प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया चण्डीगढ़: लक्जरी आईवियर उद्योग में अग्रणी नाम दयाल ऑप्टिकल्स ने चण्डीगढ़ में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ पंजाब में अपने विस्तार की घोषणा की है। शहर के बीच सेक्टर 8 में स्थित शोरूम एक आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन में तैयार किया गया है, जो शानदार खरीदारी अनुभव, पर्सनाइलज्ड सर्विस और हाईएण्ड आईवियर का एक व्यापक चयन करने की सुविधा प्रदान करता है जो विभिन्न प्रकार की पसंद और स्टाइल्स में उपल्ध होंगे। इस दिल्ली के बाहर इस स्टोर को खोलने के पीछे की प्रेरणा को साझा करते हुए दयाल ऑप्टिकल्स के निदेशक सर्वेश कालरा ने बताया कि जब भी दिल्ली एनसीआर से बाहर विस्तार की बात आती थी तो चण्डीगढ़ हमेशा मेरे दिमाग में रहता था। हमारे दिल्ली स्टोर्स में पंजाब से बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं, जिससे हमारा अगला कदम चण्डीगढ़ में प्रवेश करना बहुत स्वाभाविक एव जरूरी हो गया था। पिछले दशक में पंजाब के फैशन सिनेरियो में भारी बदलाव हुआ है, और राज्य में फैशन के प्रति उत्साही नए, मॉडर्न इण्डियन स्टाइल को परिभाषित कर रहे हैं। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वे इसके लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा