सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी रामराज्य सरकार में नदारद है सहायक अध्यापक अपना राज्य बना लिए है अध्यापक

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र बीजपुर पिण्डारी (बुण्डा़ ):  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर लगातार लापता है अध्यापक बच्चों का भविष्य अन्धकार में डाल रहे हैं अध्यापक  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे सहायक अध्यापक लापता है बच्चे गेम खेल रहे हैं कुछ बच्चे गोटी व लूडू खेल कर टाईम पास कर रहे हैं बता चले कि प्राथमिक विघालय (बुण्डा़ )में 30/8/2022 को सहायक अध्यापक लापता थे तो कल खबर चला और इसका असर नहीं पड़ा क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी नीद का गोली खा कर सो रहे है सायद उनको यह पता नहीं है कि 3 दिन से विघालय बंन्द पडा हुआ है बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है न ही बच्चे पढाई कर पा रहे हैं और न ही मीनू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है यह है सायद अब शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराना पडेगा आनलाईन कब तक चलेगा अध्यापको का राज ए तो जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी जबाब देगे

बच्चे बेहाल है शिक्षा से वंचित है! खाना और फल का बात छोडिए

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी,सोनभद्र:  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर ब्लाक म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ प्राथमिक विघालय बुण्डा़ मे आज 29/8/2022 को बच्चे शिक्षा से वंनचित हैं खाना और फल का वितरण का आज नाम और निशान मिट गया बुण्डा़ प्राथमिक विघालय में सहायक अध्यापक सूर्य कान्त गुप्त लापता है बच्चे जब घर जा कर बताया कि आज गुरूजी नहीं आए है तो बच्चों के गार्जियन स्वयं विघालय आए तो देखा कि 11.00 बजे तक विघालय का ताला लाक है अध्यापक महोदय को फोन किया गया तो अपना फोन बंन्द किए हैं विघालय में मौजुद ग्राम पंचायत पिण्डारी (वार्ड मेम्बर सदस्य) के जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत कराया तो (BSA) साहब बोले हैं कि जांच चल रहा है।बनवारीलाल, विजय जायसवाल, दाई लोग खाना बनाने के लिए विघालय में 11 बजे तक इंतजार किए फिर घर चली गई बच्चे भी सर जी का इंतजार कर रहे है कि सर जी कब आए कि हम लोग अपना अपना होमवर्क दिखाए और साथ ही साथ फल और खाना का इंतज़ार कर रहे हैं  . कितना भी योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है

ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश

  ईश्वरी प्रसाद, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बीजपुर( सोनभद्र):  म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश ब्याप्त है।गौरतलब हो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से म्योरपुर ब्लाक बहुत बड़ा है। यहाँ 123 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। जरहा न्याय पंचायत के सदस्यों में ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कहीं पुलिया निर्माण तो कहीं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत सदस्य से न तो कार्य के बारे में प्रस्ताव मांगा जाता है और नहीं टेंडर होने की जानकारी दी जाती हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद जब बोर्ड लगता है तो पता चलता है कि उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्मित करवाया गया है। लोगों का कहना है कि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसका पति एक फर्म द्वारा ठेकेदारी करता है उसी को सभी कार्यों का आवंटन किया जाता है। और मनमानी मानक के विपरित घटिया सामग्री लगाकर विकास कार्यो में लीपापोती किया जाता है। ग्राम पंचायत अंजानी में एक पुलिया नेमना में एक पुलिया व दो सी सी रोड का निर्माण हुआ लेकिन खराब गुड़वत्ता के कारण वह जो आने

ओबरा सोनभद्र के कलश काम्प्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एवम योगा एकेडमी" उदघाटन किया - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  आज ओबरा में होटल कलश कॉम्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एकेडमी" का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी एवम जेल प्रभारी जेलर जेपी दूबे जी ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया । समाजसेवी देवेश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा में एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह सराहनीय प्रयास किया है जिससे युवाओं को डांस और योगा के साथ विभिन्न प्रकार वाध्य यन्त्र भी सिखाने का प्रशिक्षित शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

आजादी के अमृत महोत्सव पर 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया

श्यामा चरण द्ववेदी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र: 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव जिनीयस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के बच्चों द्वारा 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी विद्यालय से पिपरहर मोड़ लगभग 3 कि मी तक प्रभात फेरी निकला गया l प्रभात फेरी के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी भारत माता व झांसी की रानी की प्रस्तुति करण भी किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व अभिभावक का विशेष सहयाेग रहा l

महुली में कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नही बदला

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर(सोनभद्र): न्याय पंचायत जरहा के ग्रामसभा महुली टोला लखार में पिछले कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी बदलने की जहमत बिभाग नही उठाया जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के रहवासी संजीव प्रजापति ,उमेश प्रजापति ने बताया कि हमलोगों ने 1912 टोल फ्री पर शिकायत किया जिसका शिकायत नम्बर 3007200236 हैं फिर भी महीनों बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया। संजू ,उमाशंकर, प्रेमलाल, रामानुजन, अंजनी ,सुंदर ,नान्हू,रामकिशुन ने बताया कि टोले में 200 लोगों की आबादी वाले गावँ में लगभग 50 घरों में कनेक्शन हैं और हमलोग अंधेरे में जीवन गुजार रहे है इसका असर बच्चों की पढ़ाई,बरसात जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बना रहता हैं। विजली विभाग के जेई महेश कुमार से शिकायत के बावजूद न  कर्मचारी सुन रहे हैं और नहीं टोल फ्री नंबर वाले ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर ट्रान्सफार्मर नही बदला गया तो गाँव के लोग नधिरा उप केंद्र पर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।

प्रेस क्लब रिहंदनगर (बीजपुर) में बैठक की गई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ।

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर/सोनभद्र:  सोमवार की रात्रि में प्रेस क्लब रिहंद( बीजपुर) की एक बैठक क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार सोनी के पुनर्वास प्रथम स्थित आवास पर क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल के नेतृत्व व संरक्षक द्वय डी एस त्रिपाठी व राम बली मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  बैठक में उपस्थित क्लब के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए एक तरफ जहाँ समाजहित में खबरों को छापने, दिखाने व चलाने के लिए एकजूट होकर सहमति बनाई वहीँ दूसरी तरफ  पत्रकारिता के नाम पर कथित व कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा लोगों को ब्लैक मेल करने को लेकर भी चिंता व्यक्त किया। पत्रकारों ने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा पत्रकारिता को कलंकित किया जा रहा है। यदि इस तरह की बात किसी  द्वारा कहीं भी सुनी गई तो प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) एकजूट होकर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कराने के लिए बाध्य हो जाएगा।  क्लब द्वारा सावन माह के दौरान किए जाने वाले समाजहित के कुछ कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही साथ क्षेत्र में

बिजय कुमार पटेल अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय बनाए गए महामंत्री प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के।

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर/सोनभद्र: 18 जुलाई। सोमवार को अपराह्न बीजपुर के सम्मानित व युवा पत्रकारों की एक बैठक  वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार डी एस त्रिपाठी व रामबली मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न की गई। जिसमें बीजपुर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोसल मीडिया के कुल 20 पत्रकारों ने भाग लेकर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त किया। तथा समाजसेवी पत्रकार चंद्रमणि शुक्ला के आकस्मिक मौत को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय छति बताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।   अगली कड़ी में प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के पदाधिकारियों का चयन 2022-23 के लिए किया गया। 21 सदस्यों वाली कमेटी में डी एस त्रिपाठी  व राम बली मिश्रा को सर्वसम्मति से इस कमेटी का संरक्षक बनाया गया। साथ ही साथ युवा पत्रकार विजय कुमार पटेल को कमेटी का अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय को महामंत्री चयनित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में  विजय कुमार सोनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  मुकेश कुमार अग्रवाल, विशाल गुप्ता  व अशफाक कुरेशी को  उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।  संदीप राय को कोषाध्यक्ष,  जयचं

खलियारी मार्केट मैं दो पत्रकारों पर चली गोली

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले का रायपुर थाना अंतर्गत खलियारी बाजार में सरेआम बाइक सवार दो बदमाश दो पत्रकारों को गोली मारते हुए भाग निकले। सूचना पाकर इस्पेक्टर रायपुर प्रणयप्रसून श्रीवास्तव तुरंत मौके पर जा पहुंचे। गोली लगने से दोनों पत्रकार एक दैनिक जागरण के पत्रकार हैं दूसरे अमर उजाला के पत्रकार हैं गंभीर घायल हो गए। लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, दोनों घायलों को ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस किस वजह से घटना हुई और घटना में कौन लोग शामिल थे का पता लगाने में जुटी हुई है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी नक्सल विद्या कांत मिश्र भी मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जहां प्राथमिक उपचार हुआ था डॉक्टर से विस्तृत जानकारी ली। एडिशनल एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब होगी खलियारी बाजार में करीब शाम 8:00 बजे इस तरह की वारदात को अंजाम देना पहली घटना है। सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाले बाहर के हो सकते हैं । बावजूद इसके पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि

ब्रेकिंग न्यूज़ 16 जुलाई से शुरू होगा संचाई रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इस अभियान में महत्वपूर्ण रोल होगा गौरतलब हो कि सोनभद्र जिले का म्योरपुर ब्लाक पिछले संचारी रोग के मामले में काफी सुर्खियों में छा गया था। इस वर्ष म्योरपुर ब्लाक कैसा रहेगा क्या कुछ कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने

असलहे से गोली चलाने का आरोप निकला अफवाह

   वह स्थान जहां 10 जुलाई को सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  सोनभद्र:  सदर थाना अंतर्गत वार परसोना गांव में सड़क निर्माण को लेकर प्रधान पति एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पति फेकई तथा बृजेश सिंह के बीच विगत दिनों काफी नोकझोंक हुई थी। मामला 10 जुलाई का है। 11 जुलाई को मामला सदर थाना आया। आपसी सुलह समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। किंतु एक पक्ष द्वारा संबंधित चौकी चुर्क मैं तहरीर दिया गया की बृजेश सिंह द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से फेकई के ऊपर  असलहे द्वारा हमला किया गया।  फेकई ने  भागकर अपनी जान बचाई । सूत्रों की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। उपरोक्त व्यक्तियों के बीच पहले से आपसी रंजिश है। आपसी रंजिश का कारण प्रधानी का चुनाव बताया जा रहा है। किसान बृजेश सिंह की बातों पर यकीन करें तो बृजेश सिंह ने बताया कि ना तो मेरे द्वारा ना तो मेरे लोगों द्वारा किसी के ऊपर हमला किया गया। विगत 10 जुलाई को  विवाद के कारण मामले को तूल दिया जा रहा है।  सोनभद्र।

नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन

  कन्हैयालाल यादव, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चतरा:  नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड चतरा के ग्राम पंचायत खड़ोही में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीहृदय शंकर हिरेन एवं बिशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीगुरू शंकर दुबे थे। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम एवं बिचारी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धांत पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री हृदय शंकर हिरेश ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के तमाम प्रसंगों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।बिचारगोषठी को श्री गुरु शंकर दुबे,यौगेनदर नारायण , कृष्ण प्रताप सिंह पुर्व प्रधान, राजकुमार सिंह अंकित सिंह अमित सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। सभी के प्रति आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना सिंह व शास्त्री गिरि ने ब्यक्त किया। रक्तदान कार्यक्रम में ग्या

ग्राम पंचायत जरहा मे मछर दानी बितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा ।आज ग्राम पंचायत जरहा के टोला हड़वरिया में क्षेत्रीय विधायक माननीय रामदुलार सिंह गोंड के अथक प्रयास से वरिष्ठ समाजसेवी व वनाधिकार समिति के उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, शक्तिनगर मंडलमंत्री ईश्वरी प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह गोंड, वार्ड सदस्य व बूथ अध्यक्ष जरहा आत्माराम, भाजपा बूथ प्रभारी व संघर्षशील समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य, तीरथ प्रसाद के सहयोग से जरूरतमंद लोगों में मच्छरदानी का वितरण किया गया।     ग्राम पंचायत जरहा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विकास खंड म्योरपुर के अंतिम छोर पर स्थित है, जो आदिवासी क्षेत्र होने के साथ ही मलेरिया संक्रमित क्षेत्र भी है। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही माननीय विधायक जी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से इस पुनीत कार्य को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण करने में योगदान दिया गया। मच्छरदानी पाकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व ग्रामीण कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

शराब के नशे में किया जानलेवा हमला

  जयचंद  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी । स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे दिनांक 10/6/2022 को प्रथम पक्ष सुनीता पत्नी अत्रीलाल जायसवाल द्धीतीय पक्ष रामजनम जायसवाल पुत्र स्व संतलाला जायसवाल करीबन रात्रि 8.30 बजे रामजनम जायसवाल ने शराब के नसे में सुनीता के घर जाकर माँ बहन की गंन्दी गंन्दी गाली गलोज देने लगा जिससे प्रार्थनी सुनीता ने पूछा क्यो अनाफ सनाफ गाली दे रहे हो उसी पर रामजनम ने लाठी डंण्डे से पिछे वार कर दिया जिससे प्रार्थनी के सिर फट गया और वह बेहोस हो गई गाँव के लोग जोर सोर सुनने सुनकर पहुचे राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए नजदीक गया तो उसे भी मारने लगा जिससे राम अनुज जायसवाल को पैर पर काफी चोट लगा है   सुबह मे पिडिता परिवार ने बीजपुर थाना मे तहरीर दे कर पूरा मामला को गम्भीर रूप लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने उचित कार्यवाही करते हैं पिडिता महिला का मैडिकल किया गया और जो राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए गए थे उनका भी मैडिकल किया गया पुलिस ने छान विन करने पर द्धितीय पक्ष रामजनम जायसवाल फरार था किसी ने

ग्राम पंचायत पिण्डारी मे वनाधिकार समिति का हुआ गठन

श्यामा चरण द्विवेदी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र। ग्राम पंचायत पिण्डारी मे ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन जी के अध्यक्षता मे खुली बैठक कर वनाधिकार कानून के बारे मे बताया गया इसके बाद वनाधिकार समिति का गठन सर्व सम्मति से किया गया जिसमे श्री सीताराम जी को अध्यक्ष और श्री प्रमोद कुमार जी को सचिव तथा सदस्य बनाया गया बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य जरहा श्री राम विचार गोड़ पूर्व प्रधान पिण्डारी श्री दीनानाथ, गीता सरन, सीता राम, प्रमोद कुमार अरविंद कुमार, संतोष कुमार जी राजनाथ, उदयनारायण, रोजगार सेवक रामचंद्र जी तथा सैकडों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे l

ग्राम पंचायत अंजानी में वनाधिकार समिति का हुआ गठन

  जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/म्योरपुर/जरहा/अंजानी । स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंजानी में पूर्व सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत में वनाधिकार समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित जनमानस व ग्राम प्रधान श्रीमती विजया कुमारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत मित्र संतोष कुमार जायसवाल की उपस्थिति में आरक्षण के क्रम में अध्यक्ष पद हेतु श्री श्याम मोहन जायसवाल,उपाध्यक्ष पद हेतु श्री रामकिसन तथा सचिव पद हेतु श्री सीताराम कनौजिया को तथा आरक्षण के अनुसार 12 अन्य महिला,पुरुष सदस्यों का  सर्व सम्मति से चुनाव किया गया।शासन के निर्देश के क्रम में तथा महामहिम राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में वन विभाग की जमींन पर कब्जा अनुसूचित जनजातियों व गैर परम्परागत लोगों को जो कि तीन पुस्त अथवा 75 वर्षों से कब्जा है को भौमिक अधिकार दिलाना है ।ग्राम पंचायत की समितियां राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिल बैठकर सही व निष्पक्ष  रिपोर्ट तैयार कराकर भौमिक अधिकार दिलाने का कार्य करेंगी।बैठक में सभी कोरम पूर्ण रहा।इसी के साथ ग्राम प्रधान की अनुमति से

‘‘ पदार्थ प्रकृति और चेतना’’

  प्रो शैलेंद्र मणि त्रिपाठी  खोना हम कुछ भी नहीं चाहते और पाना सब कुछ चाहते हैं। बिना खोये पाने की आकांक्षा अधूरी है क्योंकि इस जगत में जो भी हम पाना चाहते हैं। उसके लिए कीमत चुकानी पड़ती हैं। वाहय जगत हो या अन्तर्जगत, जब हम मिटते है, स्वयं को मिटाते हैं और बहुत कुछ खोते हैं तब जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आज आदमी जो प्राप्त कर लेता हैं उसके खो जाने के डर से भयाक्रान्त हैं। जब वह भय में रहेगा तो जीवन में प्रवेश ही नहीं कर सकेगा।  समग्र जीवन ही खाने और फिर आगे बढ़ने के शाश्वत नियम पर क्रियाशील है। मनुष्य के अलावा प्रकृति के और घटक भी जीव जन्तु, वनस्पतियां, पेड़, पौधे भी जब अपनी यात्रा तय करते हैं तो छोड़ते है, एक पोर से दूसरे पोर की और फिर अंतिम पोर तक की यात्रा छोड़ने की यात्रा है। बच्चा जब जन्म लेता है और जवानी तक पहुंचती ही वह बहुत कुछ छोड़ता है। बहुतो को छोड़ता हैं। इस छोड़ने में नाते, रिश्ते, सगे, सम्बन्धी, मित्र, यार, अच्छाई, बुराई गुणधर्म, सब कुछ शामिल है। प्राकृतिक और नैसर्गिक रूप में प्राप्त अपनी सहजता को भी वह छोड़ने लगता हैं। यह सहजता जीवन की वास्तविक गति है, छनद है

ओबरा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर पंचायत की कार्यवाही हुई शुरू

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा, सोनभद्र ।प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उसे खाली कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिसको लेकर आज ओबरा नगर पंचायत में सुबह से ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर से लेकर वी०आई०पी० रोड तक अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है।जैसा कि रोड की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे कि आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी तथा लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे बरसात के दिनों में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था । जगह जगह नालियां जाम हो जाती थी और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी।इन्ही समस्याओं और ऊपर से योगी जी के आदेश को देखते हुए आज यह कार्यवाही की गई।इसके लिए व्यापारियों को पहले ही नोटिस और सूचना दे दी गयी थी।नगर पंचायत की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।व्यापारीगण सुबह से ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटाते नजर आए और सहयोग करते दिखाई दिए।अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया कि आग

जिला कारागार में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन

जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने किया योगाभ्यास योग संदेश पत्रिका देकर किया गया सम्मानित प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया गुरमुरा,सोनभद्र।  पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा रविवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूनम व युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने योगा अभ्यास किया। वही जितेंद्र सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई तथा पूनम द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से सभी बंदियों को प्रसन्न रहने का उपाय बताया गया। इस अवसर पर योगी संकटमोचन ने बंदियों को बताया कि आप सभी निरंतर अपने शरीर पर एक घंटे देंगे तो आप सभी स्वस्थ्य और निरोग होने के साथ ही तनाव मुक्त होंगे उन्होंने आगे कहा कि आने वाला 21जून 2022 के लिए तैयारी भी करिए क्योंकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें आप सभी सहभागिता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अं

पुलिया निर्माण में मानक की उड़ी धज्जियां

ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा। बीते दिनों ग्राम पंचायत जरहा में हड़वरिया-रजमिलान संपर्क मार्ग में लोकल बालू बोल्डर को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत  को मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास किया था। उक्त शिकायत समबंधितो का भले ही ध्यान आकृष्ट न कर पाया हो, किंतु उसी ठेकेदार के द्वारा इसी सड़क में पुलिया निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि पुलिया की छत ढलाई हो रहा हैं, जिसमें गिट्टी, बालू, सरिया व सीमेंट में मानक की अनदेखी करते हुए ढलाई हो रहा है।   प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक ही लेयर में तीन प्रकार की सरिया बिछी हुई है, जिसमें 12,10 व 8 की है, जिसे देख पूछने पर बाध्य होना पड़ा कि प्रति लेयर या तो 10mm या फिर 12mm या 10mm की बिछी होती है, फिर किस इंजीनियर ने ऐसा करने को बोला है। दूसरी तरफ 20mm की गिट्टी 60से 70% व 10mm की 30 से 40% का मिक्चर की जगह 20% 10mm तथा 80% 20mm के मिक्चर का प्रयोग लोकल बालू के साथ किया जा रहा है।और तो और सीमेंट भी not for sell वाला इस्तेमाल हो रहा है, वो भी 50तगाड़ी गिट्टी,