सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बनाए गए सचिन बोकाडिया

  आस मोहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  हरिद्वार में  भीम आर्मी जय भीम के जिला अध्यक्ष बनाए गए सचिन बोकाडिया हरिद्वार हरिद्वार के टंडेरा में जहां समीक्षा बैठक जिसमें प्रदेश और जिला पदों की घोषणा की गई कार्यक्रम में पप्रदेश अध्यक्ष दीपक सेटपुर  घोषणा करते हुए कहा कि आज इन पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई हैं वह अपनी जिम्मेदारी को सही समझेंगे और अपने पदों का सही इस्तेमाल करेंगे  और संगठन की गरिमा समझेंगे और सचिन बोकाडिया  ने भी प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है और कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं उसे पर खड़ा उतरूंगा के जिसके बाद सचिन बोकाडिया कार्यकर्ताओं के साथ अपने गांव खेमपुर पहुंचे जहां ग्राम वासियों द्वारा उनका ढोल नगाड़े से जोरदार स्वागत किया गया

ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल सुरंग में आग लगने से फंसे 44 मजदूर;मौके पर पहुंचा राहत बचाव दल

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश:  बीती देर रात निर्माणाधीन ऋषिकेश क्रणप्रयाग रेल परियोजना की एक सुरंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू दल मौके पर आग को बुझाया और वहां फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात 7:30 बजे नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के भीतर रखे कुछ केमिकल युक्त सामान में अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मजदूरों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, परंतु आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस,एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया और सुरंग में फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार सुबहा हो गया निधन

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  सरवत करीम अंसारी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता आवास पर पहुंच गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बसपा विधायक की मौत पर गहरी संवेदना जताई है ।  बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे. विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था. विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे. दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि सरवत करीम अंसारी की दो महीने पहले हार्ट अटैक के बाद बाईपास सर्जरी हुई थी । सोमवार की सुबहा उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधायक की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया है ।

नगर पालिका अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया रामलीला का शुभारंभ

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  श्री रामलीला कमेटी, नवोदय नगर की श्री रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया गया। शुभारंभ के बाद बहुत ही सुन्दर दशरथ दरबार व श्रवण लीला ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम जी ने रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए त्रेता युग में सबसे पहले शक्ति उपासना की। शक्ति वरदान से ही भगवान श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी यह नवरात्र शक्ति उपासना का समय होता है। इस दौरान नियम और समय के साथ शक्ति उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कलाकारों को रामलीला के भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा। श्री राम हमारे आराध्य हैं श्री राम ने मनुष्य रूप में राजा दशरथ के घर अवतार लिया ,उन्होंने ताड़का और अन्य राक्षस

पितरों का तर्पण करने से दूर होता है पितृ दोष : सन्नी तिवारी शास्त्री

  29 सितम्बर से पितृपक्ष शुरू, 14 अक्टूबर को होगा पितृ विसर्जन, ऐसे करें श्राद्ध प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  हिंदू धर्म में पितृपक्ष (महालया) का विशेष महत्व है और यह 29 सितंबर दिन शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। इस दिन पूर्णिमा का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा और अगले दिन यानी शनिवार को पितृपक्ष प्रतिपदा तिथि (प्रथम) का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा। मनीषियों के मुताबिक, पितृपक्ष में श्राद्ध के लिए तिथि, बार (दिन) का आधार मध्य ग्राह्य के समय पर निर्भर है। इसके कारण द्वितीया एवं तृतीया तिथि का श्राद्ध एक ही दिन एक अक्टूबर (रविवार) को होगा। वहीं, 14 अक्टूबर दिन शनिवार को अमावस्या एवं अज्ञात तिथिनाम श्राद्ध के तर्पण के साथ पितृ विसर्जन का समापन होगा। आचार्यों ने बताया की पितृपक्ष में जो पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण का विधान है, जिसे श्राद्ध कहते हैं। श्राद्ध यानी श्रद्धा पूर्वक किया जाने वाला कार्य इसमें मान्यता है कि मृत्युलोक के देवता यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं, ताकि वे अपने स्वजन के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें। पितृपक्ष में पि

किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने अपनी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, उत्तराखंड:  भारतीय किसान यूनियन तोमर  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर  की अध्यक्षता में 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी से मिला  । और निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1. यह कि देहरादून शहर में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्सग के पास स्थिम पेट्रोल पम्प से लगती भूमि / नदी में, शहर का एक कूड़ा इसपीग जन बनाया हुआ है जिसमें से निकलने वाली दुर्गंध और कूड़े के ढेर में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों और बीमारियों के कारण वहाँ के आसपास की जनता का रहना दूभर हो गया है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। 2. यह कि अभी कुछ समय से समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड सरकार डोईवाला शुगर मील जिला देहरादून को बन्द करने जा रही है, जबकि देहरादून जिले के समस्त ग्रामों का वो ही एक मात्र सॉकल शुगर मील है उसके बन्द होने पर पूरे जिले के किसानों को गन्ने की फसल और उसे आय हेतु दूसरे जिलों में भटकना पडेंगा। 3. यह कि जिला देहरादून के समस्त तहसीलों में, विशेषकर तहसील सदर देहरादून में कि

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, 20 परीक्षाओं की तिथि घोषित

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। 20 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है। विभिन्न विभागों की सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी। वन विभाग वन आरक्षी की परीक्षा अक्तूबर में होगी। बंदी रक्षक मुख्य परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी। परिवहन निगम की संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा 16 और 17 अक्तूबर को होगी। मानचित्रकार, प्रारूपकार की मुख्य परीक्षा पांच नवंबर को होगी। रेशम विभाग, शहरी विकास विभाग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) की मुख्य परीक्षा 19 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी, कर व राजस्व निरीक्षक मुख्य परीक्षा 26 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग की सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर को होगी। पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) मुख्य परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग, राजस्व परिषद की अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग की सहायक नियोजक एवं सह

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के पीछे है BHEL का बड़ा योगदान।

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:   चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग करने वाले चंद्रयान-तीन के प्रोपल्सन मॉड्यूल-लैंडर की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में बीएचईएल का महत्वपूर्ण योगदान है। बीएचईएल ने विशेष तौर पर चंद्रमा की सतह तक पहुंचने के सफर के सुगम व निर्बाध बनाने को चंद्रयान-तीन के लिए स्वदेशी तकनीक पर आधारित टाइटेनियम प्रोपेलेंट टैंक तथा प्रोपल्सन मॉड्यूल एवं लैंडर मॉड्यूल में लगी बैटरियों को निर्मित किया।चंद्रयान-तीन की सफलता पर बीएचईएल में उत्सव का माहौल है। सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। चंद्रयान-तीन के इस काम में बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों ने सहयोग किया। देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ दो दशकों से भारत की अंतरिक्ष आकांक्षाओं को शक्ति देने के लिए इसरो के साथ सक्रिय सहयोग व साझेदारी कर रही है।बीएचईएल ने बनाया टैंक - प्रोपेलेंट एक तरह ईंधन है, जिसका अंतरिक्ष मिशन में बहुधा उपयोग होता है। इस ईंधन को रखने के लिए जिस टैंक की चंद्रयान-तीन को आवश्यकता थी, उस टाइटेनियम प्रोपेलेंट टैंक का निर्माण इसरो के लिए देश की

चंडी देवी मंदिर परिसर के पास हुआ भूस्खलन

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस-प्रशासन की टीम ने यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लग दी है। उधर चंडी देवी मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया है। मंदिर मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है।

हरिद्वार में खुलेगा 200 बेड का एमसीएच अस्पताल

   सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार में जिला और महिला अस्पताल के बीच नया अस्पताल मदर एंड चाइल्ड हेल्थ जल्द खुलने वाला है। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए सप्ताह भर पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने निर्माणदायी संस्था और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। अस्पताल तैयार होने के बाद जिला, महिला और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल को एक किया जाएगा। हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये अस्पताल तैयार किया गया है। नए अस्पताल में बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल 38 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। निर्माणदायी संस्था की ओर से मार्च माह तक अस्पताल के कार्य को पूर्ण करने का समय दिया था, लेकिन बारिश होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। दरअसल महिला अस्पताल में उपचार के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग तीनों अस्पताल को एक ही अस्पताल में मर्ज कर देगा। जिसके चलते मरीजों को उपचार के लिए

समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास के बच्चों को इनर व्हील क्लब सदस्यों ने किया खाद्य सामग्री वितरित

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास में रह रहे बच्चों को  खाद्य सामग्री वितरित की । इसमें बच्चों के लिए आटा चावल दाल चीनी चना मसाले  तेल आदि  था ।क्लब सदस्य सुनीता मिमानी ने सभी बच्चों के लिए तीज के अवसर को ध्यान में रखते हुए नाश्ता के पैकेट वितरित किए । सर पर इस अवसर पर अध्यक्ष  विनीता बंसल उपाध्यक्ष  सारिका मांमंडिया, सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ,ममता अग्रवाल, रश्मि जैन, छाया मालवीय, सुनीता मिमानी, संगीता शर्मा, मंजू  अग्रवाल, पूनम मित्तल उपस्थिति रही।

उत्तराखंड में अफसरों के बंपर तबादले, देर रात शासन ने जारी की सूची

  पांच एडीएम और 45 एसडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ आँफ इंडिया हरिद्वार:  सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस नवनीत पांडेय को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है। वहीं पांच एडीएम और 45 एसडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। चंपावत के नए डीएम पांडे से अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास के साथ ही समेकित बाल विकास परियोजना व महिला कल्याण निदेशक वापस लिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी (एडीएम) वीर सिंह बुदियाल हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, दीपेंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग से हरिद्वार, अशोक कुमार जोशी नैनीताल से यूएसनगर, शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद देहरादून से पिथौरागढ़ और अपर जिलाधिकारी फिंचा राम से नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं। नायब तहसीलदार संवर्ग से प्रमोट होकर पीसीएस बने 15 अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा में थे, इनकी नई जगह तैनाती दी गई है। दून के एसडीएम नरेश दुर्गापाल को रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। इसी के साथ सभी जिलों में एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं।  एसडीएम अजयवीर सिंह को पौड़ी से हरिद्वार, आकाश जोशी को पौड़ी से चंपावत, गौरव पांडेय को अल

इनरव्हील क्लब का पदभार समारोह संपन्न हुआ

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।जुलाई माह में नए सत्र के लिए आज दिनांक 30/7/ 2023 को ICH मॉल हिंडालको में इनरव्हील कि नई कार्यकारिणी समिति का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में श्रीमती विनीता बंसल जी ने अध्यक्षा, श्रीमती सारिका मावांडिया जी ने उपाध्यक्ष ,  श्रीमती प्रमिला पोद्दार जी ने पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती उदिता बनर्जी ने सचिव,  श्रीमती ममता मंगला जी ने कोषाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि पवार जी ने अंतरराष्ट्रीय सेवा संयोजिका एवं श्रीमती संध्या जी ने संपादक पद के लिए शपथ ली । आदित्य बिरला स्कूल की  सह प्राध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा वैष्णव जी ने गणेश जी को माल्यार्पण कर तथा दिया जलाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मनीषा जी ने नवनिर्वाचित समिति को बधाई दी एवं किए गए कार्यों की सराहना भी की साथ ही श्रीमती अंजलि यादव और श्रीमती मंजू मंगला को पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा क्लब ने जीरो वेस्ट पे एक प्रोजेक्ट भी किया जिसमें क्लब की सदस्या विनीता बंसल, डॉली बंसल, ममता बंसल, सुनीता मिमानी ,मंजू मंगला ,ममता मंगला ,संध्या सिंह और सीमा  जी ने अपने हाथों से बना

गुरु कृपा मिलते ही नया जीवन हो जाएगा शुरू

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः | गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः || राजेन्द्र सिंह  जैसे माता के बिना बालक नही रह सकता । जल के बिना मछली और भोजन के बिना अन्नमयी  शरीर नही रह सकता ।ऐसे ही गुरु के बिना शिष्य का सफल जीवन मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है गुरु के जीवन में होना सिर्फ इतना ही नही है,कि आप उनको देखते हो ,मिलते हो या आप उनको सुनते हो ,अथवा आप उनको कभी -कभी कुछ धन या वस्तुएं अर्पित कर देते है।गुरु का मिलना तब होता है जब गुरु का साथ तुम्हारा साथ हो जाये।गुरु का वैराग्य तुम्हारा वैराग्य हो जाये।अगर ज्ञान सिर्फ कानों तक रह जाये और मन मे भाव ज्यादा आ गया गुरु के लिए कभी कम हो गया तो बात अधूरी है प्राण के बगैर ये शरीर नही चल सकता ठीक उसी तरह गुरु और शिष्य का रिश्ता है।शिष्य का गुरु से आध्यात्मिक रिश्ताहोता है ,न कि सामाजिक और आर्थिक ।इसलिए हमारी  परिस्थितियां चाहे अनुकूल हो या फिर प्रतिकुल ।हमारा मन ,मस्तिष्क अज्ञानता  ,मोह,भृम और  अविद्या को दूर करने में भरसक लगा रहे ,लेकिन गुरु कृपा के बिना यह प्रयास सफल नही हो सकता ।जैसे माता-पिता का स्वरूप व स्वभा

मुख्यमंत्री के जारी आदेश से हर की पौड़ी पुलिस चौकी को हटाने की कारवाई शुरु

  राज्य सूचना आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि अनुसचिव पूरन सिंह शासन के प्रेषित आदेश 601/23/11/2020 के अनुपालन में हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण करते हुए पुलिस थाना स्थापना की कार्यवाही करवाए पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय सूचना अधिकार जागृति मिशन रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री जी को लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 14/10/2020 को प्रेषित कर उनसे मांग करी थी कि सोमवती अमावस्या 1996 मानव दुर्घटना के जांच आयोग द्वारा भविष्य में मानव दुर्घटना रोकने के लिए सुझाव देकर संतुष्टि करी थी गऊघाट दुर्घटना स्थल समीप मौजूद रैन बसेरा पास स्थाई रूप से पुलिस थाना बनाया जाए/के अनुसार हर की पौड़ी पुलिस चौकी का उच्चीकारण  करते हुए गऊघाट पुल  समीप पुलिस थाना बनाने की कार्रवाई को कराया जाए/मुख्यमंत्री जी के जारी आदेश के अनुपालन में  पूरन सिंह अनुसचिव शासन ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आदेश प्रेषित कराया था/रमेश चंद्र शर्मा ने सूचना अधिकार का उपयोग कर 23/12/2021 को पुलिस  मुख्यालय से पुलिस थाना स्थापना कराने बाबत सूचना मांगी थी सूचन

जिला पंचायत सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर शिक्षा मित्रों से भरी बस को किया रवाना-

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के आश्रम मोड़ पर रविवार को जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह और अवनि कुमार(रवि) सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जामपानी द्वारा शिक्षा मित्रों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और बताया की 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्र महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन्हें रवाना किया गया है जिसमे  विभिन्न मांगो उत्तराखंड मॉडल पर समायोजन,टेट पास को शिक्षक पद पर समायोजन जो टेट पास नहीं हैं उनको समान कार्य समान वेतन यानी सम्मानजनक वेतन मान दिया जाए ,बाइस,तेईस वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को सरकार नियम बनाकर भी समायोजन कर सकती है इस बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करे। इन सभी मांगों को लेकर महासम्मेलन में भाग लेने की बात कही।इस दौरान अजय कुमार सिंह जिला संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हीरामणि विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष  ज्वाला प्रसाद ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ समेत सुनील कुमार, जगत नारायण, लालबाबू,  ,राजेश सिंह  व सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र शामिल रहे।

पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी थाने में तहरीर कर लगाई न्याय की गुहार

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की मिल रही धमकी  पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास  23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी इसी दौरान  बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है की कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी  उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ   कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में हुआ आहूत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई  जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता जगदीश अत्री श्री मोहन अधिकारी अंशुल श्रीकुंज राजेश शर्मा सराय वाले राज शर्मा त्रिपाठी शिवांश सिखौला अंकित झा प्रवीण मलके अनिल सिखोला रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब  गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सद

"केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में धूमधाम से मनाया गया GRANDPARENTS दिवस"

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर। 29/11/2022 को  केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में "दादा-दादी, नाना-नानी" दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री लालसा साह, मैडम ममता साह, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ गुलाब सिंह और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री लालसा साह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के माध्यम से सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत किया गया। बच्चों ने लघु नाटिका, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार नें बच्चों के जीवन में दादा- दादी के महत्व को बताया। संंगीत शिक्षक श्री प्रकास व्यास ने सभी बच्चों को नृत्य और गीत कार्यक्रम के लिए तैयार किया। Grandparents की ओर से संस्मरण और विचार व्यक्त किया गया। दादियों और नानियों की तरफ से सोहर और भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ गुलाब शंकर सिंह ने दादी और नानी के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उनका हमारे जीवन में, हमारे बच्चों के जीवन में क्या महत्व है इस

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, किया 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण

  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पर सेवा कुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ के प्रांगण भव्य "बनवासी समागम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने जनपद सोनभद्र में 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं लोकार्पण/ शिलान्यास किया। इस अवसर मुख्यमंत्री के स्वागत में गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोड़ घसिया, धाँगर, चेरो, बैगा की टीम ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया।  वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद के लिए गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में सूची बद्ध 15 जन जातियों में से 13 जनजातियां निवास करती हैं।  उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी के आंदोलन में भगवान बिरसा मुण्डा का विशेष योगदान रहा अजादी के आंदोलन में उन्हों