सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामाजिक माध्यम समाज और सामाजिक समरसता पर राष्ट्रीय वेबीनार

फेसबुक ट्विटर प्रॉफिट लेते हैं रिस्पांसिबिलिटी नहीं - एंबेसडर अशोक सज्जनहार प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महू:  सोशल मीडिया आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण पावरफुल और प्रभावशाली माध्यम है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इसके नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता है। यह दो धारी तलवार है। यह बहुत पोटेंशियल है लेकिन हिंसा, द्वेष, अराजकता और विघटनकारी भी है। फेक न्यूज़ से अधिक नुकसान होता है इसके दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए रेगुलेशन की आवश्यकता है। फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म प्रॉफिट लेते हैं पर जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते। युवा पीढ़ी इसमें बहुत समय दे रही है वह वर्चुअल ज्यादा और रियल कम होते जा रहे हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि भारत में बहुत विविधता है, अतः यहां पर प्रजातंत्र नहीं रह पाएगा और भारत यूनाइटेड नहीं होगा, पर इतिहास यह बताता है कि बाहर से आए लोग भी इसमें मिल गए, उक्त विचार अनेक देशों में राजनयिक रहे, श्री अशोक सज्जनहार ने सामाजिक माध्यम, समाज और सामाजिक समरसता राष्ट्रीय वेबीनार में व्यक्त किए। इसका आयोजन डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय और गुजरात विद्यापीठ

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली

  जयचंद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लीलाडेवा/बीजपुर सोनभद्र: स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत लीलाडेवा गांव में मनरूप पुत्र स्व0 विशुन गोंड़ ने कल  संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया।फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है।फांसी लगाने के बाद भी उक्त मनरूप का     पैर जमीन से छू रहा है इस प्रकार के फांसी से मनरूप का मौत हो ही नहीं सकता ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आपसी कलह हुआ था।स्थानीय पुलिस स्टॉप द्वारा लाश पोस्टमार्टम हेतु कल ही भिजवा दिया गया है परन्तु अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।इस प्रकार क्षेत्र में आये दिन फांसी की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में होता रहता है और फांसी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाता है।इतना सरलता से फांसी लगा लेना और कारण स्पष्ट न होना यह एक बहुत ही गम्भीर समस्या है जिसका समाज पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

कांग्रेस सेवा दल ने मेयर कार्यालय में ज्ञापन देकर की कार्यालय आवंटन की मांग

शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  हरिद्वार :  जिला प्रभारी कांग्रेस सेवा दल मनोज महंत के आदेश अनुसार महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में ज्ञापन महापौर महोदय नगर निगम हरिद्वार के कार्यालय में दिया गया कि महानगर हरिद्वार में प्रत्येक पार्टी को अपने जनसंपर्क बढ़ाने व पार्टी के दायित्व का निर्वहन करने के लिए अपना कार्यालय है परंतु महानगर कांग्रेस सेवादल के पास अपना कार्य नहीं होने के कारण कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आम जनता तक पहुंचाने में परेशानी होती है और एक निश्चित स्थान ना होने के कारण संगठित तौर पर कार्य नहीं हो पा रहा है महानगर कांग्रेस सेवादल परिवार को शहर में कार्यालय आवंटित किया जाए तो कांग्रेस सेवा दल के द्वारा अपने दायित्वों को का संगठित तौर पर निर्भर किया जा सकेगा इस संदर्भ में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देवपुरा जाकर महापौर महोदय के कार्यालय में ज्ञापन देकर अपनी बात रखी साथ में हरजीत सिंह वीना कपूर मंजू रानी महानगर अध्यक्ष स्वाति शर्मा फयाज अली विकास रस्तोगी मधुकांत गिरी बलराम गिरी पवन शर्मा आदि मौजूद थे

सपा नौजवानों में प्रदेश के युवाओं और युवतियों का भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण के विरुद्ध खोला मोर्चा

*समाजवादी युवजन सभा समाजवादी लोहिया वाहिनी    समाजवादी यूथ बिग्रेड समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन  *जिलाधिकारी महोदय को सौंपा कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष बबलू धांगर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनांक 28/11/2021 को भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के कारण हुए पेपर लीक व रद्द के जिला अधिकारी सोनभद्र को तीन सूत्री ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ज्ञापन देते हुए समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष बबलू धांगर और समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष ज्यूतेश गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई जिससे अनगिनत युवाओं-युवतियों के अपूर्णीय क्षति के साथ-साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ भाजपा सरकार हमेशा खिलवाड़ करती रही है जिसे समाजवादी पार्टी का नौजवान कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा ज्ञापन देते हुए समाजवादी यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष शशि प्रकाश मिश्र और समाजवादी छात्

शिवालिकनगर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पीएम आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बिना आवास का ना रहे और सबका अपना आवास हो उसी के निमित्त आज इस कैंप का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया है अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारा लक्ष्य की हमारे क्षेत्र के सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रार्थीयो से आग्रह है कि वह नगरपालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी प्रथम चौहान, नीरज, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव

बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और CA राजीव कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया NBCC का निर्देशक।

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: पटना(संवाददाता)। उत्तर बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी सीए राजीव कुमार श्रीवास्तव को एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड का निर्देशक नियुक्त किया गया है। भारत सरकार आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के पत्रांक संख्या: 0-17034/39/2014-पीएस (भाग -1) (ई. संख्या 9072545) दिनांक- 22/11/2021 से नियुक्त किया गया। इसमे पांच राज्यों से एक एक प्रतिनिधि को गैर सरकारी निदेशक बनाया गया है। इसमें बिहार के पूर्णिया के सीए राजीव श्रीवास्तव , गुजरात के मेघजीभाई अमराभाई चावड़ा, उतर प्रदेश के राघवेंद्र शर्मा, बंगाल के आसिम मिश्रा एवं महाराष्ट्र के भीमराव पांडा भोसले को निर्देशक नियुक्त किया गया है।     गौरतलब है कि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड) एक ब्लू-चिप भारतीय सरकारी निगम है। कंपनी के संचालन के वर्तमान क्षेत्रों को तीन मुख्य खंडों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात (i) परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), जिसमें सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास शामिल है, (ii) इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और (iii) रियल एस्टेट विकास।

जायसवाल समाज की बैठक हुई सम्पन

श्रवण कुमार  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  नेमना (नवाटोला ) सोनभद्र बीजपुर:  रविवार को जायसवाल युवा शक्ति संगठन का तीसरा बैठक प्रथमिक विघालय नेमना नवाटोला में कृष्णनंन्द जायसवाल के अध्यक्षता में मिटिंग सम्पन्न हुआ जिसमे उपस्थित जायसवाल समाज के सभी लोगों ने अपना अपना विचार विमर्श को रखा सर्व प्रथम जायसवाल समाज ने अपने भगवान स्वरूप सहस्त्रार्जुन भगवान के अदभुत कहानी संप्क्षित मे बताया गया जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल जी के जीवन काल में जीवन वर्णन अपने जीवन में समाज के प्रति जागरुप निष्ठावान थे आज उनके बाताए गए रास्ते पर हमारा समाज जागरूप हो रहा है जायसवाल युवा शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित होकर समाज के प्रति संघर्ष करने का संकल्प लिया कि हमारा समाज ऊचा स्तर तक जाने का काम करेगा जिला प्रदेश देश में संगठन को मजबूत करना है जिसमें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल, श्री उदयनारायन जायसवाल श्री प्रदीप जायसवाल, श्री खड़ानंन्द जायसवाल, श्री अरविन्द जायसवाल, श्री कृष्णा भाई ऊर्फ (किसान) जायसवाल श्री प्रवीण जायसवाल, श्री इन्द्रश जायसवाल, श्री

योगी जी का UP TET का पर्चा लीक, पेपर लीक होने की वजह से पेपर किया गया कैंसिल

प्रभा पाण्डेय  लोक ल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ. UP TET का पेपर लीक हो गया हैं. लीक होने की वजह से पेपर  कैंसिल कर दिया गया हैं.  और संदिग्धों की धर पकड़  जारी हैं.  मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर में वायरल हुआ था पेपर.  व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर. प्रयागराज व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में. पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में. पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर हुआ लीक, योगी की व्यवस्थाएं नहीं है ठीक आपको बता दें कि आज रविवार दिनांक 28 /11 /2021 को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण प्रथम एवं द्वितीय पाली में पूरे उत्तर प्रदेश की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है। इससे परीक्षार्थियों को बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ है फिलहाल इस बार सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया कि परीक्षाएं समय से निरस्त कर दी।

AAP ने कुल्लू की लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस

प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी कुल्लू की बंजार इकाई ने लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस। पहाड़ों में आप संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प। बंजार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर आप करेगी आन्दोलन। प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर पर जताई चिंता बंजार-कुल्लू (परस राम भारती):- जिला कुल्लू में बंजार के लारजी स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को कार्यक्रताओं द्वारा आम आदमी पार्टी का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और साथ ही पार्टी के नीतियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी बंजार के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आप हर सुख-दुख में आम जनता के साथ है। बंजार क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों पर भविष्य में आप आंदोलन करेगी।  उन्होंने कहा कि पूरे बंजार विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की इकाइयां बूथ स्तर तक बनाई जा रही हैं। पूर्ण चन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान की रक्षक है जो नौ वर्ष पूर्व पार्टी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। उस समय अरविंद केजरीवाल के नेतृत

घोरिया अस्पताल संचालन को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी सीएमओ द्वारा किया जा रहा हिला हवाली

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  राज्य के चुनिंदा जिलों में सबसे ज्यादा राजस्व देने में अपना अहम योगदान देने वाले सोनभद्र जिले में सुविधाओं की कमी अक्सर देखने को मिलती है। जबकि जिले के राजस्व से ही जिले का विकास हो सकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सोनभद्र ज़ीरो ही माना जाता है। अगर सोनभद्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ानी हो तो उसके लिए शासन को ईमानदारी से काम करना होगा। नए काम को तो छोड़िए पुराना कार्य ही पूर्ण नहीं हो रहा और पैसों का बंटरबाट हो रहा। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जनपद सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकास खण्ड चोपन के घोरिया ग्राम पंचायत में अनिमितता देखने को मिली है।क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुये करोड़ों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरिया शासन द्वारा स्वीकृति किया गया था। जो 6 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी आज तक अद्धनिर्मित अस्पताल व भवन निर्माण कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तथा प्रशासकीय उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। आज तक अस्पताल संचालित न हो सका। बड़े भ

अवैध खनन को लेकर AAP प्रभारी ने मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप

  *अवैध खनन को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर, AAP विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप:आप* *अवैध खनन के दोषियों के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी,कैबिनेट मंत्री सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा किया जाए दर्ज:नरेश शर्मा,आप नेता* शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार,  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने एक बार फिर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस गोरखधंधे में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। उन्होंने आज हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता के दौरान ,कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको खनन माफियाओं को संरक्षण देने और उनसे मिलीभगत का आरोप लगाया है।  आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने के साथ साथ हाईकोर्ट भी जाएगी और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील करेगी। उन्होंने कहा अवैध खनन से जुड़े सभी नेता ,मंत्री के खिलाफ जल्द ही व्यापक अभियान चलाया

शिवालिकनगर नगर पालिका को शहरी विकास मंत्रालय में नॉर्थ जोन में प्रथम स्थान से किया सम्मानित

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: शिवालिकनगर नगर पालिका को शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (BEST CITY IN"INNOVATION AND BEST PRACTICES) में NORTH ZONE में प्रथम स्थान से सम्मानित किए जाने पर आज नवोदय नगर में 3डी फाउंडेशन व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि आप सभी क्षेत्रवासियों एवं पूरे प्रदेश का सम्मान है इसके लिए सभी नगरपालिका कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं व सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।नगर पालिका शिवालिकनगर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित हैं हमारा मकसद है कि क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर बनाया जाए जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से हमारे क्षेत्र में जो भी कार्य रह गए हैं उनको भी तत्काल पूरा किया जाएगा।हमने प्रयास किया कि क्षेत्र में जहां पर भी पानी निकासी के लिए पुलिया नाली व सड़क की आवश्यकता थी वहां पर नाली व सड़क

किराना एवं कपड़ा दुकान में पक्के दीवाल को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा रात में चोरी, पुलिस ने शिकायत पर खोजबीन जारी

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथनगर थाना छेत्र ग्राम केसारी में राजकुमार जायसवाल के किराना एवं कपड़ा दुकान में पक्के दीवाल को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 25.11.2021 के रात में चोरी हुई जानकारी के अनुसार कुछ कैस और कपड़ा सहित लगभग 50000 हजार तक का चोरी होने की सम्भावना है | वहीं  राजकुमार जायसवाल के द्वारा 26.11.2021 को सुबह पुलिस को सूचना के साथ आवेदन दिया गया, तत्काल पुलिस के द्वारा मौके का जांच कर चोरों का खोज बिन जारी है..,

कोंग्रस के सचिव प्रभारी दुद्धी व उनके सहयोगियों द्वारा बखरीहवा मंदिर पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीयगान के बाद निकाली गई पद यात्रा

  मसूर आलम  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। बुधवार दोपहर के 1:00 बजे बखरीहवा मंदिर से पद यात्रा रामाशंकर यादव सचिव प्रभारी दुद्धी के नेतृत्व मैं कार्यक्रम किया गया जिसमें डी०एन सिंह ,किसान कोंग्रस के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, किसान कोंग्रस रामचंद्र पनीका ,ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, प्रकाश चंद्र अगरहरि, डॉ० गिरजा शंकर पांडे, रामबिलास अग्रवाल, सीताराम शर्मा के साथ सहयोगी गड पद यात्रा में मौजूद रहे  उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शासन काल में बढ़ रहे महंगाई को लेकर कुछ ऐसा तंज कसा जैसे बढ़ रही युवा की बेरोजगारी व कालाबाजारी को लेकर लोगों ने भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारे लगा रहे थे।

पर्यावरण बचाने की मुहिम में 250 टैंकर से छिड़काव

  -नये व पुराने गुरुग्राम में लगातार जारी है काम -पर्यावरण में सुधार तक छिड़काव रखा जाएगा जारी नवीन गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से शहर में पर्यावरण में सुधार को लेकर किए जा रहे छिड़काव का काम लगातार जारी है। विभाग की ओर से 250 टैंकर से नये व पुराने गुरुग्राम में छिड़काव किया जा रहा है। विभाग प्रमुख नवीन गोयल के मुताबिक जब तक पर्यावरण में सुधार की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक यह काम जारी रहेगा।  नवीन गोयल के मुताबिक 18 नवम्बर को इस कार्य की शुरुआत 10 टैंकर के साथ की गई थी। शहर को दो जोन में बांटकर छिड़काव का कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही सबसे पहले शहर की बड़ी सड़कों, उसके बाद छोटी सड़कों पर छिड़काव का काम किया गया। जरूरत के अनुसार टैंकर्स की संख्या भी बढ़ाई गई। शहर को प्रदूषण मुक्त करने में यहां उडऩे वाली धूल-मिट्टी को खत्म करना जरूरी है। इसके लिए पानी का छिड़काव ही कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पहले शहर की 24 सड़कों को चिन्हित किया गया। इसमें 12 पुराने गुरुग्राम में और 12 नए गुरुग्राम की सड़कें शामिल हैं। एक सप्ताह के

BJP नेता नीतू चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली: भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल मंत्री नीतू चौहान ने रानीपुर विधानसभा के वार्ड 48 में घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संपर्क अभियान में हिस्सा लिया सभी महिला कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और युवा सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की सरकार के अनेकों कार्य के बारे में बताएं मंडल मंत्री नीतू चौहान ने क्षेत्र की महिलाओं को बताया माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने रानीपुर विधानसभा में बहुत तेजी से कार्य करवा रहे हैं और अनेकों कार्य करवा चुके हैं और बहुत सारी नई नई योजनाएं आने वाली है माननीय मुख्यमंत्री व विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा लगातार आर्थिक सहायता का चेक वितरण करवा रहे हैं रानीपुर की सभी माताएं वह बहनों ने उत्साहित होकर अपने घरों पर स्टीकर झंडे लगवाए सभी माताओं बहनों ने कहा हर हर मोदी घर घर मोदी जय भाजपा तय भाजपा विधायक आदेश चौहान जिंदाबाद इस बार विधायक फिर से आदेश चौहान  सरिता पांडे नेहा कश्यप उर्मिला चौहान आदि शामिल रहे

मंगलवार शाम कलियर विधानसभा क्षेत्र मरगूब पुर मुस्तफाबाद AIMIM कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजन

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार मंगलवार को शाम को 7:00 बजे ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तराखंड की जानिब से क्लियर विधानसभा क्षेत्र मरगूब पुर मुस्तफाबाद मैं बड़ी मस्जिद के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सदर डॉ नय्यर काज़मी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर राव एव हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर अंसारी एव जिला सचिव निजाम अंसारी एव विधानसभा मीडिया प्रभारी आस मोहम्मद एव विधानसभा संगठन मंत्री आवेश अंसारी एव विधानसभा सचिव बाबर एव ब्लॉक सचिव अलीशान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे मीटिंग मोहम्मद शहजाद युवा मंडल अध्यक्ष एव नवाब मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में हुई

यूपी के सोनभद्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  श्यामा चरण द्विवेदी,           लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,           नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत खेल कूद एवम शैक्षिक संवर्धन प्रतियोगिता बाबा अजीरेश्वर धाम जरहा के  प्रांगण में आयोजीत हुआ। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी के द्वारा फीता काट कर एवम् अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की बंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे न्याय पंचायत जरहा के 64 प्रा विद्यालय व 25 पूर्व मा विद्यालय ने प्रति भाग लिया जिसमे लगभग 1500 बच्चो ने खेल कूद एवम् शैक्षिक संवर्धन में प्रति भाग किये। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहाँ कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चो में अपार  क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है उन क्षमताओं को सही दिशा देना ही हम सभी का कर्तव्य है जिससे बच्चे ब्लाक, जिला, मण्डल व प्रदेश तक पहुँच सकते है।   कार्यक्रम में प्रा विद्यालय के बालक और बालिकाओं का 50 मी, 100 मी, 200 मी तथा पूर्व मा विद्यालय के बालक और बालि

यूपी में मतदान के लिए आवश्यक तैयारी विषय पर महाविद्यालय मे हुई निबन्ध प्रतियोगिता

  त्रिरत्न शुक्लेश,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबारा क्षेत्र के   नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत "मतदान के लिये आवश्यक तैयारी" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निबन्ध के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है। यहाँ पर हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है,उसे मतदान करने का अधिकार है।निबन्ध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर भी निबन्ध लिखें। जिसमे शिवानी सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रज्ञा मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष व नीलिमा सिंह बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं विशाखा पाण्डेय बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने कहा कि प्रजातंत्र में हर नागरिक को मतदान का अधिकार है।   कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सोनभद्र व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ

ग्राम पंचायत नधिरा में 200 ग्रामीणों को कोविशिल्ड का लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नधिरा,बीजपुर,सोनभद्र ।देश व प्रदेश में आम जनमानस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार औऱ उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान  के क्रम में आज  स्थानीय थाना बभनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में प्राथमिक विद्यालय पर  200 ग्रामीणों को  कोविशिल्ड का    प्रथम व द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में आशा संगिनी इन्दु शर्मा तथा ए एन एम मन्जु मैडम के द्वारा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नधिरा के ग्राम प्रधान तथा कुछ समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रहा तथा ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।तथा इस मौके पर पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता

वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ  हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया  आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और  महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की  सबसे नेक पहल स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना।  वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर।  हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  स्टारडम बैंकेट हाल  सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वही लड़को में बाजी मारा मेरठ के रॉबिन सरन ने।   लड़कियों में फर्स्ट रनर अप सुरभि सिंह और सेकं

महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की समस्या को लेकर वार्ता

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भैरव सेना स० संरक्षक प्रेमचंद सैनी जी और राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी ने की सैकडो पीड़ित महिलाओं से से वार्ता जोकि महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी (A.N.M) हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने इनको एक साल की सेवा के बाद आगे रिन्यूअल के लिए आस्वस्त करके नौकरी दी थी लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने रिन्यूअल के लिए हाथ खड़े कर दिए है अब इन महिलाओं पर रोज़गार का संकट आगया है और स्वास्थ्य विभाग ने कह दिया है कि हम कुछ नहीं कर सकते अब इन सभी महिलाओं को अपना रोज़गार बचाने के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है जो कि एक गम्भीर विषय है और हमारे पास मदद के लिए आये है ,, भैरव सेना स० का पूर्ण सहयोग इन सभी माताओं बहनों के साथ है और इनकी लड़ाई में इन सभी के साथ हूँ और अपनी क्षमतानुसार इनकी मदद के लिए तत्पर हूँ । स्वास्थ्य पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर भैरव सेना संगठन 26 तारीख को सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेगा । भैरव सेना स० नारी शक्ति का शोषन नही होने देगा हर प्रकार से नारी समाज को सपोर्ट करेगा और उनका हक उनको दिला कर र

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा संस्कार भारती के जिला मंत्री बने अमन सिखोला

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।संस्कार भारती की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने अमन सिखोला को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है अमन इससे पूर्व भी संस्कार भारती में हरिद्वार इकाई से सचिव पद के दायित्व पर निर्वहन कर चुके है अमन इससे पूर्व भी कई प्रतिभा शाली मंचो से सम्मान प्राप्त कर चुके है व पूर्व लोकसभा सह प्रभारी आ.ई.टी पद प्रकोष्ठ का पद भार भी निभा चुके है अमन इतनी कम आयु होते हुए भी हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवियों में गिने जाते है उनके सरल व मिलनसार अंदाज के कारण हजारों युवा का व मातृशक्ति का काफिला उनके साथ है अमन के कहा संस्कार भारती संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूर्णतः निभाएंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सम्मान के बाद दिल्ली से वापसी पर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का जोरदार स्वागत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत best innovation & best practice की श्रेणी में समस्त नार्थ ज़ोन में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी के दिल्ली से लौटने पर नगरपालिका कार्यालय में सभासद व क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें सभासद बबिता देवी, सुमन देवी,मोनिका शर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला,दीपक चौहान, जयपाल,रंजीता झा,दीपक नौटियाल, प्रतिभा बहुगुणा ,विशाल सिंह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
-प्रैस विज्ञप्ति। -किसानों के गांधी आंदोलन के आगे देश का प्रधानमंत्री झुका;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। -संसद में बिल लाकर काले कानून वापस ले, शहीद किसानों को सच्ची श्रद्वांजलि दे प्रधानमंत्री;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद,  --आतंकवादीए खालिस्तानी और राष्ट्र विरोधी कह कर किसानों के हौसले तोड़ने की कोशिश की गईं  लेकिन आजादी के दिवानों की तरह किसानों ने लड़ाई लड़ी और जीते. डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया चंडीगढ:  मैं सबसे पहले उन शहीद किसान भाइयों को नमन करता हूं, जिन्होंने तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपना बलिदान दिया। उनकी शहादत ने ही  सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इतिहास आपको सदैव याद रखेगा। यह बात  राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने अपनी श्रद्वांजलि किसानों के प्रति अर्पित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के कारण ही आज देश के प्रधानमंत्री को अपने तीनों काले कृषि कानून वापस लेने को मजबूर होना पडा,बल्कि शाहदत और कुर्बानी के बाद देश के अन्नदाता की बदौलत आज मोदी सरकार क

वसीम रिजवी का पुतला देहन कर भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे (डॉक्टर नय्यर काजमी )

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया रुड़की:  रुड़कीAIMIM पार्टी के परदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व मैं वसीम रिजवी पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उत्तर परदेश के खिलाफ ऐतिजाजी जुलूस ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन के परदेश कार्यालय से लेकर शहीद चंद्र शेखर चौक सिविल लाइन तक निकाला गया व वसीम रिजवी का पुतला दहन किया गया सदर उत्तराखंड डॉक्टर नय्यर काजमी भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।जिसमे सेकडो लोग मोजूद रहे  हाजी महबूब कुरैशी, बशारत मलिक ,आजम माही, साकिब मलिक ,जैद काजमी ,माज भाई , हाजी शहजाद , हाजी लुकमान कुरैशी , तंजीम निजामी वगैरा सभी पार्टी के जिम्मेदार साथी मोजूद रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत डोड़हर बीजपुर के पंचायत भवन में महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिवस धूमधाम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।कार्यक्रम मैं उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत कर महारानी लक्ष्मीबाई के बारे में सभी को बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजू,नगर मंत्री अर्चना,तहसील प्रमुख नंदलाल,तहसील सहमंत्री अर्पित,नगर उपाध्यक्ष गौरी शंकर,मीडिया नगर सयोजक अयोध्या पाल, विकास समेत नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

कंपोजिट विद्यालय कानोरिया छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया रानी झांसी का जन्म दिवस

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय कानोरिया में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौबे ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मदद से रानी लक्ष्मीबाई की तरह वीर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया   हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरूग्राम : पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुरूग्राम में उनकी प्रतिमा पर माला अपर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का व्यक्तित्व बेहद करिश्माई था और विश्व के क्षितिज पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। इंदिरा जी ने हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीकरण, गरीबी हटाओ का नारा दिया और विभिन्न योजनाएं चलाकर देश से गरीबी दूर करने का प्रयास किया। इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी। आज ही के दिन इलाहाबाद के एक संपन्न परिवार में जन्मी इंदिरा प्रियदर्शिनी ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने देश की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री यादव ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है, इसके लिए मैं किसानों को बधाई देता हूं। लेकिन सरकार को इसके

इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई । इंदिरा गांधी की फोटो पर माला अर्पण किया गया और साथ में इंदिरा अम्मा भोजनालय की कर्मचारी अनीता को शाल पहनाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वीणा कपूर ने सम्मानित किया और चंद्रकांता ने कहा इतनी महंगाई के जमाने में ₹20 थाली खाना मिलना एक आश्चर्य की बात है कि गरीब हो या अमीर हो किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो वह अपनी पेट की भूख बुझाने के लिए इंदिरा अम्मा भोजनालय आता है एक बड़े गर्व की बात है कि हमारी इंदिरा गांधी के नाम पर यह भोजनालय है और जो लोगों को सेवा प्रदान करता है इतने सस्ते रेट पर जिसका मिलना बाजार में बड़ा ही नामुमकिन सा है हरिद्वार जैसा क्षेत्र जहां यात्रियों की भीड़ रहती है यात्रियों को और आम नागरिक भी इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं विजय राणा ने कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा एक ऐसी महिला जो ना केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षि

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार  : गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

अलग अलग मामले में 6 लोगों को चलान कर भेजा गया मा0 न्यायलय।

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर : बीजपुर थाना क्षेत्र के 1. अमरशाह पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष नि0 महरीकला थाना बीजपुर सोनभद्र 2. अजंनी केशरी पुत्र गुलाब चन्द्र उम्र 30 वर्ष, 3.सोनू पुत्र बाबू लाल उम्र-19 वर्ष, 4. राजकुमार पुत्र सुखलाल उम्र-19वर्ष समस्त निवासीगण जरहा चेतवा थाना बीजपुर सोनभद्र 5- भोला नाथ यादव पुपत्र शिवनरायन यादव उम्र 40 वर्ष 6 बबलू यादव पुत्र शिवनरायन यादव नि0 गण ग्राम नेमना थाना बीजपुर सोनभद्र ।ये सभी 6 अलग अलग मामले में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को चालान के अन्तर्गत धारा-151,107,116 जा0फौ0 मा0 न्यायालय भेजा गया ।