सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी* *15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन* सैदाबाद! शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा। अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

    15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सैदाबाद:  शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा।  अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

फैशनटीवी ने लखनऊ (यूपी) में पहला, प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ, 31 मई 2024:  दुनिया का सबसे बड़ा फैशन और लाइफस्टाइल मीडिया टेलीविजन चैनल, फैशनटीवी (FashionTV) ने लखनऊ में अपने पहले "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" की पेशकश की है। फैशनटीवी की पहुंच 196 देशों में है और इसके 2 बिलियन से अधिक दर्शक हैं। लखनऊ में यह सैलून पत्रकारपुरम में, सहारा प्लाज़ा के सामने, गेट नंबर 2 पर स्थित है। यह पहला प्रीमियम एफ-सैलून, फैशनटीवी, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि त्रिलैक कॉर्प वेलनेस और ब्यूटी इंडस्ट्री में एक नया और तेजी से उभरता हुआ नाम है। इस प्रीमियम एफ-सैलून में बाल, सौंदर्य, त्वचा, नेल आर्ट, मैनीक्योर और पेडीक्योर सर्विसेज की एक वाइड रेंज उपलब्ध है, और यह सब कुछ "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" के शानदार और प्रीमियम इंटीरियर के भीतर मौजूद है। इस अवसर पर बात करते हुए, फैशनटीवी के प्रबंध निदेशक, श्री काशिफ खान ने कहा, "हमें वेलनेस और सौंदर्य उद्योग में एक नए और डायनमिक प्लेयर, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में अपना पहला प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च करने की घोषणा करते हुए अपार खुशी ह...

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया द्वारा मेलबर्न में विधायकों का सम्मान

नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  मथुरा:  ऑस्ट्रेलिया आगमन पर आज राजस्थान के राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं नगर पूर्व विधायक वाजिब अली के साथ मेलबर्न में संगोष्ठी का आयोजन किया। एवं उनका सम्मान किया राजस्थान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करी गई| इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया (राजस्थान चैप्टर) के वाइस प्रेसिडेंट रवि शर्मा ने बताया। कार्यक्रम में बड़े भाई कीर्ति कुमार शर्मा, इम्तियाज भाई साथी दीपक कुक्कड़ ,वीरेंद्र खटाना, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बच्चों को दूध, शर्बत बिस्कुट बांटकर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार ने मनाई बुद्ध पूर्णिमा

  नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   मथुरा । श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले बहुत ही जरूरत मंद बच्चों के निमित्त शुद्ध दूध ,अमूल गोल्ड दूध का मिल्क रोज शरबत व बिस्कुट इत्यादि वितरित किए गए, बच्चो ने झिक पेट शरबत का आनंद।लिया, सबसे पहले श्री जी के चित्रपट पर फूल माला, तिलक, धूप दीप अर्पित किए गए,उसके उपरांत सभी को पटका पहना कर,तिलक लगा कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था का मूल मंत्र है नर सेवा नारायण सेवा,हम सदेव बहुत ही जरूरत मंद लोगो की सेवा में सदेव तत्पर रहते हैं,आज के प्रोग्राम के मुख्य मनोरथी थे, मनेंद्र शर्मा, और सुनील शर्मा जी, संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि गर्मी बहुत ही ज्यादा पढ़ रही है,आप लोग एसी में बैठे हैं,ओर लाखो बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रहते हैं,आप अपनी अपनी सामर्थ अनुसार जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करें,ये धर्म संगत भी है,इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश गौड़ रामायणी ने कहा कि हम एक भजन संध्या ...

गौ गठबंधन के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने सर्वप्रथम सासंद प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से किया नामांकन

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वाराणसी ।   गौ गठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले प्रत्याशी के रूप में आज दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। ज्ञातव्य है कि गौ गठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने पूर्व में ही इस वाराणसी संसदीय चुनावी रणक्षेत्र में ताल ठोक कर अपना चुनाव अभियान प्रारम्भ कर दिया था।उन्होंने अपने चुनावी अभियान का प्रारम्भ परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज व अन्य सन्तों से आशीर्वाद लेकर किया।कोली शिवकुमार शेट्टी के समर्थन में काशी संसदीय क्षेत्र के बहुत से नागरिक उतरकर उनका प्रचार शुरू कर दिया था।कोली शिवकुमार शेट्टी के गौभक्ति को देखकर काशी की धर्मप्राण जनता उनसे बहुत तेजी से जुड़ रही है।कोली शिवकुमार शेट्टी का चुनाव निशान रोड रोलर है। कोली शेट्टी शिवकुमार के नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में विश्वनाथ मंदिर महंत परिवार के ज्योत...

केंद्रीय राज्य मंत्री खुबा ने किया सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र : सोमवार ; 11 मार्च को मुंबई में भारत सरकार में केंद्रीय रसायन, उर्वरक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री व बीदर लोकसभा, कर्नाटक से सांसद भगवंत खुबा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मेडेकर , विधायक अमीत साटम ,  अभिजीत सावंत, विट्ठल बंदेरी, मुरजी पटेल, भाजपा नार्थ वेस्ट के सचिव आशीष मिश्रा ,  अशोक गोगोई , वकील संदीप  दुबे , राजेश नायक सहित नार्थ वेस्ट जीला कमिटी के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए। स्थानीय एनजीओ के साथ अपनी बैठक के दौरान, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए निकटवर्ती आदिवासी क्षेत्र का दौरा करते हुए, उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं पर जोर दिया । भाजपा नार्थ वेस्ट के सचिव आशीष मिश्रा ने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि , " देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। "

समाजवादी पार्टी युथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० ऐबाद ने सिरसी का किया दौरा

गया दत्त त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  संभल : आज समाजवादी पार्टी  युथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० ऐबाद  सिरसी तशरीफ लाऐ और मरहूम रजा सिरसी साहब के घर जाकर ताजियत पेश की उसके बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी मुसाहिब हुसैन साहब के घर पहुचे और लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की और जो भी इडियन गठबन्धन का प्रत्याशी हो उसको दिलो जान से चुनाव जीताऐ और P D A को साथ लेकर चले | साथ मे हाजी मुसाहिब हुसैन , आसिफ इकबाल राष्टीय सचिव अ० सभा  सपा , दरोगा हसीब असगर , लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आदिल , सिरसी नगर अध्यक्ष कम्बर अब्बास. शहजाद , .नोशाद पाशा , मेम्बर फिरोज हैदर ,मजहर अब्बास , अब्बास साहब नावेद.रामिश.कबीर हैदर आदि लोग साथ रहे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...

काश मोदी आते मथुरा तो यमुना पान भी होता और सनातनियों का मान भी-विपिन स्वामी

  लोकल न्यूज आफ इंडिया "नींव का पत्थर दब जाता है", हां, ऐसा ही तो हुआ है। एक ऐसा व्यक्ति जो,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे सम्बद्ध भारतीय जनसंघ से लेकर जनता पार्टी,अब भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में साथ है,और आगे भी साथ ही रहेगा,टस से मस नहीं  होगा। ऐसे व्यक्ति का यह हमारे संवाददाता द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क कर, लिया गया विशेष वार्तालाप है। वह व्यक्ति और कोई नहीं विश्व सनातन धर्म रक्षक दल ( वि स ध र दल ) के संस्थापक संरक्षक विपिन स्वामी हैं,जो सनातन धर्म के चारों वर्णों ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र सभी को एक सूत्र में पिरोकर एकजुट करने में दशकों से सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार में संलग्न है। गृह जनपद मथुरा से लोकसभा निर्वाचन में तीसरी बार हेमा मालिनी को भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने से असहज महसूस कर रहे हैं, क्यों कि निजी ट्विटर अकाउंट से ब्रजमंडल की ओर से मथुरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोदी जी को आमंत्रित किया था।  आखिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को " सनातन " मुद्दा बनाना ही पड़ा, अन्यथा "हिन्दुत्व"तक ही सीमित थे। "इस बार चा...

भगावट में 21 वीं ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया भगावट में 21 वीं ग्रामीण स्तरीय  क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जीसके मुख्य अतिथि हेमंत बरोगी राज पुजारी स्वयंसेवी है उन्होंने 8000 की राशि युवक मंडल को दी यहां लगभग 26 टीमों ने भाग लिया  इसमें फाइनल मैं  दोफदा और पीजी कॉलेज रामपुर का मकाबला हुआ  जिसमें पहले खेलते हुए  डोफ्डाने 86 रन का लक्ष्य रखा था पीजी कॉलेज 80 रन ही बना पाई इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया सबसे ज्यादा विकट अंकित थाडू के नाम रहे और अनु बेस्ट ने दोफदा के लिए बनाएं 30 रन  का योगदान दिया   मैन ऑफ द सीरीज लकी जोकि मशनू की टीम से थे  बेस्ट बॉलर का प्राइस अंकिता थाड़ू  दोफदा बेस्ट बैट्समैन बंटी पीजी कॉलेज रामपुर बेस्ट अंपायर यशपाल झाई और योगराज द्राह। युवक मंडल के प्रधान संजीव जाई ने सूचना दी युवक मंडल के सदस्य संदेश स्वदेश  कबीर दिनेश दत्त करमचंद मेहता देवी सिंह विकेश हेमराज धर्म प्रकाश राकेश मेहता राजेंद्र महेंद्र झाई महिला मंडल प्रधान बाड़ी महिला मंडल प्रधान धोवा  महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे ।

PGI के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी. इस घटना में दो लोगों के झुलसने की खबर है. जबकि, एक महिला की मौत हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. लखनऊ पीजीआई के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई है. घटना में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि पीजीआई में आग लगने की घटना सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई. आग लगने के कारण ऑपरेशन थियेटर और बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया. आनन-फानन मरीजों, कर्मचारियों और तीमारदारों को निकालने का काम शुरू हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शुरुआत में शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पीजीआई प्रशासन का कहना है कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है सभी को नि...

हरिद्वार में खुलेगा 200 बेड का एमसीएच अस्पताल

   सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार में जिला और महिला अस्पताल के बीच नया अस्पताल मदर एंड चाइल्ड हेल्थ जल्द खुलने वाला है। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए सप्ताह भर पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने निर्माणदायी संस्था और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। अस्पताल तैयार होने के बाद जिला, महिला और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल को एक किया जाएगा। हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये अस्पताल तैयार किया गया है। नए अस्पताल में बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल 38 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। निर्माणदायी संस्था की ओर से मार्च माह तक अस्पताल के कार्य को पूर्ण करने का समय दिया था, लेकिन बारिश होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। दरअसल महिला अस्पताल में उपचार के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग तीनों अस्पताल को एक ही अस्पताल में मर्ज कर देगा। जिसके चलत...

इनरव्हील क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।जुलाई माह में नए सत्र के लिए आज दिनांक 30/7/ 2023 को ICH मॉल हिंडालको में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में श्रीमती विनीता बंसल जी ने अध्यक्षा, श्रीमती सारिका मावांडिया जी ने उपाध्यक्ष ,  श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी ने पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती उदिता बनर्जी ने सचिव,  श्रीमती ममता मंगला जी ने कोषाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि पवार जी ने अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका एवं श्रीमती संध्या जी ने संपादक पद के लिए शपथ ली । आदित्य बिरला स्कूल की  सह प्राध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वैष्णव जी ने गणेश जी को माल्यार्पण कर तथा दिया जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मनीषा जी ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी एवं किए गए कार्यों की सराहना भी की साथ ही श्रीमती अंजलि यादव और श्रीमती मंजू मंगला को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा क्लब ने जीरो वेस्ट पे एक प्रोजेक्ट भी किया जिसमें क्लब की सदस्या विनीता बंसल, डॉली बंसल, ममता बंसल, सुनीता मिमानी ,मंजू मंगला ,ममता मंगला ,संध्या सिंह और सीमा...

गुरु कृपा मिलते ही नया जीवन हो जाएगा शुरू

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः | गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः || राजेन्द्र सिंह  जैसे माता के बिना बालक नही रह सकता । जल के बिना मछली और भोजन के बिना अन्नमयी  शरीर नही रह सकता ।ऐसे ही गुरु के बिना शिष्य का सफल जीवन मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है गुरु के जीवन में होना सिर्फ इतना ही नही है,कि आप उनको देखते हो ,मिलते हो या आप उनको सुनते हो ,अथवा आप उनको कभी -कभी कुछ धन या वस्तुएं अर्पित कर देते है।गुरु का मिलना तब होता है जब गुरु का साथ तुम्हारा साथ हो जाये।गुरु का वैराग्य तुम्हारा वैराग्य हो जाये।अगर ज्ञान सिर्फ कानों तक रह जाये और मन मे भाव ज्यादा आ गया गुरु के लिए कभी कम हो गया तो बात अधूरी है प्राण के बगैर ये शरीर नही चल सकता ठीक उसी तरह गुरु और शिष्य का रिश्ता है।शिष्य का गुरु से आध्यात्मिक रिश्ताहोता है ,न कि सामाजिक और आर्थिक ।इसलिए हमारी  परिस्थितियां चाहे अनुकूल हो या फिर प्रतिकुल ।हमारा मन ,मस्तिष्क अज्ञानता  ,मोह,भृम और  अविद्या को दूर करने में भरसक लगा रहे ,लेकिन गुरु कृपा के बिना यह प्रयास सफल नही हो सकता ।जैस...

गूंज उठा तराना..रंग लाई मेहनत..चल गया जादू..

"बदलाव के जबरदस्त उपक्रम के बीच स्वर्णिम संभावनाओं के शिखर पर फिर पहुंचा"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर" साधना द्विवेदी  लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर,सोनभद्र ।आज का दिन बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर के लिए सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं वरन् गौरवपूर्ण भी रहा, जहां एक तरफ सिद्धांत,त्याग,समर्पण,व भब्य कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ व्यापक रणनीति से समृद्ध,मजबूत व विकसित तन्त्र निर्माण में माहिर,बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर की मूलभूत व्यवस्था व मानिटरिंग से चमत्कारिक कायाकल्प की लगातार अलख जगाने में समर्पित युवा, ऊर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय तो दूसरी तरफ विलक्षण प्रतिभा के धनी परंपरा,प्रतिष्ठा व अनुशासन के साथ-साथ शिक्षक समाज से सामंजस्यपूर्ण निरंतरता बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन के साथ-साथ भब्य व मजबूत संगठन के साथ साफ-सुथरी छवि की सिर्फ नई तस्वीर ही नहीं वरन् व्यवस्था निखारने की भव्य कवायद के बीच पवन शुक्लेश (अध्यक्ष),सर्वेश गुप्ता (संरक्षक),बब्बन प्रसाद गुप्ता (महामंत्री),अनिल कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ  उपाध्यक्ष),हीरामणि विश्वकर्मा(अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ)अवधेश...

"केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में धूमधाम से मनाया गया GRANDPARENTS दिवस"

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर। 29/11/2022 को  केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में "दादा-दादी, नाना-नानी" दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री लालसा साह, मैडम ममता साह, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ गुलाब सिंह और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री लालसा साह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के माध्यम से सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत किया गया। बच्चों ने लघु नाटिका, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार नें बच्चों के जीवन में दादा- दादी के महत्व को बताया। संंगीत शिक्षक श्री प्रकास व्यास ने सभी बच्चों को नृत्य और गीत कार्यक्रम के लिए तैयार किया। Grandparents की ओर से संस्मरण और विचार व्यक्त किया गया। दादियों और नानियों की तरफ से सोहर और भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ गुलाब शंकर सिंह ने दादी और नानी के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उनका हमारे जीवन में, हमारे बच्चों के जीवन में क्या महत्व है इस...

देव दीपावली के अवसर पर 11लाख दीपों से जगमगाया संगम तट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज । देव दीपावली के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर पूरे जिले से विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको एवं छात्र छात्राओं द्वारा 11 लाख दीपों से पूरा संगम तट जगमग कर दिया।  सोमवार को संगम तट पर विभिन्न आकृतियो में स्वास्तिक, ओम, रंगोली और विभिन्न प्रकार के स्वरूप में दिए जलाए गए। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों,  समस्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों , बेसिक एवं माध्यमिक के शिक्षको एवं  विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ लेज़र लाइट शो और विहंगम आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया।  पूरे कार्यक्रम को 11 सेक्टरों में बांटा गया था जिसमें प्रत्येक ब्लाक में विभिन्न अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई थी।  बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए प्रवीण तिवारी और प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रत्येक सेक्टर में एआरपी और शिक्ष...

एक से बारहवीं तक पहला मान्यता प्राप्त कॊ एड कॉलेज बना किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज

  अरविंद कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवाँ ।किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज अति पिछड़ा और नक्सलवादी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक मान्यता मिल गया यह यह नगवा ब्लाक का पहला विद्यालय है जो 12th  के तक  मान्यता प्राप्त हो गया। विद्यालय मान्यता प्राप्त पत्र है सभी अध्यापक की बहुत खुशियों हर्षोल्लास के साथ प्रसन्न हुए अनुभवीअध्यापकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी, नगवा, सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता जारी होने की खबर सुनते ही कालेज के शिक्षक, बच्चे , अभिभावक और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगवा ब्लाक में यह दूसरा इंटर कॉलेज और कोएजुकेशन में पहला इंटर कॉलेज। इस कॉलेज के संस्थापक श्री अरुण यादव ने बताया कि शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए अगस्त 2012 में स्वर्गीय श्री राम दुलारे पांडे जी इंटर कॉलेज खोलने हेतु अपनी जमीन किसान निर्मल शिक्षा एवं लोक कल्याण समिति करही को बैनामा किए तथा 4 फरवरी 2013 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कथा सुन कर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हुआ। शेड लगाकर ...

16 श्राद्ध क्या है?

पं विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। श्राद्ध की 16 तिथियां होती हैं, पूर्णिमा, प्रतिपदा, द्वि‍तीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या। उक्त किसी भी एक तिथि में व्यक्ति की मृत्यु होती है चाहे वह कृष्ण पक्ष की तिथि हो या शुक्ल पक्ष की।                                                     पितरों को क्या दान करते हैं? शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता        पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करें? Pitru Paksha 2022 शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध कर्म और पिंडदान का विधान है। पितरों को तर्पण और श्राद्ध कर्म करन...

समुचित समय पर वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने किया बहिष्कार

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर/सोनभद्र । स्थानीय एन टी पी सी के स्टेशन  में कार्य कर रही संविदा कम्पनी कुबेर इंटर प्राइजेज के उप संविदाकार के श्रमिकों ने समुचित समय पर वेतन भुगतान न होने पर मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह ही कार्यस्थल से स्टेशन के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर इकट्ठे होकर बैठ गए। उनकी माने तो किसी श्रमिक का दो तो किसी का पिछले तीन माह से मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। इस दशा में उनके सामने काफी कठिनाइयां उठ खड़ी हो गई है। श्रमिक अनिल विश्कर्मा से जब इस संदर्भ में उसके मोबाइल नं07307015491 पर बातें की गई तो उन्होंने बताया कि कुबेर कम्पनी के एक अधिकारी  के आश्वासन पर हम सभी श्रमिक  मंगलवार को अपने-अपने घर वापस चले आए। बुधवार को पुनः कार्य पर जाएंगे। उसने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान करने की बात कही गई है। इस संदर्भ में जब कुबेर इंटर प्राइजेज के मानव संसाधन विभाग के सुरेश चौधरी से उनके मोबाइल नं 7634979919 प...