रमेश कश्यप लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर :–भाजपा ग्राम केंद्र कलेडा मझेवटी देवनगर की विषेश बैठक ग्राम केंद्र अध्यक्ष गीता राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप मे भाजपा के पूर्व प्रत्याशी श्री कौल सिंह नेगी जी उपस्थित रहे ।कौल जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के संधर्व मे कार्यकर्ताओं में जोश भरा l बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। बैठक में नरेन जॉन के सह प्रभारी आर एम चौहान, ग्राम केंद्र प्रभारी जवाहर मेहता, मंडल उपाध्यक्ष उषा मेहता, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष बलबीर मेहता, गोपाल भारद्वाज, राकेश शर्मा, गोविंद सागर, मेहर सिंह, ईश्वर सिंह, कपिल जगतू, महेंद्र मेहता, शिव सिंह, वॉर्ड मेंबर तारा चंद, महिला मंडल प्रधान मझेवटी ,बिकास लामा, बॉबी राम मेहता, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।