सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ओड़िया फिल्म निर्माता टूटू नायक गिरफ्तार

 


लक्ष्मी शर्मा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया


भुवनेश्वर, 4 नवंबर : एसीपी मानस गडनायक ने शनिवार को मिडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक उर्फ ​​टूटू नायक को महिला पत्रकार से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में भुवनेश्वर की खारवेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं ।

ऑलिवुड़ फिल्म निर्माता टूटू नायक ने शुक्रवार को महिला रिपोर्टर देबास्मिता राउत के साथ दुर्व्यवहार किया । बाद में देबास्मिता राउत ने इस संबंध में टूटू नायक के खिलाफ भुवनेश्वर के खारवेल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर एफ आई आर दर्ज कराई ।

इस घटना से लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया और फिल्म निर्माता टूटू नायक के खिलाफ ओड़िशा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, खासकर राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गईं।

ओड़िशा वीमेन इन मीडिया (ओडब्लूएम) के सदस्यों ने भी भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे

लावारिस की तरह पड़ी है चाटी से तुनन सड़क,लेटलतीफ ठेकेदार के अधीन लोकनिर्माण विभाग

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, डिवीजन निरमंड के अंतर्गत सबडिवीजन ब्रो के अधीनस्थ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चाटी से तुनन सड़क का कार्य स्टेज-1का लगभग 2006 में शुरू हुआ था।जो कि 10 वर्षों में बड़ी मशक्कत व मुश्किल से पूर्ण हुआ।स्थानीय जनता को सड़क निकलने के बाद काफी सुविधा होने लगी थी।दिसम्बर 2018 में स्टेज-2का कार्य शुरु किया गया जिसमे कि सड़क को पक्का करना था।काम शुरू तो हो गया लेकिन कछुआ चाल से।2018 से आज तक हर साल इसमे सिर्फ दो या तीन महीने ही इस सड़क में निरंतर रूप के कार्य होता है।बाकी महीनों में काम ठप पड़ा रहता है।जिसकी वजह से गाड़ी चालको व स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह का जेठ मेला तुनन दौरे के समय आनन-फानन में कार्य को गति दी गई।जिसमें की गुणवत्ता को दरकिनार किया गया।गटके में कच्चे पत्थर व मिट्टी का इस्तेमाल किया गया।और ये भी आरोप लगाए है कि विभाग ने डंगे रसूखदार लोग ,छूटभइये नेते  व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के घर के आस पास लगाए है। बता दें कि सड़क का जो