सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शरीक बुद्धिजीवियों की राय हिंदी के जरिए विज्ञान और तकनीक का व्यापक विस्तार संभव

  उद्घाटन से समापन तक का संचालन संभाला डीआरडीओ की अधिकारी अनुराधा पांडेय ने अंजलि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नांदी (फिजी)  । हिंदी बोलने-जानने व उसके प्रति अनुराग रखने वाले विश्व के सभी नागरिकों के बीच हिंदी को संपर्क-संवाद की भाषा के रूप में विकसित करने के लिए नियमित अंतराल पर आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों के क्रम में दिनांक 15 फरवरी, 2023 से 17 फरवरी 2023 के मध्यप्रशांत क्षेत्र के फिजी देश के नांदी नगर में आयोजित हुआ 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन एक सफल और परिणामकारी सम्मेलन सिद्ध हुआ। विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन से लेकर समापन तक संचालन का दायित्व संभालने वाली अनुराधा पांडेय ने आज शाम फोन पर यह जानकारी दी। अनुराधा पांडेय डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की अधिकारी हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अनुराधा पांडेय की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभा संचालन की विशेषज्ञता की खास तौर पर सराहना की है।  विश्व हिंदी सम्मेलन में शरीक हुए दुनियाभर के बुद्धिजीवियों का हिंदी को लेकर क्या रुख रहा, यह पूछने पर अनुराधा पांडेय ने कहा कि 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में...

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

स्वदेशी से हिन्दू राष्ट्र वाले बाबा की भाजपाई प्रयोगशाला

विजय शुक्ल  एक समय था जब कांग्रेस सत्ता में थी और उस समय बाबा रामदेव स्वदेशी का नारा लेकर आए और अब उन्होंने तो अरबों खरबों का साम्राज्य इकट्ठा कर लिया और सब कुछ बेच रहे है पतंजलि के ब्रांड के सहारे। फिर बाबा रामदेव के पीछे से लड़ती भाजपा ने स्वदेशी का पूरा माहौल बनाया और रामलीला मैदान से भागा एक बाबा और भ्रष्टाचार का माहौल ऐसा बना कि मोदी और शाह का युग आया। जैसे जैसे मोदी और शाह की पकड़ भाजपा पर मजबूत होती गई और देश जीएसटी और नोटबंदी जैसे दौर से कालाधन और कालाबाजारी खत्म करने का माहौल बनाया उसने उत्तर प्रदेश से लेकर कई राज्यों के भाजपा की सत्ता ला दी और कई छोटे बड़े दल सत्ता के फल की मिठास चखने के लिए एकजुट हो गए वो भी भाजपा खेमे में। जो 2019 तक आते आते ईडी सीबीआई और आईटी के सहारे से मोदी शाह को मजबूत करते हुए भाजपा को नारेबाजी और महज पोस्टर चिपकाने से लेकर अभियान के भीड़ का हिस्सा बनने वाली पार्टी में तब्दील कर दिया और मजेदार बात यह है कि भाजपा ने इस भीड़ को और बड़ा किया इतना बड़ा कि बाकी विपक्ष के कार्यकर्ताओ की भीड़ मुश्किल से दिखाई देती और जो दिखाई भी देती वो किसी न किसी तरह स...

जिला पंचायत सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर शिक्षा मित्रों से भरी बस को किया रवाना-

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के आश्रम मोड़ पर रविवार को जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह और अवनि कुमार(रवि) सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जामपानी द्वारा शिक्षा मित्रों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और बताया की 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्र महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन्हें रवाना किया गया है जिसमे  विभिन्न मांगो उत्तराखंड मॉडल पर समायोजन,टेट पास को शिक्षक पद पर समायोजन जो टेट पास नहीं हैं उनको समान कार्य समान वेतन यानी सम्मानजनक वेतन मान दिया जाए ,बाइस,तेईस वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को सरकार नियम बनाकर भी समायोजन कर सकती है इस बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करे। इन सभी मांगों को लेकर महासम्मेलन में भाग लेने की बात कही।इस दौरान अजय कुमार सिंह जिला संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हीरामणि विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष  ज्वाला प्रसाद ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ समेत सुनील कुमार, जगत नारायण, लालबाबू,  ,राजेश सिंह  व सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र श...
  शारदा वेलफेयर फाउंडेशन और एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा में 2600 सरकारी स्कूलों में मेगा हेल्थ ड्राइव का आयोजन किया -इस कैंपेन ने बच्चों की सेहत की दृष्टि से तीन नजरियों पर फोकस किया और वह है एनीमिया, विकास और मां बाप से इन्हेरिटेड किसी बीमारी के समय से संकेत मिलना। नोएडा 16,फ़रवरी शारदा वेलफेयर फाउंडेशन, जोकि शारदा ग्रुप की चैरिटेबल संस्था है ने एनपीसीएल ( नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में 26 सरकारी स्कूलों में मेगा हेल्थ ड्राइव का आयोजन किया। इस कैंपेन को शारदा हॉस्पिटल और स्कूल ऑफ डेंटल साइंस शारदा यूनिवर्सिटी के पेडियाट्रिक, डेंटल और आई एक्सपोर्ट्स का खास सपोर्ट मिला है। इस टीम ने ही उन बच्चों की स्क्रीनिंग की है और इलाज किया है जिन्हें न्यूट्रिशन लेवल, आईसाइट और सुनने को लेकर समस्या थी। इस कैंपेन में बच्चों की सेहत से जुड़े 3 मौलिक और बहुत आवश्यक नजरियों पर फोकस किया है और वह है बच्चों का विकास, एनीमिया और मां-बाप से होने वाले किसी भी क्रॉनिक डिसऑर्डर के समय से पहले मिलने वाले संकेत पर। मेडिकल टीम ने बच्चों को पूरी तरह से असेसमेंट और फॉलो अप प्रोग्राम प्रदान...

जिला शिमला रामपुर बुशहर में बिथल में चौहान जनरल स्टोर में आग, 100 करोड़ का हुआ नुक्सान...

  महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर बिथल में एक मल्टी परपज़ स्टोर आज,बुधवार सुबह करीब 4 बजे आग लग लगी 100 करोड़ का नुक्सान हुआ चार मंजिला इमारत इंटस्ट्री जल कर राख, यहां करियाना , टाइलें,इमारती लकड़ी,फनिचर,सरिया, मकान में लगने वाले सभी प्रकार की सामान थोक विक्रेता में मिलता था लेकिन सब आग से नुकसान हुआ इस मौके पर तहसीलदार पहुंचे अन्य सभी प्रशासन अधिकारी भी पहुंचे  सैज के साथ लग भग 5 कि वो मीटर की दुरी पर बिथल  में  चौहान जनरल स्टोर में आग लग भग 4 बजे के करीब में लगी है  आगजनी में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है, जबकि आग अभी भी बेकाबू बताई जा रही है। आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सभी ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं आग लगने का मामला अभी कोई बता नहीं यह हादसा कैसे हुआ सभी ग्रामीण परेशान करोड़ों का नुक्सान बताया जा रहा है उप तहसील कुमारसैन के तहसीलदार, डीएसपी एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग काबू नहीं हो पाई यह पर इलैक्ट्रिक, के सभी प्रकार की मिली थी यह चौहान जनरल स्टोर...

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उप मंडल अधिकारी एवं तहसीलदारों से eKYC के संदर्भ में सीधा संवाद स्थापित किया

  महेंन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया उपायुक्त शिमला ने जानकारी दी कि eKYC की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है और इसके पश्चात जिन की ईकेवाईसी नहीं हुई है उन्हें किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी। उपायुक्त शिमला ने लंबित पड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आह्वान किया कि उप मंडल अधिकारी सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया का भरपूर प्रयोग करें और स्थानीय लोगों को eKYC पर जागरूक करें।  उपयुक्त शिमला ने पटवारी,  पंचायत सचिव, लोक मित्र केंद्र, प्रधान, उप प्रधान,  वार्ड पंच,  खंड विकास अधिकारी को बेहत भर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि ग्रामीण लोगों को ईकेवाईसी के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ मिल सके। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया।

न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा की 12वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह  के मुख्यतिथि चमन नेगी ( सेवानिवृत्त एसएचओ) विशेष अतिथि त्रिलोक शर्मा ( प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा ) विशेष अतिथि कैलाश कायथयान  ( उप प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा) विजय सिंह कड्डा आगर दास कायथयान (अध्यक्ष एसएमसी दोफ़दा) , बसन्त लाल रिचू, सन्तोष जेल्टा, राहुल हंगटा, भुपेश धीमान , राधा डन्टा , वार्ड पंच ग्राम पंचायत दोफदा, महिला मंडल दोफदा सदस्य, तथा गणमान्य भी उपस्थित थे l   जिसमें महिला मंडल दोफदा की महिलाओं ने भी मुख्यतिथि का स्वागत किया l मुख्य तिथि ने क्लब को अपने निजी कोष से 11 हजार दिये l महाकुम्भ 2023  के महा मुकाबले में चान्दपुर पहले खेलते हुए 131 रन का विशाल लक्ष्य काओबिल के समाने रखा था  जिसके पीछा करते हुए काओबिल 61 रन में आल आउट हो गई l  जिसमें चान्दपुर 70 रन से जीत गई l इस प्रतियोगिता में विजेता टीम काली इलेवन चान्दपुर को एक लाख वा ट्रोफी पुरस्कार दिया गया l द्वितीय स्थान टीम दुर्गा क्रिकेट क्लब काओबिल 15/20  को प...

रमन बजाज बने पंजाब प्रदेश भाजयुमो सह कोषाध्यक्ष

गुरुहरसहाय को मिली प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी पंजाब की सियासी समीकरण को  युवाओं को तरजीह देकर साधने में जुटी भाजपा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ ।पंजाब की सत्ता और सियासत में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष के रूप में रमन बजाज की नियुक्ति से युवा कार्यकर्ताओ और छात्र राजनीति से जुड़े युवाओं में जोश का माहौल हैं और शायद भाजपा इस बार भाजयुमो के इन तेज तर्रार युवा चेहरों को तरजीह देकर लोकसभा चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।  गुरुहरसहाय से एक युवा को प्रदेश स्तर पर दी गई बड़ी जिम्मेदारी से यह माना जा रहा है कि भाजपा की नजर ग्रामीण युवा मतदाताओं की तरफ हैं।

पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी थाने में तहरीर कर लगाई न्याय की गुहार

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की मिल रही धमकी  पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास  23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी इसी दौरान  बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है की कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी  उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ   कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

हिम स्टार जेके थेरेपी सेंटर द्वारा फ्री थेरेपी कैंप शुरू,

पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह ने किया थैरपी कैंप का शुभारंभ अखिल कौशल कुल्लू। शरीर की बीमारियों को दूर करने के बाली कोरियन थेरेपी मशीन जिनके माध्यम से करीब दुनिया भर के करोड़ों लोग नित्य थेरेपी लेकर निरोगी बन रहे हैं उन मशीनों का एक थेरेपी कैंप आपके नगर पंचायत घर हाट  बजौरा में शुरू हो गया है ।  इस फ्री 30 कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह  ने किया। उन्होंने कहा कि जो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है वह इस कैंप में फ्री इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा हेल्थ इज वेल्थ यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तो हमारा जीवन भी ठीक रहेगा और हमें समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करना चाहिए  ।इस मौके पर कैंप के मुख्य सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मोटापा, कमर दर्द, पेट व जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क खिसकना,  हाथ पांव में दर्द, ठंडे या सुन होना, रीड की हड्डी का विकास,  केलोस्ट्रोल, फैटी लीवर, गैस ,अपचन, आंख कान की बीमारी, अनियमित पीरियड आदि बीमारियों के लिए मशीनों से थेरेपी देते हैं उन्होंने कहा कि यह कैंप 16 फरवरी तक चलेगा ।उन्होंने...