सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुलेट से बैलेट का बाज़ी

बुलेट से बैलेट का बाज़ी    चुनावी जंग रोज नए नए पैतरे बदलती रहती है और सत्ता में बैठी सरकार इसका अपने अपने हिसाब से इस्तेमाल करने में कभी नहीं चूकती।  भाजपाई चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह का लगातार छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और फिर झारखण्ड खोना मानो यह मान लिया गया कि  अगर सरकार को वापसी करनी है तो वैसे ही होगी जैसे पहले करती थी ना कोई विकास ना कोई और मुद्दा।  बस एक ही चाल जो कि  नायाब है वो है बुलेट के रास्ते।  सवाल दिल्ली पुलिस पर उठाने का कोई फायदा नहीं क्योकि अब उसका कोई भी जमीर काम नहीं करता दिखता यह लाइन हमारी दिल्ली के पुलिस के जवानो को लेकर नहीं है बल्कि उस पुलिसिया व्यवस्था को लेकर है जो अपनी कर्तव्य निष्ठा की शपथ भूल गयी है।  बहरहाल यह सब एक प्रायोजित ड्रामा है चुनावी रणनीति वो भी देश के सम्मान और दिल्ली की सुरक्षा को ताक  पर रखते हुए जब एक सिरफिरा जय श्री राम का नारा लगाते हुए आज गोडसे का रूप लेलेता है और गोलिया चलाता है और पुलिस तमाशबीन बन देखती रहती है जो उसका अक्सर का काम है पर यह सब एक प्लांनिंग के तहत है अनुराग ठाकुर का गोली मारो सालो को ग

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालयों के विकास में अहम योगदान देने वाली पांच स्कूल प्रबंधन समितियों को किया सम्मानित

अभियान कार्यक्रम में शिक्षा खंड कांगड़ा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधा सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में कांगड़ा के 95 प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायती राज संस्था के लगभग 250 सदस्यों ने भाग लिया। Anupaul  25-01-2020 14:42:44                   कांगड़ा, 24 जनवरी,(रितेश ग्रोवर) :समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय शिक्षा संवाद कार्यक्र में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की कम हो रही संख्या पर भी गहन विचार विमर्श किया गया तथा स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति बच्चों की विद्यालय में संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करें इस पर भी मंथन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम में शिक्षा खंड कांगड़ा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधा सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में कांगड़ा के 95 प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायती राज संस्था के लगभग 250 सदस्यों ने भाग लिया। खंड स्तरीय शिक्षा संवाद में अपने संबोधन में बीआरसीसी प्राइमरी सुशील कुमार सिहोतरा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय विकास में एक बहुत अहम भूमिका अदा करती है तथा उन्होंने

कही आतंकवादी पर बेटा भारी ना पड़  जाय

कही आतंकवादी पर बेटा भारी ना पड़  जाय    वाह री दुनिया क्या क्या खेल दिखा रही है दिल्ली वालो को जिस दिल्ली में गांधी की ह्त्या हुई और जिस दिन हुई उसी दिन एक युवक जय श्री राम और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे के साथ बन्दूक लहराता हुआ जामिया के छात्रों को धमकाता है और यह सब उस बयान के ठीक बाद का कार्यक्रम है जिसमे एक केंद्रीय मंत्री ने गोली मारो का फरमान जारी किया था जो आज फेसबुक पर एक बब्बर शेर की तरह दिखाया जा रहा है और दूसरे ने केजरीवाल को आतंकवादी कह डाला।  हालांकि आतंकवादी वाला मुद्दा तो भाजपा के गले की फांस बनता नजर आ रहा है ठीक वैसे ही जैसा पिछले चुनाव में गोत्र वाला बयान था।  पर कुल मिलाकर केजरीवाल की टीम जिस तरह से इमोशनल प्ले कार्ड खेल रही है और भाजपा पूरे उन्माद पर है हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा बनाने को लगता है दिल्ली की जनता बिलकुल बदलाव चाहती हो भाजपा के हिसाब से पर ऐसा है क्या ? यह सवाल भी बड़ा मजेदार है वोटर कह रहे है कि  कांग्रेस का खाता तो इस बार खोलना चाहिए भाजपा के सर्वे तो केजरीवाल को तीन और पांच सीटों पर निपटा रहे है पर लगता है सब कुछ उलटा पुल्टा बोले तो केजरीवाल ने बेटा