सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कन्हैयालाल यादव बने रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष , समाजवादी युवजन सभा

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। छात्र जीवन से. क्रिकेट टीम कप्तान, क्रिकेट आयोजन के कई बार अध्यक्ष, यादव महापरिषद के ब्लाक अध्यक्ष, पत्रकारिता, इण्टर कॉलेज में विज्ञान अध्यापक, जनसेवक, छात्र नेता कन्हैयालाल यादव के ऊपर समाजवादी युवजन सभा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं.   यह नियुक्ति समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश से सोनभद्र जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने नियुक्ति पत्र जारी किया . युवाओ में ख़ासे लोकप्रिय और सामाजिक लोक चार को पत्रकारिता करने वाले कन्हैयालाल यादव को मिली इस जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में जोश और खुशी का माहौल हैं.

" नीलम नहीं यह आंधी हैं क्योकि आधी से ज्यादा हमारी आबादी हैं " जुब्बल कोटखाई का चुनाव तिलिस्म समझना मुश्किल सा हो रहा हैं , निर्दलीय और कांग्रेस के सामने भाजपा की अलग चाल आखिर हैं क्या ?

 यह शायद इतिहास में पहली बार हुआ हैं जब तिलक आरती के साथ आधी आबादी की आंधी कर रही हो उम्मीदवार का समर्थन और स्वागत  हम है सेब वाले के बदले बागी भी दागी भी  का नारा लोगो में चर्चा में हैं  अंजलि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जुब्बल कोटखाई , हिमाचल।   चुनाव आएंगे जाएंगे, लोग जीतेंगे और हारेंगे , पर कभी कभी चुनाव में ऐसे ऐसे दृश्य आ जाते हैं जो अंदर से चुनाव और उम्मीदवारों के प्रति जनता के आत्मविश्वास का सीधा सीधा संवाद बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ वाकिया जुब्बल कोटखाई विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार का तिलक लगाकर , माला फूल पहना कर स्वागत करती महिलाओ  से दिखा जो कि  आजकल लगभग ना के बराबर हैं और शायद ही कही दिखता हो वो भी डोर टू  डोर जनसम्पर्क अभियान में। महिलाओ का उस समय इस तरह अपने उम्मीदवार का स्वागत करना कुछ अलग ही माहौल बना रहा हैं।  हो सकता हैं यह उनके मन की बात हो और अगर ऐसा हुआ तो चुनावी गुणा  गणित का आकंड़ा बदला दिख सकता हैं।  कई दिनों से लगातार अपने ही परिवार से निकलकर उसी को गाली देने का जो माहौल बना था और जिस तरह भाजपा से लोग निकाले जा रहे थे उससे दो सन्देश जा रहे थे एक की जो बागी हैं और दागी

मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफा दे रहा हूँ - सत्यम पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव सेना , सोनभद्र

शिव सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ निष्कर्ष नही निकल रहा है इसी लिए अपने पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ- सत्यम पांडेय  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सोनभद्र के  शिव सेना जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से दिया इस्तीफा प्रदेश के कार्यकारिणी के बर्ताव  एवं मानसिकता से मेरा विश्वास उठ गया है।  अतः मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफ़ा दे रहा  हूँ  .दी गयी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से  पिंटू सिंह पटेल,अशोक पाण्डेय,माईकल, आशीष,सोनू सिंह,आंनद शुक्ला,सन्तोष कुमार पांडेय,कपिल जायसवाल,मनीष तिवारी,अतुल तिवारी,विशेष पाण्डेय आदि लोगो ने भी अपना पद छोड़  दिया हैं। 

बीजपुर व्यवसाई का विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ इंडिया    बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार के व्यवसायी श्री नाथी राम मंगला समाजसेवी जो 36 वर्षों से बीजपुर क्षेत्र में व्यवसाय करते थे उसके साथ साथ समाजसेवी भी थे ।इन्होंने इस बीजपुर के अंदर दूधअइया मन्दिर ,बेड़िया हनुमान और बीजपुर रामलीला मैदान में दुर्गा माता का मंदिर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही और इस बीजपुर बाजार की जनता का दुःख सुख में बखूबी इन्होंने जी जान से उनका साथ निभाये शादी विवाह से लेकर पैसे तक इन्होंने  मदद की ।इनके साथ साथ इनका बड़ा पुत्र  विकाश मंगला भी अपने पिता की तरह समाजसेवा के कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।   आज इनका पूरा परिवार को बीजपुर की सभी व्यवसाई ,एन टी पी सी कर्मी,स्कूल कर्मी और बजरंग दल/विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता,बीजपुर के सभी पत्रकार बन्धु और गण्यमान्य जनता सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए विदाई समारोह मे समिलित हो कर बीजपुर व्यवसाई श्री नाथी राम मंगला ,विकाश मंगला के परिवार का विदाई समारोह का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया ।आज तक इस बीजपुर में एन टी पी सी कर्मचारियों का ही रिटार्यड मेन्ट के

जायसवाल समाज का बैठक सम्पन हुआ

 म प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सेवकामोड पिण्डारी,सोनभद्र ।आज पूरे भारत देश मे हर समाज अपना अपना संगठन तैयार कर रहे हैं उसी तरह जायसवाल समाज अपना पूज्यनीय सहस्त्रबाहु भगवान को श्रर्व श्रेष्ठ भगवान मानते हैं जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल वैभव श्रर्वश्रेष्ठ के रूप में मानते हैं  आज दिनांक 25/10/2021 को आनन्द जायसवाल के यहा सेवकामोड (बाजन्डीह) में जायसवाल युवा शक्ति संगठन का बैठक आहुति कि गई जिसमे समाज को संगठित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई जिसमे समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे  माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य  श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल  श्री आनन्द जायसवाल  श्री भोलाप्रसाद जायसवाल  श्री राजेश कुमार जायसवाल  श्री विजय बहादुर जायसवाल  श्री रामदास जायसवाल  श्री महेन्द्र जायसवाल  श्री षडानंन्द जायसवाल  श्री उदयनारायन जायसवाल  श्री ओमप्रकाश जायसवाल  श्री प्रदीप कुमार जायसवाल  श्री उमासंकर जायसवाल  श्री गुलाबचंन्द जायसवाल  श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल

बागी नहीं भाजपा का दागी है; अनुराग ठाकुर का कद छोटा करने में नहीं होंगे कामयाब, प्रो. धूमल साहब की परवरिश खाटी और खालिस भाजपाई हैं अनुराग ठाकुर

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जुब्बल कोटखाई ( हिमाचल) ।  चुनावी महारण का खेल निराला होता हैं और इसका सबसे ताजा उदाहरण हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में देखा जा सकता हैं।  एक तरफ पूर्व विधायक और मंत्री का बेटा जो सोशल मीडिया का बड़ा खिलाड़ी हैं और जिसकी सेवाएं दशकों से कई भाजपा नेताओ को मिलती रही हैं और आज वो उन्ही से बागी बनकर मैदान में हैं।  तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री का पोता रोहित ठाकुर है, जो ग्यारह सौ से कम वोटो से पिछ्ला चुनाव हार गए थे, वो भी तब जब चेतन बरागटा के पिता स्वर्गीय बरागटा का विरोध न कर मौजूदा भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी की बात मानकर बागी की बजाय भाजपा का बिगुल बजाने का काम  किया था, और तीन बार से जिला परिषद का नेतृत्व करने वाली यह प्रत्याशी दोनों उम्मीदवारों से इस विधानसभा में महिला मतदाताओं की चहेती बनकर खेल बिगाड़ या बना सकती हैं। बहरहाल जनता का मूड कुछ अलग ही किस्सा बता रहा हैं।  वैसे कांग्रेस का पलड़ा भाजपा पर भारी है, ऐसा इसलिए लग रहा हैं क्योकि चेतन बरागटा का सोशल भौकाल दिल्ली की भाजपाई टोली की नींद के साथ साथ बखिया भी उधेड़ने में कामयाब दिख रहा है. पर जनता का अपन

गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जरहा/ बीजपुर/सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र के जरहा न्याय पंचायत के चेतवा टोला में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के डॉ आजाद राय, डॉ हेमलता,डॉ आजाद की अगुवई में सी एच् ओ श्रीमती प्रिया व सविता  तथा फार्मासिस्ट मुन्ना पटेल व LT अमित कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्देश्य गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को जागरूक करना था ।तथा लोगों को दवा वितरण के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सभी को निशुल्क कोरोना के सभी डोज़ के टीके समय पर लगवाने की हिदायत दी गयी। इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा,रजमिलान, डोड हर,महुली,बीजपुर ,लीलाडेवा, सहित गांवों के भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर उपस्थित होकर मेले में सरकार के जनहित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ उठाया।इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के साथ साथ अन्य  ग्राम प्रधान गण तथा स्थानीय थाने के प्रशासन की भूमिका सराहनीय रहा।

करवाचौथ बडे ही धूमधाम से मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,सोनभद्र । करवाचौथ पर सुहागिन महिलाए अपनी पति को दीर्घायु की कामना करती है करवाचौथ के इस व्रत को करवा चतुर्थी दशरथ चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन करवा माता के साथ माँ पार्वती भगवान शिव और गणेश जी का पूजा करते हैं इस दिन सुहागन स्त्रियों को व्रत का वर्ष भर इंतज़ार करती है  इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे ध्रुव प्रसाद जायसवाल के पत्नी सावित्री देवी, महेन्द्र जायसवाल के पत्नी कौशिल्या, विष्णु दयाल के पत्नी रीना सैकडो महिलाओ ने अपने पतिव्रता के लिए हमेसा उज्जवल कमना करती है इस अवसर पर उपस्थिति रामदुलार, रामसहाय, भानू प्रताप, ज्ञान चन्द यादव, चन्दुलाल जायसवाल उपस्थिति थे।

तीन सौ श्रमिक परिवारो को न्याय का तीसरा दिन, धरने पर कांग्रेस, बिल में छुपे विधायक और सुन्न सरकार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्यम ऑटो कंपोनेंट के श्रमिकों की कार्य बहाली के लिए दिनांक 21/10 /2021 से चल रहे तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आज दिनांक 23/10 /2021 को तीसरे दिन भी जारी रहा और शाम 4:00 बजे धरना प्रदर्शन का समापन एक समापन रैली के साथ हुआ समापन रैली में भारी संख्या में कांग्रेसी नेता और सत्यम ऑटो के श्रमिक शामिल हुए। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि यह तीन दिवसीय धरना मात्र एक सांकेतिक धरना था और अगर शीघ्र ही सत्यम ऑटो के पीड़ित श्रमिकों को नए नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तराखंड प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। वही श्रमिक प्रतिनिधि महिपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार श्रम विभाग और कंपनी प्रबंधन की मिलीभगत के कारण 300 श्रमिक परिवार भुखमरी की कगार पर हैं पीड़ित श्रमिक ओम प्रकाश ने कहा कि श्रमिक विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण आज 300 श्रमिक बेरोजगार है। समापन रैली धरना स्थल शिवालिक नगर चौक से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के कैंप कार्यालय तक निकाली गई। रैल

सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली को लेकर कांग्रेस का जारी धरना तो भाजपा विधायक और सरकार मना रहीं दिवाली

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दिनांक 22/10/ 2021 शिवालिक नगर चौक पर धरने का दूसरा दिन है श्रमिकों की बहाली के लिए चल रहे धरने में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान जी ने कहा कि सत्यम आटो प्रबंधन ने 10-15 साल पुराने 300 श्रमिकों को बिना कारण बताएं नौकरी से निकाल रखा है श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार सिडकुल से दिवाली गिफ्ट लेने में मस्त है और अगर शीघ्र ही सत्यम कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो जल्दी से जल्दी विधानसभा का घेराव किया जाएगा। स्वर्गीय श्री अमरीश कुमार विचार मंच के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल में आए दिन श्रमिकों का शोषण उत्पीड़न बढ़ रहा है सरकार प्रत्यक्ष रूप से फैक्ट्री मालिकों के साथ खड़ी है पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल एवं प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा

आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा हरकी पैड़ी से शुरू और वाल्मीकि चौक पर खतम

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आम आदमी पार्टी की आज तिरंगा यात्रा हरकी पैड़ी से शुरू हुई  और जिसका समापन वाल्मीकि चौक पर हुआ । तिरंगा यात्रा का समापन भाषण कंर्नल अजय कोठियाल ने किया। उत्तराखण्ड में भारी बारिश के कारण आयी आपदा में 42 लोगो की मौत के कारण तिरंगा यात्रा को निरस्त कर सांकेतिक यात्रा निकाली गई । और आगामी विधानसभाओं में होने वाली तिरंगा यात्रा को अनिच्छित समय के लिए निरस्त कर दिया गया। इस अवसर पर  भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर मालार्पण किया ।  तिरंगा यात्रा के समापन भाषण में 2 मिनट का मौन धारण कर उत्तराखण्ड  में हुई  42 लोगो की  मौत पर शौक व्यक्त किया। कंर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आयी भीषण आपदा में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है । जिसमें 42 लोगो की मौत की खबर आई है।  जो कि बहुत दुखद है। हमारी युथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता सेना और एनडीआरफ के साथ मलबे में दबे लोगो ओर घायलों को बाहर निकालने का काम कर रहे है। आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश सहप्रभारी और विधायक ज

सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली को लेकर तीन दिवसीय धरने पर कांग्रेस

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दिनांक 21/10/ 2021 शेष वाली नगर चौक पर तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया है श्रमिकों की बहाली के लिए चल रहे धरने में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान जी ने कहा कि सत्यम होटल प्रबंधन ने 10-15 साल पुराने 300 श्रमिकों को बिना कारण बताएं नौकरी से निकाल रखा है श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार सिडकुल से दिवाली गिफ्ट लेने में मस्त है और अगर शीघ्र ही सत्यम कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो जल्दी से जल्दी विधानसभा का घेराव किया जाएगा। स्वर्गीय श्री अमरीश कुमार विचार मंच के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल में आए दिन श्रमिकों का शोषण उत्पीड़न बढ़ रहा है सरकार प्रत्यक्ष रूप से फैक्ट्री मालिकों के साथ खड़ी है पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल एवं प्रदेश सचिव महेश प्रता

" हमारा संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो संपन्न हो और संकट के समय में भी निश्चिंत हो"

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना योजना के निमित्त आज वार्ड नंबर 49 में पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ जी के द्वारा उमेश शर्मा जी की दुकान पर राशन वितरण कराया गया हमारे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के सभी पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी सभी जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य भली-भांति किया जा रहा है सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि वह अपने अपने क्षेत्र के राशन डीलर के पास जाकर इस योजना के निमित्त इस योजना का राशन प्राप्त करें इस समय पर क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ जी मंडल महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह जी मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा जी युवा मोर्चा के महामंत्री हिमांशु वर्मा जी बूथ नंबर 13 के अध्यक्ष के एल बागड़ी जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोरोना काल के दौरान लोगों का सहारा बनी सहारा संस्था।

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली, स्वास्थ्य विभाग और NHPC के साथ मिलकर संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों की सेवा में रहे तत्पर। लोक गायक राकेश शर्मा के गीत "मिलिए कोरोंना भगाना" द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति किया जा रहा है जागरूक। दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर बांटे लोगों को मास्क। तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार(परस राम भारती ):- कुल्लू जिला की प्रसिद्ध संस्था सहारा जो कि वर्ष 2014 से पब्लिक हेल्थ डेलिवरी सिस्टम के अंतर्गत CHC सेंज, PHC गड़सा ओर PHC मणिकर्ण में हेल्थ डिपार्टमेंट कुल्लू और NHPC के साथ मिल कर  कार्य कर रही है।  सहारा संस्था 22 मार्च 2019 से ले कर आज दिन तक जब देश में 100 करोड़ डोज़ पूरे होने जा रहे हैं लोगों की सेवा में समर्पित है। सहारा संस्था ने इस अभियान को चलाने में सरकार के साथ पूरा सहयोग किया। जिसमें स्टाफ नर्सो ने जहाँ दिन में कार्य किये वहीं रात्रि ड्यूटी भी की जिस से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों मे कोई कमी न आए। कोरोना काल केदौरान सहारा संस्था के फील्ड स्टाफ ने स्वास्थ्य बिभाग के साथ मिल कर क्वारटाईन किए गए लोगो को उन के क्वारटाई

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर पहुँचाना लक्ष्य : प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति

समावेशी व समरस व्यक्तित्व के धनी बाबू जगजीवन राम आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम-19 के अंतर्गत ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’  विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महू (इंदौर) . डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ. अम्बेडकर की जन्म स्थली से उनके कार्यों, विचारों और लोक परंपराओं को समृद्ध करते हुए निरंतर गतिशील है.।विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर स्थापित हो। इस प्रयास के साथ विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। बाबू जगजीवन राम ने स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान समाज को जोड़ने का प्रतिम योगदान दिया है। बाबू जगजीवनराम  के कृति-व्यक्तित्व को समाज में संवर्धित व संप्रेषित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बाबू  जगजीवन राम पीठ, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू तथा हेरीटेज सोसाईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला-19 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार विषय ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’ में बतौर अध्यक्ष कही। 

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार NSPR टीम ने अकीदत व एहतराम के साथ मनाया।

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, भोपाल: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल स्टूडेंट प्रोटक्शन राइट्स एनएसपीआर टीम के द्वारा अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। घरों की छत पर झंडे और स्टीकर लगाए गए। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। हालांकि कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन की अनुमति न मिलने पर भोपाल शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाला जा सका वहीं पुराने शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। गरीबों को भोजन कराकर मनाया मिलादुन्नबी का जश्न 12 रबी-उल-अव्वल यानि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सअ) की यौमे विलादत पर मंगलवार को देशभर से लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। फज्र की नमाज के बाद घरों में तिलावत की गई। बुजुर्गों ने बच्चों को रसूले पाक की सुन्नत पर अमल करने की तालीम दी। कहा रसूले पाक का जीवन दुनिया के लिए मिसाल है। इसके बाद लोग घरों की सफाई में जुट गए। इसके साथ ही महिलाएं घरों में लजीज पकवान बनाने में जुट गईं। दोपहर एक बजे के बाद मस्जिदों से आजान फिजा में गूंजी तो बड़ों के साथ बच्चों ने भी मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की। इ

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट की बस की ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा

सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला . हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। शोरशन के समीप यह घटना हुई। बस चालक ने सीट पर खड़ा होकर जोर से ब्रेक दबाने का भी प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी। चालक ने ब्रेक फेल होने की भनक सवारियों तक को नहीं लगने दी और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया। जिसके बाद बस की स्पीड कम हुई और धीरे-धीरे पीछे हटी। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान बस का शीशा टूटने से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया है। चालक की सूझबूझ से बस को भी नुकसान नहीं हुआ। ये बस सलाणा से करसोग जा रही थी। बस मे में चालक-परिचालक सहित 13 लोग सवार थे। हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधकसहित थाना करसोग को दी गई। चालक मुरारी लाल ke anusar सालाणा से करसोग जाते वक्त शोरशन के समीप बस ने अचानक ब्रेक छोड़ दी। सीट पर खड़ा होकर ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी। ऐसे में सवारियों की जान बचाने के लिए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया। जिसके ब

नई दिशा की ओर नया कदम, प्रजापति जी की गली मे पानी की नई लाईन व नई सडक का तोहफा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  वार्ड 38 मेहतान मे  माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी व पार्षद अन्नू मेहता जी के द्वारा प्रजापति जी की गली मे पानी की नई लाईन व नई सडक के निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजन करके कराया गया  इसमें मंडल अध्यक्षआशुतोष चक्रपाणि जी एवं मंडल  महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष  भगत सिंह जी ललित जी सतीश चौहान जी वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप मेहता  जी  वरुण वशिष्ठ जी एवं क्षेत्रीय पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता जी संजय मेहता जी गौरव गोयल जी सौरव  सक्सेना जी सुनील कुमार जी एवं  बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अदालती आदेश पर डिक्री दार को मिला सम्पत्ति पर क़ब्ज़ा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। माननीय न्यायालय श्रीमान  प्रथम अपर जिला जज हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में वाद संख्या 3/2017 रामकुमार आदि बनाम कृष्णपाल में विवादित संपत्ति स्थित मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार पर न्यायालय अमीन श्री सुमंत कुमार द्वारा  पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर विवादित संपत्ति का कब्जा डिक्री दार पक्ष को दिलाया गया।

शिमला के मॉल रोड की दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

  सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला. यहाँ माल रोड में रात 3.15 बजे वुडलैंड की दुकान आग की चपेट में आ गई। दुकान के मैनेजर का दावा है कि हादसे में 2.5 लाख के जूते जल कर राख हो गए हैं। आग के लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के 2 टेंडर मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए बालूगंज और छोटा शिमला से भी एक-एक फायर टेंडर मंगवाना पड़ा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया गया। वुडलैंड की दुकान के मैनेजर मदन लाल भी मौके पर मौजूद थे। नुकसान का आंकलन सम्बंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं, आग लगने के कारण की जांच हो रही है। संबंधित विभाग ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि हाल में मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। तब भी समय पर आग पर काबू पाया लिया गया था।

अब महिलाये सम्हाले गांव का लेखा जोखा, वन जी पी वन बी सी महिलाओं का सात दिवस का कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम का आयोजित

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  जनपद सोनभद्र के विकास भवन परिसर में डी आर डी ए में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही एन आर एल एम के तहत वन जी पी वन बी सी महिलाओं  का सात दिवस का कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम का आयोजन आज से प्रारम्भ किया गया। इस कार्य क्रम का उद्देश्य गाँव में सरकार द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करना तथा समूहों में लेन देंन को सुचारु रूप से चलाना व लेखा जोखा रखना और समय समय पर समूहों के पदाधिकारियों व सदस्यों को जागरूक करना है।   इस प्रशिक्षण में जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से कम से कम हाईस्कूल पास व जरूरी दस्ता वेज के साथ    महिलाएं उपस्थित थी। सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिये ऐसे लोक प्रिय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य क्रम  में भारी संख्या में जिले की महिलाओं ने भाग लिया।

सेना के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में

  पंडित विनय कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जम्मू कश्मीर में हो रहे लगातार आतंकवाद के हमलो के विरोध में जम्मू कश्मीर में भारत के जो सैनिक शहीद हो रहे हैं उनके सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चौक बाजार रानीपुर अध्यक्ष अभिनव चौहान महामंत्री हिमांशु वर्मा उपाध्यक्ष शिवम श्रोत्रीय मंत्री भूपेंद्र चौहान सदस्य वैभव चौहान रोहन प्रिंस निशांत उपाध्याय युवा मोर्चा के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि जी महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह जी मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा जी सौरभ सक्सेना जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गज़ब की बिधूना पुलिस हैं योगी जी आपकी , दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर भी लिया , लिख भी दिया पर आपके दरोगा साहेब करेंगे 151 में चालान और रात भर थाने में कैद

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिधूना , दिल्ली।   उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर होटल में घुसकर कानपुर के एक व्यापारी की ह्त्या करती हैं और बाद में क्या हुआ दुनिया ने देखा।  ऐसा नहीं हैं कि  योगी जी की पुलिस सिर्फ हत्याए करती हैं वो और भी कई खेल खेलती हैं जैसे की दो  पक्ष में लड़ाई मार पिटाई हो या ना हो अगर गलती से कहा सुनी में किसी भी पक्ष ने पुलिस को बुला लिया तो मानो उसने गुनाह कर दिया हो।  अब अगर दोनों पक्षों ने आपसी समझ और दरोगा साहब की शक्ति का अंदाजा करते हुए समाज के बीच में चार लोगो की मौजूदगी वाले हस्ताक्षर के साथ लिखत पढ़त में दरोगा साहब को लिख कर दे दिया कि अब हम आपस में ना लड़ेंगे , ना बहस करेंगे और ना ही बिना नाप करवाए अपने प्लाट में कोई काम  करेंगे  तो यह भला क़ानून का अपमान नहीं हुआ।  दरोगा साहब हैं जुर्म के रोकने के पैरोकार। तो उनकी अपनी विवेक बुद्धि और विवेचना का सवाल हैं जाहिर सी बात हैं शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिसिया रसूख का इस्तेमाल पूरा करेंगे जैसे आखिरी दम तक गोरखपुर में किया और दोनों पक्षों को पहले तो रात भर कोठरी में रखेंगे थाने वाली फिर सुबह जज साहब के सामने पे

बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर‘

जनपद सोनभद्र गैवन्ति देवी इंटर कालेज कोन रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 19 अक्टूबर 2021 में सम्पन्न हुआ। नित्यानंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।बूथवार शिक्षकों की भूमिका- ‘संवाद से समाधान की ओर‘ के कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश  ने शिक्षकों की समीक्षा बैठक की और कहा कि प्रदेश में जब -जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को बूथवॉर मजबूत करना होगा।  प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा मेडिकल के क्षेत्र में सपा सरकारों में क्रान्तिकारी और महत्वपूर्ण  कार्य हुए हैं। आज सभी वर्ग के लोग मंहगाई , बेरोजगारी से त्रस्त है।   वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि  जिला महासचिव मुकेश कुमार,और पूर्व  जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार कनोजिया  ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय, विषय विशेषज्ञों का विनियमितीकरण,आदि तमाम ऐसे कार्य समाजवादी सरका

कस्बा बीजपुर में जशने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही एहतमाम से मनाया गया

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र | बीजपुर में  जशने ईद मिलादुन्नबी दिन मंगलवार को थाना अध्यक्ष व उप निरीक्षक , बृजेश कुमार पांडे व हमराही के देख-रेख में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया देश मे अमन और शांति की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा बीजपुर से होते हुए बड़े ही मोहब्बत के साथ नातिया कलाम पढ़ते हुऐ मस्जिद तक का सफर तय किया मस्जिद पे पहुंचने के बाद लोगों ने बहुत ही ऐहतमाम के साथ नमाज़े अदा की मिलाद खानी हूई जिसमें मौलाना शहनवाज हुसैन, मौलाना कलीम कादरी ,सदर मोहम्मद सलीम, नसीम अख्तर, इमरोज ,तनवीर ,वाजिद, अशफाक कुरैशी,अफ़रोज ,परवेज के साथ अवाम लोग मौजूद रहे।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला जुलूस

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार | आज चांद की 12 तारीख है आज ही के दिन मोहम्मद साहब स०अ०व० इस फानी दुनिया में तशरीफ लाए | आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जश्न मनाते हैं और अपने अपने गांव शहर से चादर के साथ जलूस लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलीयर शरीफ पहुंचते हैं |और दरगाह पर चादर पोशी करते हैं | ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस में शामिल लोगों  ने बताया के आज ही के दिन हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए और दुनिया को अमन चैन का पैगाम दिया था और तमाम मुसलमान भी हुजूर के नक्शे कदम पर चलते हैं जैसे अमन चैन से रहना लोगों की मदद करना बड़ों की खिदमत करना आदि  और जो मुसलमान हुजूर के बताए हुए रास्ते से अलग चलते हैं वह सही रास्ते पर नही है | उनको सही रास्ता अपना लेना चाहिए | सही इंसान बनकर रहना चाहिए | यह आज का जुलूस धनपुरा क्षेत्र के कई गांव जैसे घिस्सूपुरा,कटारपुर, पदार्था,दौड़बसी, बादशाहपुर आदि से निकला है और यह जुलूस चादर लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलियर शरीफ पहुंचेगा और कलियर शरीफ पहुंचकर दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी |

मौसम के कारण विरोध प्रदर्शन रद्द, प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनाँक 18.10.2021 को सांय: 3 बजे भेल हीप मेन गेट पर पी. पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने, 5 वर्ष से अधिक होने पर भी यूनियन के मान्यता के चुनाव अभी तक ना होने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, एक करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस को लागू ना करने, भेल हरिद्वार प्रबन्धन की नाकामी के कारण भेल हरिद्वार में आये दिन हो रही चोरियों के लिये भेल प्रबन्धन एवं केन्द्रीय नेताओं के विरूद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था।परंतु उत्तराखंड सरकार एवम मौसम विभाग द्वारा जारी दिनाँक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर को भारी बारिश एवम तेज हवाओं की अलर्ट को देखते हुए ओर 17 अक्टूबर से लगातार जारी वर्षा के बाद हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन हीप ,cffp श्रमिक यूनियन एवम सेंट्रल फोर्ज वर्कर्स ट्रेड यूनियन की कार्यकारणी द्वारा आज दिनाँक 18 अक्टूबर को हीप मेन गेट पर होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज  उक्त तीनों संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारि

गंगा सभा द्वारा पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ पूरा

पूजा पाठ के बाद धर्मशाला को जनता के लिए किया समर्पित पंडित विनय शर्मा/शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के द्वारा ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान स्थित पंडित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य पूर्ण कराने के पश्चात उसे जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस शुभ अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से ज्वालापुर स्थित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई थी तथा जिसका काफी समय से सदुपयोग नहीं हो पा रहा था जिस पर गंगा सभा ने तत्परता एवं तेजी से कार्य कराते हुए धर्मशाला का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य करा कर अब इसे सामाजिक कार्यों के लिए जनता को समर्पित करते हुए इसे खोल दिया गया है। वही गंगा सभा द्वारा धर्मशाला का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के पश्चात अब धर्मशाला पहले से काफी आधुनिक एवं सुंदर रूप से तैयार हो गई है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसके चलते अब सभी लोग अपने अपने यहां होने व

योगी शाह की लड़ाई, टिकैत की अजय मिश्रा पर चढ़ाई

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर हादसा किसानो और भाजपा कार्यकर्ताओ की मौत पर सियासत के साथ साथ राकेश टिकैत का सीधे सीधे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर इस तरह का पलटवार कुछ अलग खेल की तरफ इशारा करता हैं।  मंत्री पुत्र तथाकथित हादसे का जिम्मेदार हैं या नहीं इसकी जांच की गिरफ्त में और योगी पुलिस के कब्जे में हैं।  ग्रामीण और उस दंगल के चश्मदीद आशीष मिश्रा को जहां एक और दंगल में होना बता रहे हैं वही योगी पुलिस के कब्जे में आये लोगो की थ्योरी किसानो को कुचलने वाली थार में आशीष मिश्रा को देख रही हैं। पर आज तक किसी भी मामले में इतनी मुखरता से राकेश टिकैत ने विरोध नहीं किया था जितनी मुखरता से अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़े हैं।  किसानो की मांग तो पहले ही योगी सरकार मान चुकी थी और आरोपी आशीष को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं पर आखिर ऐसा क्या कारण हैं कि  राकेश टिकैत सिर्फ और सिर्फ अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के इस्तीफे से अपने दिल की आग बुझाना चाहते हैं जबकि सिंघु बॉर्डर पर हत्याकांड से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हुए उससे पल्ला झाड़ते हैं।  क्या किसान आंदोलन रेल रोककर अजय मिश्रा की इस्तीफा नीति का दबाव सरका

अपना दल एस के संस्थापक यसकायी डाँ सोनेलाल पटेल साहब का परिनिर्माण दिवस मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। 17 अक्टूबर को दुसरी आजादी के महानायक सोसीत वंचित कमेरो की लड़ाई लडने वाले अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल जी का 12  वी पुण्यतिथि पर सोनभद्र मुख्यालय मे स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी के अध्यक्षता में डाँ सोनेलाल पटेल जी के मूर्ति पर श्रदासूमन पुष्प अर्पित किए तत्यपश्चात मनाया गया  जिसमे आज के सोनेलाल पटेल जी के बारे मे बताए कि सोनेलाल पटेल अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किए अपना दल एस पार्टी का न्यू डालने का काम किए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामनारायण सिह पटेल जी ने बताया कि डाँ सोनेलाल पटेल जी को इलाहाबाद आलोपीबाग में डाँ सोनेलाल पटेल अपना जन सभा कर रहे थे उसी लाठी चार्ज हो गया और जब घर लौटते समय कार से जाते वक्त किसी ने गाडी से जान कर धक्का मार देता  है और उनका मृत्यु हो जाता है व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंच के राष्टीय महासचिव ज्यूतनारायण सिह पटेल व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिह पटेल , अनुसूचित जनजाति प्रदेश सचिव नागेश्वर गौड जी,  म

अहंकार त्याग भगवान राम के आदर्शों पर चलें: नवीन गोयल

पौराणिक गुडग़ांव गांव की गुरू द्रोणाचार्य रामलीला में राम को किया राजतिलक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । शहर की पौराणिक गुडग़ांव गांव की 60 साल पुरानी गुरू द्रोणाचार्य रामलीला में भगवान राम के राजतिलक की लीला में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शिरकत की। उन्होंने भगवान राम के पात्र के रूप में कलाकार सहित अन्य पात्रों को भी तिलक किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि कोई भी तीज-त्योहार हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश देता है। हमें एकता व भाईचारे से रहने की सीख देता है। रामलीला का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ आज व्याप्त बुराइयों को खत्म करने की प्रेरणा देना है। उन्होंने कहा कि हर किसी को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। आपसी भेदभाव मिटाकर एक होकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। अगर हम सब इन बातों को अपने जीवन में ढाल लेते हैं तो रामराज्य की स्थापना संभव है। नवीन गोयल ने आगे कहा कि रावण ने अहंकार नहीं त्यागा और आखिर में सब कुछ गंवा दिया। भगवान राम ने उनका संहार किया। रावण के चरित्र से भी हमें सीख लेते हुए अहंकार का त्याग करना चाहिए। इस अवसर पर