गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन
जय चंद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जरहा/ बीजपुर/सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के जरहा न्याय पंचायत के चेतवा टोला में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के डॉ आजाद राय, डॉ हेमलता,डॉ आजाद की अगुवई में सी एच् ओ श्रीमती प्रिया व सविता तथा फार्मासिस्ट मुन्ना पटेल व LT अमित कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्देश्य गरीबों में निशुल्क दवा,तथा मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को जागरूक करना था ।तथा लोगों को दवा वितरण के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सभी को निशुल्क कोरोना के सभी डोज़ के टीके समय पर लगवाने की हिदायत दी गयी। इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा,रजमिलान, डोड हर,महुली,बीजपुर ,लीलाडेवा, सहित गांवों के भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर उपस्थित होकर मेले में सरकार के जनहित स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ उठाया।इस स्वास्थ्य मेले में ग्राम पंचायत जरहा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती के साथ साथ अन्य ग्राम प्रधान गण तथा स्थानीय थाने के प्रशासन की भूमिका सराहनीय रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें