सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नव युवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने दिनेश कुमार तो संगठन मंत्री श्यामकार्तिक

श्रवण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  टुनटुनीया पहाणी महरीकला व पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।नव युवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति (महरीकला ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (संरक्षक) श्रवण कुमार (अध्यक्ष) श्री दिनेश कुमार ,सीताराम, (उपाध्यक्ष), मुनेश्वर परशुराम विश्वकर्मा ,(कोषा अध्यक्ष) श्रवण गुप्ता (संगठन मंत्री)श्यामकार्तिक व विकास (सचिव )बृहस्पत  , सभी पदाधिकारीयो को  सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना करते हैं उसी तरह पंचमी व संत्मी के दिन माँ का पट  यानी फाटक खुलता है नवमी के दिन माँ का विदाई किया जाता है दशमी के दिन रावण वध होता है और उसी दिन श्री राम चंन्द्र जी और लक्ष्मण सीता माता वनवास से अयोध्या नगरी मे आगमन होता पूरे भारत देश में दीया मोमबत्ती जला कर पटाखा फोडते है

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने श्री ज्ञान चन्द यादव तो महामंत्री बने राजेश गुप्ता

प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनरहवाँ पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (मनरहवाँ ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (अध्यक्ष) श्री ज्ञान चन्द यादव  (उपाध्यक्ष) मनोज कुमार पनिका , ( मंत्री ) गोविन्द यादव (महामंत्री) राजेश गुप्ता  ,(कोषा अध्यक्ष) देवा नंन्द यादव  ,(उपकोषाध्यक्ष) सोनू यादव, (सांस्कृतिक मंत्री)बबलू यादव (सफाई मंत्री) शिव कुमार पनिका (सूचनाप्रसारण मंत्री) महेन्द्र पनिका (सुरक्षा मंत्री )गिरधारी गुप्ता (संयोजक मंत्री ) सुनील कुमार चौधरी कार्यकारिणी सदस्य  बासदेव यादव, गरमबासी यादव,विष्णु यादव गिरधारी गुप्ता,मर्दिन गुप्ता , प्रदीप सिंह मार्को उदय भान यादव राजबली यादव, सोनू भारती सभी पदाधिकारीयो को सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना

शिमला में भूस्खलन से गिरा सात मंजिला भवन, कई अन्यों को खतरा

  सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी इलाके में भारी बारिश के बाद तबाही का सिलसिला शुरू हो गया है। भूस्खलन के चलते यहां बना सात मंजिला भवन गुरुवार शाम भरभराकर गिर गया। भवन के मलबे से पहाड़ी के निचली तरफ बना दो मंजिला भवन और एक मकान भी मलबे में तबदील हो गया। इस भवन के गिरने से इसकी पिछली तरफ बने एक होटल समेत दो और बहुमंजिला भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इनकी नींव भी हिल गई है। यह कभी भी गिर सकते हैं। यही नहीं पहाड़ी पर निचली ओर स्थित कई भवनों और मकानों में भी दरारें आ गई हैं। प्रशासन ने इन्हें खाली करवा दिया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी इलाके में भारी बारिश के बाद तबाही का सिलसिला शुरू हो गया है। भूस्खलन के चलते यहां बना सात मंजिला भवन गुरुवार शाम भरभराकर गिर गया। भवन के मलबे से पहाड़ी के निचली तरफ बना दो मंजिला भवन और एक मकान भी मलबे में तबदील हो गया। इस भवन के गिरने से इसकी पिछली तरफ बने एक होटल समेत दो और बहुमंजिला भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इनकी नींव भी हिल गई है। यह कभी भी गिर सकते हैं। यही नहीं पहाड़ी प

भरोसा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने थामा भाजपा का साथ-अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री कुलदीप ने दिलाई सदस्यता

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश/ रायवाला, भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं महामंत्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का की सदस्यता ग्रहण की।  आज रायवाला स्थित वूडस् रिसोर्ट में सैकड़ों ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों के साथ हेमंत बहुखंडी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जीवन पर्यंत देश की सेवा की, पुलिस विभाग में रहते हुए ईमानदारी से अपना धर्म निभाया। मुझे राष्ट्रपति द्वारा पदक दिया गया। सेवानिवृत्ति के बाद मेरे मन में अपनी मातृभूमि यमकेश्वर सहित पूरे उत्तराखंड की सेवा करने का जज्बा मुझे बचपन से ही रहा, इसीलिए आज मैं सेवा भाव के चलते भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी में मेरी आस्था शुरू से ही रही है, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है। आज देश के यशस्वी प्रध

ग्राम पंचायत बनोगी ने नशे के खात्मे को लेकर चलाया भांग उखाड़ो अभियान।

सैंज थाने के प्रभारी खेम चंद की अगवाई में चलाया गया अभियान। सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  कुल्लू जिला की सैंज घाटी की बनोगी पंचायत ने नशे के खात्मे को लेकर भांग उखाड़ो अभियान चलाया है। वीरवार को सैंज थाना के प्रभारी खेम चंद, व सवः इंस्पेक्टर कुलदीप सेन की अगवाई में बनोगी पंचयात में भांग को नष्ट किया गया। पंचयात प्रधान इंद्रा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचयात में जो भांग लगी हुई है उस को पंचयात की जनता के सहयोग से नष्ट किया गया है उन्होंने पंचायत के लोगो से अपील की है वो किसी भी प्रकार नशा न करे। बल्कि नशे को त्यागे। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि आज के युवा बर्ग जो नशे करते है वो इसे त्याग दे। पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुये है और नशे के सौदागरों की किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नशे के खिलाफ चली मुहिम में सवः लोगो को पुलिस प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर उपप्रधान राज कुमार,दुर्गा युवा क्लव, व महिला मंडल उपस्थित रहे। पंचयात प्रधान ने कहा कि इस अभियान के द्वारा लोगो को नशे से होने बाले शारीरिक व मानसिक रूप के नुकसानों की भी जानकारी

नवज्योति महिला मंडल शलवाड ने भांग उखाड़ कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया कुल्लू  प्रदेशभर में जहां भांग उखाड़ अभियान चलाया गया है वहीं जिला कुल्लू की सैंज घाटी में भी प्रशासन, ग्राम पंचायतों तथा महिला मंडलों द्वारा भांग को नष्ट किया जा रहा है । इसी के चलते सैंज घाटी की कन्नौन पंचायत में नवज्योति महिला मंडल शलवाड द्वारा भांग उखाड़ अभियान चलाया गया। इस मौके पर युवाओं को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा भांग को भी नष्ट किया गया और साथ ही नवज्योति महिला मंडल मंडल ने गांव की गंदी नालियों को भी साफ किया। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान दीवान डोगरा व वार्ड सदस्य धनवीर ठाकर ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भांग उखाड़ो अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व नव ज्योति महिला मंडल के साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को संपन्न किया गया और साथ ही भांग से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आचार्य प्रमोद कृष्णम तथा स्वामी ऋषिश्वरानंद का सूत व फूल की माला पहनाकर नारेबाजी के साथ किया जोरदार स्वागत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कांग्रेस की राष्टीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनैतिक सलाहकार एवम कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज तथा भारत साधु समाज के राष्टीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद जी महाराज का आज शाम हरिद्वार चेतन ज्योति आश्रम पहुंचने पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी कैप पहनकर कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में सूत व फूल की माला पहनाकर नारेबाजी के साथ किया जोरदार स्वागत । इस अवसर पर राजेश रस्तौगी , नीरज त्यागी , राजीव चौधरी , मनोज महन्त , सुहेल कुरैशी , मोनिक धवन , राहुल सूरी , गौरव शर्मा , विकास रस्तौगी , चौधरी जय विन्दर सिंह , शिविम खेवड़िया , मनीष सैनी , संजीव चौधरी , डॉ नौमान रजा , डॉ श्रवण सैनी , मोहन सैनी , प्रेम शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया ।

उघोग मंत्री ने खोली अपनी ही सरकार की पोल - डा सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी

-नेताओं को बिजली पानी फ्री तो जनता को क्यों नहीं- डा सुशील गुप्ता।  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियणा सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने केन्द्रीय उर्जा एवं भारी उघोग राज्यमंत्री के उस बयान की कडी निंदा की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बिजली पानी फ्री देने से जनता के बीच उसका दुरूप्रयोग होगा। इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। डा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनता को 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी प्रत्येक माह फ्री उपलब्ध करवा रही है। इससे दिल्ली का बजट तक नहीं बिगडा बल्कि आज उसके पास बिजली और पानी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा एक दिन पूर्व केन्द्रीय उर्जा एंव भारी उघोग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर यह बयान दिया, कि बिजली पानी फ्री देने से जनता इसका दुरूप्रयोग करेगी।  डा गुप्ता ने कहा कि मैं मंत्री महोदय से यह पूछना चाहता हूं कि उनको एक मंत्री व सांसद होने के नाते बिजली पानी प्री मिलता है तो क्या यह न्यायोचित है

उप-निदेशक गुरमीत सिंह बेदी सेवानिवृत्त

प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में उप-निदेशक पद पर सेवाएं दे रहे गुरमीत सिंह बेदी  व हिमाचल प्रदेश के जाने माने लेखक गुरुवार को राजकीय सेवा से  सेवानिवृत्त हो गए।  उन्होंने विभाग में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की और इसके उपरांत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, सूचना अधिकारी और प्रेस सम्पर्क कार्यालय चण्डीगढ़ में उप-निदेशक पद पर सेवाएं प्रदान कीं। निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने गुरमीत सिंह बेदी द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की। विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

उधमसिंहनगर पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड | श्री दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 29-09-2021 को मेहरोत्रा हीरो एजेंसी के पास रामनगर रोड काशीपुर से शोएब पुत्र तस्लीम निवासी विजय नगर नई बस्ती काशीपुर उम्र 21 वर्ष को 14.04 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया तथा स्मैक का परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 जी 9816 स्प्लेंडर प्लस कब्जे में लेकर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया | अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस टीम- 1-उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन काशीपुर 2-कॉन्स्टेबल 929 नरेंद्र कुमार 3-कॉन्स्टेबल 586 महेंद्र डंगवाल 4-कॉन्स्टेबल 186 इंदर सिंह रावत

मां भगवती के नवरात्रों में रखी जाए मांस अंडा की बिक्री पर रोक भैरव सेना

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। बृहस्पतिवार को मैंने एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट महोदय जी को मिल कर दिया जिसमें मैंने लिखा कि मां भगवती के नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है नवरात्रों के चलते हिंदू भावनाओं का ध्यान रखा जाए 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक शहर में सभी मांस अंडा की बिक्री पर रोक लगाई जाए क्यों कि इन दिनों मां भगवती का गुणगान किया जाता है नवरात्रों के व्रत रखे जाते हैं बाजारों में नवरात्रों में पूजा सामग्री वह नवरात्रों का सामान बिकता है और उन्हीं बाजारों में जगह जगह मांस अंडा की दुकानों से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है इन दिनों हमारी माताएं बहने शाम को गंगा जी में पूजा भी करते हैं यह मांस विक्रेता वेस्ट मास गंगा में डालते हैं जो जिला प्रशासन को भी पता है अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि धार्मिक पर्व होने के कारण 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सभी शहर में बिकने वाली मांस अंडा की बिक्री पर रोक लगाएं जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे पूर्व की भांति कार्रवाई करें हिंदू समाज वह भैरव सेना हरिद्वार आपका सदैव आभारी र

युवा जागृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय महिलाशक्तिकरन अध्यक्ष बनी पूनम चौहान

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।युवा जागृति शक्ति संगठन के कार्यकरणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन सिखोला द्वारा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा जागृति शक्ति संगठन व वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा भा.ज.पा को संगठन के प्रति कर्मठ भावना को देखते हुए राष्ट्रीय महिलाशक्तिकरन अध्यक्ष नियुक्त किया गया पूनम चौहान अपनी सहुलियतों का इस्तेमाल महिलाओं को सशक्त रूप देने के लिए कर रही है।

देहरादून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में हुई लूट व हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड | दिनांक: 28-09-2021 की देर रात्रि लेहमन रोड विकासनगर स्थित पैट्रोल पम्प के कर्मियों द्वारा थाना विकासनगर को सूचना दी गई के पैट्रोल पम्प के पास सड़क पर एक बाईक सवार युवक पर दो युवकों द्वारा चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया | जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान यूनुस पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना-सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई युसुफ पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना-सहसपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। फिर चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की वीडिये व पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध हुलिये के सम्बन्ध में

थाना गंगनहर पुलिस ने टप्पेबाजो को किया गिरफ्तार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार । टप्पेबाजी की अलग अलग घटनाओं का थाना गंगनहर पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से कई जोड़े आभूषण बरामद किए गए।सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना गंगनहर प्रभारी अमरजीत ने बताया कि क्षेत्र मेे हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमो को लगाया गया।जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से 1 मंगल सूत्र (पीली धातु),2 अंगूठियां (पीली धातु)1 जोडे झुमके (पीली धातु),2 जोडे नोजपिन (पीली धातु),4 जोडे पायजेब (सफेद धातु),2 जोड़े अंगूठियां (सफेद धातु),2 जोड़े पायजेब(सफेद धातु) तथा 4 जोड़े बिछुए(सफेद धातु) बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों मेे मुज्जमिल पुत्र इरफान नि० खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर, रिजवान पुत्र मंजूर हसन नि० खडन्जा कुतुबपुर थाना लक्सर,आस मोहम्मद पुत्र जाकिर नि० खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर,इकलाख अहमद उर्फ लाखा पुत्र अहमद हसन नि खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर,पंकज पुत्र महिपाल नि० जानसठ थाना जानसठ जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 व अमरेज पुत्र यूनूस नि0 खेडी कुतु

रानीपुर चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । नर सेवा नारायण सेवा की भावना के साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान की व हरिद्वार के ब्लड वॉलिंटियर ग्रुप के संस्थापक शेखर सतीजा की प्रेरणा से रानीपुर चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से माननीय रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी व समाज सेवी शेखर सतीजा जी समाज में सभी को सुरक्षित रहने व जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं उसी से प्रेरित हो कर आज मैंने रक्तदान क्या है, और सभी क्षेत्रवासियों से और परिचितों से भी आग्रह किया कि वह भी निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा व जीवन सुरक्षा हेतु अपने विशेष दिवस पर या अपने परिजनों के विशेष दिवस पर रक्तदान करें,एक व्यक्ति के द्वारा किया गया रक्तदान तीन जरुरतमंदों के जीवन को बचा सकता है यह भी सबसे बड़ी प्रभु सेवा के समान है इसीलिए ही कहा जाता है रक्तदान महादान। उन्हों ने बताया कि वह अपने व अपने परिजनों के विशेष दिवस पर वृक्षारोपण भी करते हैं व उन वृक्षों की देखभाल करते हैं बहुत से वृक्ष तो अब बड़े हो गए हैं व फल भी देते है

कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने मनोज महंत को कांग्रेस सेवा दल जिला प्रभारी हरिद्वार बनने पर दी बधाई

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   महानगर कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने चेतन ज्योति आश्रम खड़खड़ी जाकर मनोज महंत को कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी हरिद्वार बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की मनोज महंत ने कहा जिला कांग्रेस सेवादल जल्दी पूरे कार्यकारिणी का गठन करेगा और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा जो कार्यकर्ता बहुत दिनों से कांग्रेस सेवा दल से जुड़े हुए हैं उन्हें जल्द ही नई जिम्मेवारी दी जाएगी कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस की रीड की हड्डी की तरह काम करता है कांग्रेस सेवा दल की मेन भूमिका समाज के हित में काम करने की होती है महाकुंभ के टाइम पर भी कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसका प्रमाण दिया था ड्यूटी कर स्पेशल पुलिस ऑफिसर बन कर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है कांग्रेस सेवा दल अनुशासन के लिए माना जाता है इसकी अपनी एक यूनिफॉर्म है सफेद पेंट सफेद शर्ट व्हाइट टोपी ब्लैक बेल्ट ब्लैक शूज इससे कार्यकर्ता की एक अलग से पहचान नजर आती है कि यह सेवा दल का कार्यकर्ता है हर महीने के आखिरी रविवार को राष्ट्रीय

पार्बती चरण तीन पावर स्टेशन में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती चरम तीन ने बीरबर को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया। सुबह 11 बजे फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत पावर स्टेशन के प्रशासनिक परिसर से व समापन विद्युत गृह परिसर में किया गया। फ्रीडम रन का शुभारंभ कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) ने झण्डा फहराकर किया। इस अवसर पर कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज.सं.), नितीश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे व सभी ने बड़े उत्साह के साथ फ़्रीडम रन में भाग लिया। इस दौड़ में अजय कुमार सिंह, उप प्रबंधक (मा. सं.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सपा शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर मजबूती पर दिया बल*:- त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी

नित्यानन्द, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, सोनभद्र, समाजवादी शिक्षक सभा सोनभद्र के पदाधिकारियों द्वारा ओबरा विधानसभा के बिल्ली मारकुंडी गजराजनगर में "बूथवार शिक्षकों की भूमिका-संवाद से समाधान की ओर"  कार्यक्रम सम्पन्न किया। त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा ने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम 'बूथवार शिक्षकों की भूमिका-संवाद से समाधान की ओर' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार को हराने और सपा सुप्रीमो को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।   बूथवार शिक्षकों की भूमिका कार्यक्रम के आयोजक ओबरा विधानसभा अध्यक्ष शिक्षक सभा अजित कुमार सोनी ने किया और कहा कि बूथ स्तर पर  शिक्षकों को जोड़ने का काम किया जा रहा हैं।  हम सभी लोगों को समाजवादी विचारधारा घर-घर, जन-जन तक पहुँचाना होगा और संपर्क एवं संवाद के माध्यम से जन जागरुकता पैदा करना होगा।वक्ता के रूप में   जिलामहासचिव शिक्षक सभा मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में हम सभी शिक्षकों को

तीर्थन घाटी में कैसा हो टिकाऊ एवं जवाबदेह पर्यटन का स्वरूप, बंजार में हुआ मंथन।

परस राम भारती, कुल्लू बंजार , लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, स्थाई पॉलिसी निर्माण में ग्राम पंचायतों के साथ अब स्वैच्छिक संगठन निभाएंगे अपनी अहम भूमिका, लोगों को करेंगे जागरूक। तीर्थन और जीभि घाटी में भविष्यकालीन पर्यटन विकास मॉडल लागू करवाने को आगे आए बुद्धिजीवी लोग।  जिला कुल्लू में उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी को वर्ष 2014 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की सुची में शामिल किया गया है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, ट्राउट मछली, प्राकृतिक सौन्दर्य और अपनी अनूठी संस्कृति व सभ्यता के लिए महशुर तीर्थन घाटी में पर्यटन तेजी से विकसित हो रहा है। बंजार क्षेत्र की तीर्थन और जिभि घाटी में पर्यटन की संभावनाओं, वर्तमान स्वरूप, और भविष्य में पर्यटन के साथ आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श करने के लिए बंजार के खुंदन में बुधवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में पर्यटन कारोबारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पर्यटन विशेषज्ञ और अन्य प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। भविष्यकालीन में बंजार क्षेत्र की तीर्थन और जीभी घाटी में पर्यटन का एक भौंडा स्वरूप सामने ना आए इसके लिए यहां पर एक बेहतरीन,

ट्रक में लगी आग, फायर सर्विस ने पाया आग पर काबू

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार .फायर सर्विस की सूझ बूझ से ट्रक में लगी आग पर पाया काबू, कोई नुकसान नहीं. आज सुबह लगभग 5:47 पर ट्रांसपोर्ट नगर सब्जी मंडी ज्वालापुर में ट्रक में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार की यूनिट ने तत्काल पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया. जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्पेशल महिला पुलिस कर रही नेहरू प्लेस में उर्मिला देवी के ठीहे की रखवाली, एसोसिएशन , एमसीडी और डीडीए सब के राडार पर हैं बस उर्मिला देवी नामक यह रोजाना पटरी लगाने वाली महिला

      ( उर्मिला देवी के लिए तैनात ख़ास महिला पुलिस ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   कई सिपाही आये और गए , साल बीते महीने बीते पर अगर नहीं बदला तो बस उर्मिला देवी के ऊपर पुलिसिया लाठी का जोर , एसोसिएशन की फोटो खींचने की प्रैक्टिस और इस महिला को प्रताड़ित करने की योजनाए। कही वेटलेशन और दूकान का दाम बढ़ाने की  नीयत से सीढिया टूटी और वो भी अधिकारियों की मर्ज़ी के या बिना मर्ज़ी के  और अलग अलग विकास के पैमानों पर खिड़किया बंद की  भी गयी अब मर्ज़ी या बिना मर्ज़ी इसकी कोई ख़ास जरूरत नहीं क्योकि फोना जैसा बड़ा संगठित एसोसिएशन अर्जी देकर कुछ भी करवाने किसी को भगाने या उठवाने का पूरा अधिकार रखता हैं , जिम्मेदार संगठन हैं और पूरी जिम्मेदारी से उर्मिला देवी एक दिन अपने घर के गुजारे के  कमाई ना कर दे इसका पूरा ख्याल रखता हैं और पुलिस बेहद संजीदा और सजग हैं इस मामले में।  इतनी संजीदा हैं कि  बाकी चाहे हजार लोग दुकाने लगा ले पर मजाल हैं कि उर्मिला देवी लगा ले। और अब तो स्पेशल महिला पुलिस की तैनाती भी कर दी गयी हैं।  यह अलग बात हैं कि  उर्मिला देवी  की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों का पूरा कुनब

देहरादून से पदक जीतकर घर लौटा,अक्षत वशिष्ठ,हुआ भव्य स्वागत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 21वी स्टेट पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी अक्षत वशिष्ठ ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया अक्षत वशिष्ठपदक जीतकर वापस  पहुंचने के बाद  ज्वालापुर के गूगल मंदिर के अध्यक्ष उमाशंकर, महामंत्री सचिन कौशिक और मंदिर से समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वागत करने वालो की भीड़  पावरलिफ्टिंग खिलाड़ीअक्षत वशिष्ठ के घर पर लगी रही। अक्षत वशिष्ठ  ने हरिद्वार ज्वालापुर का नाम रोशन करते हुए गोल्ड और एक सिल्वर मेडल पदक जीत कर वापसलोटा है।  प्रशंसक तिरंगे झंडे लेकर भी पहुंचे । अक्षत वशिष्ठ को खेल मंत्रालय से अभी तक उसे उचित सहयोग और सम्मान नहीं मिला है।

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने श्यामसुन्दर जायसवाल तो महामंत्री संदीप जायसवाल

  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बुण्डा़ पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बुण्डा़ ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (अध्यक्ष) श्री श्यामसुन्दर जायसवाल (उपाध्यक्ष), प्रवीण जायसवाल ,(कोषा अध्यक्ष) गुलाब चन्द  जायसवाल ,(उपकोषाध्यक्ष )प्रदीप कुमार जायसवाल ( मिडिया प्रभारी )(संचालक मंत्री )भुनेश्वर प्रसाद (मंत्री) रविद्र जायसवाल महामंत्री संदीप जायसवाल ( संगठन मंत्री)संजय शर्मा (उपसंगठन मंत्री) विष्णु दयाल  (व्यवस्थापक मत्री ) व्यास जी (उपव्यवस्थापक मंत्री)दीपक उर्फ दीपू जायसवाल (वरिष्ठ सदस्य) अश्वीन जायसवाल (कार्यकारिणी सदस्य)संदीप जी बीजय बहादुर कप्तान (सदस्य )अवधेश जायसवाल अमन, भागवत, (संरक्षक) उदयनारायन जायसवाल (उपसंरक्षक ) ध्रुव प्रसाद जायसवाल व बीरेन्द्र जायसवाल   सभी पदाधिकारीयो को सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी म

मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग पर चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा से लेकर लंढौरा चौकी तक प्रदर्शन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा से लेकर लंढौरा चौकी तक लोगों ने किया प्रदर्शन कहा मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को जल्दी से जल्दी जी रिहा करे इसमें शौकीन अहमद एडवोकेट और गुलशेर अली एडवोकेट आसिफ अली   मोहम्मद लुकमान व शमीम अहमद और अहतशाम व शाबान और अन्य लोग शामिल रहे।

कुल्लू दशहरा इस वर्ष 15 से 21 अक्टूबर तक मानेगा

निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू. अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 15 से 21 अक्तूबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्सव के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले व त्योहार हमारी संस्कृति के द्योतक हैं। इनका संरक्षण एवं सवंर्धन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और इस दिशा में समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए गए हैं। कुल्लू दशहरा की प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग पहचान है। यह हमारी धार्मिक मान्यताओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया है। इससे

भेल हरिद्वार की डीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा भेल प्रबन्धन एवं केन्द्रीय नेताओं का किया गया पुतला दहन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।भेल हरिद्वार की डीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनांक 27.09.2021 को सांयः 3 बजे भेल सी.एफ.एफ.पी. मेन गेट पर पी. पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने, 5 वर्ष से अधिक होने पर भी यूनियन के मान्यता के चुनाव अभी तक ना होने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, एक करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस को लागू ना करने के लिये भेल प्रबन्धन एवं केन्द्रीय नेताओं को पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित हुये व भेल प्रबन्धन के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाये व रोष प्रकट किया गया। हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धन और केन्द्रीय नेताओं की मिलीभगत से कोरोना की आड़ में मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे अप्रैल 2020 से इंसेंटिव, बोनस, पी.पी., नाईट एलाउंस, कैन्टीन सब्जिडी, व्हीकल सब्जिडी आदि की या तो कटौती कर दी या तो बंद कर दिया। जबकि अधिकारियों को मिलने वाली मोबाइल खरीदने की सुविधा व इसका बिल, फर्नीचर, कर्टसी आदि में किसी भी प्रकार की कोई भी कट

हरिद्वार में ढीला पर प्रदेश मे असरदार दिखा प्रदर्शन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। उत्तराखंड में भी किसानों के भारत बंद का असर सोमवार सुबह से ही दिख रहा है। इस बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भारत बंद को लेकर किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। वहीं सोमवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद हैं। यहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे हैं। हरिद्वार में भारत बंद अभी तक सफल नजर नहीं आ रहा है। बाजार में अधिकतर दुकानें, फल-सब्जी मंडी खुली हुईं हैं। वहीं हरिद्वार में संयुक्त किसान मोर्चा एवं अन्य संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाला और कहा कि कृषि कानून वापस न होने तक यह विरोध जारी रहेगा।

नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है बताते चलें कि खाना गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 8जुलाई को पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली गंगनहर पर अपनी  नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की  रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों  द्वारा दी गई  तहरीर केआधार  पर कोतवाली गंगनहर पर तत्काल *मु0अ0सं0 -454/2021, धारा-363/366 भादवि बनाम अज्ञात  दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अपर्हता/अभियुक्त की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएसपी  हरिद्वार के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रुड़की व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह  कोतवाली गंगनहर ने अपरहता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर व सीमान्त जनपद/प्रान्तों में लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण के क्रम में  दिनांक .25सितंबर

धामी सरकार की जनता को बड़ी राहत

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड | धामी सरकार ने उत्तराखंड प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है बता दें कि सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत  अधिसूचित सेवा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 6 महीने की जगह 1 साल बढ़ाए जाने का सरकार ने फैसला लिया है | जिससे प्रदेश की जनता को बड़ी सहूलियत मिली है | इसको लेकर शासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है | यह आदेश अपर सचिव डॉ आनंद श्रीवास्तव ने जारी किया है | शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि प्रदेश के नागरिकों को हो रही कठिनाइयों के संबंध में प्रस्तुत आख्या के क्रम में जिला अधिकारियों द्वारा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 6 माह के स्थान पर 1 वर्ष किए जाने की संस्तुति करते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया है | प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की आय में प्रतिवर्ष परिवर्तन होना, पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतर आय के साधन कृषि से संबंधित हैं और 1 वर्ष की आय में खरीफ व रबी की फसल से ही आय का आकलन एवं आय की गणना वित्तीय वर्ष अर्थात 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक की जाती है, जो कि 1 वर्ष की अवधि से आच्छादित है  | ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर संलग

उत्तराखंड स्टेट पlवरवेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मेे हरिद्वार के अक्षत वशिष्ठ ने जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, हरिद्वार की बढ़ाई शान

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 21वी स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन  किया गया। 25सितम्बर से 26 सितम्बर तक दो दिन चलने वाली चैंपियनशिप मेे प्रदेश के कई जिलों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में विजेताओं को मेडल दिए गए। जिसमे हरिद्वार जिले की टीम ने जूनियर व सीनियर लेवल पर 10पदक जीते। उत्तराखंड स्टेट पlवरवेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप मेे हरिद्वार के अक्षत वशिष्ठ ने जिले का मान बढ़ाते हुए दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया।जबकि अंसार हुसैन, आकाश धीमान, रविंद्र सिंह ने भी अपनी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते।

आदिम युग की पद्धति से पुलिया बनाकर जान जोखिम में डालकर पार कर रहे ग्रामीण

निर्माण के दो माह बाद टूटी पुलिया का छः साल बाद भी नही हुआ निर्माण म्योरपुर ब्लॉक के  पिण्डारी(नगराज)   स्थित  बिच्छी नदी का मामला  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर। ब्लॉक मुख्यालय से से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत पिंडारी के नगराज स्थित बिच्छी नदी  पर 6 वर्ष पूर्व  बनी पुलिया निर्माण के टूटने के दो माह  बाद  पूल का निर्माण न  कराये जाने के बाद खफा ग्रामीणों ने लकड़ी का पूल का निर्माण कर आदिम युग की पद्धति का रास्ता अपनाया है।और यह बताने की कोशिश की है कि सरकार नही  सुनती तो हम किसी के भरोसे जीने में यकीन नहीं करते। पुल का निर्माण न होने से लगभग सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल और नहीं जा पा रहे हैं साथ ही मरीजों , गर्भवती  ,धातृ महिलाओ को अस्पताल ले जाने में दिक्कत हो रही है।ऐसे में ग्रामीणों ने लकड़ी का अस्थायी पूल का निर्माण कर पैदल आवागमन शुरू किया है पर हथेली पर जान लेकर आवागमन करना बिल्कुल ठिक नहीं है ग्रामीण  प्रमोद यादव , राजेश यादव, मोनू जायसवाल, मोहन, लल्लन यादव, साधुराम इत्यादि ने बताया कि जल्द समस्या को नहीं सुना गया तो ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।

किरबिल में हुआ श्री रामलीला कमेटी का हुआ गठन

  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   म्योरपुर। रविवार को बाजार परिसर में श्री रामलीला कमेटी किरबिल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। होने वाले रामलीला के मंचन और रावण दहन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श कर जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नए कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में समिति के तमाम सदस्यों ने पूरी ऊर्जा व जोश के साथ दशहरा पर्व के दौरान श्री रामलीला का मंचन करने का समर्थन किया।इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराए गए। जिसमें अध्यक्ष के रूप में बच्चा लाल प्रजापति व उपाध्यक्ष के रूप में अमरेश कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, सचिव कैलाश नाथ पासवान, निर्देशक राधेश्याम मोदनवाल को नियुक्त किया गया। वही महामंत्री आनंद आयम तथा संयुक्त मंत्री राजेश कुमार प्रजापति, को बनाया गया। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि, सरकार के कोविड-19 को लेकर जो भी दिशा-निर्देश होंगे उनका पूरा पालन किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में रामअवध प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति, विकेश प्रजापति, राम सजीवन खरवार, मोहन यादव,

बोलोरो अनियंत्रित होकर रोड पर मोबील तेल गिरने से एक्सीडेंट हुआ है

    प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  चेतवां,बीजपुर,सोनभद्र ।म्योरपुर से बीजपुर की ओर बोलोरो आ रहा था चेतवां ढाबा के पास रोड पर मोबील तेल गिरने से बोलोरो अनियंत्रित होकर पेड मे टकराने से ड्इवर का हालत ख़राब हो गया है  और दो लोगों को हल्का फुल्का चोट आया है एनटीपीसी रिहन्द नगर हास्पिटल में इलाज चल रहा है

बीएसएफ जम्मू ने अखनूर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारी मात्रा में हथियार / एमएनएस / नारकोटिक्स / एफआईसीएन बरामद किया

  मीर आसिफ  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जम्मू एंड कश्मीर  । बीएसएफ जम्मू ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की जब उन्होंने अखनूर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से हथियार, गोला-बारूद, नारकोटिक्स और एफआईसीएन का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, अखनूर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान मोटी सरकंडा घास में छिपा एक थैला मिला। खोलने पर इसमें पिस्टल- 04 नग, मैग- 08 नग, 7.63 x 25 एमएम राउंड - 100 नग 01 पैकेट नशीले पदार्थों (संभावित हेरोइन) से युक्त पाया गया, जिसका वजन 2,75,000/- रुपये के एफआईसीएन के साथ लगभग 01 किलोग्राम था।   इस खेप को क्षेत्र के एएनई तक पहुंचाने की संभावना थी, लेकिन बीएसएफ ने खेप को जब्त कर उनके नापाक प्रयासों को विफल कर दिया।

युवा जागृति शक्ति संगठन ने मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान की मौजूदगी में मनाया संगठन मिलन समारोह

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। युवा जागृति शक्ति संगठन मिलन समारोह  युवा जागृति संस्था के   जिला अध्यक्ष शुभम जैन द्वारा  आयोजित किया गया। जिसमें   मुख्य अतिथि विधायक श्री आदेश चौहान जी रहे  और कार्यक्रम की  अध्यक्षता संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन सिखोला ने की।   जिसमे गंगा गाँव गाय और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर  विचार रखे गए। विधायक आदेश चौहान  जी द्वारा संगठन के कार्यों  की सरहाना की गई । उन्होंने कहा संगठन  द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगो की मदद व अपने पर्यावरण व गंगा के प्रति कार्यो  को लगातार संगठन द्वारा किया जा रहा संगठन कई राज्यो में कार्य कर रहा है । जिसमे संगठन की राष्ट्रीय मंत्री अंजली महेश्वरी व  राष्ट्रीय महिलाशक्ति करण महासचिब दीक्षा  सिंह ने   अपने  विचार रखे कार्यक्रम का संचालन   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा जी द्वारा किया गया साथ ही संगठन  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए  सागर वशिष्ठ जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  पद पर व राखी जी  को राष्ट्रीय सोशलमीडिया महिलाशक्ति करण व नीतू सिंह जी को  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया व जिला महासचिब प

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द आऐंगे आनी के खुड्डी जल मन्दिर

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ़  इंडिया , आनी,  विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति  अमर ठाकुर  की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से उनके निवास स्थान ओकओवर शिमला में मिले। गत दिनों में मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर जी ने आनी विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक सौगातें दीं उन सौगातों को केबिनेट की बैठक में अमलीजामा पहनाने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम तथा साथ ही खुड्डीजल देहुरी आने के लिए मुख्यमंत्री  को निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री  ने कहा कि वह जरूर खुड्डीजल मंदिर देहुरी आऐंगें। इस अवसर पर पंचायत समिति चैयरमेन,वायस चैयरमेन, प्रधान,उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, वॉर्ड सदस्य, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बन्धुओं ने धन्यवाद कार्यक्रम में भाग लिया।  जिसमें जिला उपाध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर, जिला सचिव योगेश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेश सह प्रवक्ता वेद ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा,  एसी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन भारती, एस सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष लीला चंद, योगेश भार्गव, जी

सिराज उत्सव लवी मेला आयोजन बारे बैठक 29 सितम्बर को कमेटी अध्यक्ष उपेन्द्रकांत मिश्रा

चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, आनी, 27 सितम्बर देव आस्था का प्रतीक सांस्कृतिक सिराज उत्सव लवी।मेला एक आयोजन इस साल धूमधाम से।मनाया जाएगा। सिराज उत्सव।कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा ने प्रेस व्यान में कहा की बीते साल सिराज उत्सव का आयोजन नही हो सका था। इस साल देव मेला मनाने का निर्णय लिया गया है। देवता शमशरी, पनेउ नाग देवता,कुलक्षेत्र।महादेव ओलबा के सानिध्य में देव परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। देवता।कारदारों,एवं।कमेटी सदस्यों, की बैठक 29 सितम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे विश्राम गृह आनी में होगी। मिश्रा ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों कार्यकारणी सहित नए सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। सिराज उत्सव मेले की रूपरेखा तैयार की जायेगी। सिराज उत्सव लवी मेला की प्रबन्धन समितियों, सयोजको,आयोजकों, के सहयोग से मेले को नया रूप दिया जाएगा।

शिव मंदिर भैरव सेना स० के कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

  शिवम  गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भैरव सेना स० के तत्वधान में आज हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा बहादराबाद सिडकुल शिव मंदिर मे भैरव सेना स० के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।भैरव सेना के कार्यकर्ता आकाश मिश्रा के नेतृत्व व राहुल कुमार अवस्थी की अध्यक्षता मे  सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमे सभा को संबोधित करने से पहले हिंदू विधि विधान से पूजा पाठ व सुंदरकांड का पाठ किया गया और जिसमे मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में भैरव सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान  व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज  का कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें राष्ट्र विरोधी गतिविधि नजर आती है तो तत्काल प्रभाव से उसकी सूचना शासन प्रशासन को देनी चाहिए और समाज के लोगों को संगठित करके उसका प्रतिकार करना चाहिए। कहीं पर भी अगर कोई धर्म विरोधी हमारे धार्मिक सामाजिक लोगों पर अत्याचार करता है तो उसके लिए भी भैरव सेना स० का प्रत्येक कार्यकर्ता मुकाबला करेगा व भैरव सेना राष्ट्र की सेना है यह अपन

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने श्यामसुन्दर जायसवाल तो महामंत्री अरविंद जायसवाल

प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बुण्डा़ पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बुण्डा़ ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (अध्यक्ष) श्री श्यामसुन्दर जायसवाल (उपाध्यक्ष), प्रवीण जायसवाल (महामंत्री) अरविंद जायसवाल ,(कोषा अध्यक्ष) गुलाब चन्द जायसवाल ,उपकोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल ( संगठन मंत्री)संजय शर्मा उपसंगठन मंत्री बिजय बहादुर संचालक मंत्री भुनेश्वर प्रसाद , मंत्री रमेश जायसवाल (व्यवस्थापक मत्री ) व्यास जी संदीप जी विष्णु दयाल संरक्षक उदयनारायन जायसवाल व कार्यकारिणी संदीप, अवधेश अनिल जायसवाल वृजेश कुमार सभी पदाधिकारी गण का सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना करते हैं उसी तरह पंचमी व संत्मी के दिन माँ का पट  यानी फाटक खुलता है नवमी के दिन माँ क

बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर

नित्यानंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रॉबर्ट्सगंज ।समाजवादी शिक्षक सभा का कार्यक्रम आज सोनभद्र जिले में सम्पन्न हुआ। बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर‘ हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 सुरेश यादव यादव ने पार्टी कार्यालय पर शिक्षकों की समीक्षा बैठक की और कहा कि प्रदेश में जब -जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा मेडिकल के क्षेत्र में सपा सरकारों में क्रान्तिकारी और महत्वपूर्ण  कार्य हुए हैं।  डॉ कृष्ण यादव प्रदेश सचिव वित्त विहीन ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय, विषय विशेषज्ञों का विनियमितीकरण, स्कूलों को ग्रांट, आदि तमाम ऐसे कार्य समाजवादी सरकार में हुए हैं जो मील का पत्थर साबित हो गये हैं। जबकि भाजपा सरकार में पूरी शिक्षा प्रणाली ही दम तोड़ रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षा मित्र सहित आम जनमान