श्रवण कुमार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया टुनटुनीया पहाणी महरीकला व पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।नव युवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति (महरीकला ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (संरक्षक) श्रवण कुमार (अध्यक्ष) श्री दिनेश कुमार ,सीताराम, (उपाध्यक्ष), मुनेश्वर परशुराम विश्वकर्मा ,(कोषा अध्यक्ष) श्रवण गुप्ता (संगठन मंत्री)श्यामकार्तिक व विकास (सचिव )बृहस्पत , सभी पदाधिकारीयो को सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना करते हैं उसी तरह पंचमी व संत्मी के दिन माँ का पट यानी फाटक खुलता है नवमी के दिन माँ का विदाई किया जाता है दशमी के दिन रावण वध होता है और उसी दिन श्री राम चंन्द्र जी और लक्ष्मण सीता माता वनवास से अयोध्या नगरी मे आगमन होता पूरे भारत देश में दीया मोमबत्ती जला कर पटाखा फोडते है