लोकेंद्र सिंह वैदिक
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
भगावट में 21 वीं ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जीसके मुख्य अतिथि हेमंत बरोगी राज पुजारी स्वयंसेवी है उन्होंने 8000 की राशि युवक मंडल को दी यहां लगभग 26 टीमों ने भाग लिया इसमें फाइनल मैं दोफदा और पीजी कॉलेज रामपुर का मकाबला हुआ जिसमें पहले खेलते हुए डोफ्डाने 86 रन का लक्ष्य रखा था पीजी कॉलेज 80 रन ही बना पाई इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया सबसे ज्यादा विकट अंकित थाडू के नाम रहे और अनु बेस्ट ने दोफदा के लिए बनाएं 30 रन का योगदान दिया मैन ऑफ द सीरीज लकी जोकि मशनू की टीम से थे बेस्ट बॉलर का प्राइस अंकिता थाड़ू दोफदा बेस्ट बैट्समैन बंटी पीजी कॉलेज रामपुर बेस्ट अंपायर यशपाल झाई और योगराज द्राह।
युवक मंडल के प्रधान संजीव जाई ने सूचना दी युवक मंडल के सदस्य संदेश स्वदेश कबीर दिनेश दत्त करमचंद मेहता देवी सिंह विकेश हेमराज धर्म प्रकाश राकेश मेहता राजेंद्र महेंद्र झाई महिला मंडल प्रधान बाड़ी महिला मंडल प्रधान धोवा महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें