घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय' में दर्शकों के दिलों पर राज किया हैं अभिनेता दर्शन दवे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मुंबई, दिल्ली। अभिनेता दर्शन दवे हंसल मेहता की Netflix के लिए नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं । दर्शन दवे अपने डेली सोज 'घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय' के लिए जाने जाते हैं। &टीवी के धारावाहिक बेगूसराय के बाद दर्शन ने अपने परिवार और कुछ पारिवारिक उत्तरदायित्वों के लिए कुछ वक़्त एक्टिंग और मुंबई से एक ब्रेक ले लिया , जिसकी उन्हें ख़ुशी है क्यूंकि इस बहाने वे lockdown में अपने परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ार सके , और इस वक़्त का सदुपयोग करते हुए उन्होंने जयपुर में एक्टिंग का एक इंस्टिट्यूट आरम्भ किया और अपना एक रिकॉर्डिंग और एडिटिंग स्पेस बना लिया। अब अच्छी खबर ये है कि वे डायरेक्टर हंसल मेहता की नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं , हंसल मेहता की हर्षद मेहता के जीवन पर बनी पिछली वेब सीरीज 'scam' साल की सबसे बड़ी और कामयाब वेब सीरीज रही है। दर्शन 'स्कूप' में Anti te