सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो बाइक की टक्कर, घायल बाइक सवार को नहीं मिली एम्बुलेंस

अरूप सामल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कटक ।   42- मौजा ब्रिज पर दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट लगी । 108 नंबर पर कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई , तो आखिरकार 42-मौजा थाने से पीसीआर भेजने का अनुरोध किया गया । टक्कर मारने वाला बाइक सवार वहां से भाग गया , अब तक पहचान नहीं हो पाई हैं ।

पंच दिवसीय उत्तराखण्ड प्रवास पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे मौजूद। लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। दूसरे चरण में 12 दिनों की गौ प्रतिष्ठा पंजाब यात्रा के बाद मंगलवार को 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीशंकराचार्य निवास पहुँचें ।  धर्म नगरी हरिद्वार में एक दिन प्रवास के बाद 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे । मंदिर के कपाटोद्घाटन में सम्मिलित होंगे। यहां प्रेस को जारी एक बयान में ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य जी अपने चार दिवसी प्रवास के दौरान 9 मई को केदारनाथ धाम पहुँच कर 10 मई को मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और विश्वकल्याण के लिए भगवान केदारनाथ जी की पूजा अर्चना के बाद ज्योर्तिमठ प्रस्थान करेंगे .  उन्होंने बताया कि 11  मई को शंकराचार्य जी बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। 12 मई को  बदरीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे ।  आगे उन्होने बताय

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने मनाया अपना 134वां स्थापना दिवस

  जोगेश कुमार बेहरा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर । सोमवार  11 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया ।  भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के एक संलग्न कार्यालय के रूप में कार्य करता है और इसका एक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में और तीन अभिलेख केंद्र भुवनेश्वर, जयपुर और पुडुचेरी में हैं । पुरालेख प्रशासनिक उपयोग के साथ-साथ ऐतिहासिक अनुसंधान के लिए स्थायी मूल्य के गैर-वर्तमान रिकॉर्ड रखने के लिए केंद्रीय भंडार हैंं । वे किसी राष्ट्र के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास के बारे में प्राथमिक जानकारी के स्रोत हैं और इस तरह इसकी सांस्कृतिक विरासत का एक अमूल्य हिस्सा बनते हैं। वे अतीत और वर्तमान के बीच की कड़ी हैं। भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के स्थायी मूल्य के अभिलेखों का संरक्षक हैं ।  11 मार्च 1891 को कलकत्ता (कोलकाता) में शाही अभिलेख विभाग के रूप में स्थापित, भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार स्थायी मूल्य के अभिलेखों का संरक्षक हैं । यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अभिलेखीय भंडार है। इसमें सार्वजनिक रिकॉर्ड, निजी कागजात, प्राच्

लापरवाही: उपखण्ड क्षेत्र में सैंकड़ों जन आधार कार्ड के द्वितीय चरण की जांच कई दिनों से लंबित

राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मसूदा। पंचायत समिति मसूदा के करीब सैकड़ों जन आधार के द्वितीय चरण की जांच काफी दिनों से लंबित है। जिसके कारण ग्रामीणों को योजना से वंचित होना पड़ रहा।  राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के लाभ से जुड़ने के लिए जन आधार आवश्यक हाेने से लाेग जन आधार कार्ड बनवाने के लिए ईमित्र से आवेदन कर रहे हैं। इसके पश्चात् प्रथम लेवल का सत्यापन पूरा होने के बाद द्वितीय चरण विकास अधिकारी द्धारा किया जाता लेकिन मसूदा पंचायत समिति के ढीली कार्यप्रणाली के चलते लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया परंतु मसूदा विकास अधिकारी के द्वितीय चरण के सत्यापन लंबित है। हाल ही में हुए विकास अधिकारी के तबादले के बाद मसूदा विकास अधिकारी की आई डी से सत्यापन नही किया जा रहा। जिससे जन आधार जारी नही हो रहे। वर्तमान में नवनियुक्त विकास अधिकारी के ज्वॉइन होने के बाद भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया भरतपुर पुलिस स्टेशन की नई इमारत का उद्घाटन :

लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर ।  सोमवार ; 11 मार्च को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी भुवनेश्वर में भरतपुर पुलिस स्टेशन की नई इमारत का उद्घाटन किया। लगभग 11,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनी यह आलीशान तीन मंजिला इमारत राज्य में अपनी तरह की पहली पुलिस स्टेशन इमारत हैं ।   4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस इमारत में रिसेप्शन एरिया, महिलाओं और बच्चों के लिए हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हिरासत, काउंसलिंग रूम, बैरक, कॉन्फ्रेंस हॉल, पूछताछ कक्ष, शौचालय सहित कई नई सुविधाएं हैं। पुलिस कर्मियों के लिए विश्राम कक्ष, पेयजल कियॉस्क, बच्चों के लिए क्रेच और सुंदर लॉन । सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने राजधानी शहर के अन्य पुलिस स्टेशनों के लिए इसी तरह की इमारतें बनाने की योजना बनाई है इस अवसर पर मंत्री अशोक चंद्र पांडा, विधायक सुशांत राउत, मेयर सुलोचना दास, पुलिस महानिदेशक (प्रभारी) अरुण सारंगी , पुलिस आयुक्त संजीब पांडा और भुवनेश्वर डीसीपी प्रतीक सिंह उपस्थित रहे ।

ओडिशा में हुए जघन्य हत्या, हत्या अपहरण के खुलासे के साथ हो सीबीआई जांच:सुब्रत दास

जोगेश कुमार बेहरा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर।  ओड़िशा राज्य अपराधियों  पीड़ित परिवारों के साथ अभी भी कई घटनाएं हो रही हैं, सरकार द्वारा सभी घटनाओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, ओडिशा की विभिन्न जघन्य घटनाओं में पुलिस मूक गवाह बन गई है, पीड़ित परिवार न्याय से वंचित लोगों का साल दर साल बीतता जा रहा है। लोग, सभी परिवार अब भय की स्थिति में हैं, जब वे पीड़ित की ओर से न्याय के लिए राज रोड आते हैं, तो उन्हें रोकने और विभिन्न तरीकों से विरोध करने की धमकी दी जाती है। परिवार की ओर से ये सभी मिलने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए भुवनेश्वर आए थे, इनके मुताबिक अलग-अलग जिलों से नृशंस हत्याएं, बच्चा चोरी, आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या, मंत्री, विधायक, प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस खो रही है। 20 से अधिक परिवार के अध्यक्ष सुब्रत दास के नेतृत्व में इन सभी ने मीडिया के माध्यम से ओडिशा में हुए जघन्य हत्या, हत्या अपहरण के खुलासे के साथ सीबीआई जांच की मांग करने की अपील की है, पीड़ित कुजंग के युवा इंजीनियर अमृत दास की हत्या थी जगतसिंहपुर जिले के पास, और पंकपाल के उलास जेना की हत्या, जाजपुर जिले के

युवक ने लगाया मौत को गले

  अनिल गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सम्भल:   रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम केसरपुर में रात्री में रोहित कुमार  आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह गौतम निवासी ग्राम केसरपुर ने केसरपुर हैमदपुर गांव के बीच जंगल में शीशम के पेङ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, जंगल में आवारा गौवंसीय पशुओं से गेंहू की फसल रखाने पहुंचे तो एक किसान ने शीशम के पेङ पर लाश लटकी हुई देखी तो आसपास के और किसान आ गए तथा डायल 112 पुलिस को फोन किया। रात्री 11 बजे केसरपुर के किसी किसान ने पहचान कर रोहित कुमार के परिवार वालों को फोन किया तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिवार वालों ने रोहित को किसी ने मारकर आत्महत्या का रूप देने को पेङ पर लाश लटका दिया है। रजपुरा थाना पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई है और जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों ने आज दिनांक 19/02/2024 को रोहित कुमार का अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगाघाट पर सायं 6 बजे कर दिया है रोहित चार भाईयों में सबसे छोटा था शादी की बात चीत चल रही थी। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

10 सालों में मोदी सरकार ने कृषि-कृषक हित में हर ज़रूरी निर्णय लिए: अनुराग ठाकुर

  मोदी सरकार ने अन्नदाता के लिए नहीं की कभी कमी: अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार सदैव हर स्तर पर वार्ता के लिए रही है उपलब्ध: अनुराग ठाकुर बातचीत जारी, जल्द निकलेगा समाधान: अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर संवाददाताओं से बातचीत की। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, " मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए सदा समर्पित रही है। पिछले कल केंद्र सरकार ने जारी गतिरोध के बीच किसान संगठनों को बातचीत के लिए निमंत्रण दिया था। कई किसान नेता आए और बेहद सार्थक चर्चा भी हुई है। हमने मिलकर अगली वार्ता रविवार को रखी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे माहौल में बातचीत होगी और हम मुद्दों के समाधान की ओर बढ़ेंगे।" केंद्र द्वारा किए गए कार्यों के जवाब में श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "खाद, पानी, एमएसपी पर खरीद, बैंकों से सस्ते ऋण और मुआवजे पर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जितना किया है वह आज से पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। 2013-14 में जब यूप

देश और दुनिया मैराथन में परचम लहराते ओड़िशा कैडर 2008 आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर। ओड़िशा कैडर के 2008 बैच के आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक की पहली अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन ( 42.195 किलोमीटर ) और तीसरी मुंबई पूर्ण मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुई । डॉ. सत्यजीत नाइक दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर में कई बार मैराथन में भाग ले चुके हैं । ओड़िशा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी होने के साथ डॉ. सत्यजीत नाइक मैराथन धावक, साहसिक साइकिल चालक, ट्रायथलीट भी हैं और अपनी शानदार व्यक्तित्व और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। सामाजिक कार्यों में सदैव बड़ चढ़ कर आगे रहने वाले आपीएस नाइक भुवनेश्वर ओयूएई , इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ,  उस्मानिया विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके हैं । दुबई में धीरज और दृढ़ संकल्प का विजयी प्रदर्शन देखा गया जब  आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक,  आईपीएस संजीव पांडा , ओएएस गंगाधर नायक और बीसीएसी (भुवनेश्वर साइक्लिंग एंड एडवेंचर क्लब) की गतिशील जोड़ी मानस और रंजीत ने चुनौतीपूर्ण दुबई फुल मैराथन को सफलतापूर्वक जीत लिया । 7 जनवरी, 2024 को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम जुमेराह बीच रोड के

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ओड़िया फिल्म निर्माता टूटू नायक गिरफ्तार

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर, 4 नवंबर : एसीपी मानस गडनायक ने शनिवार को मिडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक उर्फ ​​टूटू नायक को महिला पत्रकार से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में भुवनेश्वर की खारवेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं । ऑलिवुड़ फिल्म निर्माता टूटू नायक ने शुक्रवार को महिला रिपोर्टर देबास्मिता राउत के साथ दुर्व्यवहार किया । बाद में देबास्मिता राउत ने इस संबंध में टूटू नायक के खिलाफ भुवनेश्वर के खारवेल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर एफ आई आर दर्ज कराई । इस घटना से लोगों में व्यापक आक्रोश फैल गया और फिल्म निर्माता टूटू नायक के खिलाफ ओड़िशा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, खासकर राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज की गईं। ओड़िशा वीमेन इन मीडिया (ओडब्लूएम) के सदस्यों ने भी भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था ।

खेल में विस्तार के क्या है इसके आसार ?

  रोहित चौधरी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली:  आज किसी भी खेल के लिए उसका आखिरी मकसद ओलिंपिक तक जाना होता है लेकिन वह तक पहुंचने में कई साल और काफी मेहनत लगती है लेकिन इतना सब क्यों किया जाता है ये शायद बहुत ही कम लोगो तक बात पहुँचती है अधिकतर लोगो को ये लगता है की ओलंपिक्स जाने  से खेल की गुणवत्ता और खेल में बहुत ही सुधार  होते है।  दुनिया भर में 8000 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स को खेला जाता है , जिसमे 50 से ज्यादा खेलो में आज लीग प्रतियोगिता को करवा रही है लेकिन आज भारत में तक़रीबन 10 खेलो में लीग की शुरुआत हुई है।  ये बहुत ही अच्छा है की भारत अब धीरे धीरे अपनी खेल की क्षमता को बढ़ा रहा है जिसका परिणाम दुनिया ने एशियाई गेम्स में देखा यही पहली बार ऐसा हुआ है की भारत ने 100 मेडल का आकड़ा पार किया है।  इसमें श्रेय कई लोगो को जाता है खिलाडी कोच फेडरेशन और खेल मंत्रालय का और भी बहुत लोग है ।  लेकिन क्या इतने से ही हमें खुश हो जाना चाहिए या भारत को अब अपना अगला मकसद आने वाले 2024 ओलिंपिक के तरफ ध्यान देना चाहिए , देखा जाए तो कुछ ही खेल में एशिया महादीप में मुकाबला है। लेकिन कुछ ऐसे भी खेल है जिसमे

ओलंपियन फेंसर सी.ए. भवानी देवी का दबदबा कायम, मेजबान गोवा ने जीता पहला स्वर्ण पदक

  रोहित चौधरी/शक्तिराज  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पणजी, 26 अक्टूबर : ओलंपियन सी.ए. भवानी देवी ने तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिला सेबर व्यक्तिगत तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय सर्किट में अपना दबदबा जारी रखा। भवानी ने फाइनल में केरल की एस सौम्या को 15-5 से हराकर लगातार स्वर्ण पदक जीते। हिमाचल प्रदेश की शिक्षा बलौरिया और पंजाब की जगमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। पोंडा में मॉडर्न पेंटाथलॉन में पुरुषों की लेजर रन स्पर्धा जीतने के बाद बाबू गांवकर ने मेजबान को खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हरियाणा के अजय और रवि रजत और कांस्य पदक पर रहे। बाद में दिन में, बाबू ने सीता गोसावी के साथ मिलकर लेजर रन मिश्रित रिले में रजत पदक जीता, जहां हरियाणा की अंजू और रवि ने स्वर्ण पदक जीता और महाराष्ट्र की योगिनी सालुंके और शाहजी सरगर ने कांस्य पदक जीता। महिला लेजर रन में, हरियाणा की उज्जला ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र की योगिनी उमाकांत सालुंके ने रजत और मध्य प्रदेश की नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता।

दीपाली गुरसाले और प्रशांत कोली ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीते

चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम में क्लीन एंड जर्क नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा हरियाणा ने नेटबॉल में दोनों स्वर्ण पदक जीते रोहित चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पणजी: महाराष्ट्र की दीपाली गुरसाले ने यहाँ गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भारोत्तोलन में महिलाओं के 45 किलोग्राम वर्ग में स्नैच और टोटल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) के प्रशांत कोली ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्नैच राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए  स्वर्ण पदक जीता। भारोत्तोलन यहां कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज, पंजिम में खेला जा रहा है। चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक हासिल किया। तेलंगाना की टी. प्रिया दर्शिनी ने कांस्य पदक हासिल किया। दीपाली ने कोमल कोहर का 74 किलोग्राम का स्नैच रिकॉर्ड और झिल्ली डालाबेहेरा का 164 किलोग्राम का कुल रिकॉर्ड तोड़ा। चंद्रिका तरफदार ने झिल्ली के 94 किलोग्राम के क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पुरुष वर्ग में प्रशांत कोली ने मुकुंद अहेर के 114 किलोग्राम के स्नैच रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव , अगले 18 घंटे में चक्रवात 'हामून' के आने की संभावना

लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान व्यावहारिक रूप से स्थिर रहा ।  आईएमडी के अनुसार, गहरा दबाव अब ओड़िशा में पारादीप तट से लगभग 430 किमी दक्षिण में, पश्चिम बंगाल में दीघा से 590 किमी दक्षिण पश्चिम में और बांग्लादेश में खेपुपारा से 740 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित हैं । आईएमडी के अनुसार अगले 18 घंटों के दौरान इसके चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना हैं और आखिरकार, सिस्टम के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास एक गहरे दबाव के रूप में खेपुपारा और चिटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना हैं । आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि संभावित चक्रवात का ओड़िशा पर ज्यादा असर नहीं होगा और इस संबंध में अभी तक कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई हैं । हवा की गति बढ़ने की संभावना हैं , समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना हैं और इसलिए ओड़िशा के मछुआरों से कल रात से तट पर लौटने का आग्रह किया गया हैं । हालांकि, तटीय ओड़िशा के कई हिस्सों में व

सत्तर लाख आबादी का प्रतिनधि हैं पूर्वांचल मोर्चा, हम एक होकर दिल्ली को केजरीवाल रूपी कोरोना वायरस से दिलाएंगे निजात - नीरज तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लाजपतनगर । जिला मयूर विहार पूर्वांचल मोर्चा ने लाजपत नगर में  प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा और यह कार्यक्रम मयूर विहार जिले के हर बूथ से आये पूर्वांचली समाज के लोगो ने यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के साथ ही साथ आये हुए सभी पूर्वांचली समाज के लोगो को प्रदेश अध्यक्ष  द्वारा  सम्मानित किया गया  और यह एक तरीके से पूर्वांचली समाज के हर उपस्तिथ व्यक्ति के सम्मान का कार्यक्रम बन गया।  लोगो को अंगवस्त्र और भाजपा के पटके से सम्मानित करते और भाजपा , नरेंद्र मोदी और भारत माता जय के उद्घोष के साथ पूर्वांचल मोर्चा जिंदाबाद के नारे ने इस कार्यक्रम को एक नए उल्लास से भर दिया।  इस सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नीरज तिवारी ने स्पष्ट किया कि अगर  पूर्वांचली समाज इकठ्ठा हो जाय तो दिल्ली से केजरीवाल सरकार और उनके भ्रष्टाचार तंत्र को खत्म कर दिया जायेगा।  उन्होंने केजरीवाल को कोरोना वायरस की संज्ञा दी और सभी से एकजुट होकर केंद्र में मोदी जी और 2025 में दिल्ली में कमल खिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम

ऐसी कला प्रदर्शनियां संस्कारों का संवर्धन करती हैः प्रधान

  कलाकृतियों ने दिल्ली वासियों का मन मोहा    आर्ट फॉर क्लाइमेट एक्शन: इंडिया आर्ट फैक्ट्स के तत्वावधान में देशभर के सौ चुनिंदा कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली  । देशभर के सौ से अधिक कलाकारों की पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कलाकृतियों ने राजधानी दिल्ली की पांच दिनों तक शोभा बढ़ाईं। दिल्ली के प्रगति मैदान में एक से पांच सितंबर तक चले आर्ट फॉर क्लाइमेट एक्शन: इंडिया आर्ट फैक्ट्स में देशभर के चुनिंदा कलाकारों की किस्म किस्म की कलाकृतियां दिल्ली वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अद्भुत कला-संगम का उद्घाटन किया था और कहा था कि ऐसी कला प्रदर्शनियां देश-समाज के संस्कारों का संवर्धन करती हैं। खास तौर पर वर्तमान कला प्रदर्शनी में पर्यावरण की सुरक्षा और उसके संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो विशेष संदेश देती हैं।  आर्ट डेवलपमेंट एंड इंटीग्रेशन ऑफ आर्ट एंड आर्टिस्ट (ओडीआईएए) के सचिव क्षितीश चंद्र दास ने बताया कि कलात्मक रचनात्मकता और पर्यावरणीय चेतना के सामंजस्यपूर्ण अभिसरण में, आर्ट फॉर क्ल

एम वी फाउंडेशन ने किया महिल का सम्मान

  रोहित चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीते सप्ताह 12 अगस्त को एम वी फाउंडेशन ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया इसमें 40 से भी ज्यादा महिलाओ ने इसमें हिस्सा लिया।  इस प्रोग्राम के मेहमान  लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा और पार्षद अल्का राघव रहे।   इस  में महिला फैशन शो और छोटे बच्चो के लिए चित्र बनने की प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया था, जिसमे 50 से भी ज्यादा बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया और फैशन शो में 30 से भी ज्यादा महिला ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिया।  अलका राघव से खास बात चित के दौरान उन्होंने बताया की उनके लिए इस तरफ महिला सशक्तिकरण का कार्यकर्म में उन्हें आकर बहुत ही अच्छा लगता है और यह उन्ही क्षेत्र में इस तरह के कार्यकर्म से उन्हें बहुत ही गर्व होता है  आज की महिला खुद को हर जगह साबित कारण के लिए तैयार है।  इस फाउंडेशन की संस्थापिका आरती जी के बात के दौरान इन्होने के बताया की ये कार्यकर्म तीज और स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष के तौर पर मनाया जा रहा है, एम वी फाउंडेशन इस तरह के कार्यकर्म निरंतर आयोजन करता रहता है जिस से महिलाओ को प्रेर

इंडिया से नही पुलिसिया तंत्र से न हारे मोदी की भाजपा

विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मोदी जी जबसे दुनिया के नेता बने मानो विपक्षियों के लिए देश में नेतागीरी करने का मौका मिल गया। और भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रिमंडल तक के सामने राहुल चालीसा के व्यंग्य बाण का पाठ सतत जारी रहा बजाय इसके की मोदी शाह जी की बनाई सत्ता को और मजबूत कैसे किया जाए और इसको बढ़ाया कैसे जाय। मोदी जी के नाम पर चुनाव लडना और जीतना जितना आसान बनता गया उतना ही कठिन बनता गया मोदी जी की मन की बात पर  काबिज रहना और यही एकमात्र वजह हैं कि कर्नाटका में भाजपा हारी मोदी नही और ऐसा ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक होगा क्योंकि वहां भी भाजपा हारेगी और मोदी जी जीतेंगे। मध्य प्रदेश जैसा राज्य जहां के सिंगरौली के सरई थाने का एक सिपाही सदन यादव जो पिछले कई सालो से उसी थाने में चिपक कर बैठा हैं और दस बीस हजार का घूस खाकर उसका पर्चा अपने कप्तान पर फाड़ता हो और उसी थाने का थानाध्यक्ष एक विकलांग का हक बार बार गिड़गिड़ाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पर भी न कोई कार्रवाई कर पाता हो और ज्ञान मामा शिवराज सिंह चौहान की रक्षा करने का बघारता हो वहां शिवराज सिंह चौहान के पांव धुलने

दिल्ली फूडीज द्वारा आयोजित किया गया ज़ायका ए दिल्ली टफ कुकिंग बैटल

  प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, दिल्ली: एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए! अपने पाक जुनून को प्रकट करें और एक असाधारण उत्सव का हिस्सा बनें जो आपको हैरान कर देगा। जायका-ए-दिल्ली की घोषणा दिल्ली फूडीज़ के संस्थापक श्री अदित कोहली ने की हैं। दिल्ली के जायके को उजागर करने वाला अपनी तरह का एक अनोखा पाक प्रदर्शन, प्रतिभागियों के किचन से लेकर अत्याधुनिक ब्रांड न्यू DFZ स्टूडियो किचन तक एक शानदार स्वाद उत्सव हैं! खाना पकाने की प्रतियोगिता सह पुरस्कार 100 प्रतिभागियों को दिल्ली के समृद्ध स्वादों को अपनाने, उनकी कल्पना को प्रज्वलित करने और एक सच्चे गैस्ट्रोनोमिक समारोह के लिए मंच स्थापित करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। दिल्ली के पाक इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका न चूकें! इस प्रतियोगिता में तीन अविस्मरणीय दौर शामिल हैं: दो रोमांचक ऑनलाइन चुनौतियाँ और एक महाकाव्य ऑफ़लाइन कुक-ऑफ़। अपने आप को तैयार करें क्योंकि हर पल सामने आयेगा और पाक कलात्मकता की सुगंध हवा में भर जाती है, सभी को कुशलता से रिकॉर्ड किया जायेगा और विशेष रूप से दिल्ली फूडीज़ समूह पर साझा किया जायेगा। विजेताओं क

फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शरीक बुद्धिजीवियों की राय हिंदी के जरिए विज्ञान और तकनीक का व्यापक विस्तार संभव

  उद्घाटन से समापन तक का संचालन संभाला डीआरडीओ की अधिकारी अनुराधा पांडेय ने अंजलि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नांदी (फिजी)  । हिंदी बोलने-जानने व उसके प्रति अनुराग रखने वाले विश्व के सभी नागरिकों के बीच हिंदी को संपर्क-संवाद की भाषा के रूप में विकसित करने के लिए नियमित अंतराल पर आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों के क्रम में दिनांक 15 फरवरी, 2023 से 17 फरवरी 2023 के मध्यप्रशांत क्षेत्र के फिजी देश के नांदी नगर में आयोजित हुआ 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन एक सफल और परिणामकारी सम्मेलन सिद्ध हुआ। विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन से लेकर समापन तक संचालन का दायित्व संभालने वाली अनुराधा पांडेय ने आज शाम फोन पर यह जानकारी दी। अनुराधा पांडेय डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की अधिकारी हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अनुराधा पांडेय की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभा संचालन की विशेषज्ञता की खास तौर पर सराहना की है।  विश्व हिंदी सम्मेलन में शरीक हुए दुनियाभर के बुद्धिजीवियों का हिंदी को लेकर क्या रुख रहा, यह पूछने पर अनुराधा पांडेय ने कहा कि 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सम्मिलित भारत और फिजी स