सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजनीति-व्यापार-स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मामा शिवराज के राज में तड़प रही हैं आराध्या,मूक दर्शक बने हुए हैं जन प्रतिनिधि

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सीधी। पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या तिवारी मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित है। लिहाजा उसको हर 15 दिन में जान बचाने के लिए अ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ना चाहिए। जिला चिकित्सालय सीधी के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया से पीड़ित आराध्या पंजीकृत है। उसके लिए संबंधित ग्रुप के ब्लड का रिजर्व स्टॉक की व्यवस्था बनाकर रखना चाहिए। विडंबना यह है कि बीच-बीच में इस तरह की दिक्कतें थैलीसीमिया के मरीज के सामने आती है और उसकी ब्लड चढ़वाने के लिए पिता को जगह-जगह मित्रते करनी पड़ती है। अभी जिला चिकित्सलय सीधी में 4 दिन से भर्ती मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी आराध्या तिवारी  को जिसकी की हर 15-15 दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है  जिससे उसकी सांसे चलती रहें ।  तब इस विषम परिस्थिति में बेटी के पिता ने सभी से मदद की गुहार लगाई हैं।  सोचने वाली बात हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार और उसके नेताओ को यह गुहार सुनाई क्यों नहीं पड रही।  आपको बता दे कि जिले के कमर्जी निवासी पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या बचपन से ही मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित हैं। उसको यदि 15 दिन में ओ पॉजिट

जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी ने राज्यसभा की पूरी प्रक्रिया को कोर्ट में ले जाने की बात कही

डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद्द करना गैर क़ानूनी, असंवैधानिक और छत्तीसगढ़ विरोधी : अमित जोगी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पूरी चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने उच्च न्यायालय में लगायेंगे गुहार जनप्रतिनिधित्व कानून और संविधान के अंतर्गत डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामांकन पूर्णतः सही दूसरे राज्यों के माफिया सरगनाओं को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजना छत्तीसगढ़ विरोधी कदम हेमंत वर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर।  जेसीसीजे के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन रद्द होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि, डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन गैर क़ानूनी और असंवैधानिक तरीके अपनाकर रद्द किया गया है ।इसके जवाब में संविधान की धारा 226/7 के अंतर्गत जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाने माननीय उच्च न्यायालय से गुहार लगायेगी। अमित जोगी ने कानून और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में प्रस्तावकों की संख्या के विषय में साफ़ उल्लेखित है कि अगर राज्यसभा प्रत्याशी निर्दलीय है तो उस प्रत्याशी के लिये, विधानसभा में कुल विधाय

सत्ता में आने पर आप देगी महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह,मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी द्वारा कल काशीपुर में हुई विशाल जनसभा में केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण घोषणा  महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि कल पार्टी के राष्टीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार द्वारा चौथी महत्वपूर्ण घोषण के तहत परिवार में 18 वर्ष से ऊपर हर महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी । जिससे महिलाओ में इस  योजना को लेकर काफी उत्साह है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं द्वारा पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में घर घर जाकर  योजना की जानकारी दी जा रही है और मिष्ठान  वितरण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश में आप की सरकार आने पर 5   जिले बनाएं जाएंगे जिसमे कपकोट, डीडीहाट, काशीपुर , कोटद्वार और रुड़की जिले बनाये जाएंगे। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोमवीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, दिनेश  कुमार एवं शाह अब्बास सम्मिलित रहे।