सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने हवन ओर व्रक्षरोपन कर समापन किया स्थापना दिवस

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में जो 6 दिवसीय कार्यक्रम चल रहे थे।  आज 30 जून को उनका समापन किय्या गया है। आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजंरग दल हरिद्वार की टीम ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के स्थापना दिसव के कार्यक्रम को हवन कर ओर व्रक्षरोपन कर समापन किय्या है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने बताया को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष् में जो 6 दिवसीय कार्यकम चल रहे रहे थे। वो आज हम लोगो द्वारा हवन कर ओर व्रक्षरोपन कर के समापन कर दिए गए है।  वही राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने बताया की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन  का निर्माण आदरणीय हिन्दू ह्रदय सम्राट  सदैव हिन्दूहित में सबसे आगर बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले  ओर राम मंदिर  में अपना अहम योगदान देने वाले  डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी द्वारा 24 जून 2018 में किय्या गया है। और आज पूरे भारत मे  करोड़ो की संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता हिन्दू धर्म कर लिए कार्य कर रहे है। अं

प्रॉपर्टी दलाल हैं या फौजियों के साथ धोखा करने वाला खिलाड़ी यह हिसार का सिंघला

खट्टर साहब के राज में फौजी को पीटता-ठगता प्रॉपर्टी दलाल सिंघला , एक ही प्रॉपर्टी को बार बार बेचने में आखिर कौन कौन हैं शामिल  आखिर पुलिस क्यों नहीं लिख रही एफआईआर , फौजी की फ़रियाद पर कानूनी कार्रवाई की बजाय पंच की  भूमिका क्यों निभा रही हिसार पुलिस  दि सुरजमुखी कोआपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड के नाम पर फौजी को ठगने में शामिल लोगो की होनी चाहिए जांच    (खट्टर साहब की पुलिस के बस दिखाने के लिए की यह सिंघला साहब ने कैसे पकड़ी थी फौजी की गिरेबान ) विजय शुक्ल(साथी राम प्रकाश के सहयोग से) लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार , दिल्ली।  वैसे तो मौजूदा मोदी सरकार फौजियों और राष्ट्रवादिता का हुंकार भरने में सबसे आगे हैं और प्रदेश हरियाणा में तो खट्टर साहब का राज हैं। बात हरियाणा के हिसार की हैं जहां एक गैर जाट मेयर हैं तो दूसरा विधायक। यानी कुल मिलाकर खट्टर साहब की राजनीतिक एजेंडे वाला पूरा माहौल हैं हिसार में।  अब ऊपर से यह सिंघला साहब।  जो देश की सरहदों की सेवा करने वाले फौजियों को अपने निशाने पर तो लेते ही है जमीन के प्लाट बेचकर। इसके अलावा कब्जा लेने जाने पर  उनकी पिटाई और उनके ऊपर कार चढाने

फग्गू में जोहड़ के इर्द-गिर्द कुड़ा करकट के लगा रखे थे ढेर ,पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया एहतियात तौर पर पुलिस बल तैनात रहा

  नीरज अरोड़ा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कालांवाली .क्षेत्र के गांव फग्गू में मंगलवार को पीला पंजा चलाकर गांव में फत्ता रोड़ पर, पटवार भवन के पास बने पंचायती जोहड़ के  इर्द-गिर्द खाली पड़ी जगह पर कुड़ा करकट और वन छटियों व रूढ़ियों के ढेर लगाकर कर  लोगों द्वारा कर रखे अतिक्रमण को हटाया गया। मिली जानकारी अनुसार गांव फग्गू में लोगों ने गली व वर्षों पुराने पंचायती जोहड़ के किनारे चारों ओर खाली पड़ी जगह पर आसपास घरों के लोगों द्वारा वन छटियां , पशुओं के गोबर आदि कुड़ा करकट डाल कर अतिक्रमण कर रखा था। जिससे यहां अन्य घरों के लोगों को दिक्कत आती थी वहीं बरसात के दिनों में गंदा पानी जोहड़ में भरने से पानी दूषित हो जाता और हवा के रुख अनुसार बदबू आने लगती है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया था।इस संबंध में गांव के गुरमेल सिंह व तरसेम सिंह आदि लोगों ने खंड बड़ागुढ़ा बीडीपीओ बड़ागुढ़ा कार्यालय में एक शिकायत पत्र देकर कुड़ा करकट के लगे ढेरों को हटाकर साफ़ सफाई करवाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों अनुसार एक टीम का गठन किया गया जिसमेंबीडीपीओ बड़ागुढ़ा रवि कुमार बागड़ी बतौर ड्

वशिष्ट गोयल ने किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का किया उद्घाटन

गरीबों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट : वशिष्ठ कुमार गोयल स्वास्थ्य जांच कैंप का भी हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बुधवार को सोहना स्थित किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया, बता दें कि यह चैरिटेबल ट्रस्ट सोहना व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रधान अशोक गर्ग ने अपनी माता श्री स्वर्गीय किरण देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय लाला राजकुमार गर्ग की याद में शुरू किया है। उद्घाटन के अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव, धीरज सेतिया डीसीपी साउथ, सुभाष बंसल डेरी वाले समेत सोहना के गणमान्य  लोग मौजूद रहे। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि आज स्वर्गीय किरण देवी जी की याद में जो चैरिटेबल ट्रस्ट की नींव रखी गई है। इस ट्रस्ट से यहां के गरीबों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत सहायता मिलेगी, उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि सभ

ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी का हुआ गठन

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।ओबरा दिनांक 27 2021 दिन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया जिसकी सूचना ओबरा नगर अध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज और मोहम्मद नूर अहमद खान द्वारा प्राप्त हुई ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज द्वारा जिला अध्यक्ष श्री राम राज सिंह गौड़ को जिला कार्यालय रावटसगंज में ओबरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची देकर ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी के गठन हेतु प्रदान की तेजस की स्वीकृति कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री राम राज सिंह गौड़ द्वारा दे दी गई है इसी क्रम में ओबरा नगर अध्यक्ष श्री जय शंकर भारद्वाज द्वारा कहा गया कि हम ओबरा नगर की इकाई को और भी मजबूत रूप से आगे बढ़ेंगे जिससे भविष्य में ओबरा नगर कांग्रेस कमेटी का पूर्ण विस्तार हो सके।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राधिका पटेल का हुआ पर्चा दाखिला

  एनडीए (भाजपा-अपना दल एस) का पर्चा हुआ दाखिला प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । एनडीए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) ने संयुक्त रूप से मिल कर राधिका पटेल पत्नी अरुण कुमार जिला पंचायत क्षेत्र सिरसिया ठकुराई वार्ड नम्बर 11 का जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सोनभद्र के लिए दिनांक 26-06-2021 समय 02:00 बजे पर्चा दाखिला किया गया। गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल ने अपना दल एस को दिनांक 26-06-2021 को अवगत कराया गया है कि जनपद सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के कोटे में घोषित हुआ है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई जनपद सोनभद्र को नामित किया गया है। जिसमे आज एन डी ए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) मिल करके पर्चा दाखिला किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज, विधानसभा (401) रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत, व रॉबर्ट्सगंज लोक सभा (80) सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधानसभा (403) दुद्धी विधायक हरीराम चेरो, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण

हाल ही में घंटाकर्ण कैलाश देवता की जाती मेले की यात्रा हुई संपन्न

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उत्तराखंड । हाल ही में घंटाकर्ण कैलाश देवता की जाती मेले की यात्रा सम्पन्न हुई है। ये यात्रा हर 12 साल बाद महाकुंभ की तर्ज पर आयोजित होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह पैदल यात्रा पॉडुकेश्वर से वसुधारा तक पहुंचती है साथ ही पांडुकेश्वर के घटाकर्ण भगवान माणा अपने भाई धन्याल से मिलने पहुंचते है 12 वर्ष बाद प्रथम दिवस पांडुकेश्वर से यात्रा शुरू करने के बाद हनुमान चट्टी में ओथ गांव में मां भगवती से भेंट कर आशीर्वाद एवं बदरीनाथ यात्रा की अनुमति लेने पहुंचते हैं द्वितीय दिवस यात्रा माणा गांव पहुंचती है माणा गांव में विश्राम के बाद तृतीय दिवस यात्रा वसुधारा पहुंचती है वसुधारा से लौटने के बाद माणा के घनयाल व पांडुकेश्वर के घंटाकर्ण कैलाश वह कुबेर जी के अवतरित पास्वा द्वारा माना गांव में गाडू लेकर सभी क्षेत्रीय भक्तों को खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं चतुर्थ दिवसबामणी गांव में लौटने के बाद यहां भी पशुओं द्वारा गाडू लिया जाता है। बामणी गांव में गाडू के अवसर पर बद्रीश पंचायत में विराजमान कुबेर जी को चतुर्थ दिन बामणी गांव लाया जाता है वह पांचवें व अंतिम दि

अपना दल एस की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बनी राधिका पटेल

राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई जनपद सोनभद्र को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किया गया नामित  अपना दल एस जिलाध्यक्ष  सत्यनारायण सिंह ने की घोषणा , भाजपा और अपना दल की तरफ से प्रत्याशी बनी  राधिका पटेल   प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। भाजपा ने अपना दल एस  को जिला पंचायत सीट सोनभद्र के खाते में डालकर शायद हार जीत का गुना गणित बदलने का प्रयास किया हैं।   अपना दल एस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल ने मा0 अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस को अवगत कराया गया है कि जनपद सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा और अपना दल एस  गठबंधन में  अपना दल एस के कोटे में घोषित हुआ है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु  राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई जनपद सोनभद्र को नामित किया गया है। अपना दल (एस) के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रभारी  अभिषेक चौबे ने बैठक कर के नाम भेजा गया। 

खोये बच्चे को मिले माता-पिता, हर-की-पैड़ी पुलिस का जताया आभार

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । उ0निरी0 दिनेश रावत का0 राजेश रावत को साथ लेकर मालवीय घाट, हर-की-पैड़ी घाट पर गश्त कर रहे थे तो घंटाघर के पास एक 04 वर्षीय नन्हा मासूम उन्हें रोते हुए दिखाई दिया। अपने माता पिता से बिछड़ने के कारण लगातार रोये जा रहे बच्चे को दिनेश रावत अपनी गोद में उठाकर बड़ी मुश्किल से सांत्वना देकर चुप कराते हुए चौकी पर ले आए एवं लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र, आर.टी सेट, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बच्चे के अभिभावकों की तलाश की गई। जिसपर ईमानदार प्रयास व ईश्वरेच्छा से उक्त बालक के माता-पिता चौकी हर-की-पैड़ी पहुंचे।  काफी देर तक बदहवास से अपने बच्चे को खोज रहे माता-पिता द्वारा अपना बच्चा "गौरव" मिलने पर पिता "सन्नी" निवासी सरसावा, हरियाणा व माँ द्वारा इस उपकार के लिए आजीवन ॠणी रहने की बात कहते हुए हर-कि-पैड़ी पुलिस का आभार प्रकट किया चूंकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे को ढूंढा जा रहा था इसलिए बच्चे के सकुशल मिलने पर अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की गई। 

कैम्प लगा किया गया कोरोना का टीकाकरण

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।स्वाथ्यकर्मियों ने प्राथमिक विद्यालय बोदार में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगाई। कैम्प में लगभग 80 लोगों ने कोरोना की पहली खुराक लेकर महामारी के विरुद्ध बचाव के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।        ग्राम प्रधान ने करोना का टीका लगवा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और महामारी से बचाव के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की अपील की।

आदेश चौहान ने सीएससी सेंटर चौक बाजार में 30 बेड के ऑक्सीजन की सुविधा से लैस पाइपलाइन 15 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड की दी सौगात

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज 24 जून 24 जून को दिन गुरुवार चौक बाजार मंडल ज्वालापुर  विधायक आदेश चौहान जी के द्वारा क्षेत्रीय जनता को एक बहुमूल्य सौगात और दी गई।  कोविड-19 जैसी महामारी के समय विधायक आदेश चौहान जी ने पल-पल जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा की है आज उसी क्रम में विधायक जी द्वारा सीएससी सेंटर चौक बाजार में 30 बेड के ऑक्सीजन की सुविधा से लैस पाइपलाइन 15 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड जो कोविड-19 रिले के अंदेशे से पूर्व बच्चों की बच्चों की सुरक्षा हेतु सेंटर की लैब में अनेकानेक उपकरण ब्लड टेस्ट मशीन हॉट एयर ओवन अल्ट्रासाउंड मशीन 5 मल्टीप्लाई मॉनिटर इत्यादि अनेक उपकरण  जिनकी अनुमानित लागत 76 लाख रुपये के आसपास होती है । CMO शंभू कुमार झा और सीएससी सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर धीरेंद्र सिंह को सुपुर्द किए गए माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि मैं अपनी क्षेत्रीय जनता के हर सुख दुख में हर समय खड़ा हुआ हूं क्षेत्र में अगर विकास की बात करें तो माननीय विधायक आदेश चौहान द्वारा क्षेत्र में बहुत सारे कार्य कराए जा रहे हैं चाहे रोजगार हो चाहे डेवलपमेंट हो चाहे किसी भी प्रकार

24 जून वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बखरीहवां,इंजानी सोनभद्र । जबलपुर में रानी दुर्गावती का जन्म 1524 मे हुआ था।  उनका राज्य गोडवाना मे था। महारानी दुर्गावती कांलिजर के राजा किर्ति सिंह की मात्र एक संतान थी। राजा संग्राम साह के पुत्र दलपत साह से उनका विवाह हुआ था। दुर्गावती विवाह 4 वर्ष बाद ही दलपत साह का निधन हो गया । उस समय दुर्गावती का पुत्र नारायण 3 वर्ष का ही था। अतः रानी ने गढ़मंडला का शासन संभाल लिया। रानी दुर्गावती की गोड़वाना समाज मे बहुत अच्छी छवि रही  ।इनकी मृत्यु 24 जून 1564 को हुई थी ।जिसकी याद में रानी वीरांगना बलिदान दिवस मनाया जाता है।  हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी बखरीहवां में रानी वीरांगना बलिदान दिवस मनाया गया इस अवसर पर उपस्थिति डाँ रामप्रसाद गौड, बबई सिह मरकाम, सुखई सिंह पोया, श्यामविहारी, बाबूराम ओईके,मून्नालाल ,देवसाय सिंह, असरफि सिंह, रामचरन पनिका (कलाकार )संतोष सिह, रामअतार सिंह, गोड़वाना समाज उपस्थिति थे।

हरिद्वार के युवा समाजसेवी अंकित राठौर ने किया हेल्थकेयर मेडिकल सेंटर का उदघाटन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज ज्वालापुर के मंडी के कुँए क्षेत्र में हेल्थकेयर मेडिकल सेंटर का उदघाटन हरिद्वार के युवा समाजसेवी अंकित राठौर के द्वारा कराया गया।  अंकित राठौर ने हेल्थकेयर सेंटर डॉक्टर सलमान को माला पहना कर बधाई दी और ओर कहा कि आप के द्वारा इस छेत्र में एक सराहनीय कार्य किया गया है जिसके लिए आप बधाई पात्र है।  समाजसेवी अंकित राठौर ने मीडिया को बताया कि ये मेडिकल सेंटर गरीबो ओर मजबूर लोगो को काफी सस्ते रेट में उपचार उपलब्ध करायेगा। जिसके चलते छेत्र में बीमारियों पर रोक लग सकती है।  डॉक्टर नासिर ने बताया कि हमारे द्वारा मेडिकल में मरीज भर्ती की सुविधा,पेट संबधी रोग,ऑक्सीजन की व्यवस्था, फिजियोथेरेपी, फेफड़े सम्बंधित रोग,पथरी,लिवर, डायबटीज सम्बंधित उपचार किय्या जायेगा।  आज के उदघाटन में डॉक्टर सलमान सलमानी ,डॉक्टर नासीर मंसूरी, डॉक्टर नेहा शर्मा, डॉक्टर सुहेल ,फार्मासिस्ट डॉक्टर अदील ,यूसुफ साबरी, राजा अली, अनीस साबरी, अकरम मंसूरी, सहजाद अल्वी, रासीद सलमानी ,उमर खान, शिवम गोयल, अनीस अल्वी, छोटा अल्वी,  बबलू जी महोम्मद कैफ नईम कुरेशी शामिल रहे।

VDO ने की लाभार्थियों के आवास की जांच

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने खरौंधी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के घर जाकर निरीक्षण किया। लाभार्थियों को अपूर्ण आवास को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए कहा तथा जिन लाभार्थियों ने अब तक आवास का निर्माण शुरू नही किया उन्हे ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस देने के लिए निर्देशित किया।       ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजना के बारे में जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी।

क्या मोरारका जी की मौत पर सवाल उठाने पर भारी पड़ेगी एफआईआर, आखिर क्या हैं राजेंद्र शर्मा -कमल मोरारका जी की बेटी और दामाद का बिकवाली प्लान

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।  कमल मोरारका जी की मौत पर सवालिया निशान का सिलसिला आगे बढे इससे पहले उनके द्वारा बनाये गए सभी संस्थानो को बेचने की फिराक में सक्रिय तिकड़ी चर्चा में हैं क्यों ? कैसे ? और किसके लिए अभी भी यह सब सवालिया निशान ही हैं एक हस्ती के गुमनाम मौत के राज की तरह।  अब भारतीय दंड संहिता 1860 की धाराओं ४२०,४०९,४६७,४६८,४७१, १२०-बी के तहत दर्ज एफआईआर की चर्चा हैं और इसी के साथ  मोरारका ऑर्गेनिक के ठिकाने लगाने और राजेंद्र शर्मा के शातिराना पहल में  उसकी बिकवाली की भी चर्चा जोरो से हैं।  अब यह सब आखिर राजेंद्र शर्मा कर क्यों रहे हैं ? क्या ऐसा करने के पीछे उनको दिवंगत कमल मोरारका जी के धर्मपत्नी का इशारा मिला हैं या इस संस्था के सबसे वफादारों को निपटाकर इसको बेचने में उनके बेटी और दामाद को भ्रमित कर सिर्फ राजेंद्र शर्मा ही इसका आनंद ले रहे हैं।  आने वाले वक़्त में यह एक बड़ा भूचाल लाने वाला खेल साबित हो सकता हैं इतने बड़े सम्मानित घराने के लिए।  क्योकि जो लोग कमल मोरारका को जानते हैं और जिनकी वजह से व्यापार और साख की इतनी बड़ी इबारत लिखी गयी उनको निपटाने से ज्यादा

पहली परीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष पर कब्जा, फिर चारो विधानसभा पर- रमेश यादव

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक रखी गयी थी बैठक की अध्यक्षता युवजनसभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने किया संचालन युवजनसभा के जिलामहासचिव रमेश यादव ने किया। बैठक में सर्व प्रथम संगठन का समीक्षा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा किया गया तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए बबलू धांगर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में छात्र,नौजवान, किसान,विरोधी सरकार बैठी है जो हमेशा छात्रों नौजवानों का शोषण करती चली आ रही है आज बिद्यालय बन्द है बच्चों का भविष्य अन्धकार में जा रहा है नौजवानों को कोई रोजगार नही है नौजवान लाचार घूम रहा है किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है किसानों का गेहूं न लेकर बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर किया जा रहा है अब बदला लेने का समय आ गया है समाजवादी साथियों आप सभी से आग्रह है कि आप लोग लगकर अपना अध्यक्ष बनाने का काम करें।  बैठक को सम्बोधित करते हुए रमेश यादव ने कहा कि हमें पहली परीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष अपना बनाकर देना होगा जब हम आज अध्यक्ष अपना देंगें तो आने वाले २०२२ में चारो विधान सभा

वैक्सीनेशन मे शत-प्रतिशत योगदान देगे मूक बधिर और दिव्यांगजन:- संदीप अरोड़ा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को गोविंदपुरी स्थित श्रीसाई इंफोटेक मे कई स्थानो से आए मूक बधिरजनो एवं दिव्यांगजनो को वैक्सीन लगाई गई।  टीकाकरण को लेकर दिव्यांगो मे काफी उत्साह है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा से साईन लैंग्वेज मे वीडियो कॉल के जरिए कई मूक बधिरो को दिव्यांगजनो के वैक्सीन कैंप की जानकारी हुई। इसी कारण रूड़की और मंगलोर से भी कई मूक बधिर वैक्सीन लगाने हरिद्वार आए।  देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा के पास भी कई मूक बधिरो और दिव्यांगो के माता पिता के कॉल भी आए! सोनिया अरोड़ा ने कहा कि जिले को मूक बधिर और दिव्यांगजन भी कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान मे शत-प्रतिशत योगदान दे रहे है और डाक्टरो की मोबाईल टीम को कई दिव्यांगजनो के घर भी भेजा रहा है। मोबाईल वैन मे आए डाक्टरो की 3 सदस्यीय टीम ने टीककरण से पूर्व दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।  राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने दिव्यांगजनो से सरकार के नियम

भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा हर बूथ पर लगाए जाएंगे 5-5 पेड़: नवीन गोयल

23 जून से 6 जुलाई 2021 के बीच लगाए जाएंगे ये पेड़ अंजलि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून व जन्म जयंती 6 जुलाई तक भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण विभाग के तत्वावधान में 20 हजार बूथों पर पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड जी के आदेश पर भाजपा  कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ पर 5-5 पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी पर्यावरण संरक्षण अभियान भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने दी।  नवीन गोयल के मुताबिक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 23 जून को बलिदान दिवस व छह जुलाई को जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी संगठन उन्हें इस बार पर्यावरण सुधार की दिशा में कार्य करते हुए श्रद्धांजलि देगा , साथ ही उस क्षेत्र के तालाब, जोहड़ की सफाई करके उसे प्लास्टिक फ्री किया जाएगा। नवीन गोयल ने गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ आदि से अपील की है कि इस कार्य में साथ आएं। हम सबका यह प्रयास पर्यावरण में काफी सुधार करेगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि वे इ

तन और मन के मिलान की यात्रा हैं योग -अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली.  वैसे तो आज योग दिवस के दिन जानी मानी हस्तियों का योग करना एक लाजमी हैं पर आजकल जिस तरह फ़िल्मी सितारों के राज बाहर आ रहे हैं उससे पता चलता हैं कि  उनकी खूबसूरती और तंदरुस्ती का राज योग भी हैं जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं। ऐसा ही एक सहज नाम हैं हर्षदा पाटिल का।  बेहतरीन खूबसूरत और जिंदादिल अभिनेत्री के साथ साथ संस्कारो से सिंचित उनका मन सबसे अलग बनाता हैं। बचपन में अपने पिता डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल के साथ अठखेलियाँ करते हुए योग को सीखना और आज उसी योग के जरिये अपने सौंदर्य को निखार अभिनय की अपनी कर्मठ शैली से वो एक बड़े मुकाम पर हैं।  दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ साथ अक्षय कुमार जैसे अभिनेता के साथ पैडमैन जैसी फिल्मो में अपने अभिनय का योग उन्होंने पूरा पूरा दिखाया।  योग दिवस पर अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा कि  योग तो अंतर्मन की यात्रा हैं और उस अंतर्मन को बाहर की दुनिया के हर पैतरे का जबाब देने की क्षमता से पूर्ण करना ही योग का परिणाम हैं।   आज इस कोरोना महामारी में योग ने ना सिर्फ हमें दुनिया की तमाम तनाव भरी बातो से बचाया बल्कि हमारे आत्

पार्षद हिमांशु चौधरी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  साहिबाबाद ।वार्ड 40 के अंतर्गत ग्राम साहिबाबाद के सरस्वती कॉलोनी की गली न० 03 कि सड़क और नाली की हालत काफी जर्जर थी। जिसके बाद पार्षद हिमांशु चौधरी ने निगम द्वारा इस सड़क के पुननिर्माण कार्य शुरू कराया। पार्षद द्वारा इस गली में आरसीसी नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य होगा। इस कार्य से स्थानीय निवासी काफी खुश है, इस कार्य का शिलान्यास सुदेशना सांगवान उर्फ खोनी बुआ के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था, परंतु जो कि वहां पर गंगाजल की सप्लाई लाइन डालनी थी, इस कारण कार्य में थोड़ा विलम्भ हुआ। अब जब गंगाजल पानी की लाइन डल गयी है, तो यह कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य से इस कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और जल्द ही हमारा वार्ड एक समृद्ध वार्ड बन जाएगा। वही इस मौके लोकेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, अमित चौधरी, सचिन राघव, विशाल झा, सुमित कुमार, अनिल चौधरी, सुनील पर्चा, विजय सिंह गौतम, मुकेश सिंह और साथ में बसंत, रणवीर सिंह , श्रीकांत अग्निहोत्री, वेद आनंद पाठक , रा

गुरूग्राम के तोवडू में बीजेपी किसान मोर्चा नें मण्डल के पदाधिकारियों की घोषणा की

एक्स सुबे मेजर सतबीर शर्मा  लोक्ल  न्यूज़ ऑफ इंडिया तावडू ।बीजेपी कार्यालय तावडू में रामकिशोर यादव, मंडल अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा तावडू नें मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा की। तोवडू मण्डल में आज  जिन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है वह नियुक्तया    ओमप्रकाश धनखड़ (हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष),  सुखविंदर सिंह (अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा, हरियाणा), गार्गी कक्कड़,  (ज़िला अध्यक्ष, बीजेपी गुरुग्राम );  वीरेंद्र (यादव चेयरमैन व अध्यक्ष  )  मुकेश जैलदार  (महामंत्री, किसान मोर्चा बीजेपी गुरुग्राम )  के आदेशों से हुई है।    नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों के नाम इस प्रकार है। रामकिशन यादव, मण्डल अध्यक्ष, अशोक जगत सिंह, हेमंत,प्रवीण व दलीप को मण्डल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया  है। वही सुदेश व अजित  को महामंत्री नियुक्त किया गया है। वही सचिन,उधम सिंह,नरेश, राजेन्द्र दीपक व अजित को  मण्डल का सचिव व लाल सिंह को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।   ओम प्रकाश ठाकरान, (उपाध्यक्ष  किसान मोर्चा व प्रभारी सोहना ) शुभ समाचार लेकर मण्डल कार्यालय पहुचे व नवनिर्वाचित पदादिकारिओ  को बधाई दी। मीडिया प्रभ

सूडान राजौरी जिले से भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर।   जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लांबेरी से माव्या सूडान को फाइटर जेट के पायलट के रूप में शामिल किया गया है। सूडान राजौरी जिले से भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूडान जिला राजौरी की नौशेरा तहसील के लम्बेरी गांव का रहने वाली है। जब से उनकी सफलता की खबर सामने आई है, उन्हें हर तरफ से व्यापक सराहना मिल रही है।

भाजपा सरकार में महंगाई की मार ,बेरोजगारी की समस्या से जनता हुई बेहाल।

साल में सबसे ज्यादा महंगे हुए खाने के तेल का दाम, आसमान छू रही सरसों, सोयाबीन जैसे ऑयल की कीमत रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा। त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिरत्न शुक्लेश (जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी) ने कहा कि पहले से ही कोरोना की वजह से परेशान लोग अब महंगाई की मार से भी गुजर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ अब खाने के तेल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।  दरअसल इस महीने खाद्य तेलों की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा देखा गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पैक्ड खाद्य तेलों जैसे की मूंगफली, सरसों, वनस्पति, सोया, सूरजमुखी और पाम ऑयल की मासिक औसत खुदरा कीमतें इस महीने एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।  सरसों का तेल डबल से ज्यादा हुआ महंगा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 26 मई को एक लीटर सरसों तेल का दाम 90 रुपए था। वह आज 200 रुपए के पार पहुंच गया है। बाजार में एक लीटर सरसों के तेल की बॉटल की रिटेल कीमत 214 रुपए है। भाजपा सरकार पूरी तरह से महंगाई कम करने में फेल है । इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा 2022

भाजपा के संरक्षण में हुआ महाकुंभ में कोरोना जांच में महाघोटाले का महापाप:प्रीतम सिंह

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए महाघोटाले पर आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला और पूरे घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर 25 जून से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक अपराध नहीं बल्कि लाखों लोगों की असमय मृत्यु जो दूसरी कोरोना लहर में कुम्भ के दौरान हुई उसके लिए सीधे उत्तराखंड की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार के जिम्मेदारों पर हत्या का मुकद्दमा कायम करने की मांग की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस आगामी 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास करेगी व उसके बाद पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो पूरे हिन्दू धर्म व सनातन परंपरा की ठेकेदार बनती है उसके राज में व उसके संरक्षण में महाकुंभ 2021 में कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना जांच में महाघोटाले का महापाप किया गया। सरकार के मुखिया व पूर्व मुखिया इस घ

संतों ने की मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। संतों ने एक महिला पर प्रशासन से मिलीभगत कर हनुमान मंदिर हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने बताया कि हरियाणा के अंबाला छावनी में अंबाला-साहा फोरलेन के निर्माण के दौरान एक महिला ने प्रशासन के साथ मिलीभगत कर 60 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को हटवा दिया। बीते मंगलवार को कुछ हिंदू श्रद्धालुओं व धार्मिक संस्थाओं के लोगों द्वारा मंदिर का पुर्ननिर्माण कराने के दौरान वहां पहुंची महिला ने मंदिर के नवनिर्माण व पूजा अर्चना में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि कई हिंदू संस्थाओं की ओर से इसकी अबाला पुलिस को शिकायत भी की गयी। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली परिवार की महिला के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यदि पुलिस ने जल्द से जल्द महिला को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। बाबा हठयोगी व महंत कमलदास महाराज ने कहा कि महिला के कृत्य से हिंदू जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची

रूफ टाप गार्डिनिंग’’ अभियान से घरों की छतों में दिखेगी हरियाली

एचआरडीए व नमामि गंगे की संयुक्त पहल। गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने शनिवार को यहां बताया कि नमामि गंगे की गंगा के आसपास के क्षेत्रों को हराभरा करने की योजना एवं हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की ’’शहरी पोषण वाटिका’’ योजना के संयुक्त प्रयासों से पूरे जनपद में अभियान के रूप में पेड़-पौंधे लगाने की विस्तृत कार्य योजना के अन्तर्गत गंगा दशहरा 20 जून के पावन अवसर पर हरकीपैड़ी से प्रथम चरण में 100 भवनों की छतों को हराभरा करने के लिये ’’रूफ टाप गार्डिनिंग’’ के संयुक्त अभियान की शुरूआत की जायेगी।  ताकि घरों की छतों में पूरी हरियाली ही हरियाली दिखे। जिलाधिकारी ने कहा कि रूफ टाप गार्डिनिंग के इस अभियान के तहत नमामि गंगे एवं एचआरडीए द्वारा लोगों को सब्जियों के बीज एवं खाद निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। योजना के तहत आगे चलकर लोगों को सब्जियों के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के फूलों के पौंधे भी उपलब्ध कराये जायेंगे। एक अन्य योजना स्मृति वन, जो हरियाली बढ़ाने में सहायक होगी, के बारे में बताते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने प्रियजनों(पितरों) की य

टिहरी विस्थापित कालोनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर रानीपुर विधानसभा के टिहरी विस्थापित कालोनी मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया साथ ही मिठाई बाट कर उनके स्वस्थ और दीर्घ उम्र की कामना की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा आज देश को राहुल गांधी जैसे युवा और कर्मठ नेता की ज़रूरत है देश की आज़ादी के बाद निरन्तर कांग्रेस पार्टी ने देश के आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाने का काम किया पर जब से देश मेन भाजपा की सरकार बनी है पुरा देश परेशान है किसान,मज़दूर,व्यापारी से ले कर जवान तक सब आज अपने मूल अधिकारो तक के लिए आंदोलन कर रहे है देश का आर्थिक विकास ठप पद गया है जीडीपी आज़ादी के बाद सब से निचले स्तर पर पहुँच गई है और कोरोना काल को भी भाजपा नेताओ से आपदा को अवसर मे बदलने का कार्य किया है कुम्भ जैसे पवित्र आयोजन मे कोविड रिपोर्ट मे इतना बड़ा पाप इस बात की जीता जगता सबूत है चौधरी ने कहा राहुल गांधी एक शिक्षित व हर विषय को गहराई से समझ कर कार्य करने वाले नेत

रोहित हत्याकांड से उठा पर्दा;पैसों की लालच में दोस्त ने है किया था कत्ल

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । बहादराबाद क्षेत्र में हुए हत्याकांड व लूट के मामले का एसएसपी सेन्थिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में खुलासा किया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। बता दें कि 15 जून को बहादराबाद पुलिस को रोहलकी अंडरपास के पास अज्ञात युवक का शव लहुलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान रोहित निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई थी। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया गया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही मुखबिर की सूचना पर 18 जून को मिलिट्री ग्राउंड के पास शुभम पुत्र बाबूराम निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी, हरिद्वार को पकड़ा। सख्ताई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह मृतक रोहित का दोस्त है। उसके द्वारा रोहित से पार्टी मांगी गई थी। िजसके चलते बहादराबाद से शराब खरीदी गई जिसके पैसे रोहित ने अपनी जेब से निकालकर दिए। रोहित के पास काफी पैसे थे जिसके चलते उसे लालच आ गया और उसने रोहित के साथ शराब पीकर सत्या गैस एजेंसी