सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए-योगेश राघव

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके ।  राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये । योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे

संघ प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4अप्रैल को

  प.विनय शर्मा/गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस) प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4 अप्रैल का है जिसमे वह अमरापुर घाट, सनातन साक्षी घाट और स्वामी सर्वानंद घाट का लोकार्पण करेंगे । संघ प्रमुख के आगमन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है । कल से विधिवत रूप से कुंभ प्रारंभ होने जा रहा है ऐसे में कई वी.आईं व वी.वी.आईं.पी की मूमेंट बढ़ सकती है हालांकि पूर्व में भी कई बड़े वी.वी.आईं.पी के दौरे रद्द भी हो चुके है जिनमे महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा भी शामिल था । चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ रहे है उसे देखते इन बड़े नेताओं के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे है ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा यदि होता है तो यह निश्चित ही किसी नेता का बड़ा दौरा होगा । अभी तक की को सूचना है उसके अनुसार मोहन भागवत 4 और 5 अप्रैल को हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह अमरापुर घाट और स्वामी सर्वानंद घाट जैसे कुछ अन्य घाटों का भी लोकार्पण करेंगे।

भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का हुआ लोकार्पण ; हरिद्वार व उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

  बनारस के बाद हरिद्वार बना दूसरा शहर गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भारत सरकार द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के कुम्भ क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को भूमिगत किये जाने के कार्य परियोजना वर्ष 2018 में स्वीकृत योजना का आज उद्घाटन मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री उर्जा श्री आर0 के0 सिंह, मुख्य सचिव उत्तरखण्ड श्री ओमप्रकाश, सीएमडी पीएफसी भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम जुडे़। श्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में पूर्ण हुए भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण अवसर है। बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जिसे भारत सरकार द्वार अंडरग्राउंड के

कुंभ में आने वाली की ज्यादा से ज्यादा कोवीड टेस्टिंग हो : हाईकोर्ट

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नैनिताल । हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में रोजाना कम से कम 50 हजार कोविड टेस्टिंग करने व घाटों के समीप जल पुलिस की तैनाती करने, अस्पतालों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मुख्य सचिव व मेलाधिकारी को 13 अप्रैल तक कमियां दूर कर शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगीं। इसके साथ ही कोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। वहीं कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए। कहा है कि मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती हो।    कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती करें। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन करें। इस संबंध में कोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी

कोरोना से लड़ने का उपाय ट्रेकिंग,टेस्टिंग, ट्रीटमेंट का मंत्र दे गए अश्वनी कुमार चौबे

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज कुंभ नगरी आए हुए थे जहा वह प्रखर महाराज द्वारा कुम्भ क्षेत्र में शुरू किये जा रहे हॉस्पिटल के उद्घाटन पर पहुँचे । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे बताया कि कुम्भ में कोविड की रोकथाम के लिये केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी टीम कार्य कर रही है। होस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी रश्मि रावत भी मौजूद रही। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ वे सबसे पहले प्रखर महाराज की ट्रस्ट द्वारा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ्री हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। हॉस्पिटल के उद्धघाटन के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना की दवाई के साथ ढिलाई नही, कोरोना की दवाई भी कढ़ाई भी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कुम्भ में आत्म अनुशासन के साथ कोरोना से परहेज करें, लापरवाही ना बरते। कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा उपाय टेस्टिंग, ट्रीटमेंट ओर ट्रेकिंग है इसी आधार पर ही

पति पत्नी के बीच कलह से ऊब कर पति ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बराईडाड मंगलवार में  करीबन 2 बजे बचनु सिंह (गौड़) पुत्र सम्पत (गौड़) उम्र 36 वर्ष जो कि  पिण्डारी का निवासी है ने घर से 300 मीटर दूर पलास के पेड मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।  जब गांव वालों को पता चला तो आनन फानन मे बीजपुर पुलिस को सूचना दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा  लिखवा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा  दिया।  ग्रामीणों की माने तो  पति ने पत्नी के वजह से आत्महत्या कर लिया।  इसकी वजह यह है कि पत्नी ने पति की  कोई भी बात मानने को  तैयार नहीं रहती थी।    आप को बतादे कि घर वालो से बात चीत के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने बचनु सिंह को भर पेट खा4ना भी ढंग से नहीं देती थी।   गांव वालों का कहना है कि बचनु सिंह की पत्नी अपने घर पर नही रहती थी.  3 दिन तक घर पर आती थी फिर से चली जाती थी और  बगल में अपने देवरान के यहा शराब पीकर वही रहती थी।  पति जब बुलाते थे तब पत्नी घर पर आती थी.  इन्ही सब कारणो से पति तंग हो गया और

किस संत ने कहा कि कुंभ में शरीर छोड़ दूंगा : देखिए

  प.विनय शर्मा/ गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । गंगा में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे पर एक बार फिर से मातृसदन मुखर हुआ , मातृ सदन प्रमुख ने केंद्र सरकार से अपेक्षित हो शरीर त्यागने की बात भी कही । मातृसदन के परमध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि अवैध खनन को रूकवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से कई पत्राचार किए परन्तु आश्वासनों के सिवा आजतक कुछ भी हासिल नहीं हुआ । अवैध खनन को रूकवाने की अपनी कोशिशों में रुकावट का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि वह इसका खामियाजा भुगत रहे है और अभी और भुगतेगे । यहां तक की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं बख्शा उन्होंने कहा कि यदि वह खनन बंद करवाने में नाकाम रहते है तो एक संत से किया वादा तोड़ने का उन्हें मूल्य चुकाना होगा ।अंत में उन्होंने कहा कि वह एक संत है और वह गंगा की सेवा के लिए उसमे हो रहे खनन व सरकार की अपेक्षित नीतियों के चलते कुंभ में अपना शरीर भी त्याग देंगे । लोकल न्यूज ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में मात

ताज होटल के बाद गंगा कुटीर में भी 32 कोरोना पाजीटिव

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र,केरल,पंजाब के बाद अब उत्तराखण्ड में भी कोरोना ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । ऋषिकेश के ताज होटल में 82 लोगो के पॉज़िटिव पाए जाने  के बाद मंगलवार को हरिद्वार के गीता कुटीर में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक ही जगह पर एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से फैल रहे हैं। हरिद्वार में एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद कुंभ मेला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। क्योंकि आने वाले दिनों में कुंभ के शाही स्नानों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसके अलावा पिछले पांच दिनों में ऋषिकेश के पास व्यासी स्थित ताज होटल में भी 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या. पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. भारी पुलिसफोर्स तैनात

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    वैनी । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है।वैनी गांव निवासी राजू पुत्र स्व.अमरनाथ 35 वर्ष पल्लेदारी का काम करता था।उसके दो बेटे आकाश व बिकास क्रमशः 10-8 वर्ष के हैं।पत्नी जिरानी देबी लगभग चार वर्ष से अपने मैके चितविशरांव थाना पन्नूगंज पिता सुकालू चेरो  के साथ रहती है।मृतक की मां ने बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच बिवाद होता रहता था जिसके कारण राजू लगभग आठ वर्ष पूर्व आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।दोनों बेटों को लेकर पत्नी मायके में है।इधर राजू दुसरी शादी करने की कोशिश में था। लोगों के चर्चा के अनुसार शक की सुई पत्नी के ईर्दगिर्द घूम रही है।सायंकाल लगभग आठ बजे गांव से घुमकर राजू घर आया।बुढ़ी मां खाना खिलाने के बाद सर के उपर तेल रखकर दुसरे कमरे में सोने चली गयी।मां के कथनानुसार हरदिन सुबह राजू ही जगाता था।आज नहीं जगाया तो मां राजू के कमरे में गयी जहां खुन से लथपथ बेटे की लाश देखकर शोर मचाने लगी।जिसे सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रायपुर विश्वज्योति राय पुलिस फोर

दरोगा है या दलाल, अधिकारीयों की फटकार के बाद ट्रांसफर के बाबजूद जबरिया जमीन पर कब्ज़ा दिलाने पहुंचा बिधुना थाना दरोगा लौटा बेरंग

विजय शुक्ला  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया औरैया,दिल्ली।  यूपी हैं रामराज हैं यानी योगी राज हैं, वैसे तो योगी जी ने प्रदेश से गुंडों को तड़ीपार रहने का आदेश जारी किया था और पुलिसिया तंत्र को खुली छूट भी दी थी शायद इस भरोसे के साथ कि  उनकी पुलिस में सब पाक साफ़ हैं और वास्तव में उनके विकास , सुरक्षा और न्याय के एजेंडे पर काम कर रहे हैं ।  और शायद  योगी जी प्रदेश की सशक्त पुलिस व्यवस्था पर काफी घमण्ड करते है। इसके उलट योगी जी के सपनो की धज्जिया उड़ाता बिधूना  थाने का एक दरोगा जिसको अभी हाल में ही अपने साथियो के साथ ट्रांसफर कर दूसरे थाने में भेजा गया था  वो योगी जी को और अधिकारियों, उप जिलाधिकारी और न्यायालय  के आदेश को धता बताते हुए भूमाफियाओ के साथ मिलकर जबरिया जमीन कब्ज़ा ाकरने का काम कर रहा हैं पूरी पत्रकारिता वाले धर्म को निभाते हुए माफ़ी के साथ  लिखा अजय तो दलाली कर रहा हैं।  मामला कुछ यूं हैं , भटौली ग्राम में भूमाफियों द्वारा जमीन के कागजात न होने के बाबजूद भी जमीन मालिक धर्मेंद्र सिंह को बेबजह पुलिस द्वारा निरन्तर प्रताड़ित किया जा रहा है।उप जिलाधिकारी द्वारा और न्यायालय द्वारा आदेश हो चुका है

पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बन रहा यूपी: सीएम योगी

सीएम योगी बोले- आज से प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से प्रमुख शहरों के लिए नई फ्लाइट, सोमवार से दो और, हवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकेंगे हवाई जहाज से यात्रा सीएम योगी का होली पर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा, गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट को सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिखाई हरी झंडी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का हुआ शिलान्यास, 200 अतिरिक्त यात्रियों की बढ़ेगी क्षमता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार सालों में प्रदेश में हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हुआ है। उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाला देश में पहला प्रदेश बन रहा है। दो क्रियाशील हैं और तीन क्रियाशील होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी यात्री मिलेंगे, वहां से उड़ान की सुविधा दी जाएगी। इसी कड़ी में ललितपुर, झांसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद में हवाई सेवा शुरू करने का कार्य चल रहा है।  यह बातें उन्होंने महायोगी गोरक्षनाथ हवाई अड्डा गोरखपुर में एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्

कोविड गाईडलाइन के साथ कुंभ को भव्यता देना जरूरी : मेलाधिकारी

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंम मेला के भव्य व लाइव कवरेज के लिए चंडीटापू पर बने मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की ओर से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक थे । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ीं हैं। इन चुनौतियों के बीच कोविड अनुरूप आचरण करते हुए कुंभ को भव्यता भी देना है। कुंभ के अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के कवरेज, लाइव कवरेज के लिए जो भी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए वह मीडिया सेंटर में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी काम शेष रह गए हों वह भी जल्द करा दिए जाएंगे। मेलाधिकारी ने शाही स्नान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के लिए पास और कवरेज के दौरान सुविधाओं पर सुझाव मांगा। जिस पर मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चैधरी ने कहा कि हर बारह वर्ष में आने वाले महाकुंभ के कवरेज के लिए देश-विदेश से आने वाले वरिष्ठ मीडिया

महाकुंभ के लिए आये सुरक्षा बलों को डी.जी.पी अशोक कुमार ने कर्तव्यो के प्रति दिलाई शपथ

प.विनय शर्मा/गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ को दिव्य भव्य व सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा में लगी उत्तराखंड पुलिस के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के कुल दस हजार जवानों को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हर की पौड़ी पर शपथ दिलाई । कुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात उत्तराखंड राज्य पुलिस के साथ साथ आईं.बी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,आईं.टी.बी.पी,सी.बी एस. एफ,आर.पी.एफ जैसी पैरामिलेट्री फोर्स के जवानों और जी.आर.पी तथा होमगार्ड सहित करीब दस हजार जवानों को कुंभ को दिव्य भव्य और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने में दिए जाने वाले योगदान व उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई । पुलिस महानिदेशक ने सभी जवानों को इस बात की भी शपथ दिलाई कि वह आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार अपनाएंगे और अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही नहीं करेंगे ,उन्होंने कहा कि आप सब के कंधो पर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी है जिसे आज मा गंगा के तट पर शपथ लेकर निभानी है ।  उन सभी को आज हर की पौड़ी पर पुलिस निदेशक .... ने कर्तव्यों को पूरी ई

मुख्य सचिव ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार दौरे पर आए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां आने वाले मीडिया कर्मियों को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए । शनिवार को मुख्य सचिव सीसीआर टावर में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सीधे नीलधारा में बनाए गए मीडिया सेन्टर पर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया सेन्टर में सभा कक्षा, वर्किंग स्टेशन, वीआईपी लाउंज आदि का निरीक्षण किया । यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए इनमें सुधार के सुझाव भी दिए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि आज उन्होंने कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया है। भूपतवाला अस्पताल के निरीक्षण में कुछ कमियां मिली हैं जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि कुंभ भव्य, दिव्य और सुरक्षित हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

अभी अभी किस संत ने निरंजनी अखाड़े को बैन करने की मांग की - पढ़िए

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । निरंजनी अखाड़े द्वारा एक गृहस्थी को महामंडलेश्वर बनाए जाने की खबर से आहत हुए मातृसदन के प्रमुख शिवानंद सरस्वती जी ने निरंजनी अखाड़े को तत्काल बैन करने की मांग कर डाली । शिवानंद सरस्वती जी का कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने संन्यास परंपरा के विरुद्ध जाकर जिस तरह से एक गृहस्थ वो भी एक जनप्रतिनिधि को महामंडलेश्वर के पद पर बैठाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है उसे तत्काल बैन कर देना चाहिए । शिवानंद यही नहीं रुके उन्होंने निरंजनी अखाड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो  निरंजनी अखाड़े ने अपनी जमीनों पर फ्लैट बनाकर लोगों को बेच दिया। अब गृहस्थ जीवन जीने वाले को अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने का घोर पाप कर रहे हैं । निरंजनी अखाड़े पर संन्यास धर्म को कलंकित करने का आरोप भी मात्र सदन प्रमुख ने लगाया व कहा कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो वो कोर्ट जाएगे और निरंजनी अखाड़े को बैन करवाएंगे। मातृ

गृहस्थ से सन्यासी होना गलत नहीं गलत सन्यासी होकर गृहस्थ से जुड़ना : महामंडलेश्वर सोमेश्चरानंद

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । निरंजनी अखाड़े के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानांद गिरी जी ने कहा कि किसी भी गृहस्थ को संन्यास लेने का पूर्ण अधिकार है लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट भी किया कि संन्यास धारण करने के बाद फिर उसे गृहस्थ जीवन से कोई सरोकार नहीं रखना चाहिए अन्यथा ये संन्यास परंपरा के विरुद्ध होगा साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई संत गृहस्थ कार्यों या व्यवहार में लिप्त पाया जाता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए । दरअसल हाल ही में एक विधायक (गृहस्थ) को निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन किए जाने की तैयारिया चल रही है जिस पर संत समाज का एक तबका विरोध कर रहा है । विधायक को महामंडलेश्वर पद पर बैठाने को लेकर उठे सवालों पर जवाब देते हुए निरंजनी अखाड़े के ही ममहामंडलेश्चर स्वामी सोमेश्चरानांद जी ने बताया की हमारे शास्त्रों पुराणों में आश्रम व्यवस्था के तहत जीवन बिताने की परम्परा रही है जिनमे इसके अलावा मनुष्य के जीवनकाल को चार आश्रम (भाग) में बाँटा गया उनमें ब्रह्मचर्य आश्रम, गृहस्थ आश्रम, वानप्रस्थ आश्रम और सन्यास आश्रम है अतः गृहस्थ छोड़ सन्यास अप

फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में उत्तराखंड के दो पुलिस अधिकारी हुए चयनित

उत्तराखंड व उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव का क्षण गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । उत्तराखंड व उत्तराखंड की पुलिस के लिए आज का दिन गौरव का पल लेकर आया जब फेम इंडिया मैगजीन के एशिया पोस्ट सर्वे में उत्तराखंड से दो वरिष्ठ पुलिस कप्तानों को स्थान मिला । जिसमे हरिद्वार व नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्रमशः आबुदाई कृष्णराज व प्रीति प्रियदर्शनी के नाम है । दरअसल फेम इंडिया मैगजीन हर वर्ष एशिया पोस्ट के नाम से एक सर्वे कराती है जिसमे सर्वश्रेष्ठ योगदान जिसमे क्राइम पेट्रोल, ला एंड आर्डर,पारदर्शिता,पियुप्लस फ्रेंडली,उतकृष्ठ सोच,जवाबदेही कार्यशैली,अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता,सजगता व व्यवहार कुशलता जैसे श्रेष्ठ गुणों को ध्यान में रखते हुए सर्वे कराती है । फेम इंडिया मैगजीन के सर्वे में 2021 के लिए पूरे भारत से 50 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया जिसमें उत्तराखंड से दो पुलिस अधिकारियों हरिद्वार के एस एस पी सैंथिल अबुदाई कृष्णराज व नैनीताल की एस एस पी प्रीति प्रियदर्शनी का नाम चयनित किया गया जो कि प्रदेश व प्रदेश की पुलिस के लिए बड़े ही गौरव की बात है ।

भाजपा नेता नवीन गोयल ने जताई गुरुग्राम के दूषित पर्यावरण पर चिंता

स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का पूरा फोकस एक कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कई मुद्दों पर सरकार की योजनाएं गिनाई प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने एक कार्यक्रम में प्रमुखता से इस बात पर जोर दिया कि पूर्व की सरकारों ने बिना प्लानिंग के यहां शहर के विस्तार का काम किया, लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ये कार्य शहर में हर तरफ देखे जा सकते हैं।  नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग रहते हैं। देश और दुनिया में कोई भी विकसित शहर नदी, समुंद्र के किनारे होते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पीछे की सरकारों ने बिना प्लानिंग के सेक्टर बनाए। शहर में महाजाम भी लगा। विकास के नाम पर यहां जोहड़, तालाब, बांध बंद कर दिए गए हैं। या कब्जा लिए गए हैं। इन विरासतों को फिर से वही रूप देना जरूरी है, ताकि हमारा जीवन आसान हो सके।  नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने छह साल में अभूतपर्वू काम किया है। वर्तमान और भविष्य में सबसे जरूरी कुछ ह

कौन विधायक से महामंडलेश्वर बनने जा रहा है : देखिए

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । ज्वालापुर विधानसभा के विधायक सुरेश राठोर अब निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनने जा रहे है । इस खबर की पुष्टि करते हुए अखाड़े के सचिव रविन्द्र पूरी जी ने की उन्होंने बताया कि ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर जो कि रविदासाचारी भी है को आगामी 12 मार्च के शाही स्नान से पर्व निरंजनी का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा । अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव वार्तालाप में निरंजनी अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया जिसमे विधायक व रविदास आचार्य सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर के पद पर आसीन किया जाएगा । बताते चले कि ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर पहले से ही राजनीति के साथ साथ रविदास कथा करते चले आ रहे है  और अब वे जल्द ही निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने जा रहे है। आज सुरेश राठौड़ निरंजनी अखाड़े पहुँचे जहाँ उन्होंने अखाड़े के सचिव रविन्द्र पूरी ओर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ अब उन्हें धर्म के काम भी करने हैं। इसलिए वह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निरंजनी अखाड़ा

बी एच ई एल के निजीकरण का कोई इरादा नहीं : प्रकाश जावड़ेकर

  केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिया विधायक आदेश चैहान का आश्वासन गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के निजीकरण की अफवाहों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ) को निजी स्वामित्व में देने का कोई इरादा नहीं । भेल के निजीकरण व समस्याओं को लेकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर से शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक रानीपुर आदेश चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके दिल्ली आवास पर बैठक कर वार्ता की जिसमे केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स का किसी भी सूरत में निजीकरण नहीं किया जाएगा। अपितु केंद्र सरकार भेल की स्थिति सुधारने और उसे और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे। भेल एजुकेशन मैनेजमेंट बोर्ड के शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के बाद माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को उसकी सेवा अवधि से पूर्व हटाया नहीं जाएगा।

होली मनाने अपने पैतृक घर ऋषिकेश पहुंची बालीवुड सिंगर नेहा कक्कड़

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश। इंडियन आइडल में जज की भूमिका निभा रही नेहा कक्कड़ शादी के बाद पहली बार होली के त्यौहार को सेलिब्रेट करने ऋषिकेश पहुंची जहां उनके साथ उनके पति व मशहूर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत भी आए। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ काफी लग्बे अंतराल के बाद छुट्टी बिताने ऋषिकेश आ रही है। । बालिवुड की मशहूर सिंगर व इंडियन आइडल में जज की भूमिका निभा रही नेहा कक्कड़ मूल रूप से ऋषिकेश की रहने वाली है उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी ऋषिकेश में ही हुई । हमेशा सुर्खियों बटोरने वाली नेहा अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच इन दिनों छुट्टी पर घर आई हैं जहा वो बुधवार देर रात नेहा ऋषिकेश गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंची। उनके साथ उनके पति गायक रोहनप्रीत और भाई टोनी कक्कड़ भी ऋषिकेश आए हैं। गुरुवार सुबह सभी लोग अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ यमकेश्वर के नैल गांव के निकट स्थित निर्वाणा रिजल्ट में कैंपिंग के लिए पहुंचे।

कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से ले,निभाए दायित्वों :जिलाधिकारी सी.रविशंकर

  गणेश कुमार वैद हरिद्वार । कोरोना के बढ़ते मामलो को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अधिकारियों, नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की । डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए जनपद की रणनीति पर तत्परता से कार्य शुरू कर दें। सभी एसडीएम कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए पुनः अपने साधनों को तैयार रखें। डीएम ने कहा कि कोविड कंट्रोल में पहले से बनायी गयी अधिकारियों की सक्रियता को बढ़ा दें। सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। कुम्भ होने के कारण करोनो नियंत्रण को पहले से अधिक चुनौती के साथ लें और प्रभावी रणनीति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता पूर्वक करे। जिलाधिकारी ने पाॅजीटिव मामलों का पता लगाने के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग शीघ्रता से संपर्क में आये लोगों का नमूना लेने तथा पाॅजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को आइसोलेशन का पालन कराने, होम आइसोलेशन फाॅलोअप करने, सीसीसी की सुविधा को सक्रिय बना लिये जाने, फ्रंटलाइन वर्कर, अखाड़ों, पंडा समाज, दुकानदारों, होटल कर्मच

चार चरणों में UP पंचायत चुनाव का शंखनाद

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। कोर्ट की दखल के बाद पंचायती चुनावों पर लगी अड़चनों को अब दूर करते हुए पंचायती राज की इस चुनावी प्रक्रिया को अब अमलीजामा पहना दिया हैं और सिलसिलेवार तरीके से नीचे तय चरणों में अब उत्तर प्रदेश पंचायती चुनाव होने तय हैं : 3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन 15 अप्रैल को पहले चरण में इन 18 जिलों में मतदान सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर,बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर,झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली,रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर जौनपुर और भदोही में होगा मतदान 19 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट,प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी,सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान शामली, मेरठ, मुरा

देवभूमि वूमन फाउंडेशन की स्थापना में दिखा होली के रंगो का उत्सव

  वूमन एंपावरमेंट के साथ साथ रंगोत्सव की झलक प.विनय शर्मा /गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवभूमि वूमेनस फाउंडेशन नामक एन.जी.ओ का शिलान्यास मध्य हरिद्वार स्थित होटल ग्रैंड शिवा में किया गया ,जिसमें विशेष अतिथि के रूप में एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय उपस्थित हुई ।  देवभूमि वूमेनस फाउंडेशन की संचालक श्रीमति सचिन निधि खेडेवाल ने संस्था की स्थापना का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण को बताया उन्होंने कहा कि हमारे इस एन जी ओ का मकसद महिलाओं को शक्ति प्रदान करना व प्रत्येक पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाने व ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाने पर केन्द्रित रहेगा । इस मौके पर उनके साथ हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा , कंकर थाना इंस्पैक्टर भावना कैंथोला, डॉ संध्या,डॉ मनु शिवपुरी,शशि झा ,अंजू मिश्रा, डॉ संतोष चौहान ,श्रुति खेवड़िया आदि मौजूद रहे । इससे पूर्व संस्था की स्थापना दीप प्रजवलित कर की गई इस मौके पर होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ जिसमे महिलाओं ने फूलों की होली खेली व डांस के साथ साथ चम्मच दौड़ प्रतियोगिता जैसे महिलाओं के पसंदी

मोदी से बेहतर थी इंदिरा गाँधी , उन्होंने बनाया तो मोदी ने बेचा - रिटिन तोमर

प्रिया शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आरटीआई विभाग के प्रदेश सचिव रिटिन तोमर ने किसानो द्वारा आंदोलन और बंद को जायज बताते हुए कहा कि मोदी तो इंदिरा के पाँव की धुल नहीं हैं। इंदिरा गाँधी ने तो देश के गाँव , जंगल और गरीबो के हितो की रक्षा के लिए मुनाफाखोरी पर उतर रही बैंको को राष्ट्रीय कर उनको समाज के उत्थान में लगा दिया और आज जो मोदी जी की जन धन योजना या किसानो को रुपया बाटने का पूरा आसान सा काम हैं वो यही सरकारी बैंक कर रहे हैं क्योकि इनकी जड़े आम आदमी तक जुडी हुई हैं। शायद मोदी जी को यही अखर रहा हैं तभी तो वो बैंको के साथ साथ पूरा देश बेचने पर उतारू हैं। सिर्फ समर्थको की भारी भरकम टोली से वाहवाही लूटवाने वाली व्यवस्था से हल्ला मचा चिल्ला चिल्ला कर सब बेच देना मोदी जी को महान नहीं बना सकता। गरीबो की मसीहा बनने के लिए इंदिरा गाँधी जैसी सोच और राष्ट्र भक्ति चाहिए ना कि तानाशाही।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से झंडा मेला व होली जैसे त्योहारों पर ब्रेक ...

गणेश कुमार वैद /विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली के त्यौहार व झंडा मेला के लिए गाईडलाइन तैयार कर डी गई । जिलाधिकारी डीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में होली वर्ष के साथ ही झंडा मेला अहम होगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण न बढ़ने पाए, इसके लिए कुछ एहतियात बरती जाएगी। इसके लिए शहर में मास्क नहीं पहनने वालों सोशल डिस्टेंस तोड़ने वालों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पर्व के लिए गाइड लाइन फाइनल की जा रही है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार राज्य में जहां धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं कई राज्यों में इसने गति पकड़ ली है। कोरोना पर लगाम के लिए जिले में फिर सेंपलिंग बढ़ाई जानी है। हालांकि, पूर्व में चेक प्वाइंटों समेत कैंप लगाकर सेंपलिंग करने वाली अधिकांश टीमें इस वक्त वैक्सीनेशन में लगी हैं। ऐसे में सेंपलिंग बढ़ाने में दिक्कत आ रही है। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। अब सेपलिंग बढ़ाने के लिए इसके लिए नई टीमें तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में यह व्यवस्था

प्रेस क्लब सभागार में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट की ओर से रखी गई श्रद्धांजली सभा

  गणेश कुमार वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।  नेशनल  यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई) द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आयोजित किया गया । जिसमे यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल,पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा , जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ,महामंत्री जयपाल सिंह आदि पदाधिकारी व कई सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एन यू जे आई के पूर्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री जी ने आज के दिन को पत्रकारों का पवित्र दिन बताया , कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे आदर्श गणेश शंकर विद्यार्थी जी ना केवल एक पत्रकार थे बल्कि सच्चे अर्थो में को आजादी के सच्चे सिपाही थे जिन्होंने अपने आदर्शों के चलते अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया । कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन के आदर्शो व सिद्धांतो पर प्रकाश डाला व कहा है कि यदि हम उनके आदर्शो को अपनाए तो यही हमारी उनको सच्च

सेवा निवृत आर्दश प्रधानाध्यापक का हुई भाव बिहान बिदाई समारोह

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर डोडहर न्याय पंचायत जरहाँ ।सोनभद्र उच्च प्राथमिक विघालय जरहा म्योरपुर पूर्व एमपीआरसी व पूर्वमाध्यमिक विघालय जरहां प्रधानाध्यापक सेवारत श्री मोहन प्रसाद मिश्रा ने अपने 62 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण कर आज शिक्षा जगत के बहुत ही योगदान दिए हैं आज दुखद कि घड़ी है जो बच्चो का सेवा करने का अवसर मिला था आज वह पद की गरीमा समाप्त हो गया । उच्च प्राथमिक विघालय डोडहर मे शिक्षको तथा शिक्षिकाओ द्धारा बिदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमे पुष्प गुच्छा तथा अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया । बिदाई समारोह में श्री विनोद कुमार पांडेय ,एआरपी अरविन्द द्धिवेदी ,रामप्रसाद अध्यापक, राजेश सिंह ,लोकल न्यूज आँफ इंडिया के (पत्रकार) रामसजीवन जायसवाल अध्यापक, मेघनाथ, गौरीसंकर, श्रीमती सावित्री देवी, कौशिल्या देवी ,आरती कुमारी,लोग उपस्थित थे।

अब पूर्व मुख्यमंत्री भी परिवार सहित हुए कोरोना पॉजिटिव

  गणेश कुमार वैद हरिद्वार। मुख्यमंत्री के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य चार सदस्य भी संक्रमित पाए गए । कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए । उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर बताया है कि उनके परिवार के आग्रह पर उन्होंने कोविड की जांच कराई जिसमे वे पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया है कि उनके साथ उनके परिवार के 4 अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आये है। उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगो से अपील की है कि वे भी अपना टेस्ट करा लें।

पड़री (बराईडाड़) शिव मंदिर पर श्री मद्भभागवत महापुराण कथा प्रारंभ

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर । पड़री शिवमंदिर पर श्री मद्भभागवत कथा आज शाम प्रारम्भ हुआ।वाराणसी से आऐ कथावाचक श्री जय प्रकाश शास्त्री जी अपने साज समाज के साथ संगीतमय श्री मद्भभागवत का शुभारम्भ गणेश वन्दन से किया तत्पश्चात गोविन्दा हरि का प्यारा नाम है भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया इस मौके पर सुभाष चंद्र यादव (ग्राम प्रधान) , श्याम नारायण, लछनधारी, लालू यादव, बालकृष्ण, बृजमोहन, सोनू यादव, बृजेश राजा, राम अवध,  शिवजतन समेत सैकड़ों भक्त जन उपस्थित रहे /

गलत बयानबाजी से मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहुंचाई ठेस : हेमा भंडारी

  गणेश कुमार वैद हरिद्वार । आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादास्पद बयानों को लेकर उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने है तब से प्रतिदिन कोई ना कोई नए विवादास्पद बयान देकर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं।   हेमा भण्डारी ने त्रिवेंद्र रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं जिस कारण वह पिछले कई दिनों से इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों महिलाओं के घुटने फटे जींस का मामला हो या महिलाओं के कम कपड़े पहनने का मामला हो। मुख्यमंत्री इतिहास तक भूल गए। अपने बयान में उन्होंने भारत को अमेरिका का गुलाम बताने के साथ-साथ कोविड के दौरान कुंतलों राशन बांटने के अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करने जैसा विवादास्पद बयान दिया जिससे साबित होता है वो पूरी तरह से बौखला चुके हैं  प्रदेश की जनता ने उनको सीरियसली लेना छोड़ दिया है। जिस तरह की बयानबाजी वो कर रहे हैं प्रदेश की जनता भी उनके बयानों से असहज हो रही है। मुख्यमंत्री को तत्काल अपना मान

वैदिक मंत्रोचार के बीच धर्म ध्वजा कहा स्थापित हुई देखिए

  गणेश कुमार वैद हरिद्वार । विधि-विधान से भूमि पूजन, कलश पूजन, धर्मध्वजा पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज पूरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की नीलधारा स्थित चंडीटापू स्थित छावनी में धर्म ध्वजा स्थापित की गई । इस मौके पर उनके साथ उनके प्रतिनिधि प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी व मेलाधिकारी दीपक रावत भी उपस्थित रहे । इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज नीलधारा टापू पर धर्म ध्वजा स्थापना, भूमि पूजन आदि शुभ कार्य सम्पन्न हुए हैं। आने वाले मेले के लिए हमारे सभी कार्य ऐसे ही सम्पन्न हों, ऐसी हम प्रार्थना करते हैं। कोरोना की जांच के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सीएमओ हरिद्वार से कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के सम्बंध में भी चर्चा हुई है। इस दौरान स्वामी प्रबोधानंद गिरि, राजेश चैतन्य ब्रह्मचारी, स्वामी विद्या चैतन्य नैमिषारण्य, द्वारका शारदा पीठ से स्वामी मुकुन्दानंद ब्रह्मचारी, आचार्य कुमुदकांत मिश्र, आचार्य शिवराम झा, मनोज पाठक, अपर मेलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, मीनू गुप्ता, आदित्य आ

शहीदों की याद में उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने जलाए दीप ,किया नमन

  गणेश कुमार वैद देहरादून । उत्तरांचल पंजाबी महासभा की यूथ विंग द्वारा घंटाघर चौक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को उनके सच्चे बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग,यूथ प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेसोंन , यूथ महानगर अध्यक्ष संतोख नागपाल,महानगर अध्यक्ष पी एस कोचर, यूथ उपाध्यक्ष गुरजिंदर आनन्द, महामंत्री नवीन सड़ाना व रमन अलग,मीडिया प्रभारी संजीव विज,कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह,गोविंद मोहन ,परमजीत, गगन ढींगरा,दीपक मालिक,नीरज ढींगरा राजिंदर सिंह राजा , राजीव सच्चर,गोबिंद मोहन,अमनदीप बत्रा,हिमेंडेर,गुरप्रीत जॉली,सुनील बंग,जीतू जैसवाल,मनप्रीत सिंह,विजय कोहली,दीपक जेठी,रोशन राणा,हेमराज आदि उपस्थित रहे।

आई जी गुंज्याल ने किया कुंभ मेला हेल्प लाईन न.1902 का शुभारंभ

  प.विनय शर्मा हरिद्वार । कुम्भ मेला में तीरथ यात्रियों की सुविधा व जानकारी के लिए बनाई गई हेल्पलाइन नम्बर 1902 का आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। आज से शुरू हुए कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से देश-प्रदेश के लोगो को कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारियां एक ही जगह से प्राप्त हो सकेगी । इस हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रुट प्लान, डाइवर्जन, पार्किंग, निकटवर्ती घाटों, रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या, कोविड गाइडलाइंस/SOP, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं हरिद्वार के सम्बंध में अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस हेल्पलाइन नम्बर पर संचार पुलिसबल के 02 उपनिरीक्षक और 12 हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल दिन रात की पारी में तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को राउंड द क्लॉक 24 घण्टे कुम्भ सम्बंधित आवश्यक जानकारियां देंगे। इस हेल्पलाइन के शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री विपिन कुमार, रेवाधर मठपाल मौजूद रहे।

कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले मिनी सेनेटाइज स्टेशन का हुए उद्घाटन

  हीरो मोटोकार्प के सौजन्य से मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे  प.विनय शर्मा हरिद्वार। आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के द्वारा कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले मिनी सेनेटाइज स्टेशन का उद्घाटन आइजी कुंभ संजय गुंजयाल ने किया। इन सेनेटाइजर स्टेशन पर कुम्भ में आने वाले श्रद्धालु अपने हाथों को निशुल्क सेनेटाइज कर सकेंगे। एक मिनी सेनेटाइजर स्टेशन पर एक बार मे 03 लोग अपने हाथों को बिना हाथ से छुए सेनेटाइज कर सकते हैं । हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा कुम्भ मेला क्षेत्र में इस प्रकार के 10 मिनी सेनेटाइजर स्टेशन लगाये जाने हैं तथा इन स्टेशनों में सेनेटाइजर के खाली होने पर लगातार भरते रहने के लिए 02 लोग नियुक्त किये गए हैं। मिनी सेनेटाइजर स्टेशन के उदघाटन के अवसर पर CO अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, CO रोड़ी भूपेंद्र सिंह धोनी, निरीक्षक रोड़ी विक्रम राठौड़, हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के प्लांट हेड यशपाल सरदाना, HR हेड रवि यादव, AGM मनमोहन शाही और राजेश यादव मौजूद रहे