ट्यूशन फीस हाफ, वार्षिक विकास शुल्क माफ़ की अभिभावक मंच ने डीएम सोनभद्र से मांग मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र । अभिभावकों ने ट्यूशन फीस हाफ तथा वार्षिक, विकास शुल्क माफ कराने की मांग की । अभिभावकों मंच ने जिलाधिकारी सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन सदर तहसीलदार श्री सुनिल कुमार को सौंपा । अभिभावक मंच के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय के नेतृत्व मे अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा विद्यालयों को एडमिशन लेने तथा आनलाइन पढ़ाई शुरू कराकर शुल्क लिए जाने की बात बताकर विद्यालयों द्वारा आनलाइन की फार्मेलिटी मात्र पुरी करते हुए अप्रैल माह से अबतक की पूरी ट्यूशन फीस के अतिरिक्त विकास शुल्क, वार्षिक शुल्क तथा लाइब्रेरी मैग्जीन के नाम पर भी हजारों हजार रुपये अभिभावकों से जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है । विद्यालयों द्वारा फीस ना जमा करने की स्थिति मे बच्चे का नाम काटने तथा पढ़ाई से वंचित करने की बात भी कही जा रही है। जिससे छात्र तथा अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों ने बताया कि पिछड़ा जनपद सोनभद्र होने के नाते अभी ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर छात्रों के पास आनलाइन पढ़ाई हेतु स