प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया पंचकूला : सुशील के 22 प्वॉइंट के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन की समाप्ति की है। बुल्स ने बुधवार को यहां ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 132 वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से हरा दिया। इस मैच के खत्म होने के साथ ही 10वें सीजन में लीग चरण की समाप्ति हो गई और अब 26 फरवरी से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। बेंगलुरु बुल्स के लिए सुशील के 22 अंकों के अलावा अर्क्षित ने आठ अंक जुटाए। हरियाणा के लिए तेजस ने 11 और विशाव टाटे ने आठ प्वॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स ने 22 मैचों में आठ जीत, 12 हार और दो टाई के बाद 53 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहते हुए 10वें सीजन का समापन किया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम ने 22 मैचों में 13 जीत, सात हार और एक टाई के बाद 70 अंक लेकर पांचवें स्थान के साथ लीग चरण की समाप्ति की। दोनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इसलिए वे 4-4 की बराबरी पर थी। यहां से बेंगलुरु ने लीड बनानी शुरू कर दी और हरियाणा को ऑल आउट की धकेल दि