सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर व बी कीपिंग थेरेपी के कैंप का आयोजन

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रातः 10:00 बजे हठ योगी आश्रम चंडीगढ़ पुल, हरिद्वार  में  निशुल्क नेत्र शिविर व बी कीपिंग थेरेपी के कैंप का आयोजन आधुनिक मशीनों की टेस्टिंग द्वारा किया गया। जिसमें जाने-माने नेत्र जांच  विशेषज्ञ श्री राम जी, जोगिंदर यादव व प्रशांत लंबा ने मरीजों की जांच की डॉ राकेश शर्मा  ने मधुमक्खी थेरेपी से मरीज का इलाज किया। इस अवसर पर माननीय हठ योगी जी महाराज के कर कमलों से कैंप का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट जिस प्रकार से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है मैं यहां के एवं प्रदेश की सभी स्थानीय व जरूरतमंद साथियों से निवेदन करूंगा कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि हमारे ट्रस्ट 2 वर्ष से लगातार दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है एवं पिछले माह ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 3 ह

चंडी देवी मंदिर परिसर के पास हुआ भूस्खलन

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस-प्रशासन की टीम ने यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लग दी है। उधर चंडी देवी मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया है। मंदिर मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है।

समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास के बच्चों को इनर व्हील क्लब सदस्यों ने किया खाद्य सामग्री वितरित

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास में रह रहे बच्चों को  खाद्य सामग्री वितरित की । इसमें बच्चों के लिए आटा चावल दाल चीनी चना मसाले  तेल आदि  था ।क्लब सदस्य सुनीता मिमानी ने सभी बच्चों के लिए तीज के अवसर को ध्यान में रखते हुए नाश्ता के पैकेट वितरित किए । सर पर इस अवसर पर अध्यक्ष  विनीता बंसल उपाध्यक्ष  सारिका मांमंडिया, सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ,ममता अग्रवाल, रश्मि जैन, छाया मालवीय, सुनीता मिमानी, संगीता शर्मा, मंजू  अग्रवाल, पूनम मित्तल उपस्थिति रही।

प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार की जनता को मिले बेहतर सुविधाएं- सुनील सेठी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  I A S अधिकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिलकर हरिद्वार जनता हित में कई योजनाओं को बोर्ड बैठक में शामिल करने की रखी मांग। जिसमे सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत बदलाव, पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों के निर्मित की मांग, ड्रेनेज कंट्रोल समस्या पर कुछ मुख्य योजनाओं को शामिल करते हुए सोपा ज्ञापन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को प्रतिनिधि मंडल की तरफ से ज्ञापन सौपकर हरिद्वार की जनता के हित में प्राधिकरण के द्वारा कुछ मुख्य योजनाओं पर कार्य करने की मांग रखी सुनील सेठी ने अंशुल सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए जिसमे कुछ पोल जर्जर हो रहे है किसी की लाइट बंद है भीमगोड़ा पर एक पोल गिरा हुआ है उन्हे सही किया जाए। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्तिथि खराब है उनकी देखभाल करते हुए उन्हें हेरिटेज रूप में विकसित किया जाए। कुछ अन्य हेरिटेज पार्कों का निर्माण किया जाए। राहगीरों के लिए पैदल मार्गो पर राहगीरों

ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर पुलिस को मारने वाला पिकअप सहित गिरफ्तार

  अंगद कुमार निषाद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र: गौरतलब हो की सोनभद्र जिले के रायपुर थाना अंतर्गत जून महीने में गोवंश के व्यापारियों द्वारा बैनी तिराहे पर पुलिस की हत्या की गई थी। मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार यादव निवासी जमुनी नार जिला भभुआ, बिहार का रहने वाला था । अन्य मामले में अभियुक्त होने के नाते घटना के बाद भभुआ जेल में बंद था। रायपुर पुलिस 14 घंटे के रिमांड पर इसे लेकर घटना में प्रयुक्त पिकअप को बरामद किया है। जंगल से मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर पिकअप बरामद कर लिया गया है।

हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर सहित कुछ मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।अब इन मंदिरों में केवल मर्यादित वस्त्रों में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। अखाड़ा परिषद ने इसका स्वागत किया है। जिसके बाद मंशादेवी मंदिर और हरकीपैड़ी पर भी इससे जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर की पौड़ी क्षेत्र को पूरी तरह जूते-चप्पल से मुक्त करने का प्रयास जिलाधिकारी की पहल पर शुरू होने जा रहा है।इसके लिए हरकीपैड़ी के हर प्रवेश द्वार पर जूता स्टाल बनाने की तैयारी है।  फिलहाल हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड में ही जूते-चप्पल पहनने पर रोक है। इसके साथ साथ गंगासभा भी हरकीपैड़ी तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप आचरण और व्यवहार के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जरूरी निर्देश जारी करने जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं से गंगा की गरिमा का ध्यान रखते हुए स्नान करने,चमड़े की वस्तुओं को घाटों पर न लाने, क्षेत्र में लागू मांस मदिरा निषेध का पालन एवं मर्यादित आचरण की अपेक्षा श्रद्धालुओं पर्यटकों से की जाएगी। महामंत्री गंगासभा तन्मय वशिष्ठ ने बताया क

जिला पंचायत सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर शिक्षा मित्रों से भरी बस को किया रवाना-

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के आश्रम मोड़ पर रविवार को जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह और अवनि कुमार(रवि) सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जामपानी द्वारा शिक्षा मित्रों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और बताया की 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्र महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन्हें रवाना किया गया है जिसमे  विभिन्न मांगो उत्तराखंड मॉडल पर समायोजन,टेट पास को शिक्षक पद पर समायोजन जो टेट पास नहीं हैं उनको समान कार्य समान वेतन यानी सम्मानजनक वेतन मान दिया जाए ,बाइस,तेईस वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को सरकार नियम बनाकर भी समायोजन कर सकती है इस बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करे। इन सभी मांगों को लेकर महासम्मेलन में भाग लेने की बात कही।इस दौरान अजय कुमार सिंह जिला संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हीरामणि विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष  ज्वाला प्रसाद ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ समेत सुनील कुमार, जगत नारायण, लालबाबू,  ,राजेश सिंह  व सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र शामिल रहे।

पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी थाने में तहरीर कर लगाई न्याय की गुहार

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की मिल रही धमकी  पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास  23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी इसी दौरान  बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है की कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो  इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी  उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ   कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में हुआ आहूत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई  जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता जगदीश अत्री श्री मोहन अधिकारी अंशुल श्रीकुंज राजेश शर्मा सराय वाले राज शर्मा त्रिपाठी शिवांश सिखौला अंकित झा प्रवीण मलके अनिल सिखोला रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब  गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सद

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, किया 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण

  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पर सेवा कुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ के प्रांगण भव्य "बनवासी समागम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने जनपद सोनभद्र में 575 करोड़ की 233 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं लोकार्पण/ शिलान्यास किया। इस अवसर मुख्यमंत्री के स्वागत में गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोड़ घसिया, धाँगर, चेरो, बैगा की टीम ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया।  वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद के लिए गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में सूची बद्ध 15 जन जातियों में से 13 जनजातियां निवास करती हैं।  उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी के आंदोलन में भगवान बिरसा मुण्डा का विशेष योगदान रहा अजादी के आंदोलन में उन्हों

शारदा अस्पताल ने दवा सुरक्षा पर केंद्रित रोगी सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ग्रेटर नोएडा। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में शारदा अस्पताल ने रोगियों के अधिकारों और सुरक्षा के महत्व पर एक सप्ताह का शिविर शुरू किया। शारदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ डॉक्टरों, चिकित्सकीय और गैर-चिकित्सकीय कर्मचारियों ने शिविर के दौरान पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, रोगी परामर्श और एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दवा सुरक्षा के प्रति जागरूकता के महत्व को संबोधित करते हुए, शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आदेश के. गडपयेले ने कहा, "दवा सुरक्षा अक्सर सबसे मौलिक सुरक्षा प्रोटोकॉल होता है, फिर भी रोगियों द्वारा इसकी सबसे ज्यादा अनदेखी की जाती है। यह आदत के कारण है। अक्सर लोग किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने के बजाए स्वयं दवाई लेने लगते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्या ज्यादा जटिल हो जाती है। इस पूरे सप्ताह के दौरान, हमारी टीम ने अन्य चिकित्सा सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच हमारे रोगियों के साथ बात कर उन्हें चिकित्सक की सलाह से ही दवाई लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी।  हमने

ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने कोर्ट में दी अर्जी,लगाई सुरक्षा की गुहार

  शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने होने वाले बच्चे की जान को हिफाजत की गुहार लगाई। साथ ही अपने साथ हो रही ज्यादितियो को लेकर सुसरालियो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। थाना पथरी अन्तर्गत गांव भगतनपुर, आबिदपर उर्फ इब्राहिमपुर निवासी शाहनजर पुत्र नवाब ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोर्ट को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में जैदी पुत्री जमील के साथ हुआ। शादी बिना किसी दहेज के हुई। बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव मेे आकर उसके विरूद्ध चली आ रही है। आरोप है कि मायके वालों के बहकाने में आकर आये दिन झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करती रहती है। जिसमे उसके परिवार वालों ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उससे नगद राशि, भूखंड व एक मकान भी अपने नाम करा लिए। इन सबके बावजूद भी उसकी पत्नी व उसके परिवार वाले प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते है। कई बार प्रार्थी के मनाने के बावजूद अब उ

अश्लील हरकते व राह चलते लोगो से इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिलाओ को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आईं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं, इससे पहले भी कई बार इस तरह की महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।

भव्य दिव्य रामलीला का वर्णन करेगा श्री रामलीला रंगमंच मायापुर - सुनील सेठी

                  शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर आज सभी पदाधिकारीयो और पात्रों ने मिलकर भूमि पूजन किया और भगवान श्री गणेश जी, श्री राम जी, सभी देवी देवताओं से श्री रामलीला रंगमंच मायापुर के इस 47वे वार्षिकोत्सव में सभी कार्यों एवम रामलीला मंचन के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना पण्डित श्री पोखरियाल जी ने मंत्रोचारण द्वारा की। जिसमे अध्यक्ष एडवोकेट राजीव त्यागी , संरक्षक सुनील सेठी संरक्षक चोखेलाल , कार्यवाहक अध्यक्ष नीरव साहू , महामंत्री कमल अग्रवाल, मुख्य संयोजक जितेंदर चौरसिया , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महेश वैश्य , पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक गौतम , मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा , उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल , अनिल कुमार शर्मा , पूर्व पार्षद अशोका शर्मा , पार्षद राजीव भार्गव ,उपमंत्री दिनेश शर्मा , मंच संचालक नाथी राम सैनी , शिवम त्यागी , सुनील मनोचा , संगीत दिग्दरशक चंद्र मनी शर्मा , मंच साज सज्जा प्रमुख देवेंदर गुप्ता , संजीव बोरी , मिडिया प्रभारी मयूर उप्रेती , मॉल मंत्री प्रवीन कुमार , मनोज गोस्वामी , उमेश चौधरी , आशीष भारद्वाज,गौरव बग्गन,

हरिद्वार की पल्लवी अरोरा बनाई गई हरिद्वार की प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा स्नातक संघ

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । उत्तराखंड मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय जी ने उत्तराँचल महिला मोर्चा संघ के उपाध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी पल्लवी अरोरा को दी है।  प्रदेश प्रभारी ने यह जिम्मेदारी उनके राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यों को देखते हुए दी है। इस प्रोग्राम में श्रीमती कविता कुमारी जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, बिहार, श्रीमती दीप्ती  पारासर जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, उत्तराखंड एवं श्री उमा शंकर सिंह जी, महानगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्नातक संघ, गाज़ियाबाद महानगर उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन का आभार जताया और उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयाश करेंगी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ एक गैर राजनितिक स्नातकों का संगठन है जो स्नातकों कि समस्याओं पर कार्य कर रही है। जैसे रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलोपमेन्ट, लीडरशिप डेवलेपमेंट और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर कार्य कर रही है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं कि

"किसान हमारे स्वाभिमान" कार्यशाला का समापन,जल,जंगल व जमीन से जुड़ी समस्याओं पर हुआ मंथन

*प्रकृति के प्रति नहीं चेते तो भावी पीढ़ी पानी को तरसेगी:पद्मश्री रावत। पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  जलशक्ति मंत्रालय, नामामि गंगे व राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन के सहयोग से नौला फाऊंडेशन द्वारा चलाए गए राज्यस्तरीय सामुदायिक जागरूकता कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मेे मुख्य अतिथि के रूप में मैत्री आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मौजूद रहे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने वर्तमान में हो रही ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी के भावी संकट व जल जंगल जमीन को बचाने के प्रयासों पर रोशनी डाली। कल्याण सिंह रावत ने कहा कि आज जिस तरह से जंगल काटे जा रहे है और पहाड़ों मेे हमारे परम्परागत पानी के स्रोत सुख रहे है उससे निकट भविष्य में पानी का बहुत बड़ा संकट खड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते प्रकृति के प्रति नहीं चेते तो वह दिन भी दूर नहीं जब हमारी भावी पीढ़ी पानी को तरसती नजर आएगी। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि वेदों में जल जीवन के महत्वप

बसपा,कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में रविवार को बसपा व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रांतीय नेताओं के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उपस्थित हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस,बसपा से आए सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है और देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश, देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में देश, विदेश में भी भारत का डंका बजा है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के प्रांतीय नेता मीनू कुमार पूर्व बीडीसी सचिन मुखिया पंकज कुमार उपप्रधान मोकम सिंह सभासद नगर पंचायत भगवानपुर वीर सिंह बीडीसी सदस्य शुभम सहगल एडवोकेट ब्लाक महासचिव कांग्रेस सतीश कुमार वीरेंद्र सिंह अनुसूचि

अब भाजपाई हुए कांग्रेसी राजू कुमार और उनके समर्थक

   पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  कांग्रेस प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस राजू कुमार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद व भाजपा नेता संजीव चौधरी की प्रेरणा से अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ली भाजपा ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने पुष्प व अंगवस्त्र पहना कर उनको सदस्यता दिलाई  ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा की आज निरन्तर सभी पार्टी के नेता भाजपा के साथ जुड़ रहे है मोदी जी व धामी जी के विकास के माडल को देख कर आज सभी भाजपा के साथ जुड़ रहे है उन्होंने कहा भाजपा हर वर्ग को साथ के कर चलती है और बिना भेदभाव के कार्य करती है  पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा भाजपा देश की पार्टी है अन्य दलो ने जाती धर्म की राजनीति की है इस लिया आज पूरा विपक्ष ख़त्म हो गया है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर के कर जा रहे है और जल्दी ही हमारा प्रदेश भारत में प्रथम स्थान पर आएगा  वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की आज कांग्रेस कांग्रेस मुक्त भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रही है सत्तर साल तक देश को लूटने वाली पार्टी आज अपने अस्तित्व

जहरीली शराब से गुजरात के 55 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण

  पंडित विनय शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर गुजरात के बोतड जिले में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बीच 15 साल के अंदर 845 से ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। पिछले कई वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को बताना चाहिए की गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे और किसके सहारे पर हो रही है उन्हें किन राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। और इस धंधे से होने वाली कमाई किसकी जेब में जा रही है मोदी जी गुजरात मॉडल दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए क्या यही मोदी जी का गुजरात मॉडल है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है । आज विपक्ष के नेताओ की चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है । मोदी सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । 2014 से अब तक

नीलकंठ धाम में 25000 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, ऋषिकेश:  सावन मास की कांवड़ मेले में मंगलवार को नीलकंठ धाम में सुबह 10:00 बजे तक 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक किया । नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है । रात 1:00 बजे से मंदिर में जलाभिषेक शुरू हुआ देर रात से शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा । मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरि ने बताया कि रात 1:00 बजे से लेकर अब तक मंदिर में 25000 से भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया है मंदिर मैं शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।