लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली। अलग अलग किरदार, अभिनय और मॉडल के साथ साथ अब नए अंदाज में देव सिंह राणा ने अपनी मौजूदगी यूट्यूब चैनल के जरिये दुनिया को देने की कोशिश की हैं और उसी का नतीजा हैं शर्म कर फुद्दू द प्ले। यह 21 अप्रैल को दुनिया के सामने मौजूद होगा जिसको लेकर देव सिंह राणा बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने इसका पूरा का पूरा क्रेडिट अपनी टीम को दिया और उनका मानना हैं कि शर्म कर फुद्दू द प्ले उनका ऐसा सपना हैं जो अब सबके सामने हैं और यह एक दिन की एक घंटे की नहीं बल्कि उनके और उनके साथियो की साझी कोशिश का परिणाम हैं। उम्मीद हैं देव सिंह राणा की मुहिम लोगो को पसंद आएगी। इनका यूट्यूब चैनल : https://youtube.com/@ranadevsingh