सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता




  • वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ 
  • हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया 

  • आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और  महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की  सबसे नेक पहल
  • स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल 




विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
दिल्ली।  इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना।  वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर। 



हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  स्टारडम बैंकेट हाल  सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वही लड़को में बाजी मारा मेरठ के रॉबिन सरन ने। 



 लड़कियों में फर्स्ट रनर अप सुरभि सिंह और सेकंड रनर अप रही नेहा।  लड़को में फर्स्ट रनर अप रहे जलमान अहमद एवं सेकंड रनर अप रहे हरमनप्रीत। 



कार्यक्रम में आयोजन  धरम तोमर , ओमी सिंह और संगीत कौशिक ने किया ।  इस फैशन शो के कोरियोग्राफर रहे हेमंत कैला। 
 वही मुख्य आकर्षण का केंद्र रही मिसेस इंडिया 2018  एकता शर्मा जी जिन्होंने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालो का हौसला बढ़ाया।  कार्यक्रम में मॉडल्स पोशाकों की पेशकश की गयी।  जस बिली , जी ओ  सी (गौरव छाबड़ा  एवं रश्मि छाबड़ा) वेस्टर्न डिजायनर हिमानी भारद्वाज एवं एनरिक, एथेनिक अमित चौहान।   अन्य प्रायोजकों में प्रमुख रहे कॉर्पोरटे पार्टनर बेस्ट इंफ्राटेक ,  वेन्यू पार्टनर स्टारडम होटल , रेडियो पार्टनर रेडियो अड्डा , ब्यूटी पार्टनर वीएलसीसी , फ्रेग्नेंस पार्टनर दमंते , ज्वैलरी  पार्टनर यशिका डाइमंड , सह प्रायोजक रामरतन ग्रुप, मुख्या अतिथि श्री मनोज गुलाटी (एमडीएच ग्रुप ), योग गुरु आचार्य सुरेश दत्त , श्री अपेन्दर सिंह भारती जी , श्री विनय गर्ग जी , श्री दीपक गुप्ता जी ,डॉक्टर  बंसल जी. विशेष अतिथियों  अतिथियों में श्री पंकज त्यागी जी  नूपुर लातियान ने किया और इस पुरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग अरुण यादव का रहा।  पायल और काशिका बस्सी ने मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली की टीम का संयोजन किया। 



मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी का क्या हैं मकसद ?

मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन और मॉडलिंग के छुपे हुए सितारों को बाहर लाने और उनको तराशने की एक पहल हैं जिसके पीछे धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह का बरसो का तजुर्बा और महामारी में युवक और युवतियों को मुफ्त में अवसर देकर ग्लैमर और फैशन की दुनिया के साथ साथ उनके हुनर को नए आयाम देने का सपना हैं। 



क्या हैं आने वाले समय में मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी का प्लान ?

मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी  आने वाले समय में कई शहरों में मिस्टर एंड मिस सिटी का आयोजन करके उस शहर में मुफ्त में युवक युवतियों को ना सिर्फ तराशने बल्कि उनको एक मंच पर उनके हुनर को साबित करने का मौक़ा देने  की योजना पर अग्रसर हैं।  आगामी समय में देहरादून , आगरा , नोएडा , चंडीगढ़ , शिमला , भोपाल , गोआ और लखनऊ जैसे शहरो में सेमी फाइनल राउंड का आयोजन कर अगले साल विदेश में फाइनल राउंड में इन विजेता युवक युवतियों को अपने हुनर साबित करने का मौक़ा देने की हैं। 

क्या हैं ख़ास इस आयोजन में ?



दुनिया में रोजाना कई फैशन शो और मॉडलिंग इवेंट आयोजित होते हैं और सबके पीछे छुपी होती हैं नए हुनर को पहचानने की कोशिश पर एक अच्छी खासी रकम की वसूली के साथ।  मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी मुफ्त में प्रोफाइल से लेकर ग्रूमिंग , ब्यूटी और ड्रेसिंग देकर महामारी और तंगी से परेशान हुनर को आगे लाने का बेहतरीन प्रयास हैं जो इसको सबसे अलग बनाता हैं।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे