सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी के विचारों को दर्शाने हेतु वेबिनार द्वारा काव्य पाठ का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी के विचारों को दर्शाने हेतु वेबिनार द्वारा काव्य पाठ का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 30 सितम्बर 2020 को गाँधी जी के विचारों को दर्शाने हेतु वेबिनार द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया I श्री महेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड तथा भूतपूर्व महापौर, दिल्ली नगर निगम की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध कवियों: डॉ. जय सिंह आर्य, श्री प्रवीण आर्य, श्री भुवनेश सिंघल एवं श्री संजू सूर्यम द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये गए I श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए श्रोताओं को बताया गया कि गाँधी जी ने शिक्षा, अहिंसा, अस्पृश्यता, स्वच्छता, एकता, देशप्रेम जैसे प्रत्येक सामाजिक मुद्दे पर कार्य किया I गाँधी जी ने लगातार 15 दिन चलकर नमक कानून तोड़ा, स्वदेशी, असहयोग आन्दोलन चलाया, रोज़गार मूलक सिद्धांत तथा स्वच्छता का सन्देश दिया I उन्होंने श्रोताओं को यह भी बताया कि गाँधी जी हिंदी प्

कैनविन संस्था का हर कदम पर प्रशासन को सहयोग देने का वायदा 

कैनविन संस्था का हर कदम पर प्रशासन को सहयोग देने का वायदा  कैनविन फाउंडेशन ने 100 लोगों से कराया प्लाज्मा डोनेट जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित   रितु सैनी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक संस्था कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 100 लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी कड़ी में बुधवार को यहां रोटरी ब्लड एवं प्लाज्मा बैंक परिसर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन एवं गुरूजल प्रोजेक्ट की प्रोग्राम मैनेजर शुभि, कैनविन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल मौजूद रहे।  जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में कैनविन फाउंडेशन समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं ने दिन-रात काम किया है। उन्होंने कैनविन द्वारा डोनेट करवाए जा रहे प्लाज्मा को लेकर प्रमुखता से कहा कि रक्त और कोरोना में यह कहा जा सकता है कि रक्त शायद जान बचा

28 साल बाद बाबरी मस्जिद गिराने पर आया फैसला ,CBI के जज ने सबको किया बरी 

28 साल बाद बाबरी मस्जिद गिराने पर आया फैसला ,CBI के जज ने सबको किया बरी    बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा ढहाए जाने का फैसला आज आ गया है। इस मुकदमे का आज 28 साल बाद फैसला आया है।  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   लखनऊ। बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा ढहाए जाने का फैसला आज आ गया है। इस मुकदमे का आज 28 साल बाद फैसला आया है। लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत के जस्टिस एस के यादव ने फैसला देते हुए कहा कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो घटना हुई, वह घटना सुनियोजित नहीं थी, यह अचानक से हुआ है, यह घटना अचानक से घटित हुई है। इसलिए इस मुकदमे में जो मुल्जिम हैं उनको बाबरी मस्जिद विध्वंस का दोषी नहीं पाया गया है जो आरोपी है वो बचने में लगे हुए थे । इसलिए सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है ।   पुलिस ने विशेष सीबीआई कोर्ट के आसपास फोर्स तैनात किया हुआ कोर्ट के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई तथा आने जाने वाले लोगों से हो रही पूछताछ के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है वही पुलिस अनजान व्यक्ति को जाने की परमिशन नहीं दे रही है। फैसले के बाद 32 आरोपियों में से 26 आरोपी अदालत में मौजूद रहे, जबकि छह अन्य आरोपी वी

क्या अब हरियाणा में सुरक्षित नहीं बेटियां , घर में घुसकर किया रेप 

क्या अब हरियाणा में सुरक्षित नहीं बेटियां , घर में घुसकर किया रेप    जींद जिले में घर में घुसकर युवती से 2 लोगों ने किया रेप,किसी को बताने पर माँ को बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जींद जिले के सदर थाना नरवाना इलाके के एक गांव की है। हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पिछले सप्ताह ही दिल्‍ली की मॉडल को हीरोइन के रोल का ऑफर देकर शूटिंग के बहाने जींद बुलाकर रेप करने का मामला आया था सामने  कुछ ही दिन पहले जींद के ही सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 युवकों द्वारा एक लड़की का अपहरण करने और सरकारी स्कूल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की हुई थी वारदात  सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जींद, दिल्ली । उधार योगी राज में निर्मम रेप से तड़प रही हाथरस की बेटी ने दिल्ली में दम तोड़ा तो इधर हरियाणा के जींद जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जींद जिले के सदर थाना नरवाना इलाके के ए

आनलाइन होगा संस्कृति विवि का 10वां स्थापना दिवस समारोह

आनलाइन होगा संस्कृति विवि का 10वां स्थापना दिवस समारोह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित कर रहा छाता (मथुरा) मथुरा स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय अपना 10वां स्थापना दिवस समारोह भव्य स्वरूप में कल बुधवार को आनलाइन आयोजित करने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा के सदस्य, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अरुण सिंह होंगे। समारोह के दौरान कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि समारोह जूम एप के द्वारा संचालित होगा। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से सुबह 11 बजे होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा विज़न दिव्यांग फाउंडेशन के चेयरमैन मुकेश जी गुप्ता, संस्कृति विवि के प्रो चांसलर राजेश गुप्ता, चांसलर सचिन गुप्ता, ग्रुप चेयरमैन आरके गुप्ता के विशेष संबोधन होंगे। तत्पश्चात अशोक चक्रधर, अरुण जैमिनी कवि सम्मेलन होगा। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समारोह का समाप

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए   सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया पटना. बिहार में दलों के बीच में मनभेद जारी है.सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की गयी.मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा),बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है. बुधवार को भी मनभेद होने की खबर मिलने का कयास लगाया जा रहा है.राजद और कांग्रेस के साथ भी खटपट है.यह सवाल खड़ा हो गया है कि एनडीए और महागठबंधन के सामने कितना टिक पाएंगे? जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है. पीडीए के रूप में बिहार को नया विकल्प  गठबंधन का ऐलान करते हुए पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सब को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के  हर क्षेत्र का हो रहा  एक  समान  विकास: डाँ, सैजल

सूबे  के स्वास्थ्य महकमे को चुस्त दुरूस्त करने को अफसरशाही से हो रही कदमताल     विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  शिमला।   सूबे के युवा, कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डाँ,राजीव सैजल ने एक विशेष वार्तालाप में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली एवं जनहित के लिए किए गए निर्णय को सर्वत्र सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने एवं उनकी स्थिति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के उद्देश्य के साथ काम कर रही है ।समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान वर्ग   जहां एक और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 वार्षिक प्राप्त हो रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जल से कृषि को वल  योजना के माध्यम से किसानों की सिंचाई संबंधीआवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गृहणी स्वास्थ्य य

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पाज़ीटिव

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पाज़ीटिव गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला । राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पाज़ीटिव पाई गई हैं।  जानकारी मुताबिक करीब 6 दिन पहले वे भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीपनी भारद्वाज से दिल्ली में मिली थीं। उक्त नेता की कोरोना टैस्ट रिपोर्ट पाज़ीटिव ‌आई थी।  जिसके बाद इंदु गोस्वामी ने भी अपना कोरोना टैस्ट करवाया था । जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।  इंदु गोस्वामी ने बताया कि   पिछले 5 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं,  वह खुद को आइसोलेट करें और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें।

पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग फिर ज़िंदा होता पर्यटन 

पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग फिर ज़िंदा होता पर्यटन  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग  में लंबे अंतराल के बाद सड़क मार्ग खुलने के बाद   दर्जनों पैराग्लाइडर पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भर रहे हैं। पर्यटक टैंडम उड़ानों का भी आनंद ले रहे हैं।  कोरोना प्रकोप के चलते बिलिंग घाटी पिछले 6 माह से बंद पड़ी हुई थी। इसकेे अलावा बीड़ से बिलिंग मार्ग पर कंकरीट डालने का काम भी बड़े जोरों- शोरों पर चला हुआ था, जोकि बीते सप्ताह  ही पूरा हुआ है। इस दौरान साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बिलिंग मार्ग पर बने पर्यटक सूचना केंद्र में वाहन चालकों व पर्यटकों का पर्यटन विभाग द्वारा जारी गाईडलाइनों के बाद एस.ओ.पी. नियमों के तहत उनकी जांच की व बाद में बिलिंग की ओर जाने दिया। पर्यटकों के आने के बाद बीड़-बिलिंग घाटी में लंबे अंतराल के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली। गौरतलब है कि अक्तूबर व नंबवर पैरागलाइडिंग उड़ानों के लिए वर्ष भर में सबसे सव्रश्रेष्ठ समय माना गया है, जिसके तहत हर वर्ष यहां विदेशी पायलट बीड़ बिलिंग का रूख करते थे, लेकिन इस बार कोरोना प्रकोप

पीजीआई सेटेलाइट सेंटर निर्माण के लिए जल्द औपचारिकताएं पूरी करें विभागः सत्ती

चंडीगढ़ से आई पीजीआई की इंजीनियरिंग टीम ने किया साइट निरीक्षण विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में प्रस्तावित पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए चंडीगढ़ से पीजीआई की एक इंजीनियरिंग टीम ऊना आई तथा साइट का निरीक्षण किया। पीजीआई चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश सहगल तथा इंजीनियरिंग टीम से राजन अग्रवाल, संदीप याकमी, राजीव बस्सी, संजीव शर्मा शामिल रहे। इस दौरान छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा पीजीआई की टीम के साथ निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सतपाल सत्ती ने कहा कि पीजीआई सेटलाइट सेंटर में बिजली, पानी तथा अप्रोच रोड निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 2.80 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट केंद्र बनने के बाद यहां 10 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की आवश्यकता होगी, जिसे पूरा करने के लिए रामपुर से पानी लाया जाएगा। बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए विभाग को 1.50 करोड़ रुपए ज

प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल होने से प्रदेश के आला अफ़सरों का मनोबल गिरा - सुधीर शर्मा 

सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को निशाना बना रही   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला। प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर पूर्व मंत्री व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को निशाना बना रही है, लेकिन ताश के पत्ते फेंटते रहने से जोकर हुकुम का इक्का नहीं बन जाता। प्रजातंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों का यह दायित्व बनता है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करे लेकिन इससे उलट प्रदेश में भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा न होते देख सारा ठीकरा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर थोप रही है। सुधीर शर्मा ने कहा सरकार ये भूल चुकी है लिए चुने हुए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वो अधिकारियों से काम लें, लेकिन दिशाहीन सरकार यह करने में विफल रही है जब अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यही नहीं बताया जाएगा कि सरकार की नीति क्या है और प्रदेश हित में दूरगामी क्या कार्य करने हैं तो ऐसा होना संभव है ये वर्तमान सरकार की भड़ास है जिसे वो

हिमाचल में सरकारी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की रिपोर्ट

हिमाचल में सरकारी स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की रिपोर्ट विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला ।हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूल को छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं पर यू डाइस की रिपोर्ट आई है इसमें यह बताया गया है कि 2019 के बीच 23000 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल जाना छोड़ दिया। ड्रॉपआउट विद्यार्थियों में 14,000 छठी से दसवीं तक के हैं। 8000 छात्र-छात्राएं पहली से पांचवीं क्लास पास करते करते  सरकारी स्कूल से निकल गए। सरकारी स्कूल छोड़ने वाले 102 विद्यार्थी 11वीं और 12वीं के हैं सरकारी स्कूल में पहली से बारहवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी कमी आई है। 2018- 19 के बीच विद्यार्थियों की संख्या 824073 थी। 2019 -20में यह संख्या घटकर और 801043 रह गई है। साल दर साल प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।यह गंभीर चिंता का विषय है ।सभी दलों को ईस और धयान देने की जरूरत है  ।

हिमाचल में 3 साल संविदा पर काम कर चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी 30 सितंबर को सब की नौकरी होगी रेगुलर

हिमाचल में 3 साल संविदा पर काम कर चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी 30 सितंबर को सब की नौकरी होगी रेगुलर विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल प्रदेश 3 साल से कंडक्ट पर काम कर चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।हिमाचल सरकार उनकी नौकरी को रेगुलर करने जा रही है। प्रदेश में कांटेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा को रेगुलर करने का काम दो बार किया जाता है । 3 मार्च और 30 सितंबर को इस काम को सरकार करती है ।इस बार भी 30 सितंबर को 3 साल कनेक्ट पर काम पूरा कर चुके कर्मचारियों को सरकार नियमित कर देगी । हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार ने   सभी विभागों बोर्डों और निगमों को उन कर्मचारियों के बारे में ब्यौरा जुटाने को कहा है जो 30 सितंबर तक 3 साल संविदा पर काम कर चुके हैं। सभी औपचारिक कार्रवाई करने के बाद इन कर्मचारियों की नौकरी रेगुलर कर दी जाएगी ।इस बारे में पहले से तैयारी की जा रही है ।प्रदेश के सबसे बड़े विभाग  शिक्षा विभाग में  सबसे ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी है इसलिए इस विभाग ने पहले से जिले में डाटा जुटाने  का काम शुरू कर दिया है कि जिन कर्मचारियों को 3 साल 30 सितंबर के बाद

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने निकाला विशाल मशाल जुलूस।

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने निकाला विशाल मशाल जुलूस नित्यानंद  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा। वर्तमान सरकार द्वारा एक के बाद एक सरकारी संस्थाओं को बेचे जाने के क्रम में यू० पी०पी० सी०एल० को भी निजी हाथों में सौपने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है जिसके विरोध में आज बिजली कर्मचारियों ने ओबरा नगर में रामदास होटल से प्रारम्भ होकर सुभाष तिराहे तक विशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि निजीकरण किसी भी हालत में प्रदेश और आम जनता के हित में नहीं है।निजी कंपनी अपने मुनाफे के लिए काम करेगी जिससे किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को बहुत ही हानि होगी। प्रदर्शन में ई० अदालत वर्मा, ई०अभय प्रताप सिंह, शशिकान्त श्रीवास्तव, दिनेश यादव, अजय सिंह, रामयज्ञ मौर्य,सतीश कुमार, शाहिद अख्तर, ई० कमलेश कुमार, बी०डी०विश्वकर्मा, राकेश प्रजापति,सुनील ठाकुर,मंजू देवी, मनोरमा देवी, निर्मला देवी, इसरावती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी जुलूस में शामिल रहे।

दिल को दुरुस्त रखने को दिल की दिल से करें देखभाल: नवीन गोयल

दिल को दुरुस्त रखने को दिल की दिल से करें देखभाल: नवीन गोयल मंगलवार को कैनविन फाउंडेशन ने आर्टेमिस अस्पताल के साथ मिलकर मनाया विश्व ह्दय दिवस सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम। मंगलवार को विश्व ह्दय दिवस के मौके पर कैनविन फाउंडेशन की ओर से आर्टेमिस अस्पताल के साथ मिलकर दिल को स्वस्थ रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों व एक्सपर्ट ने दिल से सभी से यही आग्रह किया कि अपने दिल की उचित देखभाल करें। ऐसा करके हम दिल की बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। दिल के आकार का केट काटकर सभी को विश्व ह्दय दिवस की बधाई देते हुए कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं बीजेपी के जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि यह बात हम सब जानते हैं कि हमारा पर्यावरण कैसा है। खान-पान कैसा हो गया है। पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर हमने अपनी सेहत को खराब कर लिया है। अब जरूरी है कि हम अपना सादा देसी खान-पान अपनाएं और खुद की सेहत को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम की सेहत सुधारने को वचनबद्ध है। इसके लिए संस्था लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरू

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 28 सितम्बर 2020 को डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्षता एवं श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सानिध्य में संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन किया गया । वक्ताओं के रूप में डॉ. राहुल, वरिष्ठ साहित्यकार तथा डॉ. नीरज भारद्वाज, लेखक एवं साहित्यकार उपस्थित रहे । संगोष्ठी में प्रो. ए. वी. कौर व डॉ. नीलम सिंह, सदस्या, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड विशेष रूप से उपस्थित रहीं । डॉ. राहुल ने श्रोताओं को बताया कि हमें शहीद भगत सिंह जी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए । उन्होंने श्रोताओं के सम्मुख शहीद भगत सिंह जी का जीवन वृतांत प्रस्तुत करते हुए बताया कि बचपन से ही उनके मन-मस्तिष्क में क्रांति की भावना थी जिसे उन्होंने जन-जन तक पहुँचाया और देश की स्वतंत्रता में एक प्रमुख योगदान दिया । उन्होंने पूर्ण रूप से अपना जीवन

जन जागरण व स्कूली शिक्षा की नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराने वाला अभियान हैं जन पहल 

जन जागरण व स्कूली शिक्षा की नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराने वाला अभियान हैं जन पहल   जन पहल कार्यक्रम के तहत जरहां न्याय पंचायत के संकुल में ग्रामीण अभिभावको ने सूना लाइव रेडियो प्रसारण  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के  जरहा न्याय पंचायत  के सभी संकुल में सोमवार को  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर  जन पहल कार्यक्रम के तहत लाइव रेडियो प्रसारण  ग्रामीण अभिभावकों को  सुनाया गया l  इस दौरान क्षेत्र के  प्राथमिक विद्यालय ,उच्च प्राथमिक विद्यालय  बीजपुर ,डोडहर ,सिरसोती,नेमना ,जरहा ,इंजानी ,धरतीडाड आदि सभी स्कूलों पर  प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के सहयोग से  रेडियो प्रसारण पर  अभिभावकों को जोड़कर स्कूल के प्रति उनके कर्तव्यों का  ज्ञान कराया गया l    संकुल शिक्षक  अजय कुमार गुप्ता  एवं विनोद दुबे ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ  के निर्देशानुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के धारा 21 के अन्तर्गत गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के कार्य,कर्तव्यों और दायित्वों के सम्बन्ध में जन समु

मेरा सामान कही ग़ुम गया हैं , जो आपको मिल जाय तो लौटा दो प्लीज़ - प्रीती 

मेरा सामान कही ग़ुम गया हैं , जो आपको मिल जाय तो लौटा दो प्लीज़ - प्रीती  प्रदीप जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। यह अपने बीजपुर के लोगो से एक जरूरी प्रार्थना हैं लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की तरफ से।  आपके ही अपने क्षेत्र की एक बेटी की अब तक की गाढ़ी कमाई वाली शिक्षा से सम्बंधित सारे कागजात कही गिर गए हैं अगर आपको मिले तो एक बार इस प्रार्थना पर जरूर ध्यान दे। एक विनम्र प्रार्थना : आप सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 28/09/20  को दोपहर 12:30 से 1:00 के बीच राजकुमार निवासी- ग्राम +पोस्ट पिण्डारी टोला टुनटुनीईया मार्केट अपने बच्ची का B. A थर्डियर में  बच्ची का एडमिशन  कराने के लिए रामअवध सिह महाविद्यालय जरहाँ गए थे।  लौटते समय  जब वो बीजपुर  की तरफ ड्यूटी के लिए जा रहे थे तो रास्ते में कहीं उनकी पुत्री का सारा दस्तावेज गिर गया।  उस फाइल में उनकी बेटी का सारे दस्तावेज थे और  उनके गाड़ी का पेपर भी।   अन्य कई और दस्तावेज भी थे ,जो कहीं रास्ते में गिर गया।  अगर किसी महानुभाव को इस लड़की का दस्तावेज /रिजल्ट, अगर मिलता है तो कृपया दिए हुए नंबर पर तत्काल सूचित करें।   यह किसी

ब्रेकिंग न्यूज़: बाइक सवार आमने सामने भिड़े , एक की मौत दो की हालत गंभीर

ब्रेकिंग न्यूज़: बाइक सवार आमने सामने भिड़े , एक की मौत दो की हालत गंभीर ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर। बीजपुर बभनी मार्ग पर पोथीपाथर में  भयंकर एक्सीडेंट हुआ है । यह दो बाइको में आमने- सामने  की टक्कर के कारण हुआ हैं टक्कर इतनी गंभीर थी की एक की मौके पर ही मौत गयी हैं।  जबकि दो घायल बताये जा रहे हैं  और उनकी हालत बहुत ही गंभीर बतायी जा रहे हैं ।इनमे से एक की पहचान नाम रामबदन गोंड़ के रूप में हुई हैं जो झीलों  का निवासी बताया जा रहा हैं जबकि बाकी दो लोगो की पहचान अभी नही हो पाई हैं। 

अपना दल एस युवा मंच सरकार से मांग करती है कि क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा मिले -दयालु

अपना दल एस युवा मंच सरकार से मांग करती है कि क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा मिले -दयालु त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबराl हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु की अध्यक्षता में खैरटिया गांव में क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती मनाई गई युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह जी को शहीदों का दर्जा भारत में ना मिलना यह भारत के लिए दुर्भाग्य की बात है भारत के हर नागरिक के लिए दुर्भाग्य की बात है गांव के लोगों को मतदाता जागरूकता के तहत संकल्प दिलाया गया कि आप अपना वोट न बेचेंगे न किसी बेचने वाले देंगे जो आपका वोट खरीदेगा उसे आप पुलिस तक पहुंचाएंगे वोट खरीदना और वोट बेचना अपने भविष्य को खराब करने और देश को खराब करने जैसा है । क्रांतिकारी भगत सिंह ने 23 साल की अवस्था में शहादत को प्राप्त हुए 23 मार्च सन् 1931 को क्रांतिकारी भगत सिंह अपने दो साथी क्रांतिकारी सुखदेव क्रांतिकारी राजगुरु जी के साथ फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते झूल गए। आज का नौजवान पढ़ लिख तो जरूर रहा है लेकिन इन क्रांतिकारियों के बारे में

करणी सेना ने किया सांकेतिक चक्का जाम व चक्का जाम के पश्चात बिजली व पानी हुआ बहाल-राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष करणी सेना 

करणी सेना ने किया सांकेतिक चक्का जाम व चक्का जाम के पश्चात बिजली व पानी हुआ बहाल-राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष करणी सेना  राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ओबरा ।कल 27/09/20 को अधिकारियों के लापरवाही से विवश होकर करणी सेना व बिल्ली पंचायत की जनता ने करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में  1 बिजली विभाग 2 जल निगम 3 ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान  के खिलाफ चक्का जाम कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का काम किया। प्रशासन के आश्वासन पर  यदि आज शाम तक पानी नहीं आती है तो पुनः  करणी सेना व बिल्ली की जनता विभागीय अधिकारियों के घर और प्रधान के घर को घेरने का काम करेगी और उन्हें के घर में बैठकर अपनी पानी की समस्या को दूर करेगी ऐसी चेतावनी दी गई थी। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने आधे घंटे पश्चात ही बिजली बहाल किया व उसके पश्चात जल निगम ने शाम के चेतावनी को देखते हुए पानी सप्लाई शाम को संचालित कराने का काम किया! जिलाध्यक्ष ने कहा कि करणी  सैनिकों   व भालूवा की जनता को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं! इस उपलक्ष्य में आज करणी सेना भलूवा में मिठाई वितरण का कार्य करेगी।