सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमकोफेड चेयरमैन कौल सिंह नेगी और पूर्व कैलाश फेडरेशन अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी बृज का हुआ भव्य स्वागत

  महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सनारसा ।ग्राम पंचायत सनारसा में  हिमाचल प्रदेश सरकार हिमकोफेड चेयरमैन कौल सिंह नेगी जी का साथ ही पूर्व कैलाश फैटरेशन अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी बृज भव्य स्वागत किया गया । इनके साथ आए हीमकोफेड के निदेशक नरेश चौहान, रामपुर खंड विकास पंचायत समिति  के उप अध्यक्ष रामपुर अंबेडकर संस्था के अध्यक्ष रोशन डोगरा जी ,महामंत्री अनिल चौहान जी, प्रधान प्रमिला जी का भव्य स्वागत किया गया! वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और नई पंचायत का दर्जा देने पर  आज ग्राम पंचायत सनर्सा में  खुशी जाहिर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन  प्रधान मस्त राम चौहान की अध्यक्षता में किया  गया। जिसमें हीमको फेडरेशन के चेयर मैन कौल सिंह नेगी जी  मुख्यतिथ रहे। स्कूल का दर्जा मुख्यमंत्री जी ने दिया  और नई सनारसा पंचायत  बनें पर  सभी सनारसा पंचायत के ग्रामीणों ने खुशी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया ,       मुख्याध्यापिका श्री मती कल्पना पटियाला और स्कूल के प्रबंधक प्रधान समिति अध्यक्ष अजय वर्मा भी उपस्थित रहे, इस दौरान सभी ग्रामीणों व पंचायत के सदस्यों स्कूल के अध्यापक ने मुख्यातिथि का

बढ़ते हुए नशों को रोकने के लिए हर नागरिक को पुलिस प्रशासन का साथ देना पड़ेगा

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल।  वर्तमान समय में बढ़ते हुए नशा जैसे चिट्टा, भांग, अफीम को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक, युवा मोटिवेटर, फिटनेस युट्यूबर  राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने नशे पर अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है कि यदि समाज में नशा खत्म करना है तो समाज के हर एक नागरिक को इस में अपना योगदान देना पड़ेगा  चाहे एक ऑफिसर हो या एक नेता , युवा, महिला कोई भी हो सभी को अपनी अपनी भूमिका अपने स्तर पर निभानी पड़ेगी तभी हम इस नशे को बिल्कुल जड़ से मिटा सकते हैं। और एक नशा मुक्त समाज बना सकते हैं। इसके साथ साथ सभी लोगों से निवेदन किया कि यदि कहीं से भी किसी को भी या चिट्ठे के कारोबारियों या नशा से संबंधित कुछ भी जानकारी मिलती है तो इस जानकारी को पुलिस प्रशासन के साथ व उनके माता-पिता के साथ जरूर साझा करें। इसके साथ साथ हर एक बच्चों के अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा अपने बच्चों के प्रति।  और साथ ही साथ अध्यापकों ,ऑफिसर,  सभी को अपना अपना योगदान देना पड़ेगा लोगों को जागरूक करना पड़ेगा तभी हमारा समाज एक नशा मुक्त समाज बन सकता है।

ब्लॉक प्रमुख ने पीसीसी सड़क व पुलिया का किया उद्घाटन

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत पड़री के बराईडाड़ मोहल्ले में 150 मीटर पीसीसी गाँव के मुख्य सड़क से दिनेश के घर के पास तक के घरों को जोड़ेगा तथ बोदराडाड़ में पुलिया  का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया ब्लॉक प्रमुख ने बताया अभी और काम प्रस्तावित है उन्हें भी जल्द शुरू किया जाऐगा स्थल पर पड़री द्वितीय के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनबंधु यादव, पड़री प्रथम की क्षेत्र पंचायत सदस्या सुखमनिया देवी,प्रधान प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव , अशर्फी, जमुना यादव, दिनेश, सोमारू, बिरेंद्र, राजन इत्यादि उपस्थित रहे ।

कुमारसैन खंड टूर्नामेंट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय तैशन को मिला प्रथम स्थान

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल   कुमारसैन खंड टूर्नामेंट प्रतियोगता का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटटी में किया गया था । इसमें राजकीय उच्च विद्यालय तैशन के 12 लड़के एवं 9 लड़कियों ने भाग लिया इस प्रतियोगता में राजकीय उच्च विद्यालय तैशन ने मार्च फर्स्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  खो खो प्रतियोगता में भी लड़के और लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया भाषण में भी प्रथम स्थान बेडमेंटाइन में लड़कियों ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया चैस में भी द्वित्य स्थान प्राप्त किया लॉन्ग जम्प में द्वित्य हाई जम्प में तृत्य स्थान ओवर आल गेम का इनमे भी राजकीय उच्च विद्यालय तैशन को प्राप्त हुआ l

सीएम मर्यादा में रहकर विपक्ष पर लगाए आरोप ...सतपाल रायजादा

  हार सामने देख वोखला गए हैं भाजपई ...कालिया  अव तक की सवसे निकम्मी सरकार सावित हुई भाजपा की ..कुलदीप  अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना ।ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा , पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार , पूर्व विधायक राकेश कालिया  ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा  ने एक  संयुक्त  मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते कहा कि यह सरकार अब तक की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। प्रदेश में माफिया का बोलबाला है मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक अपनी मर्यादा को भूल गए हैं ,हार को सामने देखकर बौखलाहट में बस संसदीय भाषा का प्रयोग सरेआम करने लग पड़े हैं जो कि इस देवभूमि हिमाचल को शोभा नहीं देता है ।उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी भाषा शैली पर लगाम लगाने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार रिटायर्ड टायर्ड आदि मुद्दों को लेकर सत्ता में काबिज हुई थी परंतु दुख की बात है कि मुख्यमंत्री के अपने कार्यालय में रिटायर्ड अधिकारी को बिठा दिया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में नौकरियों जैसे विषय में सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है ,आउटसोर्सिंग पर पूरे प्रदेश में भाई भतीजावाद किया जा रहा है। प्रदेश में ट्रांस

वन एवं युवा खेल मामले मंत्री ने मन की बात के साथ साथ विपक्षियों पर निकली मन की भड़ास

  रामपुर मे ग्राम पंचायत शिंगला के बूथ पर स्थानीय जनता के बीच मन की बात कार्यक्रम मे उपस्थित रहे वन एवं युवा खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया  सरकारी नीतियों और योजनाओं को साझा करने के साथ साथ विपक्ष की खामियों पर बरसे मंत्री लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर बुशहर । वन एवं युवा खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया का ग्राम पंचायत शिंगला(रामपुर) में बूथ स्तर पर प्रधान मंत्री मन की बात कार्यक्रम हेतु आना हुआ, अपने निजी कार्य हेतु रामपुर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानीया  ने प्रधान मंत्री की मन की बात कार्यक्रम हेतु रामपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर ग्राम पंचायत के बूथ शिंगला में आना उचित समझा। ग्राम शिंगला की समस्त जनता व भारतीय जनता पार्टी ग्राम केंद्र शिंगला कार्यकारिणी ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया और साथ बैठकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में वन एवं खेल मामले मंत्री राकेश पठानीया समेत संजय गुलेरीया उपाध्यक्ष (नेशनल सेविंग स्टेट एडवाइजरी बोर्ड), कौल नेगी (चेयरमैन हिम को फेड), व स्थानीय बूथ से संबंध रखने वाले

चेतराम जेबीटी अध्यापक को मिला प्रशंसा पत्र और राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रांतला को मिला रोल मॉडल स्कूल का दर्जा।

नामक अंतर्राष्ट्रीय संस्था  के  हिमाचल प्रदेश  कोऑर्डिनेटर विनय कुमार  ने किया सम्मानित गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल।  यह सम्मान 2020- 21 के लिए online training व ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया गया हैl जिसमें अध्यापक व स्कूल को यह पुरस्कार दिया गया है। ऑनलाइन टीचिंग के दौरान अध्यापक के साथ अभिभावक व बच्चे लगातार जुड़े रहे। सभी अभिभावक बधाई के पात्र हैं।   यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सहयोग करती रहती है । यह संस्था शून्य निवेश नवाचार के लिए जानी जाती है जिसके तहत अध्यापकों को नए नए नवाचार प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है जिसमें लागत बहुत कम हो अर्थात पढ़ाई के लिए ऐसी विधियों का प्रयोग करना होता है जिसमें कम खर्च हो।यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था है। चेतराम जेबीटी शिक्षक ,अन्य स्टाफ, अभिभावक व बच्चों की ने ZIIEI संस्था  विनय कुमार कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश और प्रशांत चतुर्वेदी जिला कुल्लू कोऑर्डिनेटर का धन्यवाद किया।

अब टनल में सतलुज

  शिमला जिला के रामपुर के समीप निरथ में निर्माणाधीन 210  मैगावाट की लुहरी जल विद्युत परियोजना स्थल निरथ में सतलुज नदी के बहाव को मोड़ कर आज विधिवत डाला गया डायवर्जन टनल में ताकि परियोजना निर्माण  की अहम कड़ी बांध के निर्माण कार्य को किया जा सके तेज एसजेवीएनएल के  अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इलेक्ट्रिक बटन दबा कर तोड़ा आखिरी ब्लास्ट को अठारह सौ दस करोड़ लागत वाली यह परियोजना बन कर तैयार होगी  2025 में लोकेन्द्र सिंह वैदिक,गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर बुशहर। सतलुज नदी के प्रवाह को निर्माणाधीन लुहरी जल विद्युत परियोजना के डायवर्जन टनल में आज विधिवत प्रवेश कराकर परियोजना निर्माताओं ने मिल का पत्थर रख दिया है। केंद्र एवं हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन द्वारा 1810 करोड़ की लागत वाली इस 210 मैगावाट की परियोजना के निर्माण को 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के निर्माण में करीब एक हजार लोग सीधे तौर से जुड़े है, जबकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से देखे तो तीन से चार हजार लोगो को रोजगार से जोड़ा गया है।  लुहरी परियोजना को पर्यावरण मित्र बनाने के उद्देश्य स

पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल । आज रामपुर बुशहर बुशैहर संघ के पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वालीबॉल प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूर्व में दो बार रहें कैलाश फैटरेशन अध्यक्ष पूर्व दो बार रहें रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बृज लाल जी रहे। बुशैहर संघ के अध्यक्ष बंका राम भलूली सभी के द्वारा मुख्यातिथि का जोर दार स्वागत किया गया।  मुख्यातिथि के साथ  ग्राम पंचायत शौली के प्रधान जिया लाल जी,धार गौरा पंचायत समिति के सदस्य देशदीप गौतम जी, वर्तमान में  बूथ पालक किसान संगठन संघ के अध्यक्ष महेन्द्र पटेल पूर्व प्रधान मोहन लाल आजाद जी, प्रदीप मैहता,  मानदास भाजपा कार्यकर्ता, देबी सिंह बुशैहरी, बूथ अध्यक्ष मंगल दास,आ टी विभाग के संयोजक सुरेन्द्र ठाकुर,राजेश महेता, दिव्या शर्मा , विकास, प्रेम जोशी शक्ति केंद्र अध्यक्ष गोपालपुर, प्रकाश आजाद , तिलक गोस्वामी, दिनेश शर्मा, विनोद ठाकुर,  मंच पर मौजूद रहे इस प्रतियोगिता में बंका राम भलूली ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजित प्रदेश भर में बच्चों नौजवान युवा को खेल कूद महत्वपूर्ण है और नशा से दूरी बनाए रखें ताकि  बच्चों का भविष्य आगे सही र

गौणवाना युवा संगठन द्वारा महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया

राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   बीजपुर /सोनभद्र। बकरिहवां अंजानी में 24 जून 2022 को महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें गोंडी धर्माचार द्वारा पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा रामप्रसाद गौण ने किया, गौण ने आदिवासी समाज को शिक्षा की ओर बढ़ने व नशा मुक्त बनाने का दिए निर्देश कार्यक्रम में उपस्तित बहादुर सिंह उइके ने आदिवाशी समाज का बोली भाषा तथा अपने देवी देवता, अपने मात्र भाषा एवं संस्कृति को बचाएं रखने का भी रखें प्रस्ताव। कार्यक्रम में गौण समाज के तमाम लोगों रहे उपस्तित उपस्तित लोगों का गौण समाज ने अपने रीति रिवाज से किया स्वागत।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुनन में धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुनन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमे सभी बच्चों व शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने सूक्षम क्रियाओं से शुरुआत की और विभिन्न योग आसन किए।  योग दिवस पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बच्चों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा  जीवन में योग के महत्व को भी समझाया।  साथ ही छात्रों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

स्पर्श गंगा प्रहरियों ने किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार। स्पर्श गंगा द्वारा  राज्य अतिथि गृह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में व स्पर्श  के प्रणेता रमेश पोखरियाल निशंक के सानिध्य में गंगा प्रहरी ने  किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास व पंचायती राज भारत सरकार का स्वागत किया गया  योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा विश्व धरोहर है गंगा हम सबकी आस्था का केंद्र भी है जिसमें लाखों  करोड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और हम सब की कहीं ना कहीं नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सबको गंगा को स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए और इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा प्रहरीयों द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान सराहनीय वास्तव में इन अभियानों की धरातल पटल पर अति आवश्यकता है जिसमें मां गंगा के प्रति अपने पर्यावरण के प्रति व हिमनद प्राधिकरण के प्रति सचेत रहने की हम सभी को आवश्यकता है गिरिराज जी ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पर्श गंगा अभियान चलाकर गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए व्यापक जन स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया दुनिया

विधायक किशोरी लाल सागर ने किया निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी में पशु औषधालय का शुभारंभ

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमण्ड  खण्ड के तहत ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव बाड़ी में मंगलवार को पशु औषधालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौके पर विधायक किशोरी लाल सागर ने अपने सम्बोधन में क्षेत्रवासियों को पशु औषधालय की बधाई देते हुए कहा कि पशु औषधालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा और उन्हें अपने पशुधन के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस औषधालय को खोलने के लिए उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पूरे क्षेत्र की तरफ से आभार प्रकट किया है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य देवेंद्र नेगी,पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर ,पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिंद राम वर्मा ,एल. आर. ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता,अशोक ठाकुर पूर्व महामन्त्री आनी  मण्डल, प्रधान अरसू दमोदरी देवी,प्रधान बड़ीधार कला देवी,महेंद्र ठाकुर मण्डल सचिव,उमेश ठाकुर मण्डल उपाध्यक्ष,मोहर सिंह प्रभारी,लीला चंद,उपप्रधान बाड़ी, भाग चंद कायथ,पूर्ण ठाकुर,राजू ठाकुर,विदेश निगम,गुरदास जोशी आई टी सैल मण्डल आनी,दुर्गा सिंह आदि सभी कार्यकर्

योग न केवल तन मन पर नियंत्रण रखता है बल्कि यह आत्मा को भी नियंत्रण करता है-शिव करिंगटा

गब्बर सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल।  शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र सरपारा पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ताइक्वांडो कोच शिव करिंगटा कई वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आत्मरक्षा वह नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने में प्रयासरत है।  ताई कमांडो कोच ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग न केवल तन मन पर नियंत्रण रखताहै बल्कि यह आत्मा को भी नियंत्रण करता है।साथ ही साथ स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन वास करता है। कोच शिव करिंगटा ने बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के आसन तथा उनसे होने वाले फायदे साझा किए और खेलों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी जो डालते हुए कहा कि बिना शिक्षा मनुष्य पशु समान है।  इसलिए खेलों के साथ पढ़ाई भी आवश्यक है। यह भी बताया कि एक शिक्षित और स्वस्थ व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।

9 साल की मासूम बच्ची के साथ दूधिया द्वारा दुष्कर्म हिंदू संगठनों ने उठाई आरोपी को फांसी देने की मांग

शिवम गोयल    लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।कनखल थाने में भैरव सेना व हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक 9 साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले में कर रहे आरोपी की फांसी की मांग की 45 वर्षीय दूधिया ने किया था 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म भैरव सेना व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आक्रोशित रूप में पहुंचकर नारेबाजी की इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसी घिनौनी हरकत एक जिहादी मानसिकता के लोग ही कर सकते हैं मेरी पुलिस प्रशासन और न्यायालय से यही मांग है कि इस को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जो समाज मैं एक मैसेज जाए पुलिस ने आज सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है कि फांसी की सजा होनी चाहिए पीड़ित बच्चे के घर पर देता था दूध इसीलिए हिंदू समाज से भैरव सेना ने आह्वान किया है कि इनका आर्थिक बहिष्कार किया जाए इस दौरान राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान हिंदू जागरण मंच से मनीष चौहान प्रदेश संयोजक प्रदेश अध्यक्षा मिनी पूरी, अंजलि विभाग

राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकलोट व पाली में राणा द वाइपर ने मानवता के लिए किया योग

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल।  हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने कुल्लू जिले के अंतर्गत निर्माण खंड के पोशना व बाड़ी पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकलोट व पाली स्कूल के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया जागरूक।  राणा अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर व सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए फिटनेस को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक कर रहे हैं । जो कि समाज में युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक कदम है। राणा का लक्ष्य है समाज में सभी को फिटनेस के प्रति जागरूक करवाना। इस योग दिवस पर बच्चों को योग के बारे में बताया कि योग का मतलब जोड़ना है जिसमें हमें तन, मन,आत्मा, को जोड़ना है। योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपने दिमाग को मानसिक तौर पर सही रख सकते हैं मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं। योग हमें ना केवल मानसिक तौर पर सही रखता है बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते हैं।  इस योगा दिवस का थीम- मानवता के लिए योग है ।और काफ़ी सारे योग आसन को बच्चों के साथ शेयर किया ।और साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति भी जागर

प्लास्टिक का समुचित निस्तारण जरूरी- राज्य मंत्री संजीव गोंड़

"मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी" को मिले आन्दोलन का रूप   संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर ।  गुरुवार को म्योरपुर पंचायत सचिवालय में ”मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी”के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री उ० प्र०संजीव कुमार गोड़ व विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोड़ ने कहा कि आज जन जन के दैनिक जीवन में  प्लास्टिक का उपयोग समाज का एक ऐसा कोढ़ बन चुका है जिसे मिटाना बेहद जरूरी है।अगर अब हमने प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी भयावह स्थिति का सामना करना होगा।हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आपसी सहयोग से प्लास्टिक के उपयोग को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकेगा।कहा कि आज भाजपा सरकार में गांवों, नगरों की तस्वीर बदल रही है। चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ ने उपस्थित लोगों को से समझ

26 जून को किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर चर्चा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. अपनी विशिष्ट लेखन शैली के चलते बेहद कम समय में अपनी देशव्यापी पहचान स्थापित करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रमुख कथाकार-उपन्यासकार किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर 26 जून रविवार को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शाम पांच बजे अपना मोर्चा डॉट कॉम की तरफ से एक महत्वपूर्ण चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई है. इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध आलोचक जय प्रकाश होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जन संस्कृति मंच से संबंद्ध चर्चित आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता व्यंग्यकार विनोद साव होंगे. वहीं विशेष टिप्पणी समीक्षक अजय चंद्रवंशी की होगी. लेखकीय वक्तव्य किशन लाल देंगे. कार्यक्रम का संचालन युवा कवि कमलेश्वर साहू करेंगे. छत्तीसगढ़ के पास स्थित एक गांव देमार में जन्में किशन लाल अपने कैरियर के प्रारंभिक दिनों में एक शिक्षक थे. उसके बाद उनका रूझान पत्रकारिता की तरफ हुआ. उन्होंने कई छोटे-बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दी. फिलहाल वे छत्तीसगढ़ संवाद में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत है. संघर्ष की भट्ठी में तपे किशन लाल का पहला उपन्या

निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी से उत्साहित वैश्य समाज अब पंचायत चुनाव में भी उतरेगा जोर-शोर से : प्रदीप अग्रवाल

निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक ही संभालेंगे पंचायत चुनाव का कार्यभार : राजेश सिंगला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़। निकाय चुनाव के शोर के बीच प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही पंचायत चुनाव के संकेत भी दे दिए है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, हालांकि अभी तारीखों की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। अग्रवाल वैश्य समाज चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने निकाय चुनाव के उपरांत ही होने वाले पंचायत चुनावों का समर्थन करते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में 4 सीट बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित रहेंगी और 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में आरक्षित सीटों के अलावा 1 से भाग होने वाली सीट पुरुष की रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति में 1 से भाग होने वाली सभी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगी और पिछले 2 चुनाव से जो सीट एक ही वर्ग में है उसमें बदलाव अनिवार्य होगा। वहीं ग्

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने ट्रायोन-जैडएफएैस लाँच किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ ।सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की पीला तना छेदक कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होते रहे हैं। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित- ट्रायोन-जैडएफएैस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।  ट्रायोन-जैडएफएैस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉम्र्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन-जैडएफएैस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक डब्ल्यूडीजी फॉम्र्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका  उपयोग  करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जड़ों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होती है।  ट्रायोन-जैडएफएै

धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ धीरज मिश्रा बने ब्रह्मर्षि समाज युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

  कमल मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर । ब्रह्मर्षि समाज एक कदम एकता की ओर सन्गठन रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रवक्ता पंडित उमेश शुक्ला ने लखीमपुर खीरी के निवासी धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ धीरज मिश्रा को संगठन के प्रति अच्छे कार्यों को देखते हुए श्री मिश्रा जी को उत्तर प्रदेश का युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है  इनके अध्यक्ष बनने से संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी है तथा इस मौके पर श्री मिश्रा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया इस मौके पर  राष्ट्रीय महासचिव श्री राज नारायण शुक्ल,राष्ट्रीय सचिव श्री करुणा निधान मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सन्तोष पांडेय, बनारस क्षेत्र,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमलकान्त मिश्र अवध क्षेत्र,प्रदेश महामंत्री श्री नारायण जी दुबे,प्रदेश सन्गठन मंत्री प्रोफेसर संजय त्रिपाठी,प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती कुमकुम तिवारी,श्रीमती सुष्मिता बाजपेयी,श्रीमती किरण शुक्ल,श्रीमती गीता त्रिपाठी,राधारमण मिश्र,सनी शुक्ल,बृजेश दुबे,अजय दुबे,गौरव मिश्र,रोहन मिश्र, प्रदीप कुमार शर्मा ,हर्ष त्रिपाठी,सक्षम मिश्रा

हॉस्पिटल में महिला की मौत, स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सांई हास्पिटल को किया सीज

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  निघासन-खीरी ।कस्बे के एक हास्पिटल में अल्ट्रासांउड कराने आई एक महिला को डाक्टरों ने बोतल लगाकर इलाज शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने गलत दवा लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।और मामले की शिकायत पुलिस सहित स्वास्थ्य महकमें को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शीलतापुर निवासी छड़ीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी कुसुमा देवी (55) का अल्ट्रासाउंड कराने कस्बे के सिंगाही रोड पर संचालित सांई हॉस्पिटल में आये थे। आरोप है कि डाक्टरों ने उनकी पत्नी को गलत दवा लगाकर इलाज शुरु कर दिया और पांच मिनट बाद हालत गंभीर हो गई। आरोप है कि डाक्टरों ने रिक्शा वाले को बुलाकर उनकी पत्नी को सीएचसी भेज दिया।जहां पर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस सहित स्वास्थ्य महकमें को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मौकें पर पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सांई हास्पिटल को सीज कर दिया है।