सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शिमला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रामीण क्षेत्रो में शो पीस बनती सौर लाइटें

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्र में कुछ वर्षों पहले लगाई गई सोलर लाइटें जिनकी संख्या सैंकड़ों या फिर हजारों में भी हो सकती हैं, ये लाइटें कुछ महीनों के बाद जलना ही बंद हो गई हैं, न तो इसको इंस्टाल करने वाली एजेंसियों ने इसकी कोई सुध भी नही ली, न ही स्थानीय प्रशासन और न ही हमने।  आखिर जब कोई योजना बनती होगी क्या इसके सभी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता होगा। क्या इसके रखरखाव के बारे में भी कोई योजना नहीं बनती होगी ? या मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग करना ही इसका एकमात्र उद्देश्य होता है? आखिर इसका जिंबेबार कौन है? स्थानीय जनता, या हमारे नेता जो कई प्रकार से संघटन बनाते हैं। इन संगठनों को बनाने का क्या उद्देश्य होता होगा? क्या प्रधान संघ के सदस्यों के क्षेत्रों में ये लाइटें नहीं लगी होंगी ? अवश्य होंगी। बल्कि ये इनके घरों के आस पर शोभा बढ़ा रही होंगी । परंतु उन नेताओं को इन्हे सुचारू रूप से काम करने के बारे में सोच उत्पन्न नही होती होगी? या इसके पीछे भी कोई खेल तो नही?

उपमुख्यमंत्री की बेटी आस्था ने रायजादा के पक्ष में किया प्रचार,बेटी का हौंसला बढ़ाने साथ रहे मुकेश

  मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली को विकास का मॉडल बनाया है:आस्था गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला:  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। वीरवार को आस्था अग्रिहोत्री ने अपनी गृह पंचायत गोंदपुर जयचंद से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू किया और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए कांग्रेस पार्टी को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में हरोली हल्के से बढ़त दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर बेटी के चुनाव प्रचार का तरीका देखने के लिए पिता मुकेश अग्निहोत्री भी मैदान में उतरे। आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने सेवा भाव से इस क्षेत्र के लोगों की हर जरूरत को पूरा किया है। इसी एजेंडे को लेकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वह चुनाव प्रचार करने उतरी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। आस्था ने कहा कि हमारा हरोली के साथ

सतपाल रायजादा को सांसद वनाना ऊना की जनता का स्वाभिमान ,,,मुकेश

  कहा हरोली का चंहुमुखि विकास ही एकमात्र लक्ष्य  रायजादा के पक्ष में किया जवरदसत प्रचार  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में गांव का  विकास व गरीब की सेवा ही एजेंडा रहा है, यही एजेंडा आगे भी चलेगा ।उन्होंने कहा कि हरोली के विकास को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य और सब के सहयोग से हम हरोली में नई तस्वीर बना रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली में सड़क, बिजली ,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा,उधोग हर क्षेत्र में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि चौक बनाए गए हैं ,रैन शेल्टर बने है,जनता की सुविधा के लिए काम किया जा रहा है ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है, धार्मिक स्थानों का कायाकल्प किया जा रहा है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली हल्के में वोट मांगने का पैमाना विकास है और हम जनता के पास एक ही बात लेकर के जा रहे हैं कि विकास हरोली का करवाया है। हरोली के साथ सदैव हम खड़े हैं और हरोली ने पांच चुनाव में लगातार हमें सम्मान दिया है और लोकसभा के चुनाव में भी हरोली की जनता कांग्रेस के प्रत्याश