सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनाली में पुलिस ने किया रशियन महिला का रेस्क्यू

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । डीएस पी मनाली के डी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मनाली थाना में समय करीब  साढ़े आठ बजे शाम को सुचना मिली कि एक रशियन महिला वारा लिट्विनोव अपने विदेशी दोस्त लुरी लारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुई थी  लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिस के कारण उसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ए एस आई प्रकाश चंद, पी एस आई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स और एसोसिएशन कुल्लू मनाली जिसका नेतृत्व  जोगी कर रहे थे और यह रेस्क्यू दल विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-दो-तीन घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से  विदेशी महिला वारा लिट्विनोव को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर  है, जिसका ईलाज मिशन अस्पता

मनाली के साथ लगते गांव धराणु में भालू का आतंक,सेब के पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । मनाली के साथ लगती चचोगा पंचायत के धराणु गांव क्षेत्र में भालू ने आतंक  मचा रखा है । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए गुड्डू ठाकुर ने बताया की धराणु गांव के साथ लगते इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों ने आतंक मचा रखा है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है साथ ही पालतू पशुओं को भी खतरा बना हुआ है । ठाकुर ने बताया की वह मनु शर्मा के सेब के बाग की देख भाल करते हैं मंगलवार की शाम एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ बगीचे में आई और सेब और प्लम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया । गुड्डू ने बताया कि वह मादा भालू अपने बच्चों के साथ इसी स्थान पर घूम रही है जिससे पशुओं के लिए  घास काटने वाले लोग भी डर - डर केघास काटने के लिए बगीचे में जा रहे हैं । उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मादा भालू और उसके बच्चों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया है ।

रावमा पाठशाला बाहंग में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

                                 राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली ।  रावमा पाठशाला बाहंग  में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। खेलों का शुभारंभ करने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पाठशाला में नव निर्मित वनस्पति वाटिका का शुभारंभ किया तथा वाटिका में पौधरोपण भी किया। विधायक ने छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी और खेल की भावना से खेलने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इससे पहले स्कूल आने पर प्रधानाचार्य आशा नेगी ने मुख्य अतिथि विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। भुवनेश्वर गौड़ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में नग्गर ब्लोक में रावमा पाठशाला कटराई स्कूल विजेता रहा। रावमा पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक पन्ना लाल ठाकुर ने कहा कि अडंर 14

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा बड़ी धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम  जी ने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को रवाना किया !  विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि  इस रैली में विद्यालय के समस्त छात्रों ने पूरे खरगा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया! इसके अलावा विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया !  प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्याम स्वरूप रांटा, अज्ञादत्त, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा,  अधीक्षक रामलाल ठाकुर, गधीरी लाल ठाकुर, हिमेश अजय, मनोज चौहान, ओम प्रकाश, हरपाल ठाकुर, अजीत डोगरा, विपिन कुमार,सुनंदा नेगी, बृजमोहन एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे!

दफ्तरों के चक्कर लगाती फाइलों की वजह क्या....?

गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  बात करते है हिमाचल प्रदेश की।सरकार चाहे किसी भी दल की हो।मुख्यमंत्री कोई भी हो।विकास के लिए और विकास की राह पर सभी कार्य करते है।मंत्री कोई भी हो या विधायक कैसा भी हो सभी अपने क्षेत्र व विभाग को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते है।शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क या अन्य कोई  मूलभूत सुविधाएं हो। लेकिन जब बात आती है विकास को जमीन पर करने की तो न जाने उस कार्य कौन सा ग्रहण लग जाता है।पहले तो फ़ाइल बनाते -बनाते जमाना गुजर जाता है और अंततः फाइल तैयार हो जाती है फिर वही चली हुई रीत फाइल एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर, एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक पहुचने में महीने नहीं बल्कि सालें बीत जाती है।लोगो की भी उम्र बीत जाती है।लेकिन फाइल के जाल में फंसे रहते है। क्या ये गलती सरकार की है या विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की।सरकार की ओर से किसी भी योजना के तहत कोई भी बजट मुहैया करवाया जाता है तो जमीन तक पहुंचते उसे दशक लग जाते है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर हम बात करते है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली की।इस पाठशाला में लगभग छटी से बाहरवीं तक 250 छात्र-छात्राएं शिक्ष

डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता अभियान

  राज अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मनाली:  डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के छात्रों ने 'विश्व तंबाकू निषेध दवस' धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में मनाली पुलिस थाना से मुख्य अतिथि सव-इंस्पेक्टर इशांत सेन तथा उनकी सहयोगी कॉन्स्टेबल रुबीना  उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समृति चिन्ह तथा शॉल और टोपी देकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने अपने भाषण के माध्यम से विशेष दिवस पर प्रकाश डाला।  एनसीसी, एनएसएस, और इको क्लब के सभी छात्रों ने सूचनात्मक नारा लेखन की चित्रकला के साथ विद्यालय परिवेश को चकित कर दिया।  तंबाकू के उपयोग की चपेट में न आने का संदेश सभी  चित्रकला में विशिष्ट रूप दिखाई दे रहा था। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए तंबाकू सेवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए इसके प्रयोग  न करने के लिए अवगत करवाते हुए कहा कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या

घर मे बड़े बुजुर्गों को तम्बाकू का सेवन करता देख युवाओं को इसकी लत लग रही है

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बुधवार को वर्ल्ड नो टौबैको डे यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर तंबाकू के सेवन के कारण बढ़ते गंभीर रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने और तंबाकू जनित रोगों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से यह खास दिन मनाया जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं। अगर आप किसी भी रूप में तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं जैसे गुटखा खैनी या फिर सिगरेट के रूप में तो इसे तुरंत छोड़ दें।इसी कड़ी में आज ब्रो पंचायत घर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ एजुकेटर मंजुला,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज ठाकुर,सीएचओ,आशाकार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,महिला मंडल ब्रो व पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।हेल्थ एजुकेटर मंजुला ने अपने सम्बोधन में कहा कि तंबाकू एक लत है वघर मे बड़े बुजुर्गों को तम्बाकू का सेवन करता देख युवाओं को इसकी लत लग रही है। जिसे छोड़ने के लिए प्रयास किए जाने आवश्यक है वरना यह आपकी सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर,गले का कैंसर,लंग कैंसर, आहार नली का संक्रमण, मूत्राशय का कैंसर,गुर

ऑपरेशन लोटस नही ऑपरेशन कलह से निपट ना जाय कॉंग्रेस

  कार्निवल में एसडीएम तो अब कुल्लू में कौन चढ़ेगा बलि? विजय  शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सरकार बनते ही मनाली कार्निवल के आमंत्रण पत्र से मंडी लोकसभा की मौजूदा सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा  प्रतिभा सिंह का गायब होना उनको इतना नागवार गुजरा था कि उसमे बलि का बकरा उस समय के मौजूदा एसडीएम को बनना पड़ा और यह मुद्दा ऑपरेशन लोटस की बजाय ऑपरेशन कलह का हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की तरफ लोगो को इशारा लगा । बहरहाल इसको सरकार और संगठन के बीच का सामंजस्य कहे या खानापूर्ति एसडीएम की बलि लेकर मानो अपमान के हवन कुंड की आहुति पूरी कर दी गई हो, पर दुबारा अब कुल्लू के पीपल जातर मेले में वही कांड, वही भौकाल सत्ता में मौजूदा सांसद और उनके टोली के लोगो को दरकिनार कर, क्या एक नई बलि की तैयारी कर ली गई हैं।  कई लोग अब इस पर चुटकी ले रहे हैं की क्या अब सांसद सीपीएस या एमसी अध्यक्ष को ठिकाने लगवाएगी या ऑपरेशन कलह की यह चिंगारी सुलगते हुए मंडी लोकसभा से कांग्रेसी झंडी उतारने के बाद ही शांत होगी। दूसरी बार विधायक बने और अब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का तेज तर्रार रवैया विपक्षियों की नींद उड़ाए बैठा हैं क्यों

आंखों पर चढ़ा काला चश्मा बदलें भाजपाई : गौतम ठाकुर कांग्रेस सरकार में हो रहे मनाली के विकास को जनता देख रही है ।

                       राज अग्रवाल                                लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया                    मनाली :- 26 अप्रैल                              कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने सेव मनाली फ्रंट के संयोजक तथा भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर को नज़र का चश्मा बदलने की सलाह दी है।एक दिन पहले ही भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर ने सरकार तथा लोक निर्माण विभाग पर कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मनाली की सड़कें खस्ताहाल है तथा गड्ढों से पटी सड़कें पर्यटकों का क्या स्वागत करेंगी ? वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने हास्यास्पद तथा आधारहीन आरोपों पर उन से सवाल पूछा कि क्या इन सड़कों की दयनीय हालत कांग्रेस सरकार आने के चार महीनों में ही हुईं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के आरोप राजनीति से प्रेरित है, जबकि मनाली की सभी सड़कें पिछले चार सालों से अपने हालात को कोस रही थी। हैलीकॉप्टर पर सवार पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी सुध नहीं ली। गौतम ठाकुर ने बताया कि वामतट मनाली से शुरू गांव तक की रिकार्पेटिग के लिए सरकार से चार करोड़ अस्सी लाख रुपए स्वीकृत करवाकर कार्य प्रगति पर है।

रामपुर बुशहर में बढ़ते अपराध,नशे को रोकने के लिए डीएसपी शिवानी से मिले फिटनेस युट्यूबर।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर। रामपुर बुशहर में आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन काफ़ी ज़्यादा बड़ रहे है। अभी हाल ही में रामपुर बुशहर में छह अप्रैल को वजीर बावड़ी में एक प्रवीण नाम का हत्याकांड हुआ था। इससे पहले भी काफी ज्यादा मामले इस तरह के आ चूके हैं। प्रवीन हत्याकांड मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर है। फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है। और साथ ही साथ हिमाचल में "नशा मुक्त फिट अभियान" चलाया हुआ है। राणा अपने यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा ही कोई ना कोई जागरूक गतिविधियां करवाते आ रहे हैं।इसी बीच राणा रामपुर बुशहर के नए उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) शिवानी मेहला जी से मिले और उन्होंने उनके साथ काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें की प्रवीन हत्याकांड, रामपुर में बढ़ता नशा जैसे मामलों पर चर्चा की। डीएसपी शिवानी ने बताया कि बढ़ते अपराधों और नशे को रोकने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें की पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी ।और साथ ही साथ रामपुर में नशा मुक्त रामपुर

सतलुज नदी में घिरी युवती को बचाते हुए एक युवक की मौत,एक लापता

महेंन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रविवार सांय लगभग पांच बजे रामपुर के समीप ब्रो में  दो युवक नदी में फिसल कर गिर पड़े एक युवक उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई शाम 5:00 बजे , रामपुर  के ब्रो क्षेत्र के आसपास की है, पुलिस की सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि एक नेहा शर्मा (आंध्र प्रदेश)नाम की लड़की और एक आर्यन शर्मा( हैदराबाद) नाम का लड़का सतलुज के किनारे एक पत्थर के ऊपर बैठे थे, और जैसे ही वह उठने लगते हैं, तो लड़की का पैर फिसल जाता है और वह सतलुज मैं गिर जाती है, और लड़की को बचाने के लिए वह आर्यन नाम का लड़का भी सतलुज में कुद जाता है, और सतलुज में लापता हो जाता है, जो फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाया है, और उन दोनों को बचाने के लिए और एक लड़का जिसका नाम सुनील शर्मा बताया जा रहा है जो जम्मू का निवासी है वह भी सतलुज नदी में कूद जाता है, इसमें नेहा नाम की लड़की को बचा लिया जाता है, और  सुनील शर्मा   सतलुज में डूब जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है | तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, जिसमें लड़की को तो बचा लिया गया है, सुनील शर्मा नाम लड़के की मृत्यु हो गई है, और

आंगनवाड़ी केन्द्र , बाडी सर्कल अरसू परियोजना नित्थर के सौजन्य से मनाया गया पोषण पखवाड़ा

सर्व दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमंड | उपमंडल निरमंड के अंतर्गत आने वाला आंगनवाड़ी केंद्र बाड़ी सर्कल अरसु परियोजना पोषण पखवाड़ा मनाया गया ।  जिसमे गर्भवती, धात्री  महिला को मोटे अनाज व हरी सब्जी अपने खान-पान में शामिल करने के बारे मे अवगत करवाया गया कोदा, मक्का, कावनी, जो, अखरोट, पुदीना, पालक, साग, इस दौरान अंगना वाडी कार्यकर्ता मीरा देवी  सहायिका वार्ड पांच श्री  सुभ्रदा देवी तथा स्वय सहायता समुह की महिलाओं तथा महिला मण्डल की महिलाओं ने भाग लिया तथा गोद भराई की रसम भी मनाई गई आशा वर्कर अंजना कुमारी इसमें पोषण पखवाड़े के अर्तगत आने वाली सभी एकटीवीटी भी करवाई गई   जैसे हेड वॉश साफ पानी साफ टोइलेट 6 माह तक के बच्चे को दूध ही पिलाना माँ के पहले गोददूध को कोलोस्ट्रोल कहा जाता है।

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उप मंडल अधिकारी एवं तहसीलदारों से eKYC के संदर्भ में सीधा संवाद स्थापित किया

  महेंन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया उपायुक्त शिमला ने जानकारी दी कि eKYC की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है और इसके पश्चात जिन की ईकेवाईसी नहीं हुई है उन्हें किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी। उपायुक्त शिमला ने लंबित पड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आह्वान किया कि उप मंडल अधिकारी सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया का भरपूर प्रयोग करें और स्थानीय लोगों को eKYC पर जागरूक करें।  उपयुक्त शिमला ने पटवारी,  पंचायत सचिव, लोक मित्र केंद्र, प्रधान, उप प्रधान,  वार्ड पंच,  खंड विकास अधिकारी को बेहत भर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि ग्रामीण लोगों को ईकेवाईसी के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ मिल सके। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया।

न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह  के मुख्यतिथि चमन नेगी ( सेवानिवृत्त एसएचओ) विशेष अतिथि त्रिलोक शर्मा ( प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा ) विशेष अतिथि कैलाश कायथयान  ( उप प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा) विजय सिंह कड्डा आगर दास कायथयान (अध्यक्ष एसएमसी दोफ़दा) , बसन्त लाल रिचू, सन्तोष जेल्टा, राहुल हंगटा, भुपेश धीमान , राधा डन्टा , वार्ड पंच ग्राम पंचायत दोफदा, महिला मंडल दोफदा सदस्य, तथा गणमान्य भी उपस्थित थे l   जिसमें महिला मंडल दोफदा की महिलाओं ने भी मुख्यतिथि का स्वागत किया l मुख्य तिथि ने क्लब को अपने निजी कोष से 11 हजार दिये l महाकुम्भ 2023  के महा मुकाबले में चान्दपुर पहले खेलते हुए 131 रन का विशाल लक्ष्य काओबिल के समाने रखा था  जिसके पीछा करते हुए काओबिल 61 रन में आल आउट हो गई l  जिसमें चान्दपुर 70 रन से जीत गई l इस प्रतियोगिता में विजेता टीम काली इलेवन चान्दपुर को एक लाख वा ट्रोफी पुरस्कार दिया गया l द्वितीय स्थान टीम दुर्गा क्रिकेट क्लब काओबिल 15/20  को पचास हजार व ट्रोफी पुरस्कार दिया गया है l इस

हिम स्टार जेके थेरेपी सेंटर द्वारा फ्री थेरेपी कैंप शुरू,

पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह ने किया थैरपी कैंप का शुभारंभ अखिल कौशल कुल्लू। शरीर की बीमारियों को दूर करने के बाली कोरियन थेरेपी मशीन जिनके माध्यम से करीब दुनिया भर के करोड़ों लोग नित्य थेरेपी लेकर निरोगी बन रहे हैं उन मशीनों का एक थेरेपी कैंप आपके नगर पंचायत घर हाट  बजौरा में शुरू हो गया है ।  इस फ्री 30 कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह  ने किया। उन्होंने कहा कि जो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है वह इस कैंप में फ्री इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा हेल्थ इज वेल्थ यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तो हमारा जीवन भी ठीक रहेगा और हमें समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करना चाहिए  ।इस मौके पर कैंप के मुख्य सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मोटापा, कमर दर्द, पेट व जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क खिसकना,  हाथ पांव में दर्द, ठंडे या सुन होना, रीड की हड्डी का विकास,  केलोस्ट्रोल, फैटी लीवर, गैस ,अपचन, आंख कान की बीमारी, अनियमित पीरियड आदि बीमारियों के लिए मशीनों से थेरेपी देते हैं उन्होंने कहा कि यह कैंप 16 फरवरी तक चलेगा ।उन्होंने कहा कि फोन के माध्यम से भी 

गायत्री महिला मंडल पाली ने धूमधाम से मनाया पवित्र पर्व लोहड़ी।

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गायत्री महिला मंडल पाली ने धूमधाम से मनाया पवित्र पर्व लोहड़ी। यह पर्व पुरातन रीतिरिवाजों के साथ एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके वार्ड सदस्य रेखा देवी, समाजसेवी गुर दास जोशी व भीम देव एवम पप्पू भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान अनु ने सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  गायत्री महिला मण्डल पाली की अन्य सदस्यों  रीना देवी, सुषमा, प्रभा, सुलोचना, फूला देवी, सीता देवी, कला देवी, सीमा, मीना, वीना,मनोरमा, चिंता देवी, शीला देवी, गिल्ला देवी, पवित्रा देवी, शीला, इन्द्रा देवी, संगीता कुमारी, रजनी, कमला, पूनम, पिंकी, आशा, हेमलता आदि उपस्थित रही।

निरमंड की नमिता ठाकुर ने राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

निरमंड की नमिता ठाकुर ने राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान  अब राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में लेंगी भाग गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता जीती तो दिल्ली की संसद में होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेगे एवं भाषण देने का मिलेगा मौका । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने नमिता को दी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा 7 जनवरी 2023 को आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विषय पर भाषण प्रतियोगिता में गाँव जलोडी खंड निरमंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में धनेश गौतम प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ,डॉ रूपा ठाकुर प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ,प्रतिभा शर्मा अध्यक्ष प्रतिभा वोमेन वेलफेयर एसोसिएशन रहे ।वही आज दिनांक 9 जनवरी 2023 को राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलो से जिला स्तर पर प्रथम

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

रामपुर बुशहर विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस एवं भाजपा दोनों उम्मीदवार कर रही जीत की दावेदारी !

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस एवं भाजपा दोनों उम्मीदवार जीत की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन सर्व के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी कांग्रेस एवं भाजपा में कांटे की टकर है पर भाजपा के कार्यकर्ता मंडल में जो नए कार्यकर्ता हैं वह जीत की दावेदारी कर रहे हैं इस के इलावा जो  चुनाव प्रभारी मंडल में वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता भी दावेदार कर रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा मंडल में नए कार्यकर्ता के पास उतना वोट बैंक नहीं जितना उछल कूद रहे हैं लेकिन भाजपा में भी ज्यादा अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता के पास है और अनुसूचित जाति का वोट ज्यादा भाजपा को मिले हैं लेकिन थोड़ा वोट का नुक्सान देखने को मिल रहा है वह इस कारण से भाजपा के बुजुर्ग, पूराने अनुभव कार्यकर्ता को इस बार नहीं पूछा न मान सम्मान किया गया इस लिए थोड़े वोट बैंक का नुक्सान हो सकता है 5000 या 6000 का अनुमान लगाया जा रहा है यदि भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी चुनाव नहीं जीत तो वह भाजपा मंडल प्रभारियों एवं नए कार्यकर्ता की वजह से  रह सकते हैं यदि जीत हासिल करते हैं तो इन सभी