प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र। छात्र जीवन से. क्रिकेट टीम कप्तान, क्रिकेट आयोजन के कई बार अध्यक्ष, यादव महापरिषद के ब्लाक अध्यक्ष, पत्रकारिता, इण्टर कॉलेज में विज्ञान अध्यापक, जनसेवक, छात्र नेता कन्हैयालाल यादव के ऊपर समाजवादी युवजन सभा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं. यह नियुक्ति समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश से सोनभद्र जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने नियुक्ति पत्र जारी किया . युवाओ में ख़ासे लोकप्रिय और सामाजिक लोक चार को पत्रकारिता करने वाले कन्हैयालाल यादव को मिली इस जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में जोश और खुशी का माहौल हैं.