सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिद्वार में खुलेगा 200 बेड का एमसीएच अस्पताल

   सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार में जिला और महिला अस्पताल के बीच नया अस्पताल मदर एंड चाइल्ड हेल्थ जल्द खुलने वाला है। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए सप्ताह भर पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने निर्माणदायी संस्था और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। अस्पताल तैयार होने के बाद जिला, महिला और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल को एक किया जाएगा। हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये अस्पताल तैयार किया गया है। नए अस्पताल में बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल 38 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। निर्माणदायी संस्था की ओर से मार्च माह तक अस्पताल के कार्य को पूर्ण करने का समय दिया था, लेकिन बारिश होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। दरअसल महिला अस्पताल में उपचार के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग तीनों अस्पताल को एक ही अस्पताल में मर्ज कर देगा। जिसके चलते मरीजों को उपचार के लिए

इनरव्हील क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।जुलाई माह में नए सत्र के लिए आज दिनांक 30/7/ 2023 को ICH मॉल हिंडालको में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में श्रीमती विनीता बंसल जी ने अध्यक्षा, श्रीमती सारिका मावांडिया जी ने उपाध्यक्ष ,  श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी ने पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती उदिता बनर्जी ने सचिव,  श्रीमती ममता मंगला जी ने कोषाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि पवार जी ने अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका एवं श्रीमती संध्या जी ने संपादक पद के लिए शपथ ली । आदित्य बिरला स्कूल की  सह प्राध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वैष्णव जी ने गणेश जी को माल्यार्पण कर तथा दिया जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मनीषा जी ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी एवं किए गए कार्यों की सराहना भी की साथ ही श्रीमती अंजलि यादव और श्रीमती मंजू मंगला को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा क्लब ने जीरो वेस्ट पे एक प्रोजेक्ट भी किया जिसमें क्लब की सदस्या विनीता बंसल, डॉली बंसल, ममता बंसल, सुनीता मिमानी ,मंजू मंगला ,ममता मंगला ,संध्या सिंह और सीमा  जी ने अपने हाथों से बना

गुरु कृपा मिलते ही नया जीवन हो जाएगा शुरू

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः | गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः || राजेन्द्र सिंह  जैसे माता के बिना बालक नही रह सकता । जल के बिना मछली और भोजन के बिना अन्नमयी  शरीर नही रह सकता ।ऐसे ही गुरु के बिना शिष्य का सफल जीवन मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है गुरु के जीवन में होना सिर्फ इतना ही नही है,कि आप उनको देखते हो ,मिलते हो या आप उनको सुनते हो ,अथवा आप उनको कभी -कभी कुछ धन या वस्तुएं अर्पित कर देते है।गुरु का मिलना तब होता है जब गुरु का साथ तुम्हारा साथ हो जाये।गुरु का वैराग्य तुम्हारा वैराग्य हो जाये।अगर ज्ञान सिर्फ कानों तक रह जाये और मन मे भाव ज्यादा आ गया गुरु के लिए कभी कम हो गया तो बात अधूरी है प्राण के बगैर ये शरीर नही चल सकता ठीक उसी तरह गुरु और शिष्य का रिश्ता है।शिष्य का गुरु से आध्यात्मिक रिश्ताहोता है ,न कि सामाजिक और आर्थिक ।इसलिए हमारी  परिस्थितियां चाहे अनुकूल हो या फिर प्रतिकुल ।हमारा मन ,मस्तिष्क अज्ञानता  ,मोह,भृम और  अविद्या को दूर करने में भरसक लगा रहे ,लेकिन गुरु कृपा के बिना यह प्रयास सफल नही हो सकता ।जैसे माता-पिता का स्वरूप व स्वभा

गूंज उठा तराना..रंग लाई मेहनत..चल गया जादू..

"बदलाव के जबरदस्त उपक्रम के बीच स्वर्णिम संभावनाओं के शिखर पर फिर पहुंचा"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर" साधना द्विवेदी  लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर,सोनभद्र ।आज का दिन बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर के लिए सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं वरन् गौरवपूर्ण भी रहा, जहां एक तरफ सिद्धांत,त्याग,समर्पण,व भब्य कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ व्यापक रणनीति से समृद्ध,मजबूत व विकसित तन्त्र निर्माण में माहिर,बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर की मूलभूत व्यवस्था व मानिटरिंग से चमत्कारिक कायाकल्प की लगातार अलख जगाने में समर्पित युवा, ऊर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय तो दूसरी तरफ विलक्षण प्रतिभा के धनी परंपरा,प्रतिष्ठा व अनुशासन के साथ-साथ शिक्षक समाज से सामंजस्यपूर्ण निरंतरता बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन के साथ-साथ भब्य व मजबूत संगठन के साथ साफ-सुथरी छवि की सिर्फ नई तस्वीर ही नहीं वरन् व्यवस्था निखारने की भव्य कवायद के बीच पवन शुक्लेश (अध्यक्ष),सर्वेश गुप्ता (संरक्षक),बब्बन प्रसाद गुप्ता (महामंत्री),अनिल कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ  उपाध्यक्ष),हीरामणि विश्वकर्मा(अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ)अवधेश

"केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में धूमधाम से मनाया गया GRANDPARENTS दिवस"

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर। 29/11/2022 को  केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में "दादा-दादी, नाना-नानी" दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री लालसा साह, मैडम ममता साह, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ गुलाब सिंह और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री लालसा साह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के माध्यम से सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत किया गया। बच्चों ने लघु नाटिका, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार नें बच्चों के जीवन में दादा- दादी के महत्व को बताया। संंगीत शिक्षक श्री प्रकास व्यास ने सभी बच्चों को नृत्य और गीत कार्यक्रम के लिए तैयार किया। Grandparents की ओर से संस्मरण और विचार व्यक्त किया गया। दादियों और नानियों की तरफ से सोहर और भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ गुलाब शंकर सिंह ने दादी और नानी के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उनका हमारे जीवन में, हमारे बच्चों के जीवन में क्या महत्व है इस

देव दीपावली के अवसर पर 11लाख दीपों से जगमगाया संगम तट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  प्रयागराज । देव दीपावली के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर पूरे जिले से विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको एवं छात्र छात्राओं द्वारा 11 लाख दीपों से पूरा संगम तट जगमग कर दिया।  सोमवार को संगम तट पर विभिन्न आकृतियो में स्वास्तिक, ओम, रंगोली और विभिन्न प्रकार के स्वरूप में दिए जलाए गए। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों,  समस्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों , बेसिक एवं माध्यमिक के शिक्षको एवं  विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ लेज़र लाइट शो और विहंगम आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया।  पूरे कार्यक्रम को 11 सेक्टरों में बांटा गया था जिसमें प्रत्येक ब्लाक में विभिन्न अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई थी।  बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए प्रवीण तिवारी और प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रत्येक सेक्टर में एआरपी और शिक्षको के साथ दीप प्रज्जवलित करवाया।  प्रता

एक से बारहवीं तक पहला मान्यता प्राप्त कॊ एड कॉलेज बना किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज

  अरविंद कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवाँ ।किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज अति पिछड़ा और नक्सलवादी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक मान्यता मिल गया यह यह नगवा ब्लाक का पहला विद्यालय है जो 12th  के तक  मान्यता प्राप्त हो गया। विद्यालय मान्यता प्राप्त पत्र है सभी अध्यापक की बहुत खुशियों हर्षोल्लास के साथ प्रसन्न हुए अनुभवीअध्यापकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। किसान निर्मल इंटर कॉलेज खलियारी, नगवा, सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता जारी होने की खबर सुनते ही कालेज के शिक्षक, बच्चे , अभिभावक और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगवा ब्लाक में यह दूसरा इंटर कॉलेज और कोएजुकेशन में पहला इंटर कॉलेज। इस कॉलेज के संस्थापक श्री अरुण यादव ने बताया कि शिक्षा की समस्या को दूर करने के लिए अगस्त 2012 में स्वर्गीय श्री राम दुलारे पांडे जी इंटर कॉलेज खोलने हेतु अपनी जमीन किसान निर्मल शिक्षा एवं लोक कल्याण समिति करही को बैनामा किए तथा 4 फरवरी 2013 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कथा सुन कर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हुआ। शेड लगाकर 1 जुलाई 2013 से 175 बच्च

16 श्राद्ध क्या है?

पं विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। श्राद्ध की 16 तिथियां होती हैं, पूर्णिमा, प्रतिपदा, द्वि‍तीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या। उक्त किसी भी एक तिथि में व्यक्ति की मृत्यु होती है चाहे वह कृष्ण पक्ष की तिथि हो या शुक्ल पक्ष की।                                                     पितरों को क्या दान करते हैं? शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता        पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करें? Pitru Paksha 2022 शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध कर्म और पिंडदान का विधान है। पितरों को तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर पितृ अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। -अगर सपने में पितृ हंसते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब यह है कि पितृ आपसे प्रसन्न हैं। 

समुचित समय पर वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने किया बहिष्कार

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर/सोनभद्र । स्थानीय एन टी पी सी के स्टेशन  में कार्य कर रही संविदा कम्पनी कुबेर इंटर प्राइजेज के उप संविदाकार के श्रमिकों ने समुचित समय पर वेतन भुगतान न होने पर मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। आक्रोशित श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह ही कार्यस्थल से स्टेशन के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर इकट्ठे होकर बैठ गए। उनकी माने तो किसी श्रमिक का दो तो किसी का पिछले तीन माह से मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। इस दशा में उनके सामने काफी कठिनाइयां उठ खड़ी हो गई है। श्रमिक अनिल विश्कर्मा से जब इस संदर्भ में उसके मोबाइल नं07307015491 पर बातें की गई तो उन्होंने बताया कि कुबेर कम्पनी के एक अधिकारी  के आश्वासन पर हम सभी श्रमिक  मंगलवार को अपने-अपने घर वापस चले आए। बुधवार को पुनः कार्य पर जाएंगे। उसने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान करने की बात कही गई है। इस संदर्भ में जब कुबेर इंटर प्राइजेज के मानव संसाधन विभाग के सुरेश चौधरी से उनके मोबाइल नं 7634979919 पर बातें करने का प्रयास क

हरतालिका तीज पर महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, शुभ मुहूर्त में करें इस पूजा विधि का पालन

हर्ष वत्स  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  वाराणसी । हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यूं तो यह पर्व सुहागिनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं व्रत रख पूर्ण विधि विधान के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं और अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.  हरतालिका तीज 2022 शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि के दिन रखा जाना है. ऐसे में तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, दिन सोमवार को शाम 3 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 30 अगस्त, दिन मंगलवार को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर होगा.  वहीं, प्रातः काल के पूजा मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 5 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा, संध्या काल का पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से आरंभ होकर रात को 8

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों ने किया फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण

अमित कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंदौली।  कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमे एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है वहीं दूसरी तरफ फसलों एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों में जैसे लौकी,करेला की फफूदी से रोगग्रस्त फसल में कवकनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें पैटुआ (कटारिया )  एवं तेतरिया गांव  में फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र मैं आदम चीनी और स्वर्णा 7029, HUR-917, तेलंगाना सोना प्रक्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत प्रगतिशील किसान अनुज, हरिशंकर यादव  अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र  सिंह एवं महावीर सिंह यादव  एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार यादव एवं वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया प्रक्षेत्र भ्रमण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है,वहीं दूसरी तरफ फसलों में विभिन्न प्रकार के रोग एवं पोषक तत्व की कमी प्रदर्शित हो रही है ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें बरौनी खुर्द गांव के विभिन्न प्रक्षेत्रों में धान की फसल में खैरा रोग के लक्षण प्रदर्शित हुए वैज्ञानिकों की तरफ से खैरा रोग उपचार में यूरिया के साथ जिंक सल्फेट की 12-15 किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से टॉप ड्रेसिंग के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी गई साथ ही साथ वैज्ञानिकों द्वारा अरहर फसल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें पत्ती छेदक कीटों का प्रकोप दिखा जिस की रोकथाम के लिए क्लोरोपायरीफास (20 ईसी) 1.5-2.0 लीटर दवा 500 से 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें प्रक्षेत्र भ्रमण दौरान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ अभय दीप गौतम,‌ डॉ हनुमान प्रसाद पांडे, डॉ प्रतीक सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे बिजली का दो पोल उखाड़ा, दलालों ने पैसा ले लेकर छोड़ा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर(सोनभद्र ) सोमवार की शाम एक नशेड़ी पिकप चालक ने महुली गाँव मे सड़क किनारे धक्का मार कर बिजली के दो पोल उखाड़ दिया। बताया जाता है कि शराब के नशे में पिकप चालक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते दो पोल तोड़ कर भागने लगा। इसी बीच कुछ लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पकड़ लाए और उसको बीजपुर पुलिस स्टेशन लेकर जाने लगे।  उसके बाद चालक ने वाहन स्वामी के मालिक को फोन किया उसके बाद मालिक आया स्थानीयों का कहना है कि सतवंत सिंह नाम के ब्यक्ति से वाहन स्वामी की बात हुई कुछ लोगों ने बताया कि  पिकप मालिक से सेटिंग गेटिंग कर  25 हजार रुपये सतवंत सिंह नामक ब्यक्ति ने लेकर उसको रास्ते में ही छोङ दिया स्थानीयों ने इसकी जानकारी फोन कर दी । मौके पर पहुँचे लाइनमैन सन्दीप और विकेश ने जब चालक को थाने चलने को कहा तो पता चला वही का एक दलाल ब्यक्ति 25 हजार रुपये पोल की कीमत ले लिया है। बताया कि अब दो पोल और तार टूटने के बाद महुली, , सहित अन्य इलाके की आपूर्ति बंद हो गयी है। उधर मामले की सूचना पर अवर अभियंता महेश कुमार भी मंगलवार सुबह मौके पर पहुँच कर नुकसानी का जायजा स्थानीयों से बात कर जान

लीलापुरवा निवासी बाइक सवार की सड़क दुर्घटना मे मौत

शेषमणि  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  मंसूराबाद.  प्रयागराज अंतर्गत आनापुर में सकरदहा मार्ग पर हुए भीषण दुर्घटना में दो पहिया चालक की गुजरती हुई ट्रक के टक्कर मारने मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति की शिनाख्त पड़ोस ग्राम सभा समही के मजरा लीलापुरवा निवासी के रूप में की जो कि अपने साले के साथ किसी रिश्तेदार के यह जा रहा था ।

""विजय""की राह

  'विजयी मुस्कान'के बीच"गूंज उठा शंखनाद"...वर्चस्व हुआ कायम. "संगठन"का दिव्य रुप निखरकर आया सामने,सिर गर्व से हुआ ऊंचा...लोकतांत्रिक परम्परा का हुआ निर्वहन. "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"के दबदबे और गौरवशाली इतिहास की कहानी हुई दर्ज. निखरती छबि और शिक्षक जिम्मेदारियों के एहसास के बीच "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र"की व्यवस्था हुई 'चकाचक'. प्रचन्ड ताकत के साथ"लोकप्रिय नायक"का हुआ उदय. "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ"के जज्बे की हुई फतह,शिक्षक जिजीविषा को प्रणाम करके सोनभद्र के'गुलाबी मौसम'के बीच तपे-तपाये शिक्षक बने संगठन के पर्याय. "एलएनआई"के बेवाकी का फिर बजा डंका...शोहरत की बुलंदियों के बीच शिक्षक समाज के सूरज  बने"योगेश पान्डेय" "साधना द्विवेदी" "लोकल न्यूजआफ इंडिया"  सोनभद्र,उत्तर प्रदेश।      "अब नई कोंपले फूटेगी"      अब नए फूल मुस्काएगे,      अब नए घास के नए फर्श पर,       नए पांव इठलाएंगे"। "दिव्य...भव्य..

"श्रद्धा का सागर"

भावनाओं से झर -झर बरसते आशूओ के बीच,स्पष्ट झलकते गौरव के साथ जनता हुई मन्त्रमुग्ध...सदियों की अभिलाषा हुई  पूरी...राष्ट्र वादी परम्परा का हुआ भब्य पालन. सदियों की अभिलाषा हुई पूरी...आस्था आकाक्षा और सास्कृतिक गौरव के प्रतीक "अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ" द्वारा 1 अगस्त को देशभर के एक साथ एक लाख से अधिक विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं सैनिक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन. आनन्द की बहार, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शो की रक्षा के सकल्प के साथ "राष्ट्रीय शैक्षिक महासघ" के अमृत महोत्सव "कार्यक्रम में भारतमाता का पूजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का हुआ भब्य सम्मान. " साधना द्विवेदी" "लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"  सोनभद्र, उत्तर प्रदेश. "धन्य हे युगपुरुष केशव,    धन्य तेरी साधना.   कोटि- कोटि कठो में समाहित,    राष्ट्र की अराधना...  ...जैसी पक्तियो से ओतप्रोत, फूलों से रगी दिवारों, जगह-जगह बन्दनवार तथा पुष्प सज्जा तथा लाउडस्पीकरों की श्रृंखला के बीच देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के अवसर पर मन्डल अध

टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा आयोजित की गई शैक्षिक संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायबरेली। । टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) रायबरेली द्वारा रविवार को शैक्षिक संगोष्ठी एवं दिवंगत शिक्षक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से आए सैकड़ों शिक्षको एवम पदाधिकारियों को टीम की कार्य प्रणाली और उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा जिले के दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। विदित हो की टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार गौतम की पत्नी अंजुलता के खाते में सीधे लगभग 17लाख रुपए की मदद जुलाई माह में कर चुकी है। कार्यक्रम में टीम के सह संस्थापक एवं प्रदेश महामंत्री सुधेश पाण्डेय, प्रदेश सचिव बबीता वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकिता शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन भटोनिया, खंड शिक्षा अधिकारी (निरीक्षक संघ) के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कनौजिया एवम विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद जिला टीम के संयोजक

प्रेरक अफसाना

आकड़ों पर उठे सवाल...सघर्षो पर विजय पा लेने की चाहत के परिदृश्य का हुआ असर.  सम्भावनाओं में लगा"चार चांद",  कुरितियों पर हुआ कुठाराघात... कुटिल योजना हुई ध्वस्त. पुरानी चहलकदमियो से एकदम आगे "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ(योगेश पान्डेय)के ताकतवर सागठनिक सन्देश का सियासी घोल से व्यापक आन्दोलन की भब्य रुपरेखा हुई तैयार. "लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"  "साधना द्विवेदी" "सोनभद्र,उत्तर प्रदेश" "समर शेष है, नहीं पाप का,          भागी केवल व्याध्र...          जो तटस्थ हैं समय लिखेगा,          उसका भी अपराध...  "झूठे आश्वासन"के अन्धी दौड़ में फसी विकास की कुटिल चाल के साथ गौरवशाली परम्परा के लिए समर्पित,शिक्षक इतिहास के बिरले लम्हे का आधार बनने की आतुरता के बीच जिला सोनभद्र   आज फिर पूरे प्रदेश में आकर्षण का केंद्र था, जहाँ आकड़ों के साथ पलटवार ही नहीं वरन् अपनी प्राथमिकताओं पर गम्भीर चिन्तन की आवश्यकता पर बल दिए शिक्षकों का हुजूम "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक" के प्रदेश सगठनमन्त्री/जिलाध्यक्ष योगेश पान्डेय,जिला सरक्षक जयप्

टैंकर ने बाइक सवार को मारी सामने से टक्कर बाइक चालक की मौत

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र।शुक्रवार की सुबह अमन केसरी पुत्र शिव लोचन केसरी निवासी चेतवा किसी कार्य से नेमना जा रहा था कि सामने से आ रही टैंकर ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर घर वालों ने तत्काल लेकर गए अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित, टैंकर मौके से फरार।

प्रेस क्लब बीजपुर के नई कार्यसमिति का पुनर्गठन सम्पन्न

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूर्व नियोजित  कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब बीजपुर का पुनर्गठन सोमवार शाम बेड़िया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित क्षेत्र के बिभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े कलमकारों के बीच सर्वसम्मति से सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारो के हित मे समय समय पर आवाज उठाने और सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले  प्रेस क्लब बीजपुर के पुनर्गठन में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्यवसाई राजेन्द्र सिंह बघेल तथा रवि गुप्ता को संरक्षक , कमलेश कमल को सलाहकार, विनोद गुप्ता को अध्यक्ष , रामजियावन गुप्ता , आर पी सिंह तथा रामप्रवेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, अनिल त्रिपाठी को महासचिव , रविन्द्र श्रीवास्तव को सचिव , एस के अग्रवाल को कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार सिंह को आय व्यय निरीक्षक, अधिवक्ता  एवं पत्रकार आलोक सिंह को कानूनी सलाहकार,  राहुल तिवारी को कार्यालय सचिव व सूचना सचिव,अनिल कुमार मौर्या को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी इसके अलावा कार्यसमिति में वरिष्ठ सदस्य के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता,श्रीमती सुधा देवी, राधा गुप्ता एंव श्रीमती दिब्या तिवारी को सदस