हिमकोफेड चेयरमैन कौल सिंह नेगी और पूर्व कैलाश फेडरेशन अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी बृज का हुआ भव्य स्वागत
महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सनारसा ।ग्राम पंचायत सनारसा में हिमाचल प्रदेश सरकार हिमकोफेड चेयरमैन कौल सिंह नेगी जी का साथ ही पूर्व कैलाश फैटरेशन अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी बृज भव्य स्वागत किया गया । इनके साथ आए हीमकोफेड के निदेशक नरेश चौहान, रामपुर खंड विकास पंचायत समिति के उप अध्यक्ष रामपुर अंबेडकर संस्था के अध्यक्ष रोशन डोगरा जी ,महामंत्री अनिल चौहान जी, प्रधान प्रमिला जी का भव्य स्वागत किया गया! वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और नई पंचायत का दर्जा देने पर आज ग्राम पंचायत सनर्सा में खुशी जाहिर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन प्रधान मस्त राम चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें हीमको फेडरेशन के चेयर मैन कौल सिंह नेगी जी मुख्यतिथ रहे। स्कूल का दर्जा मुख्यमंत्री जी ने दिया और नई सनारसा पंचायत बनें पर सभी सनारसा पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया , मुख्याध्यापिका श्री मती कल्पना पटियाला और स्कूल के प्रबंधक प्रधान समिति अध्यक्ष अजय वर्मा भी उपस्थित रहे, इस दौरान सभी ग्रामीणों व पंचायत के सदस्यों स्कूल के अध्यापक ने मुख्यातिथि का