सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से हराया

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पंचकूला : सुशील के 22 प्वॉइंट के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन की समाप्ति की है। बुल्स ने बुधवार को यहां ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 132 वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 53-39 से हरा दिया। इस मैच के खत्म होने के साथ ही 10वें सीजन में लीग चरण की समाप्ति हो गई और अब 26 फरवरी से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे।   बेंगलुरु बुल्स के लिए सुशील के 22 अंकों के अलावा अर्क्षित ने आठ अंक जुटाए। हरियाणा के लिए तेजस ने 11 और विशाव टाटे ने आठ प्वॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स ने 22 मैचों में आठ जीत, 12 हार और दो टाई के बाद 53 अंक लेकर आठवें स्थान पर रहते हुए 10वें सीजन का समापन किया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम ने 22 मैचों में 13 जीत, सात हार और एक टाई के बाद 70 अंक लेकर पांचवें स्थान के साथ लीग चरण की समाप्ति की। दोनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इसलिए वे 4-4 की बराबरी पर थी। यहां से बेंगलुरु ने लीड बनानी शुरू कर दी और हरियाणा को ऑल आउट की धकेल दि

ऊषा इंटरनेशनल ने की पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस की पेशकश

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चंडीगढ़:  भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स में से एक, ऊषा इंटरनेशनल ने पाँच नए इनोवेटिव किचन एप्लायंसेस लॉन्च किए हैं। सभी प्रोडक्ट्स को ऊषा की नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज के तहत लॉन्च किया गया है। इनमें से प्रत्येक एप्लायंस पाक कला के बेमिसाल उदाहरण की पेशकश करता है, जो उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन पकाने में सक्षम बनाता है। नवीनतम प्रीमियम आईशेफ रेंज में शामिल हैं आईशेफ स्टीम ओवन, आईशेफ ब्लेंडर हीटर, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर, आईशेफ प्रोग्रामेबल कैटल, आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर 5एल आईशेफ स्टीम ओवन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका लुफ्त आप हर बार भोजन पकाते समय उठा सकेंगे। ऊषा का आईशेफ स्टीम ओवन अपनी श्रेणी का प्रथम प्रोडक्ट है, जो 11 कुकिंग फंक्शन्स और 39 प्रीसेट मेनू के साथ आता है, जो स्वादिष्ट भोजन पकाने की सुविधा प्रदान करता है। स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजन पकाने के लिए एक आदर्श साथी के रूप में, यह प्रोडक्ट एक स्टीमर, एक एयर-फ्रायर और एक ओवन से सुसज्जित है। ऊषा आईशेफ स्टीम ओवन बिल्ट-इन इनोवेटिव 3डी हॉट स्टीम तकनीक से संचालित होता है। यह ओव

मोदी सरकार के सारे फ़ैसले किसानों के हित में: अनुराग ठाकुर

  ममता राज में बंगाल में ना महिलाएँ सुरक्षित हैं ना मीडिया: अनुराग ठाकुर  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से किसान आंदोलन और संदेशखाली पर बातचीत की। किसान आंदोलन पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "किसान को समृद्ध, सशक्त व उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए मोदी सरकार ने हर ज़रूरी कदम उठाए हैं, आगे भी निर्णय किसानों के हित में ही लिया जायेगा। अभी पहले चार चरणों की बातचीत में मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण चंडीगढ़ जाकर किसानों से मिल बैठकर विस्तृत और सकारात्मक परिचर्चा कर चुके हैं। मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आगे भी हम चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं। हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए कि हिंसा, आगजनी ना हो और किसी को भी जान माल का नुकसान ना पहुंचे।" श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हमने कल ही गन्ने की कीमत 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 8% की बढ़ोतरी है जिस पर

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने डेलॉइट की ग्लोबल लग्जरी रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया; भारत में लिस्ट में टॉप पर

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, दिल्ली:   लीडिंग ज्वेलरी रिटेलर में से एक, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ग्लोबल पॉवर्स ऑफ लग्जरी गुड्स 2023 रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल किया है। ब्रांड ने देश के लग्जरी मार्केट में अपने प्रभुत्व की पुष्टि करते हुए भारत में टॉप पोजिशन हासिल की है। डेलॉइट ग्लोबल पॉवर्स ऑफ़ लग्जरी गुड्स रैंकिंग लिस्ट ज्वेलरी, ऐपरल्स, वॉचेस और ब्यूटी प्रोडक्ट की ग्लोबल सेल और ब्रांड वैल्यू का आकलन करके बनाई जाती है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ग्लोबल सेल्स और ब्रांड मूल्य में शानदार परफॉर्मेंस ने इसे इस विशिष्ट सूची में पहुंचा दिया है, जो ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। डेलॉइट की रिपोर्ट भारत के ज्वेलरी रिटेल सेक्टर में डायनेमिक बदलावों पर प्रकाश डालती है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां मलाबार गोल्ड एंड डायमंड फ्रंट रनर के रूप में उभरा है। उत्कृष्टता के तीस वर्षों का जश्न मनाते हुए, ब्रांड कंटेम्प्रेरी और ट्रेडिशनल दोनों  ज्वेलरी स्टाइल का का व्यापक संग्रह पेश करता है। विश्वसनीयता और प्रामाणिकता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने मलाबार गोल्ड एंड डाय

गढ़वा से लापता बालक ओबरा में मिला, उसके पिता को किया सुपुर्द।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा,सोनभद्र:  ग्राम-  सोनपुरवा, जिला-गढ़वा, झारखण्ड से दिनांक 18-02-2024 को लापता बालक प्रियशु कुमार गिरी पुत्र नवल गिरी उम्र 12 वर्ष भटक कर किसी तरह ओबरा में आ गया था।जिसकी खोजबीन उसके पिता द्वारा की जा रही थी।उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गढ़वा में दर्ज कराई थी।जिसके संबंध में उनको सूचना मिली कि उनका लड़का थाना ओबरा अंतर्गत मिला है जो कि से०8 निवासी पुष्पा देवी के पास सुरक्षित है।यह जानकर पिता नवल गिरी ओबरा थाने पे अपने बेटे को लेने पहुँचे और उसे साथ ले गए।इस नेक कार्य के लिए सबका बहुत आभार प्रकट किया।मौके पर पुष्पा देवी और सभासद अरशद मौजूद रहे।

युवक ने लगाया मौत को गले

  अनिल गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सम्भल:   रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम केसरपुर में रात्री में रोहित कुमार  आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह गौतम निवासी ग्राम केसरपुर ने केसरपुर हैमदपुर गांव के बीच जंगल में शीशम के पेङ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, जंगल में आवारा गौवंसीय पशुओं से गेंहू की फसल रखाने पहुंचे तो एक किसान ने शीशम के पेङ पर लाश लटकी हुई देखी तो आसपास के और किसान आ गए तथा डायल 112 पुलिस को फोन किया। रात्री 11 बजे केसरपुर के किसी किसान ने पहचान कर रोहित कुमार के परिवार वालों को फोन किया तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिवार वालों ने रोहित को किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप देने को पेङ पर लाश लटका दिया है। रजपुरा थाना पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई है और जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों ने आज दिनांक 19/02/2024 को रोहित कुमार का अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगाघाट पर सायं 6 बजे कर दिया है रोहित चार भाईयों में सबसे छोटा था शादी की बात चीत चल रही थी। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

कुमारसैन की ग्राम पंचायत शैहला के प्रगतिशील बागवान राकेश कंवर (बंटी) का युवाओं को संदेश।

  सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, तहसील कुमारसैन की ग्राम पंचायत करेवथी के गांव शैहला के प्रगतिशील बागवान राकेश कंवर ने अपने क्षेत्र में सेब की परंपरागत खेती को छोड़कर प्रेम चौहान शैनटू की तकनीक पर आधारित खेती  की शुरूआत कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल बन कर सामने आए है। उन्होंने इस सेब की   खेती का आरम्भ लगभग एक वर्ष पूर्व तीन बीघा जमीन पर  प्रेम चौहान की दिशा-निर्देश अनुसार शुरू किया। कंवर ने कहा कि सेब की इस खेती से कम जमीन में ,कम लागत पर ,अधिक पैदावार व अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने   अपने खेत में विभिन्न वैरायटी के सेब के पौधे सिडलिग पर लगा रखे है।उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बागवानों के लिए यह तकनीक वरदान साबित होगी। कंवर नें युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उन्हें बागवानी क्षेत्र में भी बड़चड़ कर भाग लेना चाहिए ,साथ ही साथ बागवानी को रोजगार के रुप में आगे लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए व नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि  बागवानी के क्षेत्र में युवाओं को आपार उज्जवल भविष्य की संभावनाए व्याप्त है।

लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल किसान सभा,सी आई टी यू ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय किसान संयुक्त किसान मंच व संयुक्त ट्रेड यूनियन के भारत बंद  के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों व मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,किसान सभा जिला सचिव पूर्ण ठाकुर,सीटू जिला कमेटी सदस्य रणजीत,लुहरी हाइड्रो प्रॉजेक्ट यूनियन के अध्यक्ष कपिल,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,हिमाचल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दलीप कायथ,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज वाला ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई

चुनावों में ओड़िशा पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के बजाय हो पीठासीन और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति:भारतीय विकास परिषद

  जोगेश कुमार बेहरा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भुवनेश्वर:   भारतीय विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र पाणिग्रही ने कहा कि ओड़िशा में आगामी 2024 चुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष बनाने के लिए 8.11.23 को चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय से मांग की गई कि आगामी 2024 चुनावों में ओड़िशा में पुलिस और अन्य जिलों के सरकारी कर्मचारियों के बजाय पीठासीन और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की जाए , लेकिन 05.01.24 से गृह और कानून विभाग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा ।  40 दिनों तक केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाही नहीं की तो 15 दिनों के अंदर भारतीय विकास परिषद न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होगी ।  पिछले चार आम चुनावों अर्थात् 2004, 2009, 2014 और 2019 की रिपोर्ट दी गई हैं । ओड़िशा के 30 जिलों में, सत्तारूढ़ बीजू जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हैं और पार्टी व्यवसाय में शामिल हैं । पार्टी के विधायक और सांसद टिकट के नामों की सिफ़ारिश कर रहे हैं और प्रस्तावित प्राथी से भारी रकम इकट्ठा कर रहे हैं ,   इतना ही नहीं सांसद और विधायक

नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

दिलीप गौतम,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   मथुरा:   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का जिला सम्मेलन, शैक्षिक संगोष्ठी एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार कोo प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुरेश कुमारo त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र वर्मा, इंद्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व शिक्षक विधायक जेके जैन, पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय पचौरी एवं मंत्री अनिल छौंकर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित जिला इकाई को शपथ ग्रहण कराई। उप्र प्रधानाचार्य परिषद केp जिलाध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह एवं महामंत्री चंद्रभान यादव ने सम्मेलन में आए आगरा, अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री एवं आसपास के जनपदों से आए जिलाध्यक्ष, जिला मंत्रियों का सम्मान किया। चंदेल गुट के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह ने शर्मा गुटl की सदस्यता ग्रहण की। विनोद कुमार उपाध्याय, मुरलीधर शर्मा, डॉ. भगत सिंह, अनिता आचार्य, नी

10 सालों में मोदी सरकार ने कृषि-कृषक हित में हर ज़रूरी निर्णय लिए: अनुराग ठाकुर

  मोदी सरकार ने अन्नदाता के लिए नहीं की कभी कमी: अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार सदैव हर स्तर पर वार्ता के लिए रही है उपलब्ध: अनुराग ठाकुर बातचीत जारी, जल्द निकलेगा समाधान: अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर संवाददाताओं से बातचीत की। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, " मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए सदा समर्पित रही है। पिछले कल केंद्र सरकार ने जारी गतिरोध के बीच किसान संगठनों को बातचीत के लिए निमंत्रण दिया था। कई किसान नेता आए और बेहद सार्थक चर्चा भी हुई है। हमने मिलकर अगली वार्ता रविवार को रखी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे माहौल में बातचीत होगी और हम मुद्दों के समाधान की ओर बढ़ेंगे।" केंद्र द्वारा किए गए कार्यों के जवाब में श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "खाद, पानी, एमएसपी पर खरीद, बैंकों से सस्ते ऋण और मुआवजे पर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जितना किया है वह आज से पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। 2013-14 में जब यूप

इमामी ग्रुप ने आयोजित किया इमामी कॉन्क्लेव

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ : विश्वविख्यात कारोबार सदन इमामी ग्रुप ने अपनी 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य मेंएक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन ने लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने की इमामी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, साथ ही पिछले पांच दशकों के दौरान कंपनी की उल्लेखनीय यात्रा पर रोशनी डाली। इस कॉन्क्लेव की शुरूआत इमामी ग्रुप के दूरदृष्टा संस्थापकों एवं दिग्गजों- श्री आर.एस. अग्रवाल और श्री आर.एस. गोयनका के अभिनंदन के साथ हुई। श्री आर.एस. गोयनका ने उनकी दोस्ती, साझेदारी और एकजुटता के रोमांचक किस्से साझा किए। उन्होंने इमामी ग्रुप की शुरूआत से लेकर भारत मजबूत ब्राण्ड के रूप में इसके रूपान्तरण की यात्रा पर रोशनी डाली, जो अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी है। कॉन्क्लेव के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आदित्य वी अग्रवाल एवं श्री मनीश गोयनका, डायरेक्टर्स इमामी ग्रुप ने कहा कि यह ऐतिहासिक जश्न हमारे सभी हितधारकों, कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था, तो इमामी की विकास यात्रा के मुख्य स्तंभ रहे हैं। हमारा सदन ऐसे प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ पेश करते रह

क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग 17 और 18 फरवरी 2024 को शुरू होगी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़:   क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग के उत्साह में डूबने के लिए तैयार हो जाइए, जहाँ खेल भावना केंद्र स्तर पर है! इंडियाडॉटकॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड 17 और 18 फरवरी 2024 को गुरुग्राम के प्रतिष्ठित फुज़ोलो में होने वाले उद्घाटन क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित है। यह ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम खेल कौशल और मनोरंजन के अनूठे मिश्रण के साथ क्रिकेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करता है। आगामी क्रिकेट कंट्री बॉक्स क्रिकेट लीग नवीन तत्वों के माध्यम से खेल मनोरंजन को फिर से परिभाषित करता है जो एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करता है। टेनिस गेंदों का उपयोग करके, टूर्नामेंट उत्साह से समझौता किए बिना सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक उच्च गति और गतिशील गेमप्ले को बनाए रखता है। अंपायरों और डिजिटल स्कोरिंग प्रणालियों के साथ, प्रत्येक मैच की अखंडता को बरकरार रखा जाता है, जिससे निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित होती है। रोमांचक मैचों के अलावा, लीग विविध प्रकार के दर्शकों को भी आकर्षित करती है, जो आकर्षक गतिविधियों और भोजन और

मीशो ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए कदम उठाए

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पानीपत - मीशो ने धोखाधड़ी की गतिविधियों का खुलासा किया, जिनकी मदद से कुछ लोग मीशो ब्रांड के नाम का गलत उपयोग करके लोगों से ठगी कर रहे थे। ये जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे थे, और मुफ्त कार जैसे लुभावने ऑफरों के साथ नकली लॉटरी पत्र भी जारी कर रहे थे। अपने ब्रांड के दुरुपयोग और भोले-भाले यूजर्स से ठगी रोकने के लिए मीशो ने इस मामले में विस्तृत खोजबीन शुरू की और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मीशो के जनरल काउंसेल, लोपामुद्रा राव ने कहा कि मीशो में हमारे यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें इन धोखाधड़ी की गतिविधियों से दुख हुआ है, जिनकी मदद से अपराधी हमारे यूजर्स में सेंध लगाकर उन्हें नुकसान पहुँचाते हैं, और हमने ऐसे जालसाजों के खिलाफ त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई की है। हमारी यह सक्रियता यूजर्स की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मीशो द्वारा अपने यूजर्स की सुरक्षा एवं अपने प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाते रहेंगे।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने सीमित संख्या में स्लाविया स्टाइल एडीशन को लॉन्च किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  करनाल:   दो वर्षों में एक लाख बिक्री के बाद स्कोडा इंडिया ने सर्वाधिक बिक्री वाली और 5-स्टार सेफ व क्रैश टेस्ट में पास सेडान स्लाविया स्टाइल एडीशन को लॉन्च किया है। इस पर बोलते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जनेबा ने कहा स्लाविया स्टाइल एडीशन हमारे भरोसेमंद ग्राहकों की जरूरतों को सुनने व समझने और उन्हें बेहद खास व हाई वैल्यू वाले प्रॉडक्ट देने की मिसाल है। यह हमारे बेहद खास ग्राहकों के लिए बेहद सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह पूरे भारत में हमारे 200 से अधिक बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा। इक्विपमेंट स्टाइल एडीशन को स्लाविया के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्टाइल वैरिएंट के ऊपर रखा गया है। यह डुअल डैश कैमरा जैसी सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर, ब्लैक मिरर कवर और ब्लैक रूफ फॉइल पर एडीशन बैज लगा हुआ है। वहीं कार के भीतर ग्राहकों का स्वागत स्लाविया ब्रांडेड स्कफ प्लेट द्वारा किया जाता है, जिसके स्टीयरिंग व्हील पर एडिशन बैज लगा हुआ है। कार से बाहर निकलने पर ब्रांड लोगो प्रोजेक्शन के साथ एक पुडल लैंप दिखाई देगा। विशिष्टता स्कोडा

तीर्थन घाटी में प्राचीनतम मुखौटा उत्सव फागली की धूम।

  लकड़ी के मुखौटे और विशेष परिधान पहन कर गांव से भगाई जाती है आसुरी शक्तियां। मढयाले लोगों को जूब देकर देते है सुख समृद्धि का आशीर्वाद। पर्यटकों को आकर्षित करते है यहाँ के अनेकों मेले और त्यौहार। प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी समेत यहां के विभिन्न क्षेत्रों में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची, फरयाडी, गरुली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, वीणी, जिभि, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 13 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो जाता है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी में अब यहां के मेले और त्यौहार भी पर्यटकों  को आकर्षित कर रहे हैं। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं संस्कृति यहां की पहचान है।  तीर्थन घाटी में हर साल अनेकों मेलों और धार्मिक उत्सवों का आयोजन किया जाता है जो यहां की

दक्षिणांचल मे फिल्म स्टूडियो, और प्रशिक्षण केंद्र खोलने की उठी माँग

  म्योरपुर हवाई पट्टी के निर्माण कार्य पूरा होने से निर्माताओं को होगी सुविधा प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  पृथ्वी का रहस्य खोलने वाले  180 करोड़ वर्ष पुरानी स्लेटी चट्टानों,हिमालय से हजारों वर्ष पुरानी कनहर नदी और  जिले की सबसे ऊंचा पहाड़ राजा चंडोल  के साथ प्राकृतिक और औधोगिक रहा हवाई पट्टी होने का गौरव रखने वाले क्षेत्र दक्षिणांचल में फिल्म स्टूडियो और फिल्मी कलाकारों के प्रशिक्षण केंद्र  खोले जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय गांधीवादी पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष संतोष खरवार,राम नारायण,बालम खरवार ,अशोक सिंह ने  मुख्य मंत्री और पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि और हवाई पट्टी का निर्माण पूरा होने  के साथ ही। सरकार  फिल्म बंधु  स के माध्यम से स्टूडियो  का निर्माण कराये संतोष खरवार  की माने तो सरकार ने सोनभद्र में भोजपुरी फिल्म निर्माण के लिए प्रयास शुरू किया है। फिल्म स्टूडियो और  प्रशिक्षण केंद्र खोलने से क्षेत्र का विकास होगा और सैकड़ो  युवाओं को  रोजगार मिलेगा।। श्री खरवार का कहना है कि यू पी का यह जिला बेमिसाल है एक तरफ उधोगों का जाल बिछा है तो दूसरी तरफ

युवाओं के लिए बंजार में होगा दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन।

  हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर 11 और 12 फरवरी को होंगे अनेकों कार्यक्रम। हिमालय से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा। पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान से होगा कार्यक्रम का आयोजन। परस राम भारती, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार:  जिला कुल्लू के उप मण्डल बंजार में  पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान द्वारा हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार क्षेत्र के युवक और युवतियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बंजार स्थित द ब्ल्यू शीप हॉस्टल तीर्थन में 11 और 12 फरवरी को होने वाली इस दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में चिड़िया बोलती है विषय पर बिभिन्न क्षेत्र से आए विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। हिमालय नीति अभियान के महासचिव संदीप मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और

सोनभद्र की राजनीति में बड़ा उठा पटक कई विपक्षी नेता भाजपा में शामिल

  प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं में होड़ मची हुई है आज इसी क्रम में लखनऊ में सोनभद्र के तीन कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिए प्रदेश अध्यक्ष के सामने बुधवार को बसपा और सपा के तीन जाने माने लोगों ने जब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो सोनभद्र में विपक्षी खेमा काफी मायूस हो गया।    जिस तरह देश के नेताओं में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की की होड़ मची हुई है। सोनभद्र के जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के साथ सोनभद्र में बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व बसपा के प्रत्याशी विधानसभा घोरावल मोहन कुशवाहा अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम बैसवार व म्योपुर की जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड़ जी ने भाजपा का दामन थाम लिया। लखनऊ प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के समक्ष तीनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद ब

युवाओं के लिए बंजार में होगा दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन।

  हिमालय से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा। पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान से होगा कार्यक्रम का आयोजन। परस राम भारती, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार: जिला कुल्लू के उप मण्डल बंजार में  पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान द्वारा हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार क्षेत्र के युवक और युवतियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बंजार स्थित द ब्ल्यू शीप हॉस्टल तीर्थन में 11 और 12 फरवरी को होने वाली इस दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में चिड़िया बोलती है विषय पर बिभिन्न क्षेत्र से आए विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। हिमालय नीति अभियान के महासचिव संदीप मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और हमारा परिवेश की यह पहली कार्यशाला है। जिसमें चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार क्षेत्र से तीर्थन

राज्यसभा सीट के लिए अग्रवाल समुदाय को दिया जाए प्रतिनिधित्व : विजय बंसल

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने की मांग  हरियाणा: फरवरी माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज ने प्रतिनिधित्व मांगा है।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने मांग करते हुए कहा कि 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 8 विधायक अग्रवाल समाज के है,जबकि लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नही दिया गया। विजय बंसल ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी से लेकर लाला लाजपत राय , यमुना लाल बजाज समेत 29 प्रतिशत अग्रजनों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रदेश के विकास में बनारसी दास गुप्ता समेत हजारो अग्र नेताओ ने अपनी एहम भूमिका निभाई परन्तु हरियाणा की ओर से राज्यसभा और लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के नेताओ को दरकिनार किया जा रहा है। देश मे 20 करोड़ से ज्यादा वैश्य समाज की आबादी है।अग्रवाल समाज का सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक-विकास कार्यो में एहम योगदान है क्योंकि व्यापारी-उद्योगपतियों-प्रोफेशनल्स में अग्रवाल समाज अग्रणी है परन्तु फिर भ

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन

  "वह शक्स महान है जो करता है रक्तदान पाता है वह पुण्य, करता है वह जीवनदान"   लोकेंद्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर (झाकड़ी)। रक्तदान किसी का जीवन ही नहीं बचाता अपितु आत्मिक संतुष्टि भी प्रदान करता है। आपके एक रक्त की बूंद जरूरतमंदों के लिए एक एक वरदान साबित हो सकती है।    इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  06 फरवरी को सुबह 9.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की देखरेख में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह भी उल्लेख है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ऊर्जा-उत्पादन के साथ-साथ अनेक सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निवर्हन करती है जिसमें स्टेशन के कर्मचारी/अधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर इस भागीदारी में सहयोगी बनते हैं।  कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है और इस महादान के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर कई जिन्दगियों को बचाना है। मीडिया के माध्यम से उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वे आगे आकर रक्तदान करें और इस पुनीत क

तीसरी बार आबादी पर वार

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   पहली बार लोकसभा चुनाव में गुजरात के विकास माडल के साथ सियासी जमीन को मोदी ने अपने मोला तोला और दूसरी बार चुनाव में तो पुलवामा ने राष्ट्रवाद उन्माद के बैनर तले मोदी ने हर विरोध को झुठला विपक्षियों को मात दे दिया । पर अब राम मंदिर के आस्था में डुबकी लगाते भक्तों के बीच एक नया अंदाज आबादी पर हमला वाला शिगूफा छोड़ वित्तमंत्री ने शायद इशारा किया। सियासी गलियारों में भाजपा की ओर से पहले ही इसकी सुगबुगाहट हो चुकी है। रही सही अंतिम कसर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जनसंख्या वृद्धि से होने वाली चुनौतियां से निपटने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा से पूरी हो गई।सियासी जानकारों के मुताबिक भाजपा ने अपनी रणनीतियों में एक बहुत बड़े दांव का कैनवास तैयार कर लिया है। जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाली चुनौतियों को लेकर निर्मला सीतारमण ने बजट में जिस कमेटी के गठन का एलान किया है, उसी के साथ भाजपा के अगले चुनावों का बड़ी सियासी पिच भी तैयार हो गई है। भाजपा ने अगले कुछ सालों के लिए एक बड़ा सियासी मुद्दा और महत्वपूर्ण राजनीतिक पिच तैयार की है। जिसके आधार पर आने वाले दि

केंद्रीय बजट व्यावहारिक एवं राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित : मुकेश शर्मा पहलवान

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को एक दूरदर्शी विकसित भारत का बजट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट एक विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बजट बढ़ते भारत की परिकल्पना को दर्शाता है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने चुनावी साल में तोहफों वाली घोषणाएं करने की बजाय अपने 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक देशहित में बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने आगे का रास्ता दिखाया है। मोदी सरकार के बहुआयामी आर्थिक प्रबंधन ने जन-केंद्रित समावेशी विकास के साथ तालमेल बिठाया है। शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट गरीब, महिलाओं, युवा व अन्नदाता को समर्पित है। इस बार कुछ भी सामान महंगा नहीं किया गया है। देश के आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत है। आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के विकास

लुहरी प्रोजेक्ट में प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

    राज मंजर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,सीटू के जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,शमाथला पंचायत के उपप्रधान काकु कश्यप,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज बाला, रिटायर कर्मचारी लायक़ राम ठाकुर,नीरथ पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर,करंगला पंचायत की प्रधान निशा बघेट ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई बार सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ उठाया गया है परंतु आज तक इनकी समस्याओं का समाधान नही किया गया है