लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर, 4 नवंबर : एसीपी मानस गडनायक ने शनिवार को मिडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक उर्फ टूटू नायक को महिला पत्रकार से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में भुवनेश्वर की खारवेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं ।
ऑलिवुड़ फिल्म निर्माता टूटू नायक ने शुक्रवार को महिला रिपोर्टर देबास्मिता राउत के साथ दुर्व्यवहार किया । बाद में देबास्मिता राउत ने इस संबंध में टूटू नायक के खिलाफ भुवनेश्वर के खारवेल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर एफ आई आर दर्ज कराई ।
इस घटना से लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया और फिल्म निर्माता टूटू नायक के खिलाफ ओड़िशा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, खासकर राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गईं।
ओड़िशा वीमेन इन मीडिया (ओडब्लूएम) के सदस्यों ने भी भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें