सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा सामाजिक व राजनीतिक दोनों में शिक्षकों की भूमिका अहम-त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी सोनभद्र     राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।त्रिरत्न शुक्लेश समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम द्वारा शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक सभी वर्गों में अहम भूमिका निभाता है। उसकी जिम्मेदारी अहम होती है। समाजवादी पार्टी शिक्षको की भूमिका समझती है। सामाजिक वातावरण में अंधविश्वास और पाखण्ड से मुक्ति की जिम्मेदारी भी बुद्धिजीवी समाज की है, जिससे जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोई साज़िश न कर सके। शिक्षक सम्बन्धित जो समस्या है उस विषय पर भी लोगों ने अपने विचार रखे।आज देश को जिस वैचारिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उसमें शिक्षा जगत दिशा दिखाने का काम कर सकता है। समाजवादी पार्टी सदैव शिक्षकों का सम्मान करती रही है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज विभिन्न स्तरों पर अनिश्चितता तथा संवेदनहीनता की स्थिति है। इसके निराकरण क

बच्चों ने अपने विद्यालय एवं अपने अध्यापक के माध्यम से एक नारा दिया पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

बच्चों ने अपने विद्यालय एवं अपने अध्यापक के माध्यम से एक नारा दिया पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया कन्हैयालाल यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  खलियारी, सोनभद्र । बच्चो की मेहनत रिजल्ट आने के बाद साफ दिखती है । और उनका रिजल्ट उनके परिवार, समाज और विद्यालय के लिये कितना मायने रखता है यह शायद खलियारी के यह बच्चे अच्छे से जानते है।   अजय कुमार 450 अंक, रवि प्रकाश 450 अंक, कविता कुमारी 446 अंक,सोनी कुमारी 435,अवध लाल 444, नितेश 443, बसंती कुमारी सरोजिनी कुमारी अमन प्रवीण कुमार बजरंग विकास कुमार व कृष्ण कुमार हाईस्कूल परीक्षा पास किये है। इंटरमीडिएट में पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिल कुमार, मनीष कुमार इन लोगों ने परीक्षा पास किया और खुशी हो करके अपने अध्यापक के साथ खुशियां मनाते हुए और उन्होंने अपने गांव घर में मिठाई वितरण की और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन किया। साथ-साथ अपने गांव का नाम भी इन्होंने रोशन किया। अति नक्सल क्षेत्र में यह विद्यालय आमडीह रामाज्ञा सिंह शिक्षण संस्थान के सभी बच्चो को पूरी तरह से सफल बनाने मे कामयाब रहा। इस विद्यालय का एक बच्चा केव

सावधान हड़ताल पर हैं एम्बुलेंस वाले, कार्य बहिष्कार का है तीसरा दिन, कोरोना योद्धाओ इन एम्बुलेंस वालो की भी सुनलो साहेब जी!

सावधान हड़ताल पर हैं एम्बुलेंस वाले, कार्य बहिष्कार का है तीसरा दिन, कोरोना योद्धाओ इन एम्बुलेंस वालो की भी सुनलो साहेब जी! सूर्यमणि कनौजिया  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । कोविड-19 के इस संकट की घड़ी में अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले सच्चे कोरोना योद्धाओं को अब अपने ही अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है। कितनी सोचने वाली बात है कि विभिन्न मांगों और मानदेेय को लेकर एंबुलेंस चालकों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की थी।  जनपद के एंबुलेंसकर्मियों ने विभिन्न मांगों के चलते रविवार की रात से ही कार्य बहिष्कार कर दिये थे। आज सोनभद्र में 102 नं0 एम्बुलेंस चालकों ने सोनभद्र में संचालित 22 एम्बुलेंस खड़ी कर कार्य बहिष्कार जारी रखा। 102/108 एंबुलेंस चालक संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि “एंबुलेंस में तैनात कर्मियों का समय से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कई कर्मियों का मानदेय काट लिया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब संबंधित संस्था ने प्रदेश में कार्यरत 1594 चालकों व सहायकों को नोटिस जारी कर काम से निकाल दिया। जिले से भी एक कर्मचारी को बाहर किया गया

डीजल पैट्रोल के दाम पर सड़क पर उतरा समाजवाद

डीजल पैट्रोल के दाम पर सड़क पर उतरा समाजवाद त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों व बरिष्ठ नेताओं द्वारा डीजल, पेट्रोल ,रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दाम एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के विरोध मे कार्यक्रम एवं जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित प्रमुख जनहित समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सोनभद्र विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश दुबे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव, जिला महासचिव सईद कुरैशी, पूर्व महामंत्री पवन पटेल, अजीत कनोजिया, मन्नू पाण्डेय,हिदायत उल्ला खा, महफूज खा,ओम प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के संचालन समिति की बैठक     

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के संचालन समिति की बैठक                  कोरोना काल के विकट दौर में पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के मनमाने आदेश और जमीनी अस्तर पर कोई भी सुरक्षा के उपाय न होने के आभाव में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को जोखिम में डालने की कार्य प्रणाली से अवर अभियंता संवर्ग में भारी रोष एवं आक्रोश झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टल तथा ऑनलाइन कंप्लेन पोर्टल में आ रही व्यवहारिक कमियों का हो निराकरण कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा आज तक विद्युत कार्मिक सुरक्षा अधिनियम न लागू होने से सदस्यों में रोष उत्पादन निगम में अवर अभियंताओ की तत्काल नियमित भर्ती की जाए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 जो कि उपभोक्ता एवम अभियंता/अवर अभियंता/कर्मचारी विरोधी हैं को लागू करने का जोरदार विरोध किया जाएगा   राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।कल रविवार को रा0 वि0प0 जू0 ई0 सं0 (उ प्र) के केंद्रीय संचालन समिति की बैठक webex तकनीक के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी।बैठक मे प्रमुख रूप से इस कोरोना काल मे जो कि पूरे प्रदेश में विकराल रूप लिय हुए है कारपोरेशन प्रबन्धन के मनमाने

ब्रेकिंग न्यूज़ - वन विभाग के जमीन पर दबंगों द्वारा रात्रि में किया जा रहा अवैध कब्जा

ब्रेकिंग न्यूज़ - वन विभाग के जमीन पर दबंगों द्वारा रात्रि में किया जा रहा अवैध कब्जा जितेंद्र कुमार लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सागोबांध,सोनभद्र ।वन क्षेत्र म्योरपुर के ग्राम पंचायत अहीर बुढ़वा में वन विभाग के जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा रात्रि में ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। अहिर बुढ़वा ग्राम के निवासी बीरबली , राजबली ,उपेंदर द्वारा ट्रैक्टर से रात्रि को अवैध जुताई किया जा रहा है। जिसकी आपत्ति ग्रामीण जगपत ,भागवत उमेश ,दिनेश आदि द्वारा वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को व डायल 112 को मौके पर सूचना देकर की गई । इस की सूचना देने पर दबंगों द्वारा मारपीट की धमकी भी दी गआई। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

चारधाम यात्रा अभी सिर्फ उत्तराखंड वालो के लिये, मुंह पर मास्क और साथ सेनिटाइज़र के साथ रखना होगा क्या क्या ध्यान देखे पूरी खबर

चारधाम यात्रा अभी सिर्फ उत्तराखंड वालो के लिये, मुंह पर मास्क और साथ सेनिटाइज़र के साथ रखना होगा क्या क्या ध्यान देखे पूरी खबर पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्वार । कोरोना की कैद मे भगवान भी आये पर आज चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बड़ा फैंसला लिया है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब आगामी 1 जुलाई से उत्तराखंड वालो के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  यात्रा की अनुमति सशर्त होगी तथा यात्रियों को सभी नियमों का पालन करना होगा। रमन ने बताया कि  राज्य के लोगों को चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करा ई-पास प्राप्त करना होगा। साथ ही यात्रा के दौरान उत्तराखंड में निवास का प्रमाण पत्र व पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्होंने बताया की किसी भी धाम में श्रद्धालु को एक ही दिन रुकने की अनुमति होगी जो आपदावश मार्ग अवरुद्ध होने पर बढ़ाई जा सकती है। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार 10 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यात्रा न करें। यात

ब्रेकिंग.......एक पुलिसकर्मी सहित चार व्यक्ति मिले करोना पॉजिटिव लोगों में मची खलबली

ब्रेकिंग.......एक पुलिसकर्मी सहित चार व्यक्ति मिले करोना पॉजिटिव लोगों में मची खलबली   सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र ।लॉक डाउन हटते ही जनपद मे कोरोना की रफ्तार और असर दोनो नजर आ रहे है। कल भी चार और आज फिर चार। देखिये क्या है कोरोना की ताजा पोज़ीशन वो भी तब जब सीएमओ ऑफ़िस खुद ही कोरोना के कारण सील हो गया हो.....   आज फिर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरमा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी, राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर, मधुपुर व घोरावल विकास खण्ड के खरुआव के हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज ब्रह्मनगर निवासी युवक वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल में करता है काम तो वहीं मद्धुपुर व खरुआव निवासी युवक चेन्नई से आये हैं वापस गुरमा चौकी पर तैनात सिपाही जौनपुर से आये थे सोनभद्र गुरमा चौकी को किया जाएगा 48 घंटे के लिए सील, होगा सेनेटाइज ब्रह्मनगर, मधुपुर व खरुआव को किया जाएगा कोरोना ने सोनभद्र में पकड़ी रफ्तार कल भी मिले थे 4 कोरोना पॉजिटिव सोनभद्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या हुई 42 अब तक जिले में नहीं है कोई मौत, पहले भर्ती 28 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर मार्केट खुलते ही दिखने लगी लापरवाही बिना मास्

नेटवर्क ना होने से आमजन परेशान, दुनिया से रह्ते है डिसकनेक्ट

नेटवर्क ना होने से आमजन परेशान, दुनिया से रह्ते है डिसकनेक्ट बिजेन्द्र  जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सरईगढ़, सोनभद्र ।आज मोबाइल के बिना सब कुछ दूर है। जरा सोचिए कोई बीमार हो तो एम्बुलेंस कैसे बुलाये ऑनलाइन क्लास तो दूर की बात है। ऐसा सिर्फ कोरोना की वजह से ही नही है यह तो नगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत सरईगढ़ के लोगो की कई बरस पुरानी कहानी है। किसी को फोन करना हो तो आधा किमी दूर खेतो मे जाकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है। अब अगर पुलिस, चिकित्सा या शिक्षा का कोई फायदा उठाना हो तो भला उठाये कैसे। लोग तो अब मजाक उडाते है इन चिढाते हूए टॉवर्स का जो खडे तो है पर काम के नही। ठीक विकास की बयार की तरह।

स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पाजिटिव,दो दिन के लिए सी.एम.ओ.ऑफिस सील

स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पाजिटिव,दो दिन के लिए सी.एम.ओ.ऑफिस सील मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।कल एक साथ 4 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है।आपको बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग का एक 29 वर्षीय कर्मचारी कोरोना सकारात्मक पाया गया है।जिसके मिलते ही सीएमओ ने 48 घंटे के लिए कार्यालय को सील कर दिया है।इस दौरान कार्यालय को सेनीटाइज किया जाएगा।सोनभद्र फार्मेसी के मालिक और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।नेशनल चिकित्सालय भी होगा 14 दिनों के लिए सील। सूत्रों की माने तो तीन रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र तथा एक घोरावल थाना क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमित मरीज पाए गए हैं । 24 जून को चारों मरीज के सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजे गए थे।जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सीएमओ द्वारा इसकी पुष्टि की गई।जिसमें सुकृत नहर के समीप लोहरा निवासी 32 वर्षीय पति व 26 वर्षीय पत्नी।घोरावल के हरिजन बस्ती निवासी एक 66 वर्षीय वृद्ध तथा बेलखुरी मोड स्थित पुरना जिम निवासी एक

खेत में काम कर रही रीना को सांप ने डसा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे हो रहा इलाज

खेत में काम कर रही रीना को सांप ने डसा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे हो रहा इलाज मनोज कुमार गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   दुद्धी,सोनभद्र । विकासखंड अंतर्गत रीना कुमारी पासवान उम्र 14 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राम लगन निवासी कोलिंग डूभा विंढमगंज सोनभद्र की रहने वाली है। आज खेत में मूंग तोड़ रही थी कि जहरीले सांप ने दाहिने पैर में डस लिया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दुधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से रीना का उपचार डॉ विनोद कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस समय बारिश के दिनों में अक्सर सर्पदंश की घटनाएं आम जनों को शिकार बनाती है। जिसे सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार । ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।थाना क्षेत्र के बीजपुर गाँव की एक निवासिनी ने अपने ही गाँव के एक युवक पर रविवार को छेड़खानी और गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शादीशुदा महिला ने पुलिस ने बताया कि जब वह घर से बाहर गई थी तो उसी गावँ के एक युवक राजेश पुत्र राजाराम 35 वर्ष छेड़खानी करने लगा और मेरे मना करने पर गाली देने लगा और मारने भीलगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 354क,323,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर राजेश को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की।

घर से युवती गायब, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज।

घर से युवती गायब, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र के डोडहर गांव निवासी ने रविवार को बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिका प्रसाद पुत्र स्व.भोला प्रसाद गाँव डोडहर टोला खैरी निवासी ने बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी इसी सप्ताह के 24 जून को घर से कपड़ा प्रेस करवाने के लिए कहकर निकली और जब काफी देर तक वह घर नही लौटी तो हमलोगो ने खोजबीन शुरू कर दिया। हमलोगों ने सभी रिश्तेदारों के यहाँ पता किया लेकिन जब कही पता नही चला तो थकहार कर मैं पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया।पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी।

"जमीर से झलकता दम" 

"जमीर से झलकता दम"  'पत्रकारिता का नया तेवर... नया अवतार..."लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया"   'लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया' का इंकलाब हुआ बुलंद संकटकाल में 'एलएनआई' ने लिखी 'नई इबादत' पत्रकारिता की जमाई धाक देश की जनता के मन में "मीडिया के प्रति बढा विश्वास" " लोकल से ग्लोबल तक" का हुआ शंखनाद  आखिर "संकल्प को परखने की जबरदस्त प्रक्रिया के बीच" कठिन लक्ष्य और बदतरीन परिदृश्य से परिपूर्ण" हकीकत के नजरों के बीच फिर कुंदन बनकर निकली-  " लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया" लाक डाउन में "लोकल न्यूज आफ इंडिया"के व्यापक मुद्दे को रेखांकित करती "अनिल कुमार द्विवेदी"की विशेष रिपोर्ट- अनिल द्विवेदी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। आज जब पूरे विश्व समुदाय में लगातार मायूसी भरे आंकड़ों की बारिश के बीच लाखों जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी थी, तब 'उम्मीदों भरी पत्रकारिता का प्रतीक' एवं हकीकत का नजराना पेश करने वाला एलएनआई सिर्फ समाचार पत्र का प्रकाशन एवं आंकड़ों का विश्लेषण करने वाला पत्रकारिता का संकुचि

सरकारी सम्पत्ति को कब्जा करने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- डीएम

सरकारी सम्पत्ति को कब्जा करने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- डीएम सार्वजनिक नाली के स्वरूप को तोड़-फोड़ करके बदलने की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी। बुड़हर खुर्द गांव में सार्वजनिक नाली का तोड़-फोड़ करने यानी नाली के वास्तविक रूप को बदलने वालों की जॉच डीसी मनरेगा से करायी जा रही है। जॉच में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही करायी जायेगी। सार्वजनिक सम्पत्ति सबके के लिए होती, लिलाहा निजी स्वार्थ के चक्कर में सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचायें। नुकसान पहुंचाने वालों को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शनिवार को बुड़हर खुर्द गांव में सार्वजनिक नाली के स्वरूप को तोड़-फोड़ करके बदलने की शिकायत पर आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने बुड़हर खुर्द गांव में तोड़ी गयी सरकारी नाली की जॉच डीसी मनरेगा तेजभान सिंह को सौंपी और कहाकि 24 घं

विश्व हिन्दू जागरण परिसद जिला मंत्री शम्भू यादव और ओबरा PG कॉलेज के उपाध्यक्ष महेश यादव ने मंडल अध्यक्ष कोन को सौपा ज्ञापन 

विश्व हिन्दू जागरण परिसद जिला मंत्री शम्भू यादव और ओबरा PG कॉलेज के उपाध्यक्ष महेश यादव ने मंडल अध्यक्ष कोन को सौपा ज्ञापन  ज्ञानेश मिश्र लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   ओबरा,सोनभद्र। वही जिला मंत्री शम्भू यादव ने कहा की हर्रा और पड़रछ को कोन ब्लॉक में शामिल न होने के कारन वहा के लोगो के अंदर काफी नाराजगी है ।  वही PG कॉलेज के उपाध्यक्ष महेश यादव ने कहा की कोन ब्लॉक से काफी नजदीक हर्रा पड़रछ होने के बाबजूद भी इस ग्राम सभा को शामिल नही किया गया जबकि तरिया क्षेत्र ब्लॉक से काफी दूर होने के बाबजूद भी उसे ब्लॉक में शामिल किया गया है।  इसी बात को लेकर हर्रा पड़रछ में काफी नाराजगी है। हर्रा पड़रछ के जनता का मांग है की इसे जल्द से जल्द कोन ब्लॉक में शामिल किया जाये। जिससे की हर्रा और पड़रछ के जनता की समस्या का सनधान हो सके।

नर्स ने लगाई गंगा में छलांग, किया खुद को मौत के हवाले

नर्स ने लगाई गंगा में छलांग, किया खुद को मौत के हवाले अभिषेक दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  चील्ह। चील्ह थाना क्षेत्र के  शास्त्री सेतु से शनिवार की दोपहर संविदा नर्स ने गंगा में छलांग लगा दिया। जानकारी के मुताबिक पुरजागिर बाजार निवासी नेहा गुप्ता पुत्री अशोक कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष जिला अस्पताल में संविदा पर नर्स का कार्य करती है। नेहा की ड्यूटी दोपहर 2:00 बजे से थी। घर से स्कूटी से सवार होकर ड्यूटी के लिए निकली और जब शास्त्री सेतु पर पहुंची अपनी स्कूटी खड़ी कर मोबाइल उसके पास रख कर के गंगा में छलांग लगा दिया । मौके पर चील्ह पहुंची पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकाल कर परिजनों को सूचित किया।लोगों में सूचना पहुचने पर घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। विंध्याचल से 5 गोताखोर मँगा कर युवती की तलाश करने लगे। घटनास्थल पर आनंद त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी चेकसारी के पूर्व प्रधान हरिशंकर सरोज, चील्ह थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई ध्यान सिंह, सुखबीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे। शास्त्री सेतु के ऊपर भी भारी संख्या में भीड़ खड़ी होकर गंगा

जनपद से हो गया कोरोना का याराना, आज जनपद में मिले 3 संक्रमित व्यक्ति 1 महिला कोरोना वायरस सकारात्मक

जनपद से हो गया कोरोना का याराना, आज जनपद में मिले 3 संक्रमित व्यक्ति 1 महिला कोरोना वायरस सकारात्मक मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज। आज सोनभद्र मे  3 घोरावल में एक संक्रमित पाए गए।आई एम एस बीएचयू वाराणसी द्वारा कल देर रात को आई जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए , जो वर्तमान में होम क्वारंटाइन है।   संक्रमित व्यक्ति पुराना जिम बेलखुरी रोड ,राबर्ट्सगंज   संक्रमित व्यक्ति वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती ,घोरावल    संक्रमित व्यक्ति लोहरा सुकृत नहर के पास , रॉबर्ट्सगंज    संक्रमित महिला लोहरा सुकृत नहर के पास , रॉबर्ट्सगंज   पुराना जिम बेलखुरी रोड लोहरा , सुकृत नहर के पास , वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती ,घोरावल संक्रमित घोषित कर सिल करने के आदेश मुख्य चिकत्साधिकारी अधिकारी ने दी यह सूचना 

सोनभद्र के बंटी-बबली का खेल अब जनता के सामने

सोनभद्र के बंटी-बबली का खेल अब जनता के सामने यू. पी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन व पब्लिक सर्विस कमीशन का अपना फर्जी आई-डी कार्ड बनाकर जॉब लगवाने को लेकर लोगो का लाखो रुपए लूटा   मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र । एक ऐसा फर्जी पुलिस जो कि जनपद सोनभद्र का निवासी है और अपने फर्जी आई डी कार्ड के दम पर लोगो को जॉब दिलवाने के नाम पर व आने जाने के लिए टोल टैक्स पर पुलिस का रोब दिखा कर टोल टैक्स न देना फर्जीवारा करता आ रहा है। इस शख्स का नाम संतोष कुमार मिश्रा (पिता-आत्मजः राम ललित मिश्रा, सोनभद्र उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। संतोष कुमार मिश्रा फर्जी पुलिस की आई डी कार्ड बनाकर सोनभद्र में लोगो को गुमराह कर नौकरी के नाम मोटा रकम वसूल करके भागने की तैयारी में है। ये सोनभद्र या कहीं भी किसी भी टोल टैक्स पर पुलिस का फर्जी आई डी कार्ड दिखा कर निकल जाता है। इसका आई डी कार्ड "यू. पी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन"* व "पब्लिक सर्विस कमीशन" के नाम पर बना हुआ है और बेखौफ जनपद सोनभद्र में ये घूम रहा है और लोगो को गुमराह कर रहा है। पैसे की लूट में इसकी लवर प्रिंसी भी इसका साथ खुल कर दे रह

पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ सीमावर्ती छेत्रो की ड्रोन कैमरा के साथ की काम्बिंग 

पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ सीमावर्ती छेत्रो की ड्रोन कैमरा के साथ की काम्बिंग  मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के सीमावर्ती राज्यों में नक्सली संचरण को दृष्टिगत रखते हुए कल को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में ज्वाइन्ट नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत थाना बभनी क्षेत्र के छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र रम्पाकुलर व शीशटोला के जंगलों में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), क्षेत्राधिकारी दुद्धी/ओबरा, प्रभारी निरीक्षक-दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर व थानाध्यक्ष-विण्ढ़मगंज मय अपने-अपने थाना से पर्याप्त पुलिस बल एवं सीआरपीएफ/पी0ए0सी0 बल (जो अपने साथ सभी आवश्यक उपकरण जैसे-हैण्ड सेट/मैटल डिटेक्टर/आर्म्स एमुनेशन के साथ) एरिया डामिनेशन/ सघन काम्बिंग किया गया। काम्बिंग करने से पहले पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ किया गया तथा डोन कैमरा का भी इस्तमाल किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सोनभद्र द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत भलपहरी, थाना बभनी सोनभद्र पर जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय गरीब/असहाय लोगों को किटनाशक दवा छिडकने वाली म

बच्चो ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

बच्चो ने किया क्षेत्र का नाम रोशन बिजेन्द्र जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया खलियारी, सोनभद्र। आज दसवी और इंटर का रिजल्ट आया। एस o एन कोचिंग सेंटर , के बच्चों ने उसमे टॉप किया। खलियारी नगवा सोनभद्र डायरेक्टर विरेंद्र जायसवाल,संजय जयसवाल ने बच्चों का प्रशिक्षण देकर अपने कोचिंग और विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ में गांव और समाज में भी सम्मान बढ़ाया। 12 की छात्रा ज्योति कुमारी D/o, इंद्र बहादुर जायसवाल, कुमारी लालसा D/o डा0 रामरेखा और 10th का छात्र विशाल जायसवाल S/o अजय जायसवाल ने क्षेत्र का मान बढाया। इनके नंबर क्रमशः ज्योति कुमारी अनुक्रमांक 217226 12th 70.8%,  कुमारी लालसा अनुक्रमांक 2619908 10th 85.6%, विशाल जायसवाल अनुक्रमांक 2631781 10th 83.6% रहे।

सोनांचल इंटर कालेज घोरावल के बच्चो का धमाल

सोनांचल इंटर कालेज घोरावल के बच्चो का धमाल रामराज लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  घोरावल, सोनभद्र । आज दसवी व बारहवीं का रिजल्ट आया और सोनांचल इंटर कॉलेज के बच्चो आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र छोटेलाल ने 86.5% अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया तो वही पुष्पांजलि मौर्य पुत्री चन्द्रभान मौर्य ने 86.3% के साथ दूसरा स्थान लाया । संदीप कुमार पुत्र अनंत लाल ने 84.8% लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लो आ गया रिजल्ट, बच्चो ने किया कमाल

लो आ गया रिजल्ट, बच्चो ने किया कमाल त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।स्वामी सत्यानंद सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल अय्यपा मंदिर सेक्टर 8 ओबरा सोनभद्र का हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 60% से अधिक बच्चों का रिजल्ट 80% तक है। प्रधानचार्य श्री शंकरजी सिंह ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि अंशिका सिंह स्कूल में प्रथम स्थान और जिला में दुसरा स्थान प्राप्त किया । उन्होंने 89.17 % (535/600) प्राप्त किया। द्वितीय स्थान आर्यन सिंह 86.67% (520/600) । तृतीय स्थान शिवम मौर्या 85% (510/600)। चौथा स्थान आकृति सिंह 83.83% (503/600), अस्तित्व शुक्ला 83.83% (503/600)। पांचवा स्थान सागर मोहन 83.67% (502/600)। छठा स्थान दिव्यांशी यादव 83.33% (500/600)। सातवें स्थान पर साक्षी उपद्यया 83.17% (499/600) प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने इनके सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है और स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया है।

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को स्थानीय पी जी कॉलेज ओबरा चौराहे पर मंहगाई,बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर किया विरोध 

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को स्थानीय पी जी कॉलेज ओबरा चौराहे पर मंहगाई,बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर किया विरोध  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   ओबरा,सोनभद्र ।मंहगाई,बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर लखनऊ में समाजवादी नेताओं के ऊपर हुए बरबर्ता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में सपा नेता बिपिन सिंह कश्यप व पवन पटेल के संयुक्त नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के प्रति जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया गया । कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है, बेरोजगारी का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए भीषण स्तर पर पँहुच चुका है, भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए एक भी वादे को पूरा नही कर पाई है, और उसमें भी डीजल पेट्रोल के मूल्यों में हो रही मनमाने ढंग से वृद्धि से जनता पर चौतरफा आर्थिक तंगी की मार पड़ रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी । आज इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है । वहीं सभा को सम्बोधित करते हु

नगवा निवासी अनीता की ब्रजपात से मौत

नगवा निवासी अनीता की ब्रजपात से मौत मनोज कुमार गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दुद्धी,सोनभद्र । विकासखंड अंतर्गत ग्राम नगवा दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत आज प्रातः जब आसमान में घनघोर घटा छाई थी और बादलों की गरज के साथ बारिश हो रही थी। उसी मौसम में 18 साल के अनिता कुमारी पुत्री बबलू निवासी ग्राम नगवा डोरी बीनने के लिए पेड़ के नीचे थी। अचानक बिजली की कड़क से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सामुदायिक केंद्र दुद्धी तक परिजन द्वारा एंबुलेंस 108 से लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आए दिन ब्रजपात की चपेट में आदिवासी पेड़ों के नीचे महुआ डोरी बिनने या अन्य कार्य करने के नीयत से पेड़ों के नीचे वर्षा के समय छुप जाते हैं। जिससे ब्रजपात की चपेट में आने से जन-धन की भारी हानि देखने को मिल रही है। शासन द्वारा तड़ित चालक यंत्र का विस्तार सिर्फ कागजों तक है। वरना जनधन की हानि होने से क्षेत्र के आदिवासी को बचाया जा सकता है।

युवक ने लगाई फांसी 

युवक ने लगाई फांसी    मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लगभग समय 5:30 बजे युवक ने फांसी लगा ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल चौरसिया 18 वर्ष पुत्र देवेन्द्र चौरसिया वार्ड नं0- 2 अपने घर में अपने कमरे के अंदर दरवाजे बंद करके फांसी लगाई।जिसे परिजनों में कोहराम मच गया है स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मृतक आईटीआई का छात्र बताया जा है।

स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी सामानो के विरोध मे बनायी मानव श्रृंखला, जलाया चीनी सामान

स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी सामानो के विरोध मे बनायी मानव श्रृंखला, जलाया चीनी सामान ऊ लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।चीन और भारत के बीच चलती तनातनी के बीच पूरे भारत में चीनी सामान को लेकर जबरदस्त विरोध है। इसी कड़ी में आज स्वदेशी जागरण मंच ने पूर्वी दिल्ली में चीनी सामानों का दहन किया। सभी ने चीनी सामानों को जलाते हुए एक मानव श्रृंखला बनाई और विरोध किया। चीन के सामानों को बाजार में और प्रयोग में लाने का यह विरोध चीन की ईकोनॉमी को गहरा झटका देगा। (फोटो क्रेडिट हेमंत रावत)

संविदा श्रमिक की मौत

संविदा श्रमिक की मौत   मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोज कुमार केवट ,पुत्र राजेंद्र केवट उम्र 20 वर्ष ग्राम हरई सिंगरौली मध्यप्रदेश का निवासी है। शुक्रवार की सुबह मनोज को अचानक सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने लगी आनन-फानन में परिजनों ने उसे एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार केवट रिहन्द परियोजना में संविदा श्रमिक था।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजने की प्रक्रिया शुरू की।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर ने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं से जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

एनटीपीसी का डोडहर गेट नहीं खुला तो स्वागत द्वार पर होगा चक्का जाम

एनटीपीसी का डोडहर गेट नहीं खुला तो स्वागत द्वार पर होगा चक्का जाम मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी डोडहर गेट विगत चार महीनों से कोरोना महामारी के कारण बन्द कर दिया गया है। जिससे आवागमन को लेकर झेल रहे ग्रामीणों में अब धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है। बताया जाता है कि बन्द गेट से बैंक , पोस्टआफिस , इंश्योरेंस आफिस ,स्कूल , हॉस्पिटल सहित तमाम जरूरत के कार्यालय आवासीय परिसर में खुले हैं जहाँ जाने के लिए सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन 10 किलो मीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। जब कि बस्ती से मात्र 01 किलोमीटर पर सभी कार्यालय होने के बाद भी लोगों का समय और श्रम दोनो बर्बाद होने से समूचे गाँव के रहवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में जाने आने के लिए चार गेट बनवाएं गए है। जब कि तीन गेट कभी भी बन्द नही किया गया।   ग्राम प्रधान भागीरथी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एन टी पी सी प्रबन्धक ने कोरोना वायरस के नाम पर अनावश्यक इस गेट को बन्द कराया है, जब कि कोरोना के मरीज एनटीपीसी आवासीय परिसर में ही मिले थे। इसके बावजूद डोडहर गेट

केमिकल भरा टैंकर पल्टा

केमिकल भरा टैंकर पल्टा मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी के दूसरे मोड़ की घटना।केमिकल भरा टैंकर पल्टा।हादसे में चालक व खलासी मामूली रूप से घायल। मारकुंडी घाटी उतरते समय हुआ हादसा।घटना स्थल पर पुलिस मौजूद।

ओवरटेक के दौरान हुई जोरदार टक्कर

ओवरटेक के दौरान हुई जोरदार टक्कर मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। डाला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वैष्णों मंदिर के समीप की घटना हैं। ओवरटेक के दौरान पिकप और कार में हुई जोरदार टक्कर जिससे  घटना के बाद आसपास के लोगों में मचा अफरातफरी।आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना।

नेक मुहिम, जेनरेटर से पानी का किया इन्तजाम

नेक मुहिम, जेनरेटर से पानी का किया इन्तजाम अरविंद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  खलियारी,सोनभद्र ।नगवा ब्लाक थाना रायपुर के खलियारी मार्केट में 2 दिन से बिजली ना आने के कारण टंकी में पानी ना होने से लोगो मे खलबली मच गई। बृजेश पांडे, पिंटू पांडे, सुरेश पांडे,कुन्नू जायसवाल, नीलेश जायसवाल ने मिलकर पानी का बंदोबस्त करने के लिये जरनेटर से टंकी में पानी भरकर लोगों तक पानी पहुंचाने का काम किया।

बेटे ने की माँ की हत्या 

बेटे ने की माँ की हत्या  मोहित मणि शुकला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली छेत्र के अंतर्गत धर्मशाला चौक के पास अखाडा मोहाल में पुत्र द्वारा अपने ही माँ की गला दबाकर हत्या कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्र मानसिक रूप से विछिप्त बताया जा रहा है।पारस सिंह की पत्नी व सपा के वरिष्ठ नेता बद्री पटेल की बहु की हुवी हत्या।सुचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है।वही अपर पुलिस अधीछक द्वारा बताया गया की परिजनों के अनुसार युवक ने अपने माँ की हत्या कर दी है।युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया।