15 से 20 दिनों में वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से तैयार होगा पुल राज अग्रवाल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली । वैली ब्रिज मनाली जल्द ही फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा । मनाली में बढ़ते टूरिस्ट फ्लो को देखते हुए विभाग द्वारा जल्द ही इसे रिपेयर कर वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा । वैली ब्रिज की रिपेयर का काम आज शुरू हो गया है । गत पाँच से छे महीनों से ये पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था । मनाली की जनता के अनुरोध व मनाली में बढ़ते वाहनों के फ्लो को देखते हुए स्थानीय विधायक के प्रयासों से दोबारा पुल को अपग्रेड, स्ट्रेंथन और रिपेयर किया जा रहा है। जिसमें अपग्रेड लोडिंग के लिए सिंगल स्टोरी से डबल स्टोरी किया जा रहा है और साथ में पुल पर बिछी डक प्लेटों को भी बदला जा रहा है । पुल रिपेयरिंग का सामान कोलकाता से गार्डन रिच शिप बिल्डर्स इंजिनियरस द्वारा तैयार किया गया है । लोक निर्माण विभाग मैकेनिकल डिवीजन शमशी के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पहले इस वैली ब्रिज की भार