सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्याज ने बढ़ाई रिजर्व बैंक की चिंता

एमपीसी बैठक में छाया रहा मुद्दा के डेप्युटी गवर्नर कानुनगो ने भी दास की बात दोहराते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर की नई दिल्ली। देशभर में प्याज की आसमान शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश ने कुछ फसलों छूती कीमतों ने अब रिजर्व बैंक को भी परेशान को नुकसान पहुंचाया, जिससे मंडी में इनकी करना शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक आवक पर असर पड़ा है। नीति समिति एमपीसी की इस महीने की शुरुआत उन्होंने कहा, इसका परिणाम हुआ कि मांग में रेपो दर पर निर्णय लेने के लिए हुई बैठक में और आपूर्ति के तात्कालिक असंतुलन से चुनिंदा प्याज का मुद्दा छाया रहा। रिजर्व बैंक ने गुरुवार फसल को नुकसान होने के कारण सब्जियों के सब्जियों विशेषकर प्याज की कीमतें चढ़ गईं। को बैठक का ब्योरा प्रकाशित किया। भाव बढ़े हैं और इसी कारण खुदरा मुद्रास्फीति दास न कहा कि कुल मिलाकर आर्थिक वृद्धि और देश भर में प्याज की कीमतें सितंबर से बढ़ी बढ़ी है। छह सदस्यीय एमपीसी ने 5 दिसंबर को खुदरा मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर कई हुई हैं। दिल्ली में प्याज का औसत भाव 130 से समाप्त हुई बैठक में रेपो दर को अपरिवर्तित रखने अनिश्चितताएं छायी हुई हैं। प्याज

दरियागंज इलाके में उग्र हुआ प्रदर्शन, दिल्ली गेट पर जलाई गई कार

नागरिक संशोधन के न्यू जाफराबाद स्थित मस्जिद कानून के विरोध में दिल्ली के अक्सा के इमाम मौलाना तौकीर ने दरियागंज इलाके में बड़ी संख्या में जुमे की नमाज में शांति की अपील लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने की है। उन्होंने कहा कि सीएए का वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। विरोध करें, लेकिन कानून को हाथ वहीं, दिल्ली गेट के साथ कनॉट में न लें। वहीं, संभावित प्रदर्शन के प्लेस के इनर सर्किल में भी लोग चलते दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं। चावड़ी बाजार, लाल किला और दिल्ली के जामियानगर, शाहीन जामा मस्जिद के प्रवेश और निकास बाग, जामा मस्जिद में प्रदर्शन जारी द्वार बंद कर दिए हैं। इन स्टेशनों पर है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ट्रेनें नहीं रुकेंगी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने शांतिपूर्ण जोहरी एन्कलेव, शिव विहार, लोग सड़क पर मौजूद हैं। बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी पुलिस को फूल दे रहे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था दिल्ली गेट और दिलशाद गार्डन मेट्रो आज चैकिंग नहीं हुई है, उसी के हैं। हालांकि सथिति तनावपूर्ण है। पुलिस सुबह से फ्लैग मार्च कर रही संभालने में जुट

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम आकर अपनी-अपनी जान बचाई। तीव्रता 6.4 मापी गई है। यह भूकंप के दिल्ली समेत भारत के कई जगहों पर यूएस सिस्मोलॉजिक्ल सेंटर के झटके पंजाब, हरियाणा, कश्मीर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 6.4 महसूस किए गए हैं। वहीं इस भूकंप के शुरूआती जानकारी के अनुसार कहीं रही है। इस भूकंप का केंद्र काबुल से झटके को पाकिस्तान के इस्लामाबाद किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। 245 किलोमीटर की दूरी पर था।भूकंप और अन्य जगहों पर भी महसूस किया हालांकि भूकंप के झटके के बाद लोग भारत के समयानुसार 5 बजकर 12 गया है। राजधानी इस्लामाबाद समेत डर और भय से घरों से बाहर निकल मिनट के आसपास महसूस किया गया कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस गए। वहीं ऑफिस में भी काम करने है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के किए गए। इस झटके से करीब 10 वाले लोग अपने कार्यस्थल से बाहर हिंदुकुश में था।रिक्टर स्केल पर इसकी सेकेंड तक धरती कांपती रही। 

उप्र में हिंसा, आगजनी व पथराव में 6 की मौत

लखनऊ। नागरिकता कानन के विरोध पर पथराव शरू कर दिया गया। भांजनी शुरू कर दी। इस पर भी जब मे उत्तर प्रदेश मे हुये हिंसक प्रदर्शन मे बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले प्रदर्शनकारी नहीं माने तो आंसू गैस के गोले तकरीबन छह लोगों की मौत हो गयी। इस बात दागने पड़े। इसके बाद भी आक्रोशित लोग भी छोड़े गए। की पुष्टि राज्य सरकार ने की है। गुरुवार को शांत नहीं हुए। उन्होंने नालबंद पुलिस गोरखपुर में भीड़ उग्र लखनऊ सहित कई जिलों में बवाल के बाद चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग के गोरखपुर में जुमे की नमाज के आज जुमे की नमाज के बाद के माहौल पर हवाले कर दिया। बाइक जलकर खाक बाद लोग जुलूस की सभी की निगाह थी। पुलिस की तमाम हो गई। शक्ल में घंटाघर की सक्रियता के बाद भी एक दर्जन से अधिक आनन-फानन में फीरोजाबाद में चौकसी ओर बढ़ रहे थे। जिले भयंकर हिंसा की चपेट में हैं। कड़ी कर दी गई है। हाईवे पर आ रहे वाहनों कोतवाली इलाके के फिरोजाबाद और बिजनौर में एक-एक व्यक्ति को रोक दिया गया। आसपास के थानों की नखास चौक पर की मौत होने की चर्चा है। मेरठ में भी एक पुलिस भी बुला ली गई । इस दौरान फायरिंग पुलिस ने रोकने का उपद्रवी को

जयपुर ब्लास्ट केसः चारों दोषियों को फांसी की सजा गरो

नई दिल्ली। राजस्थान की एक विशेष अदालत ने जयपुर बम विस्फोट मामले में शुक्रवार को चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इससे पहले बुधवार को चार को दोषी ठहराया था जबकि एक आरोपी को दोषमुक्त करार दिया गया था।अदालत ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को दोषी माना है जबकि शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करार दिया।लोक अभियोजक श्रीचंद ने भाषा को बुधवार को बताया था कि चार आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। उनको भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307,324, 326, 120 बी, 121ए और 124 ए, 153 ए के तहत दोषी माना गया है। इसके अलावा विस्फोट पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत तथा विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 13, 16, 1 ए और 18 के तहत भी उन्हें दोषी ठहराया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने पिछले महीने फैसला सुरक्षित रख लिया था। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को शाम लगभग सवा सात बजे 15 मिनट में सिलसिलेवार आठ बम धमाके हुए थे।लगभग 11 साल पहले हुए इन आठ सिलसिलेवार बम धमाकों ने

सवाल पुलिस के रवैये का

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध ' प्रदर्शनों में पुलिस और सुरक्षावलों की भमिका पर कई गहरे सवाल उठे हैं। दिल्ली के जामिया मिल्लिया में विशेष रूप से दिल्ली पुलिस के खिलाफ जरूरत से ज्यादा वल इस्तेमाल करने और सख्ती से पेश आने के आरोप & विश्वविद्यालय में जानिया से लगेअलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जामिया से भी पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। वहां से भी पुलिस के लाठीचार्ज करने और आंसू गैस का प्रयोग करने की खबरें आई थीं। वताया जा रहा है कि वहां पुलिस कार्रवाई में कम से कम 60 लोग घायल हुए । पूर्वोत्तर के राज्यों में भी प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से अत्यधिक वल-प्रयोग किया गया। वताया जाता है कि वहां पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद की पुष्टि सलमान और सैफुर्रहमान को लखनऊ सवाल पुलिस गोलियां भी चलाईं। दिल्ली के ही लोगों को हिरासत में भी लिया, पर सफदरजंग अस्पताल के उनमें से एक भी छात्र नहीं अधिकारियों ने कहा कि जामिया निकला इस से सवाल यह उठ में पुलिस की कार्रवाई में घायल रहा है कि अगर कोई भी छात्र हुए जिन छात्रों को लाया गया, हिंसा में शामिल नहीं था, तो उनमें

सवाल है कि सूरत बदले

उन्नाव वलात्कार कांड में कोर्ट ने पूर्व वीजेपी नेता कुलदीप _सिंह सेंगर को दोषी ठहरा दिया हैयानी कहा जा सकता है कि इस मामले में कम से कम सीमित अर्थों में न्याय हुआ हैलेकिन ये इंसाफ वहुत महंगी कीमत चुकाने के वाद हासिल हआ इस क्रम में पाडिता का पूरा परिवार वर्वाद हो गया | चूंकि मामला मीडिया में उठता रहा, वलात्कार के कुल 1,46,201 छात्रा से एक चलती बस में इसलिए सेंगर तक कानून के र मामलों की सुनवाई हो रही थी, वजयपथ सामूहिक बलात्कार किया गया थाहाथ पहुंचे। मगर अक्स लेकिन इसमें से 18,333 मामलों सड़क पर फेंके जाने से पहले उस वलात्कार कांडों में ऐसा नहीं लिए कानूनों को सख्त वनाये जाने दोषसिद्धि दर कम थी। हाल के वर्षों का ही अदालतों ने निपटारा किया। पर गंभीर रूप से हमला किया गया र न्नाव वलात्कार कांड में कोर्ट ने पूर्व वीजेपी नेता कुलदीप होता इस वात की तस्दीक राष्ट्रीय के वावजूद वलात्कार के मामलों में में वलात्कार के मामलों में दोषसिद्धि जानकारों का कहना है कि था वाद में उसकी मौत हो गई __ अपराध रिकॉर्ड व्यूरो (एनसीआरवी) दोषसिद्धि दर कम है। 2017 के सिंह सेंगर को दोषी ठहरा दिया हैदर बढ़ी भी है, तो आर

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

इसमामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 60 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से इनकार Reject CAB! नई दिल्ली। नागरिकता कानून पर बवाल कर दिया है। Boycott NRC! के बीच पूर्ववित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का बयान आया है। नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन नागरिकता संशोधन कानुन पर पी चिदंबरम ने कानून के खिलाफ बीते कुछ दिनों सवाल उठाए हें और कहा है किजो पहले से देश के अलग-अलग इलाकों में #United ही पाकिस्तान के नागरिक हैं. उन्हें नागरिकता विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस मामले रहे हैं और इस कानून को वापस गण परिषद शामिल हैं। साथ ही क्यों देनी चाहिए? गौरतलब है कि नागरिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल लिए जाने की मांग कर रहे हैं। यही राजद ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा कानून पर लगातार देश के अलग-अलग 60 याचिकाओं पर सुनवाई करते वजह है कि नागरिकता कानून के खटखठाया था। चीफ जस्टिस हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। नागरिकता कानून की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम हुए बुधवार को कोर्ट ने कानून पर खिलाफ कईयों ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बोबडे के नेतृत्व वाली तीन कोर्ट मे

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा आलीशान घर

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में 8 बेडरूम का एक आलीशान घर खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मुंबई के खार में 8 बेडरूम का ये फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि अप्रैल टाइगर अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में 8 बेडरूम का एक आलीशान घर खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मुंबई के खार में 8 बेडरूम का ये फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना है कि अप्रैल टाइगर अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.   स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर अपने माता-पिता के साथ अपने नये फ्लैट में शिफ्ट होंगे. टाइगर के इस नए घर को सजाने और इसके इंटीरियर में उनकी मां आयशा श्रॉफ मदद करेंगी. इतना ही टाइगर अपने इस घर में ही एक जिम बनाने पर भी विचार कर रहे हैं.       वहीं, मुंबई मिररॉर की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के अनुसार लिखा गया है, “टाइगर कुछ समय से एक अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में थे और अब उन्हें ये मिल गई है. टाइगर ने इसी महीने की शुरुआत में ये नया घर खरीदा है. टाइगर के इस नए घर को लेकर उनका परिवार खासा उत्साहित हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि जॉन अब्राहम के इंटी

Dabangg 3: वायरल हुई चुलबुल पांडे की नई 'मुन्नी' की फोटो

Dabangg 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग में साधु-सतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फिल्म के बायकॉट की बात की जा रही है. हिन्दू जन जागृति समिति ने 'दबंग 3' के सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग पर आपत्ति जताई और सीबीएफसी से इसे फिल्म से हटाने की मांग भी की है. हालांकि जहां सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं 'दबंग 3' में नजर आने वाली नई 'मुन्नी' यानी वरिना हुसैन (Warina Husssain) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  'दबंग 3 (Dabangg 3)' के स्पेशल सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' (Munna Badnaam Hua) का वीडियो टीजर कल रिलीज किया गया थआ. इस टीजर में सलमान खान नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दर्शकों को बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Badshan) के रैप के सा

BB 13 प्रोमो: में शहनाज़ ने किया सिद्धार्थ शुक्ला से कभी न बात करने का ऐलान

बिग बॉस 13 में दर्शकों हर हफ्ते ही नहीं बल्कि हर रोज एंटरटेनमेंट का नया डोज दिया जा रहा है. ये रिएलिटी टीवी शो TRP की रेस में तो आगे चल ही रहा है साथ ही इसे अगले पांच हफ्तों के लिए बढ़ा भी दिया गया था. बिग बॉस 13 का फिनाले फरवरी 2020 में होगा. आने वाले एपिसोड्स में पुराने कंटेस्टेंट्स अरहान खान और शेफाली बग्गा एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं. इन दोनों के घर में जाते ही नया बवाल खड़ा होने के पूरे-पूरे आसार हैं. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने कप्तान सिद्धार्थ शुक्ला को एक स्पेशल पावर देने वाले हैं. इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला, घरवालों को नॉमिनेट करेंगे. उन्हें दो लोगों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट करना होगा.   सिद्धार्थ से नाराज हुईं शहनाज गिल   जहां सिद्धार्थ का रश्मि देसाई को नॉमिनेट करना लाजमी था वहीं उन्होंने पारस छाबड़ा का नाम लेकर सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ ने कहा कि पारस कभी भी उनके दोस्त नहीं थे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पारस एक ताकतवर कम्पटीशन हैं और उनका गेम अच्छा है इसलिए सिद्धार्थ उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं.   पारस का नॉमिनेट होना घरवालों को नहीं सुहाया. शो के नए