सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय बजट व्यावहारिक एवं राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित : मुकेश शर्मा पहलवान

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को एक दूरदर्शी विकसित भारत का बजट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट एक विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बजट बढ़ते भारत की परिकल्पना को दर्शाता है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने चुनावी साल में तोहफों वाली घोषणाएं करने की बजाय अपने 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक देशहित में बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने आगे का रास्ता दिखाया है। मोदी सरकार के बहुआयामी आर्थिक प्रबंधन ने जन-केंद्रित समावेशी विकास के साथ तालमेल बिठाया है। शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट गरीब, महिलाओं, युवा व अन्नदाता को समर्पित है। इस बार कुछ भी सामान महंगा नहीं किया गया है। देश के आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत है। आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के विकास

संदिग्ध परिस्थितियों में बखरीहवा बाजार से चोरी हुई बाइक।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/बीजपुर/बखरीहवा:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के बखरीहवा बाजार से संदिग्ध परिस्थिति में एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धरतीडांड निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64S3649 है। रमेश का भाई जगेश गुप्ता  बाजार करने हेतु आया था,अपनी बाइक बखरीहवा बाजार   स्थित श्री संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम बदन तिवारी के घर के पास खड़ा किया था कि लगभग शाम को 5 बजे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला,तब उक्त रमेश के भाई जगेश गुप्ता द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जी  को सेल फोन और लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया है।श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में  लेते हुए मौका जाँच कराया और जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

भीषण ठंड को देखते हुए आदिवासी क्षेत्र के गरीबों , असहायों में बांटे गये कम्बल।

  जयचन्द, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  जनवरी माह की भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों जैसे महुली,अंजानी,धरतीडांड गांव में आज कैम्प लगाकर गरीब आदिवासियों में कम्बल का वितरण किया गया।क्षेत्र में इस भयानक ठंडे के दिनों में गरीब,असहायों को जहां जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है,वही निजी संस्थायों के समाज सेवकों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा गरीब आदिवासियों  में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के एक  निजी विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल तिवारी और उनके साथ हरखलाल गोड़,सम्मल गोड़,रामकिशुन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,सुग्रीम यादव आदि  द्वारा महुली गांव में 100 कम्बल और अंजानी,धरतीडांड में कुल 200 कम्बल का वितरण किया गया।

नववर्ष पर दुद्धी विधानसभा की बैठक हुई सम्पन्न।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के अपना दल एस की मासिक बैठक  विधानसभा अध्यक्ष श्री जयचंद प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसके  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव  व्यापार मंच और दुद्धी  विधानसभा प्रभारी माननीय श्री ज्यूतनारायण पटेल जी और सह प्रभारी और जिला महासचिव  माननीय श्री शिब्बू खान जी और ब्लॉक प्रमुख व जिला सचिव माननीय श्री मान सिंह गोड़ जी उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री रामसुरेश कुशवाहा जी रहे। कुशल संचालन कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने   अपने सम्बोधन में बैठक में सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष से  संगठन की इस महीने की कार्य गतिविधियों की  समीक्षा ली गयी।विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी पिछली समीक्षा में बताया कि अब तक विधानसभा की चारो जोनों की नियुक्ति की जा चुकी है और विधानसभा प्रकोष्ठों में किसान मंच,अल्प संख्यक मंच,शिक्षा मंच आदि विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है।बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अर्जुन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की।  मुख्य अतिथि व  वि

लोगों को गुमराह कर रही भाजपा की सरकार :कैंप्टन अजय यादव

  फिरोजगांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार में आम जनता के साथ किया संवाद  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव:  देश व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आम जनता को क्षेत्र के विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैँप्टन अजय यादव का। श्री यादव रविवार को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के फिरोज गांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार कालोनी में जनता के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, गौरव शर्मा, महेन्द्र राठी, धर्मेंद्र मिश्रा, महेश कटारिया,रामवतार टिंकू, हरकेश प्रधान, राजेन्द्र राघव, बल्ले प्रधान, सुनील प्रकाश, मुकेश सिंगला, मनोज अहूजा, विनोद शर्मा, नरेश यादव, रोहित शर्मा समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।  आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखी। कुछ समस्याओं को उन्होने अपने स्तर पर हल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बढ़ती महगाई, भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान है। देश व प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यह सरकार चंद लोगों को

हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों पर सख्त हुआ नगर निगम प्रशासन

  सफाई कर्मचारियों तथा सुपरवाईजरों को नौकरी से निकालने की निगम ने की तैयारी नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से की जा रही पालना प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से चल रही हड़ताल को छोडक़र लगभग 1700 कर्मचारी काम पर वापिस लौट आए थे, लेकिन इनमें से कुछ कर्मचारी पिछले 2 दिन से वापिस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे कर्मचारियों तथा उनके सुपरवाईजरों पर सख्ती बरतते उन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार की हिदायत अनुसार निगम प्रशासन नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से पालना कर रहा है। इसके तहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को वेतन मिलेगा, जो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी को छोडक़र हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में वेतन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, उन सुपरवाईजरों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे हैं तथा उन्हें जबरदस्ती हड़ताल में शामिल कर रहे हैं। नगर निगम गुरूग्राम दुबारा से हड़ताल में शामिल होने वाले लगभग 400 सफाई कर्मच

इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने किया गरबे और डांडिया का आयोजन

    प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने डांडिया का आयोजन साकेत विहार कॉलोनी में किया। जहां सभी मेंबर्स ने गरबा की धूम मचाई ।गणेश पूजन के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती  जयश्री सोमानी ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी मेंबर्स ने आरती की ।उसके बाद  सभी मेंबर्स के कदम म्यूजिक के साथ गरबे के साथ ताल से ताल देने लगे , सभी मेंबर्स ने बहुत इंजॉय किया, बहुत डांस किया। कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी क्लब ने अरेंज किए थे । प्रोग्राम में हाई हील के साथ डांस करने पर, गरबे के स्टेप्स पर ताल से ताल देने पर, एंटरटेनिंग अवार्ड भी दिए गए ।गरबा लकी लेडी भी गेम के द्वारा चुनी गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में गेस्ट सुषमा जी का भी बहुत योगदान रहा ।प्रोग्राम में क्लब अध्यक्ष विनिता बंसल के साथ समस्त टीम और हनी सोमानी का विशेष योगदान रहा। रात्रिभोज के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। सारा प्रोग्राम श्रीमती हनी सोमानी की देखरेख में संपन्न हुआ।

भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश पर हुई चर्चा

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/म्योरपुर:  सोनभद्र जनपद के म्योरपुर मण्डल बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के समुदायिक भवन में आज म्योरपुर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष श्री अमरकेश सिंह जी की अध्यक्षता में भाजपा मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक की गयी जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी रहे।बैठक में मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।बैठक में  मुख्य रूप से पार्टी हाई कमान द्वारा निर्देशित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत संगठन पर विस्तार से चर्चा किया गया और हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों को हर घर से उनके आँगन की मिट्टी लेना है यदि आँगन पक्का का बना है तो वहाँ से अनाज लेना है।       मिशन 2024 को देखते हुए      हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया कि 18 वर्ष से उपर

आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर प्रशसन को ईमानदारी की राह पर मजबूर करेगी -डॉ. सारिका वर्मा

  आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी सदर बाजार में प्रोजेक्ट का पर्दाफाश किया- प्रताप कदम  स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का चिठ्ठा सामने आया- मुकेश डागर गुड़गांव में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है- करण लोहिया प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  3 सितम्बर  गुरुग्राम ।गुड़गांव के सदर बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता का पैसा किस तरह बर्बाद किया जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रताप कदम, डॉ सारिका वर्मा, मुकेश डागर, करण लोहिया, गोपाल जिंदल,पवन नेहरा, हरि सिंह चौहान और धनराज बंसल ने उजागर किया। सदर बाजार पार्किंग के साथ की गली में, गीला और सूखा कचरे के ढेर के ऊपर मिट्टी डाल कर अंडरग्राउंड बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर/उपक्रणो का कार्य की फिटिंग की जा रही थी। आम आदमी पार्टी लोकसभा गुरुग्राम के जॉइंट सेक्रेटरी प्रताप कदम ने पहले बिजली विभाग के एक्ससिएन और उसके बाद स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट गुरुग्राम के एक्शियन श्री कुलविंदर सिंह को बार-बार फोटो, वीडियो और बात कर के समझाया कि इस कचरे

तेजी से एक मजबूत संगठन का निर्माण कर रही “आप” : डॉ.सारिका वर्मा

3 सितंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान भिवानी में दिलाएंगे शपथ: धर्मेन्द्र खटाना 30 अगस्त को ही 1400 से ज्यादा नए पदाधिकारियों की हुई थी घोषणा :मुकेश  डागर 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी है आम आदमी पार्टी :धीरज यादव हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन तैयार करेगी आम आदमी पार्टी :सतबीर यादव दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आएंगे भिवानी :मुकेश पवन चौधरी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सर्कल इंचार्ज के शपथ ग्रहण समारोह में दिलवाएंगे शपथ :सुखबीर तंवर प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडगाँव । आम आदमी पार्टी गुड़गांव के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की।धर्मेन्द्र खटाना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन सितंबर को भिवानी में आएंगे। इस दौरान वे सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे और नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी में यह शपथ ग्रहण किसी जनसभा से कम नहीं होगा।

राम भक्तों का नगर रॉबर्ट्सगंज में मनाई संत शिरोमणि तुलसी दास जयन्ती

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, सोनभद्र:  संपूर्ण विश्व लोक ग्रंथ महाकाव्य श्री रामचरितमानस के रचनाकार संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की परंपरा सोनभद्र जनपद में प्राचीन है।   रामायण कलर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर/ इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- रामचरितमानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद केडिया ने शुरू किया था। इस दिन  भगवान श्री राम, अवधी भाषा में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस कृति एवं गोस्वामी जी के चित्र की पूजा अर्चना कर महाविद्यालय में रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराया जाता था। तत्पश्चात श्री विश्वनाथ प्रसाद केडिया द्वारा स्वामी विवेकानंद बाल विद्यालय की स्थापना के पश्चात इस विद्यालय में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड के पाठ का वाचन प्रतिदिन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता था और महीने के अंत में श्री रामचरितमानस का पाठ चंद्रलेखा श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, मंजू लता मनिक, मास्टर गंगाराम, रामधनी केसरी आदि अध्यापिकाओ, अध्यापको के सहयोग से

सोलर पंप लगवाने के लिए मास्ट थाउजेंड की जगह इंवल बोरिंग गाड़ी से कराई जा रही बोर,उठे सवाल

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र  पेयजल योजना के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डो में सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए इन दिनों बोरिंग का कार्य कराया जाना है ,और कुछ वार्डो में बोरिंग का कार्य करवाया  भी जा चुका है ,लेकिन बोरिंग में मास्ट थाउजेंड ( बड़ी वाहन) का प्रयोग न कर इन्वल बोरिंग गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है |जिससे क़स्बे में चर्चाओं का  बाजार गर्म है कि  बड़ी वाहन से बोर की 6/9 इंच की बोरिंग की जाती है तथा 7 इंच की केसिंग लगती है इन्वल गाड़ी  6/4.75 इंच  की बोर होती है तथा 5 इंच की केसिंग लगती है तो छोटी बोर क्यों कि जा रही है | चर्चा है बड़ी वाहन को बोर स्थल तक नही पहुँच पाने की दशा में छोटी गाड़ी लगाई जाती है लेकिन यहां दुद्धी नगर पंचायत में गत दिनों सीएचसी परिसर में  हुई बोरिंग छोटी गाड़ी से कराई गई | लोगों का कहना है कि जब सरकार लाखों रुपये  खर्च कर लोगों को  पेयजल संकट से उबारने के लिए विभिन्न वार्डों में सोलर वाटर पम्प लगवा रही है तो  बोर के कार्य मे  छोटी गाड़ी प्रयुक्त क्यों कि जा रही  है यह उनके  समझ परे है | चर्चा यहां तक है कि बोरिंग की गहराई भी मानक के अनुसार नही की  जा

मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने सैंज में आपदा से असहाय व जरूरतमन्दो को बांटी राशन की 70 कीटे

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने मंगलवार को सैंज में आपदा से पीड़ित परिवारो को राशन की 70 कीटे बांटी ।कहते है कि जो अन का दान करता है वो सबसे बड़ा दानी होता है।यह दान भी तव जब आपदा आई हो और जरूरतमंद  अधिक हो तो  इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ  कर रहे है। मेकमाई ट्रिप     फाउंडेशन गुड़गांव  के कर्मचारी  नरेंद्र, और मयेंक जो वीते कई दिनों से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है।   मंगलवार को सैंज में राशन किट बाटने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए  संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि   हमारी संस्था द्वारा  जिला  कुल्लु के मनाली में 100 परिवारो,तीर्थंन में 100 परिवारो,व सैंज में 70 परिवारो को राशन की कीटे वितरित की जा चुकी है। और आगे भी संस्था द्वारा यह मुहिम जारी रहेगी। संस्था के कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि वीते आठ व 9 तारीख को जिला कुल्लु में आई  भयंकर बाढ़ से कई परिवार बेघर हुए है।  जिन की मदद संस्था द्वारा की जा रही है ।और अभी तक जिला के तीन ब्लॉक में पीड़ित लोगों को  270 कीटे राशन की बांटी जा चुकी है  और जल्द ही बाकी

गुड़गांव नागरिकों का मणिपुर घटना पर कैंडल मार्च

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव: मणिपुर घटना का शर्मनाक वीडियो जब वायरल हुआ, तो लोगों के होश उड़ गएl महिलाओँ प्रति अत्याचार कई वर्षों से होते रहे हैं और शायद आगे भी होते रहेंगे लेकिन जिस तरह एक चुनिंदा सरकार और पूरा प्रदेश प्रशासन ढाई माह तक कोई कार्यवाही नहीं करता ये अविश्वसनीय हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया वीडियो देखकर मन इतना खराब हुआ और सोचा अपने आंसुओं को कैंडल मार्च के रूप में आक्रोश मैं बदलना ज़रूरी हैl समाजसेवी माइकल सैनी ने कहा महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानl मुकेश डागर ने कहा मणिपुर सरकार को भंग करके तुरत प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए l  महिला नेत्री सुशीला कटारिया ने कहा "मोदी जी का गुजरात मॉडल चाहिए था , मणिपुर में गुजरात मॉडल का नमूना पेश कर दिया" अनुराधा शर्मा ने दुहाही दी कैसी गूँगी बाहरी और निकम्मी सरकार है जो 3 महीने से प्रदेश जल रहा है , घर उजड़ रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही हैं और प्रधानमंत्री विदेश में फोटो खिंचने में मगन हैl  धीरज यादव, सतबीर यादव, मीनू सिंह, अंजलि राही, मंजू सांकला, वीणा हंस, सचिन शर्मा, पारस ज

दिल्ली में बाढ के हालात, टूटा 45 साल का रिकार्ड

   बारिश ने तोडा था 45 साल का रिकार्ड  रिंग रोड तक पहुंचा पानी, दिल्ली में बाढ के हालात   प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: वर्ष 2023 दिल्ली की तबाही के लिए याद रखा जाएगा। कुदरत की मार का यह दोहरा असर है कि दिल्ली में मूसलाधार 153 एमएम बरसात ने 40 साल और यमुना से आई बाढ ने 45 साल का रिकार्ड तोड दिया है। गनीमत यह है कि दिल्ली में बरसात नहीं हो रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से कल तक गंदा नाला कही जा रही यमुना अब उफनती नदी में तब्दील हो गई। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण यमुना नदी खतरे का निशान पार कर बह रही है। गुरूवार तक यमुना नदी, राजधानी के कुछ निचले इलाकों में तबाही का मंजर ला सकती है। जलस्तर बढऩे से करीब एक लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अर्लट पर है। वहीं यमुना भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। लगातार चार दिन से हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी अब दिल्ली की यमुना नदी में टक्कर मारने लगा है। सोमवार और मंगलवार को तकरीबन आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था। मंगलवार

यें पोर्टल का कमाल हैं~जवाहर यादव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पोर्टल के माध्यम से फिर एक बार कमाल किया, पोर्टल के माध्यम से ही उनको पता चला कि 1.80 लाख वार्षिक आय के 45 से 60 आयु के 65000 पुरुष और महिलाएँ अविवाहित ( जिन्होंने शादी नहीं की ) है।इसी तरह 3 लाख वार्षिक के  40 से 60 वर्ष के 5687 वो पुरुष है जिनकी पत्नी का निधन हो चुका है इन सब को 2750₹ हर माह मिलेंगे जिस पर मनोहर सरकार साल में 240 करोड़ ₹ खर्च करेगी, पोर्टल का विरोध करने वाले वो दबंग राजनैतिक लोग है जो यें चाहते है की दलित, मज़दूर,ग़रीब,महिला,दिव्यांग,किसान,  गंभीर बीमारी से पीड़ित,विधवा,पिछड़ा सदैव इन नेताओ के सामने हाथ फैलता रहें,दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी है जो लोगो का हक़ पोर्टल के माध्यम से उनके घर की चौखट पर ख़ुद भेज रहें,यानि सरकार ख़ुद चल कर उनके घर जा रही हैं।

शरत गोयल और वशिष्ठ गोयल की मौजूदगी से पूर्ण हुआ वैश्य समाज का यह उत्सव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वैश्य समाज का यह उत्सव कयी मायने में अनूठा बन गया और आने वाले समय में वैश्य सामाजिक चेतना का परिचायक भी.क्योंकि नव ज़न चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल और शरत गोयल की मौजूदगी ने इसे राजनीतिक   की बजाय वैश्य समाज की अगुवाई वाला उत्सव बना दिया.  कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की,ऐसी एक नई पहल हुई जिसने वैश्य समाज की चेतना को जागृत करते हुए अपनी विरासत को समझने का मौका दिया.  इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का वैश्य सम्मेलन में आने का जोरदार स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से हमारे समाज की परंपरा रही है । कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है। इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते  रहे ताकि सभी की भलाई करने वा

वैश्य समाज ने धनखड़ जी को बुलाकर एक नई पहल की है- वशिष्ठ

कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है।  इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे ।  उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते  रहे ताकि सभी की भलाई करने वाला यह समाज इकठ्ठा रहे और संघटित समाज अपनो के साथ-साथ देश की सेवा भी करता रहे।

योगी रामराज्य सरकार में नदारद है सहायक अध्यापक अपना राज्य बना लिए है अध्यापक

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र बीजपुर पिण्डारी (बुण्डा़ ):  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर लगातार लापता है अध्यापक बच्चों का भविष्य अन्धकार में डाल रहे हैं अध्यापक  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे सहायक अध्यापक लापता है बच्चे गेम खेल रहे हैं कुछ बच्चे गोटी व लूडू खेल कर टाईम पास कर रहे हैं बता चले कि प्राथमिक विघालय (बुण्डा़ )में 30/8/2022 को सहायक अध्यापक लापता थे तो कल खबर चला और इसका असर नहीं पड़ा क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी नीद का गोली खा कर सो रहे है सायद उनको यह पता नहीं है कि 3 दिन से विघालय बंन्द पडा हुआ है बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है न ही बच्चे पढाई कर पा रहे हैं और न ही मीनू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है यह है सायद अब शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराना पडेगा आनलाईन कब तक चलेगा अध्यापको का राज ए तो जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी जबाब देगे

बच्चे बेहाल है शिक्षा से वंचित है! खाना और फल का बात छोडिए

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी,सोनभद्र:  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर ब्लाक म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ प्राथमिक विघालय बुण्डा़ मे आज 29/8/2022 को बच्चे शिक्षा से वंनचित हैं खाना और फल का वितरण का आज नाम और निशान मिट गया बुण्डा़ प्राथमिक विघालय में सहायक अध्यापक सूर्य कान्त गुप्त लापता है बच्चे जब घर जा कर बताया कि आज गुरूजी नहीं आए है तो बच्चों के गार्जियन स्वयं विघालय आए तो देखा कि 11.00 बजे तक विघालय का ताला लाक है अध्यापक महोदय को फोन किया गया तो अपना फोन बंन्द किए हैं विघालय में मौजुद ग्राम पंचायत पिण्डारी (वार्ड मेम्बर सदस्य) के जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत कराया तो (BSA) साहब बोले हैं कि जांच चल रहा है।बनवारीलाल, विजय जायसवाल, दाई लोग खाना बनाने के लिए विघालय में 11 बजे तक इंतजार किए फिर घर चली गई बच्चे भी सर जी का इंतजार कर रहे है कि सर जी कब आए कि हम लोग अपना अपना होमवर्क दिखाए और साथ ही साथ फल और खाना का इंतज़ार कर रहे हैं  . कितना भी योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है