सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रसूखदार ठेकेदार के आगे लोकनिर्माण विभाग नतमस्तक, चाटी से तुनन सड़क का कार्य राम भरोसे:नीना जोशी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया यूं तो सड़क को क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखा माना।लेकिन अगर सड़क ही अभिशाप लगने लग जाए तो.....? लोक निर्माण सब डिवीजन ब्रो के अंतर्गत बहुत सारी सड़के आती है जिनका कार्य समय पर पूरा हो चुका है और हो भी रहा है।लेकिन चाटी से तुनन सड़क को न जाने कौन सा ग्रहण लगा है।इस सड़क का कार्य प्रथम चरण का 2006 को शुरू हुआ था।जो कि बहुत मुश्किल से पूर्ण हुआ।2018 से इस सड़क में दूसरे चरण का कार्य चल रहा है।विडम्बना यह है कि लेटलतीफ ठेकेदार ने आज तक कार्य को सुचारू रुप से नहीं चलाया जिसकी वजह से स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की कार्य अवधि पांच वर्ष रहती है।लेकिन इस सड़क में सिर्फ 50प्रतिशत कार्य ही हो पाया है वह भी गुणवत्ता को दरकिनार करके।विभाग ठेकेदार से काम क्यों नहीं ले पा रहा है। न ही कोई सज्ञान ले पा रहे है।न तो ये ठेकेदार समय पर कार्य करता है और न ही इसके कार्य मे गुणवत्ता रहती है। ठेकेदार की लेटलतीफी व विभाग के ढीले रवैये के कारण तुनन,गांवबिल,शरशाया,बूंग-खदेच,बाहड़ा,कशोली,कोहतसेरी व अन्य आ

राहुल का रायता आखिर कैसे समेंटेगे मोदी

विजय शुक्ल  मोदी और कांग्रेस की कितनी दुश्मनी हैं यह राम जाने पर राहुल गांधी को नेता बनाने का पूरा श्रेय किसी को जाता हैं तो वो मोदी को। सलाहकार और रणनीति से इतर हटकर एक अच्छे दुश्मन का होना एक योद्धा के निखरने का सबसे बड़ा जरिया बनता हैं। मोदी धीरे धीरे नही आंधी की तरह कब गुजरात से गिनी (पापुआ न्यू गिनी) के नेता बन गए यह किसी को पता ही नही चला और भाजपा राज्यो से निकलकर देश ही नहीं विश्व की पार्टी बन गई वो भी सबसे बड़ी पार्टी। इधर राहुल को उतनी ही तेजी से मोदी की रणनीति ने पप्पू बनाने और कांग्रेस मुक्त भारत निर्माण की राह पर देश को चलना सीखने का समय दिया। रही बात कांग्रेस की तो उसके खात्मे के जिम्मेदार दीमकी नेता एक के बाद एक अपनी असली करतूत दिखाने लगे और भाजपा में अपनी बिलो को बनाना शुरू कर दिया हालांकि प्रमोद कृष्णन जैसे कुछ लोग अभी भी मौजूद हैं जिन्होंने चोंगा कांग्रेस का पहन रखा हैं पर चीखते भाजपा के लिए हैं।  बहरहाल भारत जोड़ो यात्रा से पहले भी जो लोग राहुल गांधी को जानते होंगे उनको पता होगा कि राहुल आखिर हैं क्या? पर भारत जोड़ो यात्रा से जैसे जैसे राहुल गांधी ने भारत को पैदल नापन

'ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट' रैली को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दी हरी झंडी

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली  प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हिमाचल के मनाली से शुरू होकर जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के विभिन्न भागों सिस्सू, केलांग, जिस्पा, दारचा होते हुए जांस्कर मैं प्रवेश करेगी और फिर लेह से वापस मनाली पहुंचेगी । रैली के संयोजक सूरज तायल और शाश्वत गुप्ता ने बताया की 9 दिवसीय इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देना है । उन्होंने बताया की इस रैली में देश भर विभिन्न भागों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस रैली को कर्चर कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है । रैली में 40 से अधिक गाड़ियों में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रैली को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा मनाली के शूरू गांव के अनंत माया से हरी झंडी दी गई। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जिस तरह रैली का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है उससे निश्चित तौर पर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन बढ़ेगा लोग यहां के अनछुए पर्यटन स्थलों तक पहुंचेंगे ।  भुवनेश्वर गौड़ ने

प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के चलते पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान: गोविंद ठाकुर

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली । पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के कारण इस साल रोहतांग दर्रा देरी से पर्यटकों के लिए खोला गया। स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासन प्रभावी ढंग से मामला नहीं उठा पाए। इस वजह से मनाली के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है। सीजन की समाप्ति के दौरान जून महीने के दूसरे सप्ताह में रोहतांग दर्रा बहाल हुआ। होटल कारोबारी, टैक्सी ऑपरेटरों और अन्य पर्यटन कारोबारियों को सरकार की गलती के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। भाजपा शासनकाल में रोहतांग दर्रा मई महीने में ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था। गोविंद ठाकुर मनाली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल के पांच सालों में एक भी प्रदर्शन नहीं हुए। टैक्सी ऑपरेटरों, होटलियरों व अन्य कारोबारियों के साथ मिलबैठकर समस्याएं सुलझाई जाती थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही टैक्सी ऑपरेटरों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। सरकार ऑपरेटरों की समस्या का समाधान नहीं कर पाई तो ऑपरेटर दो जून को भूतनाथ मंदिर के समीप प्रदर्शन पर उतरे। प्रशासन के अधिकारी उनक

श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं पंजाब एवं हरियाणा के राज्यापालों ने श्री सत्य पाल जैन को जन्मदिवस पर सम्मानित किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘आशीर्वाद समारोह’में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, सांसद श्री अनिल जैन, संगठन मंत्री श्री श्रीनिवासअल्लू सहित भारी तादाद में लोगों ने श्री जैन को अपना आषीर्वाद दिया तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की। चण्डीगढ़ के लॉ भवन में खचाखच भरे हाल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि श्री सत्य पाल जैन भाजपा के लिये एक “Assett” (धरोहर) है जिन्होंने लम्बे समय तक पार्टी एवं जनता की पूरी प्रमाणिकता के साथ सेवा की है। उन्होंने कहा कि श्री जैन ने न केवल कानूनी क्षेत्र में परन्तु सामाजिक, संसदीय एवं राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी योग्यता की छाप छोड़ी है। पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि श्री जैन जो भी काम करते हैं, वो पूरा सोच समझ कर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी

आखिर आए क्यो थे नड्डा?

  (फोटो अकील खान) विजय शुक्ल  नौ साल का कार्यक्रम और उसमे नड्डा जी का जोरदार तरीके से मोदी जी के कामों की तारीफ.. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष करना अच्छा लगा । पर बार बार पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक,  कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं ...कुल्लू नड्डा जी की बुआ का घर हैं..  कहना वो भी महज कुर्सियों पर बैठे दो हजार और पूरी ताकत से भौकाल वाली भाषा मे बढ़ा चढ़ाकर बोले तो उतने ही बाहर खड़े हुए और बैंड बाजा बाराती सबको मिलाकर मंच पर विराजमान लोगो को ज्यादा से ज्यादा गिने तो कुल रथ मैदान में आई भीड़ का आंकड़ा 4300 या 4400 पहुंच जाएगा पर सटीक आकलन करने वालो को यह महज  ढाई से तीन हजार तक दिखा वो भी ग्यारह विधायक मय पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्री, कुल्लू के राजा महेश्वर सिंह  के होते हुए। कहे तो अगर मंडी लोकसभा की 17 विधानसभाओं के हिसाब से भी 200 जमा एक विधानसभा भीड़ कह दे तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के लिए यह कितना खास होगा। (फोटो अकील खान) लोगो ने कहा हमे यह समझ नही आया कि आखिर नड्डा जी आए क्यो थे इस ऐतिहासिक मैदान मे? अपनी बेइज्जती कराने या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

दिल्ली फूडीज द्वारा आयोजित किया गया ज़ायका ए दिल्ली टफ कुकिंग बैटल

  प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, दिल्ली: एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए! अपने पाक जुनून को प्रकट करें और एक असाधारण उत्सव का हिस्सा बनें जो आपको हैरान कर देगा। जायका-ए-दिल्ली की घोषणा दिल्ली फूडीज़ के संस्थापक श्री अदित कोहली ने की हैं। दिल्ली के जायके को उजागर करने वाला अपनी तरह का एक अनोखा पाक प्रदर्शन, प्रतिभागियों के किचन से लेकर अत्याधुनिक ब्रांड न्यू DFZ स्टूडियो किचन तक एक शानदार स्वाद उत्सव हैं! खाना पकाने की प्रतियोगिता सह पुरस्कार 100 प्रतिभागियों को दिल्ली के समृद्ध स्वादों को अपनाने, उनकी कल्पना को प्रज्वलित करने और एक सच्चे गैस्ट्रोनोमिक समारोह के लिए मंच स्थापित करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। दिल्ली के पाक इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका न चूकें! इस प्रतियोगिता में तीन अविस्मरणीय दौर शामिल हैं: दो रोमांचक ऑनलाइन चुनौतियाँ और एक महाकाव्य ऑफ़लाइन कुक-ऑफ़। अपने आप को तैयार करें क्योंकि हर पल सामने आयेगा और पाक कलात्मकता की सुगंध हवा में भर जाती है, सभी को कुशलता से रिकॉर्ड किया जायेगा और विशेष रूप से दिल्ली फूडीज़ समूह पर साझा किया जायेगा। विजेताओं क

ज्यूरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की इंटक ने सुलझाई समस्या

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल नयूज ऑफ इंडिया, रामपुर बुशहर: इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने रामपुर में कहा, हर वर्ग एवं क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए उनका संगठन कर रहा काम। इंटक राज्य उपाध्यक्ष ने कहा ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को इंटक के प्रयासों से  पूर्ण किया गया। इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता कर बताया ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से वेतन संबंधित समस्या थी जिन्हें इंटक के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटक विभिन्न निर्माण क्षेत्र और संगठनों में काम कर रहे मजदूरों के हकों  को दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । बिहारी सेवगी ने कहा राज्य सरकार से भी इस बात को ले कर विरोध है कि, अगर निजी क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं पर समझौता हुआ है तो उन में वेतनमान  हिमाचल बिजली बोर्ड के बराबर हो। निजी क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं को भी समान काम का समान वेतन देना होगा। वे  हिमाचल सरकार से इस मांग को गंभीरता से उठाएंगे निजी कंपनियां परिय

वैली ब्रिज मनाली की भार क्षमता 20 टन से बढ़कर होगी 30 टन: गिरधारी लाल

15 से 20 दिनों में वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से तैयार होगा पुल                                                    राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली ।  वैली ब्रिज मनाली जल्द ही फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा । मनाली में बढ़ते टूरिस्ट फ्लो को देखते हुए विभाग द्वारा जल्द ही इसे रिपेयर कर वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा । वैली ब्रिज की रिपेयर का काम आज शुरू हो गया है । गत पाँच से छे महीनों से ये पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था । मनाली की जनता के अनुरोध व मनाली में बढ़ते वाहनों के फ्लो को देखते हुए स्थानीय विधायक के प्रयासों से दोबारा पुल को अपग्रेड, स्ट्रेंथन और रिपेयर किया जा रहा है। जिसमें अपग्रेड लोडिंग के लिए सिंगल स्टोरी से डबल स्टोरी किया जा रहा है और साथ में पुल पर बिछी डक प्लेटों को भी बदला जा रहा है । पुल रिपेयरिंग का सामान कोलकाता से गार्डन रिच शिप बिल्डर्स इंजिनियरस द्वारा तैयार किया गया है ।  लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल डिवीजन शमशी के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पहले इस वैली ब्रिज की भार

हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।अब इन मंदिरों में केवल मर्यादित वस्त्रों में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। अखाड़ा परिषद ने इसका स्वागत किया है। जिसके बाद मंशादेवी मंदिर और हरकीपैड़ी पर भी इससे जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर की पौड़ी क्षेत्र को पूरी तरह जूते-चप्पल से मुक्त करने का प्रयास जिलाधिकारी की पहल पर शुरू होने जा रहा है।इसके लिए हरकीपैड़ी के हर प्रवेश द्वार पर जूता स्टाल बनाने की तैयारी है।  फिलहाल हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड में ही जूते-चप्पल पहनने पर रोक है। इसके साथ साथ गंगासभा भी हरकीपैड़ी तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप आचरण और व्यवहार के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जरूरी निर्देश जारी करने जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं से गंगा की गरिमा का ध्यान रखते हुए स्नान करने,चमड़े की वस्तुओं को घाटों पर न लाने, क्षेत्र में लागू मांस मदिरा निषेध का पालन एवं मर्यादित आचरण की अपेक्षा श्रद्धालुओं पर्यटकों से की जाएगी। महामंत्री गंगासभा तन्मय वशिष्ठ ने बताया क

मनाली में पुलिस ने किया रशियन महिला का रेस्क्यू

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । डीएस पी मनाली के डी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मनाली थाना में समय करीब  साढ़े आठ बजे शाम को सुचना मिली कि एक रशियन महिला वारा लिट्विनोव अपने विदेशी दोस्त लुरी लारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुई थी  लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिस के कारण उसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ए एस आई प्रकाश चंद, पी एस आई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स और एसोसिएशन कुल्लू मनाली जिसका नेतृत्व  जोगी कर रहे थे और यह रेस्क्यू दल विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-दो-तीन घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से  विदेशी महिला वारा लिट्विनोव को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर  है, जिसका ईलाज मिशन अस्पता

मनाली के साथ लगते गांव धराणु में भालू का आतंक,सेब के पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । मनाली के साथ लगती चचोगा पंचायत के धराणु गांव क्षेत्र में भालू ने आतंक  मचा रखा है । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए गुड्डू ठाकुर ने बताया की धराणु गांव के साथ लगते इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों ने आतंक मचा रखा है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है साथ ही पालतू पशुओं को भी खतरा बना हुआ है । ठाकुर ने बताया की वह मनु शर्मा के सेब के बाग की देख भाल करते हैं मंगलवार की शाम एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ बगीचे में आई और सेब और प्लम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया । गुड्डू ने बताया कि वह मादा भालू अपने बच्चों के साथ इसी स्थान पर घूम रही है जिससे पशुओं के लिए  घास काटने वाले लोग भी डर - डर केघास काटने के लिए बगीचे में जा रहे हैं । उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मादा भालू और उसके बच्चों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया है ।

रावमा पाठशाला बाहंग में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

                                 राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली ।  रावमा पाठशाला बाहंग  में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। खेलों का शुभारंभ करने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पाठशाला में नव निर्मित वनस्पति वाटिका का शुभारंभ किया तथा वाटिका में पौधरोपण भी किया। विधायक ने छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी और खेल की भावना से खेलने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इससे पहले स्कूल आने पर प्रधानाचार्य आशा नेगी ने मुख्य अतिथि विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। भुवनेश्वर गौड़ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में नग्गर ब्लोक में रावमा पाठशाला कटराई स्कूल विजेता रहा। रावमा पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक पन्ना लाल ठाकुर ने कहा कि अडंर 14

माउंट युनुम चोटी को फतह करेंगे एनसीसी के कैडेट्स

  देशभर के 19 कैडेट पहुंचे मनाली, लेंगे पर्वतारोहण का प्रशिक्षण राज अग्रवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, मनाली:  6111 मीटर ऊंचाई पर हिमाचल के लाहुल स्पीति में स्थित माउंट युनुम चोटी को फतह करने के लिए देशभर से एनसीसी के कैडेट मनाली पहुंच गए है। एनसीसी की ओर से पर्वतारोहण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6111 मीटर ऊंची माऊंट युनुम चोटी को फतह किया जाएगा। इस टीम मे 19 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिनमे 11 लड़कियां शामिल है। इस टीम का नेतृत्व कर्नल अमित विष्ट (सेना मैडल) कर रहे हैं। अभियान के  पहले पड़ाव मे यह कैडेट्स मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मे दस दिनों का विशेष प्रशिक्षण लेंगे। अमित बिष्ट ने बताया कि इस टीम मे पांच अफसर, 19 कैडेट्स, और 14 स्टाफ शामिल हैं।  17 मई को इस टीम को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डीजी एनसीसी गुरवीर पाल सिंह की उपस्थिति मे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान में प्रशिक्षण लेने के बाद यह टीम 15 जून को माउंट युनुम को फतह करने के लिए रवाना होगी।  बोक्स,,,, माउंट युनुम चोटी को फतेह करने के लिए ट्रेक भरतपुर से शुरू

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा बड़ी धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम  जी ने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को रवाना किया !  विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि  इस रैली में विद्यालय के समस्त छात्रों ने पूरे खरगा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया! इसके अलावा विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया !  प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्याम स्वरूप रांटा, अज्ञादत्त, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा,  अधीक्षक रामलाल ठाकुर, गधीरी लाल ठाकुर, हिमेश अजय, मनोज चौहान, ओम प्रकाश, हरपाल ठाकुर, अजीत डोगरा, विपिन कुमार,सुनंदा नेगी, बृजमोहन एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे!

ज्यूरी में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

   यशवंत पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ज्यूरी में आज विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैश्विक स्तर पर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता लाना था । स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्थानीय पंचायत के सदस्य द्वारा भी अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए स्थानीय जनता को प्रेरित किया गया और साथ ही पूरे ज्यूरी बाजार की सफाई की गई। कमला मेमोरियल स्कूल, ज्यूरी पब्लिक स्कूल द्वारा ज्यूरी बाजार से उनू महादेव तक रैली लगाई गई जहां उनके द्वारा पेड़ लगाओ स्वच्छता को अपनाओ के नारे लगाए गए और साथ ही भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस ज्यूरी ने भी इस पर्यावरण दिवस रैली में स्कूल के बच्चों का सहयोग दिया वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया और वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके बहुत सी चीजें बनाकर प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रामपुर ब्लाक के सदस्य स्थानीय पंचायत प्रधान ताम्पा देवी उप प्रधान अरुण शर्मा ज्यूरी, ज्यूरी पंचायत के सभी वार्ड पंच, महिल

सुखी व स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है

  यशवंत पटेल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्रौ एव् राजकीय केन्द्र पाठशाला ब्रौ में संयुक्त रुप से विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है.पर्यवारण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा  सके हर जगह पेड़ पौधों लगाना जरूरी  है पर्यावरण के प्रति  जागरूकता पैदा करने के दौरान में पेडों की  अधाधुन  कटाई चिंता का विषय बन गया जलवायु परिवर्तन जगलो  की कटाई दिन प्रति दिन  बढती ही जा रही है जो कि यह हमारे पर्यावरण के लिए घातक  साबित हो सकता है राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्रौ एव् राजकीय केन्द्र पाठशाला ब्रौ के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया  सर्वप्रथम जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें   विधार्थियों  में गली-गली जाकर नारों के मध्यम से लोगों को जागरूक किया  तदनन्तर भाषण प्रतियोगिता हुई  यह दिन याद

तरुण ताडु को सर्वसम्मति से चुना गया ओएसएस अध्यक्ष, व सुरेंद्र ठाकुर को मिली महासचिव पद की कमान

विजयराज उपाध्याय,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बिलासपुर: राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में ओएसए (ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) का जनरल हाउस आज संपन्न हुआ।जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष तरुण ताडू सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  नवदीप शाडिल्य, वाइस प्रेसिडेंट मदन कुमार ,जनरल सेक्रेटरी डॉ सुरेंद्र सिंह ,सेक्रेटरी  दीपक सरीन , कोषाध्यक्ष  राजेश जमवाल के अलावा 5 सदस्य और चुने गए जिनके नाम है राजेश महाजन, विजयराज उपाध्याय ,प्रोफेसर प्रियंका शर्मा,प्रोफेसर पवन कुमार और डॉ श्याम। सुशील पुंडीर  को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन का एडवाइजर चुना गया। प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रोफेसर नीना वासुदेवा  (पैटर्न) के समक्ष कार्यकारिणी का गठन हुआ। प्राचार्य ने नई   कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी छात्र-छात्राओं के कल्याण व महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष  श्री तरुण ने कहा कि हम महाविद्यालय के व छात्र व छात्राओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय में पढ़े

तीर्थन घाटी की मशियार पंचायत में बच्चों ने निकाली पर्यावरण स्वच्छता रैली

  स्कूली बच्चों ने गांव की साफ सफाई करके दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश। युवा समाजसेवी मोती राम ने सभी बच्चों को कॉपी पैन देकर किया प्रोत्साहित। परस राम भारती, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बंजार:  जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दुर्गम ग्राम पंचायत मशियार के नौनिहालो व युवाओं ने  गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा अपने स्तर पर ही उठाया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मश्यार गांव के युवा समाजसेवी मोती राम ने स्कूली बच्चों संग प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपने गांव में एक रैली का आयोजन किया। जिसमें गांव के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नौनिहालों ने अपने गांव व आस पड़ोस में साफ सफाई करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही अपने गांव मशयार के आसपास गत वर्ष रोपे गए  देवदार के करीब 250 पौधों की देखभाल भी की है और नया पौधारोपण भी किया है। ग्राम पंचायत मश्यार से मश्यार गांव के प्रकृति प्रेमी एवं युवा समाजसेवी मोती राम ने बताया कि बैसे तो इनके गांव में साफ सफाई के प्रति सभी लोग जागरूक है लेकिन छोटे बच्चे इस

मुख्यमंत्री के जारी आदेश से हर की पौड़ी पुलिस चौकी को हटाने की कारवाई शुरु

  राज्य सूचना आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि अनुसचिव पूरन सिंह शासन के प्रेषित आदेश 601/23/11/2020 के अनुपालन में हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण करते हुए पुलिस थाना स्थापना की कार्यवाही करवाए पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय सूचना अधिकार जागृति मिशन रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री जी को लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 14/10/2020 को प्रेषित कर उनसे मांग करी थी कि सोमवती अमावस्या 1996 मानव दुर्घटना के जांच आयोग द्वारा भविष्य में मानव दुर्घटना रोकने के लिए सुझाव देकर संतुष्टि करी थी गऊघाट दुर्घटना स्थल समीप मौजूद रैन बसेरा पास स्थाई रूप से पुलिस थाना बनाया जाए/के अनुसार हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण  करते हुए गऊघाट पुल  समीप पुलिस थाना बनाने की कार्रवाई को कराया जाए/मुख्यमंत्री जी के जारी आदेश के अनुपालन में  पूरन सिंह अनुसचिव शासन ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आदेश प्रेषित कराया था/रमेश चंद्र शर्मा ने सूचना अधिकार का उपयोग कर 23/12/2021 को पुलिस  मुख्यालय से पुलिस थाना स्थापना कराने बाबत सूचना मांगी थी सूचन

विश्व पर्यावरण दिवस पर रावमा विद्यालय मनाली के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

        राज अग्रवाल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, मनाली:  विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली के छात्रों द्वारा एक रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । छात्रों द्वारा निकाली गई रैली जैसे ही मॉल रोड मनाली से गुजरी ,पर्यटकों द्वारा बच्चों की पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच को काफी सराहा गया। समाज को पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच रखने एवं पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय के समस्त सदनों क्रमशः गांधी, सुभाष ,शिवाजी, लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह और नेहरू सदन के बच्चों ने पर्यावरण पर सुंदर स्लोगन लेखन के माध्यम से भी जनता को जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण जागरूकता पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें शिवाजी सदन के छात्रों ने बाजी मारी । इस अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रीन मैन का खिताब हासिल कर चुके किशन लाल भी उपस्थित रहे ।  किशन लाल ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी  बात रखी। नगर परिषद मनाली की ओर से अध्यक्ष चमन कपूर ने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद

पर्यावरण चित्र प्रदर्शनी जागरूकता का एक सशक्त माध्यम : डॉ. रामदास आत्रम, कुलपति

  पर्यावरण जागरूकता पखवाड़ा के छठवें दिन पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता संबंधी रंगोली एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, महू: पर्यावरण संबंधी जागरूकता से ही आने वाला कल सुरक्षित होगा. पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाती यह चित्र प्रदर्शनी एवं रंगोली विद्यार्थियों के चिंतन में बैठे पर्यावरण प्रेम को दर्शाता है। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी प्रत्येक रंगोली एवं पोस्टर लोगों प्रेरित कर रहे है. साथ ही उकेरी गयी प्रत्येक कलाकृति पर्यावरण की समझ को विकसित करती है. समाज में प्रयावरण के प्रति सजगता का सन्देश देती है। मिशन लाइफ के अंतर्गत हम सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के ऐसे प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। उक्त बातें डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामदास आत्रम ने पर्यावरण जागरूकता पखवाडा में आयोजित रंगोली एवं चित्र प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए कही। कुलपति डॉ. आत्रम ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी यह कलाकृतियाँ पर्यावरण संरक्षण की चेतना को प्रेरित करती हैं। ऐसी ही आदतों को आत्मसात कर हम सभी पर्यावरण संरक्षण की

दफ्तरों के चक्कर लगाती फाइलों की वजह क्या....?

गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  बात करते है हिमाचल प्रदेश की।सरकार चाहे किसी भी दल की हो।मुख्यमंत्री कोई भी हो।विकास के लिए और विकास की राह पर सभी कार्य करते है।मंत्री कोई भी हो या विधायक कैसा भी हो सभी अपने क्षेत्र व विभाग को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते है।शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क या अन्य कोई  मूलभूत सुविधाएं हो। लेकिन जब बात आती है विकास को जमीन पर करने की तो न जाने उस कार्य कौन सा ग्रहण लग जाता है।पहले तो फ़ाइल बनाते -बनाते जमाना गुजर जाता है और अंततः फाइल तैयार हो जाती है फिर वही चली हुई रीत फाइल एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर, एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक पहुचने में महीने नहीं बल्कि सालें बीत जाती है।लोगो की भी उम्र बीत जाती है।लेकिन फाइल के जाल में फंसे रहते है। क्या ये गलती सरकार की है या विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की।सरकार की ओर से किसी भी योजना के तहत कोई भी बजट मुहैया करवाया जाता है तो जमीन तक पहुंचते उसे दशक लग जाते है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर हम बात करते है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली की।इस पाठशाला में लगभग छटी से बाहरवीं तक 250 छात्र-छात्राएं शिक्ष

लावारिस की तरह पड़ी है चाटी से तुनन सड़क,लेटलतीफ ठेकेदार के अधीन लोकनिर्माण विभाग

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, डिवीजन निरमंड के अंतर्गत सबडिवीजन ब्रो के अधीनस्थ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चाटी से तुनन सड़क का कार्य स्टेज-1का लगभग 2006 में शुरू हुआ था।जो कि 10 वर्षों में बड़ी मशक्कत व मुश्किल से पूर्ण हुआ।स्थानीय जनता को सड़क निकलने के बाद काफी सुविधा होने लगी थी।दिसम्बर 2018 में स्टेज-2का कार्य शुरु किया गया जिसमे कि सड़क को पक्का करना था।काम शुरू तो हो गया लेकिन कछुआ चाल से।2018 से आज तक हर साल इसमे सिर्फ दो या तीन महीने ही इस सड़क में निरंतर रूप के कार्य होता है।बाकी महीनों में काम ठप पड़ा रहता है।जिसकी वजह से गाड़ी चालको व स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह का जेठ मेला तुनन दौरे के समय आनन-फानन में कार्य को गति दी गई।जिसमें की गुणवत्ता को दरकिनार किया गया।गटके में कच्चे पत्थर व मिट्टी का इस्तेमाल किया गया।और ये भी आरोप लगाए है कि विभाग ने डंगे रसूखदार लोग ,छूटभइये नेते  व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के घर के आस पास लगाए है। बता दें कि सड़क का जो