सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्यूशन फीस हाफ, वार्षिक विकास शुल्क माफ़ की अभिभावक मंच ने डीएम सोनभद्र से मांग 

ट्यूशन फीस हाफ, वार्षिक विकास शुल्क माफ़ की अभिभावक मंच ने डीएम सोनभद्र से मांग  मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । अभिभावकों ने ट्यूशन फीस हाफ तथा वार्षिक, विकास शुल्क माफ कराने की मांग की । अभिभावकों मंच ने जिलाधिकारी सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन सदर तहसीलदार श्री सुनिल कुमार को सौंपा । अभिभावक मंच के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय के नेतृत्व मे अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा विद्यालयों को एडमिशन लेने तथा आनलाइन पढ़ाई शुरू कराकर शुल्क लिए जाने की बात बताकर विद्यालयों द्वारा आनलाइन की फार्मेलिटी मात्र पुरी करते हुए अप्रैल माह से अबतक की पूरी ट्यूशन फीस के अतिरिक्त विकास शुल्क, वार्षिक शुल्क तथा लाइब्रेरी मैग्जीन के नाम पर भी हजारों हजार रुपये अभिभावकों से जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है । विद्यालयों द्वारा फीस ना जमा करने की स्थिति मे बच्चे का नाम काटने तथा पढ़ाई से वंचित करने की बात भी कही जा रही है। जिससे छात्र तथा अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों ने बताया कि पिछड़ा जनपद सोनभद्र होने के नाते अभी ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर छात्रों के पास आनलाइन पढ़ाई हेतु स

समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा द्वारा बैठक का हुआ आयोजन 

समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा द्वारा बैठक का हुआ आयोजन  सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।समाजवादी कार्यालय राबर्टसगंज में आज शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश द्वारा  शिक्षक सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सईद कुरैशी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव जल पुरूष ,स्नातक एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिंहा और शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी लाल बिहारी यादव भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव और सभी सम्मानित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके  किया गया। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि शिक्षक ही देश का भविष्य व राष्ट्र निर्माता होता है। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा ने कहा कि  बीजेपी सरकार में शिक्षकों के साथ होने वाले व्यवहार से शिक्षको की गरिमा धूमिल हो रही है।स्नातकों के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। इनके लिए बेरोजगारी भत्ता कोई व्यवस्था नहीं है।अखिलेश यादव जी के सरकार में स

2 सितम्बर से आयोजित होंगी विद्यापीठ की परीक्षाए

2 सितम्बर से आयोजित होंगी विद्यापीठ की परीक्षाए कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा में दिशा निर्देशों का करना होगा पालन त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 2 सितम्बर से आयोजित होने वाली महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा व 18 सितम्बर से स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र ओबरा महाविद्यालय पर आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क एवं सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क और सैनिटाइजर के परीक्षार्थियों को  महाविद्यालय में प्रवेश नही दिया जायेगा।उक्त दिशा निर्देशों की जानकरी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जायेगी। इसलिए सुबह की पाली में प्रातः 7.00 बजे से एवं सायं की पाली में अपराहन 1.00 बजे से प्रवेश दिया जायेगा।साथ ही परीक्षार्थियों को बताए गए समय से पहुँचकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

योग गुरु आचार्य अजय पाठक का योग औऱ काढ़ा कोविड-19 केंद्र में दे रहा कोरोना भय मुक्त माहौल 

योग गुरु आचार्य अजय पाठक का योग औऱ काढ़ा कोविड-19 केंद्र में दे रहा कोरोना भय मुक्त माहौल  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। कॉरोटिन सेन्टर में Kovid - 19 वार्डो में डॉक्टर/नर्स/ सफाईकर्मी पी.पी. किट पहनकर डर-डर कर सरकारी सेवाएं दे रहे ,वही दूसरी तरफ राष्ट्रनिर्माण मे योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी भारत सरकार के नियमानुसार सभी Covid-19 मरीजो को कई दिनों से नियमित (सोनभद्र/वाराणसी) योग और आयुर्वेद की दिनचर्या और स्वयं के आयुर्वेदिक काढ़े से स्वस्थ और निरोगी बना रहे। रेनुसागर के कोविड-19 मरीज मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि परमात्मा के स्वरूप है योग गुरु अजय पाठक महाराज जी क्यू की हमारे परिवार के लोग हमसे मिलने से डरते है,जितने भी डॉक्टर और कर्मचारी है वो दूर से ही इलाज कर खानापूर्ति कर रहे है, भोजन के नाम पर सुगर के मरीजो को सिर्फ मीठा हलुआ,आलू और चावल खिला रहे है ,लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब से आचार्य अजय पाठक ने योग और आयुर्वेद दिनचर्या और योगाभ्यास बताया तब से हम सभी मरीजो को कोविड से ठीक होने का साहस मिला है और हम सभी सरकार के नियमानुसार योग और आचार्य अजय पाठक महाराज जी के माध

जन्नत सा नज़ारा हैं काला पानी कहा जाने वाले जुगैल का 

जन्नत सा नज़ारा हैं काला पानी कहा जाने वाले जुगैल का  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जुगैल,सोनभद्र ।जिला मुख्यालय से 50 किलो मी0 दूर चोपन ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत रेणूका नदी पार कालापानी कहा जाने वाला क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल मे प्राकृतिक का नजारा देखा जाता है। यहा पर कहा जाये तो कश्मीर जैसा दिखने वाला जुगैल क्षेत्र मे प्राकृतिक नजारा देखा जाता है। यहा पर पर्यटन स्थल जैसा दिखने वाला 11वी शताब्दी का राजा बालम साह खरवार के जमाने का बना हुआ बाबा सोमनाथ मन्दिर गोठानी मे स्थित है। और अगोरी का किला है  जो कि काफी सुन्दर बना हुआ हैं और जुगैल खास मे माता जिरही मन्दिर स्थित है और मन्दिर के रास्ते से थरी टोला मे प्राकृतिक नाजारा जैसा पानी का झरना गिरता हुआ नजारा है।जब कि उस जगह सभी नही जा पाते,उस जगह को ग्रामीण खोडवा पहाडी के नाम जाना जाता हैं । थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत माता कुण्डवासनी का मन्दिर कुराडी मे स्थित है।यदि सरकार व प्रशासन ध्यान दे तो यह पर्यटन क्षेत्र बन सकता है और ग्रामीणो का रोजगार बढ जाएगा। और सोनभद्र जिले का नाम रोशन होगा ग्राम पंचायत जुगैल क्षेत्र मे आजादी के ब

जनपद सोनभद्र के थाना चोपन पुलिस द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत चोपन चेयरमैन की हत्या में सम्मिलित अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी लगभग 06 करोड़ रुपये की चल/अचल की गयी कुर्क 

जनपद सोनभद्र के थाना चोपन पुलिस द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत चोपन चेयरमैन की हत्या में सम्मिलित अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी लगभग 06 करोड़ रुपये की चल/अचल की गयी कुर्क  मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियान के अंतर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, चोपन की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों 1. रिंकू भारद्वाज उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र चन्द्र शेखर निवासी गौरव नगर, के मकान 2. सूरज पासवान पुत्र स्व.राजकुमार निवासी प्रीतनगर के मकान सहित, 1 टवेरा गाड़ी, 1 मोटर साईकिल  3. धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र रमेश कश्यप के बर्दिया स्थित खदान पर कुर्क की कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों अभियुक्तों की अवैध कार्यों से अर्जित की गयी लगभग 06 करोड़ रुपये की चल/अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल

शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है सरकार : वशिष्ट कुमार गोयल सरकार सोमवार और मंगलवार को भी नहीं बंद करेगी शराब की दुकानें सरकार को जनता की नहीं राजस्व की चिंता शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को विभिन्न संस्थानों को बंद करने का निर्णय से पलटना पड़ा है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की अनुमति देते हुए अब सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का ऐलान किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सरकार अभी भी शराब व्यवसायियों पर मेहरबान है। क्योंकि सरकार को शराब की दुकानों को खोले रखने का मतलब तो यही नजर आता है कि सरकार को जनता की नहीं बल्कि राजस्व की ज्यादा चिंता है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। श्री गोयल ने कहा कि सरकार अगर बाजार बंद कर सकती है तो शराब की दुकानें क्यों नहीं क्या जहां ज्यादा राजस्व मिलेगा उन संस्थानों को इसी तरह खोल कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाएगा। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि शराब की दुकानों पर सबसे अधिक शराबियों की भीड़ होती है जो

सपाइयों ने महामहिम राज्यपाल जी उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ के नाम जिला अधिकारी सोनभद्र को सौंपा ज्ञापन 

सपाइयों ने महामहिम राज्यपाल जी उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ के नाम जिला अधिकारी सोनभद्र को सौंपा ज्ञापन  पुलिस प्रशासन के घेराबंदी के बाद भी सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुलिस प्रशासन के घेराबंदी के बाद भी महामहिम राज्यपाल जी के नाम जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया l उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तबसे छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यापारी आदिवासी समाज के हर तपका का उत्पीड़न किया जा रहा है l समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार के इशारे पर लखनऊ में छात्र हित की मांग को लेकर विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी घोर विरोध करती है l आज पूरे देश और प्रदेश में गरीब छात्र-छात्राओं जिनके पास नीट की परीक्षा देने हेतु यातायात की व्यवस्था नहीं है और सरकार उन्हें परीक्षा केंद्रों पर जाने हेतु यातायात की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है l इस घड़ी में छात्र-छात्राएं किस प्रकार नीट की परीक्षा देंगे l

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल

गुरुग्रामवासियों का कोरोना से हर हाल में बचाना है जीवन: नवीन गोयल प्लाज्मा डोनर्स को डोर स्टैप से लाने-छोडऩे की सुविधा कोरोना महामारी में प्लाज्मा डोनेट कराने में जुटी है कैनविन फाउंडेशन जागरुकता के लिए कई तरह से कार्य कर रही है संस्था जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को कैनविन का मिल रहा भरपूर सहयोग शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । हमारा ध्येय सिर्फ और सिर्फ कोरोना से गुरुग्रामवासियों का जीवन बचाना है। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों को देने में कैनविन संस्था जुटी है। इस काम में हम दिल से और नि:स्वार्थ भावना से लगे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम सब कोरोना को हराकर विनर बनेंगे। यह कहना है कि कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल का। जिनकी संस्था लॉकडाउन के साथ से ही जनहित के कार्यों में जुटी है।  नवीन गोयल ने बताया कि अब प्लाज्मा डोनेट कराने के लिए लोगों को पिक एंड ड्रॉप की निशुल्क सुविधा शुरू की है। कैनविन फाउंडेशन व रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से तीन गाडिय़ां शुरू की गई हैं, ताकि प्लाज्मा डोनर्स को बिना परेशानी के लाया और छोड़ा जा सके। नवीन गोयल ने हर आम और

संस्कृति विवि के छात्रों को न्यू एलन बैरी वर्क्स में मिली नौकरी

  न्यू एलन बैरी वर्क्स में नौकरी पाने वाले संस्कृति डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा । संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को फरीदाबाद स्थिति प्रतिष्ठित कंपनी न्यू एलनबैरी वर्क्स में बड़ी संख्या में नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोराना महामारी के चलते देश में पैदा हुए रोजगार संकट के दौरान विद्यार्थियों को रोजगार पाने में मिल रही सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है। न्यू एलन बैरी वर्क्स के सीनियर मैनेजर (पर्सनल एंड आईआर) डीबीएस यादव ने बताया कि एलन बैरी एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ संपूर्ण गियर निर्माण इकाई है। कंपनी ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के छात्र-छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को आफर लैटर दिये जा रहे हैं। चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डि

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी 

बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने NSPR अध्यक्ष आमिर अल्वी  शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई लोग बेघर हो गए हैं। बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ पीड़ित (Flood Victim) लोगों की सहायता करने के लिए NSPR अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता आमिर अल्वी अपनी टीम के साथ काफ़ी दिनों से बिहार राज्य के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर रहें हैं जिसमें बक्सर, सासाराम, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, एवं सुपौल जैसे कई गांव कस्बे और शहरों में जाकर आंखों देखी हाल जाना वहीं बाढ़ प्रभावित पीड़ित जरूरतमंद लोगों को अपनी और से मानवता की मिसाल कायम कर हज़ारों किलों मीटर की यात्रा करते हुए ईस कोरोना काल में मार्क्स, सैनिटाइजर, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड एवं राहत सामग्री टीम एनएसपीआर द्वारा वितरण करी जा रही हैं। वहीं आमिर अल्वी ने बिहार सरकार और आम जनों सभी लोगों से अपील करतें हुए कहां कि बिहार (Bihar) को इस दुख, इस पीड़ा से उबारने में योगदान करें और मानवता को जिंदा रखें। हमेशा सामाजिक कार्यों में सबस

"बरकरार है आभा" 

"बरकरार है आभा"    'कारनामों की भव्य चमक' के साथ एक बार फिर सुर्खियों में छाया "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पांडेय)" 'शोहरत की बुलंदियों'तथा उल्लास की आहट के बीच उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ "म्योरपुर कार्यकारिणी"का हुआ भब्य विस्तार!  'शिक्षकों के संकल्प' की बढ़ती प्रामाणिकता एवं 'निष्ठा फैलाने की ललक'के साथ म्योरपुर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने संभाली कमान! साधना द्विवेदी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  म्योरपुर,सोनभद्र। "शिक्षक भविष्य" की खूबसूरत बुनियाद के साथ चुनौतियों को सफलता से पार करके नित "नई इबारत" लिखने को आमादा' "प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर"का दिनांक-27.8. 2020 को शिक्षकों के 'सांकेतिक' भारी हुजूम एवं 'गजब के उत्साह' के बीच लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए लोकप्रिय नायक, ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर  "धर्मेंद्र यादव"के साथ-साथ जिला एवं ब्लाक कार्यकारणी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योर

विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोन,सोनभद्र ।स्थानीय चौकी चाची कला थाना क्षेत्र कोन के अंतर्गत ग्राम सभा नकतवार  मे कल 26/08/2020 बुधवार शाम 7:00 बजे करंट की चपेट में आने से मृतक मुकेश कुमार शर्मा  पिता  तुलसी शर्मा नकतवार निवासी युवक की मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने इसकी इसकी सूचना समीप के थाना चौकी चाची कला के इंचार्ज जय शंकर राज को दी। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शरीर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी और आज सुबह 27/08/2020 पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया मौके पर  भास्कर  वर्मा( C.O),अरविंद यादव थाना प्रभारी लल्लन यादव,रामाश्रय इत्यादि मौजूद रहे ।LNI न्यूज़ से बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया की घर में अचानक से हाई वोल्टेज बिजली आ गई जिससे घर की सारी बल फूटने लगे जिसकी वजह से मृतक घर के स्विच बोर्ड को  बंद करने जैसे ही गया वैसे ही स्विच बोर्ड के बटन को जैसे ही उसने टच किया वैसे ही उसके शरीर में बिजली दौड़ गई और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। और साथ ही साथ परिजनों

बिहार में कहीं आक्रोश में ना बदल जाय आश्वासन 

बिहार में कहीं आक्रोश में ना बदल जाय आश्वासन  जगदीप सिंह सिंधु  प्रगति के भ्रम और विकास के सच में झूलता  बिहार 2020  के अंतिम दौर में  एक बार फिर प्रदेश की 17 वीं विधान सभा के  चुनाव के मुहाने  आ पहुँचा है ! ज्ञान और  नीतियों की भूमि किस अंतर्दवंद  में पिछले 68 सालों से उलझी  है  ये आज भी एक  अन सुलझा सवाल ही है ! आज़ादी के बाद से भारत में  जिस प्रकार दूसरे प्रदेशों ने  आधुनिक ुद्धोयोगीकरण  को अपना कर भौतिक  तरक्की की बिहार उसमे लगभग हर क्षेत्र  में पीछे रह गया !  भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार वर्तमान में 13 वाँ राज्य है।  राज्य का कुल क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर है जिसमें 92,257.51 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र है !  बिहार की अनुमानित जनसंख्या लगभग  10 करोड़ 38 लाख से कुछ ऊपर है ! संशोधित  सूचि के अनुसार बिहार में  7,18, 22 , 450   मतदाता हैं !  बिहार में 38 जिले,  534  खंड , 8406 पंचायतें  45103  गांव  199 कसबे व् शहर हैं.! विधान  सभा की 243 सीटें हैं !  203 सीटें सामान्य वर्ग की अनारक्षित , 38  अ. ज , 2 अ  ज जा  के लिए आरक्षित  सीटें हैं ! बिहार में सबसे पहली विधान सभा 1937

ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत ग्राम पंचायत देवरी में किया गया पौधरोपण का कार्य 

ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत ग्राम पंचायत देवरी में किया गया पौधरोपण का कार्य  जगजीवनराम  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  देवरी,सोनभद्र । विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत देवरी में कोटेदार श्रीमती कमला देवी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के निमित्त पौध रोपण किया गया ।आजकल ग्लोबल वार्मिंग अपने उत्कृष्ट सीमा पर पहुंच चुका है। यह समस्या संपूर्ण विश्व की है यदि पौधरोपण, वृक्षारोपण अभियान व्यापक तौर पर न चलाया जाए तो इसका परिणाम भयावह होगी।  वृक्ष धरा के आभूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।  पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है क्योंकि इनके बगैर जिंदगी अधूरी है। पर्यावरण को हम सब मिलकर बचाएं। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष  लगाए।  इस मॉडर्न वैश्विक युग में प्रकृति का तीव्र  दोहन किया जा रहा है। इसका प्रभाव जलवायु पर अनायास ही पड़ रहा है ।कहीं बाढ , कहीं सूखा, कहीं भूकंप, ज्वालामुखी का विस्फोट होना प्रायः देखा जा रहा है ।                       ग्लोबल वार्मिंग एक व्यापक विचारधारा है ।इसका अर्थ अभी भी हम में से अधिकांश लोगों को स्पष्ट नहीं है ।ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के वातावरण के  तापमान में वृद्धि को दर्शाता है पृथ्वी के तापम

सहाय बहुत बदमाश आदमी है इसने बहुत गड़बड़ किया है : हरी राम चेरो , विधायक दुद्धी 

सहाय बहुत बदमाश आदमी है इसने बहुत गड़बड़ किया है : हरी राम चेरो , विधायक दुद्धी  दस हजार वाले घूस ऑडियो से ज्यादा बड़ा झोल है श्रुति देव तिवारी जैसे गुरूजी का घर बैठ सैलरी उठाने का खेल और उस पर खंड शिक्षा अधिकारी सहाय साहब का अवकाश वाला हेरफेर    विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र/दिल्ली। जैसा आप सब जानते है इस समय खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर चर्चा में हैं कई कारणों से।  चाहे वो दस हज़ार घूस मांगने का ऑडियो काण्ड  हो जिस पर जांच बैठी है और सीओ दुद्धी इसकी तत्परता से जांच भी कर रहे है उम्मीद हैं वो जल्द दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे बिना किसी लाग लपेट के अपनी निष्पक्षता के साथ जैसा उनका अब तक का व्यवहार है और जिलाधिकारी साहब की अपनी पारदर्शिता की शैली भी। या फिर घर बैठकर सैलरी उठाने वालो से मिल रही मोटी  कमाई का खेल ।    पर शायद यह ऑडियो काण्ड बहुत छोटा मामला है और इसकी जांच में उलझा हम सबको एक बड़े विभागीय खेल को परदे के पीछे खेलने की मुहीम को बचाने की बड़ी कोशिश है।    आप सबको पता है कि  एक अध्यापक जो कि  महमड  प्राथमिक विद्यालय से धरतीडाँड़ प्राथमिक विद्यालय में सलंग्न किये

फीस माफी पर समाजवादी पार्टी  लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

फीस माफी पर समाजवादी पार्टी  लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। जनपद सोनभद्र आज दिनांक 25 अगस्त 2020 को समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मन्नू पांडे अभिषेक के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया l जिसमें यह मांग किया गया l कि जनपद सोनभद्र में कोविड-19 को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों में पंजीयन के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है l जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए l जनपद में प्राइवेट स्कूलों में हो रहे मनमाने फीस वृद्धि पर रोक लगाया जाए l प्राइवेट स्कूल की फीस माफ किया जाए क्योंकि देश व प्रदेश में कोविड-19 के चलते गरीब जनता दो जून की रोटी जुटाने में परेशान है l इसलिए प्राइवेट स्कूल की तत्काल फीस माफ किया जाए l इस महामारी बीमारी का दौर अप्रैल मई-जून जुलाई -अगस्त माह से चल रहा है इसके बाद भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है कि आप लोग जल्द से जल्द फीस जमा किया जाय l इस पर तत्काल रोक लगाई जाए l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नितीश पांडे , अमित पांडे, अजीत कनौजिया

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल

प्लाज्मा दान करने को आगे आएं ठीक हुए लोग: नवीन गोयल   प्लाज्मा डोनेशन को सरकार का पूर्ण सहयोग दे रही कैनविन फाउंडेशन अब तक करीब एक दर्जन लोगों को प्लाज्मा करवाए हैं डोनेट स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नियमित तौर पर कोरोना जांच शिविर भी लगा रहे कोरोना महामारी काल में शुरू से ही सक्रिय है कैनविन फाउंडेशन शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । कोरोना महामारी काल में सरकार के साथ कैनविन फाउंडेशन अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा डोनेट करवाने को संस्था ने व्यापक पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। अपने स्तर पर प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रचार, लोगों में जागरुकता समेत तमाम तरीकों से संस्था इस काम में लगी है। कैनविन शहर की एक मात्र ऐसी संस्था है, जो कि कोरोना महामारी काल में शुरुआत से लेकर अब तक किसी न किसी रूप में जनहित के कार्य कर रही है।  कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा है कि गुरू द्रोण की नगरी में दानवीरों की कमी नहीं है। उनकी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों से अपील है कि वे प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं। इस बीमारी को अवसर मान कर

आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा का हुआ शुभ मुहूर्त

आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा का हुआ शुभ मुहूर्त त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। पारिवारिक भोजपुरी फिल्म डी एम साहिबा के शूटिंग की तैयारी चल रही है। फिल्म का  मुहूर्त  आदर्श फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा  किया गया। डीएम साहिबा का शुभ मुहूर्त सनराइज होटल ओबरा में संपन्न हुआ। फिल्म के निर्माता अर्जुन यादव और सह निर्माता ए के गुप्ता उपस्थित रहें। इस टीम के मुख्य भूमिका में  डी एम साहिबा के किरदार में खुशबू पटेल और खलनायक की भूमिका में आशिष खाम्‍बे उर्फ हैप्पी जी मौजूद रहे। फिल्म के लेखक श्री राम सकल भारती और गीतकार अलका केसरी भी उपस्थित रही। इस फिल्म को  परिवारिक मद्देनजर देखते हुए  बनाया जा रहा है।  जिससे  लोग  बैठ कर आनंद उठा सकें, साथ इस कार्यक्रम में 20 से 25 लोग उपस्थित रहें। फिल्म की अभिनेत्री खुशबू पटेल ने कहा कि मैं पूरी इमानदारी से अभिनय को करूंगी जिसे लोग  पसंद करेंगे। क्यों कि यह फिल्म परिवारिक हैं। इसलिए हर कोई इसको पसंद करेगा । आशीष खांबे उर्फ हैप्पी जी ने कहा कि फिल्म  मुख्य भूमिका में, मैं नजर आऊंगा और इस फिल्म में किस प्रक

सोनभद्र में लगातार रोज कोरोना पसार रहा पैर, आज का आकड़ा 54 का

सोनभद्र में लगातार रोज कोरोना पसार रहा पैर     सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र ।सोनभद्र में कोरोना पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जनपद मे 54 कोरोना पाजिटिव  केस मिले। इस प्रकार जिले में कुल लगभग 1300 कोरोना पाजिटिव की संख्या पहुची है। कोरोना की बढ़ती संख्या  सोनभद्र के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती जा रही है अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गयी तो स्थिति और भयावह होती जाएगी।