सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों पर सख्त हुआ नगर निगम प्रशासन

  सफाई कर्मचारियों तथा सुपरवाईजरों को नौकरी से निकालने की निगम ने की तैयारी नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से की जा रही पालना प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से चल रही हड़ताल को छोडक़र लगभग 1700 कर्मचारी काम पर वापिस लौट आए थे, लेकिन इनमें से कुछ कर्मचारी पिछले 2 दिन से वापिस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे कर्मचारियों तथा उनके सुपरवाईजरों पर सख्ती बरतते उन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार की हिदायत अनुसार निगम प्रशासन नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से पालना कर रहा है। इसके तहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को वेतन मिलेगा, जो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी को छोडक़र हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में वेतन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, उन सुपरवाईजरों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे हैं तथा उन्हें जबरदस्ती हड़ताल में शामिल कर रहे हैं। नगर निगम गुरूग्राम दुबारा से हड़ताल में शामिल होने वाले लगभग 400 सफाई कर्मच

विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड ट्रिनिटी गणेश प्राइवेट लिमिटेड में निवेश मॉडल पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  कन्सल्न्टसी और टर्नकी समाधान प्रदान करनेवाली अहमदाबाद स्थित विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड ट्रिनिटी गणेश प्राइवेट लिमिटेड में निवेश पर विचार कर रही है। शेयर स्वैप अनुपात पर विचार और प्रस्ताव का अनुमोदन करने और ट्रिनिटी गणेश प्राइवेट लिमिटेड में निवेश मॉडल पर आगे चर्चा करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 29 दिसंबर को होगी। कंपनी नेक्स्ट जनरेशन तकनीकी व्यवसायों जैसेकि ड्रोन, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, एआई और रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ संचालन मे परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने पहले ही ड्रोन और ईवी बिजनेस पर काम शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इसे बड़ा बनाने का लक्ष्य है। 2013 में स्थापित, विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक सिविल निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी है जो भूमि सर्वेक्षण और खरीद, परियोजना डिजाइनिंग, वित्तीय अध्ययन, फंडिंग और विपणन सेवाओं सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी ने विशेष रूप से फार्मास्यूटिकल्स, कृषि आधारित उर्वरक परियोजनाओं,

रा.व.मा.वि.खरगा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव!

 केंद्र मुख्य शिक्षक परस राम ठाकुर रहे समारोह के मुख्य अतिथि! गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा (15/20) में " वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह" बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप केंद्र मुख्य शिक्षक राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खरगा  परसराम ठाकुर जी  तथा विशेष अतिथि  सुभाष ठाकुर अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय खरगा ने शिरकत की। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा  ने बताया  इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की है, मुख्य अतिथि महोदय ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया! प्लस टू क्लास की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की और मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया,साथ ही बच्चों ने हिंदी, पहाड़ी, और किन्नौरी प्रस्तुति पेश की, इसके बाद, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह रावत  ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, इसके बाद जिला राज्य वह राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृ

बड़ाच वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया

  रवि वर्मा लोकल न्यूज आफ इंडिया बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ाच में आयोजित किया गया जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत बड़ाच सन्तोष कुमार बतौर मुख्य अतिथि पधारे साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन मोहन गुप्ता रिटायर प्रधानाचार्य रहे हिन्दी प्रवक्ता एम आर कश्यप में कार्यक्रम का संचालन किया मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तित्व से बच्चों को प्रोत्साहित किया इस वर्ष शैक्षणिक खेल व  सास्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने वाले बच्चों मेडल सम्मानित किया

भगावट में 21 वीं ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया भगावट में 21 वीं ग्रामीण स्तरीय  क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जीसके मुख्य अतिथि हेमंत बरोगी राज पुजारी स्वयंसेवी है उन्होंने 8000 की राशि युवक मंडल को दी यहां लगभग 26 टीमों ने भाग लिया  इसमें फाइनल मैं  दोफदा और पीजी कॉलेज रामपुर का मकाबला हुआ  जिसमें पहले खेलते हुए  डोफ्डाने 86 रन का लक्ष्य रखा था पीजी कॉलेज 80 रन ही बना पाई इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया सबसे ज्यादा विकट अंकित थाडू के नाम रहे और अनु बेस्ट ने दोफदा के लिए बनाएं 30 रन  का योगदान दिया   मैन ऑफ द सीरीज लकी जोकि मशनू की टीम से थे  बेस्ट बॉलर का प्राइस अंकिता थाड़ू  दोफदा बेस्ट बैट्समैन बंटी पीजी कॉलेज रामपुर बेस्ट अंपायर यशपाल झाई और योगराज द्राह। युवक मंडल के प्रधान संजीव जाई ने सूचना दी युवक मंडल के सदस्य संदेश स्वदेश  कबीर दिनेश दत्त करमचंद मेहता देवी सिंह विकेश हेमराज धर्म प्रकाश राकेश मेहता राजेंद्र महेंद्र झाई महिला मंडल प्रधान बाड़ी महिला मंडल प्रधान धोवा  महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे ।

गोला फेंक और चक्का फेंक में हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने करूनेश।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हिमाचल:  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा । अंडर-19 एथलेटिक्स  चक्का 40मीटर और गोला फेंक 13 मीटर में जिला कांगड़ा के  करूनेश ने धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है । करूनेश जीएमएसएस मॉडल स्कूल कोटला से संबंध रखते हैं । इनका कहना है की पढ़ाई और खेल यदि साथ-साथ चलते हैं तो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक तैयार होता है । इनके पिता नरेंद्र सिंह और माता रिचा देवी ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जिन्होंने अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया । 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र में होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है ।

मंत्री ओ पी चौधरी की नियुक्ति की मीडिया मुनादी करता भू माफिया इंद्रपाल सिंह भाटिया

रायगढ़ का सबसे बड़ा भू माफिया इंद्रपाल सिंह भाटिया क्या बन गया मंत्री चौधरी का हितैषी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रायपुर ।राजनीति का खेल देखिए जिसके ऊपर कॉंग्रेस का और भू माफिया का ठप्पा लगा हो वही अब भाजपा सरकार बनते ही मंत्री बनाए जाने का विज्ञापन छपवा अपने आपको मंत्री का करीबी साबित करने या अंदरखाने चुनावी मौसम में सांठगांठ का ऐलानिया इजहार कर रहा हैं। दरअसल ओ पी चौधरी के मंत्री बनते ही रायगढ़ में मंत्री बनने के उपलक्ष्य में कई तरह के विज्ञापन छापे हैं इन में  सबसे विवादित  विज्ञापन है जिसे  इंद्रपाल सिंह भाटिया ने छपवाया है। इंद्रपाल सिंह भाटिया अमोलक सिंह भाटिया जो कांग्रेस के ब्रांड एम्बेसडर और शराब माफिया  हैं  के छोटे भाई हैं। अमोलक सिंह शराब ठेकेदार हैं कांग्रेस  सरकार के वक्त  भूपेश बघेल  की गोद में बैठकर उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में नकली शराब का धंधा कर करोड़ रुपए कमाए। वर्तमान में ये अनवर , एजाज ढेबर  के साथ E D के रडार पर भी   हैं E D ने इनके  घर पर भी  रेड डाली थी  कागज भी जब्त किए गए थे।  2 kg गोल्ड भी जब्त किया है। शराब कांड के मुख्य हीरो के रूप में इनका नाम आया था। उनके भाई इ

प्रयागराज की श्रीमती गीता पांडेय बनी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष

   शिक्षकों ने प्रथम नगरागमन पर किया जोरदार स्वागत  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, प्रयागराज:  प्रयागराज कल दिनांक 23.12.2023 को नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती गीता पांडेय का आज गृह नगर, प्रयागराज आगमन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मांडलिक मंत्री श्री अरविंद मिश्र एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन पर फूल वर्षा, माल्यार्पण एवं गीता पांडेय जिंदाबाद के नारे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा मेरे मना करने के बावजूद भी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए जो मुझे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सर्वोच्च पद पर आसीन किया गया है, मैं अपने दिवंगत नेता स्व0 रामपाल सिंह जी के सपनो के अनुरूप संगठन की एकता और मजबूती के लिए सब के सहयोग से निरंतर प्रयास करूंगी।  जिला उपाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार तिवारी  ने अवगत कराया कि, श्रीमती गीता पाण्डेय म

ग्रामीण क्षेत्रो में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

  अनिल गुप्ता, लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया, सम्भल:  सम्भल लोकसभा क्षेत्र के असमोली विधानसभा अंतर्गत ग्राम चाचूनागल में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नरेश यादव ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी,और सभी को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। योजनाओं के बारें में बताते हुए नरेश यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने वादा किया था कि 2024 तक हर पात्र लाभार्थी के पास अपना पक्का घर होगा वादे के अनुसार पात्र लाभार्थी को अपना पक्का घर तो मिला ही है उसके साथ श्री राम जी का भी भव्य मंदिर भी बनवाए जाने का कार्य किया है, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नरेश यादव ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं का अन्न प्राशनन संस्कार कराया और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। गाँव के ही सरकारी विद्यालय मे आँगनवादी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ को गोदभराई कि और किसी भी समस्या को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया। *आयोजन के दौरान निराश नजर आई महिला

मुख्यमंत्री ने ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ का किया शुभारंभ

  गौरव सूद, लोकल न्यूज़ आफ इंडिया, धर्मशाला:   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से भक्तों को घर बैठे ही ऑनलाइन पूजा की सुविधा उपलब्ध होगी। कांगड़ा जिला के माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में वेबसाईट ीजजचरूध्धंदहतंजमउचसमेण्ीचण्हवअण्पद के माध्यम से वर्चुअल पूजा की सुविधा प्रदान की गई है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी भी स्थान से ऑनलाइन पूजा और मंदिरों के लिए दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रणाली के माध्यम से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। दान की गई राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर विशेष अवसरों के लिए ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान करने के साथ-साथ मूर्तियों तथा पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। जिला प्रशासन ने भक्तों के घरद्वार तक इन वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के ल

अंडर-19 एथलेटिक्स ऊंची कूद में जिला कांगड़ा के नितिन ने लगातार स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हिमाचल:  अंडर-19 एथलेटिक्स ऊंची कूद में जिला कांगड़ा के नितिन ने लगातार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है । नितिन हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है वह पढ़ाई और खेल में पूरे प्रदेश में अव्वल है । दसवीं की परीक्षा उन्होंने 93% अंकों के साथ और 11वीं की परीक्षा 93% अंकों के साथ पास की है। 5 फुट 11 इंच लगाने वाला यह एथलीट लगातार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।आजकल नितिन हमीरपुर में कोचिंग कैंप ले रहे हैं और 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने के लिए जाएंगे । इसका श्री नितिन ने अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है । इनका कहना है की पढ़ाई और खेल यदि साथ-साथ चलते हैं तो विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक तैयार होता है । कोच विक्रम सिंह ठाकुर ने दी बधाई जो कि,कॉमनवेल्थ एशियन चैंपियनशिप में ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके हैं । और 10 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।

अयोध्या से पूजित अमृत अक्षत क्लश आज पहुंचा किन्नौर

  अजीत नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किन्नौर:  श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिती किन्नौर द्वारा आज अयोध्या से पूजित अमृत अक्षत कलश आज किन्नौर प्रवेश द्वार पर पहुंचाया गया वहां अक्षत कलश के स्वागत में रूपी बड़ा  कम्बा छोटा कम्बा गर्षु चौरा से समाज के लोगो ने भव्य स्वागत स्थानीय लोगों ने अमृत अक्षत कलश को चौरा पुल से चौरा बस स्टैंड तक यात्रा निकाली चौरा से कलश आगे की और निकली भावनगर में भी कलश का स्वागत करने लोग निचार बरी सुंगरा भाबानगर भाबा वैली के शरदालुओं ने यात्रा निकाल कर स्वागत की यात्रा भावनगर से टपरी के लिए प्रस्थान हुई वहां किन्नौर के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने कलश का भव्य स्वागत किया कलश के साथ समिति के अध्यक्ष प्रताप नेगी जी इस अभियान के जिला संयोजक पुष्प राज नेगी सह संयोजक विपिन नेगी जी व समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  श्यामा चरण द्विवेदी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, पिंडारी बीजपुर, सोनभद्र:  प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के विभिन्न ग्राम पंचायत से होकर आज विकास खण्ड म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडारी के पंचायत भवन पर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री मान सिंह ब्लाक प्रमुख म्योरपुर एवम नोडल अधिकारी श्री राम कुमार जी के द्वारा  ग्राम पंचायत  मे गोद भराई व नाम करण कार्यक्रम किया गया ।ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन जी  तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद जी के द्वारा मुख्य अतिथियों और सक्षम अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। संकल्प यात्रा के सभा में आये हुए ग्रामीणों की जन समस्यायों को  सक्षम अधिकारी द्वारा सुना गया और जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया ।ज्यादातर मामले किसान सम्मान निधि व बाल विकास विभाग व पंचायत विभाग जैसे कि प्रधानमंत्री आवास व शौचालय तथा नये  राशनकार्ड  से संबंधित था। ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन ने अपने सम्बोधन में ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यो

भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

   142 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस उतरी सड़क पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन कांग्रेसी नेताओं ने कहा लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा विवेक आनंद त्रिपाठी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम: विपक्ष   के 142 सांसदों के निलंबन के बाद केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में गुड़गांव के कमान सराय स्थित कार्यालय में एकजुट होकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा किस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है देश की जनता देख रही है आज विपक्ष जनता की आवाज संसद में उठाना चाहता है तो यह सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित कर देती है इससे साफ पता चलता है कि आज भाजपा सत्ता के नशे में कितनी चूर है, इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार आम लोगों व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं करेगी, भाजपा की सरकार ने देश

इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है जो विश्वनीय है और कोई भी साइड इफेक्ट व दुष्प्रभाव नही है। डॉक्टर ललित गोला

सतबीर शर्मा,   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम । गुरुग्राम में इलेक्ट्रोपैथी विज्ञान द्धारा  सभी को विश्वसनीय चिकत्सा  दी जाती है डॉक्टर ललित गोला का कहना है की मानव इलाज की  सबसे ज्यादा कारगर विधि है मानव शरीर को बिना कोई नुकसान किए पूर्ण  इलाज करती है विधि नई है मगर मरीजों को बहुत भा रही है जो भी मरीज एक बार इलाज करवा कर जाता है वह पूर्ण रूप से ठीक होकर जाता हैं इलेक्ट्रोपैथी विधि को अभी तक की सबसे  उन्नत चिकत्सा विधि  माना जाता है इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा विज्ञान की सबसे कम उम्र की प्राकृतिक चिकत्सा है  इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट दुष्प्रभाव नहीं है इलेक्टोपैथी दवाई कम खर्चीली है गलती से दी गई इलेक्टोपैथी दवा भी शरीर को कोई हानि नहीं करती है इलेक्टोपैथि  दवाई आसानी से ली जाती है   यह सरल है  अधिक  परहेज नहीं है प्रकृति से जुड़ी हुई ऑर्गेनिक चिकित्सा है इलेक्ट्रोपैथी सस्ती है  एलोपैथिक पर  पानी की तरह पैसा बहता है गरीब इंसान भी इलेक्ट्रोपैथी इलाज आसानी से करा सकता है इलाज विश्वनीय है सस्ता है मरीज को कोई भी दवाई के साथ कोई भी परहेज

नगर पंचायत ओबरा द्वारा जाम पड़े नाले का वृहद सफाई अभियान।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा। सोनभद्र:  नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी के नेतृत्व में आज वृहद सफाई अभियान के अंतर्गत गजराजनगर में डाला मार्ग पर नाले की सफाई कराई गई।बताते चलें कि यह इस क्षेत्र का मुख्य और बहुत ही बड़ा नाला है जिससे कि सैकड़ों घरों का पानी और बरसात का पानी निकलता है।जिसकी वजह से यह नाला बहुत दिनों से जगह-जगह जाम हो गया था जिससे कि पानी निकासी की बहुत समस्या हो रही थी।इसको लेकर रहवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्षा जी से इसकी सफाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था।लोगों की समस्या को देखते हुए अध्यक्षा जी ने इसकी सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया और उसकी क्रम में आज सफाई कराई गई।चूँकि यह नाला मुख्य सड़क से सटा हुआ है तो लोगों ने इसको ढकने के लिए भी उनसे आग्रह किया जिसके लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह कार्य भी करा दिया जाएगा।सफाई का कार्य बृजेश शर्मा(शिब्बू) जी के कुशल नेतृत्व में कराया गया जिसमें अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।नगरवासियों ने इस कार्य से संतुष्टि जाहिर की।

सैंज के कनौन में धूमधाम से मनाया बार्षिक समारोह बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष तेजा ठाकुर रहे मुख्य अतिथि

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  शिक्षा खंड सैंज के अंतर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनौन में    वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  से मनाया। जिसमें बंजार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर बतौर मुख्यतिथि पधारे। स्कूल में पधारने पर स्कूल प्रबंधन समिति व स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि का जोरदार वेलकम किया।  मुख्यातिथि ने     दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जबकि स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। स्कूल प्रधानाचार्य देस राज नेगी   ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शिक्षा सहित अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जनसमूह को संबोधित करते हुए तेजा सिंह ठाकुर ने कहा कि आज के समय में बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है इस के बिना भविष्य की उन्नति अधूरी है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि गूगल से ज्यादा ध्यान अपनी पढ़ाई पर दें। नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहे। तेजा ठाकुर ने कहा कि स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए सरकार के माध्यम से भरसक प्रयास करेंग

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का किया स्वागत :मुकेश डागर कोच

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरुग्राम आज कोर्ट परिसर में स्थित बार एसोसिएशन ऑफिस में आम आदमी पार्टी की टीम ने मुकेश डागर की अध्यक्षता में नव निर्वाचित बार एसोसिएशन की टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने आज अपने साथियों के साथ गुड़गांव कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव, वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव, सचिव सत्यनारायण राव और जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका खन्ना के साथ बार काउंसिल के अन्य सदस्यों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया| मुकेश डागर कोच ने नवनिर्वाचित टीम से यह उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित टीम बार काउंसिल की भलाई के साथ-साथ सामान्य जनता के लिए न्याय को सुलभ, सस्ता और सरल करने पर भी जोर देगी। नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव ने पूरी टीम की तरफ से विश्वास दिलाया की यह नवनिर्वाचित टीम अधिवक्ताओं की भलाई के साथ-साथ आम आदमी को सस्ता और सुल

खनन से प्रभावित हुए अरावली क्षेत्र का होगा पुनरोद्घार

  सतबीर शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि अरावली क्षेत्र को संरक्षित रखने तथा गैर कानूनी खनन कार्य बंद करवाने के लिए जिलास्तर  पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश अनुसार एक कार्ययोजना तैयार की गई है और शीघ्र इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उपायुक्त कार्यालय में खनन के कारण अरावली के प्रभावित हुए इलाके को संरक्षित रखने तथा इसे पुन: उसके मूलस्वरूप में लाने के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस बैठक में बताया कि अरावली की पहाड़ियों में अवैध रूप से खनन कार्य किए जाने तथा मिट्टी की खुदाई होने के कारण इसका प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा था। इस क्षेत्र के पुनरोद्घार को लेकर एनजीटी ने कुछ निर्देश जारी किए थे। जिस पर डीसी की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय कमेटी बनाकर अरावली में खनन से प्रभावित हुए क्षेत्र का पुनरोद्घारण करने का निर्णय लिया गया था। जिला वन अधिकारी राजीव तेजियान ने आज यह प्लान डीसी के समक्ष प्रस्तुत किया। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस प्लान के अनुसार अरावली क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन लिए जाएंगे।

हिमाचल सेब उत्पादक संघ निरमण्ड ब्लॉक का दूसरा सम्मेलन किसान मजदूर भवन निरमण्ड मे हुआ सम्पन्न।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल:  हिमाचल सेब उत्पादक संघ निरमण्ड ब्लॉक का दूसरा सम्मेलन किसान मजदूर भवन निरमण्ड मे सम्पन्न हुआ।  इस सम्मेलन में हिमाचल सेब उत्पादक संघ के राज्य महासचिव डॉ ओंकार शाद मौजूद रहे।उन्होंने अपने उद्धघाटन भाषण में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए देश व प्रदेश सरकार की किसान व बागवानी विरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि  सरकार की इन नीतियों से सेब की खेती भी घाटे का कारण बन गयी है।      उन्होंने कहा कि इन नीतियों के कारण किसानी व बागवानी मे लागत महंगी हो गई है और आय लोगों को कम हो रही है।खाद ,दवाई बीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सब्सिडी को समाप्त किया जा रहा है।     उन्होंने कहा कि सेब उत्पादक संघ आने वाले समय मे सेब उत्पादकों को संगठित कर सेब उत्पादकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगा,जिसको लेकर 24 व 25 दिसम्बर को रामपुर में होने वाले राज्य सम्मेलन में योजना बनाई जाएगी।     सम्मेलन में 18 सदस्यों की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, पूरण ठाकुर को सचिव,मेला राम,महेंद्र को उपाध्यक्ष, मान ठाकुर को सहसचिव ,अवस्ती को कोषा

हरिहर आश्रम में आयोजित होने वाले दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होंगे मोहन भागवत

  त्रिदिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव 24, 25 और 27 दिसम्बर को मनाया जायेगा सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   हरिद्वार:   जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर पदस्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 24 दिसम्बर से आरम्भ होने वाले इस महोत्सव का शुभारम्भ सरसंघ चालक डा. मोहन राव भागवत के द्वारा पंचदेव महायज्ञ के अरणी मंथन के साथ होगा। 24 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने बताया कि 24 को प्रातः 10 बजे सर संघचालक मोहन भागवत महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही धर्मसभा संत समागम आयोजित होगा। इसी दिन सांयकालीन सत्र में 5 बजे से महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीतिश भारद्वाज द्वारा चक्रव्यूह का नाट्य मंचन किया जाएगा। 25 दिसम्बर को महोत्सव में देश के सभी पंथों के प्रमुख, आचार्य, विद्वानों की उपस्थिति में धर्मसभा का आयोजन होगा। साथ ही ल

सत्र से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के कार्यायल कक्ष में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक

गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला/तपोवन:    विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, माननीय सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित थे।  बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमयी इतिहास रहा है । अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं। उन्होने सता पक्ष से अनुरोध किया  कि वे माननीय सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि स

विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संचालन मे परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखा

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार:  कन्सल्न्टसी और टर्नकी समाधान प्रदान करनेवाली विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नेक्स्ट जनरेशन तकनीकी व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ संचालन मे परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ड्रोन, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, एआई और रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में कदम रख रही है कंपनी ने पहले ही ड्रोन और ईवी बिजनेस पर काम शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इसे बड़ा बनाने का लक्ष्य है। सितंबर 2023 में, कंपनी ने विवांता ड्रोन रिसर्च सेंटर तंजानिया लिमिटेड के साथ इन-प्रिंसिपल एमओयू किया था। विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड असेंबली लाइन के साथ-साथ ड्रोन के अनुसंधान एवं विकास के लिए वीडीआरसीटीएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी को अफ्रीकी महाद्वीप से बड़े व्यावसायिक अवसर की उम्मीद है और वह इस परियोजना में तेजी लाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा अप्रैल 2023 में, कंपनी को ईवी चार्जिंग और विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल ओर्गेनाइजेशनल सेन्टर नोर्थ अमेरिका कोर्पोरेशन से 5 मिलियन अमेरिकी डॉल

7अप ने नए ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर रनबीर कपूर को साथ जोड़ा

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अंबाला:  मशहूर बेवरेज ब्रैंड 7अप ने ब्रैंड के नए चेहरे के तौर पर बॉलीवुड मेगास्टार रनबीर कपूर को अपने साथ जोड़ा है। यह तय है कि इस नए गठजोड़ से 7अप की ताज़गी से भरपूर भावनाएं लोगों के सामने आएंगी - यह बिल्कुल सटीक गठबंधन है जिसकी शुरुआत 2024 की गर्मियों से होने वाली है। 7अप के साथ मिलकर रनबीर कपूर भारत में ब्रैंड की नई सुपर डुपर रिफ्रेशर इमेज को और भी बेहतर बनाना है।   रनबीर कपूर का 7अप के साथ जुड़ाव, एक नई ताज़गी भरी कहानी गढ़ने की दिशा में ब्रैंड द्वारा उठाया गया एक अन्य कदम है जो देशभर के लोगों की भावनाओं को दर्शाता है। इस गठजोड़ का उद्देश्य ब्रैंड के प्रति लोगों के प्रेम और जुड़ाव को और भी गहराई देना और भारत में 7अप के साथ सुपर-डुपर रिफ्रेशिंग गर्मियों के लिए मंच तैयार करना है।   शैलजा जोशी, कैटेगरी लीड, कोला एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि 7अप लंबे समय से भारत में ताज़गी का मुख्य स्रोत रहा है और अपनी मज़ेदार कहानियों और अनोखे टीवीसी के साथ ग्राहकों को लुभाता रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में ब्रैंड ने सुपर-डुपर रिफ्रेशर के तौर पर एक इमेज के साथ शुरुआत

न्यूगो ने महिला यात्रियों के लिये एक विशेष हेल्‍पलाइन नंबर शुरू किया

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अमृतसर:  भारत में एक-शहर से दूसरे शहर के लिये बसों का परिचालन करने वाली प्रमुख कंपनी, न्यूगो ने विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिये एक हेल्‍पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्च किया है। ब्राण्‍ड की यह पहल महिलाओं के लिए बस यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आरामदेह बनाने वाले अन्य उपायों में से एक है। ये प्रयास भारतीय ट्रैवल सेक्‍टर में समावेशन और ग्राहक-केन्द्रीयता के प्रति न्यूगो की वचनबद्धता का प्रमाण है।   ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ एवं एमडी, श्री देवेन्‍द्र चावला ने कहा कि न्यूगो में हम हर यात्री और खासकर महिलाओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिये समर्पित हैं। हमारा मानना है कि सफ़र में महिला यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव देना सभी व्‍यवसाय के लिये जरूरी होना चाहिये। हमें आशा है कि यात्रा में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सभी उद्योग अपनी कार्यपद्धति का हिस्सा बनायेंगे। यात्रा के पहले, दौरान और बाद में महिला यात्रियों की सहायता के लिये न्यूगो ने एक विशेष हेल्‍पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्‍च किया है। यह हेल्‍पलाइन 24/7 चालू रहती है। इसका लक्ष्‍य मह

PGI के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी. इस घटना में दो लोगों के झुलसने की खबर है. जबकि, एक महिला की मौत हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. लखनऊ पीजीआई के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई है. घटना में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि पीजीआई में आग लगने की घटना सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई. आग लगने के कारण ऑपरेशन थियेटर और बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया. आनन-फानन मरीजों, कर्मचारियों और तीमारदारों को निकालने का काम शुरू हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शुरुआत में शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पीजीआई प्रशासन का कहना है कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है सभी को निकाल

सत्र से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के कार्यायल कक्ष में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक

  गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला/तपोवन :  विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, माननीय सदस्य सुखराम चौधरी तथा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह उपस्थित थे।  बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमयी इतिहास रहा है । अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं। उन्होने सता पक्ष से अनुरोध किया  कि वे माननीय सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि

प्रदेश पावर निगम ने मनाया 17वां स्थापना दिवस

  पढ़ाई-खेलों में अव्वल आने वाले होनहारों को किया सम्मानित  सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सैंज:  प्रदेश पावर निगम ने जहां राज्य भर में सोमवार को 17बां स्थापना दिवस मनाया। वहीं उसी की तर्ज़ पर सौ मेगावाट के सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट में भी स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सैंज प्रोजेक्ट के प्रमुख इं० इंदर शर्मा ने स्थापना दिवस के मौके पर परियोजना कार्यालय शाड़ाबाई में राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण कर प्रोजेक्ट में काम कर रहे तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। परियोजना के उप महाप्रबंधक इंदर शर्मा ने सैंज प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों, इतिहास,उपलब्धियों, व विशेषताओं पर में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश पावर निगम की स्थापना 18 दिसंबर 2006 को हुई और पिछले सत्रह साल के कार्यकाल में प्रदेश पावर निगम ने ऊर्जा क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए। जबकि सैंज हाइड्रो प्रोजेक्ट में वर्ष 2017 से ऊर्जा उत्पादन करना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि सौ मेगावाट के इस प्रोजेक्ट ने मात्र छः साल के कार्यकाल में ही अपने नाम पर बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है। सैंज परियोजना की बिजली से देश के कई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी ,सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद - कुलदीप पठानिया

  सत्र के दौरान पूछे जाएँगे कुल 471 आनलाइन आनलाइन प्रश्न , सत्र में होंगी 5 बैठकें  गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला: तपोवन विधान सभा सचिवालय में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा की हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र  19  दिसम्बर को पूर्वाहन 11 बजे आरम्भ होगा। सत्र के प्रथम दिन पूर्व विधायक बाल कृष्ण चौहान के निधन पर शोकोदगार होगा तथा माननीय मुख्य मंत्री नव नियुक्त मन्त्री परिषद के दो सदस्यों का सदन में परिचय करवायेंगे। यह सत्र 23 दिसम्बर,2023 तक चलेगा । इस सत्र में कुल 5 बैठकें  होंगी। 21 दिसम्बर वीरवार का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। 23 दिसम्बर, शनिवार के दिन भी सत्र आयोजित किया जाए ।उन्होंने कहा कि विधान सभा सचिवालय तपोवन शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह सजग है तथा तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।  मानसून सत्र के दृष्टिगत विधान सभा की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने हेतु  4 दिसम्बर, 2023 को जिला कॅागड़ा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अधिकारियों को जरूरी न

नगर राजभाषा कुल्लू मनाली की छमाही बैठक का आयोज समिति के सदस्यों को बांटे पुरस्कार

    सुमन पालसरा  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सैंज:  केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय  के अंतर्गत कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कुल्लू-मनाली की वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही बैठक का आयोजन   कुल्लू-मनाली नराकास के अध्यक्ष एवं पार्वती परियोजना चरण 3 के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को जे. जे. रिजॉर्ट, कुल्लू में किया गया। इस बैठक में कुल्लू-मनाली स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा समन्वयकों ने भाग लिया।बैठक के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया।  प्रकाश चंद, अध्यक्ष, नराकास व  नरेश कमल, सचिव, नराकास ने राजभाषा हिन्दी की प्रगति हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी इस बैठक में दिये। बैठक के दौरान  प्रकाश चंद, अध्यक्ष, नराकास ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यालयों से एक साथ मिलकर राजभाषा कार्यान्वयन को उत्तरोतर गति देने का आग्रह किया।  इस बैठक में उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन  के लिए नराकास के 12 सदस्य कार्यालयों, जीबी पंत हिमालयी संस्थान, हस्तशिल्प कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, सीआ

गांव बारंग में विकसित भारत कार्यक्रम का किया आयोजन

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया किन्नौर:  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम  पंचायत बारंग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति व प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह के समस्त महिलाओं ने यहां के लोकल फसलों से बनाया हुआ पकवान होदा,चुलफंटीग नमकीन चाय मोमोज मटर व सेब जापानी फल अखरोट खुमानी बादाम चिलगोजा आदि का प्रदर्शनी लगाया। महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में दागों से बने हुए छोटे बच्चों के स्वेटर जुराब टोपी इत्यादि को भी दिखाया। साथ ही साथ यहां की जो किनौरी संस्कृति से जुड़ी हुई वेशभूषा शौल दोडू चोली मफ़लर आदि का भी प्रदर्शनी लगाया। कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान महिलाओं ने यहां के लोकल भाषा में किन्नौर की संस्कृति से जुड़े हुए लोकगीत गाया। व सभी महिलाओं व अतिथियों ने भी किनोरी कायंग का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों ने गांव बारंग के समस्त ग्राम वासियों को ड्रोन से अपने बगीचे में आने वाले समय में किस तरह से स्प्रे किया जाएगा

सीटू ने सुन्नी बांध हाइड्रो परियोजना में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर किया यूनियन का गठन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल:  हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू इकाई सुन्नी बाँध हाइड्रो परियोजना में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर यूनियन का गठन  किया। गेट मीटिंग में सैंकड़ों मजदूर शामिल रहे। इस दौरान यूनियन ने दस सूत्रीय मांग पत्र एसजेवीएन कम्पनी, रितविक कंपनी, नारा कम्पनी, मोदी कंपनी, शब्बीर अहमद व अन्य ठेकेदारों के प्रबंधनों को मांग पत्र सौंपे। मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, शिमला ज़िला कोषाध्यक्ष बालक राम, ज़िला उपाध्यक्ष सुनील मेहता, ज़िला सचिव अमित ने कहा कि सुन्नी बांध हाइड्रो परियोजना में श्रम कानूनों की खुली उल्लंघना की जा रही है।  परियोजना में मजदूरों को न्यूनतम वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है। मजदूरों से 18 घन्टे काम करवाया जा रहा है। उन्हें टनल वेतन, छुट्टियों का वेतन, ओवरटाइम वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें दस्ताने, जूते, हेलमेट, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। मजदूरों को कई कई महीने वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनके ईपीएफ का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें रहने, खाने, मैस, केंटीन, शौचालयो

कुल्लु जिला की सैंज घाटी के पटहिला गाँव मे भीषणाग्निकांड़ बेबस आंखों के सामने खाक हुए सपनों के नौ आशियाने

  स्थानीय लोगों ने देवता का मंदिर बचाया सुरक्षित सुमन पालसरा  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सैंज:  कुल्लु जिला की सैंज घाटी: के पटहिला गांव में वीरवार सुबह नौ रिहाईशी मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। बेबस आंखें देखती रही और खून पसीने से बने आशियाने खाक होते रहे।  आसमान छूती आग की लपटों के बीच पटहिला गांव के बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के सामने उनके आशियाने पल भर में ही खाक हो गए। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद गांव के बीचो-बीच देवता  पझारी का मंदिर सुरक्षित बचा लिया है। ग्राम पंचायत बनोगी के उप प्रधान राजकुमार भंडारी ने बताया कि इस अग्निकांड में पंद्रह परिवारों के मकान जलकर राख हो गए है। आग इतनी भयावह थी कि अग्नि के प्रकोप से घर के अंदर रखा किसी भी तरह का सामान नहीं बचाया जा सका और पंद्रह परिवारों को आर्थिक रूप से पंगु बना दिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सैंज हीरालाल नलवा घटनास्थल पर पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों को सांत्वना देने के उपरांत प्रत्येक प्रभावित परिवार को टैंट, तिरपाल व पच्चीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। हा

गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राहुल धनखड़ के प्रचार में भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव फूले । मुकाबले में दूर दूर कोई नही ।

  सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  गुरुग्राम   जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव   15 दिसम्बर को होने जा रहे है । सभी अपने अपने साथियों के साथ प्रचार में लगे है गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव  में राहुल  धनखड़  के प्रचार में  भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव  फूले ।  मुकाबले में दूर दूर कोई  नही ।  आज राहुल धनखड़ के साथियों इकट्ठे होकर  एक जुटता का संदेश दे दिया। आज गुरुग्राम बार की 300 से भी ज्यादा महिला अधिवक्ता राहुल के साथ  खड़ी दिखाई दी। राहुल धनखड़ गुरुग्राम बार में सेक्रेट्री का चुनाव लड़ रहे है । उन्होंने आज दिखा दिया की उसके साथी वह साथी है जो लास्ट तक उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में साथ देंगे। राहुल का हर साथी अपने दस दस साथियों के वोट भी डलवाएगा। अब मंजिल दूर नहीं है इंतजार है गुरुग्राम बार के अधिवक्ताओं को इंतजार है 15 दिसंबर का जिस दिन जीत की ओपचारिक घोषणा के साथ राहुल बाहर निकलेंगे। राहुल धनकड़ सेक्रेटरी उम्मीदवार का कहना है की  के सेक्रेटरी का चुनाव अब मेरे अधिवक्ता मित्रो ने  एक तरफा कर दिया  है  उन्हे लगता है उनके मुकाबले में कोई भी दूर दूर तक नहीं है

गुडग़ांव विकास मंच के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए राजकुमार त्यागी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम: सामाजिक संस्था गुडग़ांव विकास मंच के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें बादशाहपुर निवासी समाजसेवी राजकुमार त्यागी को अध्यक्ष चुना गया। मंच के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा समेत अनेक लोगों ने राजकुमार त्यागी को शुभकामनाएं दीं।  राजकुमार त्यागी 1998 से संस्था के साथ निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उनका चयन संस्था के संरक्षक कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस द्वारा किया गया है। जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे समाज ने गुडग़ांव के विकास के लिए दी है, उसको मैं बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। इसके लिए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि हमारे यहां प्रत्येक वर्ष सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव होते हैं। हेड़-हेड़ी पटौदी गौशाला के संचालक श्री श्री 1008 राजगिरी जी महाराज मुख्य रूप से मौजूद थे।  कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस ने गुरुग्राम के निर्माण में गुडग़ांव विकास मंच की क्या भूमिका हो

वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के चतुरवर्षिक श्राद्ध (चौवर्ख) के अवसर पर, श्रीमद्भागवत कथा का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न।

  रघुबीर सिंह राणा। लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश:  वरिष्ठ व लोकप्रिय कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के पैतृक गाँव, सेओबाग़ कुल्लू में उनके चतुरवर्षिक श्राद्ध के अवसर पर,  श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया।  स्नातन संस्कृति के आधार पर उनके पुत्र श्री रोहित वत्स धामी जी ने अपने पिता जी की याद में सातदिवस्य कथा का आयोजन किया जिसमें कुल्लू व मनाली विधानसभा के हज़ारों लोगों ने शिरकत की व श्री हरि के चरणों में अपना शीश नवा कर कुशलक्षेम कि मनोकामना पूर्ति हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री धर्मवीर धामी जी की छवि  निडर व बेबाक़ नेताओं में शुमार है व उन्होंने अपने जीवन काल में खुद को हमेशा जनता की सेवा में समर्पित किया। 1949 में जन्मे, श्री धर्मवीर धामी जी का राजनीतिक सफ़र उनके युवाकाल में ही शुरू हो गया था। उन्होंने ऑल इंडिया युथ कांग्रेस का नेतृत्व कर लाखों युवाओं को कांग्रेस में जोड़ पार्टी को अपने समय में मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई। तत्कालीन सरकार में उन्होंने कई भीविन पदों पर रहकर सरकार के काम काज में भी अच्छी खासी मशक्कत कर हिमाचल की जनता के बीच पार्टी के वर्चस्व में भी

उषा ने एक्वेरा स्मार्ट और एक्वा ग्लो हीटर मार्किट में उतारे

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ - उषा ने एक्वेरा स्मार्ट और एक्वा ग्लो हीटर मार्किट में उतारे हैं। ऊषा एक्वेरा स्मार्ट वॉटर हीटर पूरे घर के लिए एक स्मार्ट और प्रभावशाली वॉटर हीटर है। एक्वेरा स्मार्ट वॉटर हीटर को ऊषा ऐप की मदद से चलाया जा सकता है, जो एक बटन टैप करके इसके द्वारा ली जा रही बिजली की जानकारी और दूर से ही इसे संचालित करने की सुविधा प्रदान करता है। ऊषा एक्वेरा स्मार्ट वॉटर हीटर में एनर्जी एफिशियंसी के लिए ईको फंक्शन के साथ एक इनबिल्ट एंटी-बैक्टीरियल स्टेरिलाईज़ेशन (80 डिग्री सेल्सियस पर सेट), डिजिटल तापमान सैटिंग, बिजली से सुरक्षा के लिए ईएलसीबी, और एक मल्टी-फंक्शन सुरक्षा वॉल्व है, जो तापमान के सुरक्षित सीमा से ऊपर चले जाने पर दबाव छोड़ता है, पानी के वापस बहाव को रोकता है, और सुरक्षा को खतरा होने पर पानी बाहर निकाल देता है। 2000 वॉट पॉवर और परफॉर्मेंस पर आधारित हीट तकनीक, जो गर्म पानी की 20 प्रतिशत ज्यादा उपयोगिता संभव बनाती है, तथा ईको-फ्रेंडली विशेषताओं के साथ एक्वेरा स्मार्ट में सुविधा और स्टाईल का बेहतरीन संतुलन है। ऊषा एक्वेरा स्मार्ट वॉटर हीटर 15 लीटर और 25 ल