सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूकता और शुरुआती जांच कराने के लिए समर्पित केंद्र खोला गया

भारतीय युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है तंबाकू का सेवन अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। तंबाकू का सेवन कैंसर, कार्डियक समस्याएं और स्ट्रोक समेत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर की रुग्णता और मृत्यु दर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और लोगों को कई सारी बीमारियों के इस बड़े बचावकारी कारण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी तरह का पहला 'टोबैको अवेयरनेस एंड अर्ली डिटेक्शन केयर' शुरू करने की घोषणा की।  यह विशेष क्लिनिक धूम्रपान करने वालों को भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए शुरुआती जांच कराने और डायग्नोसिस कराने के लिए समर्पित रहेगा। यह क्लिनिक अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. रविंदर गेरा तथा मेडिकल आॅन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. भुवन चुघ के अलावा कई अन्य हस्तियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को धूम्रपान तथा चबाने वाले तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बत

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक महारैली: दीपक लखपत कटारिया

दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के नेतृत्व में अब हरियाणा जीत की बारी : लखपत कटारिया गुरुग्रा म। 29 मई को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ( हरियाणा का लाल ) की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली होने जा रही है जो कि अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी। यह जानकारी पूर्व चेयरमैन नगर निगम व पूर्व पार्षद लखपत सिंह कटारिया के पुत्र दीपक लखपत कटारिया आम आदमी पार्टी जिला सचिव ने दी। साथ में इस महारैली और आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग संख्या में कुरुक्षेत्र महारैली में पहुंचे। दीपक लखपत कटारिया ने बताया कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा निवासियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश के हर जिले व गांव से इसमें भाग लेकर हरियाणा के लिए अरविन्द केजरीवाल द्वारा बनाई गई भविष्य की नीतियों के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र की रैली को लेकर व्

मानसरोवर पार्क विकास समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह से की मुलाकात, समिति को समस्याओं से निदान का दिया भरोसा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। मानसरोवर पार्क विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सुबह साढ़े आठ बजे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह जी उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिला और क्षेत्र की दयनीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।और उनका एक मानसरोवर पार्क में कार्यक्रम की मांग की जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।जल्द क्षेत्र का भ्रमण करने का आश्वासन दिया।कुछ क्षेत्र में कार्य कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने शाल उड़ा कर सांसद जी का स्वागत किया। भट्टा रोड के ए टी एम से गोल चक्कर वाली सड़क और पेट्रोल पंप से एबोनी ग्रीन वाली रोड भी उन्होंने बनवाने वायदा भी किया।

हंसल मेहता की NETFLIX की नयी वेब सीरीज स्कूप से अभिनेता दर्शन दवे की दमदार वापसी

घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय' में दर्शकों के दिलों पर राज किया हैं अभिनेता दर्शन दवे  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मुंबई, दिल्ली। अभिनेता दर्शन दवे हंसल मेहता की Netflix के लिए नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं । दर्शन दवे अपने डेली सोज 'घर एक सपना' , 'मेरा ससुराल' और 'बेगुसराय'  के लिए जाने जाते हैं। &टीवी के धारावाहिक बेगूसराय के बाद दर्शन ने अपने परिवार और कुछ पारिवारिक उत्तरदायित्वों के लिए कुछ वक़्त एक्टिंग और मुंबई से एक ब्रेक ले लिया , जिसकी उन्हें ख़ुशी है क्यूंकि इस बहाने वे lockdown में अपने परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ार सके , और इस वक़्त का सदुपयोग करते हुए उन्होंने जयपुर में एक्टिंग का एक इंस्टिट्यूट आरम्भ किया और अपना एक रिकॉर्डिंग और एडिटिंग स्पेस बना लिया।  अब अच्छी खबर ये है कि वे डायरेक्टर हंसल मेहता की नयी वेब सीरीज 'स्कूप' से वापसी कर रहे हैं , हंसल मेहता की हर्षद मेहता के जीवन पर बनी पिछली वेब सीरीज 'scam' साल की सबसे बड़ी और कामयाब वेब सीरीज रही है।  दर्शन 'स्कूप' में Anti te

यूपी सरकार के बजट में किसानों से किया गया धोखा : शेखर दीक्षित

  गन्ना मूल्य भुगतान का दावा पूरी तरह से खोखला  सरकार की बीज वितरण योजना  भी कुप्रबंधन का शिकार  सोलर पम्प का अनुदान लेना किसान के लिए संजीवनी बूटी लाने से कम नहीं  जब नहरों में पानी ही उपलब्ध नहीं है तो फिर फ्री सिंचाई की सुविधा  के पैसे कहा बह रहे हैं लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ।   राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि यूपी सरकार के बजट में किसानों से धोखा किया गया है। गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सरकार पर अंाकडों  का मकडजाल बुनने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2022 तक के गन्ना मूल्य भुगतान का दावा पूरी तरह से खोखला है। आज भी  करीब तीन हजार करोड से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान बाकी है। उनका कहना था कि किसान सम्मान  निधि देने में भी किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरकार ने खुद भी माना है कि किसान सम्मान निधि का लाभ अधिकांश किसानों तक नहीं पहुचा है। सरकार की बीज वितरण योजना  भी कुप्रबंधन का शिकार है। करीब 90 प्रतिशत किसान को आज भी बीज बाजार से खरीदने को मजबूर है। सरकारी बीज वितरण कागजों पर ही होता रहता है। सोलर पम्प का अनुदान लेना किसान के लिए संजीवनी ब

‘‘ पदार्थ प्रकृति और चेतना’’

  प्रो शैलेंद्र मणि त्रिपाठी  खोना हम कुछ भी नहीं चाहते और पाना सब कुछ चाहते हैं। बिना खोये पाने की आकांक्षा अधूरी है क्योंकि इस जगत में जो भी हम पाना चाहते हैं। उसके लिए कीमत चुकानी पड़ती हैं। वाहय जगत हो या अन्तर्जगत, जब हम मिटते है, स्वयं को मिटाते हैं और बहुत कुछ खोते हैं तब जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आज आदमी जो प्राप्त कर लेता हैं उसके खो जाने के डर से भयाक्रान्त हैं। जब वह भय में रहेगा तो जीवन में प्रवेश ही नहीं कर सकेगा।  समग्र जीवन ही खाने और फिर आगे बढ़ने के शाश्वत नियम पर क्रियाशील है। मनुष्य के अलावा प्रकृति के और घटक भी जीव जन्तु, वनस्पतियां, पेड़, पौधे भी जब अपनी यात्रा तय करते हैं तो छोड़ते है, एक पोर से दूसरे पोर की और फिर अंतिम पोर तक की यात्रा छोड़ने की यात्रा है। बच्चा जब जन्म लेता है और जवानी तक पहुंचती ही वह बहुत कुछ छोड़ता है। बहुतो को छोड़ता हैं। इस छोड़ने में नाते, रिश्ते, सगे, सम्बन्धी, मित्र, यार, अच्छाई, बुराई गुणधर्म, सब कुछ शामिल है। प्राकृतिक और नैसर्गिक रूप में प्राप्त अपनी सहजता को भी वह छोड़ने लगता हैं। यह सहजता जीवन की वास्तविक गति है, छनद है

पड़री के लोटांन में पेयजल संकट से जूझ रहे है ग्रामीण

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक  क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के रिहन्द जलाशय  किनारे बसे लोटांन में दर्जन भर ग्रामीण  प्यास बुझाने के लिए काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को बजबुर है।  क्षेत्र पंचायत सदस्य  सुखमनिया,राम मूरत,काजल, मुनिया देवी, संगीता भारती ने बताया कि हम लोगो को काफी दूर से वो भी सिचाई वाले कूप से पानी लाना पड़ रहा है मोहल्ले में एक सिचाई कूप है जो सुख चुकी है ।बताया कि टैंकर का पानी कुछ दिन मिलेगा इसके बाद बरसात आते ही बंद हो जाएगा ऐसे में जिला प्रशासन को पेयजल के लिए स्थायी हल निकालने की जरूरत है।बताया कि बगल के तीन पहरी टोला के लोग भी डैम का पानी पी रहे है वहा तक  टैंकर जाने का रास्ता नही है। कहा कि टोले में दिन में दो बार पानी की आपूर्ति हो तभी पेयजल की समस्या से  तात्कालिक व्यवस्था हो पायेगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव ने बताया कि टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही हैं।तीन दिन बिजली गुल होने से पानी आपूर्ति बंद था। बोदराडाड व कोईलार गड़ई टोला में भी जल संकट है बोदराडाड़ में बोरिंग कराया गया लेकिन पानी नही निकला ।ऐसे में बरस

हसीजा हॉस्पिटल ने टाका हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित अग्रणी ट्रॉमा केयर सेंटर हसीजा हॉस्पिटल ने सोनीपत एवं आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता की किफायती सर्जिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए हेल्थकेयर स्टार्ट-अप टाका हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। अब से अस्पताल मरीजों को कई तरह की सर्जरी जैसे गॉल ब्लैडर स्टोन रिमुवल, हर्निया रिपेयर या रिमुवल  अपेन्डिक्स रिमुवल, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ये सभी सर्जरियां आधुनिक लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएंगी। इस तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और मरीज जल्दी ठीक होता है। डॉ ईश हसीजा, हसीजा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि हमने मरीजों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की है। हम सोनीपत एवं आस-पास के लोगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हम पर भरोसा बनाए रखा है। स्वास्थ्यसेवाओं में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो इस क्षेत्र में कई खामियां थीं, लेकिन हमने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाकर इन खामियों को दूर किया है

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विजन 2025 का अनावरण किया

    लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़। भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।  कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।  डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है। डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर भी साइन किया है

ओबरा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर पंचायत की कार्यवाही हुई शुरू

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा, सोनभद्र ।प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उसे खाली कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिसको लेकर आज ओबरा नगर पंचायत में सुबह से ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर से लेकर वी०आई०पी० रोड तक अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है।जैसा कि रोड की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे कि आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी तथा लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे बरसात के दिनों में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था । जगह जगह नालियां जाम हो जाती थी और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी।इन्ही समस्याओं और ऊपर से योगी जी के आदेश को देखते हुए आज यह कार्यवाही की गई।इसके लिए व्यापारियों को पहले ही नोटिस और सूचना दे दी गयी थी।नगर पंचायत की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।व्यापारीगण सुबह से ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटाते नजर आए और सहयोग करते दिखाई दिए।अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया कि आग

माइंडरे इंडिया के नए इनोवेशन एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन के साथ ट्यूलिप हॉस्पिटल में रोगी की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत ।माइंडरे, मेडिकल उपकरणों और समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाताओं में से एक, सोनीपत, हरियाणा के ट्यूलिप हॉस्पिटल में अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन को संचालित किया है, जो आईसीयू को डिजिटल बनाने के मामले में एक आदर्श और बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस प्रयास का उद्देश्य महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेवाओं को विस्तार प्रदान करना है ताकि मरीजों के लिए उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। एम-कनेक्ट समाधान से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाने के माध्यम से सोनीपत के दूरस्थ क्षेत्र में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं पर करीबी नजर रख सकते हैं ताकि मरीज को पूरी तरह से सुरक्षा और हेल्थकेयर उपलब्ध हो सके। ट्यूलिप हॉस्पिटल, सोनीपत के केंद्र में स्थित अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दो यूनिट्स और 200 से अधिक बेड के साथ समुदाय की सेवा करने वाले प्रमुख चिकित्सा देखभाल प्रदाताओं में से एक है। हाल ही में हॉस्पिटल ने अपने सेंटर में एक नए ई-आईसीयू का उद्घाटन किया, जिसमें माइंडरे इंडिया के नवीनतम हाई-एंड लाइफ-सेविंग डिवाइस शामिल हैं, को लगाया गया है, जिसमें र

जिला कारागार में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन

जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने किया योगाभ्यास योग संदेश पत्रिका देकर किया गया सम्मानित प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया गुरमुरा,सोनभद्र।  पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा रविवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूनम व युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने योगा अभ्यास किया। वही जितेंद्र सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई तथा पूनम द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से सभी बंदियों को प्रसन्न रहने का उपाय बताया गया। इस अवसर पर योगी संकटमोचन ने बंदियों को बताया कि आप सभी निरंतर अपने शरीर पर एक घंटे देंगे तो आप सभी स्वस्थ्य और निरोग होने के साथ ही तनाव मुक्त होंगे उन्होंने आगे कहा कि आने वाला 21जून 2022 के लिए तैयारी भी करिए क्योंकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें आप सभी सहभागिता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अं

पुलिया निर्माण में मानक की उड़ी धज्जियां

ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा। बीते दिनों ग्राम पंचायत जरहा में हड़वरिया-रजमिलान संपर्क मार्ग में लोकल बालू बोल्डर को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत  को मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास किया था। उक्त शिकायत समबंधितो का भले ही ध्यान आकृष्ट न कर पाया हो, किंतु उसी ठेकेदार के द्वारा इसी सड़क में पुलिया निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि पुलिया की छत ढलाई हो रहा हैं, जिसमें गिट्टी, बालू, सरिया व सीमेंट में मानक की अनदेखी करते हुए ढलाई हो रहा है।   प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक ही लेयर में तीन प्रकार की सरिया बिछी हुई है, जिसमें 12,10 व 8 की है, जिसे देख पूछने पर बाध्य होना पड़ा कि प्रति लेयर या तो 10mm या फिर 12mm या 10mm की बिछी होती है, फिर किस इंजीनियर ने ऐसा करने को बोला है। दूसरी तरफ 20mm की गिट्टी 60से 70% व 10mm की 30 से 40% का मिक्चर की जगह 20% 10mm तथा 80% 20mm के मिक्चर का प्रयोग लोकल बालू के साथ किया जा रहा है।और तो और सीमेंट भी not for sell वाला इस्तेमाल हो रहा है, वो भी 50तगाड़ी गिट्टी,

नगर पंचायत ओबरा द्वारा नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा,सोनभद्र। नगर पंचायत के द्वारा पूरे नगर में जगह जगह नालियों की सफाई का कार्य जोरो जोरो से कराया जा रहा है जिससे कि बरसात में पानी निकलने की समस्या उत्पन्न ना हो सके। इसी क्रम में आज गजराज नगर में डाला रोड पर नाली की सफाई की गई।  अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया की पूरे नगर में इसी तरह अभियान चलाकर नाली की सफाई कराई जा रही है क्योंकि बरसात भी शुरू होने वाली है और नालियों में गंदगी होने के कारण पानी का बहाव सही से नहीं हो पाता जिससे कि आसपास के रहवासियों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा यह नाली का गंदा पानी उनके घरों में भी घुस जाता है। सफाई हो जाने से रहवासियों ने राहत की सांस लेते हुए नगर पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की।

सड़क निर्माण में लोकल बालू बोल्डर की धड़ल्ले से चल रहा खेल

ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र । ग्राम पंचायत जरहा में पी. डब्लू.  डी. से लगभग 3 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो हड़वरिया रजमिलान को जोड़ने का कार्य करेगी, जिसमें संबंधित ठेकेदार के द्वारा लोकल बालू बोल्डर का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा हैं जिसमें संबंधित सरकारी मानक के विपरित सरकारी धन को पलीता लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां गलत कार्यों पर अंकुश लगाने के साथ संबंधित अधिकारी/ठेकेदारों पर कार्यवाई करने का काम कर रही है, तो दूसरी तरफ इनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं।  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करने व संबंधितों पर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।

प्रतिकूल मौसम में भी मक्का की फसल की पैदावार को बढ़ायें - कार्टेवा एग्रीसाईंस

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ । मक्का दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण अनाज फसलों में से एक है और अधिकांश विकासशील देशों में सुरक्षा के लिए योगदान देता है। बसंत मक्का की बुवाई का आदर्श समय जनवरी-अंत से फरवरी 15 तक है। हालांकि, इस वर्ष, बुवाई की अवधि अप्रैल के अंत तक स्थानांतरित हो गई है, इस प्रकार देश भर में लगातार गर्मी और उच्च तापमान के कारण पौधे की वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में मक्का की फसलों को उच्च तापमान से बचाने के लिए परागण अवस्था से लेकर दाने की परिपक्वता अवस्था तक खेत में नमी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।  कार्टेवा एग्रीसाईंस के अनुसार गर्मी के चरम मौसम के दौरान, मिट्टी को नम बनाए रखने के लिए मक्का की फसलों को बार-बार पानी देना आवश्यक है। विशेष रूप से मई और जून के पहले पखवाड़े के दौरान हर सुबह और शाम को खेतों में पानी देना चाहिए। मक्के की फसल नमी के दबाव और अत्यधिक नमी दोनों के प्रति संवेदनशील होती है, इसलिए मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार सिंचाई को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। खेत में नमी की मात्रा को अधिकतम करने के लिए, पौधों में 50 प्रतिशत फसल दिखाई देने पर द

दून में अबकी बार रामकुमार का नारा चल पड़ा गांव गांव

  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना। दून विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नेता चौधरी रामकुमार यह सीट भाजपा से छीनने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं वह आजकल गांव गांव जाकर कांग्रेश की नीतियों को वता  रहे हैं साथ ही वह भाजपा की गलत नीतियों को भी लोगों को बता रहे हैं!   इस प्रचार में भारी तादाद में उनको  लोगों का समर्थन मिला रहा है ।हर गांव में उनके साथ  लोगों का जन सैलाव  भी साथ चल  रहा है ।दून में इस बार यह नारा भी चल पड़ा है कि अबकी बार रामकुमार .....इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेमचंद जी उप प्रधान मस्त राम जी दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर कुलतर सिंह जी रंजीत चंदेल सचिव दून ब्लॉक कांग्रेस पूर्व प्रधान रामलाल जी बेली राम जी सुधार दारा सिंह जी ठेकेदार गूलर बड़ा सुधार पम्मी चौधरी गूलर वाला पूर्व पति प्रधान मास्टर ताराचंद जी साईं वार्ड पंच राम सिंह जी साईं  मंसाराम जी तलाद किशन चंद जी साई पट्टा राजकुमार बीडीसी सदस्य रामचंद्र सालार श्री नसीब चंद सोनी शाहिद आदि साईं ब ग्रेड की मुख्य कार्यकर्ताओं की टीम के साथ ग्राम पंचायत नालका के दौरे के बाद ग्राम पंचायत साई मैं प्

दून में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हैं चो० राम कुमार

कैंबावाला में 50 परिवारों ने दिया कांग्रेस को समर्थन पट्टा में भी दो दर्जन परिवारों ने जताई चौ. राम कुमार के प्रति आस्था विवेक अग्रवाल /पंकज कौशल गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी । दून हल्के में पिछले लंबे समय से फील्ड में सक्रिय पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी लगातार कांग्रेस के कुनबे को मजबूत करने में जुटे हैं।  दून विधानसभा की पहाड़ी पंचायतें हों या मैदान राम कुमार ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक रखी है। मंगलवार को कैंबावाला गांव में 50 परिवारों ने कांग्रेस के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए चौधरी राम कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया। कांग्रेस में शामिल लोगों ने कहना था कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह खुलकर समर्थन करेंगे।  वहीं पट्टा पंचायत में भी दो दर्जन से अधिक परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कांग्रेस में शामिल सभी परिवारों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। कैंबावाला में नारी शक्ति ने भी कांग्रेस का खुलकर समर्थन करते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी को विधायक बनाने का खुला ऐलान किया। र

प्राथमिक विद्यालय डूमर चुऑ विद्यालय मे झाड़ू लगाता बचपन, मिड डे मील और गुरुजी लोगों की हाजिरी मे भी हैं केमिकल लोचा

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर।  बीजपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डूमरचुआ में सरकारी स्कूल के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ने से पहले लगा रहे हैं और झाड़ू लगाने के बाद ही पढ़ाई शुरू होती है। जी हां म्योरपुर क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में झाड़ू लगाते बच्चे दिखे तो दिल दहल गया। मंगलवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय डूमर चुऑ में बच्चे झाड़ू लगा रहे थे। वही  मीडियाकर्मी की प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू लगाते बच्चों पर नजर पढ़ी। मीडिया कर्मियों ने बच्चों के झाड़ू लगाने को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात किया गया तो उन्होंने बताया अभी मैं छुट्टी पर हूं। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। वही नहीं प्राथमिक विद्यालय में तीन अध्यापक  के देखरेख में विद्यालय है फिर भी एक ही अध्यापिका नजर आई। भले ही सरकारी स्कूल में बच्चों से काम कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हो उसके बाद भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा झाड़ू लगवाने से टीचर भी बाज नहीं आते। आपको बता दें कि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापिका व एक शिक्षामित्र

2024 पास आते ही व्यापारियों की याद आ गई सांसद निशंक को- सुनील सेठी

लॉकडाउन में जब व्यापारी रो रहे थे तब कहा गायब थे सांसद महोदय  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।जब तक आम व्यापारियों की वोटिंग से नही चुना जाएगा सशक्त व्यापार मंडल ऐसे ही राजनीतिक लोग व्यापारियों का इस्तेमाल अपने फायदे नुकसान के लिए करते रहेंगे। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि शहर व्यापार मंडल जिसकी शपथ ग्रहण हरिद्वार सासंद निशंक रमेश पोखरियाल जी ने सम्पन्न करवाई । इन्ही के कार्यकाल में व्यापारियों के छज्जे उजाड़े गए कृष्णा नगर पर व्यापारियों का रोजगार छीना गया उन्हें बेघर किया गया । लोकडाउन में गायब रहे व्यापारियों की कोई मदद आर्थिक रूप से इनके द्वारा नही की गई बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस कुछ माफ नही किया गया उल्टा व्यापारियों के लिए आवाज उठाने पर इन्ही राजनीतिक जनप्रतिनधियो के दवाब में मेरे ओर मेरे 19 साथियों पर मुकदमे दर्ज किए गए तब ये मंच पर व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने वाले सांसद महोदय कहा गायब थे जो अब सिर्फ 2024 के सपने सजाए फिर आ गए व्यापारियों का इस्तेमाल करने । 15000 व्यापारियों के नाम पर बने 156 व्यापारियों क

पुलिस पेपर लीक मामला : नालागढ़ के चार युवक गिरफ्तार

   चारों थे जिला सोलन के टॉपर, पुलिस पूछताछ में नहीं दे पाए सवालों के जबाब परीक्षा से पहले कॉल डिटेल और इंटर स्टेट मूवमेंट के आधार पर आए घेरे में  पूछताछ में कबूला के पेपर लीक मामले में थे संलिप्त पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी । पुलिस पेपर लीक मामले की तार नालागढ़ से जुड़े हैं। परीक्षा परिणाम में नालागढ़ से संबंध रखने वाले चारों टॉपरों को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आई क्यू लेबल, कॉल डिटेल और इंटर स्टेट मूवमेंट को आधार बनाकर पुलिस ने जांच की और सख्ती से पूछताछ के बाद चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। चारों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान सारे मामले का पटाक्षेप होगा। मिली जानकारी के अनुसार परविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, शकील मोहम्मद व दिनेश कुमार निवासी नालागढ़ को पुलिस ने पेपर लीक मामले में संलिप्त पाए जाने के चलते गिरफ्तार किया है। नालागढ़ से संबंध रखने वाले यह चारों युवा सोलन जिला के टॉपर थे और लिखित परीक्षा में इनके 69 से 73 अंक थे। पुलिस ने जब इन चारों टॉपरों को बुलाकर सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे के मिंजर मेला कहां आयोजित होता है, म

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र। आज दिनांक 14 मई दिन शनिवार को हुनमान मंदिल चौराहे पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ के पोनमूडी का पुतला फूंका गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी भारथिअर विश्वविद्यालय कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते समय भाषा के रूप में हिंदी की तुलना में अंग्रेजी अधिक मूल्यवान है उन्‍होंने हिंदी भाषा का मजाक बनाने की कोशिश करते हुए कहा कि हिंदी बोलने वाले तो पानीपुरी बेच रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषित प्रान्तों को अपमानित करने लिए ऐसा बयान दिया हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजभाषा आयोग को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र लिख कर डॉ एके पोनमूडी के विधानसभा की सदस्यता को समाप्त करने को मांग करेंगे इस दौरान ओबरा नगर मंत्री शिखर सोनी,नगर सह मंत्री अनिकेत सिंह,प्रियांशु

महुली गाँव में चक्रवाती बवंडर से मकान जमींदोज लाखों की क्षति

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र ।प्राकृतिक प्रकोप का ऐसा कहर कभी नहीं देखा ग्रामीण स्तब्ध और आश्चर्य में हैं। गुरुवार शाम धरती और आसमान के बीच अचानक तूफान की तरह उठे बवंडर ने महुली गाँव के टोला लखार में अंजनी प्रजापति पुत्र नागेश्वर प्रजापति के घर को तवाह कर के जमींदोज कर दिया।  बताया जाता है कि घटना के समय परिवार और बच्चे पुराने वाले घर मे थे कि लगभग पाँच बजे उठा तेज बवंडर ने एक महीने पहले बने नए कच्चे घर पर गोल गोल घूमने लगा और थोड़ी देर में ही घर की दीवार, खपरैल , कंडी, सिउरन , गोल सब कुछ बना बनाया घर भरभरा कर जमीन पर बैठ गया।मजेदार और सोचनीय बात तो यह है कि बवंडर का प्रकोप जहाँ था वहाँ केवल अंजनी प्रजापति का ही घर था जिसके कारण उनका लाखों रुपये लगा कर बनाया गया यह नया कच्चा घर तवाह हो गया। गौरतलब हो कि उर्जान्चल के इस पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में अधिकांश लोग अपना घर अपने अपने खेत मे बना कर रहते हैं जिसके कारण बस्ती और घरो की दूरी काफी हद तक दूर दूर है। टोले के रामशकल, धरमूलाल, रासजीवन, देवनारायण, जयलाल सहित अनेक ने बताया कि ऐसा तूफान का बवंडर हमलोगों ने कभी नही

जहां बज रही थी शहनाई, उठी अर्थी

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर  स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के टोला बियाडाड़ निवासी दीनदयाल पुत्र रामप्रीत अपनी दो बेटियों की शादी मध्य प्रदेश के भलछेरा व राय किए थे। मंगलवार को सुबह हल्दी मण्डप के कार्यक्रम के बाद पास ही प्लास के पत्ते तोड़ने के लिए चले गए कि विषैले सर्प ने काट लिया।हालत गंभीर होने पर घर वाले NTPC के धनवंतरी चिकितशालय रिहंद नगर ले गए। काफी उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं देख डॉक्टर के द्वारा अन्यत्र रेफर कर दिया गया। अन्यत्र हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दीनदयाल ने दम  तोड़ दिया। परिजनों ने शव को थाने ले आए। बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का अग्रिम कारवाई हेतु दुद्धी भेज दिया।     अगले दिन बेटियों की शादी के लिए बारात आने वाली है, तो दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिजनों को सौंप दिया।  को भी नहीं दे। इस घटना ने क्षेत्र वासियों को झकझोर कर रख दिया है।ऐसी स्थिति ईश्वर किसी को भी नहीं दें। घर वाले शादी की खुशी मनाएं कि पिता का साया छीन जाने का गम।

शहीद अमर नाथ की याद में मेले का आयोजन

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने की शिरकत , यूथ क्लब के प्रयासो को सराहा 30 साल पहले शुरू हुआ कुश्ती दंगल तबदील हो गया मेले में- गुरप्रीत धुन्ना विवेक  अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना । दून हल्के के पहाड़ी गांव पट्टा बाडिय़ां में शहीद अमर नाथ को समर्पित मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी व खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पिछले 30 वर्षों से शहीद अमर नाथ की याद में कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता था जो आज मेले में तबदील हो चुका है। भगत सिंह यूथ क्लब और स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित विशेष मेले में दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राम कुमार चौधरी ने जहां खिलाडिय़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया वहीं ऐच्छिक निधी से मेला कमेटी को 11 हजार रूपये नकद भेंट किए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि वर्षों पहले शहीद अमर नाथ की याद में आयोजित कुश्ती दंगल आज इतने बड़े मेले में तबदील हो चुका है। जिसमें कुश्ती व कबड्डी खिलाडिय़ों समेत अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपने जौहर दिखाते हैं जो कि गर्व की बात है। राम

90 लाख से बनने वाले विश्राम गृह व पंचवटी पार्क का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया भूमिपूजन

  अग्रवाल  ऊना।  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री कंवर ने आज ग्राम पंचायत बरनोह में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के पानी की गुणवत्ता तथा निगरानी प्रशिक्षण केंद्र तथा 34.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बरनोह पंचवटी पार्क में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनोह में खेल का मैदान निर्माण के लिए 20 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। जैसे ही भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी जाएगी, वैसे ही धन का प्रावधान कर मैदान का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूरे कुटलैहड़ का एक समान का विकास किया गया है। अप्पर कुटलैहड़ के साथ-साथ निचले कुटलैहड़ में भी अनेकों विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही है। समूर में 17.50 करोड़ रुपए से लता मंगेशकर कला केंद्र का आधुनिक भवन बनाकर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त समूर स्कूल में साइंस ब्लॉक के लिए 70 लाख रुपए द

लारजी मेले में आयोजित की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

आप नेता राकेश बैद्य (भोलू)ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। विकास खंड बंजार के तीन दिवसीय लारजी मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता राकेश बैध्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बंजार उपमंडल की एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही है।  जनसमूह को संबोधित करते हुए आम्  आदमी पार्टी के नेता राकेश बैद्य ने कहां कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है और युवा वर्ग को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।  इस अवसर पर महेश्वर, पंकज महंत, यश महंत, सचिन  सहित  लारजी के तमाम सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से मिला आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मिला जो इस प्रकार से है:   परमोशन लिस्ट को तुरन्त जारी किया जाए, मेवात में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए अलग से ट्रांसफर, पॉलिसी बनाई जाए,  नर्सिंग अमले को केन्द्र की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए केंद्र की तर्ज पर 7200 रूपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए चीफ़ नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को डी एम ई आर में अध्यापन कार्य के लिए विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत कोटा के तहत मर्ज किया जाए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ, चेयर पर्सन सुनीता, महासचिव संतोष अहलावत,सह सचिव आशीष राठी,प्रेस सचिव कमल चोपड़ा, कैशियर नरेश,शारदाव अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।

सीबीआई से करवाई जाए पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच : चौ. राम कुमार

पुलिस भर्ती प्रकरण व ईएसआई पीएफ में हो रही धांधली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन दून कांग्रेस ने पूर्व विधायक चौ. राम कुमार की अगुवाई में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना।  दून कांग्रेस ने मंगलवार को तहसील कार्यालय बद्दी के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने और उद्योगों में युवाओं के साथ हो रहे शोषण को लेकर कांग्रेस ने उग्र रूप दिखाया। तहसीलदार बद्दी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कांग्रेस ने दोनों मामलों पर जांच करवाने और कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को तहसील कार्यालय बद्दी में पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी व दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मैहता की अगुवाई में भारी संख्या में युवा एकत्रित हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं एक हस्ताक्षरित ज्ञापन तहसीलदार बद्दी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से दून कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबाईआई से करवाने की मांग की। पूर्व विधायक राम कुम

गंगा सप्तमी पर सीएम धामी ने सपत्नीक किया गंगा पूजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।  हरिद्वार में गंगा  सप्तमी के उपलक्ष में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने धर्मपत्नी गीता धामी के साथ हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया और विधिवत चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ किया और मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया गंगा सप्तमी को गंगा जी का जन्म दिवस बनाया जाता है आज रविवार होने पर भी काफी संख्या में हरिद्वार में भीड़ हुई हरिद्वार में काफी संख्या में स्थानीय  पुरोहित ,व्यापारी आदि पहुंच कर हर की पैड़ी स्नान कर मां गंगा का पूजा पाठ दूध अभिषेक किया गया समस्त तीर्थ पुरोहितों ने अपने परिवारों के साथ जाकर मां गंगा की पूजा अभिषेक किया तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से मां गंगा की शोभा यात्रा निकाली गई जोकि कुशा घाट से चलकर रामघाट विष्णु घाट पोस्ट ऑफ़िस अपर रोड़ होते हुए हर की पैड़ी पर पहुंची विभिन्न मार्गो पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से और व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया गया।  हर की पैड़ी पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने स्वागत किया गंगा सप्तमी के उपलक्ष म