सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

विजय पथ-सम्पादकीय-लेख-खास रपट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वदेशी से हिन्दू राष्ट्र वाले बाबा की भाजपाई प्रयोगशाला

विजय शुक्ल  एक समय था जब कांग्रेस सत्ता में थी और उस समय बाबा रामदेव स्वदेशी का नारा लेकर आए और अब उन्होंने तो अरबों खरबों का साम्राज्य इकट्ठा कर लिया और सब कुछ बेच रहे है पतंजलि के ब्रांड के सहारे। फिर बाबा रामदेव के पीछे से लड़ती भाजपा ने स्वदेशी का पूरा माहौल बनाया और रामलीला मैदान से भागा एक बाबा और भ्रष्टाचार का माहौल ऐसा बना कि मोदी और शाह का युग आया। जैसे जैसे मोदी और शाह की पकड़ भाजपा पर मजबूत होती गई और देश जीएसटी और नोटबंदी जैसे दौर से कालाधन और कालाबाजारी खत्म करने का माहौल बनाया उसने उत्तर प्रदेश से लेकर कई राज्यों के भाजपा की सत्ता ला दी और कई छोटे बड़े दल सत्ता के फल की मिठास चखने के लिए एकजुट हो गए वो भी भाजपा खेमे में। जो 2019 तक आते आते ईडी सीबीआई और आईटी के सहारे से मोदी शाह को मजबूत करते हुए भाजपा को नारेबाजी और महज पोस्टर चिपकाने से लेकर अभियान के भीड़ का हिस्सा बनने वाली पार्टी में तब्दील कर दिया और मजेदार बात यह है कि भाजपा ने इस भीड़ को और बड़ा किया इतना बड़ा कि बाकी विपक्ष के कार्यकर्ताओ की भीड़ मुश्किल से दिखाई देती और जो दिखाई भी देती वो किसी न किसी तरह सलाखो

‘‘ पदार्थ प्रकृति और चेतना’’

  प्रो शैलेंद्र मणि त्रिपाठी  खोना हम कुछ भी नहीं चाहते और पाना सब कुछ चाहते हैं। बिना खोये पाने की आकांक्षा अधूरी है क्योंकि इस जगत में जो भी हम पाना चाहते हैं। उसके लिए कीमत चुकानी पड़ती हैं। वाहय जगत हो या अन्तर्जगत, जब हम मिटते है, स्वयं को मिटाते हैं और बहुत कुछ खोते हैं तब जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आज आदमी जो प्राप्त कर लेता हैं उसके खो जाने के डर से भयाक्रान्त हैं। जब वह भय में रहेगा तो जीवन में प्रवेश ही नहीं कर सकेगा।  समग्र जीवन ही खाने और फिर आगे बढ़ने के शाश्वत नियम पर क्रियाशील है। मनुष्य के अलावा प्रकृति के और घटक भी जीव जन्तु, वनस्पतियां, पेड़, पौधे भी जब अपनी यात्रा तय करते हैं तो छोड़ते है, एक पोर से दूसरे पोर की और फिर अंतिम पोर तक की यात्रा छोड़ने की यात्रा है। बच्चा जब जन्म लेता है और जवानी तक पहुंचती ही वह बहुत कुछ छोड़ता है। बहुतो को छोड़ता हैं। इस छोड़ने में नाते, रिश्ते, सगे, सम्बन्धी, मित्र, यार, अच्छाई, बुराई गुणधर्म, सब कुछ शामिल है। प्राकृतिक और नैसर्गिक रूप में प्राप्त अपनी सहजता को भी वह छोड़ने लगता हैं। यह सहजता जीवन की वास्तविक गति है, छनद है

बीएसएफ के सहारे पंजाब की बागडोर हथियाने की फिराक में भाजपा

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चुनावी रणनीतिकार और धुरंधर खिलाड़ियों का ध्याना जब तक किसान आंदोलन के खामियाजे को समझने में और कैप्टेन के जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का आकलन करने में जाता तब तक भाजपा के चाणक्य ने अपना काम कर लिया। बीएसएफ की सीमा में बढ़ोत्तरी जाहिर सी बात हैं अफगानिस्तान में बढ़ रहे तालिबानियो और कश्मीर में चल रहे आतंकी मौत के तांडव को रोकने के लिए जरूरी था ही पर इसके अलावा यह जरूरी था पंजाब में भाजपा का सत्ता में स्थापित होने का सपना पूरा करने के लिए। कैप्टन अमरिंदर और भाजपा का गठजोड़ नयी सत्ता का पंजाबा में जनक होगा यह लगभग तय होता दिख रहा हैं। ऐसा नहीं हैं कि  यह महज एक कयास हैं।  क्योकि जिस तरह से अकाली अकेला हुआ हैं और बसपा के साथ आगे आकर चुनावी बिसात बना रहा हैं और ऐन मौके पर बसपा के नाता तोड़ने के बाद वो पूरा का पूरा चौसर ही चौपट होना भी तय हैं।  ऐसी स्तिथि में आगामी चुनाव में संभावित इकाई के अंक से महज दो चार अंक ऊपर जीत दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी , कैप्टन के जुदा  होने के बाद राष्ट्र के लिए खतरा बताये गए सिद्धू कांग्रेस के लिए खतरा कितना बनेगे इसके आकलन की

वो एहसास कि मुझको मेरे गाँव ने छोड़ा .......

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मैंने गाँव नहीं बल्कि गाँव ने मुझे छोड़ा , मेरे अंदर का गाँव ना जाने इस शहर में कब खो गया मुझे पता ही नहीं चला।  क्योकि मेरे अंदर बसने वाले गाँव में मेरे अपने थे , उनकी उम्मीदे और उनके प्रति मेरी जिम्मेदारियों का वो एहसास था जो उनके अंदर मेरे होने और मेरी कर्मठता और कर्तव्यपरायणता का बोध कराती थी।  पर आज धीरे धीरे मेरे अंदर का गाँव मुझको अकेला छोड़ता गया और इतना अकेला कर गया कि अब ना मुझसे किसी को कोई उम्मीद हैं और ना ही मुझ पर किसी को ऐतबार।  आज मेरे चारो तरफ बाजार हैं और इस बाजार में सब कुछ लुटा मैं मानो अब उधारी चुकाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ।  पर एक एहसास और उम्मीद जो थी कि  इस लड़ाई को जीतने के बाद मैं जरूर अपने अंदर अपना गाँव वापस बसा पाऊंगा वो अब धूमिल हो रही हैं।  क्योकि मेरे चारो तरफ अब सिर्फ मेरे ऊपर यकीन खो चुके लोग हैं जिनको मेरे होने से सिर्फ एक घुटन के मौजूदगी का एहसास हैं।  और शायद होना भी चाहिए।  पर आज तो मानो इन्तहां हो गयी क्योकि ना जाने मेरी मुफलिसी की खबर उधार देने वालो लोगो पर पहुंच गयी फिर क्या था हमारी घनघोर बेइज्जती के साथ अयोग्यता का जो

पीएम मोदी से अपने मन की बात करना चाहता हैं रामायण रीसर्च काउंसलिंग में वॉइस ओवर करने वाला नन्हा वेदांत

  प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। आज बात एक ऐसे नन्हे साथी की करने जा रहे हैं जिसके साथ हुनर अपना  बचपना जी रहा हैं।  जी हाँ एक जबरदस्त सोच और ऊर्जा का बचपन।  जो वाद्य यंत्रो का ताना बाना जानता हैं तो एंकरिंग की विधा का तो मानो वो मंझा वाला खिलाडी हैं।  महज सात साल की उम्र में यह महारथ एक अच्छे परिवेश और परवरिश के साथ साथ वेदांत के अपने लगनशीलता का भी अनूठा उदाहरण हैं।  आपको बता दे कि सात साल का वेदांत अलग अंदाज में ना सिर्फ एंकरिंग  करता है बल्कि  संगीत के वाद्य यंत्रों को आसानी से बजा लेता है. फिलहाल वेदांत  रामायण रिसर्च काउंसिल के बनाए गए वीडियो में  अपनी आवाज दे  रहा है।  जो अपने आप में एक अलग और अनोखी मुहिम हैं भगवान राम को जानने और समझने की।   अक्सर आपने टेलिविजन पर एंकरिंग करते कुछ युवा चेहरों को देखा होगा, लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर छाने वाला 7 वर्षीय बालक वेदांत के एंकरिंग की बात ही कुछ और की है। वेदांत अपने ही अंदाज में एंकरिंग करता है और सबसे मजे की बात है कि उसकी एंकरिंग ने कई सांसदों और मंत्रियों को अपना मुरीद बनाया है। हाल में वेदांत ने त्रिपुरा में ईस्ट

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो उठा ले गए चोर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधी के झारखंड बॉर्डर  से सटे बोदार गांव से हौसला बुलंद चोरों ने गत रात्रि को चार पहिया बोलरो वाहन उठा ले गए।       पीड़ित राजा पुत्र रामनाथ यादव के मुताबिक उन्होंने अपनी बोलेरो( वाहन नंबरCG11E0279)हमेशा की तरह गत रात्रि को भी घर के बाहर खड़ी किए थे परंतु रात में ही अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह अप्रत्याशित खबर की भनक लगते ही खलबली मच गई। मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा कोन थाना में दे दी गई है।पुलिस के अनुसार खोजबीन जारी है।

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी डीएवी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर  ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक  प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एनटीपीसी मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय को   लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसके कारण विद्यालय बेहतरीन परिणाम देने में सफल हुआ है।   आज विद्यालय परिवार उमंग और उल्लास से सराबोर है।  प्राचार्य श्री राजकुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि

विधानसभा दुद्धी यूथ बिग्रेड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर । गोंड़वाना भवन समाजवादी पार्टी  विधानसभा कार्यालय दुद्धी में आज मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक में समाजवादी वन्स अगेन और पार्टी के हर घर कार्यकर्ता समाजवादी झंडा अभियान व पार्टी के यूथ सक्रिय हो इस पर चर्चा हुई इस दौरान मतदाता सूची में नाम बढाने के लिए सभी यूथ कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि योगाचार्य अजय पाठक जी ने कहा की वर्तमान सरकार पूर्णतः फेल रही है प्रदेश की जनता महगाँई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है इस दौरान  यूथ ब्रिगेड दुद्धी के विधानसभा अध्यक्ष शिवम यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव करने का मन बना चुकी है और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं जिसमें हम सब युवाओं को जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास को चुनना है कार्यक्रम के प्रभारी  यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष फरहान खान व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ,गौस मोहम्मद खा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अजय यादव ने किया l इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभि

ब्रेकिंग न्यूज़ सोनभद्र के नगवा ब्लाक के तेलाड़ी ग्राम सभा में निकली नंदी भगवान की मूर्ति

  अंगद दीवाना  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। नगवा ब्लाक के तेलाड़ी सेमरिया ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुनियादी की खुदाई करते समय  नंदी भगवान का निकला मूर्ति यह खबर सुनकर गांव के आसपास के लोग मूर्ति देखने के लिए पहुंचे उसी गांव के सीताराम मौर्या का आवास योजना का खुदाई  लगभग तीन से चार  फिट खुदाई हुई तभी वह देखें कि कोई पत्थर है उसको चारों तरफ से साफ किए तो उसमें दिखा यह तो नंदी भगवान की मूर्ति है

ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का हुआ पुर्नगठन

  मनोज कुमार गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   सोनभद्र ।  दिनांक  20-7- 2021 ग्राम डुमरडीहा मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया जिसमें पदेन प्रधान श्रीमती फूलपती देवी अध्यक्ष सेक्रेटरी चाॅदनी गुप्ता मंत्री एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार सहित 15 सदस्यों का चयन किया गया जल जीवन परियोजना पूरे जनपद में लागू की गई है जिसमें प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाना सरकार की मंशा है जिसके लिए कार्यक्रम किए जा चुके हैं उप परियोजना हम सभी लोगों के हित में अत्यंत आवश्यक है जिसमें हम सभी ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके सफल हेतु ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है इसी क्रम में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के पुनर्गठन हेतु अपनी सहमति प्रदान किया साथ ही सुझाव दिया कि समिति के प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व है जिसमें ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति अपना दायित्व पूरी तरह निभा सकें इसमें उपस्थित समाज कल्याण ग्रामोद्योग सेवा संस्थान से कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता कलस्टर वकर सोनी देवी व ग्राम पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख पद का मानसिंह गोंड़ व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ

आदिवासी क्षेत्र का सत्य और निष्ठा से करूँगा हर सम्भव विकास-मानसिंह गोंड,ब्लॉक प्रमुख संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्रमुख पद का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन म्योरपुर ब्लॉक परिसर में किया गया।जिसमे मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया।इसके बाद नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ को जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित सिंह ने विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण पटेल,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल,  हरिराम चेरो विधायक दुद्धी और वरिष्ठ भाजपा और अपना दल एस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शपथ दिलाया।इसके बाद प्रमुख मानसिंह ने सभी 123 नव निर्वाचित  क्षेत्र पंचायत सदस्यो को पद और दायित्यों का निर्वहन करने का शपथ दिलाया।अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि यह जित केवल हमारी जित नही है यह म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के जनता और क्षेत्र पंचायत सदस्यो की जित है।जिस विस्वास और उम्मीद के साथ मुझे ब्लॉक प्रमुख बनाया मै क्षेत्र के विकास का भरपूर कोशिश करूँगा, इसके बाद दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने इस जित के लिए श

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।ग्राम खरौंधी के नजदीक मिटीहिनिया में बारिश के दौरान मवेशियों पर आकाशीय बिजली  गिर जाने से उनकी मौत हो गई।  प्रभु नाथ के तीन मवेशी जिनमे दो गाय और एक बछिया थीं पेड़ से बंधे हुए थे दोपहर को बारिश के दौरान अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे नीचे बंधे मवेशियों की तुरंत ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर लोग इकट्ठे हो गए। घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

जेसीबी मशीनों के आवागमन से महुली संपर्क मार्ग हुआ ध्वस्त लोगों का आवागमन हुआ बाधित

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूरा मामला ग्राम सभा महुली का है जहां कई जेसीबी मशीन के प्रतिदिन आते जाते रहने से ग्रामीणों का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया है जिसके कारण आम आदमी को भी दुर्घटनाओ का सामना करना पड सकता है। जेसबी के महीनों आते जाते रहने से हजारों की संख्या में निवास कर रहे आदिवासियों  का  प्रतिदिन घर से मेन रोड जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।  उच्चाधिकारियों और प्रशासन का इस पर कोई भी ध्यान नही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई बीमार भी हो जाए तो चार पहिया वाहन भी अब घर तक नही आ सकता है। सरकार एक ओर गड्ढा मुक्त सड़क  कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सड़क खंडहर बनती जा रही है  और सरकार व उसके अधिकारी मौन हैं।

महुली गाँव मे मजदूर की जगह मशीनों से बंधी निर्माण कार्य से आक्रोश

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र  ।थाना क्षेत्र के महुली गाँव मे भूमि संरक्षण बिभाग द्वारा लाखों की लागत से हो रहा बंधी निर्माण कार्य मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों द्वारा कराए जाने से स्थानीय मजदूरों में आक्रोश ब्याप्त है।  बताया जाता है कि गाँव के महुली और जलजलिया टोले में सहदेव पुत्र मेहीलाल, शिवबहादुर पुत्र सरयू ,मंगला प्रसाद पुत्र सरजू , रामनाथ पुत्र भुनेश्वर , छोटेलाल पुत्र चरकु के खेत मे भूमि संरक्षण बिभाग की तरफ से ठेकेदार द्वारा लगभग 40 लाख की लागत से बंधी निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार गुडवक्ता विहीन कार्य को जल्दबाजी में मशीनों से करा कर धन का बंदर बाँट करने में लगा हुआ है। उधर गाँव के श्रमिकों का आरोप है कि लाकडाउन तथा कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से मजदूर घर मे बैठे हैं बताया जाता है कि गाँव मे काम न मिलने के कारण तमामं लोग काम धंधे की तलाश में गाँव से पलायन कर चुके हैं। ऐसे में घर और गाँव मे हो रहे सरकारी कार्य मे स्थानीय मजदूरों को काम देने की बजाय मशीनों से करना सीधे श्रमिको के पेट पर लात मारना है। उधर इसबाबत भूम

आम आदमी पार्टी बेरोजगार युवकों की आवाज बनेगी- डा सुशील गुप्ता,सांसद, आम आदमी पार्टी

अंजलि चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुड़गांव।  आज देश में बेरोजगारों की संख्या सुरसा के मुंह की तरह बढती ही जा रही है। बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, रोजगार ना होने के कारण अपराध बढते जा रहे है, प्रदेश सरकार को जगाने के लिए अब युवा सडकों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए है। यह कहना है प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सांसद व सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता का ।  धीरज यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नेतृत्व में आगामी शुक्रवार 9 जुलाई को हरियाणा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार दो के नारे के साथ प्रदर्शन कर कुंभकरणी नींद सो रही खटटर सरकार को जगाने का काम करेगी।  पिछले कई दिनों से एक तरफ जहां डा सुशील गुप्ता  वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क में बनें हुए है वहीं दूसरी ओर वह व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का तुफानी दौरा कर जमींनी हकीकत का भी जायजा ले रहें है।  इस क्रम में डा गुप्ता ने आज गुडगांव , बादशाहपुर, सोहना, बावल और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में  कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावों के मददे नजर  महत्वपूर्ण प्रैस वार्त

क्या कमल मोरारका की मौत के बाद उनके GDC LTD साम्राज्य को ठिकाने लगा रहे हैं उनके अपने

क्या (GDC Ltd)जीडीसी लिमिटेड प्रबंधन ने  लालच, भय और प्रतिशोध का इस्तेमाल किया कभी कमल मोरारका के सबसे विश्वासपात्र को  बेदखल करने में  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका का नाम कौन नहीं जानता।  पर कोई सोच भी नहीं सकता कि  एक इतनी बड़ी हस्ती की मौत गुमनामी की दुनिया में कैसे हो जाती हैं ? ना कोई समाचार ना कोई खबर ना कोई राजनैतिक हलचल और ना ही व्यावसायिक।  सब कुछ ख़ामोशी से मानो निपटाया गया हो।   आखिर ऐसा क्या था कि गैनन डनकरले कंपनी  लिमिटेड के नाम से व्यापार की दुनिया में एक बड़ा नाम इतनी खामोशी से विदा कर दिया गया हो।  बस यही बात हजम नहीं हो सकी. क्योकि मेरी दो तीन बार की मुलाक़ात में कमल मोरारका जी को जितना मैं समझ सका था वो एक इंसान की सोच उसकी राजनीतिक समझ और समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता के लिए काफी था।  एक बेबाक चेहरा , सामाजिक शख़्सियत और किसानो के प्रति सजग रहने वाला इतना बड़ा कद और राजनीतिक रसूख रखने वाला इंसान अपने परिवार और व्यापार के लिए ठन्डे बस्ते में डालने वाला नाम तो नहीं हो सकता।  बस यही वजह थी कि  हमने कोशिश की थोड़ा सा समझने और आ

वाकिफ हूँ मिजाज से उसके तो ऐतबार कैसे हो .....

  वाकिफ हूँ  मिजाज से उसके   तो ऐतबार  कैसे हो  रंग बदलता है रहजन  हर मोड पे रहबर बन कर  ! हो गये  अपराध के  लिये  क्षमा  पश्चाताप  देता है , लेकिन  राजनीती मे किये गये  अपराध के लिये भविष्य भी क्षमा  नहीं  करता ! दायित्व से छुटकारा  इतिहास  नहीं  देता ! लेकिन एक चालाकी से भ्रम के प्रचार  को  हथियार  बना  कर  जो  इबारत  घढ़ी गयी  उसके  परिणामों  की  उपलब्धियां  समाधानों से  विमुख  वर्चसवादी सता की  राह पर चलने  लगें तो  समूहिक  समाजिक सजग चेतना को  विर्गिकृत घृंणा के अंधकार मे  ढ़केलना  राजनितिक  अपराध कियूँ नहीं   माना  जाना  चाहिये ! आवाम  के  दुख  और देश की  पीडा की  व्याख्या को  मनोरंजन के उत्सव  मे  परिभाषित  करना राजनितिक  अपराध की  श्रेणी से  किस  तर्क  के  आधार पर बाहर रखा जा  सकता है। नेत्रतव  की  दूरदर्शिता  व प्रतिबधता  की विफलताओं को  तंत्र की  विफलताओं मे  प्रस्तुत करना  क्या  राजनितिक  अपराध  की  परिधी से  बाहर  हैँ ! विपती  के समय में की गयी लापरवाहियियां और संवेदनहीनता को अतित की  तुलनाओं से  विकृत सक्षयों  के  आधार पर  ढ़कने के  प्रयास  राजनितिक  अपराध के दायरे से छूट नह

राजनीतिः अति महत्वाकांक्षाएँ लोकतंत्र के लिए घातक

  राजेन्द्र सिंह राजनीति में अतिमहत्वाकांक्षा लोकतंत्र के लिए सबसे खतरनाक है। उच्च पदों पर आसीन होने के लिये सतही तिकड़बाजी हमेशा जनहित को प्रभावित करती है। महत्वाकांक्षा का यह नजारा तब देखने को मिल रहा है, जब आम जनता कोरोना काल से बुरी तरह त्रस्त है। बेमौत मर रहे लोगों की अंतिम विदाई के लिए सामग्री तक न पा रही हो, ऐसी स्थिति में सत्तापक्ष एवं विपक्ष जब अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के लिये मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर स्वहित की बयार की हवा दे रहा हो तो निश्चित रूप से आमजन के लिये यह कठिन समय है, और इस दौर में चल रही इन बेमौसमी बयारों से सबका आहत होना स्वाभाविक है। समूचा देश कोविड-19 के प्रकोप के गंभीर रूप से पीड़ित है, लाखों लोग संक्रमित होने के साथ ही अपनी जाने भी गंवा चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उ0प्र0 सहित लगभग सभी राज्य इस महामारी की चपेट में हैं। इस भीषण महामारी को रोकने में सरकारी संसाधन नाकाफी है। इस काल में सरकारी एवं निजी अस्पताल छोटे पड़ गये हैं, कोविड जांच, बेड की कमी और ऑक्सीजन की मारामारी से समूचा देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के बाद हालात पर थोड़ा काबू

ममता और मोदी में इन्तजार की कलह

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बंगाल मानो सियासी रण बन गया हो और कोई भी मौका सियासत का  भाजपा छोड़ना भी नहीं  चाहती हैं. आखिर आपदा में अवसर की योजना पर कमा करने की यह होड़ क्या वाकई भाजपाई नीति का हिस्सा बन गयी हैं या ममता का रवैया मोदी से टकराव का बन गया हैं।  बात प्रोटोकाल की जो हैं और अब ममता का कहना हैं कि  मोदी जी ने खुद उनका इन्तजार करवाया। पूरा मामला क्या हैं आइये उसकी क्रोनोलॉजी समझते हैं।  पीएम नरेंद्र मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने का विवाद बढ़ गया है. टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनको इंतजार कराया गया था. शनिवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए इंतजार करना पड़ा था. आज उन पर इंतजार कराने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंदोपाध्याय को केंद्र बुलाने पर भी ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की खबर ली. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया. कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव आलापन बंदोपाध्या

देशवासियों से मितरो तक वाला भारत

आज सत्तर साल पार बुढ़ापे वाले भारत में मैंने 38  साल वाले भारत को सुना। लगा मानो हमने मध्यमवर्गीय भारत से आज गरीब भारत की दहलीज तक आने का सफर तय कर लिया हो।  विकास की बयार के झूठे सपनो के बीच हमने अपना अस्तित्व खोने की एक युवा यात्रा का साक्षी बनने का गौरव नहीं दंश झेला हो।  यह तो सच हैं कि  नानी के घर ले जाने वाली इक्के तांगे  और बैलगाड़ी वाली दुनिया से कार तक आ गए पर हकीकत तो यह हैं कि  अब नानी के साथ मानो नानी के अपनेपन वाली दुनिया का वो समाज भी हमने खो दिया इन बयालीस सालो में।  राजीव के भाषण में किसान मजदूर , गरीब आदिवासी माँओ के देश या विदेश में रह रहे मर्द और बच्चे शब्द बहुत कुछ कह रहे हो या हमको बताना चाह रहे हो कि  एक समय था जब दस महीनो का सफर पंजाब से असम  तक को जोड़ने के साथ साथ शिक्षा नीति और देश नीति में बदलाव की घोषणाओं का था।  वो अलग बात हैं तब भाषण में पंडित जी और इंदिरा का होना लाजमी  था अब जैसे अटल जी का होना होता हैं।  पर पंडित जी से अटल तक का अपना एक सफर था।  शायद तब तक मध्यवर्गीय वालो का भारत ज़िंदा था और उनकी वजह से भारत के सपनो का देखा जाना भी।  आज के भारत को जब मैं अ