सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय भाषाएँ हमें एक सूत्र में बांधने का काम करती हैं: प्रो. अंबुज शर्मा

  भारतीय भाषा उत्सव पर कन्या गुरुकुल परिसर में 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला'  थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित  सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला'  थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की छात्राओं ने भारतीय भाषा उत्सव से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रंगोली, प्रदर्शनी, लोक नृत्य,लोकगीत गायन, लोकसाहित्य और लोक परंपरा से जुड़े कार्यक्रम परिसर में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में कार्यवाहक कुलपति प्रो. अंबुज कुमार शर्मा ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है और भारतीय भाषाएँ हम एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमें अपनी भाषाओं को जानना चाहिए और अपनी मातृ भाषा से इतर एक दूसरी भारतीय भाषा को सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। प्रो. शर्मा ने भाषाएँ अनेक भाव एक के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक और कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की कोर्डिनेटर प्रो. सु

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार सुबहा हो गया निधन

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  सरवत करीम अंसारी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता आवास पर पहुंच गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बसपा विधायक की मौत पर गहरी संवेदना जताई है ।  बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे. विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था. विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे. दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि सरवत करीम अंसारी की दो महीने पहले हार्ट अटैक के बाद बाईपास सर्जरी हुई थी । सोमवार की सुबहा उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधायक की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया है ।

बेसड़ी गांव में एक साथ 3 तेंदुओं ने किया घर के आंगन में कुत्ते पर हमला, बाल बाल बचा युवक- दहशत में लोग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर उपमंडल की ग्राम पंचायत शिंगला के बेसड़ी गॉव और आसपास क्षेत्रों के लोग तेंदुए के आतंक से दहशत में हैं। शनिवार देर शाम एक साथ एक दो नहीं बल्कि तीन तीन तेंदुओं ने घर के आंगन में कुत्ते पर हमला कर दिया। इस दौरान घर का युवक भी आंगन में ही मौजूद था। महज 5 फिट की दूरी पर ही तेंदुए के हमला करने से युवक बाल बाल बचा जबकि कुत्ते को तेंदुए ने बुरी तरह से नोच दिया। ये तो गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे और शोरगुल सुनकर अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गये और कुत्ते को बचा लिया अन्यथा तेंदुए युवक या फिर घर के बुजुर्ग बच्चों पर भी हमला कर सकते थे। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे की है जब घर में दो साल के पालतू कुत्ते ने आसपास आहट सुनी तो सचेत होकर जोर जोर से भौंकने लगा। घर के सभी लोग उस समय भोजन करने के लिए बैठ ही रहे थे कि युवक जग मोहन शर्मा हाथ धोने के लिए घर के आंगन में लगे नल पर पहुंचा। उसी क्षण पालतू कुत्ता कभी इधर तो कभी उधर दौड़कर जोर जोर से भोंक रहा रहा। उसी क्षण युवक की नजर पास ही घात लगाए बैठे दूसरे कुत्ते पर प

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति का राष्ट्रीय स्तर की बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति ने कुल्लू जिले की टीम की अगुवाई करते हुए अपने प्रदर्शन के साथ अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है, और इस बेटी ने  वॉलीबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है।  उनकी यह  सफलता उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता, और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप हुई है। अदिति के प्रधानाचार्य अरविंद नेगी और डीपीई रवि मोतियन ने उनके प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन में भरपूर  सहयोग किया है।। वे छात्रों के तैयारी में लगे रहे और उनके खेल कौशल में सुधार करने में मदद की।प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों तथा विशेष रूप से  कनिष्ठ बुनयादी अध्यापक चेतना बनयाल का  विशेष धन्यवाद किया जो छात्र तथा छात्रायों  की  खेल तैयारी में पूरा सहयोग करते हैं । अदिति के माता-पिता को भी इस सफलता पर गर्व है, क्योंकि उनका सहयोग  और समर्थन , अदिति के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मह्तवपूर्ण रहा है । उनकी संजीवन प्रेरणा ने अदिति को  और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस सफलता के साथ, अदिति ने

जाम से करसोग को मिलेगी निजात: एसएचओ मोहन जोशी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोमवार को थाना प्रभारी के रूप में मोहन जोशी ने संभाला पद या पद पिछले कुछ समय से रिक्त चल रहा था उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा की थाने में आने वाले सभी लोगों की उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुसार उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा और उन्हें न्याय दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो आए दिनकर अशोक बाजार में वाहनों के यातायात के कारण जो समस्या यहां के स्थानीय लोगों एवं अन्य भारत से आए लोगों को जूझता पड़ रहा है इस समस्या का समाधान हम यहां के स्थानीय लोगों को साथ लेकर निकलेंगे तथा बाजार में जाम लगने जैसी स्थितियों को उत्पन्न नहीं होने देंगे नशे पर नकेल डालते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारी तथा अन्य नशे के कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जाएगी ओर वर्तमान समय में जो चिता नमक दिमाग देश को अंदर ही अंदर से खोखला कर रहा है और और चिंता का विषय बना हुआ है चित्त व्यापारी पकड़े जाने पर इस बात पर गहनता से छानबीन की जाएगी कि वह कहां से आ रहा था और कहां को जा रहा था मसलन बड़े अधिकारियों की से दिशा निर्देश लेकर छानबीन की जाएगी थाना प्रभारी मोहन जोशी न

खेल में विस्तार के क्या है इसके आसार ?

  रोहित चौधरी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली:  आज किसी भी खेल के लिए उसका आखिरी मकसद ओलिंपिक तक जाना होता है लेकिन वह तक पहुंचने में कई साल और काफी मेहनत लगती है लेकिन इतना सब क्यों किया जाता है ये शायद बहुत ही कम लोगो तक बात पहुँचती है अधिकतर लोगो को ये लगता है की ओलंपिक्स जाने  से खेल की गुणवत्ता और खेल में बहुत ही सुधार  होते है।  दुनिया भर में 8000 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स को खेला जाता है , जिसमे 50 से ज्यादा खेलो में आज लीग प्रतियोगिता को करवा रही है लेकिन आज भारत में तक़रीबन 10 खेलो में लीग की शुरुआत हुई है।  ये बहुत ही अच्छा है की भारत अब धीरे धीरे अपनी खेल की क्षमता को बढ़ा रहा है जिसका परिणाम दुनिया ने एशियाई गेम्स में देखा यही पहली बार ऐसा हुआ है की भारत ने 100 मेडल का आकड़ा पार किया है।  इसमें श्रेय कई लोगो को जाता है खिलाडी कोच फेडरेशन और खेल मंत्रालय का और भी बहुत लोग है ।  लेकिन क्या इतने से ही हमें खुश हो जाना चाहिए या भारत को अब अपना अगला मकसद आने वाले 2024 ओलिंपिक के तरफ ध्यान देना चाहिए , देखा जाए तो कुछ ही खेल में एशिया महादीप में मुकाबला है। लेकिन कुछ ऐसे भी खेल है जिसमे

37वां राष्ट्रीय खेल: रोइंग मुकाबलों की तैयारियों के लिए किसानों ने की गोवा सरकार की मदद, खेल मंत्री ने कहा- हम उनके आभारी हैं

  रोहित चौधरी/शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   पणजी, 27 अक्टूबर:  एक पुरानी कहावत है कि एक चैंपियन को बनाने के लिए एक गांव की जरूरत होती है। गोवा में जारी 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा राज्य की राजधानी से करीब 20 किमी दूर चापोरा नदी के पास रोइंग यानी के रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी के दौरान देखने को मिला।  जलक्षेत्र में काफी आगे होने के बावजूद, गोवा ने अब तक एक खेल के रूप में नौकायन  में वास्तव में अपनी जड़ें नहीं जमाई हैं और इसलिए यहां पर खेल के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कभी नहीं किया गया। आयोजकों को मालूम था कि खेल के लिए कोर्स बनाना हमेशा एक मुश्किल चुनौती होगी क्योंकि रोइंग यानी के रोइंग के लिए स्थिर पानी और दो किलोमीटर या उससे अधिक के सीधे कोर्स की आवश्यकता होती है। इसके लिए पहले एक ऐसे जगह की पहचान करने में समय लगा जहां ये सभी जरूरतें पूरी हो सके और फिर जब उन्हें सही जगह मिल गई, तो आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि नदी के किनारे या फिर उसके आसपास कोई खाली जमीन नहीं थी। और फिर स्थानीय किसान फसल की कटाई का सीजन होने के बावजूद सरकार औ

खनेरी अस्पताल में ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू) ने खनेरी में न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किए गए वेतन के एरियर और जूता वर्दी ना मिलने पर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन अध्यक्ष सुनामणि और सचिव आशा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों की उलंघना की जा रही है। अस्पताल में सफाई का काम करने वाले मजदूरों को अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक न्यूनतम वेतन से कम वेतन का भुगतान किया गया है।जिसको लेकर यूनियन ने 5 सिंतबर 2023 को बाकायदा अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार को लिखित पत्र दिया गया है जिस पर न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही ठेकेदार के द्वारा कोई पहलकदमी नहीं की अक्टूबर माह खत्म होने वाला पर  मज़दूरों को जूता वर्दी अभी तक नही मिला है।  यूनियन ने प्रबंधन को चेताया कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नही किया गया तो आने वाले समय में यूनियन कामबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की होगी। प्रदर्शन में रानी, चंपू, राजन,

ओबरा थाना प्रभारी की तत्परता से न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया।

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा ,सोनभद्र ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया टोला में कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीज़न द्वारा विवादित भूमि जो कि अराजी संख्या 1806क का वाद न्यायालय में विचाराधीन है और उस भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी श्री अविनाश कुमार सिंह जी को प्रार्थना पत्र द्वारा दी और मौके पर 112 हेल्पलाइन पर कॉल भी कर दिया।कार्य करा रहे लोग जो कि जितेंद्र चौरसिया, सत्य प्रकाश चौरसिया और अन्य दबंगई से कार्य जारी रखे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने कार्य तुरंत बंद करा दिया और कार्य करा रहे लोगों को थाने पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य बंद रखे रहने की सख्त हिदायत दी और न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक उस विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाये रखे रहने का आदेश दिया।थाना प्रभारी के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की नहीं तो यहाँ भी किसी अप्रिय घटना के घटित होने की प्रबल आशंका थी।

जगतसिंहपुर में महिला शिक्षक के पिता ने 10 साल की बच्ची का किया रेप

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओड़िशा  : जगतसिंहपुर में महिला शिक्षक के पिता ने 10 साल की बच्ची का किया रेप जगतसिंहपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं , कुजंग पुलिस सीमा के तहत एक गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ट्यूशन शिक्षिका क के पिता ने कथित तौर पर बलात्कार किया । पुलिस ने इस सिलसिले में बुधवार को शिक्षिका के 52 वर्षीय पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। नाबालिग के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़की सहित लगभग 15 से 20 छात्र दैनिक ट्यूशन के लिए बालीतुथा में एक महिला शिक्षक के घर जाते थें , कभी कभी शिक्षिका की अनुपस्थिति में उनके पिता छात्रों को पढ़ाते थे। शिकायत में कहा गया है कि अपनी बेटी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी सुभाष मुदुली ने नियमित अंतराल पर नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया।‌ पिछले सोमवार को बच्ची के पेट में बहुत दर्द होने पर उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए बालीतुथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए , तभी मामला सामने आया । जब उसके माता-पिता ने उससे पूछा, तो बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाई और अपराध के अपराधी के रूप में

35 किलोमीटर ट्रॉली रिक्शा चलाकर घायल पिता को अस्पताल लेकर पहुंची 14 वर्षीय सुजाता

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ओड़िशा:   देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि के पावन दिन चल रहें थें और भद्रक की एक 14 वर्षीय लड़की सुजाता सेठी में एक देवी रूप देखने को मिला । अपने घायल पिता को ट्रॉली रिक्शा पर बैठाकर करीब 35 किलोमीटर पैडल चलाकर अस्पताल लेकर पहुंची । नदीगांव गांव के संभुनाथ सेठी 22 अक्टूबर को गांव में एक समूह झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे , उनकी बेटी सुजाता सेठी चिकित्सा उपचार के लिए अपने पिता के साथ ट्रॉली पर 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर धामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंची । बाद में वह उन्हें भद्रक शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच ) ले गई । जब सुजाता से पूछा गया कि किस वजह से उन्हें 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर ट्रॉली रिक्शा खींचना पड़ा , तो सुजाता ने कहा कि परिवार के पास पिता को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन किराए पर लेने के पैसे नहीं थें , न ही वह अपनी अशिक्षा के कारण '108 एम्बुलेंस' वाहन को बुला सकती थीं । स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर , भद्रक विधायक संजीब कुमार मल्लिक और धामनगर के पूर्व विधायक राजेंद्र दास मौके पर पहुंचे और इस सं

ओलंपियन फेंसर सी.ए. भवानी देवी का दबदबा कायम, मेजबान गोवा ने जीता पहला स्वर्ण पदक

  रोहित चौधरी/शक्तिराज  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पणजी, 26 अक्टूबर : ओलंपियन सी.ए. भवानी देवी ने तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिला सेबर व्यक्तिगत तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय सर्किट में अपना दबदबा जारी रखा। भवानी ने फाइनल में केरल की एस सौम्या को 15-5 से हराकर लगातार स्वर्ण पदक जीते। हिमाचल प्रदेश की शिक्षा बलौरिया और पंजाब की जगमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। पोंडा में मॉडर्न पेंटाथलॉन में पुरुषों की लेजर रन स्पर्धा जीतने के बाद बाबू गांवकर ने मेजबान को खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हरियाणा के अजय और रवि रजत और कांस्य पदक पर रहे। बाद में दिन में, बाबू ने सीता गोसावी के साथ मिलकर लेजर रन मिश्रित रिले में रजत पदक जीता, जहां हरियाणा की अंजू और रवि ने स्वर्ण पदक जीता और महाराष्ट्र की योगिनी सालुंके और शाहजी सरगर ने कांस्य पदक जीता। महिला लेजर रन में, हरियाणा की उज्जला ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र की योगिनी उमाकांत सालुंके ने रजत और मध्य प्रदेश की नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता।

अमिताभ बच्चन बने एपीएल अपोलो पाइप्स के ब्रैंड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ - भारत की अग्रणी स्ट्रक्चरल पाइप्स निर्माता कंपनी, एपीएल अपोलो पाइप्स ने बिग-बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण कदम से उसकी 35 साल की गौरवशाली परंपरा और मेक इन इंडिया अभियान को देशभर में प्रभावशाली पहचान मिल सकेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और किफायती समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें पाइप्स, फिटिंग्स, बाथरूम फिक्सचर्स और वाटर स्टोरेज सॉल्युशंस शामिल हैं। एपीएल अपोलो पाइप्स गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए है। इस मौके पर एपीएल अपोलो पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री समीर गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सम्मोहक व्यक्तित्व, एपीएल अपोलो के इस समर्पण भाव के साथ मेल खाता है कि हम अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से देश के मूलभूत ढांचे की रीढ़ को मजबूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे। यह शानदार साझेदारी बाजार में हमारी पहुंच को और गहरा करने में मदद करेगी। इससे स्थ

महाविद्यालय निरमंड में विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ्य एवम् स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यकर्म

राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया     निरमंड:  बुधवार को राजकीय महाविद्यालय  निरमंड में Career Guidance and Counselling Cell द्वारा छात्राओं के लिए  स्वास्थ्य और स्वछता  (Health & Hygiene) पर एक भाषण का आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता डा. प्रियंका ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी ने की I उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करवाया तथा आस पास स्वछता बनाये रखने का अनुरोध  किया I कार्यक्रम में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया I कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता कैप्टन. संदीप ठाकुर सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे I कार्यक्रम  में प्रवक्ता  सुरेंदर धीमान , राजेश चौहान, राहुल शर्मा तथा डा. गौरव सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे I महाविद्यालय की महिला कर्मचारी देव कुमारी, कौशल्या देवी तथा सुषमा देवी भी उपस्थित रहे I  Regards Principal GDC NIRMAND.

दीपाली गुरसाले और प्रशांत कोली ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीते

चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम में क्लीन एंड जर्क नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा हरियाणा ने नेटबॉल में दोनों स्वर्ण पदक जीते रोहित चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पणजी: महाराष्ट्र की दीपाली गुरसाले ने यहाँ गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भारोत्तोलन में महिलाओं के 45 किलोग्राम वर्ग में स्नैच और टोटल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) के प्रशांत कोली ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्नैच राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए  स्वर्ण पदक जीता। भारोत्तोलन यहां कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज, पंजिम में खेला जा रहा है। चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक हासिल किया। तेलंगाना की टी. प्रिया दर्शिनी ने कांस्य पदक हासिल किया। दीपाली ने कोमल कोहर का 74 किलोग्राम का स्नैच रिकॉर्ड और झिल्ली डालाबेहेरा का 164 किलोग्राम का कुल रिकॉर्ड तोड़ा। चंद्रिका तरफदार ने झिल्ली के 94 किलोग्राम के क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पुरुष वर्ग में प्रशांत कोली ने मुकुंद अहेर के 114 किलोग्राम के स्नैच रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव , अगले 18 घंटे में चक्रवात 'हामून' के आने की संभावना

लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान व्यावहारिक रूप से स्थिर रहा ।  आईएमडी के अनुसार, गहरा दबाव अब ओड़िशा में पारादीप तट से लगभग 430 किमी दक्षिण में, पश्चिम बंगाल में दीघा से 590 किमी दक्षिण पश्चिम में और बांग्लादेश में खेपुपारा से 740 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित हैं । आईएमडी के अनुसार अगले 18 घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना हैं और आखिरकार, सिस्टम के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास एक गहरे दबाव के रूप में खेपुपारा और चिटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना हैं । आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि संभावित चक्रवात का ओड़िशा पर ज्यादा असर नहीं होगा और इस संबंध में अभी तक कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई हैं । हवा की गति बढ़ने की संभावना हैं , समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना हैं और इसलिए ओड़िशा के मछुआरों से कल रात से तट पर लौटने का आग्रह किया गया हैं । हालांकि, तटीय ओड़िशा के कई हिस्सों में व

माँ हडिंबा अपने लाव-लश्कर के साथ कुल्लू दशरहा में शामिल हो दशरहा का करेगी शुभ आरंभ।

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:   विश्ब विख्यात धर्मिक स्थल हडिम्बा मंदिर मे आगामी तीन दिन शप्तचंडी का पाठ पूर्ण होने के बाद जगत जननी माँ हडिम्बा अपने लाव- लशकर के साथ कुल्लू दशहरा में शामिल हो कर दशहरे आरम्भ की धोषणा करेंगी। मनाली हडिम्बा मंदिर में आज से प्रारम्भ शपतचंडी पाठ के बाबत जानकारी देते हुये हडिम्बा मंदिर के कारदार एबम पुजारी रोहित राम शर्मा ब पुजारी लाल चंद शर्मा ब जीत राम शर्मा ने बताया की नबरात्रे के छटे नबरात्रे से आठबें नबरात्रे तक करीब तीन दिन, तीन बारह्मणओ द्रारा शपतचंडी पाठ का आयोजन किया जाता  है। तथा नबरात्रे के नौमी नबरात्रे में  माँ हडिम्बा की पालकी  अपने कारकरिंदो के साथ कुल्लू की ओर प्रस्थान करती हैं। सनद रहे की  जगह - जगह जंहा  माँ के स्बागत एबम पूजन हेतु श्रदालु गण नजरें बिछाये हुये रहते हैं बहीं माँ की पालकी पैदल कुल्लू तक का सफर पूर्ण करती हैं। उन्होंने बताया की माँ हडिम्बा की पालकी कल मनाली गांब से ढूंगरी गांब में आयंगी और दो दिन हडिम्बा मंदिर में रहने के बाद नौमी को कुल्लू की ओर प्रस्थान करेंगी।  कुल्लू प्रस्थान से पूर्ब माँ हडिम्बा सर्ब प्रथम अ

हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया     हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करती है।       किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद सहसचिव कश्मीरी लाल ने कहा कि यह कर्मचारी 30 सितम्बर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसमें पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,व जूनियर इंजीनियर शामिल हैं।       उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपनी मांगों को भी सरकार के समक्ष उठा रहे  हैं परंतु इनकी मांगों को ना तो पिछली सरकार ने समाधान किया और ना ही बर्तमान सरकार इनकी मांगों के समाधान के प्रति गंभीर है।          उन्होंने कहा की इन कर्मचारियों का पंचायत के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।परंतु हड़ताल के कारण ना तो पंचायत में मनरेगा के कार्य हो रहे हैं, न ही लोगों को परिवार नकल,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र और ना ही ओर कोई दस्तावेज पंचायत से मिल रहे हैं जिस कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।        उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की मांगों को समाधान करने के बजाय इन कर्मचारियों को नोटिस देक

इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने किया गरबे और डांडिया का आयोजन

    प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने डांडिया का आयोजन साकेत विहार कॉलोनी में किया। जहां सभी मेंबर्स ने गरबा की धूम मचाई ।गणेश पूजन के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती  जयश्री सोमानी ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी मेंबर्स ने आरती की ।उसके बाद  सभी मेंबर्स के कदम म्यूजिक के साथ गरबे के साथ ताल से ताल देने लगे , सभी मेंबर्स ने बहुत इंजॉय किया, बहुत डांस किया। कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी क्लब ने अरेंज किए थे । प्रोग्राम में हाई हील के साथ डांस करने पर, गरबे के स्टेप्स पर ताल से ताल देने पर, एंटरटेनिंग अवार्ड भी दिए गए ।गरबा लकी लेडी भी गेम के द्वारा चुनी गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में गेस्ट सुषमा जी का भी बहुत योगदान रहा ।प्रोग्राम में क्लब अध्यक्ष विनिता बंसल के साथ समस्त टीम और हनी सोमानी का विशेष योगदान रहा। रात्रिभोज के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। सारा प्रोग्राम श्रीमती हनी सोमानी की देखरेख में संपन्न हुआ।

गणपत के दिल्ली प्रमोशन्स के दौरान टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक झलक पाकर फैन्स हुए दीवाने

  टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन गणपत के प्रमोशन्स के लिए पहुंचे दिल्ली, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली:  टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग गणपत को लेकर इन दिनों खूब शोर है। और होगा भी क्यों नहीं, आखिर फिल्म की रिलीज बेहद करीब है और लीड कास्ट के साथ फिल्म की टीम भी गणपत के प्रचार में कोई कसर नही छोड़ रही। जी हां, मुंबई के आइकोनिक गेयटी गैलेक्सी सिनेमा में फिल्म का शानदार प्रमोशन करने के बाद, अब टाइगर और कृति अपनी गणपत गैंग के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गणपत एक्टर्स को देखकर फैन्स की खुशी दोगुनी हो गई।  हाल में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी टीम के साथ गणपत के प्रमोशन के लिए दिल्ली गए । ऐसे में जैसे ही टीम वहां वेन्यू पर पहुंची नजारा देखने लायक था। लगा रहा था मानों फैन कार्निवल लगा हो। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। वहीं सुपरस्टार्स ने मीडिया और फैन्स के साथ इंटरैक्ट किया। इस दौरान गणपत यानी टाइगर और जस्सी यानी कृति सेनन दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करते भी नजर आए। गणपत की लीड कास्ट,

ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने 55 करोड़ रुपये से निर्मित ओपीटीसीएल टेक टावर का उद्घाटन किया

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर: ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार 18 अक्टूबर को भुवनेश्वर के शहीद नगर में ओपीटीसीएल टेक टॉवर का उद्घाटन किया। 55 करोड़ रुपये की यह बहुमंजिला इमारत ओड़िशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय के रूप में कार्य करेगी। कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमारत का निर्माण आधुनिक वास्तुकला और प्रौद्योगिकी के साथ किया गया है और इमारत एक ऊर्जा-कुशल इमारत हैं । यहां उल्लेखनीय हैं कि ओड़िशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ओडिशा के लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा प्रदान करने में लगी हुई है और बिजली क्षेत्र की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाती हैं । सीएम ने कहा कि राज्य के ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में ओपीटीसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण हैं । 2000 में राज्य में 16 लाख उपभोक्ता थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 97 लाख हो गयी है. इसी तरह, केवल 80 ग्रिड थे, आज 194 ग्रिड सबस्टेशन काम कर रहे हैं। परिवर्तन क्षमता 6,125 एमवीए से बढ़कर 25,800 एमवीए हो गई है और ट्रांसमिशन लाइन 9400 सर्किट किमी से बढ़कर 16,300 सर्किट

सौंदर्य के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाने में अग्रणी है भूषण ज्वेलर्स

गुरुदर्शन शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शिमला। भूषण ज्वेलर्स की तीन गृहणियों ने अपनी दो दो माह की सैलरी मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा कर भूषण ज्वेलर्स की सौंदर्य के साथ साथ सामाजिक निर्वाह के दायित्व को और मजबूती दी। हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता,रीमा गुप्ता ने अपनी दो महीने सेलरी पांच लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किए प्रदान । इसके लिए मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने सराहना की और आपको बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर में यह पहला ज्वेलर है जिन्होंने यह पहल की है।

डॉ अर्चना ठाकुर को मिला भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में स्थान

  ​ लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लु :-डॉ अर्चना ठाकुर को  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में स्थान​ मिलने  पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाने के लिए ​उन्होंने  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा ,​ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष  जय राम ठाकुर , प्रदेश प्रभारी  अविनाश राय खन्ना , सह-प्रभारी  संजय टण्डन , धूमल जी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गोविन्द सिंह ठाकुर ,  महेश्वर ठाकुर ,  प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा  समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नए दायित्व को भी वह ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता  भावना ​सहित बख़ूबी ​से निभाऊंगी । डॉ अर्चना ठाकुर​ इससे पूर्व ​संगठन में कई महत्व पूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है। एबीवीपी के माध्यम से ​स्नातक व विश्वविधालय स्तर की  राजनीति की शुरूआत करने के बाद भाजपा में विभिन्न पदों का दायित्व बखूबी निभाते आ ​रही डॉ अर्चना ठाकुर को संगठन में पदोन्नति से नवाजा गया है। अर्चना ठाकुर कुल्लू​ जिला के अलावा बिलासपुर​ व मंडी और पूरे प्रदेश में भाजप

सत्तर लाख आबादी का प्रतिनधि हैं पूर्वांचल मोर्चा, हम एक होकर दिल्ली को केजरीवाल रूपी कोरोना वायरस से दिलाएंगे निजात - नीरज तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लाजपतनगर । जिला मयूर विहार पूर्वांचल मोर्चा ने लाजपत नगर में  प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा और यह कार्यक्रम मयूर विहार जिले के हर बूथ से आये पूर्वांचली समाज के लोगो ने यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के साथ ही साथ आये हुए सभी पूर्वांचली समाज के लोगो को प्रदेश अध्यक्ष  द्वारा  सम्मानित किया गया  और यह एक तरीके से पूर्वांचली समाज के हर उपस्तिथ व्यक्ति के सम्मान का कार्यक्रम बन गया।  लोगो को अंगवस्त्र और भाजपा के पटके से सम्मानित करते और भाजपा , नरेंद्र मोदी और भारत माता जय के उद्घोष के साथ पूर्वांचल मोर्चा जिंदाबाद के नारे ने इस कार्यक्रम को एक नए उल्लास से भर दिया।  इस सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नीरज तिवारी ने स्पष्ट किया कि अगर  पूर्वांचली समाज इकठ्ठा हो जाय तो दिल्ली से केजरीवाल सरकार और उनके भ्रष्टाचार तंत्र को खत्म कर दिया जायेगा।  उन्होंने केजरीवाल को कोरोना वायरस की संज्ञा दी और सभी से एकजुट होकर केंद्र में मोदी जी और 2025 में दिल्ली में कमल खिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम

देवताओं ने भगवान विष्णु से धरती पर अवतार लेने का किया आग्रह

  डियारा में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने ऐतिहासिक श्री रामलीला का किया शुभारंभ विजयराज उपाध्याय  बिलासपुर,( हिमाचल प्रदेश) शहर के डियारा सेक्टर में ऐतिहासिक श्री रामलीला का शुभारंभ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधिवत रूप से किया। पहले संध्या में भगवान विष्णु और देवताओं का संवाद और रावण से संबंधित दृश्य दर्शाए गए। प्रथम दृश्य में सभी देवता भगवान विष्णु के पास जाकर रावण की ओर से किए जा रहे अत्याचारों के बारे में प्रार्थना की। देवताओं ने भगवान विष्णु से आग्रह किया कि धरती पर अवतरित होकर धरती का उद्धार करें। देवताओं की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए भगवान विष्णु ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह धरती पर अवतार लेकर दुष्टों का नाश करेंगे। दूसरे दृश्य में रावण कैलाश पर्वत को हिलाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना पड़ा। इसके बाद रावण ने भक्ति भाव का मार्ग अपनाकर भगवान पशुपतिनाथ को प्रसन्न किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तीसरे दृश्य में पितृ भक्त श्रवण के चरित्र को दर्शाया गया जिसमें श्रवण अपने दृष्टिहीन माता-पिता को तीर्थ स्थान पर लेकर गया। श्रवण का अभिनय कर रहे विकास पुं

1800 मीटर व 1.8 किलो मीटर लम्बी रज्जू मार्ग (सपैन) का ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश मेहता ने किया उद्घाटन

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया जिला किनौर के अन्तर्गत गांव बारंग जिला मुख्यालय रिकॉंग पिओ से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव बारंग से लगभग 9000 फिट की ऊंचाई जहां पर ग्रामीणों का सेब मटर के अलावा अन्य कई प्रकार की नकदी व लोकल फसल को गांव घर उतारने में काफी मुश्किलों से जूझना पड़ता था। पर अब ग्रामीणों की इस मुश्किल सिथति को दूर करने के लिए पिछले वर्ष भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सुरत नेगी द्वारा इस रज्जू मार्ग का शिलान्यास किया गया था। जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर जारी कर इसे सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा था। जिसके परिणामस्वरूप आज इस रज्जू मार्ग का कार्य पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। रज्जू मार्ग जो बारंग पुल से दोरंगादेन  चुलदारंग तक लगभग 1.8 किलो मीटर व 1800 मीटर लम्बी रज्जू मार्ग सपैन के कार्य को समाप्त कर इस सपैन का उद्घाटन गांव बारंग ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश नेगी मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्पेन को चलाया गया। इस अवसर पर सपैन द्वारा सेब की पैटी भी उतारी गई। रज्जू मार्ग सपैन के इस उद्घाटन समारोह में प्रधान मुकेश नेगी मेहता ने ग्रामीणों को आश्वा

बजरंग दल ने आरजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का किया मांग।

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर बीजपुर  सोमवार को स्थानीय थाना में आरजक तत्वों द्वारा बजरंग दल कि छवि धुमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिसको लेकर बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र को ज्ञापन देकर विगत कुछ दिनों से कुछ अराजक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल सोनभद्र के नाम से फर्जी आई डी बना कर सोशल मीडिया पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की छवि को समाज में धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा था।उन अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।   जिसमे मुख्य रूप से प्रखण्ड संयोजक नवनीत पांडेय, प्रखण्ड सह मंत्री राजेश कांत गुर्जर , प्रखण्ड विधार्थी संपर्क प्रमुख प्रेमलाल, दिनेश चंद्र के साथ नगर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा ठांस में खेलकूद का हुआ आयोजन

  सर्वदयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर आंचल संच अरसू अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा खेल कूद समारोह का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठांस में एकल अभियान के तहत किया गया। जो यह खेल प्रतियोगिता थी।वह आंचल स्तर की थी। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि लीला चंद्र और संच समिति रुक्कम राम महिला समिति गोयला देवी और संच प्रमुख  इंदिरा व प्रत्येक ग्राम से आचार्य, सुजाता, बिकना, उषा, सुनीता, रीना ,चंद्रकला, बिंदु बालाजी ,मीरा , ममता,नीता, ज्योति ,सुनीता, रीना व मीरा उपस्थित रही। इस खेल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया ।तीन टीम में लड़के व तीन लड़कियों की थी।जिसमें कि विजेता उपसंच डीम रही।इस खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों सर कबड्डी, खो-खो व दौड़ आदि करवाई गई।जिसमें की बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।

अंडर 19 छात्रा वर्ग में सांस्कृतिक स्पर्धा में कन्या विद्यालय आनी का रहा दबदबा।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमंड खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में अंडर-19 छात्र व छात्रा वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है । जिसका आगाज़ 12 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुआ। बीते रोज जहां छात्र वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन हुआ वहीं सोमवार को छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं का भी समापन हो गया है। । समापन अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू "बुद्धि सिंह ठाकुर" बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिले के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी देशभर में नाम कमा चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है। बागीपुल स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश ठाकुर ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया था जिसमें से बीते रोज छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में लडकों में 52 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि छात्रा वर्ग में 46 स्कूलों के 495 प्रतिभागी छात्

विद्यालय पहुंचने पर नीतिश राणा का जोरदार स्वागत।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान में आयोजित हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बने बेस्ट एथलीट। समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जिला कुल्लू पंकज परमार  रहे मुख्य अतिथि।  निरमंड खंड के राजकीय वरि0 माध्यमिक विद्यालय खरगा के नाम एक और उपलब्धि, जिला स्तरीय  अंडर 14 छात्र वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रा0व0मा0वि0 खरगा के छात्र नितीश राणा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा! नितीश राणा ने 400 मी0 रेस में गोल्ड, 600 मीटर रेस में गोल्ड शॉट फूट में  गोल्ड व लम्बी कूद में सिल्वर मेडल  हासिल किया! विद्यालय के प्रधानाचार्य नरोत्तम राम ने नितीश राणा, व उनके कोच डीपीई श्री संतोष चौहान, व शारीरिक शिक्षक श्री बलदेव नेगी जी को बधाई दी है  विद्यालय पहुंचने पर नितीश राणा का जोरदार स्वागत किया गया ! खरगा स्कूल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि जिला स्तर पर एथलेटिक्स में पहली बार भाग लेने पर तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को आगे आने वाले मुकाबले के लिए प्रोत्साहित किया! हमारी ओर से नीतिश राणा को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

एडवीक सिंह यशवीर का चयन हुआ जिला किन्नौर की फुटबाल टीम में।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, एडवीक सिंह यशवीर  जेवीएम शोल्टू के 11 वर्षीय छात्र ने 14 वर्ष से कम उम्र की फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर में शानदार प्रदर्शन किया जिसके परिणाम स्वरूप उनका चयन जिला किन्नौर की फुटबॉल टीम में हुआ । इन्होंने पहली बार जिला स्तर में भाग लिया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुए । सेमीफाइनल में इन्होंने शानदार गोल किया इनकी टीम में लेफ्ट विंग फॉरवर्ड और मिडफील्डर की भूमिका रहती है। राज्य स्तरीय मेजर गेम्स प्रतियोगिता हमीरपुर में होगी । इनके पिता यशवीर महाजन उर्फ काकू स्वयं भी एक बेहतरीन क्रिकेटर है । ब्लैक बॉयज रामपुर क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है अपने पिताजी के नक्शे कदम पर बेटा भी फुटबॉल की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है ।इनकी इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है । उन्हें उम्मीद है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ये बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ।

सहारन बुशहर भीमा कली मंदिर मे आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र ।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर: शारदीय नवरात्रे विख्यात तीर्थ स्थल भीमा काली मंदिर सहारन बुशहर में आज 15 अक्तूबर से आरम्भ हो गए है। माता के दर्शन के लिए बहुत से श्रद्धालु दूर-दराज से यहां पहुंचे है। तथा नवरात्रि के इस अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी इंतजाम किए गए है! माता रानी के दरबार को सजाया गया है।तथा माता रानी के दरबार पर मंदिर की कमेटी द्वारा 9 दिन पाठ बिठाए गए हैं। माता के मंदिर को सजाया गया है। तथा  श्रधालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सभी कर्मचारियों को अपनी अपनी ड्यूटी निभाने को कहा है। तथा यात्रिओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा है।  यात्रिओं  की सुरक्षा  का पूरा ध्यान रखा गया है ! मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से मन्दिर में आने के लिए शांतिपूर्वक व्यवहार अपनाने के लिए आग्रह किया तथा पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसारं अनुसरण करने के लिए कहा !

नगर पालिका अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया रामलीला का शुभारंभ

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  श्री रामलीला कमेटी, नवोदय नगर की श्री रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया गया। शुभारंभ के बाद बहुत ही सुन्दर दशरथ दरबार व श्रवण लीला ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम जी ने रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए त्रेता युग में सबसे पहले शक्ति उपासना की। शक्ति वरदान से ही भगवान श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी यह नवरात्र शक्ति उपासना का समय होता है। इस दौरान नियम और समय के साथ शक्ति उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कलाकारों को रामलीला के भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा। श्री राम हमारे आराध्य हैं श्री राम ने मनुष्य रूप में राजा दशरथ के घर अवतार लिया ,उन्होंने ताड़का और अन्य राक्षस

किन्नू की छात्रा दिव्यंका ने अंडर-19 छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता मेंकिया ऑल राउंड प्रदर्शन।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू की छात्रा दिव्यंका ने अंडर-19 छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए । चक्का फेंक में गोल्ड मेडल । 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल लिया । इसके साथ-साथ  ताई  कमांडो में सिल्वर मेडल और बॉक्सिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस छात्रा ने वॉलीबॉल में भी अपने दमदार खेल से रामपुर जॉन को सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई । दिव्यंका राज्य स्तर में जिला शिमला का प्रतिनिधित्व एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में करेगी । यह छात्रा सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है । इस छात्रा के ऑलराउंड प्रदर्शन से जिला शिमला एडीपीओ श्री संतोष चौहान जी भी बहुत प्रभावित हुए । प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम कुमार जी ने इस छात्रा  के  उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दि  है। यह जानकारी स्कूल के डीपी दुर्गा प्रसाद ने दी ।

कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवान में किया एंजल व नैनसी का कुमारसैन में जूनियर चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता जितने पर भव्य स्वागत।

  सुशील कश्यप लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया कुमारसैन में आयोजित उपमंडल स्तरीय  चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में शिवान स्कूल की नैनसी व एंजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य श्री लाल चन्द चंदेल ने इस मौके पर इन छात्राओं को बधाइयाँ देते हुए कहा कि इन छात्राओं ने न केवल स्कूल का  नाम रोशन किया है बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल में सांइस का अध्यापक न होने पर भी बच्चों ने इस मुकाम को हासिल कर संपूर्ण क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। एंजल व नैनसी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को देते हुए कहा कि निकट भविष्य में वह अधिक मेहनत कर  फिर से इस तरह की सफलता प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर  सतीश शर्मा,प्रदीप मेहता, रवींद्र श्याम ,रंजीत आदि अध्यापक व एस एम सी प्रधान दिनेश कुमार, पंचायत  उप -प्रधान  सत पाल  जी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दी।

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय

जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र के ब्लॉक व थाना बभनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से आवास के फार्म भरवाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धन उगाही की गयी है।अभी कुछ दिन पहले रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा अपने क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,व भाजपा अपना दल एस पदाधिकारिओं,कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि अपने - अपने क्षेत्र व गांवों से गरीब परिवार के लोगों चाहे वह किसी भी जाति समुदाय से आते हों का प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरकर सांसद कार्यालय में जमा किये जाने हेतु फरमान जारी किया गया था।परन्तु बभनी थाने के बभनी ग्राम पंचायत में कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों से आवास के फार्म भरने के नाम पर मोटी रकम जमा करा ली यह कहकर कि वहाँ देना पड़ता है।        धन उगाही में झारखण्ड निवासी और वर्तमान समय में   बभनी ग्राम पंचायत निवासी सुलेमान खान और स्थानीय एक सफाईकर्मी द्वारा गरीब ग्रामीणों से 7000 - 7000 हजार प्रति लाभार्थी से पैसा लिया गया है तथा गांव के अरविन्द नाम के व्यक्ति द्वारा 40 - 45 लाभार्थियों से

12 अक्टूबर को होगा नेहा ठाकुर का नया गाना रिलीज...

  विजयराज उपाध्याय, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): जिला बिलासपुर की प्रतिभा शाली कलाकारा नेहा ठाकुर का गाना बिन तेरे माही  12अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।स्मार्टविक म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत बिन तेरे माही गाने के  लिरिक्स लिखे है संधू ने और रिकी ने म्यूजिक दिया है । नेहा ठाकुर सपुत्री चमन ठाकुर ने छोटी  सी उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है !   बरमाणा क्षेत्र की रहने वाली  नेहा ठाकुर ने वर्ष 2022में  पंजाबी फिल्म शक्कर पारे में "महक तेरी" गीत गाया और फिल्म  देश भर में रिलीज हुई!   उल्लेखनीय है कि 21वर्षीय नेहा ठाकुर की प्रारंभिक  शिक्षा डीएवी बरमाणा में हुई !  12वी की परीक्षा पास करने के बाद  नेहा ने बिलासपुर कॉलेज हिमाचल विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की पढ़ाई की और अब संगीत में ही पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री कर रही है। नेहा का कहना है  कि संगीत में मास्टर  डिग्री करने का बाद वह पीएचडी करेगी और उसकी कामयाबी के पीछे उनके पिता चमन ठाकुर का हाथ है जो खुद भी एक अच्छे कलाकार है !  नेहा ने बताया कि शास्त्रीय संगीत में भी उनकी भारी रुचि है और सं