सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ने धूमधाम से मनाया 100वां स्थापना दिवस

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ब्रांच सेक्टर 15 पार्ट 2 ने अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने शहर के जाने-माने उद्योगपतियों और बैंक के अन्य सभी ग्राहकों के साथ मिलकर अपनी खुशी को साझा किया।  बैंक प्रबंधन की ओर से वादा किया गया कि प्रबंधन का एक ही उद्देश्य रहेगा कि वह अपने सभी ग्राहकों को संतुष्ट रखें और उनकी  हर समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्य करें जिससे कि बैंक की प्रतिष्ठा बीते 100 वर्ष की भांति आगे भी इसी तरह बनी रहे।  इस मौके पर विंग कमांडर सी पी एन सिंह, नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, श्यामा पॉवर लिमिटेड के जगबंधुकर,  शिव जिंदल, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप मलिक, गिरीश यादव, भरत कुमार गोयल, उद्योगपति हर्ष गुप्ता, जवाहर सिंह सिसौदिया, पूर्व प्रबंधक पवन कक्कड़, विजेंदर त्यागी समेत अन्य का ब्रांच मैनेजर रवि चौधरी ने स्वागत किया।  सभी बैंक के पुराने ग्राहकों ने संयुक्त रुप से बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों और कार्यशैली की खूब सराहना की और  प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि कोरोना माहामारी के

सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बनाया बिचौलिया-चौधरी संतोख सिंह

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम । किसान आंदोलन के 247वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बिचौलिया बना दिया है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट पूंजीपतियों से सरकार ने खाद्य पदार्थों के स्टॉक लिमिट हटा दी है।इसलिए कॉर्पोरेट पूंजीपति खाद्य पदार्थों की कितनी भी स्टोरेज कर सकते हैं।किसान अपनी मटर पाँच रुपये से दस रुपये प्रति किलो तक बेचता है तथा कॉर्पोरेट पूँजीपति उसी मटर को प्रोसेस करके 200 रुपये प्रति किलो तक बेचेगा। इस तरह से उत्पादक किसान और उपभोक्ता आम आदमी सभी का शोषण होगा। उन्होने कहा की मार्किट पर पूरी तरह से कॉर्पोरेट पूँजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा और मार्किट पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे महँगाई बढ़ेगी और भुखमरी बढ़ेगी। आज धरने पर बैठने वालों में जयप्रकाश रेढू,बलवान सिंह दहिया,माइकल सैनी,डॉक्टर सारिका वर्म

ग्रीनवुड स्कूल के छात्रों ने 12वीं कक्षा में किया सराहनीय प्रदर्शन

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-9 स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन दिया। कोरोना की वजह  से इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं में प्राप्त अंकों के औसत एवं बारहवी की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस योग्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां दी। विद्यालय के 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 65 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक (डिसटिंगशन) प्राप्त करके अपने अभिभावकगण व स्कूल का नाम रोशन किया। लंबी प्रतीक्षा के बाद अब जब बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने उनके इस प्रदर्शन

बत्ती गुल -खट्टर राज मे, दिया सोहना वालों के हाथ मे

  ट्रांसफार्मर न मिलने से वाटिका कुंज निवासी हुए रात रात भर जागने को मजबूर  अमित कुमार लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सोहना ।मानसून के आते ही गुरुग्राम में जगह जगह बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है।  जिला के अधिकांश गावों कालोनियों, सोसाइटी, बस्तियों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। मरुतिकुंज,प्रेम कुँज वाटिका कुँज, देवनगर,भूपसिंह नगर आदि स्थानों पर बिजली गुल रहती है जिस कारण कालोनीवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।  प्रेम कुँज आर डब्लू ए अध्यक्ष अमित तुन्दवाल ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण घरो के ज्यादातर उपकरण खराब हो चुके है जिससे लोगो का काफी नुकसान हुआ है   वाटिका कुंज निवासियों का कहना है की विभाग की तरफ से बिजली का बिल तो समय पर आता है मगर कभी भी बिजली समय पर नहीं आती है। सुबह से ही बिजली की आपूर्ति में कटौती की जाती है या फिर वोल्टेज पुरे नहीं आते है। वाटिका कुंज ए ब्लॉक निवासी रंजीत सिंह का कहना है कि, जब कभी भी बिजली की समस्या को लेकर विभाग को सूचित किया जाता है, या तो कांटेक्ट नंबर लगता ही नहीं है या फिर बिजली विभाग वाले कोई जबाब ही नहीं देते है। वाटिका कुंज ए-ब्

पलवल एक्सिस बैंक में हुई 95 लाख नगद लूट के मामले में पांच आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  प्रवीण आहूजा  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पलवल । पलवल के एक्सिस बैंक से गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती हत्या जैसे कई संगीन मामले विहार राज्य में पहले ही दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गहन पूछताछ बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।  पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लूट की बड़ी वारदात का खुलाशा करते हुए  बताया कि हुडा सैक्टर-2 स्थित एक्सिस बैंक में 14 जुलाई की दोपहर लूटेरों ने 95 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कई टीमों का गठन किया गया और मामले की गहनता जांच शुरू कर दी गई। लूटेरे जिन बाइकों पर सवार होकर फरार हुए वह लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। जांच के दौरान सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली की शहर में एक ब्लैक कलर की स्कोडा घूम रही है जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई है। सूचना मिलते शहर में कार की

सिटी चाइल्ड लाइन टीम हरिद्वार ने चढ़ी घाट बस्ती क्षेत्र में ओपन हाउस कार्य्रकम का किया आयोजन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक31/7/21 को सिटी चाइल्ड लाइन टीम हरिद्वार द्वारा चढ़ी घाट बस्ती क्षेत्र में ओपन हाउस कार्य्रकम का आयोजन किया गया इस दौरान सिटी चाइल्ड लाइन टीम टीम द्वारा बस्ती के बच्चो को बाल अधिकारों के विषय मे जानकारी देते हुए तथा बाल श्रम ,बाल विवाह, भिक्षा वृत्ति आदि विषयों पर जागरूक किया गया इस दौरान कार्य्रकम में हरिद्वार सिटी चाइल्ड लाइन टीम के कॉर्डिनेटर अनुज सैनी एवं टीम सदस्य रजनी ,महेश, प्रेम उपस्थित थे ।

विधायक और स्वास्थ्य विभाग ने विद्या विहार एकेडमी,मंगलम विहार में कोरोना से बचाव हेतु लगाया टीकाकरण कैम्प

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कल माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी के प्रयासों व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वार्ड- 47 पाण्डेवाला धीरवाली ज्वालापुर के विद्या विहार एकेडमी,मंगलम विहार में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प लगाया गया। चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि कल के इस कैम्प में क्षेत्रवासियों ने बहुत उत्साह के साथ कैम्प का लाभ उठाते हुए लगभग 550 से भी अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का व  माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी का मुफ्त टीकाकरण कैम्प लगवाने के लिए धन्यवाद भी दिया।     कल के इस कैम्प में भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल के सभी पदाधिकारी व  कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वंयसेवकों के साथ साथ विद्या विहार एकेडमी के समस्त स्टाफ ने व प्रशासन ने पूर्ण सहयोग किया।

प्रदेश में सख्त भू कानून की मांग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर का बड़ा कदम

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रदेश में सख्त भू कानून को लेकर लगातार प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होता दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो राज्य सरकार से हिमाचल की तर्ज पर मजबूत भू कानून की बात भी की जा रही है वहीं प्रदेश के युवा इस आंदोलन से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे में सत्ताधारी भाजपा भी इस मुद्दे को लेकर नरम दिखाई दे रही है प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी पहले ही कह चुके हैं की जमीनों से जुड़े हुए मुद्दे जल्द से जल्द सुलझाने की हमारी कोशिश है वही अब प्रदेश सरकार भू कानून को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है जहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में वह कानून नजूल लेती वर्ग 4 की भूमि को लेकर कई तरह की दिक्कतें हैं इन सभी के लिए एक कमेटी बना रहे हैं मुख्य सचिव के जिम्मा सौंपा गया है सीएम के अनुसार मुख्य सचिव बहुत अनुभवी हैं एनएचआई के प्रमुख रहते हुए उन्होंने भूमि संबंधी कई मामले सुलझाए हैं वैसे मामले के विशेषज्ञ माने जाते हैं इसलिए उनको यह जिम्मेदारी दी जाएगी।

झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिसमें श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में दिनांक 29 /7/ 2021 को थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी. जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। विवरण अभियुक्त राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी,

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो उठा ले गए चोर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधी के झारखंड बॉर्डर  से सटे बोदार गांव से हौसला बुलंद चोरों ने गत रात्रि को चार पहिया बोलरो वाहन उठा ले गए।       पीड़ित राजा पुत्र रामनाथ यादव के मुताबिक उन्होंने अपनी बोलेरो( वाहन नंबरCG11E0279)हमेशा की तरह गत रात्रि को भी घर के बाहर खड़ी किए थे परंतु रात में ही अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह अप्रत्याशित खबर की भनक लगते ही खलबली मच गई। मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा कोन थाना में दे दी गई है।पुलिस के अनुसार खोजबीन जारी है।

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी डीएवी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर  ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक  प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एनटीपीसी मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय को   लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसके कारण विद्यालय बेहतरीन परिणाम देने में सफल हुआ है।   आज विद्यालय परिवार उमंग और उल्लास से सराबोर है।  प्राचार्य श्री राजकुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि

मुफ्त में दवाई न देना एक मेडिकल संचालक को महंगा पड़ गया

अमित कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।दरअसल  मनोज वर्मा सेक्टर 22 नॉबेल एन्क्लेव गुरुग्राम में संसार मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पीजी में किराये  पर रहने वाले एक युवक ने मुफ्त में बड़े रोब से मेडिकल स्टोर के मालिक से दवाई मांगी, जिस पर दवाई न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं उक्त व्यक्ति मोहित कुमार के बीच में कहा सुनी हो गई। शोर सुनकर आस पास के दुकानदार और अन्य लोग जमा हो गए। बाद में दोनों पक्षों को शांत कराया गया।  स्टोर संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि उसी दिन देर रात्रि करीब 10 बजे मोहित ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात दोस्तों और मकान मालिक के साथ मिलकर स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं पुत्र शुभम  वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर सरिया, लाठी-डंडे, तेजधार हथियारों से हमलाकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को लहूलुहान की  अवस्था में शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर थाना पालम विहार को मामले की जानकारी दी गई। इ

जिला प्रशासन ने पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया वैक्सिनेशन कैंप

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक 28 July 2021 को जिला प्रशासन के द्वारा पंजाबी धर्मशाला  ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से 1 वैक्सिनेशन कैंप 45+  सेकेंड डोज (कोविशील्ड्ड)का लगाया गया, जिसमें आज 265 लोगों ने वैक्सीन लगवाई । शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विकी तनेजा ने कहा कि शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर निरंतर वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से कर रहा है । आज के शिविर में पूर्ण व्यवस्थित तरीके से एवम कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पूरा पालन करते हुए 45+ की दूसरी डोज लगवाई गई । बरसात होने के बाद भी लोगों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखा गया । भविष्य में वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर जल्दी ही 18+ का वैक्सीन शिविर भी लगवाया जायेगा । शिविर में सहयोग करने वालों में ब्लड वोलेंटियर्स के संयोजक शेखर सतीजा, तुषार गाबा, मुदित, लोकेश तनेजा, नारायण आहूजा, गौरव गोयल, राजकुमार अरोड़ा, सचिन कुमार,लक्की शर्मा उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड सरकार की मदद से हो सकेगा पहाड़ की बेटी का इलाज, सीएम ने सौपा 5 लाख का चेक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति  मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को श्रीमती अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून  आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।

एयरपोर्ट का महाराजा अग्रसेन नाम करके किया गौरवान्वित: नवीन गोयल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नवीन गोयल ने जताया आभार पर्यावरण सुधार की दिशा में नई मुहिम शुरू करने का किया निवेदन अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेकर सरकार ने अग्रवाल समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है।  भाजपा पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया-एक ईंट की मुहिम शुरू करके समाजवाद का बड़ा उदाहरण पेश किया। उसी तर्ज पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की स्थली अग्रोहा जिला हिसार का इतिहास में विशेष महत्व है। उस महत्व को सरकार ने और अधिक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस कार्य के लिए अग्रवाल समाज ह्दय से आभारी है।  इसके साथ ही नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पर्यावरण सुधार के लिए एक नई मुहिम शुरू करने की भी अनुमति मांगी है। इस मुहिम के

गंगा पर दो सेतु ग्रामीणों के लायेंगे अच्छे दिन

  गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज ।रिंग रोड के बाद प्रयागराज के लिए दूसरी अच्छी खबर है कि अब गंगा पर दो और सेतु बनेंगे। करीब साढ़े 13 सौ करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। सेतु निगम को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। निगम ने दोनों सेतु का सर्वे शुरू किया है। सलोरी से हेतापट्टी को जोड़ने के लिए गंगा पर फोरलेन पुल का निर्माण होगा। तीन किमी लंबाई वाले इस पुल को शास्त्री ब्रिज की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके निर्माण में करीब आठ सौ करोड़ की लागत का अनुमान है। सेतु निगम ने पुल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एस्टीमेट भी जल्द शासन को भेजा जाएगा। सर्वे का कार्य शुरू किया जा चुका है। वहीं सेतु निगम गंगा पर दूसरा पुल अरैल से छतनाग को जोड़ने के लिए बनाएगा। नैनी सेतु की तरह जर्मन पद्धति से इसका निर्माण एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे सेतु की तरह होगा। इसमें बीम का इस्तेमाल न के बराबर होगा। यह भी हैगिंग पुल की तरह ही होगा। डेढ़ किमी लंबाई वाले इस सेतु का निर्माण करीब 550 करोड़ रुपये से होगा। एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, इसका भी निगम ने सर्वे शुरू कर दिया है। परियोजना प्रबंधक सुभाष

1 अगस्त से स्कूल खोलने के आदेश पर सरकार करें पुनर्विचार महामहिम राज्यपाल ले संज्ञान - सुनील सेठी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार के 1 अगस्त से स्कूल खोलने के फैसले पर आपत्ति जताई । सेठी ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ये फैसला अनुचित है जब बच्चो को कोई वैक्सीन नही लगी न ही सरकार के पास स्कूल प्रबन्धको के पास बच्चों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम न होने के बावजूद जल्दबाजी में ऐसा फैसला लेना उचित नही एक तरफ सरकार कोविड के बचाव हेतु चार धाम यात्रा एवं कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाती है दूसरी तरफ स्कूलों को खोलने के आदेश देकर सरकार दोहरी मानसिकता को उजागर कर रही है जब डब्लू एच ओ के अनुसार तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकती है और उसके लिए अस्पतालों में सुविधा बड़ाई जा रही हो तो उल्टा स्कूल खोलने के आदेश के पीछे सरकार का क्या मकसद है इसका सीधा सीधा मतलब सरकार स्कूलों के दवाब में ऐसा निर्णय ले रही है। सरकार को अभी कुछ और इंतजार करना चाहिए अन्यथा भविष्य में अगर परिणाम घातक होते है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार और स्कूल प्रबन्धको की तय होनी चाहिए।

धामी कैबिनेट ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। आज उत्तराखंड सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें मुख्यता स्कूलों को खोलने के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए है। बता दें कि कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक खोले जाने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक के स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा सत्र होगा। कैबिनेट ने कौसानी को क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है। पंतनगर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर DPR बनाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही एयर इंडिया को कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है। आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है। उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी राज्य सरकार अ

ऊर्जा निगम की जिद से जनता परेशान गली-गली लगाने पड़ गए जनरेटर

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उत्तराखंड ।हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में बीती रात से गई बिजली से जनता परेशान हो रही है उन्होंने अपने अपने खर्चे पर जनरेटर बाजार से किराए पर मंगवाए हैं उस जनरेटर के कनेक्शन घरों में दे दिए गए हैं उससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं गर्मी के कारण जनता परेशान हैं बच्चे बुजुर्ग काफी परेशान हैं जिससे कि जनता में आक्रोश है जनता का कहना है कि अगर बिजली विभाग को हड़ताल ही करनी है तो काली पट्टी बांधकर करें करना है तो अधिकारियों के मंत्रियों की घरों की ऑफिसों की बिजली के कनेक्शन काटे जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है इस गर्मी में उमस बड़े दिनों में जनता का क्या हाल है उनका कहना है अगर ऐसे ही हड़ताल पर जाने से कुछ होता है तो यह बिजली विभाग प्राइवेट कंपनियों हवाले पर दे देना चाहिए।

बड़ी खबर : उत्तराखंड में ऊर्जा निगमो की हड़ताल वापस , मंत्री हरक सिंह से वार्ता सफल रही

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर सरकार द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हैं ऊर्जा कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला ले लिया है वही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से भी वार्ता सकारात्मक रही जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला हुआ।

गऊ गंगा जागृति संस्थान गौ वंशों को लेकर कर रहा सामाजिक चेतना

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार ।आज सूचना मिली ग्राम जमालपुर कलां में  गायत्री मन्दिर  के मैदान में रहने वाली एक गऊ माता की मृत्यु हो गई है तभी मोखे पर सभी गऊ सेवक वहां पहुचे  ओर गऊ माता को स्थान देने के लिए प्रयाश करते रहे  पर कोई ऐसा स्थान नही मिला  लेकिन गाव के  पास में पड़ी जमीन पर देखा 4 गऊ वंश की और मृत्यु हुई पड़ी है। तभी रिशु वालिया व पवन भगवा के विचारों से  पूरी टीम को सही रास्ता दिखाते हुए ग्राम प्रधान शुशील राजराणा  व जिला पंचायत  सदस्य प्रमिल चौधरी  जी को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द उस स्थान पर गऊ वंश व अन्य जीव जंतुओं के लिए स्थान बनवाने की बात की और वहां की व्यवस्था की देख रेख करने के लिए भी गाव के युवाओं को बताया गया।इसके साथ साथ नगर निगम  का बहुत  बहुत धन्यवाद करते हुए  जेसीबी चालक का ग्राम जमालपुर कलां गाव में स्वागत किया गया। पवन भगवा का कहना है हरिद्वार जिले में  कोई वंश लाचार रॉड पर मृत्यु के बाद ना सड़े कीड़े ना पड़े इससे लोगो मे बीमारी फेल सकती है   इसको रोकने में भी गऊ गंगा जागृति संस्थान के सभी गऊ सेवक  हर दिन 5 से 7 गऊ वंश का इलाज करते  रहते है और 

&K: 12% महिलाएं होती घरेलू हिंसा की शिकार

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम । भारत देश में महिलाओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है. यहां हमेशा वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए महिला को अपने जीवन की आहुति देनी पड़ती है. सब कुछ सहते हुए भी अपने साथ हो रहे अत्याचार पर विरोध नहीं करती. क्योंकि वो यह जानती है कि समाज में उसकी कोई नहीं सुनेगा. और इस सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा सचमुच देश की एक बड़ी समस्या है, जिसे तत्काल हल किए जाने की जरूरत है. आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में 18-49 साल की 12 प्रतिशत महिलाएं या तो यौन या शारीरिक हिंसा का सामना कर रही हैं.  जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आंकड़ों में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 18-49 वर्ष की आयु की महिलाओं के बीच 12 प्रतिशत शारीरिक या यौन हिंसा देखी गई है. "जम्मू-कश्मीर में, 18-49 आयु वर्ग की कम से कम 10 प्रतिशत महिलाओं ने शारीरिक हिंसा का अनुभव किया है और तीन प्रतिशत ने यौन हिंसा का अनुभव किया है और इनमें से कम से कम 10 प्रतिशत महिला

भेल के इतिहास में कभी भी नही हुई उपनगरी में सफाई व्यवस्था की इतनी बुरी हालत और अनदेखी- विकास सिंह महामंत्री, हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ. एफ. पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनाँक 27.07.2021 को सांय: 3 बजे भेल उपनगरी में व्याप्त अनियमिताओं जैसे कूड़े की सफाई ना होना, सीवर लाइन चोक की समस्या, आवासों का मेंटीनेंस ना होने, प्रशासन एवं पुलिस  कर्मचारियों को प्राइम लोकेशनों पर स्थित भूतल के आवास भेल कर्मचारियों को आवंटित ना करते हुये सीधे तौर पर इनको आवंटित कर दिये जाने आदि के विरोध में भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक का घेराव किया गया। इस घेराव में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित हुये व भेल प्रबन्धन एवं नगर प्रशासक के विरूद्ध भेल प्रबन्धन मुर्दाबाद के नारे लगाये। हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि वर्ष 1963 से भेल हरिद्वार में निरंतर उत्पादन हो रहा है और भेल के इतिहास में कभी भी उपनगरी में सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल नहीं था कि महीनों महीनों कूड़ा नहीं उठाये जाने, क्वार्टरों का मेंटीनेंस नहीं हो रहा है, सीवर लाइन की चोक होने की समस्याओं का निदान महीनों महीनों तक नहीं हो रहा है, बरसात में क्वार्टरों की छत का लीकेज का कोई

आखिर क्या हैं तिलिस्म अरावली में बने सूरजगढ़ फार्म्स का, वो वकील साहब थे कौन जो प्रेस कांफ्रेंस में आये थे इसको अवैध बताने जब कोई अंधेरगंध थी नहीं तो, आखिर मुख्यमंत्री जी की खिड़की खुलेगी या बंद ही रहेगी

विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। आजकल शहरी भागदौड़ से दूर शहर में ही लोग गाँव ढूंढते हैं और शायद इसी धंधे का अंदाजा लगाकर अरावली पहाड़ियों में एक फार्म्स बनाया गया सूरजगढ़ फार्म्स के नाम से।  बतौर इसके मालिकान अनिल यादव जी की माने तो यह बाकायदा जीएसटी भरते हैं सरकार को धंधा देते हैं टैक्स के रूप में और जनता को आनंद के जरिये उनसे कमाई भी करते हैं ऐसा वहा होने वाले कमर्शियल कार्यक्रम इवेंट्स और पार्टीज़ के आयोजनों के जरिये समझा जा सकता हैं।  दरअसल अनिल यादव जी ने हाल में बवाल मचाने के लिए बाक़ायद मीडिया में आये एक वकील श्री नरेंद्र सिंह जी के वाकये को बीस दिन बीता हुआ बताकर लीगल या इल्लीगल सवाल  जबाब ना देने और सब कुछ ठीक ठाक हो जाने का ताजगी और जीत भरा जबाब देकर शायद खुद तो संतुष्ट हो गए पर बिना बताये वो शायद यह जबाब दे गए कि बीस दिन पहले वाला खेल अब ठीक हो चुका हैं और बाकायदा वकील साहब ने इसकी तस्दीक लिखपढकर कर दी हैं कि  मीडिआ और प्रेस कांफ्रेंस करने वाले शायद वो नहीं कोई और था।  आखिर किसने बाँध रखे हैं सूरजगढ़ फ़ार्म हाउस पर कार्रवाई करने के लिए डीटीपी बाठ के हाथ , बहरहाल मुख्यमं

कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान फंसे 430 नागरिकों को बचाया

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम।  जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कुलगाम के अहरबल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता दे कि सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. जंहा अहरबल में फॉरेस्ट एरिया में हुए एक एनकाउंटर में सेना को सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने जारी इस मुठभेड़ की जानकारी दी है. जबकि जिला पुलिस कुलगाम ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल अहरबल में फंसे 430 नागरिकों को निकाला. 430 लोगों को बचायाजानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार दोपहर शुरू हुई गोलीबारी के बाद उनकी खुद की सुरक्षा के लिए उनकी आवाजाही रोक दी गई थी. शाम के समय, नागरिकों को पुलिसकर्मियों की सशस्त्र सुरक्षा के तहत एक निकासी बिंदु पर ले जाया गया और उनके परिवहन के लिए एसएचओ मंज़गाम इंस्पेक्टर इम्तियाज और एसएचओ डीएच पोरा इंस्पेक्टर तनवीर द्वारा 40 (चार) वाहनों की व्यवस्था की गई. एडीएसपी कुलगाम श्री जुल्फकार की देखरेख में निकासी अभियान में, 430 व्यक्तियों को निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक प

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अजिरेशवर धाम मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों ने अंतर आत्मा से मांगी मन की मुराद

  मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।श्रावण मास के पहले  सोमवार को सुबह से ही हर-हर महादेव के उद्घोषण से चारों तरफ  वातावरण गूंज उठा  । श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाअभिषेक कर फल-फूल, बेलपत्र, भांग,धतूरा इत्यादि चढ़ा कर अपने मन की मुराद मांगी । इस दौरान जरहां स्थित अजिरेशवर धाम मंदिर में भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ मंदिर समिति द्वरा माइक से लोगों को चेतावनी दी जारही थी कि भक्त एक दूसरे से दूरी बना कर जलाभिषेक और पूजा-पाठ करें। अजिरेशवर मंदिर समिति द्वरा पूरे दिन बाबा का महाप्रसाद, खिचड़ी श्रद्धालुओ को खिलाया जाता रहा । मंदिर परिसर की चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के लिए निर्माण समिति के अध्यक्ष  राजेन्द्रसिंह बघेल,राज कुमार सिंह, डॉ.ब्रमजीत सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह,गणेश शर्मा, श्याम सुन्दर जायसवाल, राहुल सिंह, सहित अनेक लोग चौकन्ना रहें शांतिब्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मय हमराह जवानों तथा महिला फोर्स के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहें। इस प्रकार सिरसोती शिवमंदिर एनटीपीसी कालोनी बेड़िया हनुमान मंदिर, दुधइयाँ माता, सेवकाडाड, बकरीहवां के मंदिरों मे महिलाओं,बच्च

जाको राखे सांईआ मार सके ना कोय

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले अंतर्गत बटसेरी में रविवार दोपहर हुए भूस्खलन में 9 लोगों की जान गई थी। वहीं, इसमें दो लोगों की जान बची है। जिनकी जान बची है वह भगवान के आशीर्वाद से फिल्मी अंदाज में बची है। दरअसल, पहाड़ी से गिरी चट्टानें जब गाड़ी से टकराई तो दो पर्यटक छिटककर बाहर गिर गए। वाहन हवा में जा उड़ा और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं, ये दोनों पर्यटक एक पत्थर के पीछे जाकर गिरे। जिस कारण दोनों बेहोश हो गए। हालांकि, पत्थर के पीछे होने की वजह से ये सुरक्षित हो गए। जिंदा बचे दोनों पर्यटक की पहचान शिरील ओबरॉय (39 वर्ष) दिल्ली और मोहाली के नवीन भारद्वाज (37 वर्ष) के तौर पर हुई है। रेस्क्यू के दौरान दोनों युवक को पत्थर के पीछे से निकाला गया तो दोनों की सांसे चल रही थी। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल जे जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। मामूली चोटें हैं, डर की वजह से बेहोश हो गए थे।ट्रे ट्रेवल एजेंसी से आए थे अलग-अलग राज्य के लोग: शिरील और नवीन ने बताया कि बीते गुरुवार को उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी के साथ हिमाचल की ट्रिप बुक की

आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही बनी किन्नौर में पर्यटकों के मौत का कारण

किन्नौर हादसे से एक दिन पहले ही कुदरत ने किया था अलर्ट,आपदा प्रशासन नही जागा सुशील  शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला।   हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में चट्टान गिरने से रविवार को 9 लोगों की दुखद मौत हो गई. हादसे से पहले भी कुदरत ने संकेत दिए थे लेकिन किसी की नींद नहीं खुली. यह दुर्घटना किन्नौर जिले में बटसेरी के पास जिस जगहें चट्टाने गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही सैलानियों की गाड़ी भूस्खलन के कारण चट्टानों की चपेट में आने से हुई.  वहां पर दुर्घटना से बीते एक दिन पहले भी पहाड़ी से नीचे की ओर पत्थर गिर रहे थे, जहां एक गाड़ी टूट-फूट गई थी. वहीं, गाड़ी के ड्राइवर और सैलानी ने भागकर जान बचाई थी. इसके बावजूद भी आपदा प्रशासन ने इस हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं सीखा. इसके बाद भी आपदा प्रशासन ने कोई कोशिश की और न ही किसी और  ने, जिसके कारण अगले ही दिन वहीं पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 9 सैलानियों की जान चली गई. आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी हैं सड़क खुलवाना पर एक दिन पहले के हादसे से लेना चाहिए था सबक  यदि आपदा प्रशासन समय रहते कोई एहतियाती कदम उठा लेता और उस रास्ते पर रोक लगा देता, तो इन लो