सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुद्धी विधानसभा में मनाई गई भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस

 जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  नई दिल्ली: सोनभद्र के दुद्धी  विधानसभा में आज विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाया गया।विधानसभा दुद्धी  के दुम्हांन गांव में शक्ति केन्द्र रजखड़ में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष पंचायत मंच श्री  राम सुरेश कुशवाहा जी के आवास पर अपना दल एस, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का  स्थापना दिवस मनाया गया तथा म्योरपुर मण्डल के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 116 पर भारतीय जनता के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।इस   मौके पर म्योरपुर मण्डल के मण्डल महामंत्री श्री विष्णुकांत दुबे तथा शक्ति संयोजक बूथ  अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1977 को दिल्ली में हुई थी इसके पहले इन्हें हम जनसंघ पार्टी  के नाम से जानते थे।स्थापना दिवस के मौके पर इसके फाउंडर मेम्बर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी जी संस्थापक सदस्य रहे तथा जनसंघ पार्टी और हिन्दु विचारधारा में विश्वास रखने वाले और राष्ट्र को आगे की ओर ले जाने वाले साथी रहे।आज स्थापना

संदिग्ध परिस्थितियों में बखरीहवा बाजार से चोरी हुई बाइक।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/बीजपुर/बखरीहवा:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के बखरीहवा बाजार से संदिग्ध परिस्थिति में एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धरतीडांड निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64S3649 है। रमेश का भाई जगेश गुप्ता  बाजार करने हेतु आया था,अपनी बाइक बखरीहवा बाजार   स्थित श्री संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम बदन तिवारी के घर के पास खड़ा किया था कि लगभग शाम को 5 बजे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला,तब उक्त रमेश के भाई जगेश गुप्ता द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जी  को सेल फोन और लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया है।श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में  लेते हुए मौका जाँच कराया और जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

भीषण ठंड को देखते हुए आदिवासी क्षेत्र के गरीबों , असहायों में बांटे गये कम्बल।

  जयचन्द, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  जनवरी माह की भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों जैसे महुली,अंजानी,धरतीडांड गांव में आज कैम्प लगाकर गरीब आदिवासियों में कम्बल का वितरण किया गया।क्षेत्र में इस भयानक ठंडे के दिनों में गरीब,असहायों को जहां जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है,वही निजी संस्थायों के समाज सेवकों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा गरीब आदिवासियों  में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के एक  निजी विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल तिवारी और उनके साथ हरखलाल गोड़,सम्मल गोड़,रामकिशुन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,सुग्रीम यादव आदि  द्वारा महुली गांव में 100 कम्बल और अंजानी,धरतीडांड में कुल 200 कम्बल का वितरण किया गया।

नववर्ष पर दुद्धी विधानसभा की बैठक हुई सम्पन्न।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के अपना दल एस की मासिक बैठक  विधानसभा अध्यक्ष श्री जयचंद प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसके  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव  व्यापार मंच और दुद्धी  विधानसभा प्रभारी माननीय श्री ज्यूतनारायण पटेल जी और सह प्रभारी और जिला महासचिव  माननीय श्री शिब्बू खान जी और ब्लॉक प्रमुख व जिला सचिव माननीय श्री मान सिंह गोड़ जी उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री रामसुरेश कुशवाहा जी रहे। कुशल संचालन कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने   अपने सम्बोधन में बैठक में सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष से  संगठन की इस महीने की कार्य गतिविधियों की  समीक्षा ली गयी।विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी पिछली समीक्षा में बताया कि अब तक विधानसभा की चारो जोनों की नियुक्ति की जा चुकी है और विधानसभा प्रकोष्ठों में किसान मंच,अल्प संख्यक मंच,शिक्षा मंच आदि विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है।बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अर्जुन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की।  मुख्य अतिथि व  वि

इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने किया गरबे और डांडिया का आयोजन

    प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने डांडिया का आयोजन साकेत विहार कॉलोनी में किया। जहां सभी मेंबर्स ने गरबा की धूम मचाई ।गणेश पूजन के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती  जयश्री सोमानी ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी मेंबर्स ने आरती की ।उसके बाद  सभी मेंबर्स के कदम म्यूजिक के साथ गरबे के साथ ताल से ताल देने लगे , सभी मेंबर्स ने बहुत इंजॉय किया, बहुत डांस किया। कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी क्लब ने अरेंज किए थे । प्रोग्राम में हाई हील के साथ डांस करने पर, गरबे के स्टेप्स पर ताल से ताल देने पर, एंटरटेनिंग अवार्ड भी दिए गए ।गरबा लकी लेडी भी गेम के द्वारा चुनी गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में गेस्ट सुषमा जी का भी बहुत योगदान रहा ।प्रोग्राम में क्लब अध्यक्ष विनिता बंसल के साथ समस्त टीम और हनी सोमानी का विशेष योगदान रहा। रात्रिभोज के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। सारा प्रोग्राम श्रीमती हनी सोमानी की देखरेख में संपन्न हुआ।

भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश पर हुई चर्चा

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/म्योरपुर:  सोनभद्र जनपद के म्योरपुर मण्डल बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के समुदायिक भवन में आज म्योरपुर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष श्री अमरकेश सिंह जी की अध्यक्षता में भाजपा मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक की गयी जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी रहे।बैठक में मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।बैठक में  मुख्य रूप से पार्टी हाई कमान द्वारा निर्देशित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत संगठन पर विस्तार से चर्चा किया गया और हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों को हर घर से उनके आँगन की मिट्टी लेना है यदि आँगन पक्का का बना है तो वहाँ से अनाज लेना है।       मिशन 2024 को देखते हुए      हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया कि 18 वर्ष से उपर

राम भक्तों का नगर रॉबर्ट्सगंज में मनाई संत शिरोमणि तुलसी दास जयन्ती

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, सोनभद्र:  संपूर्ण विश्व लोक ग्रंथ महाकाव्य श्री रामचरितमानस के रचनाकार संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की परंपरा सोनभद्र जनपद में प्राचीन है।   रामायण कलर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर/ इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- रामचरितमानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद केडिया ने शुरू किया था। इस दिन  भगवान श्री राम, अवधी भाषा में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस कृति एवं गोस्वामी जी के चित्र की पूजा अर्चना कर महाविद्यालय में रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराया जाता था। तत्पश्चात श्री विश्वनाथ प्रसाद केडिया द्वारा स्वामी विवेकानंद बाल विद्यालय की स्थापना के पश्चात इस विद्यालय में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड के पाठ का वाचन प्रतिदिन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता था और महीने के अंत में श्री रामचरितमानस का पाठ चंद्रलेखा श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, मंजू लता मनिक, मास्टर गंगाराम, रामधनी केसरी आदि अध्यापिकाओ, अध्यापको के सहयोग से

सोलर पंप लगवाने के लिए मास्ट थाउजेंड की जगह इंवल बोरिंग गाड़ी से कराई जा रही बोर,उठे सवाल

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र  पेयजल योजना के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डो में सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए इन दिनों बोरिंग का कार्य कराया जाना है ,और कुछ वार्डो में बोरिंग का कार्य करवाया  भी जा चुका है ,लेकिन बोरिंग में मास्ट थाउजेंड ( बड़ी वाहन) का प्रयोग न कर इन्वल बोरिंग गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है |जिससे क़स्बे में चर्चाओं का  बाजार गर्म है कि  बड़ी वाहन से बोर की 6/9 इंच की बोरिंग की जाती है तथा 7 इंच की केसिंग लगती है इन्वल गाड़ी  6/4.75 इंच  की बोर होती है तथा 5 इंच की केसिंग लगती है तो छोटी बोर क्यों कि जा रही है | चर्चा है बड़ी वाहन को बोर स्थल तक नही पहुँच पाने की दशा में छोटी गाड़ी लगाई जाती है लेकिन यहां दुद्धी नगर पंचायत में गत दिनों सीएचसी परिसर में  हुई बोरिंग छोटी गाड़ी से कराई गई | लोगों का कहना है कि जब सरकार लाखों रुपये  खर्च कर लोगों को  पेयजल संकट से उबारने के लिए विभिन्न वार्डों में सोलर वाटर पम्प लगवा रही है तो  बोर के कार्य मे  छोटी गाड़ी प्रयुक्त क्यों कि जा रही  है यह उनके  समझ परे है | चर्चा यहां तक है कि बोरिंग की गहराई भी मानक के अनुसार नही की  जा

योगी रामराज्य सरकार में नदारद है सहायक अध्यापक अपना राज्य बना लिए है अध्यापक

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र बीजपुर पिण्डारी (बुण्डा़ ):  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर लगातार लापता है अध्यापक बच्चों का भविष्य अन्धकार में डाल रहे हैं अध्यापक  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे सहायक अध्यापक लापता है बच्चे गेम खेल रहे हैं कुछ बच्चे गोटी व लूडू खेल कर टाईम पास कर रहे हैं बता चले कि प्राथमिक विघालय (बुण्डा़ )में 30/8/2022 को सहायक अध्यापक लापता थे तो कल खबर चला और इसका असर नहीं पड़ा क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी नीद का गोली खा कर सो रहे है सायद उनको यह पता नहीं है कि 3 दिन से विघालय बंन्द पडा हुआ है बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है न ही बच्चे पढाई कर पा रहे हैं और न ही मीनू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है यह है सायद अब शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराना पडेगा आनलाईन कब तक चलेगा अध्यापको का राज ए तो जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी जबाब देगे

बच्चे बेहाल है शिक्षा से वंचित है! खाना और फल का बात छोडिए

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी,सोनभद्र:  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर ब्लाक म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ प्राथमिक विघालय बुण्डा़ मे आज 29/8/2022 को बच्चे शिक्षा से वंनचित हैं खाना और फल का वितरण का आज नाम और निशान मिट गया बुण्डा़ प्राथमिक विघालय में सहायक अध्यापक सूर्य कान्त गुप्त लापता है बच्चे जब घर जा कर बताया कि आज गुरूजी नहीं आए है तो बच्चों के गार्जियन स्वयं विघालय आए तो देखा कि 11.00 बजे तक विघालय का ताला लाक है अध्यापक महोदय को फोन किया गया तो अपना फोन बंन्द किए हैं विघालय में मौजुद ग्राम पंचायत पिण्डारी (वार्ड मेम्बर सदस्य) के जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत कराया तो (BSA) साहब बोले हैं कि जांच चल रहा है।बनवारीलाल, विजय जायसवाल, दाई लोग खाना बनाने के लिए विघालय में 11 बजे तक इंतजार किए फिर घर चली गई बच्चे भी सर जी का इंतजार कर रहे है कि सर जी कब आए कि हम लोग अपना अपना होमवर्क दिखाए और साथ ही साथ फल और खाना का इंतज़ार कर रहे हैं  . कितना भी योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है

ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश

  ईश्वरी प्रसाद, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बीजपुर( सोनभद्र):  म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश ब्याप्त है।गौरतलब हो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से म्योरपुर ब्लाक बहुत बड़ा है। यहाँ 123 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। जरहा न्याय पंचायत के सदस्यों में ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कहीं पुलिया निर्माण तो कहीं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत सदस्य से न तो कार्य के बारे में प्रस्ताव मांगा जाता है और नहीं टेंडर होने की जानकारी दी जाती हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद जब बोर्ड लगता है तो पता चलता है कि उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्मित करवाया गया है। लोगों का कहना है कि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसका पति एक फर्म द्वारा ठेकेदारी करता है उसी को सभी कार्यों का आवंटन किया जाता है। और मनमानी मानक के विपरित घटिया सामग्री लगाकर विकास कार्यो में लीपापोती किया जाता है। ग्राम पंचायत अंजानी में एक पुलिया नेमना में एक पुलिया व दो सी सी रोड का निर्माण हुआ लेकिन खराब गुड़वत्ता के कारण वह जो आने

ओबरा सोनभद्र के कलश काम्प्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एवम योगा एकेडमी" उदघाटन किया - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  आज ओबरा में होटल कलश कॉम्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एकेडमी" का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी एवम जेल प्रभारी जेलर जेपी दूबे जी ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया । समाजसेवी देवेश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा में एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह सराहनीय प्रयास किया है जिससे युवाओं को डांस और योगा के साथ विभिन्न प्रकार वाध्य यन्त्र भी सिखाने का प्रशिक्षित शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

आजादी के अमृत महोत्सव पर 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया

श्यामा चरण द्ववेदी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र: 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव जिनीयस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के बच्चों द्वारा 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी विद्यालय से पिपरहर मोड़ लगभग 3 कि मी तक प्रभात फेरी निकला गया l प्रभात फेरी के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी भारत माता व झांसी की रानी की प्रस्तुति करण भी किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व अभिभावक का विशेष सहयाेग रहा l

महुली में कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नही बदला

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर(सोनभद्र): न्याय पंचायत जरहा के ग्रामसभा महुली टोला लखार में पिछले कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी बदलने की जहमत बिभाग नही उठाया जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के रहवासी संजीव प्रजापति ,उमेश प्रजापति ने बताया कि हमलोगों ने 1912 टोल फ्री पर शिकायत किया जिसका शिकायत नम्बर 3007200236 हैं फिर भी महीनों बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया। संजू ,उमाशंकर, प्रेमलाल, रामानुजन, अंजनी ,सुंदर ,नान्हू,रामकिशुन ने बताया कि टोले में 200 लोगों की आबादी वाले गावँ में लगभग 50 घरों में कनेक्शन हैं और हमलोग अंधेरे में जीवन गुजार रहे है इसका असर बच्चों की पढ़ाई,बरसात जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बना रहता हैं। विजली विभाग के जेई महेश कुमार से शिकायत के बावजूद न  कर्मचारी सुन रहे हैं और नहीं टोल फ्री नंबर वाले ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर ट्रान्सफार्मर नही बदला गया तो गाँव के लोग नधिरा उप केंद्र पर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।

प्रेस क्लब रिहंदनगर (बीजपुर) में बैठक की गई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ।

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर/सोनभद्र:  सोमवार की रात्रि में प्रेस क्लब रिहंद( बीजपुर) की एक बैठक क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार सोनी के पुनर्वास प्रथम स्थित आवास पर क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल के नेतृत्व व संरक्षक द्वय डी एस त्रिपाठी व राम बली मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  बैठक में उपस्थित क्लब के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए एक तरफ जहाँ समाजहित में खबरों को छापने, दिखाने व चलाने के लिए एकजूट होकर सहमति बनाई वहीँ दूसरी तरफ  पत्रकारिता के नाम पर कथित व कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा लोगों को ब्लैक मेल करने को लेकर भी चिंता व्यक्त किया। पत्रकारों ने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा पत्रकारिता को कलंकित किया जा रहा है। यदि इस तरह की बात किसी  द्वारा कहीं भी सुनी गई तो प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) एकजूट होकर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कराने के लिए बाध्य हो जाएगा।  क्लब द्वारा सावन माह के दौरान किए जाने वाले समाजहित के कुछ कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही साथ क्षेत्र में

बिजय कुमार पटेल अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय बनाए गए महामंत्री प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के।

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर/सोनभद्र: 18 जुलाई। सोमवार को अपराह्न बीजपुर के सम्मानित व युवा पत्रकारों की एक बैठक  वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार डी एस त्रिपाठी व रामबली मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न की गई। जिसमें बीजपुर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोसल मीडिया के कुल 20 पत्रकारों ने भाग लेकर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त किया। तथा समाजसेवी पत्रकार चंद्रमणि शुक्ला के आकस्मिक मौत को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय छति बताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।   अगली कड़ी में प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के पदाधिकारियों का चयन 2022-23 के लिए किया गया। 21 सदस्यों वाली कमेटी में डी एस त्रिपाठी  व राम बली मिश्रा को सर्वसम्मति से इस कमेटी का संरक्षक बनाया गया। साथ ही साथ युवा पत्रकार विजय कुमार पटेल को कमेटी का अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय को महामंत्री चयनित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में  विजय कुमार सोनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  मुकेश कुमार अग्रवाल, विशाल गुप्ता  व अशफाक कुरेशी को  उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।  संदीप राय को कोषाध्यक्ष,  जयचं

खलियारी मार्केट मैं दो पत्रकारों पर चली गोली

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले का रायपुर थाना अंतर्गत खलियारी बाजार में सरेआम बाइक सवार दो बदमाश दो पत्रकारों को गोली मारते हुए भाग निकले। सूचना पाकर इस्पेक्टर रायपुर प्रणयप्रसून श्रीवास्तव तुरंत मौके पर जा पहुंचे। गोली लगने से दोनों पत्रकार एक दैनिक जागरण के पत्रकार हैं दूसरे अमर उजाला के पत्रकार हैं गंभीर घायल हो गए। लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, दोनों घायलों को ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस किस वजह से घटना हुई और घटना में कौन लोग शामिल थे का पता लगाने में जुटी हुई है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी नक्सल विद्या कांत मिश्र भी मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जहां प्राथमिक उपचार हुआ था डॉक्टर से विस्तृत जानकारी ली। एडिशनल एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब होगी खलियारी बाजार में करीब शाम 8:00 बजे इस तरह की वारदात को अंजाम देना पहली घटना है। सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाले बाहर के हो सकते हैं । बावजूद इसके पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि

ब्रेकिंग न्यूज़ 16 जुलाई से शुरू होगा संचाई रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इस अभियान में महत्वपूर्ण रोल होगा गौरतलब हो कि सोनभद्र जिले का म्योरपुर ब्लाक पिछले संचारी रोग के मामले में काफी सुर्खियों में छा गया था। इस वर्ष म्योरपुर ब्लाक कैसा रहेगा क्या कुछ कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने

असलहे से गोली चलाने का आरोप निकला अफवाह

   वह स्थान जहां 10 जुलाई को सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  सोनभद्र:  सदर थाना अंतर्गत वार परसोना गांव में सड़क निर्माण को लेकर प्रधान पति एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पति फेकई तथा बृजेश सिंह के बीच विगत दिनों काफी नोकझोंक हुई थी। मामला 10 जुलाई का है। 11 जुलाई को मामला सदर थाना आया। आपसी सुलह समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। किंतु एक पक्ष द्वारा संबंधित चौकी चुर्क मैं तहरीर दिया गया की बृजेश सिंह द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से फेकई के ऊपर  असलहे द्वारा हमला किया गया।  फेकई ने  भागकर अपनी जान बचाई । सूत्रों की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। उपरोक्त व्यक्तियों के बीच पहले से आपसी रंजिश है। आपसी रंजिश का कारण प्रधानी का चुनाव बताया जा रहा है। किसान बृजेश सिंह की बातों पर यकीन करें तो बृजेश सिंह ने बताया कि ना तो मेरे द्वारा ना तो मेरे लोगों द्वारा किसी के ऊपर हमला किया गया। विगत 10 जुलाई को  विवाद के कारण मामले को तूल दिया जा रहा है।  सोनभद्र।

नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन

  कन्हैयालाल यादव, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चतरा:  नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड चतरा के ग्राम पंचायत खड़ोही में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीहृदय शंकर हिरेन एवं बिशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीगुरू शंकर दुबे थे। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम एवं बिचारी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धांत पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री हृदय शंकर हिरेश ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के तमाम प्रसंगों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।बिचारगोषठी को श्री गुरु शंकर दुबे,यौगेनदर नारायण , कृष्ण प्रताप सिंह पुर्व प्रधान, राजकुमार सिंह अंकित सिंह अमित सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। सभी के प्रति आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना सिंह व शास्त्री गिरि ने ब्यक्त किया। रक्तदान कार्यक्रम में ग्या