सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना महामारी में आईडीपीएल को पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

आवश्यक दवाइयों व ऑक्सीजन प्लांट को लेकर हुई चर्चा मुख्यमंत्री ने सकारात्मक हल निकालने का दिया आश्वासन गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश  । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की। वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कंपनी सिक यूनिट की श्रेणी में है एवं यहां सीमित मात्रा में ही दवा का उत्पादन किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक आपदा के समय में सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक व बुखार से संबंधित अनेकों दवाओं का निर्माण आवश्यकता पड़ने पर इस फैक्ट्री में किया जा सकता है।श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा आईडीपीएल यूनिट का दौरा किया गया एवं महाप्रबंधक से इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई है।श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता की मशीनें उपलब्ध है एवं

नागरिकों की हर संभव सहायता को जनपद पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए जनपद हरिद्वार की पुलिस ने सभी नागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा है।इसको लेकर पुलिस विभाग सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों पर जनपद के नागरिकों तक यह संदेश पहुंचा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है और अनावशक दुकानें खोलने से लेकर बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे है जिसको लेकर पुलिस प्रशास तो यून लगातार माथापच्ची कर रहा है इसी क्रम में पिछले दिनों ज्वालापुर पुलिस ने सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए घर घर जाकर उन्हें कोविड-19 संक्रमण के प्रति आगाह व जागरूक किया तथा अन्यो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। इसी आशय के तहत एक बार फिर से जनपद पुलिस ने लोगो से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें एवं बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, इस महामारी के दौरान जनपद पुलिस आपकी सहायता हेतु दिन रात तत्पर है यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि की आवश्यकता हो तो वह पुलिस को सूचित कर सकते है। हरिद्वार

नकली इंजेक्शन बनाने वाले कोटद्वार में नहीं है हरिद्वार में पकड़े गए थे, रेणुका देवी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश   । पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने कोटद्बवार में दिल्ली की क्राइम ब्रांच द्वारा मारे गए छापे के दौरान नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ के जाने की बात को नकारते हुए कहा कि जिन लोगों को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है वह हरिद्वार रुड़की के लोग हैं जिनके नाम आदित्य गौतम आदि है, इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दिल्ली क्राइम क्राइम ब्रांच की टीम कोटद्वार आई थी जिसने यहां पर लोगों के बयान लिए हैं लेकिन क्राइम ब्रांच को कोटद्बार में कोई भी इंजेक्शन बरामद नहीं हुआ है।

राहत के लिए भारत को 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे जॉन चैम्बर्स

  प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। जॉन चैम्बर्स भारत को ऑक्सीजन भेजने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे। किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है।वाशिंगटन।अमेरिका के एक शीर्ष कारोबारी और सिस्को के पूर्व सीईओ ने भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान में देने की घोषणा की है। जॉन चैम्बर्स अमेरिका में भारत केंद्रित कारोबार सलाहकार समूह यूएस इंडिया स्ट्रैटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष हैं।किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है। चैम्बर्स ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य में मैं व्यक्तिगत तौर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर दे रहा हूं।’’ उन्होंने अन्य लोगों से भी दान देने का अनुरोध किया।

दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा:कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोटद्वार । उत्तराखंड के कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर बडी सफलता हासिल की है। इस छापेमारी में कोरोना महामारी में संक्रमित मरीज के लिए संजीवनी बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहा एक ओर देशभर में कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए संजीवनी का काम करने वाली दवा रेमडेसिविर की किल्लत के चलते कालाबाजारी हो रही है वहीं दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आईं जिसमे पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।  दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। सूत्र बताते हैं कि मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई है जबकि उत्तराखंड पुलिस ने कालाबाजारी के भंडाफोड़ करने के लिए जनता से भी सहयोग मांगा है… कहीं-कहीं तो रेमडेसिविर के नाम पर लोगों को कुछ और थमाकर ठगी की जा रही है. अब दिल्ली पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंड

राजकीय चिकित्सालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाने का विधानसभा अध्यक्ष से किया आग्रह

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।कोराना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते चारों और त्राहिमाम मचा हुआ है। एम्स सहित कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी के कारण लोगों को जान गवानी पड़ रही है।इस गंभीर स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक से अपनी विधायक निधि के जरिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कराने की मांग की है। उन्होंने एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित किया जिसमें उनसे राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय से उपचार मिल सके इसके लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस खरीदने की मांग की है। कोरोनाकाल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी अस्पताल मेें स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने राज्य सरकार को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नही की। कल जारी हुवे एक बयान में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विधायको को एक करोड़ रुपये कोविड संक्रमण से निपटने हेतु खर्च किये जाने की

चारधाम यात्रा स्थगन के चलते सतपाल महाराज ने छोटे व्यापारियों की मदद का दिया भरोसा

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। परन्तु धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और तीर्थ पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा अर्चना करेंगे। चारधाम यात्रा प्रदेश के लाखों लोगों के रोजगार और आजीविका का साधन हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही भविष्य में चारधाम यात्रा पर विचार किया जायेगा। अधिकारियों संग गुरुवार को वर्चुअल बैठक करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारियों से इनपुट प्राप्त कर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जाए और सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाये। महाराज ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने जिले में कोरोना की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कार्य करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी है। लाखों श

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु मंत्रियों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नैनीताल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को ऊधम सिंह नगर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जी को बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी को देहरादून, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को चंपावत, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को चमोली, राज्यमंत्री रेखा आर्य को अल्मोड़ा एवं राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी मंत्रीगणों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारी लेते हुए, सम्बंधित जिलाधिकारियों से सरकार की तरफ से समन्वय बनाएँ, इसके साथ ही कोविड 19 की रोकथाम से सं

ग्राम पंचायत पिण्डारी मे कुल मतदान 3247 समाप्ति तक वोटिंग पडा़

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहा ।न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनता मतदान का प्रयोग किया ग्राम ।पंचायत पिण्डारी मे 15 वार्ड (पूरवा) है जिसमें वार्ड नम्बर 1,2 वार्ड मे पुरूष ,193 ,महिला ,210 व , 3, पुरूष 125 महिला 137 वार्ड 4 मे पुरूष 141महिला 137 वार्ड 5मे पुरुष 95 महिला 82 वार्ड 6 ,7 मे पुरूष 229 महिला 166 वार्ड 8,9 मे पुरूष 211 महिला 185 वार्ड 10,11 पुरूष 200 महिला 155 वार्ड 12,13 मे पुरूष 229 महिला 200 वार्ड 14 ,15 पुरुष 312 महिला 260 सरगमि चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान प्रत्यार्शी अपना अपना मतगणना का घड़ी  इंतजार कर रहे है ,2 /5/2021 समय का इंतजार कर रहे है।

कोरोना महामारी के बीच २४ वर्षीय युवा चिकित्सक ने पेश की मिसाल!

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  कहते हैं जहा चाह वहा राह।  और जब परवरिश और परिवेश ही सेवा भाव में हुआ हो तो इंसान एक मिसाल  बनता हैं अपने नेक कामो और हुनर की वजह से। ऐसे में मेरा काकू यानी डॉक्टर कार्तिकेय खन्ना कहा पीछे रहते।  डॉ वैभव खन्ना अच्छे डॉक्टर , बेहतर दोस्त और नेक दिल इंसान हैं।  हुनर तो ऊपर वाले की दें और उनकी अपनी लगन के साथ   रोजाना निखर ही रहा हैं।  आज जहाँ एक ओर दुनिया, देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है और मानवता इस महामारी से घोर पीड़ित है, ऐसे में लखनऊ निवासी अपने चिकित्सक पिता से प्रेरित होकर इंदौर के श्री औरोबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एवं परास्नातक संस्थान से इंटर्नशिप पूर्ण कर MBBS की डिग्री प्राप्त २४ वर्षीय युवा चिकित्सक डॉ कार्तिकेय खन्ना ने लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एंड सुपर-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के COVID ICU यूनिट में  इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुबोध कुमार के नेतृत्व में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर कोविड मरीजों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है! जी हाँ यह वही हमारे डॉक्टर काकू  साहब हैं।  पहली पायदान पर ही ऐसा नेक कदम वाकई डॉक

अभी अभी:कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर चारधाम यात्रा हुई स्थगित

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिसमे की सरकार ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है ।जी हा अब चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है । जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार चारधाम के कपाट अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे किन्तु तीर्थ श्रृद्धालुओ के दर्शनार्थ यात्रा फिलहाल स्थगित रखी जाएगी और यात्रियों के आने पर पूर्णतः रोक होगी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने चारधाम यात्रा को लेकर आज एक बैठक की ।बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गहन चिंतन करते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है ।

उत्तराखंड में सरकारी कार्यालय कल से खुलेंगे,पुराने आदेश हुए निरस्त

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 29 अप्रैल से सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का आदेश दिया है। इससे पहले सरकार ने 1 मई तक सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया था।  बुधवार को कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने एक मई तक प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया था हालांकि शाम होते-होते सरकार ने आदेश को रद्द करते हुए 29 अप्रैल से सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का फरमान जारी किया है। प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में समूह क, ख, ग , घ कार्मिकों की उपस्थिति के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। 29 अप्रैल से सरकारी ऑफिस खुलेंगे। ऑफिसों में समूह क और ख कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी तथा समूह ग और घ के कार्मिकों की उपस्थिति को 50% तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा गया है। ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथवा जिनके संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो वह 55 वर्ष से अधिक आयु तक गंभीर बीमार कार्मिकों को घर से काम की छूट दी गई है। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इनको कार्यालय बुलाया जाएगा। राजकीय शासकीय कार्यालयों में कार्यरत दि

सीनियर सिटीजन के द्वार,किसी भी समस्या को मित्र पुलिस है तैयार

  समस्या के समाधान हेतु दिए टोल फ्री नम्बर कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को मुस्लिम समाज के साथ की गोष्ठी गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ज्वालापुर। कोरोना संक्रमण के चलते सीनियर सिटीजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चंद्राकर नैथानी की ओर से टीम बनाकर क्षेत्र में घर घर जाकर जानकारी एकत्र की जा रही है । साथ ही सीनियर सिटीजन को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर भी दिया गया जिससे संपर्क कर वह अपनी परेशानी बता सकते है ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में आज कोतवाली ज्वालापुर ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमे बनाई गई जिसने घर घर जाकर सीनियर सिटीजन को लाकड़ा उन अवधि में होने वाली समस्याओं व उनके समाधान हेतु कुछ टोल फ्री व व्यक्तिगत नम्बर उपलब्ध कराए गए जिस पर संपर्क करके वह अपनी समस्या सम्बन्धित थाने को बता सके ।  इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर कोविड के प्रति समाज के आमजन को जागरूक करने व पवित्र रमजान के चलते  नवाज के वक़्त कोरोना की गाइडलाइन के अनु

प्रदेश में कोरोना के 6054 नए मामले रिकॉर्ड 108 मौत; बावजूद रिकवरी दर में वृद्धि

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने आज फिर गेर बदला और कल के मुकाबले नए 6054 मामले सामने आए है। जबकि  हुई है। अगर जिलेवार बात करे तो सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 2329 आए जबकि हरिद्वार में 1178, नैनीताल में 665, उधमसिंहनगर में 849 मरीज मिले है। एक्टिव केस अब राज्य में 45383 हो गए है। लेकिन एक राहत की बात ये भी है कि रिकवरी दर बढ़कर 69फीसदी हो गई। बुधवार को उत्तराखंड में 6054 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 168616  हो गए हैं जिसमें से 117221 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 3485 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है।

दवा कंपनी एकम्स ने हरिद्वार में शुरू किया सुविधायुक्त कोविड सेंटर

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । दवा कंपनी एकम्स ने आज अपनी एक फैक्ट्री को कोविड सेंटर बना दिया है।सिडकुल हरिद्वार की एक बड़ी दवा निर्माता कंपनी एकम्स ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया जाएगा। इस सेंटर में वैसे तो गंभीर कोरोना मरीज नहीं रखे जाएंगे मगर यंहा भर्ती किसी मरीज की हालत बिगड़ने पर यंहा ऑक्सीजन का भी इंतेजाम किया जा रहा है। जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे मरीजों के लिए यंहा तैनात रहेगी। फिलहाल कंपनी ने सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की है। हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि हरिद्वार में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है। ऐसे में हरिद्वार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी एकम्स ड्रग्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है।  एकम्स कंपनी के चैयरमेन संदीप जैन ने बताया कि 120 बेड की शुरुआत कर दी गई है और जरूरत पड़ने पर 130 बेड और दिये जायेंगे।

आक्सीजन गैस की गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए आपूर्ति पूर्णतः प्रतिबंधित

  उलंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी सख्त कार्यवाही  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । संक्रमण के चलते अस्पतालों में आक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य के तहत जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आक्सीजन गैस की औद्योगिक क्षेत्र में आपूर्ति एवं इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है । जिले की सभी आक्सीजन गैस निर्माता कम्पनियों से जिलाधिकारी ने कहा कि वह पूरी क्षमता के साथ उत्पादन करें।साथ ही उन्हें इसकी आपूर्ति को राज्य एवं जिला प्रशासन को चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी द्वारा तरल गैस का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उदेश्य के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना रोगियों की जान बचाने के लिए केंद्र द्वारा जारी गाइडलाईन का पूर्ण पालन कराया जाएगा।साथ ही जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी आक्सीजन गैस निर्माता कम्पनी तय गाईडलाइन का उलंघन करते पाया गया तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

आदेश जारी: हरिद्वार जिले में 28अप्रैल से 03 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप जन सुरक्षा हित में पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद हरिद्वार के नगरीय/ग्रामीण बाजार क्षेत्रों हेतु आदेश पारित किए गए हैं। दिनांक 28 अप्रैल 2021 बुधवार से दिनांक 03 मई 2021 सोमवार प्रातः 06 बजे तक जनपद हरिद्वार के नगरीय/बाजार क्षेत्र यथा नगर निगम हृदेर का सम्पूर्ण क्षेत्र, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, नगर निगम रुड़की का सम्पूर्ण क्षेत्र, कंटोनमेंट बोर्ड (छावनी परिषद) , नगर पंचायत पिरान कलियर, नगर पालिका परिषद मंगलौर, नगर पंचायत लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर, नगर पंचायत झबरेड़ा, नगर पंचायत लंढौरा व तहसील लक्सर में ग्रामीण क्षेत्रों, तहसील हरिद्वार में ग्रामीण क्षेत्रों व तहसील रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों आदि में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा।। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा क्या रहेगा बंद कहां रहेगी छूट उक्त कर्फ्यू के दौरान फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बैकरी, अंडा, मीट- मछली वैध (लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन/परचून की

कोरोन का कहर जारी:मौत का आंकड़ा हुआ 96,एक दिन में सबसे अधिक 5703 केस

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कोरोना का बढ़ता प्रभाव उत्तराखंड में भी अपना कहर बरपा रहा है।पिछले 24घंटो के दौरान 5703 कोरोना मरीज सामने आए जबकि 96 लोगो ने अपनी जान गंवाई। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है ।प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए हर प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए हुए है जिनमे कर्फ्यू से लेकर सम्पूर्ण लाकड़ाऊं तक के सभी आवश्यक कदम प्रशासन द्वारा लिए जा रहे है किन्तु वहीं कुछ जिलों में लोग अभी भी बिना मास्क के बाजारों में बेखौफ घूम रहे है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो की लापरवाही को देखते हुए कई जिलों में प्रशासन द्वारा बेहद सख्ती भी की गई है फिर भी हालात प्रतिदिन बदतर होते जा रहे है, जो कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में लाकड़ा उन की ओर संकेत दे रहे है।

कुंभ के अंतिम शाही स्नान के साथ ही शंकराचार्य शिविर का भी हुआ समापन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कुंभ के अंतिम शाही स्नान के साथ ही हरिद्वार महाकुंभ 2021 का समापन हो गया साथ ही नीलधाारा के पास स्थित चंडी टापू में विगत एक माह से चले आ रहे शंकराचार्य जी के शिविर का भी समापन विधिवत रूप से आज हो गया । इससे पूर्व ज्योति शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के परम शिष्य एवं प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेशवरानंद जी ने आज मध्याह्न में नील धारा में मां गंगा का षोडशोपचार पूजन किया और इसी के साथ विगत एक माह से चल रही काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का समापन किया तत्पश्चात धर्मध्वजा का अवतरण कर शिविर में उपस्थित सन्यासी महापुरुषों एवं डंडी स्वामियों को भोजन इत्यादि कराया गया। शिविर के समापन अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने सभी का धन्यवाद किया करते हुए कहा कि हमें सभी का सहयोग मिला खासकर जो नए मुख्यमंत्री आए उन्होंने संतो की भावनाओ को समझकर उसके अनुरूप आचरण करते हुए अंतिम शाही स्नान तक की व्यवस्थाओं में संतो की भावनाओ का सम्मान किया । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पर तंजकस्ट हुए कहा कि यदि वो होते तो झगड़ो

सीईजीआर ने शैलजा देवी को श्रेष्ठ आध्यात्मिक गुरू के अवार्ड से नवाजा

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की निर्माण व्यवस्था महामंत्री सहयोगिनी शैलजा देवी जो कि देश-विदेश में योग, ध्यान तथा सनातन धर्म के प्रचार में अनवरत मशगूल रहती है, को प्रसिद्व शैक्षणिक विकास एवं संशोधन केन्द्र सीईजीआर की ओर से श्रेष्ठ अध्यात्मिक गुरू अर्वाड से नवाजा गया है। सहज योगिनी शैजला देवी को यह गौरवशाली पुरूस्कार उनके शैक्षणिक और मानवीय विकास तथा संशोधन के क्षेत्र में किये गये अद्वितीय कार्यांे के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरूस्कार बेवीनाॅर के जरिये प्रदान किया गया। पुरूस्कार देने वाली प्रसिद्व संस्था सीईजीआर नेशनल काउसिल है जिनमें भारती के सैकड़ों शिक्षण शास्त्री, उद्योग गृह, 50 चांसलर व उपचांसलर शामिल हैं। सहज योगिनी शैलजा देवी सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के अलावा देश-विदेश में योग, ध्यान कराती हैं। उनका यह शिविर काफी प्रसिद्व है। उनके द्वारा लगातार धर्म के सथ सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही हंै। हरिद्वार में जारी कुम्भ मेला 2021 में भी उन्होंने कई सामाजिक दायित्वों के तहत कार्यों को पूर्ण कराया। विश्वव्यापी महामारी के इस दौर में भ

कैनविन फाउंडेशन ने गुरुग्राम प्रशासन को दिया लॉकडाउन का सुझाव

  7-7 दिन के 21 दिन तक लॉकडाउन से कोरोना की चेन तोडऩे की कही बात मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए कैनविन फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए लॉकडाउन करने का अनुरोध किया है। यह लॉकडाउन 7-7 दिन का 21 दिनों तक लगाकर कोरोना की चेन तोडऩे में सहायक होगा।  कैनविन फाउंडेशन की ओर से इस बारे में संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सुझाव पत्र जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग को सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि 7-7 दिनों का लॉकडाउन लगाते हुए कम से कम 21 दिनों तक इसको जारी रख कर हम इसकी चेन तोड़ सकते हैं। इन 21 दिनों में हम अपने अस्पताल, टेम्पे्ररी बेड, दवाई, ऑक्सीजन की आपूर्ति की बहुत बड़ी तैयारी कर सकते हैं। इतने दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक हो जाएंगे। पत्र में आगे कहा गया है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और प्राइवेट अस्पतालों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर देना चाहिए। एक महीने में गुरुग्राम का बड़ा हिस्सा कवर कर सकते हैं। बीपीएल परिवारों को निशुल्क व अन्य से चार्ज लेकर लगाने का सिस्टम बन

मैंने सोचा था की टीचर बनकर नयी नयी तकनीक से बच्चो को पढ़ाऊंगी , पर क्या पता था कि हम चुनाव करवाएंगे , टॉयलेट बनवायेगे या बिल्डिंग बनवायेगे - शीतल दहलान , जिलाध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ , सोनभद्र

आपको क्या लगता हैं कि  हमें टॉयलेट  नहीं साफ़ करना या करवाना पड़ता ,  विभाग ने कौन सा सफाई कर्मी दे रखा हैं - शीतल दहलान  पहले तो यह नहीं पता कि  इस चुनाव के बाद हम ज़िंदा वापस आएंगे या नहीं , और आएंगे तो रहेंगे कहाँ , परिवार को तो खतरे में डाल   नहीं सकते और चुनाव आयोग या विभाग को इसकी फ़िक्र कहा -शीतल दहलान  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   हजार किलोमीटर दूर बैठा मैं आज न जाने क्यों एक बात पर अटक गया वो भी बेसिक  शिक्षा विभाग पर।  अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी नयी बात हैं आज तक मैंने सहाय साहब से लेकर श्रुति देव तिवारी जी के अलावा स्कूलों से गैरहाजिर शिक्षकों पर हल्ला मचाया ही हैं।  और गाहे बगाहे मैंने बेसिक शिका अधिकारी गोरखनाथ पटेल जी को भी लपेटा शिक्षा विभाग के हालात पर।  पर वो सब जायज हैं मुद्दों पर आवाज उठाना।   लेकिन आज मैं अटका इसलिए कि  एक दोहा गुरु  गोविन्द दोउ खड़े काके लागू पाय , बलिहारी गुरु आपने  गोविन्द दिए बताय ना जाने कहा से कान में गूँज पड़ा और तभी  चुनाव आयोग की चाकरी करने के लिए गए एक शिक्षक की मौत कार दुर्घटना में होने का समाचार पढ़ा। और अब तक काल के गा

महाकुंभ के अन्तिम शाही स्नान में संतो ने किया प्रतीकात्मक स्नान

  कोरोना के कारण साधु-संतों की संख्या रही सीमित पंडित विनय शर्मा  हरिद्वार । कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान मंगलवार को सम्पन्न हो गया। कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी संतों ने स्नान किया। इस दौरान कुंभ मेला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्तास इंतजाम किए थे। शाही स्नान में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े ने गंगा स्नान किया उसके बाद जूना, अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साधु-संत हरकी पैड़ी पहुंचे जहा पूजा अर्चना के बाद शाही स्नान किया ।इस दौरान बहुत ही कम संख्या में नागा संन्यासी मौजूद रहे।  अखाड़ों के स्नान के क्रम में किन्नर अखाड़े के बाद महानिर्वाणी अखाड़े ने भी अपने साथी अखाड़े अटल के साथ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया। इस दौरान दोनों अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों स्वामी विशोकानंद भारती व स्वामी विश्वात्मनंद पुरी महाराज ने सबसे पहले मां गंगा में पूजा की। उसके बाद सभी नागा संन्यासियों ने शाही स्नान किया। इस दौरान महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा के साधु-संत भी काफी सीमित संख्या में दिखाई दिये। इसके बाद बैरागी के तीन अखाड़े और वैष्णव संप्रदाय के तीन अखाड़े हरकी पैड़ी ब्रह्मकु

अंतिम शाही स्नान को लेकर आईजी ने अधिकारियो संग की ब्रीफिंग

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान (चैत्र पूर्णिमा) की व्यवस्थाओं को लेकर आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ने कुम्भ मेला पुलिस एवं मेला अधिकारियो के साथ ऑनलाइन ब्रीफिंग की।   कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए  प्रशासन ने अंतिम शाही स्नान को सीमित रूप में करने की सहर्ष सहमति प्रदान की है। जिसमे अखाड़ो के द्वारा अपने शाही स्नान के दौरान 50 से 100 साधु-संतों को ही सम्मिलित किया जाएगा। वाहनों की संख्या भी बेहद सीमित रहेगी। इसके अलावा सभी अखाड़ो के द्वारा अपने शाही जुलूस में गृहस्थों को शामिल नही किये जाने का आश्वासन भी दिया गया है। शाही स्नान के दौरान अखाड़ो के साधु-संतों के द्वारा मास्क, सोशल डिस्टनसिंग, सेनिटाइजेसन और कोविड SOP का पूरा पालन किया जाएगा। इस ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुम्भ के द्वारा सर्वप्रथम अंतिम शाही स्नान के सम्बंध में सभी अखाडों के पदाधिकारियों से हुई वार्ता के प्रमुख बिंदुओं के बारे में बताया गया।ब्रीफिंग में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शाही स्नान के दौरान सन्तों एवम आम श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को ध्यान मे

चैत्र पूर्णिमा:महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान कल,प्रशासन ने कसी कमर

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महाकुंभ के चौथे और आखिरी शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़े गंगा में स्नान करेंगे। इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े कल प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान करेंगे। कल होने वाले शाही स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। आखिरी शाही स्नान को देखते हुए प्रशासन ने अखाड़ों के क्रम की व्यवस्था की है। अंतिम शाही स्नान में सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद अखाड़े के साथ अपनी छावनी से निकलेगा। उसके बाद जूना अखाड़ा व अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा शाही स्नान करेंगे। उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल अखाड़े के साथ कनखल से हरकी पैड़ी की ओर रुख करेगा। उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी अपनी छावनियों से निकलकर हर की पैड़ी पहुंचेंगे। उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, इसके बाद बाद श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा शाही स्नान करेगा। आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा हर की पैड़ी पर स्नान करेगा। इस बीच हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 9.30 बजे से लेकर जब तक सभी अखाड़े स्नान नहीं कर लेते तब तक किसी भी

कैद में आया गुलदार भीड़ को देखकर पिंजरा तोड़ हुआ फरार

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । पिछले कुछ दिनों से धनौरी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ था जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई जगहों पर पिंजरे लगाये हैं। बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इसी बीच गुलदार ने पिंजरे के दो सरिए तोड़ डाले और भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर जंगल में फरार हो गया। इस संबंध में वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया कि भीड़ को देखकर गुलदार पिंजरा तोड़कर भाग गया। गुलदार को पकड़ने के लिए अब उच्च स्तर के पिंजरे लगाए जाएंगे। क्योंकि भीड़ को देखकर अब गुलदार और भी खूंखार हो सकता है। जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। दरअसल, धनौरी क्षेत्र में काफी समय से गुलदार को देखा जा रहा था। करीब एक माह से वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पिंजरा लगाया था। गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर लगते ही धनौरी गांव की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके से भीड़ को हटाने के लिए वन कर्मियों ने भरसक प्रयास किया लेकिन भीड़ मौके से नहीं हटी। भीड़ से गुस्साए गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये तोड़ दिए और भीड़ के ऊपर से छ

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5058 नए केस,67 लोगों की गई जान

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रसार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5058 नए केस दर्ज किए गए है। वही, 67 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 5058 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही, 67 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में 1601 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 156859 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 2213 लोगों की मौत हो चुकी है।

मामूली झगड़े में ईंट मारकर की बैंककर्मी की हत्या ,आरोपी गिरफतार

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । बैंक कर्मी की सिर पर ईंट मारकर हत्या करने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने ओरापी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच विवाद की वजह बारात में मामली कहासुनी बनी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बैंक कर्मी के शवा को परिजनों के सुपर्द कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनखल के जगजीपुर के मौहल्ला संगरावाला निवासी परमजीत 32 वर्ष पुत्र सुन्दरलाल व उसका पड़ोसी मोहित 26 वर्ष पुत्र नरेर्श रविवार की दोपहर निकटवर्ती ग्राम बहादरपुरजट में बारात में गए थे। जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। देर शाम बारात के वापस लौटने पर परमजीत अपने चचेरे भाई के साथ घर के बाहर खड़ा होकर घटना सुना रहा था। इसी बी फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते मोहित ने परमजीत के सिर पर ईंट मार दी। परमजीत के लहुलुहान होने पर परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि हमला करने के बाद मोहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक के पिता सु

राष्ट्रीय अध्यक्ष के मरने की खबर निकली झूठी

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ । कोरोना के इस कठिन दौर में आपदा में अवसर तलाशने  अफवाह और झूठी खबर फैलाने वालों का गिरोह सक्रिय हैं।  आपको बता दें राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन  सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे की सांस रुकने से मौत की खबर को  किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी।  जिसको पोस्ट करते ही हजारो कार्यकर्ता ने शेयर कर दी और श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी जिसके चलते देश भर में कार्यकर्ता  और उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हो गए. दुखी हो गए रोने लगे.  इधर उस समय जब खबर चली राष्ट्रीय अध्यक्ष सोए हुए थे उनका फोन बंद था।   लोगों को शक हो गया कि घटना हो न हो  सच है. जब लोगों ने उनके जनपद के पदाधिकारियों से संपर्क किया और जिले वालों ने नगर में सम्पर्क किया तो पता चला कि वह ठीक है और उनको सोते हुए उठाया गया।  उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया।  मगर अभी यह खबर भी व्हाट्सएप ग्रुप में रुकने का  नाम नहीं ले रही और थाना अध्यक्ष कांधला से इन शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की खबर सुनते ही देशभर के शुभचिंतको और संगठन के कार्यकर्ताओ , पदाधिकारियों में खुशी क

सौ संत प्रति अखाड़े से करेंगे, चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान- संजय गुंज्याल

  संतों ने मेला प्रशासन को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार कुंभ महापर्व के 27 अप्रैल को होने वाले चैत्र पूर्णिमा के अंतिम शाही स्नान में प्रत्येक अखाड़े से एक सौ प्रतिनिधि सांकेतिक रूप से गंगा स्नान करेंगे।  कुंभ मेला आईजी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहा बैरागी अखाड़ों का स्नान विशेष रूप से हनुमान जयंती होने के कारण बैरागी अखाड़ों से संतों की संख्या कुछ अधिक हो सकती है लेकिन बावजूद इसके संख्या नियंत्रण के विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अन्य सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से वार्ता कर सौ संत प्रति अखाड़े से संख्या निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा सभी संतों और अखाड़ों ने पूरी तरह सहयोग का आश्वासन मेला प्रशासन को दिया है।  आई जी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहाअखाड़ों का स्नान क्रम पूर्ववत ही रहेगा, सुबह साढ़े नौ बजे से हरकी पैड़ी पर अखाड़ों का स्नान क्रम शुरू हो जायेगा।  एक दिन पूर्व मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी पुलिस संजय गुंज्याल सहित अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखाड़ों में जाकर सभी प्रमुख संतों से वार्ता की और अंतिम शाही स्नान के सकुशल सम्पन

योगी पुलिस का नहीं कोई डर ,कोरोना काल मे मेडिकल स्टोर संचालक कर रहा दादागीरी

पीड़ित ने सीएम से लगाई गुहार , मेडिकल स्टोर के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई  व्योमेन्द्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। एक तरफ योगी जी ने अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्रवाई और हर मरीज को अस्पताल में इलाज का वादा किया हैं तो दूसरी तरफ राजधानी में ही यानी योगी जी के नाक के नीचे एक मेडिकल स्टोर पहले तो गलत दवाई देता हैं सब्स्टीट्यूट के रूप में और जब डॉक्टर की सलाह पर ख़रीददार वापस करने आता हैं तो उसको दबंगई से दवाई वापस करने की बजाय भगा देता हैं।  ताज़ा मामला पूरन नगर आलमबाग स्थित नाइन इलेवन मेडिकल एन्ड कंविनिएन्स का है, जहां से बुलाकी अड्डा मिल एरिया निवासी दिलीप राजपूत ने अपनी बीमार माँ की दवाई मंगाई थी। दिलीप का आरोप है कि जो दवा डॉक्टर ने लिखी थी मेडिकल स्टोर वाले ने उसकी जगह दूसरी  सब्स्टीट्यूट  दवा दे दी, इस पर दिलीप ने मेडिकल स्टोर जाकर दी गयी दवा वापस करके डाक्टर के पर्चे पर लिखी दवा देने को कहा तो मेडिकल स्टोर संचालक ने साफ मना कर दिया। दिलीप के काफी कहने पर वह दवा वापस करने को राजी नही हुआ तो  परेशान हो कर दिलीप ने डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी।   दिलीप के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिस क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ग्रामीणों स्तर पर चलाया जागरूकता अभियान

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने करोना महामारी से ग्रामीण लोगो में जागरूकता एवं बचाव के लिए एक अभियान चलाया।  जिसके ग्रामीणों को घर घर जाकर पर्याप्त मात्रा में सेनेटायजर एवं परिवार के प्रत्येक सदस्यों को मास्क वितरण तथा सभी का आक्सीमीटर के माध्यम से शरीर में आक्सीजन लेबल जांच किया गया । करोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में करोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चला कर ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी, अजितपुर, मिस्सरपुर, भगवतीपुरम कालोनी में ग्रामीणों को घर घर जाकर पर्याप्त मात्रा में सेनेटायजर एवं परिवार के प्रत्येक सदस्यों को मास्क वितरण तथा सभी का आक्सीमीटर के माध्यम से शरीर में आक्सीजन लेबल जांच किया गया। अभियान के संयोजक तरुण चौहान ने कहा कि देश करोना नामक अदृश्य महामारी के विरुद्ध एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा हैं जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जी जान लगाकर देश और समाज सेवा में निरंतर जुटे हैं । अखिल भा

कोरोना की दूसरी लहर का असर;प्रदेश में आए 4368 नए मामले

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में पिछले २४घंटो में आज कोरोना के 4368 नए मामले सामने आए जिनमे 44 लोगो की मौत हुई है, वहीं 1748  लोग ठीक होकर घर भी गए। हालांकि कल के मुकाबले आज मामलों में मामूली कमी देखने को मिली।कल राज्य में आंकड़ा ५हजार के पार था। देश के विभिन्न हिस्सों में  कोरोना की यह दूसरी लहर किस कदर कहर बनकर टूट रही है इसकी तस्वीरे सुबह शाम टीवी चैनल्स पर देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी इसकी दूसरी लहर का असर देखा जा सकता है जिसमे प्रदेश में अब तक 2146 लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य में अब प्रतिदिन 5हजार से ऊपर केस आ रहे है अगर जिलेवार आंकड़े देखे तो देहरादून में 1670,हरिद्वार 1144,नैनीताल 438,पौड़ी 390,टिहरी 110 ,उधम सिंह नगर में 200,चमोली 43अल्मोडा 42,चंपावत 100, पिथौरागढ़ 72 केस आये है।राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की अब सँख्या 35864 हो गई है।

हर की पौड़ी पर देव डोलियों ने किया शाही स्नान

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।अलौकिक देव डोलियां महाकुंभ के शाही स्नान के लिए आज सुबह हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंची। जहा पुलिस उपाधीक्षक, अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल आदि ने देव डोलियों पर पुष्पवर्षा की। इससे पूर्व श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की ओर से अलौकिक देव डोलियो को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम मे लाया गया जहा से देव डोलिया शोभा यात्रा के रूप में शाही स्नान के लिए चंद्राचार्य चौक ,सीसीआर होते हुये पुलिस की घुड़सवार टुकड़ी और ढोल-दमाऊ की मधुर धुनों के बीच हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंची ।दे यहां पर श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह गांववासी, हरिद्वार संयोजक महंत अनिल गिरि, सहसंयोजक मुकेश जोशी की मौजूदगी में देव डोलियों की पारंपरिक व विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद बद्रीविशाल, सुरकंडा देवी, मां धारी देवी, घड़ियाल देवता आदि के जयकारे लगाते हुए देव डोलियों को भक्तों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने गंगा स्नान कराया। स्नान अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने

भूपतवाला में आश्रम के पंडाल में लगी आग; मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । दुधाधारी चौक के पास स्थित एक अखाड़े के पंडाल में भीषण आग लग गई सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग को बुझाया । प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भूपतवाला में दुधाधारी चौक के समीप स्थित एक आश्रम के पंडाल में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयास किए आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । सी एफ ओ नरेंद्र पंवार ने बताया कि आग पंडाल में बने रसोईघर में काम करते हुए लगी । पहले तो आग को बुझा दिया गया था किन्तु उसमे फिर से लपेटे निकलने लगी और देखते ही देखते उसने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया ,किन्तु गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई । आग बुझाने में अग्निशमन की नौ गाड़िया पहुंची थी ।

एसएसपी हरिद्वार ने प्रोन्नत हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

  मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो से थे सम्बन्ध गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली और नारकोटिक्स सेल में तैनात दो आरक्षियों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी के सुरक्षाकर्मी के भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से संबंध सामने आए थे। इसके बाद पदोन्नत हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुड़की को सौंपी गई है। विदित हो कि एटीएस देहरादून की टीम ने एक सप्ताह पूर्व ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक महिला भी शामिल थी। इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में तैनात आरक्षी अमजद और जिले की नारकोटिक्स सेल में तैनात आरक्षी रईस राजा को भी तस्करों को संरक्षण देने के मामले में गिरफ्तार किया था। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश बाद एसटीएफ के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में एसएसपी के सुरक्षाकर्मी प्रोन्नत हेड कांस्टेबल विकास बलूनी का नाम भी सामने आया है। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ की टीम तस्करों की किन-किन बातचीत होती है, इसकी जांच कॉल डिटेल के आधा

भारत बायोटेक ने तय किए को-वैक्सीन के मूल्य

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार,दिल्ली । कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम इंजेक्शन को-वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक ने कल शाम कीमतें घोषित कर दी । भारत बायोटेक ने अपनी इस वैक्सीन के अलग अलग मूल्य निर्धारित करते हुए इसे तीन श्रेणियों में बांटा । बी.टेक ने को-वैक्सीन को केंद्र सरकार के लिए 150 रू और राज्य सरकारों के लिए 600 रू.में देने की घोषणा की इसके साथ ही यदि निजी अस्पताल इसे खरीदते है तो इसके लिए उन्हें 1200 रू. देने होंगे ।

राज्यव्यापी टीकाकरण से लेकर कालाबाजारी पर सख्त दिखे मुख्यमंत्री तीरथ रावत

  गणेश वैद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  देहरादून । प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक की । बैठक में राज्यव्यापी टीकाकरण, कोविड प्रोटोकॉल के पालन और कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई । मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसकी अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इसकी पुख्ता तैयारियों कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक कैम्प एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए नगर निकायों की भांति ही पंचायतों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बोर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए। ये लोग होम आइसोलेशन का पालन करें इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को समुचित धनराशि उपलब्

अब शराब की दुकानें भी बाजार दोपहर में 2ः00 बजे बंद होंगी

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही 2ः00 बजे दोपहर में बंद करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्यवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जायेंगे। जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं और कोविड की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में  बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर 2 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना तो स्वाभाविक है। लेकिन मुझे अपने प्रदेश की जनता की चिंता है। हर हाल में प्रदेश को संक्रमण के प्रभाव से बचाना है। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, वह उठाए जायेंगे।

बड़ी राहत ; भेल (हरिद्वार) ने शुरू की आक्सीजन की आपूर्ति

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। देशभर में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी के बीच हरिद्वार से एक बड़ी राहत की खबर है । देश की नवरत्न कंपनियों में एक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आक्सीजन की आपूर्ति चालू कर दी  जिसके तहत बीएचईएल हरिद्वार अपने एक प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन को मेडिकल संस्थानों को देगा । अपने प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन केवल मेडिकल संस्थाओं को ही सरकारी दरों पर उपलब्ध करागी। इससे पहले बीएचईएल में उत्पादित ऑक्सीजन का इस्तेमाल बीएचईएल में ही किया जाता था। अब जब कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो हमेशा की तरह बीएचईएल ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति करने का प्रयास किया है। बता दें कि बीएचईएल की ओर से अपने दो ऑक्सीजन प्लांट्स में से एक की सारी ऑक्सीजन मेडिकल संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बीएचईएल प्रशासन ने ऑक्सीजन वितरण करने का लाइसेंस भी हासिल कर लिया है। बीएचईएल के नोडल अधिकारी बनाये गये पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑक्सीजन दे दी जायेगी। ऑक्सीजन वितरण 24 घंटे किया जायेगा। उन्होंने बताया

मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा का कोरोना से निधन

  गणेश वैद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हल्द्वानी ।प्रदेश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है इस बीच हल्द्वानी से एक बुरी खबर सामने आई है। जिसमे यहां की मशहूर मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा का कोरोना से निधन हो गया। 32 वर्षीय डॉ नेहा शर्मा को अस्थमा और  साइनोसाइटिस की मरीज थी और बुधवार से उनका स्वास्थ्य ठीक नही था।   बुधवार उन्हे सांस लेने में दिक्कत के चलते हल्द्वानी के सेंट्रल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके सीने के सीटी स्कैन में भी रिपोर्ट ठीक आई थी। गुरूवार को उनका आक्सीजन लेवल 99 था। बीते दिन अचानक उनका आक्सीजन लेवल घटकर 93 में पहुंचने के बाद दोबारा उनका सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उनके फेफड़े गया। इसके बाद उनका दोबारा से सीटी स्कैन कराया गया तो पता चला कि उनके फेफड़े 90 प्रतिशत संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिसके बाद उनको उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था।