सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खेल में विस्तार के क्या है इसके आसार ?

 

रोहित चौधरी 

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया 



दिल्ली: आज किसी भी खेल के लिए उसका आखिरी मकसद ओलिंपिक तक जाना होता है लेकिन वह तक पहुंचने में कई साल और काफी मेहनत लगती है लेकिन इतना सब क्यों किया जाता है ये शायद बहुत ही कम लोगो तक बात पहुँचती है अधिकतर लोगो को ये लगता है की ओलंपिक्स जाने  से खेल की गुणवत्ता और खेल में बहुत ही सुधार  होते है।  दुनिया भर में 8000 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स को खेला जाता है , जिसमे 50 से ज्यादा खेलो में आज लीग प्रतियोगिता को करवा रही है लेकिन आज भारत में तक़रीबन 10 खेलो में लीग की शुरुआत हुई है।  ये बहुत ही अच्छा है की भारत अब धीरे धीरे अपनी खेल की क्षमता को बढ़ा रहा है जिसका परिणाम दुनिया ने एशियाई गेम्स में देखा यही पहली बार ऐसा हुआ है की भारत ने 100 मेडल का आकड़ा पार किया है।  इसमें श्रेय कई लोगो को जाता है खिलाडी कोच फेडरेशन और खेल मंत्रालय का और भी बहुत लोग है ।  लेकिन क्या इतने से ही हमें खुश हो जाना चाहिए या भारत को अब अपना अगला मकसद आने वाले 2024 ओलिंपिक के तरफ ध्यान देना चाहिए , देखा जाए तो कुछ ही खेल में एशिया महादीप में मुकाबला है। लेकिन कुछ ऐसे भी खेल है जिसमे हर महादीप से शानदार खिलाडी आते यही और कोई पता नहीं होता की इस बार कौन से महादीप का खिलाडी ओलिंपिक में बाज़ी मार लेगा कोई ना कोई उलटफेर हर बार देखने को मिलता है। 

क्या किया जाये जिस से खिलाड़ी के खेल  में और भी सुधार हो ?

आज दुनिया भर में हर अच्छे खेल के लीग प्रतियोगिता खेले जाते है जहाँ कई देशो के खिलाडी आकर उसमे भाग लेते है। उसी तरह हर देश में घरेलु लीग प्रतियोगिता भी होती रहती है जिससे खिलाडी को ज्यादा से ज्यादा खेलने से अच्छे और बड़े प्रतियोगिता केलिए खुद को तैयार कर लेता है। लेकिन इस सभी में कुछ बाधा खिलाडी को और भी आते है देश में 60% से ज्यादा खिलाडी आज माध्यम परिवार से आता है जिसके लिए खेल तो उतनी समस्या नहीं है  लेकिन खेल में लगने वाले उपकरण तथा उसकी देखरेख बहुत ही महंगी पड़ती है (डाइट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग …) ऐसा क्या किया जाए जिस से खेल में निचले स्तर के खिलाड़ी को खेल की देखरेख का भर कम पड़े।  कई मायने में देखा जाए तो इसका समाधान एक ही देखा जा सकता है और वो है घरेलु मैच में कॉर्पोरेट का रूचि लेना , देखा जाए तो ये बहुत ही मुश्किल काम है क्योकि आज भारत में खेल की क्या अहमियत हो रही है ये कॉर्पोरेट बहुत ही अच्छे से जानता  है और वह अपना पैसा अच्छे जगह ही निवेश करना चाहता है जिसे उसके व्यापार में बढ़ोतरी होगी लेकिन बात को ये भी समझना होगा की आज अगर किसी नए खिलाड़ी को शुरुआत के समय में ही कुछ छोटे मोटे लोगो की सहायता मिल जाये तो वह खेल से अलग नही होगा और एक लम्बे समय के लिए खिलाड़ी खुद को खेल के लिए समर्पित कर के रखेगा जो किसी ना किसी जगह खुद को अच्छे प्रदर्शन कर के साबित करेगा।  

ऐसे में लीग प्रतियोगिता और घरेलु प्रतियोगिता में फेडरेशन को और भी नए तरीके से शामिल होना होगा ताकि खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा समय खेल में रखा जाये। फेडरेशन को भी सभी काम बजाय खुद करने के कुछ ऐसे लोगो को साथ जोड़ना चाहिए जो खेल में कॉर्पोरेट को शामिल कर सके देखा जाए तो आखिर में किसी भी खेल और जीवन  सबसे बड़ा नियम तो पैसे कमाना है और अगर किसी खिलाड़ी को खेलने के ही अच्छे पैसे मिले तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है। आज सभी खेल के फेडरेशन को इस बात पर अच्छे से चिंतन करने की जरुरत है , खेल में किस तरह  और लोगो को जोड़ा जाये जो खेल को अच्छे से प्रोसाहित करे तथा खिलाड़ी की आधारभूत जरुरत को पुरा करने में उनकी सहयता करे जिससे एक अच्छे खिलाड़ी को खेल को कभी नही छोड़ने पर मजबूर होना पड़े। लेकिन सवाल है की इसका क्या होगा और कैसे होगा , लेकिन आने वाले खिलाडी को क्या आस देकर खेल में जोड़ा जाए ये सोचन बाकि है। …

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे