सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हक मांगना है तो हद में रहो- वशिष्ठ गोयल

लाल किले पर तिरंगे के अलावा कोई भी झंडा बर्दाश्त नहीं- वशिष्ट  गोयल 

दिल्ली में हुए दंगे पर नव जन चेतना मंच ने दिखाए तीखे तेवर


सोशल काका 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

गुडगांव। गुड़गांव के एक स्कूल में झंडारोहण करने पहुंचे नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया, इस मौके पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने दिल्ली में हुए दंगे पर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी हो, हम हो या आप हो, किसान हो या व्यापारी हो, जिसे भी हक मांगना है उसे हद में रहना होगा, जो हद पार करेगा उसे हम सरहद भी पार करने का दम रखते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हुआ उसे किसान या किसी भी किसान का बेटा कभी नहीं कर सकता। लाल किले पर तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान है, उसे ना तो हम कभी झुकने देंगे और ना ही कभी हटने देंगे, उसके लिए चाहे हमें अपनी जान भी निछावर क्यों ना करनी पड़े। 

वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि दिल्ली में दंगे भड़के इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं, सरकार को इस पर पूरी तरह से बैन लगाना चाहिए, जिससे कि लोग किसी के बहकावे में ना आएं। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि देश में कोई भी ऐसा कार्य करने की ना सोचे जिससे विश्व में बज रहे भारत के डंके की आवाज धीमी हो जाए। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो अभी हुआ आज उस पर चिंतन और मंथन करने की जरूरत है। सरकार को किसानों द्वारा की जा रही मांग पर जल्द चिंतन करके अपना एक फैसला सुना देना चाहिए, जिससे यह साफ हो सके की सरकार किसानों को लेकर क्या करना चाहती है, और किसान सरकार के निर्णय पर आगे क्या करना चाहते हैं। वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में भले ही किसान 2 माह से धरने पर बैठे हैं लेकिन अब तक ना तो किसानों का रुख पूरी तरह से साफ हो पाया था और ना ही सरकार का, जिससे सरकार और किसान दोनों ही दो राहों में फंसा हुआ है। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में हुई घटना की घोर निंदा की और चेतावनी भी दी की दोबारा से इस तरह का दंगा दिल्ली में तो क्या देश में कहीं भी नहीं होना चाहिए।इस मौके पर योगेश हिलालपुरिया,निगम पार्षद कुलदीप यादव,एचएसवी ग्लोबल स्कूल  प्रबंधक आयुष वत्स,वीरेंद्र वत्स,अतुल बजाज,स्कूल इंचार्ज निरुपमा यादव व अजय शर्मा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु लाहौल स्

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा