मुख्यमंत्री ने किया नोएडा के सेक्टर 21-ए में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण खेल प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजनों को मिलेगा नया ठिकाना 65वीं नेशनल फ्री स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप की हुई शुरुआत मेरठ में शीघ्र स्थापित होंगी 'स्पोर्ट यूनिवर्सिटी: सीएम योगी खेल और खिलाड़ियों की हर जरूरत पूरा करेगी सरकार: मुख्यमंत्री रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के एक दिवस पूर्व प्रदेश को अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 21-ए में इस नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का शनिवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित 'खेलो इंडिया' मुहिम के प्रति उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि लम्बे अरसे तक प्रदेश के खिलाड़ियों को संसाधनों का अभाव रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। यह खेल ही हैं जो हमारे भीतर 'टीम भावना' का विकास करते हैं और