भारतीय भाषा उत्सव पर कन्या गुरुकुल परिसर में 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला' थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार: कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला' थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की छात्राओं ने भारतीय भाषा उत्सव से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रंगोली, प्रदर्शनी, लोक नृत्य,लोकगीत गायन, लोकसाहित्य और लोक परंपरा से जुड़े कार्यक्रम परिसर में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में कार्यवाहक कुलपति प्रो. अंबुज कुमार शर्मा ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है और भारतीय भाषाएँ हम एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमें अपनी भाषाओं को जानना चाहिए और अपनी मातृ भाषा से इतर एक दूसरी भारतीय भाषा को सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। प्रो. शर्मा ने भाषाएँ अनेक भाव एक के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक और कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की कोर्डिनेटर प्रो. सु