शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता जगदीश अत्री श्री मोहन अधिकारी अंशुल श्रीकुंज राजेश शर्मा सराय वाले राज शर्मा त्रिपाठी शिवांश सिखौला अंकित झा प्रवीण मलके अनिल सिखोला रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सद