डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद्द करना गैर क़ानूनी, असंवैधानिक और छत्तीसगढ़ विरोधी : अमित जोगी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पूरी चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने उच्च न्यायालय में लगायेंगे गुहार जनप्रतिनिधित्व कानून और संविधान के अंतर्गत डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामांकन पूर्णतः सही दूसरे राज्यों के माफिया सरगनाओं को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजना छत्तीसगढ़ विरोधी कदम हेमंत वर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रायपुर। जेसीसीजे के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन रद्द होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि, डॉ हरिदास भारद्वाज जी का नामंकन गैर क़ानूनी और असंवैधानिक तरीके अपनाकर रद्द किया गया है ।इसके जवाब में संविधान की धारा 226/7 के अंतर्गत जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाने माननीय उच्च न्यायालय से गुहार लगायेगी। अमित जोगी ने कानून और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में प्रस्तावकों की संख्या के विषय में साफ़ उल्लेखित है कि अगर राज्यसभा प्रत्याशी निर्दलीय है तो उस प्रत्याशी के लिये, विधानसभा में कुल विधाय