सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजनीति-व्यापार-सिनेमा-समाज-खेती बारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम का आयोजन

 * प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  एनटीपीसी रिहंद द्वारा "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को  किया गयी।  कार्यक्रम का आयोजन नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किया गया।एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कंपोजिट स्कूल सेंदुर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता और अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रति माह में एक रविवार को सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक कल्याण एवं परियोजना से प्रभावित गावों  और आस पास के क्षेत्रों और वहाँ के निवासियों के  उत्थान के लिये अपना एक दिन समर्पित करना है। इसके तहत समाज मे साफ सफाई के महत्व, अच्छे स्वास्थ्य,  स्वछ पर्यावरण और अपने आस पास के लोगों को शिक्षा के प्रति  जागरूक करना, साथ ही साथ जरूरत मंद बच्चों एवं ग्रामीणो को विभिन्न उपयोगी वस्तुएँ वितरित करना समिलित है।  एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सेंदुर के लोगो

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  श्यामा चरण द्विवेदी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, पिंडारी बीजपुर, सोनभद्र:  प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के विभिन्न ग्राम पंचायत से होकर आज विकास खण्ड म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडारी के पंचायत भवन पर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री मान सिंह ब्लाक प्रमुख म्योरपुर एवम नोडल अधिकारी श्री राम कुमार जी के द्वारा  ग्राम पंचायत  मे गोद भराई व नाम करण कार्यक्रम किया गया ।ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन जी  तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद जी के द्वारा मुख्य अतिथियों और सक्षम अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। संकल्प यात्रा के सभा में आये हुए ग्रामीणों की जन समस्यायों को  सक्षम अधिकारी द्वारा सुना गया और जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया ।ज्यादातर मामले किसान सम्मान निधि व बाल विकास विभाग व पंचायत विभाग जैसे कि प्रधानमंत्री आवास व शौचालय तथा नये  राशनकार्ड  से संबंधित था। ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन ने अपने सम्बोधन में ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यो

7अप ने नए ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर रनबीर कपूर को साथ जोड़ा

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अंबाला:  मशहूर बेवरेज ब्रैंड 7अप ने ब्रैंड के नए चेहरे के तौर पर बॉलीवुड मेगास्टार रनबीर कपूर को अपने साथ जोड़ा है। यह तय है कि इस नए गठजोड़ से 7अप की ताज़गी से भरपूर भावनाएं लोगों के सामने आएंगी - यह बिल्कुल सटीक गठबंधन है जिसकी शुरुआत 2024 की गर्मियों से होने वाली है। 7अप के साथ मिलकर रनबीर कपूर भारत में ब्रैंड की नई सुपर डुपर रिफ्रेशर इमेज को और भी बेहतर बनाना है।   रनबीर कपूर का 7अप के साथ जुड़ाव, एक नई ताज़गी भरी कहानी गढ़ने की दिशा में ब्रैंड द्वारा उठाया गया एक अन्य कदम है जो देशभर के लोगों की भावनाओं को दर्शाता है। इस गठजोड़ का उद्देश्य ब्रैंड के प्रति लोगों के प्रेम और जुड़ाव को और भी गहराई देना और भारत में 7अप के साथ सुपर-डुपर रिफ्रेशिंग गर्मियों के लिए मंच तैयार करना है।   शैलजा जोशी, कैटेगरी लीड, कोला एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि 7अप लंबे समय से भारत में ताज़गी का मुख्य स्रोत रहा है और अपनी मज़ेदार कहानियों और अनोखे टीवीसी के साथ ग्राहकों को लुभाता रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में ब्रैंड ने सुपर-डुपर रिफ्रेशर के तौर पर एक इमेज के साथ शुरुआत

राज्य सरकार व्यापारियो के साथ खड़ी है-सौरभ बहुगुणा

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से देहरादून स्तिथ आवास पर मुलाक़ात कर व्यापारी आयोग बनाए जाने सहित अनेक व्यापारी समस्याओ पर वार्ता की  वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा राज्य सरकार व्यापारियो के साथ खड़ी है समाज के हर वर्ग को न्याय मिले और सभी की उन्नति व विकास के लिए राज्य सरकार हर पल तत्पर है पूर्व मे भी कोरोना मे हुए मुक़दमे राज्य सरकार ने वापस ले लिए थे व्यापारी आयोग के लिए क्या संभव हो सकता है इस पर विचार किया जाएगा व्यापारी समाज का मुख्य अंग है और भाजपा हर वर्ग के साथ खड़ी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री हर वर्ग के विकास के लिए नीति बना कर देश व प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जा रहे है भारत दुनिया के सामने एक बड़ी ताक़त के रूप में उभर रहा है  वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की व्यापारी हमेशा प्रदेश के उन्नति व विकास में राज्य सरकार के साथ खड़ा है और राज्य सरकार ने भी सदैव व्यापारी हितो को ध्यान मे रखा है अनेक आयोगो का स

ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने 55 करोड़ रुपये से निर्मित ओपीटीसीएल टेक टावर का उद्घाटन किया

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर: ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार 18 अक्टूबर को भुवनेश्वर के शहीद नगर में ओपीटीसीएल टेक टॉवर का उद्घाटन किया। 55 करोड़ रुपये की यह बहुमंजिला इमारत ओड़िशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय के रूप में कार्य करेगी। कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमारत का निर्माण आधुनिक वास्तुकला और प्रौद्योगिकी के साथ किया गया है और इमारत एक ऊर्जा-कुशल इमारत हैं । यहां उल्लेखनीय हैं कि ओड़िशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ओडिशा के लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा प्रदान करने में लगी हुई है और बिजली क्षेत्र की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाती हैं । सीएम ने कहा कि राज्य के ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में ओपीटीसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण हैं । 2000 में राज्य में 16 लाख उपभोक्ता थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 97 लाख हो गयी है. इसी तरह, केवल 80 ग्रिड थे, आज 194 ग्रिड सबस्टेशन काम कर रहे हैं। परिवर्तन क्षमता 6,125 एमवीए से बढ़कर 25,800 एमवीए हो गई है और ट्रांसमिशन लाइन 9400 सर्किट किमी से बढ़कर 16,300 सर्किट

कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवान में किया एंजल व नैनसी का कुमारसैन में जूनियर चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता जितने पर भव्य स्वागत।

  सुशील कश्यप लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया कुमारसैन में आयोजित उपमंडल स्तरीय  चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में शिवान स्कूल की नैनसी व एंजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य श्री लाल चन्द चंदेल ने इस मौके पर इन छात्राओं को बधाइयाँ देते हुए कहा कि इन छात्राओं ने न केवल स्कूल का  नाम रोशन किया है बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल में सांइस का अध्यापक न होने पर भी बच्चों ने इस मुकाम को हासिल कर संपूर्ण क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। एंजल व नैनसी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को देते हुए कहा कि निकट भविष्य में वह अधिक मेहनत कर  फिर से इस तरह की सफलता प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर  सतीश शर्मा,प्रदीप मेहता, रवींद्र श्याम ,रंजीत आदि अध्यापक व एस एम सी प्रधान दिनेश कुमार, पंचायत  उप -प्रधान  सत पाल  जी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दी।

12 अक्टूबर को होगा नेहा ठाकुर का नया गाना रिलीज...

  विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): जिला बिलासपुर की प्रतिभा शाली कलाकारा नेहा ठाकुर का गाना बिन तेरे माही  12अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।स्मार्टविक म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत बिन तेरे माही गाने के  लिरिक्स लिखे है संधू ने और रिकी ने म्यूजिक दिया है । नेहा ठाकुर सपुत्री चमन ठाकुर ने छोटी  सी उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है !   बरमाणा क्षेत्र की रहने वाली  नेहा ठाकुर ने वर्ष 2022में  पंजाबी फिल्म शक्कर पारे में "महक तेरी" गीत गाया और फिल्म  देश भर में रिलीज हुई!   उल्लेखनीय है कि 21वर्षीय नेहा ठाकुर की प्रारंभिक  शिक्षा डीएवी बरमाणा में हुई !  12वी की परीक्षा पास करने के बाद  नेहा ने बिलासपुर कॉलेज हिमाचल विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की पढ़ाई की और अब संगीत में ही पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री कर रही है। नेहा का कहना है  कि संगीत में मास्टर  डिग्री करने का बाद वह पीएचडी करेगी और उसकी कामयाबी के पीछे उनके पिता चमन ठाकुर का हाथ है जो खुद भी एक अच्छे कलाकार है !  नेहा ने बताया कि शास्त्रीय संगीत में भी उनकी भारी रुचि है और सं

हंसल मेहता की NETFLIX की नयी वेब सीरीज स्कूप से अभिनेता दर्शन दवे की दमदार वापसी

घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय' में दर्शकों के दिलों पर राज किया हैं अभिनेता दर्शन दवे  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुंबई, दिल्ली। अभिनेता दर्शन दवे हंसल मेहता की Netflix के लिए नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं । दर्शन दवे अपने डेली सोज 'घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय'  के लिए जाने जाते हैं। &टीवी के धारावाहिक बेगूसराय के बाद दर्शन ने अपने परिवार और कुछ पारिवारिक उत्तरदायित्वों के लिए कुछ वक़्त एक्टिंग और मुंबई से एक ब्रेक ले लिया , जिसकी उन्हें ख़ुशी है क्यूंकि इस बहाने वे lockdown में अपने परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ार सके , और इस वक़्त का सदुपयोग करते हुए उन्होंने जयपुर में एक्टिंग का एक इंस्टिट्यूट आरम्भ किया और अपना एक रिकॉर्डिंग और एडिटिंग स्पेस बना लिया।  अब अच्छी खबर ये है कि वे डायरेक्टर हंसल मेहता की नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं , हंसल मेहता की हर्षद मेहता के जीवन पर बनी पिछली वेब सीरीज 'scam' साल की सबसे बड़ी और कामयाब वेब सीरीज रही है।  दर्शन 'स्कूप' में Anti te

आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्त जेल में या बेल पर, निवेशकों की आखिर ना अभियुक्त सुन रहे न सरकार , आखिर कहाँ जाए यह लगभग बीस लाख निवेशक परिवार

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मनी लॉन्ड्रिग  जैसे आरोपों में घिरी और इसके संचालको को जेल में डाल  दिया गया और अब कुछ बेल पर हैं पर जो भी बेल पर हैं या जेल में हैं उनमे से किसी ने भी जब्त हुई करोडो की सम्पत्तियो को निस्तारित कर निवेशकों को पैसा वापिस करने की मांग क्यों नहीं की यह बड़ा सवाल हैं।  सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त निर्देशों के तहत अपनी चाल से चल रही हैं और निर्देशकों व् संचालको की अपनी चाल बेल पाने और बेल बचाने की अलग जारी हैं।  सम्पत्तियो की जब्ती के बाद से लेकर अब तक निवेशकों के हित के लिए शायद ही कुछ हुआ हो नतीजा यह हैं कि  निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी को लेकर इधर उधर चक्कर काट रहे हैं और सिवाय आश्वासन के अब तक उनकी जेब और खाली ही हुई हैं क्योकि दिल्ली के सियासी गलियारों का पानी भी बीस रूपये का हैं तो परिणाम के चक्कर में उनकी अपनी हालत पर शायद ही कोई सोचे।  ऐसे कई निवेशक होंगे जिनकी सोच में यह रकम डूबी लगी होगी क्योकि उनको इन सब बातो की कोई जानकारी नहीं होती कि  उनके पैसे का कौन कहाँ क्या इस्तेमाल कर  रहा हैं

60 की उम्र में हांफने लगा गोवा ..इकानामी संकट में

गोवा मुक्ति दिवस पर विशेष .. विजय शुक्ल  गोवा।  पर्यटक राज्य के तौर पर देश भर में खुशियां फैलाने वाला गोवा 19 दिसंबर को 60 साल का हो जायेगा. गोवा मुक्ति दिवस के साठ साल के मौके पर समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगें लेकिन इस छोटे से राज्य के आर्थिक हालात इतने खराब हो चले है कि हर गोवा वासी पर पांच लाख रुपये का कर्ज है और सरकार के ऊपर बीस हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है . अब सबको उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पैकेज की और गोवा की रीढ माने जाने वाली माइनिंग की फिर से शुरुआत करने के ऐलान की क्योंकि इसके बिना गोवा के हालात जल्दी ठीक नहीं होने वाले . इसके साथ ही ओमाइक्रोन की दहशत के कारण गोवा में इस बार 40 फीसदी टूरिस्ट भी नहीं पहुंचे है . किनारों पर रंगीन होने वाले शेक और कसीनों से लेकर क्लब तक सब सूने पड़े हैं. इस बार गोवा का मशहूर सनबर्न भी नहीं होगा और न ही गोवा कार्निवाल की रौनक होगी.  आइये एक नजर डालते है इन साठ सालों में गोवा ने क्या हासिल किया. गोवा देश का वो राज्य है आजादी के 14 साल बाद भारत गणराज्य का हिस्सा बना .  सन 1962 में गोवा मुक्ति आंदोलन के

जी यही तो हैं अभिनेत्री हर्षदा पाटिल - मुस्कराहट बांटती रील और रियल लाइफ दोनों जगह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   अभिनेत्री हर्षदा पाटिल (Harshada Patil) का अभिनय से हटकर एक अपना अलग अंदाज हैं।  वो बिंदास मराठी बाला की तरह अपने दोस्तों के बीच में हंसती मुस्कुराते फुर्सत के पल अपने आप ढूंढ लेती हैं। शायद इसके पीछे उनके अंदर का छुपा हुआ बचपन हो।  आपको बता दें कि  हर्षदा पाटिल अभिनय की दुनिअय में आज उस मुकाम पर खड़ी हैं जहां पहुंचने में लोगो को कई बरस लग जाते हैं और उनकी तुलना आज अपने समय की मशहूर हुस्न और अभिनय की मल्लिकाओ हेमा मालिनी और श्रीदेवी से होती हैं और उसके पीछे का सिर्फ उनका एक ही राज हैं वो हैं खुले दिल से खिलखिलाकर हंसना।  आजकल हर्षदा पाटिल दक्षिण भारत और मुंबई की लगातार अपने भविष्य के असाइनमेंट्स पर काम  कर रही हैं और ऐसे मुस्कुराते हुए पल के बीच वो महामारी से बचाव का अपना सामजिक कर्तव्य भी निभा लेती हैं तो  अपने पिता और माता के साथ भी वक़्त साँझा करने से नहीं चूकती।  उनको देखकर या मिलकर उनकी उस शख़्शियत  का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता हैं जो उन्होंने अक्षय कुमार , गोविंदा जैसे नामचीन कलाकारों के साथ अभिनय करके बनाया हुआ हैं। 

बैठकी करते लोकल साथी

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली.   हजार किलोमीटर दूर आज सोनभद्र में साथियों ने बैठक की.  बैठक कैसा हो पत्रकारिता का लोकल पैमाना. अखबार का कलेवर और खबर का तेवर इस पर खुलकर चर्चा अब शुरू हुई जल्द ही अन्य साथियों के साथ भी होगी बैठकी किसी नए अड्डे पर  । लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया के जरहा न्याय पंचायत के सभी पत्रकारों के साथ आज एक बैठक ली गई। जिसमें ब्लॉक म्योरपुर प्रभारी  मंसूर आलम के साथ ईश्वरी प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, साधना द्विवेदी, राकेश दुबे, प्रदीप जयसवाल, सुनीता चौधरी, राहुल तिवारी उपस्थित रहे।

नहीं रहा वो यूपी प्रतापगढ़ का पंडित जिसको दुनिया खूंखार ठाकुर के नाम से जानती थी , अलविदा एक्टर अनुपम श्याम ओझा

अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। वो भले ही टीवी वालों के लिए स्टार और बॉलीवुड वालों के लिए एक करेक्टर आर्टिस्ट हों लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लिए वो शान थे, जिनकी फोटो जिले के कई दुकानों में आज भी लगी दिख जाएंगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम ओझा की, जिन्होंने रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मालूम हो कि वह पिछले कई दिनों से मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती थे, उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से वो कल अपनी जिंदगी से जंग हार गए.   साल भर पहले भी बिगड़ी थी तबीयत  अनुपम श्याम को पिछले साल मार्च 2020 में किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो उस वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. अनुपम श्याम के भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी क्योंकि वे अस्पताल के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. अनुपम श्याम के ठीक होने के बाद लगातार उनकी डायलिसिस करवाई जा रही थी. 2021 में टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आ गए थे. वह अ

कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान फंसे 430 नागरिकों को बचाया

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम।  जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कुलगाम के अहरबल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता दे कि सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. जंहा अहरबल में फॉरेस्ट एरिया में हुए एक एनकाउंटर में सेना को सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने जारी इस मुठभेड़ की जानकारी दी है. जबकि जिला पुलिस कुलगाम ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल अहरबल में फंसे 430 नागरिकों को निकाला. 430 लोगों को बचायाजानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार दोपहर शुरू हुई गोलीबारी के बाद उनकी खुद की सुरक्षा के लिए उनकी आवाजाही रोक दी गई थी. शाम के समय, नागरिकों को पुलिसकर्मियों की सशस्त्र सुरक्षा के तहत एक निकासी बिंदु पर ले जाया गया और उनके परिवहन के लिए एसएचओ मंज़गाम इंस्पेक्टर इम्तियाज और एसएचओ डीएच पोरा इंस्पेक्टर तनवीर द्वारा 40 (चार) वाहनों की व्यवस्था की गई. एडीएसपी कुलगाम श्री जुल्फकार की देखरेख में निकासी अभियान में, 430 व्यक्तियों को निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक प

जाको राखे सांईआ मार सके ना कोय

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले अंतर्गत बटसेरी में रविवार दोपहर हुए भूस्खलन में 9 लोगों की जान गई थी। वहीं, इसमें दो लोगों की जान बची है। जिनकी जान बची है वह भगवान के आशीर्वाद से फिल्मी अंदाज में बची है। दरअसल, पहाड़ी से गिरी चट्टानें जब गाड़ी से टकराई तो दो पर्यटक छिटककर बाहर गिर गए। वाहन हवा में जा उड़ा और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं, ये दोनों पर्यटक एक पत्थर के पीछे जाकर गिरे। जिस कारण दोनों बेहोश हो गए। हालांकि, पत्थर के पीछे होने की वजह से ये सुरक्षित हो गए। जिंदा बचे दोनों पर्यटक की पहचान शिरील ओबरॉय (39 वर्ष) दिल्ली और मोहाली के नवीन भारद्वाज (37 वर्ष) के तौर पर हुई है। रेस्क्यू के दौरान दोनों युवक को पत्थर के पीछे से निकाला गया तो दोनों की सांसे चल रही थी। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल जे जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। मामूली चोटें हैं, डर की वजह से बेहोश हो गए थे।ट्रे ट्रेवल एजेंसी से आए थे अलग-अलग राज्य के लोग: शिरील और नवीन ने बताया कि बीते गुरुवार को उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी के साथ हिमाचल की ट्रिप बुक की

काश कुछ और फ़िल्मी सितारे हर्षदा पाटिल सरीखे होते तो आसानी से रुक जाती तीसरी लहर

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुंबई, दिल्ली। दूसरी लहर से उबरते भारत में जैसे ही मामले कम हुए लोगबाग कुल्लू मनाली और मसूरी शिमला गोवा घुमते नजर आने लगे।  तीन दिन की मौज में तीसरी लहार को मनाओ न्यौता देने का कार्यक्रम बना लिया हो।  पर वही दूसरी ओर अभिनेत्री और महाराष्ट्र प्रदेश की  ब्रांड एम्बेस्डर , प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना  हर्षदा  पाटिल ने अपने व्यस्तता वाले जीवन शैली में भी मुंबई के गरीब बच्चे बच्चियों को मास्क और सेनिटाइजर बाँट उनको हाथ धोने , दो गज की शारीरिक दूरी बंनाने और मास्क पहनने के साथ साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करने का बीड़ा  उठा रखा हैं।   काश हमारे फ़िल्मी दुनिया और उद्योग जगत की हस्तियां बाहर निकलकर अपने आस पास के जरूरतमंदो को ऐसे ही आगाह करती और देश दुनिया की चकाचौंध में लापरवाह होते बचपन और लोगो को तीसरी लहर से बचाने के इस महाअभियान में समाज को जागरूक करती तो यकीन मानिये तीसरी लहर की जंग हम आने से पहले ही जीत जाते।  आपको बता दे कि  अपने निजी जीवन में बेहद संजीदा , सरल और सौम्य स्वभाव की हर्षदा पाटिल की सोच सामाजिक न्याय और समरसता को बनाये रखने की

तन और मन के मिलान की यात्रा हैं योग -अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली.  वैसे तो आज योग दिवस के दिन जानी मानी हस्तियों का योग करना एक लाजमी हैं पर आजकल जिस तरह फ़िल्मी सितारों के राज बाहर आ रहे हैं उससे पता चलता हैं कि  उनकी खूबसूरती और तंदरुस्ती का राज योग भी हैं जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं। ऐसा ही एक सहज नाम हैं हर्षदा पाटिल का।  बेहतरीन खूबसूरत और जिंदादिल अभिनेत्री के साथ साथ संस्कारो से सिंचित उनका मन सबसे अलग बनाता हैं। बचपन में अपने पिता डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल के साथ अठखेलियाँ करते हुए योग को सीखना और आज उसी योग के जरिये अपने सौंदर्य को निखार अभिनय की अपनी कर्मठ शैली से वो एक बड़े मुकाम पर हैं।  दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ साथ अक्षय कुमार जैसे अभिनेता के साथ पैडमैन जैसी फिल्मो में अपने अभिनय का योग उन्होंने पूरा पूरा दिखाया।  योग दिवस पर अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा कि  योग तो अंतर्मन की यात्रा हैं और उस अंतर्मन को बाहर की दुनिया के हर पैतरे का जबाब देने की क्षमता से पूर्ण करना ही योग का परिणाम हैं।   आज इस कोरोना महामारी में योग ने ना सिर्फ हमें दुनिया की तमाम तनाव भरी बातो से बचाया बल्कि हमारे आत्

वास्तव में GDC Ltd में सौ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला था या राजेंद्र शर्मा की व्यक्तिगत खुन्नस थी वजह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । कमल मोरारका हमेशा खबरों की दुनिया में बने रहने वाली शख़्शियत थे और आज उनके जाने के बाद उनके जन्मदिन के दिन भी सन्नाटा हैं ना तो व्यापारिक दुनिया में ना ही राजनीतिक दुनिया में कही कोई खबर या बधाई दिखी .. दिल से जन्मदिन की बधाई कमल मोरारका साहेब काश आप होते तो मुखरता से आज गलत  नीतियों  का विरोध करते,हमेशा की तरह निडर रहते हुए  । खैर यह तो रीति हैं इस दुनिया की जिस आदमी की मौत खामोशी से दफना दी गयी हो उसके जन्मदिन का क्या आगाज ? बहरहाल हमारी पहुंच वाली गलियारों से दूर शायद कही कमल मोरारका जी को कुछ लोग जरूर याद कर रहे होंगे। वापस कमल मोरारका के अपने खासमखास राजेंद्र शर्मा और बिटिया प्रगति ने आखिर क्यों मुकेश गुप्ता पर सौ करोड़ की वित्तीय धांधली का आरोप लगाया।  क्या इसके पीछे कमल मोरारका जी के जीते जी राजेंद्र शर्मा से कोई वार्ता न करने वाली कमल मोरारका जी का वो आदेश था जो उन्होंने मुकेश गुप्ता को दिया था।  कही ऐसा तो नहीं उसी का बदला सिर्फ राजेंद्र  चाहते हो और भारती मोरारका , प्रगति मुंद्रा और बाकी सब बस  इस चाल में महज एक प्यादे की तरह हो।  आखिर

आखिर बन्दूक और गुंडों के सहारे मोरारका आर्गेनिक के दफ्तर पर कब्जा करने की जरूरत क्यों आन पडी ?

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   कमल मोरारका जी का व्यक्तित्व और उनकी भारतीय किसानो की आय बढ़ाने के साथ बढ़िया उत्पाद लोगो तक पहुंचाने की ललक के कारण ही उन्होंने शायद मुकेश गुप्ता के अनुभव का सही उपयोग करने के लिए GDC Ltd  में जोड़ा होगा। और जैसा की मोरारका आर्गेनिक ने बाजार में अपनी साख बनायी हैं उसके पीछे हो सकता हैं मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम का योगदान रहा हो। इस बात का सही अंदाजा तो कमल मोरारका जी के बाद सर्वेसर्वा उनकी धर्मपत्नी ही बता सकती हैं।  क्योकि उन्ही के आदेश से दुबारा शायद मुकेश गुप्ता ने राजेंद्र शर्मा को रिपोर्ट करना शुरू किया होगा जो बतौर उनके कमल मोरारका जी ने बिलकुल मना कर रखा था।  बहरहाल यह मामला आतंरिक हैं और इस पर स्वायत्त अधिकार भारती मोरारका जी का और मुकेश गुप्ता का हैं।  पर एक सवाल जो  सबसे बड़ा हैं वो यह कि  इस महामारी में ऐसा क्या मामला बना कि  राजेंद्र शर्मा मय प्रगति मुंद्रा जयपुर गुंडों और बन्दूक के साथ मोरारका ऑर्गेनिक और रिसर्च फाउंडेशन के ऑफिस पर कब्जा करने के लिए जयपुर दफ्तर पर मई में आते हैं और कब्जा कर भी लेते हैं।  तो क्या मुकेश गुप

वन सम्पदा के रूप में प्रकृति ने हमको दिया हैं अपार ऑक्सीजन लंगर - अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मुंबई, दिल्ली।  सूरत और सीरत दोनों में बेहतरीन और अच्छी  सोच की मल्लिका हैं अभिनेत्री हर्षदा पाटिल। समाजसेवा  के साथ साथ पर्यावरण की हर मुहीम में  बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना की महाराष्ट्र प्रदेश की ब्रांड एम्बेस्डर अभिनेत्री हर्षदा पाटिल रुपहले परदे की हसीन सितारा हैं और तेलुगु से लेकर हिंदी और महाराष्ट्री सिनेमा में लाखो करोडो चाहने वाले दर्शको के दिल पर  राज करती हैं।   और  हर्षदा का मानना हैं कि उनकी  अपनी पैतृक संस्कृति हैं जो अपने पिता डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल और और माँ से मिली हैं।  पांच पौधे लगाकर प्रकृति का श्रृंगार करने जैसा सुख मिला यह मेरे अपने फैंस के लिए भी  एक सन्देश हैं और उनके लिए मेरी तरफ से तोहफा भी।  क्योकि मेरा मानना हैं कि अच्छी आदतों की लत देर से लगती हैं और यह लत सबको लगनी चाहिए। हर्षदा पाटिल में जहां  ओर श्रीदेवी जैसा किरदार निभाने की क्षमता हैं वही अपनी अच्छी आदतों की वजह से वो नामी फ़िल्मी हस्तियों में एक  अलग मुकाम रखती हैं।  अपने दर्शको और  चाहने वालो के लिए हर्षदा का यह वीडियो स