सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हो रहा हैं तैयार

गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला । आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो चुकी हैं। एचपीसीए से संजय शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। साथी ट्रॉफी को महामहिम दलाई लामा बौद्ध मंदिर, शहीद स्मारक पर भी ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में आंका जाता है। यहां पर होने वाले मैचों को लेकर पड़ोसी राज्यों में भी खूब क्रेज देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल व श्री अनुराग ठाकुर के पाठक प्रयासों से धर्मशाला को एक बार फिर वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है जो की धर्मशाला सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

मिशन शक्ति अभियान के जरिए चलाया जागरुकता अभियान

   रवि सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मथुरा के निर्देशन में समस्त थानों की *एंटीरोमियों स्क्वाड टीम* द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के संबंध में *"मिशन शक्ति अभियान"* के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण नम्बर- महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यू0पी0 डायल-112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 -1930 व साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराया गया,  इसके साथ ही महिला अपराध संबंधी आईपीसी व पोक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

एसएफआई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में हुआ सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को एस एफ आई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में संपन हुआ। जिसमें जिला सचिव साथी अनिल ठाकुर तथा लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी शामिल रहे ,सम्मेलन में 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।    सम्मेलन का आरंभ "स्वाधीनता जनवाद व समाजवाद" के नारों के साथ हुआ साथ ही भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्धघाटन जिला सचिव अनिल ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी डेलिगेट साथियों को देश दुनिया में हो रही घटनाओं से अवगत करवाया और उन घटनाओं का छात्रों से क्या संबंध है इसपर चर्चा करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया। साथ ही लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी ने आनी कॉलेज में एसएफआई के इतिहास के बारे में पूरी बात रखी। राहुल विद्यार्थी ने कहा की आनी महाविद्यालय में एसएफआई ने हमेशा से छात्रों के मुद्दों को उठाते हुए आंदोलन खड़ा किया है।    सम्मेलन में छात्राओं की छात्र आंदोलन में भूमिका , न्यू एजुकेशन पॉलिसी , महाविद्यालय के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को लेकर गहन चर्च

बिशना भंडारी को दूसरी बार सौंपी बीजेपी महिला मोर्चा मण्डल रामपुर की कमान

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया       बिशना भंडारी पर संगठन ने विशवास जताते हुए फिर से दूसरी बार महिला मोर्चा अध्यक्षा की बागडोर सोंपी !    बिशना भंडारी ग्राम पंचयात झाकड़ी से दो बार पंचयात समिति सदस्या रह चुकी है! वर्तमान में महिला मोर्चा अध्यक्षा के पद पर आसीन है!   बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जिला महासू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार - विमर्श करने के उपरांत बिशना भंडारी को मण्डल रामपुर में ये जिम्मेदारी संभाली!       बिशना भंडारी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, डॉ राजीव बिंदल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश, उपाध्यक्षा औऱ पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मिधर सूद जी,हिमाचल महिला मोर्चा अध्यक्षा वंदना गोरी जी, उपाध्यक्षा औऱ जिला महासू पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता वर्मा जी ,जिला महासू अध्यक्ष अरुण फालटा जी, जिला महासू महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जी,पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी जी,मण्डल रामपुर अध्यक्ष कुलवीर खूँद जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश चौहान जी औऱ बीजेपी मण्डल रामपुर के समस्त पदाधिकारियों का आभार वक़्त किया औऱ आशवस्त किया कि मैं सभी मह

पितरों का तर्पण करने से दूर होता है पितृ दोष : सन्नी तिवारी शास्त्री

  29 सितम्बर से पितृपक्ष शुरू, 14 अक्टूबर को होगा पितृ विसर्जन, ऐसे करें श्राद्ध प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  हिंदू धर्म में पितृपक्ष (महालया) का विशेष महत्व है और यह 29 सितंबर दिन शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। इस दिन पूर्णिमा का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा और अगले दिन यानी शनिवार को पितृपक्ष प्रतिपदा तिथि (प्रथम) का श्राद्ध तर्पण किया जाएगा। मनीषियों के मुताबिक, पितृपक्ष में श्राद्ध के लिए तिथि, बार (दिन) का आधार मध्य ग्राह्य के समय पर निर्भर है। इसके कारण द्वितीया एवं तृतीया तिथि का श्राद्ध एक ही दिन एक अक्टूबर (रविवार) को होगा। वहीं, 14 अक्टूबर दिन शनिवार को अमावस्या एवं अज्ञात तिथिनाम श्राद्ध के तर्पण के साथ पितृ विसर्जन का समापन होगा। आचार्यों ने बताया की पितृपक्ष में जो पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण का विधान है, जिसे श्राद्ध कहते हैं। श्राद्ध यानी श्रद्धा पूर्वक किया जाने वाला कार्य इसमें मान्यता है कि मृत्युलोक के देवता यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं, ताकि वे अपने स्वजन के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें। पितृपक्ष में पि

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों से पहले एचपीसीए ने इंद्रू नाग मंदिर में की पूजा अर्चना, सफल आयोजन के लिए मांगी मन्नत

लोकल न्यूज आफ इंडिया:  धर्मशाला, 25 सितम्बर ( गौरव सूद ) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का पहला मैच होना है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम ने मौसम सामान्य रहें, इसको लेकर पीठासीन देवता इंद्रु नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन औल यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी बड़े आयोजन से पहले एचपीसीए धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना कर मौसम साफ रहने की मन्नत मांगती है। ऐसे में मौसम साफ रहे मंगलवार को एचपीसीए सचिव अवनीश परमार और अन्यों पदाधिकारियों के साथ खनियारा स्थित भगवान इंद्रूनाग की शरण में पहुंचे।  खास बात ये है कि धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद पहली बार एचपीसीए 2005 में भगवान इंद्रूनाग के मंदिर पहुंची थी। जब भी कोई बड़ा मैच धर्मशाला स्टेडियम में होता है तो एचपीसीए विशेष रूप से यहां पूजा के लिए आती है। मन्नत मांगी पदाधिकारियों ने धर्मशाला में मैचों के सफल आयोजन की मन्नत मांगी। इंद्र देवता के गुरो चेलों भानी राम और सुरेश कुमार ने गुर खेल

जींद संकल्प रैली में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा करेगा भागीदारी: अशोक बुवानीवाला

  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया यह निर्णय समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने पर संगठन कर रहा है काम एक अक्टूबर को जींद में होगी संकल्प रैली प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चंडीगढ़:  एक अक्टूबर 2023 को जींद में आयोजित की जा रही संकल्प रैली में अग्रवाल वैश्य समाज की भागीदारी रहेगी। यह निर्णय गूगल मीट पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। बैठक में संगठन की सभी इकाई के अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला ने बताया कि समाज के हर स्तर पर लोग रैली में बढ़-चढक़र भाग लेंगे व विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी करेंगे। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज ने सदा देश हित में काम किया है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में समाज की अहम भूमिका है। आजादी के आंदोलन से ही वैश्य समाज के पुरोधाओं ने तन-मन-धन से सहयोग किया था। व्यापारिक दृष्टि से वैश्य समाज पूरी दुनिया में काम कर रहा है। इन सबके बीच कहीं ना कहीं वैश्य समाज राजनीति में उपेक्षा का शिकार रहा है। राजनीतिक दलों ने इस वर्ग को दोहन का

टांडा मेडिकल कालेज में 14 साल‌ बाद सामने आया रैगिंग का मामला

  - एमबीबीएस के आठ सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने नए बैच के प्रशिक्षु डाक्टरों की ली रैगिंग ---- जूनियरों प्रशिक्षु डाक्टरों के उतरवाए कपड़े लोकल न्यूज आफ इंडिया धर्मशाला,  ( गौरव सूद  ) : कई  जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं देने‌ वाले टांडा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर विवाद सामने आया है। करीब 14 साल बाद टांडा में सीनियर डाक्टरों ने नए बैच के  प्रशिक्षु डाक्टरों की रैगिंग की है। जानकारी मुताबिक सीनियर डाक्टरों ने जूनियर डाक्टरों को असाइनमेंट बनाने को कहा था।  जिसके बाद प्रशिक्षु डाक्टरों के मना करने के बाद सीनियर प्रशिक्षु डाक्टरों ने जूनियरों के कपड़े उतरवा दिए और उनकी रैगिंग की। बताया जा रहा है कि यह मामला बीते रविवार का है। घटना के बाद जूनियर डाक्टर सहमें हुए थे , लेकिन दो प्रशिक्षु डाक्टरों ने हिम्मत जुटाकर टांडा मेडिकल कालेज प्रशासन व प्रधानाचार्य कार्यालय में इस बावत शिकायत दे डाली  । इस मामले के सामने आने के बाद कालेज प्रशासन ने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी में समक्ष इस मामले को रखा है।  इस मामले में रैगिंग करने वाले एमबीबीएस बैच 2020 व 2022 के आठ प्रशिक्षु डाक्टरों पर 50-50 हजार का जुर्माना

वर्ल्ड कप: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

  सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश    जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला, 18 सितंबर ( गौरव सूद ) : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन से पहले धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें तथा लाइट व्यवस्था चकाचक होगी। पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। इस बाबत सोमवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में क्रिकेट स्टेडियम के सभागार में प्रशासन तथा एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि वर्ल्ड कप के तहत इस बार अक्तूबर माह में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित

ऐसी कला प्रदर्शनियां संस्कारों का संवर्धन करती हैः प्रधान

  कलाकृतियों ने दिल्ली वासियों का मन मोहा    आर्ट फॉर क्लाइमेट एक्शन: इंडिया आर्ट फैक्ट्स के तत्वावधान में देशभर के सौ चुनिंदा कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली  । देशभर के सौ से अधिक कलाकारों की पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कलाकृतियों ने राजधानी दिल्ली की पांच दिनों तक शोभा बढ़ाईं। दिल्ली के प्रगति मैदान में एक से पांच सितंबर तक चले आर्ट फॉर क्लाइमेट एक्शन: इंडिया आर्ट फैक्ट्स में देशभर के चुनिंदा कलाकारों की किस्म किस्म की कलाकृतियां दिल्ली वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अद्भुत कला-संगम का उद्घाटन किया था और कहा था कि ऐसी कला प्रदर्शनियां देश-समाज के संस्कारों का संवर्धन करती हैं। खास तौर पर वर्तमान कला प्रदर्शनी में पर्यावरण की सुरक्षा और उसके संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो विशेष संदेश देती हैं।  आर्ट डेवलपमेंट एंड इंटीग्रेशन ऑफ आर्ट एंड आर्टिस्ट (ओडीआईएए) के सचिव क्षितीश चंद्र दास ने बताया कि कलात्मक रचनात्मकता और पर्यावरणीय चेतना के सामंजस्यपूर्ण अभिसरण में, आर्ट फॉर क्ल

भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश पर हुई चर्चा

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/म्योरपुर:  सोनभद्र जनपद के म्योरपुर मण्डल बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के समुदायिक भवन में आज म्योरपुर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष श्री अमरकेश सिंह जी की अध्यक्षता में भाजपा मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक की गयी जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी रहे।बैठक में मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री पन्नालाल जायसवाल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।बैठक में  मुख्य रूप से पार्टी हाई कमान द्वारा निर्देशित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत संगठन पर विस्तार से चर्चा किया गया और हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों को हर घर से उनके आँगन की मिट्टी लेना है यदि आँगन पक्का का बना है तो वहाँ से अनाज लेना है।       मिशन 2024 को देखते हुए      हर बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया कि 18 वर्ष से उपर

आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर प्रशसन को ईमानदारी की राह पर मजबूर करेगी -डॉ. सारिका वर्मा

  आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी सदर बाजार में प्रोजेक्ट का पर्दाफाश किया- प्रताप कदम  स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का चिठ्ठा सामने आया- मुकेश डागर गुड़गांव में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है- करण लोहिया प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  3 सितम्बर  गुरुग्राम ।गुड़गांव के सदर बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता का पैसा किस तरह बर्बाद किया जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रताप कदम, डॉ सारिका वर्मा, मुकेश डागर, करण लोहिया, गोपाल जिंदल,पवन नेहरा, हरि सिंह चौहान और धनराज बंसल ने उजागर किया। सदर बाजार पार्किंग के साथ की गली में, गीला और सूखा कचरे के ढेर के ऊपर मिट्टी डाल कर अंडरग्राउंड बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर/उपक्रणो का कार्य की फिटिंग की जा रही थी। आम आदमी पार्टी लोकसभा गुरुग्राम के जॉइंट सेक्रेटरी प्रताप कदम ने पहले बिजली विभाग के एक्ससिएन और उसके बाद स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट गुरुग्राम के एक्शियन श्री कुलविंदर सिंह को बार-बार फोटो, वीडियो और बात कर के समझाया कि इस कचरे

Makemytrip ने चमन कपूर और रोटरी क्लब के जरिए अपनाई बेघर लोगो को मदद करने की ट्रिक

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया। मंडी। हिमाचल प्रदेश टूट गया हैं आपदा से कराहते हिमाचल को ट्रैवल और टूरिज्म की मशहूर कंपनी Makemytrip ने मनाली नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर और रोटरी क्लब मनाली के जरिए राहत पहुंचाने की ट्रिक ढूंढ डाली।  हिमाचल प्रदेश के हर कोने का अपना अपना दर्द हैं और ऐसा ही माहौल सरकाघाट विधानसभा के लोगो का हैं जिसको चमन कपूर की अपनो की  चिंता और स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर के चयन से makemytrip ने आसान बना दिया वो भी सौ बेघर लोगो को टेंट और तिरपाल के साथ साथ चमन कपूर द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन में आपदा में मदद के लिए आए अनुदान से धनराशि मुहैया करवाकर। स्थानीय लोगो के बीच में nakemytrip द्वारा आपदा में इस तरह के सहयोग वाले काम को और चमन कपूर के सांत्वना नही साथ देने वाले मुहिम को स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने खूब सराहा। क्योंकि यह एक ऐसा अवसर बना जब टूरिज्म की इतनी बड़ी कंपनी ने धंधे की चोखी व्यवस्था के साथ साथ लोगो के दिल जीतने और उनके दिलों में बसने का एक सीधा उदाहरण दिया क्योंकि यह सबको पता हैं कि सरकाघाट के लोग इस आपदा में कराहते हिमाचल का हिस्सा हैं। और राजनीत

तेजी से एक मजबूत संगठन का निर्माण कर रही “आप” : डॉ.सारिका वर्मा

3 सितंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान भिवानी में दिलाएंगे शपथ: धर्मेन्द्र खटाना 30 अगस्त को ही 1400 से ज्यादा नए पदाधिकारियों की हुई थी घोषणा :मुकेश  डागर 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी है आम आदमी पार्टी :धीरज यादव हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन तैयार करेगी आम आदमी पार्टी :सतबीर यादव दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आएंगे भिवानी :मुकेश पवन चौधरी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सर्कल इंचार्ज के शपथ ग्रहण समारोह में दिलवाएंगे शपथ :सुखबीर तंवर प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडगाँव । आम आदमी पार्टी गुड़गांव के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की।धर्मेन्द्र खटाना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन सितंबर को भिवानी में आएंगे। इस दौरान वे सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे और नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी में यह शपथ ग्रहण किसी जनसभा से कम नहीं होगा।