सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्यूगो ने महिला यात्रियों के लिये एक विशेष हेल्‍पलाइन नंबर शुरू किया

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अमृतसर:  भारत में एक-शहर से दूसरे शहर के लिये बसों का परिचालन करने वाली प्रमुख कंपनी, न्यूगो ने विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिये एक हेल्‍पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्च किया है। ब्राण्‍ड की यह पहल महिलाओं के लिए बस यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आरामदेह बनाने वाले अन्य उपायों में से एक है। ये प्रयास भारतीय ट्रैवल सेक्‍टर में समावेशन और ग्राहक-केन्द्रीयता के प्रति न्यूगो की वचनबद्धता का प्रमाण है।   ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ एवं एमडी, श्री देवेन्‍द्र चावला ने कहा कि न्यूगो में हम हर यात्री और खासकर महिलाओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिये समर्पित हैं। हमारा मानना है कि सफ़र में महिला यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव देना सभी व्‍यवसाय के लिये जरूरी होना चाहिये। हमें आशा है कि यात्रा में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सभी उद्योग अपनी कार्यपद्धति का हिस्सा बनायेंगे। यात्रा के पहले, दौरान और बाद में महिला यात्रियों की सहायता के लिये न्यूगो ने एक विशेष हेल्‍पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्‍च किया है। यह हेल्‍पलाइन 24/7 चालू रहती है। इसका लक्ष्‍य मह

शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही: विस अध्यक्ष

  सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी सुनिश्चित तपोवन में विस सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजित   गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सी०सी०टी०वी० तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चैदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसम्बर, 2023 से 23 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। 19 दिसम्बर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारम्भ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा क

मंत्री जगत सिंह नेगी तथा सासंद प्रतिभा सिंह ने पिओ से सापनी बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी तथा मण्डी संसदीय क्षेत्र से सासंद प्रतिभा सिंह ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किन्नौर जिला के रिकांग पिओ से सापनी ग्राम पंचायत के लिए शुरू की जा रही बस सेवा को रिकांग पिओ बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से सापनी पंचायत के लगभग 3500 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे तथा अब उनके घर-द्वार के निकट बस की सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम जनता हितैषी सरकार है तथा लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निरंतर प्रयास कर रही है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और सांसद प्रतिभा सिंह ने इसके उपरान्त जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ का औचक निरीक्षण किया और विज्ञान प्रोद्यौगिकी, अभियांत्रिकी और गणित विषयों में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए चलाई जा रही डिजिटल कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान विद्यार्थियों व अध्यापकों से उनका कुक्षल-क्षेम जाना तथा विद्यालय में उपलब्ध कर

जनजातीय क्षेत्रों से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार, हमेशा रहा पराया रवैया : रवि ठाकुर

    राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली  नौ तोड़ में संशोधन को लेकर फाइल पास न होने पर लाहौल-स्पीति विधायक का भाजपा पर बड़ा आरोप, बोले भाजपा का जनजातीय क्षेत्र के लिए हमेशा रहा पराया रवैया। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी पर सब्सिडी देने का फैसला किया इसको लेकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने  सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत इलाके की जनता को दी है. उन्होंने कहा कि जहां अब तक जिस मात्रा की इंधन लकड़ी के लिए ₹1400 से ₹1500 चुकाने पड़ते थे, अब उसके लिए केवल 805 रुपए चुकाने होंगे. रवि ठाकुर ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार का रवैया पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा रहा है. जिन्होंने जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और लाहौल स्पीति जैसे सुदूर इलाके पहुंच कर बड़ा संदेश दिया है। विधायक रवि ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है कि ज

अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर के चाटी में एकल अभियान के अंतर्गत अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 5/11 /2023 को चाटी में संपन्न हुआ। जिसमें रामपुर अंचल के 11 सन्चों के 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ एकल ग्राम संगठन अध्यक्ष विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता रंजीत ठाकुर आंचल अध्यक्ष रामपुर ने की। इस कार्यक्रम में दक्षिण सम्भाग महिला प्रभारी व सम्भाग सचिव दिशा,दक्षिण संभाग श्रीहरि कथा योजना प्रमुख महेंद्र शर्मा, सम्भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख मोहन राँटा,आंचल उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जगातखाना के प्रधान सतीश कुमार शाह, विशेष अतिथि मितलेश प्रधान ग्राम पंचायत बखन व राकेश कायथ ,अंचल के कार्यकर्ता योगा शर्मा, योगराज, लता, सुनीता, रेजा, संचो के संच प्रमुख पूजा, सीमा, वीना, रेखा, जीया मणि, इंदिरा देवी, पार्वती अंजना ,एकता ,कमलेश, प्रोमिला व संच के समिति पदाधिकारी व आचार्य उपस्थित रहे। 100 मीटर दौड़ लड़कों की प्रथम स्थान पर रोनक रामपुर के रहे।द्वितीय स्थान पर रोहन

अमिताभ बच्चन बने एपीएल अपोलो पाइप्स के ब्रैंड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ - भारत की अग्रणी स्ट्रक्चरल पाइप्स निर्माता कंपनी, एपीएल अपोलो पाइप्स ने बिग-बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण कदम से उसकी 35 साल की गौरवशाली परंपरा और मेक इन इंडिया अभियान को देशभर में प्रभावशाली पहचान मिल सकेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और किफायती समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें पाइप्स, फिटिंग्स, बाथरूम फिक्सचर्स और वाटर स्टोरेज सॉल्युशंस शामिल हैं। एपीएल अपोलो पाइप्स गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए है। इस मौके पर एपीएल अपोलो पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री समीर गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सम्मोहक व्यक्तित्व, एपीएल अपोलो के इस समर्पण भाव के साथ मेल खाता है कि हम अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से देश के मूलभूत ढांचे की रीढ़ को मजबूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे। यह शानदार साझेदारी बाजार में हमारी पहुंच को और गहरा करने में मदद करेगी। इससे स्थ

बिलासपुर कॉलेज के रेड रिबन क्लब ने किया लोगों को एड्स के प्रति जागरूक

  विजयराज उपाध्याय,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  बिलासपुर के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने एड्स के प्रति जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीना वासुदेव ने बताया कि महाविद्यालय का रेड रिबन क्लब समय - समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व समाज के लोगों को जागरूक किया जाता है।  इस जागरूकता अभियान का आयोजन रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर नोडल ऑफिसर डॉ प्रियंका संख्यान के नेतृत्व में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कॉलेज चौक और बस स्टैंड पर किया। बता दें कि जिला चिकित्सा अधिकारी और आईसीटीसी बिलासपुर के निर्देशानुसार इस नाटक को जिला स्तर के कार्यक्रम में पहले प्रदर्शित तथा पुरस्कृत किया जा चुका है। इस नुक्कड़ नाटक में संगीत विभाग के छात्र - छात्राओं और संगीत प्रवक्ता डॉ मनोहर लाल ने अपना  सह- भाग किया। इस अवसर पर  डॉ संजीव कुमार और प्रोo सोनिया राठौर  ने भी विद्यार्थियों क

धर्मशाला में मैच से 6 घंटे पहले भारी मालवाहक वाहनों के लिए बंद होगी एंट्री

  रूटीन बसों, आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहनों को आवाजाही में रहेगी छूट क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान गौरव सूद लोकल न्यूज आफ इंडिया  धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रि

आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हो रहा हैं तैयार

गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला । आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो चुकी हैं। एचपीसीए से संजय शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। साथी ट्रॉफी को महामहिम दलाई लामा बौद्ध मंदिर, शहीद स्मारक पर भी ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में आंका जाता है। यहां पर होने वाले मैचों को लेकर पड़ोसी राज्यों में भी खूब क्रेज देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल व श्री अनुराग ठाकुर के पाठक प्रयासों से धर्मशाला को एक बार फिर वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है जो की धर्मशाला सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों से पहले एचपीसीए ने इंद्रू नाग मंदिर में की पूजा अर्चना, सफल आयोजन के लिए मांगी मन्नत

लोकल न्यूज आफ इंडिया:  धर्मशाला, 25 सितम्बर ( गौरव सूद ) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का पहला मैच होना है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम ने मौसम सामान्य रहें, इसको लेकर पीठासीन देवता इंद्रु नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन औल यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी बड़े आयोजन से पहले एचपीसीए धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना कर मौसम साफ रहने की मन्नत मांगती है। ऐसे में मौसम साफ रहे मंगलवार को एचपीसीए सचिव अवनीश परमार और अन्यों पदाधिकारियों के साथ खनियारा स्थित भगवान इंद्रूनाग की शरण में पहुंचे।  खास बात ये है कि धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद पहली बार एचपीसीए 2005 में भगवान इंद्रूनाग के मंदिर पहुंची थी। जब भी कोई बड़ा मैच धर्मशाला स्टेडियम में होता है तो एचपीसीए विशेष रूप से यहां पूजा के लिए आती है। मन्नत मांगी पदाधिकारियों ने धर्मशाला में मैचों के सफल आयोजन की मन्नत मांगी। इंद्र देवता के गुरो चेलों भानी राम और सुरेश कुमार ने गुर खेल

टांडा मेडिकल कालेज में 14 साल‌ बाद सामने आया रैगिंग का मामला

  - एमबीबीएस के आठ सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने नए बैच के प्रशिक्षु डाक्टरों की ली रैगिंग ---- जूनियरों प्रशिक्षु डाक्टरों के उतरवाए कपड़े लोकल न्यूज आफ इंडिया धर्मशाला,  ( गौरव सूद  ) : कई  जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं देने‌ वाले टांडा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर विवाद सामने आया है। करीब 14 साल बाद टांडा में सीनियर डाक्टरों ने नए बैच के  प्रशिक्षु डाक्टरों की रैगिंग की है। जानकारी मुताबिक सीनियर डाक्टरों ने जूनियर डाक्टरों को असाइनमेंट बनाने को कहा था।  जिसके बाद प्रशिक्षु डाक्टरों के मना करने के बाद सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने जूनियरों के कपड़े उतरवा दिए और उनकी रैगिंग की। बताया जा रहा है कि यह मामला बीते रविवार का है। घटना के बाद जूनियर डाक्टर सहमें हुए थे , लेकिन दो प्रशिक्षु डाक्टरों ने हिम्मत जुटाकर टांडा मेडिकल कालेज प्रशासन व प्रधानाचार्य कार्यालय में इस बावत शिकायत दे डाली  । इस मामले के सामने आने के बाद कालेज प्रशासन ने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी में समक्ष इस मामले को रखा है।  इस मामले में रैगिंग करने वाले एमबीबीएस बैच 2020 व 2022 के आठ प्रशिक्षु डाक्टरों पर 50-50 हजार का जुर्माना

वर्ल्ड कप: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

  सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश    जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला, 18 सितंबर ( गौरव सूद ) : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी। पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। इस बाबत सोमवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में क्रिकेट स्टेडियम के सभागार में प्रशासन तथा एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि वर्ल्ड कप के तहत इस बार अक्तूबर माह में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित

Makemytrip ने चमन कपूर और रोटरी क्लब के जरिए अपनाई बेघर लोगो को मदद करने की ट्रिक

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया। मंडी। हिमाचल प्रदेश टूट गया हैं आपदा से कराहते हिमाचल को ट्रैवल और टूरिज्म की मशहूर कंपनी Makemytrip ने मनाली नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर और रोटरी क्लब मनाली के जरिए राहत पहुंचाने की ट्रिक ढूंढ डाली।  हिमाचल प्रदेश के हर कोने का अपना अपना दर्द हैं और ऐसा ही माहौल सरकाघाट विधानसभा के लोगो का हैं जिसको चमन कपूर की अपनो की  चिंता और स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर के चयन से makemytrip ने आसान बना दिया वो भी सौ बेघर लोगो को टेंट और तिरपाल के साथ साथ चमन कपूर द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन में आपदा में मदद के लिए आए अनुदान से धनराशि मुहैया करवाकर। स्थानीय लोगो के बीच में nakemytrip द्वारा आपदा में इस तरह के सहयोग वाले काम को और चमन कपूर के सांत्वना नही साथ देने वाले मुहिम को स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने खूब सराहा। क्योंकि यह एक ऐसा अवसर बना जब टूरिज्म की इतनी बड़ी कंपनी ने धंधे की चोखी व्यवस्था के साथ साथ लोगो के दिल जीतने और उनके दिलों में बसने का एक सीधा उदाहरण दिया क्योंकि यह सबको पता हैं कि सरकाघाट के लोग इस आपदा में कराहते हिमाचल का हिस्सा हैं। और राजनीत

कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि लोगों के मकान हुए भारी बारिश के कारण तबाह।

  सुशील कुमार लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया।  कुमारसैन, शिमला। कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि के मकान बीते दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुके हैं जबकि बिहारी आदि के मकानों में दरारें आई है जो बडती जा रहीं हैं। मूशु राम, मधु देवी, जोबन दास आदि का कहना है कि भारी बारिश के कारण उनके मकान व संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो चुकी है व यहाँ भुसस्खलन का खतरा बना हुआ है जिस कारण यहाँ लगभग सभी लोगों ने  शेष बचे मकानों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि बजुर्गों को बीमारी की इस अवस्था में आज जंगल में अपने परिवार व गाय, भेड़-बकरीयों के साथ बिना बिजली-पानी के जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।पीड़ितों ने कहा कि एक तरफ तो मौसम की मार झेल रहे हैं जबकि दुसरी और    बिजली न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा रात दिन सताता रहता है। पीडितों का कहना है कि  प्रशासन द्वारा हमारी मदद तो की है परन्तु हमें इस तनाव पुर्ण परिस्थितियों से उभारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए हैं।पीड़ितों नें हिमाचल सरकार व प्रशासन से गुहार लगाते हु

चार पर्वतारोहियों ने पदम (जांस्कर) में खोजी दो नई चोटियां

                      शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी दिए नाम , लगभग 5700- 5900 मीटर  ऊंची हैं चोटियां।                                 राज अग्रवाल,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मनाली:  मनाली के चार पर्वतारोहियों ने उबारक कांगड़ी के साथ लगती दो नई चोटियों को खोज निकाला है,  जिनको शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी नाम दिए गए हैं । इन दोनों चोटियों की ऊंचाई 5700 मीटर और 5900 मीटर के लगभग है । हालांकि इन चारों पर्वतारोहियों ने वर्जिन पीक उबारक कांगड़ी को चढ़ने के लिए आईएमएफ लेह से 14 से 25 अगस्त का परमिट प्राप्त किया था परंतु उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद गंभीर वस्तुगत खतरों के कारण चढ़ाई के लिए परिस्थितियों को सही नहीं पाया । लेकिन ये पर्वतारोही निराश नहीं हुए और अपने संभावित उद्देश्य के रूप में कनिष्क, हर्ष , ताशी और विकास ने 2 अज्ञात चोटियों की तलाश की और उनपर चढ़ाई करने का मन बनाया । हालांकि इन पर्वतारोहियों को बेस कैंप पर चढ़ाई या लोड फेरी के रूप में कोई सहायता नहीं मिली । मनाली के कनिष्क और हर्ष, बैंगलोर से विकास अनंत कौशिक और जांस्कर से ताशी फूंचोग जंगला ने जब उबारक कांगड़ी

लेक्सस इण्डिया ने ऑल न्यू लेक्सस एलएम के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चंडीगढ़:  अग्रणी लक्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता, लेक्सस इण्डिया ने अपने प्रमुख एमपीवी, ऑल न्यू मैजेस्टिक लेक्सस एलएम के लिए बुकिंग शुरू की। यह एक अनोखा लक्ज़री मूवर है जो रिलेक्सेशन और क्रिएटिविटी का एक प्राइवेट ओएसिस का अहसास प्रदान करता है। ऑल न्यू लेक्सस एलएम की बुकिंग अब भारत में सभी अधिकृत लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटरों के साथ ही लेक्सस मेराकिस में भी की जा सकती है। लेक्सस ने 1989 में मेराकी की स्थापना के बाद से इनोवेशन की भावना को संजोया है, जो डायनेमिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से नए मूल्य अनुपात प्रदान करने की कोशिश कर रहा है। अपने सभी गेस्ट की जीवन शैली को समृद्ध बनाने की इच्छा के साथ, ब्राण्ड दुनिया भर के संरक्षकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पाद पेश करता है। फस्ट जनरेशन के लेक्सस एलएम को एशियाई बाजारों में ड्राइवर चालित एमपीवी के लिए सुपर रिच ग्राहकों की मोबिलिटी मांगों को पूरा करने के लिए 2020 में लॉन्च किया गया था। अल्ट्रा लक्जरी सेगमेंट में 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों की पेशकश की गई है, लेक्सस एलएम को सभ

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालाय सभागार में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में आज उपायुक्त कार्यालाय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश उन महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमन करता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। उपमण्डलाधिकारी ने जिला किन्नौर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सुरेंद्र पाल के पिता, राज बहादुर की पत्नी, परवेश कुमार की माता तथा शेर सिंह की पत्नी को भी सम्मानित किया। उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, तहसीलदार कल्पा कंचन सहित अन्य उपस्थित थे।

जनजातीय क्षेत्रों में पुनः नोतोड बहाली कैबिनेट फैसला

अजीत सिंह नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, हिमाचल:  25 जुलाई हिमाचल प्रदेश मंत्री मंडल की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 47 विषयों पर चर्चा की गई उन में से सबसे महत्वपूर्ण व मुख्यतः रूप से जनजातीय क्षेत्रों में जो पिछले कई सालों से नौतोड पर प्रतिबंध लगाया गया था आज कैबिनेट की बैठक में जनजातीय क्षेत्रों में पुनः एक बार फिर नौतोड बहाली को लेकर चर्चा हुई राजस्व विभाग एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र किनौर ओर अन्य क्षेत्रों में उन गरीब परिवारों को जिनके पास 20 बीघा से कम जमीन है उन अपात्र लोगों को नौतोड का लाभ होगा नौतोड बहाली को लेकर नेगी ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद् भी किया

15 दिन बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है ग्रामीण :भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर।

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली । गत दिन मनाली में हुई प्राकृतिक आपदा से बस्तोरी पंचायत की जनता अभी पूरी तरह से सड़क सुविधा सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक अपने फलों वाह सब्जियों को पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के भेखली,बस्तोरी नथान,सरली खलाडा,धारापानी और लम्बीझौड़ गांव में हुये नुकसान का जायजा लेने के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी गतिविधि शुरू नहीं की गई है। लोरन सरली खलाडा,नथान बस्तोरी सड़क पूरी तरह से ठप पड़ी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि गत दिन पहले इस पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक विधायक से उनके निवास में भी मिले थे बावजूद समाधान के रूप में उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय विधायक इस पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने भी नहीं पहुंच पाए हैं।फौरी राहत के लिये

अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहें - सत्य पाल जैन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि हमें अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने देश एवं अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उस का धर्म एवं संस्कृति ही होती है। श्री जैन कल सांय सैक्टर 46 के सनातन धर्म मंदिर में श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के नाते जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। आचार्य श्री विवेक जोशी जी महाराज ने व्यास पीठ से श्री भागवत् भगवान जी के महत्व को बताया तथा भक्ति मार्ग की दिव्यता बताई।  श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक श्रीमति पूनम कोठारी दाश ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के समय में निशुल्क पितृ पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 बजे से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होगा।  इस अवसर पर श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ से पूनम कोठारी दाश, नरेश गर्ग, अनिल कोठारी, सुभाष कोठारी, प्रीति, धीरज कुमार दाश, मुस्कान, शिवानी, हर्ष, अभिषेक तथा आरती शर्मा भी उपस्थ