सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचत के रुपयों जैसा है भूगर्भ जल, गाढ़े समय में आएगा काम: मुख्यमंत्री

विभिन्न जनपदों में तैयार 278 चेकडैम और तालाबों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण पूरे प्रदेश में लागू होगी अटल भूजल योजना: सीएम योगी   अब घर बैठे ले सकेंगे कूप पंजीयन प्रमाण पत्र, एनओसी भूगर्भ जल विभाग के नए पोर्टल का सीएम ने किया लोकार्पण राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से बूंद-बूंद पानी सहेजने की अपील की है। तालाब, पोखरे आदि को बचाने और वर्षा जल संचयन को अपनी आदत में शामिल करने की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि भूगर्भ जल, बचत के उन रुपयों की तरह है, जो न केवल हमारा आत्मविश्वास बनाये रखते हैं, बल्कि गाढ़े समय में काम आते हैं। मुख्यमंत्री, रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैयार 278 चेकडैम और तालाबों का लोकार्पण कर रहे थे। विशेष अवसर पर जल संरक्षण की मुहिम को नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 10 जनपदों में लागू अटल भूजल योजना को शेष 65 जनपदों में भी लागूं किया जाएगा। वर्चुअली सम्पन्न इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबंधन एवं विनियमन अधिनियम 2019 के आधार पर

मुख्यमंत्री ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने दो साल के अनादि को पिलाई पोलियो की खुराक  अंधविश्वास में दूर रहो और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाओ : योगी  आत्मबल और टीम वर्क से साढ़े तीन वर्षों में हेल्थ स्ट्रक्चर को सुधारा : योगी   देश में प्रतिदिन लगभग 2 लाख जांच करने वाला एकमात्र प्रदेश है, यूपी : योगी   स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हर नागरिक और बच्चे का स्वस्थ होना ज़रूरी : योगी एक लाख दस हज़ार बूथ पर 69 हजार हेल्थ टीमें बच्चों को पिलाएगी पोलियो ड्राप  यूपी में पांच साल तक के तीन करोड़ 40 लाख नवजात को पिलायी जाएगी पोलियो ड्राप  लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में दो साल के बच्चे अनादि को पोलियो ड्राप पिलाकर प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई बच्चा भले एक परिवार में पैदा होता है लेकिन वह राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हर नागरिक और बच्चे का स्वस्थ होना ज़रूरी है। बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए यूपी में पांच साल तक के तीन करोड़ 40 लाख नवजात को ड्राप पिलायी जाएगी। इसके लि

रेणुका नदी पर पुल बनवाने को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पनारी,सोनभद्र ।ग्राम पंचायत पनारी के रेणुका नदी के किनारे देशभक्त रविंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव अपना दल यस के नेतृत्व में व साथ में पनारी के जनता की उपस्थिति में रेणुका नदी पर पुल बनवाने को लेकर के विशाल प्रदर्शन किया गया ।  और सरकार से मांग किया गया कि हमारा पनारी क्षेत्र आजादी से लेकर के आज तक अति पिछड़ा व मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है रेणुका नदी पर पुल ना होने की वजह से पनारी क्षेत्र का समूचा विकास रुक गया है।  देशभक्त रविंद्र सिंह यादव जी व सत्य नारायण यादव जी  ने बताया कि रेणुका नदी पर पुल निर्माण के लिए कई बार शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन शासन प्रशासन के लोग इनके पत्रों को अनदेखा किया जिससे पनारी की जनता विवश होकर के आज प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो गई है । प्रदर्शन कारियो में सत्यनारायण यादव, अवधेश यादव, विश्राम खरवार, श्रीराम खरवार, मुन्ना यादव, प्रदीप केसरी, चंद्रशेखर साहनी, अवधेश यादव, भगवंत यादव, जैसे सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन को जोर दिया अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है इसी नारे के साथ सरकार

5 सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र नेताओं के अनशन तेरहवें व आमरण अनशन के पहले ही दिन मांग हुई पूरी

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र  ।स्थानीय पी०जी० कॉलेज के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने को छात्रनेताओं ने अनशन के तेरहवें दिन क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया ! क्रमिक अनशन के आमरण अनशन में तब्दील होते ही महाविद्यालय प्रशाशन द्वारा माँगों को पूरा कर दिया गया !  महाविद्यालय प्राचार्य ने आमरण अनशनकारियों को जूस पिला कर धरने को समाप्त किया ! इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि  फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी व 20 - 25 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न करा दिया जाएगा !  ई- लाइब्रेरी से पठन - पाठन हेतु ई लाइब्रेरी की सुविधा प्रारम्भ करा दी गयी है ! सम्बन्धित आवश्यक लिंक ( http://heecontent.upsdc.gov.in/ ) महाविद्यालय द्वारा निर्देशित कर दी गयी है 28 फरवरी तक दीपशिखा प्रकाशन हेतु विद्यार्थियों द्वारा आवश्यक रचना प्राप्त होते ही दीपशिखा पत्रिका का प्रकाशन करा दिया जाएगा ! धरने के दौरान से ही खेल मैदान की मरम्मत एवँ सुन्दरीकण का कार्य प्रारंभ है !  छात्रावास के मरम्मत हेतु लोक निमार्ण विभाग से निरीक्षण करा दिया गया है। निरीक्षण

सच्चे हैं क्योकि बच्चे हैं ! अगर यह एसबीआई का कार्ड आपका खोया हैं तो ले जाय !

विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर।   कहते हैं कि  अच्छी परवरिश अच्छे माहौल को जन्म देती हैं और शायद आज इन नौनिहाल बच्चो ने इस कहावत को जमीनी हकीकत दे दिया हैं।  बात छोटी सी हैं पर हैं इनको शाबाशी देने वाली।  काम ही अनूठा जो हैं इन बच्चो का।   यह शाश्वत पांडेय और उनकी टोली हैं मेरे दिल्ली से हजार किलोमीटर दूर बसे बीजपुर के  एनटीपीसी की आवासीय कॉलोनी  की।  शाश्वत का फ़ोन आया कि  किसी  का डेबिट कार्ड गिर गया हैं वो भी एसबीआई का।  जो इन बच्चो को मिला हैं।  हो सकता हैं कि  जिसका कार्ड गिरा हैं उसको पता न हो या वो ब्लॉक करवा चुके होंगे तो अच्छा हैं।  पर इन बच्चो के अंदर बसने वाली नेकनीयत बचपन ने आज सच में दिल खुश कर दिया।  मानो मन के पपीहे को स्वाति नक्षत्र में बारिश की बूँद मिल गयी हो।  इन बच्चो ने लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया को बताया कि  उनको यह कार्ड गिरा हुआ मिला हैं और अगर हम यह खबर चला दे तो शायद जिस किसी का भी कार्ड होगा उनको वापस मिल जाएगा।  हमारे लिए यह जरूरी नहीं था कि  हम लोग खबर चलाये पर दिल किया कि  आज इन बच्चो की इस आदत को हौसले का पंख देते हैं।  इनकी टोली को आप सबके सामने लाकर इ

रेणुकूट में सड़क हादसा, हाईवा की टक्कर से बत्ती हुई गुल

प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रेणुकूट ।रेणुकूट के क्लासिक रेस्टोरेंट के सामने कोयले से लोड हाईवा ने बिजली के 4 खंभों को टक्कर मारी।  टक्कर इतनी तेज थी की बिजली के 4 खंभे रोड पर गिर कर हुए क्षतिग्रस्त  हो गए।   वही इस हादसे के बाद रेणुकूट नगर की बिजली गुल हो गईं। मिली सूचना के मुताबिक रात 10:30 बजे कोयले से लदा ट्रक रेनुकूट साइड से मुर्धवा की तरफ जाते समय यह घटना घटी।  हादसे के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जाम हो गया ।सूचना पर रेणुकूट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच जाम को छुडाने में जुट गए हैँ.।

न्याय पंचायत जरहा के संकुल शिक्षक द्वारा मासिक बैठक का हुआ सफल आयोजन

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर जरहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय नेमना में संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ARP श्री अखिलेश देव पाण्डेय  खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रताप सहाय सम्मानीय शिक्षकगण उपस्थित रहे। ARP श्री अखिलेश देव पाण्डेय जी द्वारा प्रेरणा लक्ष्य,  प्रेरणा सूची , विभिन्न मॉड्यूल, नवीन शैक्षिक विधाओं इत्यादि विषयों पर चर्चा की , शिक्षकगणों ने भी अपनी बात कही और चर्चा परिचर्चा की ।  माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये गए मॉड्यूल का गहन अध्ययन , दीक्षा एप्प के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा विभागीय योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक का आयोजन संकुल शिक्षक श्री विनोद दुबे , श्री पंकज बैस, श्री अजय गुप्ता द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रभारी श्रीमती रेनू शर्मा के द्वारा समुचित सहयोग प्राप्त हुआ

प्रदेश में 1,71,198 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण

पांच फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कस को लगेगी वैक्‍सीन प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्‍या में तेजी से आई गिरावट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ के दिशा निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगवाते प्रदीप राय  राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। प्रदेश में कोविड पर लगाम लगाने में योगी सरकार की नीतियां कारगर साबित हुई हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ के दिशा निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में गुरुवार को 1,71,198  स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार वैक्‍सीनेशन किए जा चुके हैं। चार फरवरी तक लगभग हेल्‍थ वर्कस को टीकाकरण पूरा करने के बाद पांच फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कस के टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। मार्च 22 व 23 तक हेल्‍थ वर्कस व फ्रंट लाइन वर्कस का वैक्‍सीनेशन शुरू किया जाएगा।           वृहद टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 2,311 सेंशन चलाए गए। प्रदेश में कोरोना वायरस को मात देने वाली योगी सरकार ने न सिर्फ सर्वाधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का टीकाकरण कर दूसरे राज्‍यों के

जायज मांग पर सदा ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं: नवीन गोयल

वजीराबाद में धरने पर पहुंचे बीजेपी युवा नेता ने कही यह बात गांव में शमशान घाट बनाए जाने के विरोध में ग्रामीण दे रहे हैं धरना सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने गुरुवार को वजीराबाद गांव में ग्रामीणों के धरने पर पहुंचकर उनकी मांग को जायज बताते हुए उसका समर्थन किया। गांव में डीएलएफ द्वारा बनाए जा रहे शमशान घाट के विरोध में दिए जा रहे धरने पर उन्होंने कहा कि जनसुविधा के लिए वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। नवीन गोयल ने धरने पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बात कहने को ग्रामीणों के इस शांतिप्रिय धरने का तरीका उन्हें अच्छा लगा। अब रही बात शमशान घाट का निर्माण कार्य बंद करवाकर यहां कुछ और बनवाने की। इस पर गांव के मौजिज व्यक्ति प्लानिंग करें। बेशक वजीराबाद गांव हो, लेकिन यह शहर का बड़ा हिस्सा है। ऐसे में यहां पर शमशान घाट बनाया जाना ठीक नहीं है। आबादी के बीच में शमघाट न बनाकर इसे अरावली की तरफ कहीं और शिफ्ट किया जाए, इसके लिए वे ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने को तैयार हैं

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा लाला लाजपत राय जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   दिल्ली।   लाला लाजपत राय जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 28 जनवरी 2021 को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी श्री आर. के. मीना, श्री महेश कुमार अरोड़ा, श्री के. एस. राजू तथा दि.प.ला. के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दि.प.ला. सभागार में लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए एवं राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया I 

दिल्ली में दंगा करने वालों को बेनकाब करना जरूरी: नवीन गोयल

किसानों की आड़ में देश का माहौल खराब करने का किया गया प्रयास देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है विश्वास कायम  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह काम किसानों का नहीं है। किसानों के भेष में जिन लोगों ने दिल्ली में जो हंगामा किया है, वह किसी भी तरह से सभ्य नहीं कहा जा सकता। बेशक शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के प्रयास किए हों, लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करती है।   यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि सरकार इतने दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ बातचीत करके तीन अध्यादेश पर बीच का रास्ता निकाल रही थी। सरकार की मंशा साफ थी कि किसानों को जब तक पूरी तरह से संतुष्ट ना कर दे, तब तक अध्यादेश लागू करने को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सरकार कभी नहीं चाहती है कि देश के अन्नदाता को नाराज करके किसी भी तरह का अध्यादेश लागू किया जाए। इसके लिए सरकार ने डेढ़ साल का लंबा समय भी किसानों से बातचीत में दिया। ताकि हर कोई इस अध्यादेश को बारीकी से पढ़ ले, समझ ले। क्यो

हक मांगना है तो हद में रहो- वशिष्ठ गोयल

लाल किले पर तिरंगे के अलावा कोई भी झंडा बर्दाश्त नहीं- वशिष्ट  गोयल  दिल्ली में हुए दंगे पर नव जन चेतना मंच ने दिखाए तीखे तेवर सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडगांव। गुड़गांव के एक स्कूल में झंडारोहण करने पहुंचे नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया, इस मौके पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने दिल्ली में हुए दंगे पर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी हो, हम हो या आप हो, किसान हो या व्यापारी हो, जिसे भी हक मांगना है उसे हद में रहना होगा, जो हद पार करेगा उसे हम सरहद भी पार करने का दम रखते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हुआ उसे किसान या किसी भी किसान का बेटा कभी नहीं कर सकता। लाल किले पर तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान है, उसे ना तो हम कभी झुकने देंगे और ना ही कभी हटने देंगे, उसके लिए चाहे हमें अपनी जान भी निछावर क्यों ना करनी पड़े।  वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि दिल्ली में दंगे भड़के इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं, सरकार को इस पर पूरी तरह से बैन लगाना च

योगी सरकार ने बदली मक्‍का और मूंगफली किसानों की किस्‍मत

पिछले साल के मुकाबले चार गुना अधिक मूंगफली की खरीद धान के बाद मक्‍का और मूंगफली खरीद में भी यूपी में बना नया रिकार्ड मक्‍का किसानों के लिए पहली बार सरकार ने खोले खरीद के द्वार 24859 किसानों मक्‍का किसानों को 16704.58 लाख का भुगतान तय लक्ष्‍य के मुकाबले मक्‍का की 106 फीसदी ज्‍यादा खरीद राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ।  धान के बाद योगी सरकार ने रिकार्ड खरीद के साथ यूपी के मूंगफली और मक्‍का किसानों की किस्‍मत भी बदल दी है । राज्‍य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले इस बार मूंगफली की चार गुना अधिक खरीद की है। योगी सरकार ने यूपी में मक्‍का किसानों के लिए पहली बार खरीद के द्वार खोल दिए । पहले साल ही सरकार ने प्रदेश के 24859 मक्‍का किसानों से उनकी फसल खरीद कर 16704.58 लाख रुपये का भुगतान किया है । तय समय सीमा से दो महीने पहले ही लक्ष्‍य से ज्‍यादा धान की खरीद कर रिकार्ड कायम करने वाली योगी सरकार ने अब उत्‍तर प्रदेश के मक्‍का और मूंगफली किसानों को बड़ी खरीद का तोहफा दिया है । पहली बार मक्‍का की खरीद शुरू करने वाली राज्‍य सरकार ने 16 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्‍य के मुकाबले 106.41 फीसदी अध

कान्हा की बांसुरी,सिर्फ राधा ही नहीं फ्रांस, इटली यूएस भी मुरीद

देश ही नहीं दुनिया भर में पसंद की जाती है पीलीभीत की बांसुरिया हुनर हाट में लगे पीलीभीत के स्टाल पर भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे बांसुरी के कद्रदान पीलीभीत का ओडीओपी उत्पाद घोषित होने से कारोबार में लौटी रौनक राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ।   कान्हा की बांसुरी। इसकी धुन सिर्फ राधा, गोकुल के ग्वाल-बालों और गायों को ही नहीं पूरे देश और दुनिया को पसंद है। फिलहाल खास तरह की ये बांसुरी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बनती है। वहां बनी बांसुरी के मुरीद देश में ही नहीं सात समुंदर पार फ्रांस, इटली और अमेरिका सहित कई देश है। योगी सरकार ने बांसुरी को पीलीभीत का एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) घोषित कर रखा है। अवध शिल्प ग्राम के हुनर हाट में ओडीओपी की दीर्घा में एक दुकान बांसुरी की भी है। यह दुकान पीलीभीत के बशीरखां मोहल्ले में रहने वाले, बांसुरी बनाने वाले इकरार नवी की है।नवी अपने नायाब किस्म की बांसुरियों के लिए कई पुरस्कार भी पा चुके हैं। उनके स्टाल में दस रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की बांसुरी मौजूद है।  बांसुरी बनाना और बेचना उनका पुस्तैनी काम है। इकरार नवी कहते हैं कि बांसुरी तो क

हुनर हाट में कश्मीर की पश्मीना शॉल का जलवा

लद्दाख से पश्मीना शाल बेचने आयी कुन्जांग डोलमा को लखनऊ भा गया  राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। कोरोना संकट के चलते दुनिया भर में मशहूर कश्मीर की पश्मीना शॉल का बिजनेस भले ही सुस्ती की मार झेल रहा है, लेकिन हुनर हाट में पहुंच रहे लोग इस शॉल के मुरीद हो रहे हैं। यहां लद्दाख निवासी कुन्जांग डोलमा के लगाए गए स्टाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आरेंज कलर की पश्मीना शॉल को देखा है। इस शॉल को देखने की ललक लेकर अब हुनर हाट में पहुंच रहे अधिकांश लोग खासकर महिलाएं इस शॉल को देखते हुए पश्मीना वूल से बने अन्य उत्पाद खरीदने में उत्साह दिखा रही हैं।  कुल मिलाकर हुनर हाट में कश्मीर की पश्मीना शॉल का जलवा देखते ही बन रहा है।  हुनर हाट में पश्मीना शॉल और पश्मीना वूल से बने स्वेटर, शूट, मफलर, स्टोल, स्वेटर, मोज़े और ग्लब्स आदि लोग खरीद भी रहें हैं और उनकी सराहना भी रहें हैं। यहां पश्मीना शॉल का स्टाल लगाने वाली लद्दाख निवासी कुन्जांग डोलमा इस शहर के लोगों के स्वभाव से बहुत प्रभावित हैं। कुन्जांग डोलमा के अनुसार इस शहर के लोग बहुत स्वीट हैं, विनम्र हैं। यहां के लोग असली पश्मीना शॉल द

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मे लहराया तिरंगा

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  म्योरपुर सोनभद । रासपहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज के प्राचार्य   डा० राजेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण के पश्चात भारत माँ के वीर सपूतों के स्मृति चिन्हों पर माल्यार्पण किया गया तथा देश के लिए शहादत देने वाले सपूतों को याद किया इस शुभ अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किऐ गऐ आदरणीय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र यादव , विनोद प्रजापति, सुदामा प्रजापति, पुनम मिश्रा, प्रिया सिंह,संत कुमार व विद्वत प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण व अखिलेश अग्रहरि,राम दयाल प्रजापति ग्राम प्रधान, संग्राम सिंह यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सन्त कुमार यादव ने किया। बिड़ला  विद्या मंदिर इण्टर कालेज  म्योरपुर में 72 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर महेंद्र नाथ पाठक,पी० एस० मिश्रा,विनोद पाण्डेय, अंगद, सुबलाल,श्रवण कुमार, अंगद गुप्ता,अमरेश प्रजापति, सन्तोष दयाल , नम्रता दुवे इत्यादि उपस्थित रहे। माँ महामैत्रायिनी योगिनी इण्टर कालेज     व कैमूर आदिवासी इण्टर कालेज व क्षेत्र के समस्त विद्यालयों ,सरकारी , ग

सुभाष पेट्रोल टंकी के सामने राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र भारत कनेक्ट कार्यालय का हुआ उद्घाटन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। ओबरा आज दिनांक 26/01/2021 को ओबरा नगर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र (भारत कनेक्ट) के प्रेस कार्यालय का उद्घाटन समाचार पत्र के ब्यूरो मुस्ताक अहमद की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कपूर चंद्र पांडे के कर कमलों से फीता काटकर किया गया जिसमें तमाम बुद्धिजीवी एवं पत्रकार एवं प्रशासनिक वर्ग के लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रुप से मुस्ताक अहमद ब्यूरो ,अजीत सिंह(रिपोर्टर इंचार्ज), नितिन तिवारी, अनिरुद्ध उपाध्याय गामा, रीना राय ,विजय साहनी, कमलेश साहनी, कामेश्वर विश्वकर्मा, महेश अग्रहरि, कृपा शंकर पांडे व अन्य कई सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

पंचायत भवन पर 72 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी, बीजपुर। बीजपुर ब्लाक म्योपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत पिण्डारी मे पंचायत भवन पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो आज पूरे भारत देश मे आजादी का प्रतिक मनाया जाता है  हमारा भारत देश अंगरेजो का गुलाम था 1947 के पहले अंगरेज भारत में इस्ट इंडिया कंपनी बनकर पूरे भारत मे सिकंजा बना लिया  फिर भारत से व्यापार करने लगा विदेश मे समान सपलाई करने लगा भारत देश आजादी पाने के लिए कितने महान पुरूष एव नेता गण अपना जीवन बलिदान दे दिए अपना जीवन प्रणआहुती कर दिए  तब भारत में क्रातिकारी नेता गण जैसे महात्मा गांधी , पं जवाहर लाल नेहरू ,सविधान के निर्माता ,डाँ भीमराम अम्बेडकर ,सरदार बल्लभ भाई पटेल , डाँ राजेन्द्र प्रसाद, रावी नदी पर सभी नेता गण 12:01 मिनट पर ध्वजारोहण किए उसी दिन से 15 अगस्त 1947 मे हमारा भारत देश आजाद हुआ 26 जनवरी  1948 को पूर्ण रूप से आजादी मिल पाया आज हम सभी भारत वासि चैन कि जीन्दगी जी रहे है आराम से खाना कपडा रहने के लिए मकान चलने के लिए संसाधन हो गया है  पिण्डारी पंचायत भवन पर उपस्थित सम्मानित लोग ग्रा

शिव मंन्दिर निमार्ण के लिए बैठक हुई सम्पन

प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी।  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत पिण्डारी मे शिव मंन्दिर निमार्ण के लिए एक आवश्यक बैठक किया गया इस बैठक में मंन्दिर निमार्ण बनाने का एक रूप रेखा तैयार किया गया। गाँव के सम्मानित व्यक्ति थे गाँव के सभी लोग धन निधि सहयोग देने के लिए इच्छुक है ताकि यहाँ के लोग शिव मंन्दिर बन जाने के बाद भक्त जन पूजा पाठ मंद भागवत कथा, गीता इत्यादि करवाने के लिए सक्षम रहेगे। इस बैठक में उपस्थित रामभोग, पूर्व प्रधान दीनानाथ जायसवाल, भारती जनता पार्टी युवामोर्चा के निवर्तमान जिला सचिव दिवाकर चौबे,धिरेद्र (मोनू )ग्राम प्रधान पिण्डारी , ध्रुवप्रसाद, श्यामसुन्दर, ओमप्रकाश (बबलू),राजेश अध्यापक ,ओमप्रकाश (छोटू ) बासदेव यादव, राजेश, मौजुद थे।

छात्रों का अनशन सातवें दिन भी जारी

राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र,ओबरा। स्थानीय पी०जी० कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र नेताओं का अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।अनशन के सातवें दिन छात्र नेता रामबली यादव,निवर्तमान कला संकाय शुभम सिंह,पूर्व कला संकाय अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय अनशन पर बैठे।अनशन के सातवें दिन समाजसेवी राज सुशील पासवान,राहुल पाण्डेय,संजय पासवान,बी आर बी सिंह,गोपाल सिंह पटेल ने अनशन पर बैठे छात्रों का माल्यर्पण किया और उनकी हौसला अफजाई की। छात्रों की पांच माँगे हैं कि छात्र संघ चुनाव तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए,महाविद्यालय में ई लाइब्रेरी की सुविधा जल्द शुरू की जाए,कई वर्षों से लंबित दीपशिखा पत्रिका का प्रकाशन जल्द कराया जाए,महाविद्यालय में खेल व्यवस्था को पुनः व्यवस्थित किया जाए व खेल मैदान का सुंदरिकरण कराया जाए।इस दौरान छात्र नेता कला संकाय अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार वादा खिलाफी किया जा रहा हैं हम समस्त छात्र नेताओं को सिर्फ आस्वासन देने का कार्य किया जा रहा हैं।अगर जल्द हीँ हम सभी का माँग पूरा नहीं किया गया तो हम आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम

खेलप्रेमियों को 'नोएडा इनडोर स्टेडियम' की सौगात

  मुख्यमंत्री ने किया नोएडा के सेक्टर 21-ए में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण खेल प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजनों को मिलेगा नया ठिकाना 65वीं नेशनल फ्री स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप की हुई शुरुआत मेरठ में शीघ्र स्थापित होंगी 'स्पोर्ट यूनिवर्सिटी: सीएम योगी खेल और खिलाड़ियों की हर जरूरत पूरा करेगी सरकार: मुख्यमंत्री रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के एक दिवस पूर्व प्रदेश को अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 21-ए में इस नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का शनिवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित 'खेलो इंडिया' मुहिम के प्रति उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि लम्बे अरसे तक प्रदेश के खिलाड़ियों को संसाधनों का अभाव रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। यह खेल ही हैं जो हमारे भीतर 'टीम भावना' का विकास करते हैं और

गायत्री परिवार ने नशा मुक्ति व स्वच्छता का संदेश दे,वितरित किया गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री

  जीवन जीने के कला सिखाते हुए गायत्री परिवार के युग निर्माणी । त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । क्षेत्र के रेणुका नदी पार के सुदूर ग्रामांचल के आकाशपानी प्राथमिक विद्यालय पर अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार इकाई ओबरा के द्वारा गरीब आदिवासियों के बीच नशा मुक्ति होने का उपाय बताया गया जिसमे वहां के दर्जनों रहवासियों ने नशा छोड़ने का संकल्प ले जीवन जीने की कला के साथ जीवन जीना शुभारंभ किया। साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत ग्रामीणों में बेटी के प्रति श्रद्धा समर्पण बताया गया व बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर गायत्री परिवार के सौजन्य से गरीब, असहाय जरूरत मन्दों को अंग वस्त्र,गरम कपड़े, कम्बल एवं खाद्यान्न सामग्री भी वितरित किया गया। साथ ही स्वच्छता को देखते हुए व रोग से बचने के लिये इन्हें साबुन भी वितरित किया गया।इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ला ने कहा कि संस्था द्वारा इस जाड़े में तिसरी वार कैम्प का आयोजन हो रहा है।  यह संस्था जरूरतमन्दों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहती हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में हरीश अग्

रेणुका नदी पर पुल निर्माण के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पनारी, ओबरा।  जिला सोनभद्र ब्लाक चोपन ग्राम पंचायत पनारी व ओबरा के रेणुका नदी पर पुल के निर्माण के लिए अपना दल एस के प्रदेश सचिव श्री रविंद्र यादव जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल को लिखा पत्र इन्होंने बताया और मांग किया कि आजादी से लेकर आज तक पनारी के रेणुका नदी पर पुल का निर्माण  नहीं हो पाया है  डैम के पार रहवासियों को काला पानी का करार दे दिया गया है।  एक पुल न होने से इस क्षेत्र का समूचा विकास रुक गया है यहां आने और जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है ओबरा डैम बना हुआ है बगल में लेकिन यह आम रास्ता नहीं है इसके लिए पास   की  जरूरत  होती है जो  एक आम व्यक्ति के लिए बनवाना आसान नहीं है यदि रेणुका नदी पर पुल का निर्माण हो जाता तो ओबरा पनारी फफरा कुंड अनपरा जाने वाली सड़क जो सीधे एमपी को जोड़ती है जिससे सड़क के किनारे जितने भी गांव बसे हैं उनका चौमुखी विकास होगा इस रेणुका नदी पर पुल के लिए जिले के जिलाधिकारी महोदय को और जिले के सांसद और विधायक को कई बार लेटर पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है कि पनारी क्षेत्र का सबसे बड़ा

शिक्षकों के प्रमोशन का मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ. प्र. (प्र. सं.)  के तत्वावधान में मण्डल संयोजक अखिलेश मिश्र, जनपद संयोजक अशोक त्रिपाठी व सह संयोजक  इंदुप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को व शिक्षकों के प्रमोशन की मांग से सम्बंधित ज्ञापन श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया। माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित दस बिन्दुओ पर ध्यान आकृष्ट करने की मांग की गई। दस सूत्रीय मांग पत्र में वार्षिक गोपनीय आख्या,राज्य कर्मचारी दर्जा की मांग,पुरानी पेंशन बहाली,स्थानांतरण,पदोन्नति की मांग ,17140 से आच्छादित करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दूर दराज के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के लिये प्रोत्साहन राशि तथा पदोन्नति की मांग की गई। Bsa साहब से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर शासन को जल्द ही पत्र लिखेंगे व समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे । ज्ञापन कार्