संविदा श्रमिक की मौत
मोहित मणि शुकला
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोज कुमार केवट ,पुत्र राजेंद्र केवट उम्र 20 वर्ष ग्राम हरई सिंगरौली मध्यप्रदेश का निवासी है। शुक्रवार की सुबह मनोज को अचानक सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने लगी आनन-फानन में परिजनों ने उसे एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार केवट रिहन्द परियोजना में संविदा श्रमिक था।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजने की प्रक्रिया शुरू की।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर ने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं से जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें