क्या मोरारका जी की मौत पर सवाल उठाने पर भारी पड़ेगी एफआईआर, आखिर क्या हैं राजेंद्र शर्मा -कमल मोरारका जी की बेटी और दामाद का बिकवाली प्लान
विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली। कमल मोरारका जी की मौत पर सवालिया निशान का सिलसिला आगे बढे इससे पहले उनके द्वारा बनाये गए सभी संस्थानो को बेचने की फिराक में सक्रिय तिकड़ी चर्चा में हैं क्यों ? कैसे ? और किसके लिए अभी भी यह सब सवालिया निशान ही हैं एक हस्ती के गुमनाम मौत के राज की तरह।
अब भारतीय दंड संहिता 1860 की धाराओं ४२०,४०९,४६७,४६८,४७१, १२०-बी के तहत दर्ज एफआईआर की चर्चा हैं और इसी के साथ मोरारका ऑर्गेनिक के ठिकाने लगाने और राजेंद्र शर्मा के शातिराना पहल में उसकी बिकवाली की भी चर्चा जोरो से हैं। अब यह सब आखिर राजेंद्र शर्मा कर क्यों रहे हैं ? क्या ऐसा करने के पीछे उनको दिवंगत कमल मोरारका जी के धर्मपत्नी का इशारा मिला हैं या इस संस्था के सबसे वफादारों को निपटाकर इसको बेचने में उनके बेटी और दामाद को भ्रमित कर सिर्फ राजेंद्र शर्मा ही इसका आनंद ले रहे हैं। आने वाले वक़्त में यह एक बड़ा भूचाल लाने वाला खेल साबित हो सकता हैं इतने बड़े सम्मानित घराने के लिए। क्योकि जो लोग कमल मोरारका को जानते हैं और जिनकी वजह से व्यापार और साख की इतनी बड़ी इबारत लिखी गयी उनको निपटाने से ज्यादा बाजार इनकी ब्रांड को डिटैच कर बेचने की आशंका जता रहा हैं। उनका यह भी मानना हैं कि यह तिकड़ी गलत तरीके अपनाकर अपने पूरे सम्मान को ना सिर्फ माटी में मिला रही हैं बल्कि कमल मोरारका जी की मौत पर जो उंगलिया उठ रही थी उनको एक बल भी दे रही हैं कि दाल में जरूर कुछ काला हैं या राजेंद्र शर्मा की वजह से दाल काली दिखाई जा रही हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो मुकेश गुप्ता जैसे कई अन्य कमल मोरारका के विश्वास पात्र लोग इस तिकड़ी के शिकार हैं और सबको एक ही तरीके से निपटाने की कवायद खेली जा रही हैं। और अब चूँकि यह राजनीतिक गलियारों में फैलने लगा हैं तो कमल मोरारका को जानने वाले नेताओ की नजर उनकी मौत के सवाल पर भी पड़ ही रही हैं जिसका जबाब राजेंद्र शर्मा और मोरारका जी के दामाद और बेटी शायद इस एफआईआर से देना चाह रहे हो।
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेबल
दिल्ली
लेबल:
दिल्ली
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें