सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मामा शिवराज के राज में तड़प रही हैं आराध्या,मूक दर्शक बने हुए हैं जन प्रतिनिधि



प्रभा पांडेय 

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया 

सीधी। पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या तिवारी मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित है। लिहाजा उसको हर 15 दिन में जान बचाने के लिए अ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ना चाहिए। जिला चिकित्सालय सीधी के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया से पीड़ित आराध्या पंजीकृत है। उसके लिए संबंधित ग्रुप के ब्लड का रिजर्व स्टॉक की व्यवस्था बनाकर रखना चाहिए। विडंबना यह है कि बीच-बीच में इस तरह की दिक्कतें थैलीसीमिया के मरीज के सामने आती है और उसकी ब्लड चढ़वाने के लिए पिता को जगह-जगह मित्रते करनी पड़ती है। अभी जिला चिकित्सलय सीधी में 4 दिन से भर्ती मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी आराध्या तिवारी  को जिसकी की हर 15-15 दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है  जिससे उसकी सांसे चलती रहें ।  तब इस विषम परिस्थिति में बेटी के पिता ने सभी से मदद की गुहार लगाई हैं। 


सोचने वाली बात हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार और उसके नेताओ को यह गुहार सुनाई क्यों नहीं पड रही। 


आपको बता दे कि जिले के कमर्जी निवासी पंकज तिवारी की  बेटी आराध्या बचपन से ही मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित हैं। उसको यदि 15 दिन में ओ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड नहीं चढ़ा तो उसकी हालत बिगड़ना शुरू हो जाती है। उसके माता-पिता भी अपनी बेटी के स्वास्थ्या को लेकर अपने स्तर से सभी संभावित प्रयास कर रहे हैं। परिवार की माली हालत ठीक न होने एवं इस बीमारी का स्थाई इलाज होने के लिए सिर्फ बोन मैरो ट्रांसप्लाट ही उपाय है। किंतु इसमें करोड़ों का खर्च है जिसका  वहन यह परिवार किसी भी हालत में नहीं कर सकता।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे

लावारिस की तरह पड़ी है चाटी से तुनन सड़क,लेटलतीफ ठेकेदार के अधीन लोकनिर्माण विभाग

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, डिवीजन निरमंड के अंतर्गत सबडिवीजन ब्रो के अधीनस्थ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चाटी से तुनन सड़क का कार्य स्टेज-1का लगभग 2006 में शुरू हुआ था।जो कि 10 वर्षों में बड़ी मशक्कत व मुश्किल से पूर्ण हुआ।स्थानीय जनता को सड़क निकलने के बाद काफी सुविधा होने लगी थी।दिसम्बर 2018 में स्टेज-2का कार्य शुरु किया गया जिसमे कि सड़क को पक्का करना था।काम शुरू तो हो गया लेकिन कछुआ चाल से।2018 से आज तक हर साल इसमे सिर्फ दो या तीन महीने ही इस सड़क में निरंतर रूप के कार्य होता है।बाकी महीनों में काम ठप पड़ा रहता है।जिसकी वजह से गाड़ी चालको व स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह का जेठ मेला तुनन दौरे के समय आनन-फानन में कार्य को गति दी गई।जिसमें की गुणवत्ता को दरकिनार किया गया।गटके में कच्चे पत्थर व मिट्टी का इस्तेमाल किया गया।और ये भी आरोप लगाए है कि विभाग ने डंगे रसूखदार लोग ,छूटभइये नेते  व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के घर के आस पास लगाए है। बता दें कि सड़क का जो