सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता




  • वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ 
  • हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया 

  • आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और  महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की  सबसे नेक पहल
  • स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल 




विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
दिल्ली।  इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना।  वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर। 



हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  स्टारडम बैंकेट हाल  सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वही लड़को में बाजी मारा मेरठ के रॉबिन सरन ने। 



 लड़कियों में फर्स्ट रनर अप सुरभि सिंह और सेकंड रनर अप रही नेहा।  लड़को में फर्स्ट रनर अप रहे जलमान अहमद एवं सेकंड रनर अप रहे हरमनप्रीत। 



कार्यक्रम में आयोजन  धरम तोमर , ओमी सिंह और संगीत कौशिक ने किया ।  इस फैशन शो के कोरियोग्राफर रहे हेमंत कैला। 
 वही मुख्य आकर्षण का केंद्र रही मिसेस इंडिया 2018  एकता शर्मा जी जिन्होंने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालो का हौसला बढ़ाया।  कार्यक्रम में मॉडल्स पोशाकों की पेशकश की गयी।  जस बिली , जी ओ  सी (गौरव छाबड़ा  एवं रश्मि छाबड़ा) वेस्टर्न डिजायनर हिमानी भारद्वाज एवं एनरिक, एथेनिक अमित चौहान।   अन्य प्रायोजकों में प्रमुख रहे कॉर्पोरटे पार्टनर बेस्ट इंफ्राटेक ,  वेन्यू पार्टनर स्टारडम होटल , रेडियो पार्टनर रेडियो अड्डा , ब्यूटी पार्टनर वीएलसीसी , फ्रेग्नेंस पार्टनर दमंते , ज्वैलरी  पार्टनर यशिका डाइमंड , सह प्रायोजक रामरतन ग्रुप, मुख्या अतिथि श्री मनोज गुलाटी (एमडीएच ग्रुप ), योग गुरु आचार्य सुरेश दत्त , श्री अपेन्दर सिंह भारती जी , श्री विनय गर्ग जी , श्री दीपक गुप्ता जी ,डॉक्टर  बंसल जी. विशेष अतिथियों  अतिथियों में श्री पंकज त्यागी जी  नूपुर लातियान ने किया और इस पुरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग अरुण यादव का रहा।  पायल और काशिका बस्सी ने मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली की टीम का संयोजन किया। 



मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी का क्या हैं मकसद ?

मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन और मॉडलिंग के छुपे हुए सितारों को बाहर लाने और उनको तराशने की एक पहल हैं जिसके पीछे धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह का बरसो का तजुर्बा और महामारी में युवक और युवतियों को मुफ्त में अवसर देकर ग्लैमर और फैशन की दुनिया के साथ साथ उनके हुनर को नए आयाम देने का सपना हैं। 



क्या हैं आने वाले समय में मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी का प्लान ?

मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी  आने वाले समय में कई शहरों में मिस्टर एंड मिस सिटी का आयोजन करके उस शहर में मुफ्त में युवक युवतियों को ना सिर्फ तराशने बल्कि उनको एक मंच पर उनके हुनर को साबित करने का मौक़ा देने  की योजना पर अग्रसर हैं।  आगामी समय में देहरादून , आगरा , नोएडा , चंडीगढ़ , शिमला , भोपाल , गोआ और लखनऊ जैसे शहरो में सेमी फाइनल राउंड का आयोजन कर अगले साल विदेश में फाइनल राउंड में इन विजेता युवक युवतियों को अपने हुनर साबित करने का मौक़ा देने की हैं। 

क्या हैं ख़ास इस आयोजन में ?



दुनिया में रोजाना कई फैशन शो और मॉडलिंग इवेंट आयोजित होते हैं और सबके पीछे छुपी होती हैं नए हुनर को पहचानने की कोशिश पर एक अच्छी खासी रकम की वसूली के साथ।  मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी मुफ्त में प्रोफाइल से लेकर ग्रूमिंग , ब्यूटी और ड्रेसिंग देकर महामारी और तंगी से परेशान हुनर को आगे लाने का बेहतरीन प्रयास हैं जो इसको सबसे अलग बनाता हैं।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

पचास साल में कैसा रहा हिमाचल की लाइफलाइन HRTC का सफ़र

1974 से लेकर 2024 तक HRTC का सफ़र उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निगम द्वारा 12 अक्टूबर को भव्य समारोह का होगा आयोजन गब्बर सिंह वैदिक Local Newsofindia उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर पुराना बस अड्डा शिमला में स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मुख्य कार्यालय में निर्मित संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का लोकार्पण किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि वाल ऑफ हॉनर के माध्यम से हम यहाँ पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के सफर को जान सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1974 से लेकर अब तक के फैसलों एवं अवार्ड्स अंकित किया गया है। इसके साथ-साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के मॉडल को भी अलग अलग स्थानों पर दर्शाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को निगम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गर्व होना चाहिए। निगम की बसों की सेवाएं दुर्गम क्षेत्रों तक है और लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचती है। हमारे बसों के ड्राइवर सबसे अचे अनुभवी है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निगम द्वारा...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...