सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

युवाओं के लिए बंजार में होगा दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन।

 


  • हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर 11 और 12 फरवरी को होंगे अनेकों कार्यक्रम।


  • हिमालय से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा।


  • पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान से होगा कार्यक्रम का आयोजन।

परस राम भारती,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,


तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार:  जिला कुल्लू के उप मण्डल बंजार में 

पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंटट, हिमालय नीति अभियान व सहारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान द्वारा हम और हमारा परिवेश के तहत चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार क्षेत्र के युवक और युवतियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बंजार स्थित द ब्ल्यू शीप हॉस्टल तीर्थन में 11 और 12 फरवरी को होने वाली इस दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में चिड़िया बोलती है विषय पर बिभिन्न क्षेत्र से आए विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।


हिमालय नीति अभियान के महासचिव संदीप मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और हमारा परिवेश की यह पहली कार्यशाला है। जिसमें चिड़िया बोलती है विषय पर बंजार क्षेत्र से तीर्थन घाटी, जीभि घाटी, सैंज घाटी, गड़सा घाटी और पार्वती घाटी के सभी इच्छुक युवक-युवतियों को दो दिन के लिए आमन्त्रित किया गया हैं। इन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य  हिमालय से जुड़े हुए सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक मुद्दों पर बात करना, उन्हें जानना, समझना और मिल कर आगे जाकर विकल्प के साथ कदम उठाना है। इस  कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं प्रतिभागी अपने अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इसके साथ ही इसमे कुछ मनोरंजक गतिविधियां भी होगी जिस से चर्चा आगे बढ़ेगी और कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा।


संदीप मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि यह एक आवासीय कार्यशाला होगी। इसके लिए पहले जो 30 प्रतिभागी अपना पंजीकरण अग्रिम करवाते है उनका दो दिन ओर दो रात का खाने व रहना विल्कुल निशुल्क होगा। जबकि 30 प्रतिभागियों के बाद पंजीकरण करने वालों  को दो दिन और दो रात के खाने व रहने का शुल्क 1500 रूपए देना होगा।

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01902356351 या ईमेल : phdhp98@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर पीपल फॉर हिमालयन डेवलपमेंट टिक्करबॉड़ी, शास्त्री नगर कुल्लू में मिल सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे