मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूकता और शुरुआती जांच कराने के लिए समर्पित केंद्र खोला गया
भारतीय युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है तंबाकू का सेवन अरुण कुमार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरूग्राम। तंबाकू का सेवन कैंसर, कार्डियक समस्याएं और स्ट्रोक समेत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर की रुग्णता और मृत्यु दर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और लोगों को कई सारी बीमारियों के इस बड़े बचावकारी कारण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी तरह का पहला 'टोबैको अवेयरनेस एंड अर्ली डिटेक्शन केयर' शुरू करने की घोषणा की। यह विशेष क्लिनिक धूम्रपान करने वालों को भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए शुरुआती जांच कराने और डायग्नोसिस कराने के लिए समर्पित रहेगा। यह क्लिनिक अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. रविंदर गेरा तथा मेडिकल आॅन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. भुवन चुघ के अलावा कई अन्य हस्तियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को धूम्रपान तथा चबाने वाले तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बत