सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि लोगों के मकान हुए भारी बारिश के कारण तबाह।

  सुशील कुमार लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया।  कुमारसैन, शिमला। कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि के मकान बीते दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुके हैं जबकि बिहारी आदि के मकानों में दरारें आई है जो बडती जा रहीं हैं। मूशु राम, मधु देवी, जोबन दास आदि का कहना है कि भारी बारिश के कारण उनके मकान व संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो चुकी है व यहाँ भुसस्खलन का खतरा बना हुआ है जिस कारण यहाँ लगभग सभी लोगों ने  शेष बचे मकानों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि बजुर्गों को बीमारी की इस अवस्था में आज जंगल में अपने परिवार व गाय, भेड़-बकरीयों के साथ बिना बिजली-पानी के जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।पीड़ितों ने कहा कि एक तरफ तो मौसम की मार झेल रहे हैं जबकि दुसरी और    बिजली न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा रात दिन सताता रहता है। पीडितों का कहना है कि  प्रशासन द्वारा हमारी मदद तो की है परन्तु हमें इस तनाव पुर्ण परिस्थितियों से उभारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए हैं।पीड़ितों नें हिमाचल सरका...

किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने अपनी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, उत्तराखंड:  भारतीय किसान यूनियन तोमर  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर  की अध्यक्षता में 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी से मिला  । और निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1. यह कि देहरादून शहर में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्सग के पास स्थिम पेट्रोल पम्प से लगती भूमि / नदी में, शहर का एक कूड़ा इसपीग जन बनाया हुआ है जिसमें से निकलने वाली दुर्गंध और कूड़े के ढेर में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों और बीमारियों के कारण वहाँ के आसपास की जनता का रहना दूभर हो गया है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। 2. यह कि अभी कुछ समय से समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड सरकार डोईवाला शुगर मील जिला देहरादून को बन्द करने जा रही है, जबकि देहरादून जिले के समस्त ग्रामों का वो ही एक मात्र सॉकल शुगर मील है उसके बन्द होने पर पूरे जिले के किसानों को गन्ने की फसल और उसे आय हेतु दूसरे जिलों में भटकना पडेंगा। 3. यह कि जिला देहरादून के समस्त तहसीलों में, विशे...

जेड ब्लैक ने नया कैम्पेन मन की शांति लांच किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: अग्रणी अगरबत्ती ब्रांड जेड ब्लैक को क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर आधारित ज़ेड ब्लैक 3-इन-1 प्रीमियम अगरबत्ती के लिए अपने नवीनतम विज्ञापन कैम्पेन की लॉन्च की घोषणा करने में बेहद खुशी हो रही है। कैम्पेन का उद्देश्य संतुलित और पूर्ण जीवन के लिए दैनिक प्रार्थनाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के महत्व पर जोर देना है। आज की तेजी से भागती दुनिया में, जहां लोग विभिन्न कामों और जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं, प्रार्थना के माध्यम से खुद से जुड़ने के लिए एक पल लेने का काम बेहद सुकून देने वाला हो सकता है। जेड ब्लैक का पिछले 6 वर्षों से ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमएस धोनी के साथ निरंतर सहयोग लोगों को एक ऐसे काम के लिए थमने, विचार करने और संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है, जो आंतरिक शांति और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है। मन की शांति बस एक टेलीविजन कमर्शिअल कैम्पेन भर नहीं है; यह मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में हर दिन की प्रार्थनाओं के मूल्य पर ध्यान खींचने की दिल से कोशिश है। मैसूर दीप पर...

पुलिस कर्मी के अभद्र व्यवहार की प्रधान संघ ने की निंदा,कार्यवाही की माँग

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रणहोर के प्रधान प्रतिनिधि से अनपरा थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली दिए जाने को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,उपाध्यक्ष बर्फीलाल दिनेश कुमार,जायसवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या,गणेश जायसवाल,राज पति विश्वकर्मा,संत कुमार ,जमुना यादव, ने आदि ब्लॉक परिसर में बैठक कर  घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है और कहा है कि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाबू नंदन भारती  गांव में दो बच्चो की मौत को लेकर थाने आए थे  और जब मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना था तो पुलिस कर्मी ने पैसा की मांग की जब प्रधान प्रतिनिधि ने एक हजार रुपए दिया तो थाने में तैनात पुलिस कर्मी आगबबूला हो गया और ज्यादा पैसे की मांग करते हुए अभद्र व्यवहार किया।और गलियां दी। यह घटना निंदनीय है ।

कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार गाँव के नजदीक दरसेडा नामक स्थान पर कुलदीप बाली (किशोरी लाल) का मकान खतरे की जद में।

  सुशील कुमार, लोकल न्यूज़ आफ इंडिया, (कुमारसैन) शिमला:  कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार के साथ लगती जगह दरसेडा में कुलदीप बाली का भारी बारिश के कारण मकान को खतरा बना हुआ है जबकि मकान के सामने वाली जगह गिर चुकी हैं और साथ में दरारें आई हुई है जिस कारण इनका बाथरूम व शौचालय भी गिरने की कगार पर है उक्त वयक्ति गरीब परिवार से सम्बन्धित हैं जो बी पी एल की क्षेणी में आता है। इनका कहना है कि भारी बारिश के कारण इनके सेब के बागीचे के साथ-साथ यहाँ पर रहने वाले लगभग सभी लोगों को  नुक्सान पहुँचा है। प्रार्थी नें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से विपदा की इस घड़ी में अपने परिवार व घर की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

चार पर्वतारोहियों ने पदम (जांस्कर) में खोजी दो नई चोटियां

                      शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी दिए नाम , लगभग 5700- 5900 मीटर  ऊंची हैं चोटियां।                                 राज अग्रवाल,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मनाली:  मनाली के चार पर्वतारोहियों ने उबारक कांगड़ी के साथ लगती दो नई चोटियों को खोज निकाला है,  जिनको शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी नाम दिए गए हैं । इन दोनों चोटियों की ऊंचाई 5700 मीटर और 5900 मीटर के लगभग है । हालांकि इन चारों पर्वतारोहियों ने वर्जिन पीक उबारक कांगड़ी को चढ़ने के लिए आईएमएफ लेह से 14 से 25 अगस्त का परमिट प्राप्त किया था परंतु उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद गंभीर वस्तुगत खतरों के कारण चढ़ाई के लिए परिस्थितियों को सही नहीं पाया । लेकिन ये पर्वतारोही निराश नहीं हुए और अपने संभावित उद्देश्य के रूप में कनिष्क, हर्ष , ताशी और विकास ने 2 अज्ञात चोटियों की तलाश की और उनपर चढ़ाई करने का मन बनाया । हालांकि इन पर्वतारोहियों को बेस कैंप ...

भाजपा द्वारा बंद की गई जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं को काग्रेंस दोबारा से लागू करेगी: अशोक बुवानीवाला

   प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भिवानी: भिवानी हरियाणा के पूर्व प्रवक्ता और कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला ने भिवानी विधानसभा के कोंट ग्राम मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए खट्टर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान बुवानीवाला ने आरोप लगाया कि मौजूद सरकार ने राज्य के लोगों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया और अगर उनकी सरकार बनी तो जनहितकारी योजनाओं को दोबारा से लागू किया जाएगा और लोगों को इसका पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा... बुवानीवाला ने लोगों से वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाएंगे, उन्हें 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला बोले कि गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और दलितों-पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी और गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में बुजुर्ग व महीला ग्राम वासियो ने पगड़ी बांध कर बुवानीवाला का सम्मान किया। बुवानीवाला ने कहा कि आज प्रदेश में अलग अलग विभागों में लाख...

लेक्सस इण्डिया ने ऑल न्यू लेक्सस एलएम के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चंडीगढ़:  अग्रणी लक्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता, लेक्सस इण्डिया ने अपने प्रमुख एमपीवी, ऑल न्यू मैजेस्टिक लेक्सस एलएम के लिए बुकिंग शुरू की। यह एक अनोखा लक्ज़री मूवर है जो रिलेक्सेशन और क्रिएटिविटी का एक प्राइवेट ओएसिस का अहसास प्रदान करता है। ऑल न्यू लेक्सस एलएम की बुकिंग अब भारत में सभी अधिकृत लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटरों के साथ ही लेक्सस मेराकिस में भी की जा सकती है। लेक्सस ने 1989 में मेराकी की स्थापना के बाद से इनोवेशन की भावना को संजोया है, जो डायनेमिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से नए मूल्य अनुपात प्रदान करने की कोशिश कर रहा है। अपने सभी गेस्ट की जीवन शैली को समृद्ध बनाने की इच्छा के साथ, ब्राण्ड दुनिया भर के संरक्षकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पाद पेश करता है। फस्ट जनरेशन के लेक्सस एलएम को एशियाई बाजारों में ड्राइवर चालित एमपीवी के लिए सुपर रिच ग्राहकों की मोबिलिटी मांगों को पूरा करने के लिए 2020 में लॉन्च किया गया था। अल्ट्रा लक्जरी सेगमेंट में 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों की पेशकश की गई है, लेक्सस ए...

जिनेसिस ने चंडीगढ़ में जिनेसिस कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चंडीगढ़:  टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी जिनेसिस ने जिनेसिस कनेक्ट नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें चंडीगढ़ में भागीदार, टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनियां और रिटेल उद्यमी एक मंच पर एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में कई वक्ताओं और उद्योग के विशेषज्ञों ने रिटेल समुदाय को सशक्त करने के लिए प्रेरणादायी किस्से, बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और ज्ञान साझा किए। जिनेसिस कनेक्ट, भारतीय रिटेल क्षेत्र में बढ़ती जटिलताओं पर चर्चा करने और उसका हर संभव समाधान उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सीरीज का एक हिस्सा है। यह कार्यक्रम का छठा संस्करण था और श्री विजय गुप्ता (कोलंबिया स्पोर्ट्सवियर इंडिया के आईटी एवं डिजिटल प्रमुख), श्री मुनित सचदेवा (निदेशक, हाल्ट इंडिया), श्री विपुल गुप्ता (निदेशक री इक्विल इंडिया), सुश्री सीज़ा भारद्वाज (निदेशक, ग्रीन लूम) और श्री गौरव शुक्ला (आईआईएफडी में पीआर प्रमुख) जैसी हस्तियों के साथ परिचर्चा के साथ यह कार्यक्रम शुरू हुआ। यह परिचर्चा मल्टीचौनल रिटेलिंग की जटिलताओ...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, 20 परीक्षाओं की तिथि घोषित

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। 20 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है। विभिन्न विभागों की सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी। वन विभाग वन आरक्षी की परीक्षा अक्तूबर में होगी। बंदी रक्षक मुख्य परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी। परिवहन निगम की संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा 16 और 17 अक्तूबर को होगी। मानचित्रकार, प्रारूपकार की मुख्य परीक्षा पांच नवंबर को होगी। रेशम विभाग, शहरी विकास विभाग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) की मुख्य परीक्षा 19 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी, कर व राजस्व निरीक्षक मुख्य परीक्षा 26 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग की सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर को होगी। पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) मुख्य परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग, राजस्व परिषद की अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग की ...

सफल "चंद्रयान 3 मिशन" का सोनभद्र विद्यार्थियों ने किया जोरदार स्वागत

प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  जनपद सोनभद्र के विद्यार्थियों ने दिनांक 23 अगस्त 2023 समय शाम 6:04 पर भारत माता के जयकारे और जबरदस्त तालियों से चंद्रयान मिशन 3 "विक्रम" के सफल लैंडिंग का जोरदार स्वागत किया। गौरव से भरे हुए इस सुनहरे पल का स्कूली विद्यार्थियों ने अपने टीचरों के साथ अपने अपने  स्कूल मे  चंद्रयान मिशन से संबंधित वैज्ञानिकों के द्वारा किए जा रहे सभी क्रियान्वयन को बहुत ही सिंसियर होकर देखा। इस संदर्भ में स्कूल के टीचरों ने विद्यार्थियों को चंद्रयान मिशन से संबंधित बहुत सारी बातें समझाई और  प्रार्थना की की आने वाले दिनों में ऐसे ही किसी मिशन में हमारे विद्यालय के भी   विद्यार्थी शामिल हो। इन्हीं आशाओं के साथ " संत ए बी आर  पब्लिक स्कूल" मुर्धवा,  सोनभद्र के टीचरों ने  सभी छात्र  छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर उनके सुंदर भविष्य की ईश्वर से कामना की। ऐसे गौरांवित मौके पर विद्यार्थी भी बहुत उत्सुक दिखे और बहुत शांति से पूरे मिशन को ध्यान से देखा। यह विक्रम  चंद्रयान मिशन 3 चंद्रमा के दक्षिण पोल पर शाम 6:04 ...

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के पीछे है BHEL का बड़ा योगदान।

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:   चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग करने वाले चंद्रयान-तीन के प्रोपल्सन मॉड्यूल-लैंडर की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में बीएचईएल का महत्वपूर्ण योगदान है। बीएचईएल ने विशेष तौर पर चंद्रमा की सतह तक पहुंचने के सफर के सुगम व निर्बाध बनाने को चंद्रयान-तीन के लिए स्वदेशी तकनीक पर आधारित टाइटेनियम प्रोपेलेंट टैंक तथा प्रोपल्सन मॉड्यूल एवं लैंडर मॉड्यूल में लगी बैटरियों को निर्मित किया।चंद्रयान-तीन की सफलता पर बीएचईएल में उत्सव का माहौल है। सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। चंद्रयान-तीन के इस काम में बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों ने सहयोग किया। देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ दो दशकों से भारत की अंतरिक्ष आकांक्षाओं को शक्ति देने के लिए इसरो के साथ सक्रिय सहयोग व साझेदारी कर रही है।बीएचईएल ने बनाया टैंक - प्रोपेलेंट एक तरह ईंधन है, जिसका अंतरिक्ष मिशन में बहुधा उपयोग होता है। इस ईंधन को रखने के लिए जिस टैंक की चंद्रयान-तीन को आवश्यकता थी, उस टाइटेनियम प्रोपेलेंट टैंक का नि...

राम भक्तों का नगर रॉबर्ट्सगंज में मनाई संत शिरोमणि तुलसी दास जयन्ती

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, सोनभद्र:  संपूर्ण विश्व लोक ग्रंथ महाकाव्य श्री रामचरितमानस के रचनाकार संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की परंपरा सोनभद्र जनपद में प्राचीन है।   रामायण कलर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर/ इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- रामचरितमानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाने की शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद केडिया ने शुरू किया था। इस दिन  भगवान श्री राम, अवधी भाषा में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस कृति एवं गोस्वामी जी के चित्र की पूजा अर्चना कर महाविद्यालय में रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराया जाता था। तत्पश्चात श्री विश्वनाथ प्रसाद केडिया द्वारा स्वामी विवेकानंद बाल विद्यालय की स्थापना के पश्चात इस विद्यालय में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड के पाठ का वाचन प्रतिदिन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता था और महीने के अंत में श्री रामचरितमानस का पाठ चंद्रलेखा श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, मंजू लता मनिक, मास्टर गंगाराम, रामधनी केसरी आदि अध्यापिकाओ, अध्यापक...

कुंआ खुदाई से निकले मिट्टी को सड़क में गड्ढे समतल करते समय ट्रैक्टर पकड़ने का आरोप-

  म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र का पूरा  खजुरी गांव  है धारा 20 में  है बसा   प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनमहरी के खजुरी  गांव में बीते दिनों कुंआ खुदाई से निकले मिट्टी को सड़क  में बने गड्डे पाटने के दौरान स्थानीय ग्रामीण की शिकायत पर रेंजर द्वारा ट्रैक्टर सीज किए जाने को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी ,मुख्य वन संरक्षक  और प्रभागीय वनाधिकारी तथा एस डीएम दुद्धी को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि कामेश्वर निवासी पिंडारी का ट्रैक्टर गलत ढंग से सीज किया गया है।पत्र में कहा गया है की हमने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तो पाया कि खजुरी गांव  रिहंद बांध से विस्थापित होकर बसा है।और पूरा गांव धारा 20 में है।जिसमे खेती बारी के साथ घर मकान कुंआ बावली,सब कुछ बना विकास कार्य भी हो रहे है। ऐसे में बस्ती के बीच निर्मित सरकारी कुएं की मिट्टी को उठा कर सड़क  में बने गड्डे को पाटने के  दौरान ट्रैक्टर को सीज करना गलत है। ट्रैक्टर छोड़ने के लिए एक लाख रुपए जुर्माना मांगा...

चंडी देवी मंदिर परिसर के पास हुआ भूस्खलन

  सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  चंडी देवी मंदिर परिसर के पास भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस-प्रशासन की टीम ने यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लग दी है। उधर चंडी देवी मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया है। मंदिर मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है।

हरिद्वार में खुलेगा 200 बेड का एमसीएच अस्पताल

   सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  जनपद हरिद्वार में जिला और महिला अस्पताल के बीच नया अस्पताल मदर एंड चाइल्ड हेल्थ जल्द खुलने वाला है। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए सप्ताह भर पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने निर्माणदायी संस्था और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। अस्पताल तैयार होने के बाद जिला, महिला और मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल को एक किया जाएगा। हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये अस्पताल तैयार किया गया है। नए अस्पताल में बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ अस्पताल 38 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। निर्माणदायी संस्था की ओर से मार्च माह तक अस्पताल के कार्य को पूर्ण करने का समय दिया था, लेकिन बारिश होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। दरअसल महिला अस्पताल में उपचार के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग तीनों अस्पताल को एक ही अस्पताल में मर्ज कर देगा। जिसके चलत...

कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली में किया गया वृक्षारोपण

   सुशील कुमार, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, कुमारसैन शिमला:  हिमाचल प्रदेश, शिमला तहसील कुमारसैन की जंजैली  पंचायत में वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान  शिव राम बाली , वन रक्षक कुसुम शर्मा, मदन लाल, बलबीर ,अशोक कुमार,आशु व स्थानीय महिलाओं ने वृक्षारोपण किया, जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे-बान, दाडु,देवदार आदि के पौधे डी पी एफ आहार सी/32 में लगाए गए। इस मौके पर प्रधान शिव राम बाली नें लोगों को वनों के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया और जंगल को आग से बचाने की अपील की। जबकि वन रक्षक कुसुम शर्मा ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। कुसुम शर्मा नें कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार है और यही वह धन है जो हम आने वाली पीढ़ी को धन व जीवन के रुप दे सकते हैं। कुसुम नें यह भी लोगों से अपील की कि वे वृक्षारोपण के दौरान लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल व सुरक्षा अपने परिवार की तरह करें। इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी लोगों  व पंचायत प्रधान का वन रक्षक ने विशेष रूप से धन्यवाद किया।

एम वी फाउंडेशन ने किया महिल का सम्मान

  रोहित चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीते सप्ताह 12 अगस्त को एम वी फाउंडेशन ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया इसमें 40 से भी ज्यादा महिलाओ ने इसमें हिस्सा लिया।  इस प्रोग्राम के मेहमान  लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा और पार्षद अल्का राघव रहे।   इस  में महिला फैशन शो और छोटे बच्चो के लिए चित्र बनने की प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया था, जिसमे 50 से भी ज्यादा बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया और फैशन शो में 30 से भी ज्यादा महिला ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिया।  अलका राघव से खास बात चित के दौरान उन्होंने बताया की उनके लिए इस तरफ महिला सशक्तिकरण का कार्यकर्म में उन्हें आकर बहुत ही अच्छा लगता है और यह उन्ही क्षेत्र में इस तरह के कार्यकर्म से उन्हें बहुत ही गर्व होता है  आज की महिला खुद को हर जगह साबित कारण के लिए तैयार है।  इस फाउंडेशन की संस्थापिका आरती जी के बात के दौरान इन्होने के बताया की ये कार्यकर्म तीज और स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष के तौर पर मनाया जा रहा है, एम वी फाउंडेशन इस तरह के...

हरिद्वार पुलिस ने सीज किये 2 दिन में 84 ई-रिक्शा, हाईवे पर नियम विरुद्ध चल रहे E-Rikshaw पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

  सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार: उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से इलैक्ट्रिक रिक्शा को हटाने के संबंध में दिए गए निर्णय को सख्ती से लागू करने के संबंध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस विगत काफी समय से पूरे जनपद में काम कर रही है। हाईवे पर नियम विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा पर हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही करते हुए 2 दिन में 84 ई-रिक्शा सीज किए हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान साथ ही हिदायत भी दी गई कि ई-रिक्शा चालकों को स्पष्ट निर्देश हाईवे से हटाए अपना वाहन निर्धारित नियमों का पालन करें।  एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हाईवे पर ई रिक्शा प्रतिबंधित करने के संबंध में कोर्ट द्वारा जारी स्पष्ट आदेश को लागू किया जा रहा है। जो भी ई रिक्शा नियम विरुद्ध चलेगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में 19 अगस्त 2023 से शुरू किए गए विशेष अभियान में हरिद्वार पुलिस की विभिन्न शाखाओं द्वारा सीज किए गए ई-रिक्शा वाहनों का विवरण निम्नवत है -   दिनांक 19.08.2023 -  यातायात हरिद्वार - 322...

स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री बधाई के पात्र : प्रेमी देवी

  प्राकृतिक आपदा में दिन रात एक कर कार्य कर रहे मुख्यमंत्री विजयराज उपाध्याय लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली सम्मान राशि 25 हजार रुपये करने का ऐलान किया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी परिषद की अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य प्रेम देवी शास्त्री ने मुख्यमंत्री को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है और कहा है कि पिछले दिनों वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिली थी तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उक्त राशि को बधाई जाने की मांग रखी गई थी। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुख वास्तव में स्वतंत्रता सेनानियों के हित चिंतक हैं। क्योंकि उन्होंने उस आग्रह को स्वीकार करते हुए ही यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से स्वतंत्रता सेनानी भारत की आजादी को लाने में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर चुके हैं और उनका सम्मान किया जाना उचित है। हिमाचल प्रदेश में हो रहे आपदा से हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बारे में प्रेमी देवी ने कहा कि इस बारे में बहुत गहर गहन विचार क...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जयंती धार- टटोह में बच्चों संग मनाई

  विजयराज उपाध्याय लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिलासपुर:  जवाहर बाल मंच सदर ब्लॉक, बिलासपुर इकाई ने अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जयंती धार- टटोह में बच्चों संग बनाई। गौर रहे कि आज के दिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अभिषेक ठाकुर ने युवाओं को राजीव गाँधी की जीवनी के बारे में बताया और उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश के लिए दिये गए योगदान को याद किया।देश में कम्प्यूटर क्रांति और सूचना क्रांति लाने का श्रेय राजीव जी को जाता है। कम्प्यूटर के जरिए सरकारी काम-काज में पारदर्शिता आई और ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई। वास्तव में राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे।  भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की बागडोर संभाली। देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को 18 साल में मतदान का अधिकार दिलाया। उन्होंने देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार संपन्न बनाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। शिक्षा के क...

बीजपुर से बकरिहवा तक सड़क की हालत जर्जर ग्रामीण जनता परेशान।

  प्रवीण कुमार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर:  बीजपुर से बखहरिवा तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर हजारों गाडियां का रोजाना आवागमन होता है।फिर भी इस सड़क की ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होते रहता है जिसके वजह से गड्ढे में तब्दील सड़क के कारण और भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। वही बीजपुर गैराज के पास गड्ढे के तब्दील सड़क पर अक्सर घटनाओं के शिकार होते हैं। सड़कों के मोरम उखड़ने की वजह से गाड़ियों की भी हालत खराब हो जाती है। अधिकारियों के उदासीनता के कारण इस सड़क पर मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया जिसका हालत देखने को मिल रहा है। जिससे राहगीरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामिण राघव कुमार, सुनिल,अजमत, मिरहसन, मनोज ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी का ध्यान इस मार्ग की ओर आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है।

सोलर पंप लगवाने के लिए मास्ट थाउजेंड की जगह इंवल बोरिंग गाड़ी से कराई जा रही बोर,उठे सवाल

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र  पेयजल योजना के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डो में सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए इन दिनों बोरिंग का कार्य कराया जाना है ,और कुछ वार्डो में बोरिंग का कार्य करवाया  भी जा चुका है ,लेकिन बोरिंग में मास्ट थाउजेंड ( बड़ी वाहन) का प्रयोग न कर इन्वल बोरिंग गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है |जिससे क़स्बे में चर्चाओं का  बाजार गर्म है कि  बड़ी वाहन से बोर की 6/9 इंच की बोरिंग की जाती है तथा 7 इंच की केसिंग लगती है इन्वल गाड़ी  6/4.75 इंच  की बोर होती है तथा 5 इंच की केसिंग लगती है तो छोटी बोर क्यों कि जा रही है | चर्चा है बड़ी वाहन को बोर स्थल तक नही पहुँच पाने की दशा में छोटी गाड़ी लगाई जाती है लेकिन यहां दुद्धी नगर पंचायत में गत दिनों सीएचसी परिसर में  हुई बोरिंग छोटी गाड़ी से कराई गई | लोगों का कहना है कि जब सरकार लाखों रुपये  खर्च कर लोगों को  पेयजल संकट से उबारने के लिए विभिन्न वार्डों में सोलर वाटर पम्प लगवा रही है तो  बोर के कार्य मे  छोटी गाड़ी प्रयुक्त क्यों कि जा रही  है यह उनके  समझ परे ...

काशंग कंडा संपर्क मार्ग को शीघ्र बहाल करें अधिकारी, गांव पंगी व कामरू का किया दौरा -जगत सिंह नेगी

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत पांगी का दौरा किया तथा भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए काशंग कंडा संपर्क सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सड़क बहाल करने के निर्देश दिए तथा बिजली विभाग को काशंग कंडे तक बिजली पहुंचाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पांगी के लोगों की अधिकतर जमीन काशंग कंडे में है, इसलिए बिजली तथा सड़क की बहाली प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सेब की फसल तैयार होने से पहले काशंग कंडे की सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को उनकी फसल को मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने काशंग कंडे में भारी बारिश के कारण पत्थर के नीचे दबने से दिवगंत हुए पार्वती और हरीश कुमार के परिजनों से भी भेंट की तथा दिवगंत हुए व्यक्तियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर ग्राम...

समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास के बच्चों को इनर व्हील क्लब सदस्यों ने किया खाद्य सामग्री वितरित

प्रमिला पोद्दार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास में रह रहे बच्चों को  खाद्य सामग्री वितरित की । इसमें बच्चों के लिए आटा चावल दाल चीनी चना मसाले  तेल आदि  था ।क्लब सदस्य सुनीता मिमानी ने सभी बच्चों के लिए तीज के अवसर को ध्यान में रखते हुए नाश्ता के पैकेट वितरित किए । सर पर इस अवसर पर अध्यक्ष  विनीता बंसल उपाध्यक्ष  सारिका मांमंडिया, सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ,ममता अग्रवाल, रश्मि जैन, छाया मालवीय, सुनीता मिमानी, संगीता शर्मा, मंजू  अग्रवाल, पूनम मित्तल उपस्थिति रही।

रामपुर महाविद्यालय में प्रोफेसर 11 द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया

  यशवंत पटेल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया रामपुर महाविद्यालय में प्रोफेसर 11 द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया जिसका मैन मोटो आज के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है रामपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य  डा वी बी  नेगी ने बताया कि आज का जो युवा है कहीं ना कहीं नशे की तरफ बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा है आज जो यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसका मेन मोटो आज के युवा और युवतियों को नशे से दूर और खेल के प्रति जागरूक करना है ताकि उनका शारिक और  मानसिक स्वस्थ रहें आज का युवा साथी अपने गोल सेट नहीं कर पाते जिसका सबसे बड़ा कारण है आज के युवा भटक रहा है तभी हमने  खेल का आयोजन किया  जिससे आज का युवा पीढ़ी  खेलों में स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इनसे मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। खेलकर से पुष्ट और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और...

जिला किनौर उपायुक्त तोरूल रवीश ने किया रिकांगपिओ आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया उपायुक्त तौरूल रवीश ने आज  आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया वहां पर विभिन्न वार्डो में उपचाराधीन रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होनें जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दी जा रही पारम्परिक चिकित्सा पद्वति की सराहना की व इस चिकित्सा पद्वति को जिला में बढावा देने के लिए उचित प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होेनें दवाईयों के स्टोर का निरिक्षण करते हुए कहा कि समाप्ति तिथि वाली दवाईयों का उचित निपटान किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भी जांच की व रोगियों को दी जा रही खान पान व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर उपचाराधीन रोगियों ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा पर संतुष्टि व्यक्त की।

जिला लाहौल स्पीति में किया जाएगा लादरचा मैला का आयोजन 19 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक

अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया जिला लाहौल स्पीति में लादरचा मैला 19 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा, इस मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, महिला मंडल स्थानीय कलाकार स्कूली बच्चे विशेष तौर से प्रस्तुति देंगे, इसके साथ ही मिस स्पीति मिस्टर स्पीति 2023 और वायस ओफ स्पीति 2023 भी करवाया जाएगा , लादरचा मेले में राज्य भर से स्वयं सहायता समूह यहां पर अपने उत्पादों के स्टाल भी लगाएंगे, मेले में स्पीति की विलुप्त हो रही वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, एक दिन नशें के विरूद जागरूक करते हुए साईकिल रैली आयोजित होगी , जिसमें देश दुनिया के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, मेल के आयोजन को लेकर चार जोन में विभाजित किया गया है, इनमें हर जोन का नोडल  अधिकारी नियुक्त किया है, उनके साथ टी ऐ सी सदस्य की तैनाती की है

उत्तराखंड में अफसरों के बंपर तबादले, देर रात शासन ने जारी की सूची

  पांच एडीएम और 45 एसडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। सन्नी कुमार तिवारी  लोकल न्यूज़ आँफ इंडिया हरिद्वार:  सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस नवनीत पांडेय को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है। वहीं पांच एडीएम और 45 एसडीएम भी इधर से उधर किए गए हैं। चंपावत के नए डीएम पांडे से अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास के साथ ही समेकित बाल विकास परियोजना व महिला कल्याण निदेशक वापस लिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी (एडीएम) वीर सिंह बुदियाल हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, दीपेंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग से हरिद्वार, अशोक कुमार जोशी नैनीताल से यूएसनगर, शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद देहरादून से पिथौरागढ़ और अपर जिलाधिकारी फिंचा राम से नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं। नायब तहसीलदार संवर्ग से प्रमोट होकर पीसीएस बने 15 अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा में थे, इनकी नई जगह तैनाती दी गई है। दून के एसडीएम नरेश दुर्गापाल को रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। इसी के साथ सभी जिलों में एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं।  एसडीएम अजयवीर सिंह को पौड़ी से हरिद्वार, आकाश जोशी को पौड़ी से चंपावत...

भोलेनाथ धरती पर आठ रूपों में विराजमान है : सन्नी तिवारी शास्त्री

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   देवाधिदेव महादेव यानि भगवान शिव। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव का महादेव केवल एक रूप है। धरती पर भगवान शिव के अन्य सात रूप और विराजमान है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान शिव के आठ रुप है, जो इस प्रकार से है- शर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान और महादेव। चलिए मूर्तियों के इन आठ रूपों के बारे में जानते हैं, विस्तार से... 01. शर्व (क्षितिमूर्ति)- भगवान शिव के इस रूप का अर्थ है कि पूरे जगत को धारण करने वाली मूर्ति, यानि 'पृथ्वीमयी मूर्ति' के स्वामी शर्व है। शर्व का अर्थ है भक्तों के सारे कष्टों को हरने वाला। 02. भीम (आकाशमूर्ति)- भगवान शिव के इस रूप का अर्थ आकाश रूपी मूर्ति जो बुरे और तामसी गुणों का नाश कर पूरे संसार को राहत देने वाली देते है। इसके स्वामी भीम है। भीम नाम का अर्थ भयंकर रूप वाले भी हैं, जो उनके भस्म से लिपटी देह, जटाजूट धारी, नागों के हार पहनने से लेकर बाघ की खाल धारण करने या आसन पर बैठने सहित कई तरह से उजागर होता है। इसलिए ये रुप भैमी नाम से भी प्रसिद्ध है।  03. उग्र (वायुमूर्ति)- भगवान शिव के इस रूप का अर्थ ह...

निरमंड महा विद्यालय में SFI छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

  राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  निरमंड:  गत दिवस सोमवार (07/08/2023) को एसएफआई निरमंड इकाई ने छात्र मांगो को लेकर महाविद्यालय प्रधानाचार्य संदीप ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई निरमंड इकाई ने आज महाविद्यालय में आ रही छात्रों की मूलभूत असुविधाओं को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई निरमंड  इकाई अध्यक्ष तनु वर्मा  ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। छात्रो की  मांगे निम्नलिखित हैं:- 1) छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए | 2)कैंटीन के बाहर मुल्य सुची  लगायी जाये तथा बैठने का निश्चित प्रबंध जल्द से जल्द  किया जाए | 3) प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जल्द घोषित किये जाए| 4) PTA फंड के नाम पर छात्रो को लुटना बंद किया जाए | एसएफआई निरमंड इकाई अध्यक्ष कॉमरेड तनु वर्मा ने कहा कि  एसएफआई छात्रों की हकों की लडाई हमेशा से लड़ती आई है ये तमाम मांगे छात्रों से जुड़ी हुई है| एसएफआई निरमंड इकाई | इकाई अध्यक्ष तनु वर्मा , सचिव विशाल

गांव बारंग में चलाया गया स्वच्छता अभियान

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडियां जिला किनौर के अन्तर्गत गांव बारंग में चलाया गया स्वच्छता अभियान, ग्राम पंचायत बारंग के आदेशानुसार महीने में दो बार गांव में सफाई करना अनिवार्य बताया गया है, बताया गया है कि इस सफाई अभियान में प्रत्येक घर से एक सदस्य को भाग लेना अति आवश्यक है, बारंग गांव में पांच वार्ड है, आज के इस सफाई अभियान में ग्राम पंचायत बारंग प्रधान उप प्रधान, महिला मंडल, व समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया व भविष्य के लिए संकल्प लिया कि गांव बारंग में आगे भी इसी तरह से गांव की साफ सफाई करने में सक्षम रहेंगे व गांव में गंदगी की वजह से कई बीमारियों को आने से रोकथाम करेंगे, आज बारंग के समस्त ग्राम वासियों ने गांव के रास्तों, गलियों, सामुदायिक स्थानों नहर कूल आदि जगहों पर इकट्ठा हुए कुडे कर्कट प्लास्टिक के सभी चीजें को जलाया व गांव में साफ सुथरा माहौल बनाया

दिनांक 15 से 30 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी किन्नर कैलाश यात्रा-2023

अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया किन्नर-कैलाश यात्रा-2023 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने यात्रा के आयोजन को लेकर जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने पुलिस व होम-गार्ड के अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा व आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में जवानों की तैनाती करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हर प्रकार की चिकित्सीय आवश्यकता को पूर्ण करें तथा यात्रा के अधिकतर स्थानों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने वन विभाग को यात्रा की सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा रास्ते का सुधारीकरण कार्य, मार्ग में सुगमता लाने व सी.सी.टी.वी कैमरा...

प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार की जनता को मिले बेहतर सुविधाएं- सुनील सेठी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  I A S अधिकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिलकर हरिद्वार जनता हित में कई योजनाओं को बोर्ड बैठक में शामिल करने की रखी मांग। जिसमे सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत बदलाव, पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों के निर्मित की मांग, ड्रेनेज कंट्रोल समस्या पर कुछ मुख्य योजनाओं को शामिल करते हुए सोपा ज्ञापन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को प्रतिनिधि मंडल की तरफ से ज्ञापन सौपकर हरिद्वार की जनता के हित में प्राधिकरण के द्वारा कुछ मुख्य योजनाओं पर कार्य करने की मांग रखी सुनील सेठी ने अंशुल सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए जिसमे कुछ पोल जर्जर हो रहे है किसी की लाइट बंद है भीमगोड़ा पर एक पोल गिरा हुआ है उन्हे सही किया जाए। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्तिथि खराब है उनकी देखभाल करते हुए उन्हें हेरिटेज रूप में विकसित किया जाए। कुछ अन्य हेरिटेज पार्कों का निर्माण किया जाए। राहगीरों के लिए पैदल मार्ग...

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है

  भूस्खलन वाले संवेदनशील जगहों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ आँफ इंडिया हरिद्वार:  उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी गहरा गया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी गहरा गया है ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो जि...

दिव्यांग बच्चे सहानुभूति नहीं बल्कि समानभूति के पात्र हैं -राजीव त्रिपाठी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा

  प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज आफ इंडिया, प्रयागराज:  नगर क्षेत्र प्रयागराज आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल कैंप एवं पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को नामांकित कराया गया है ।एवं उन बच्चों को आवश्यकतानुसार उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में आज मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें 125 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सकों के दल ने बच्चों का शारीरिक परीक्षण करते हुए कुल 69 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।  उक्त के अतिरिक्त पेरेंट्स काउंसलिंग में 186 बच्चों व अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें  उनके बच्चे को प्रत्येक दिन विद्यालय में पठन-पाठन हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया गया और सरकार के द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। दिव्य...

गरीब किसान के घर पर महुआ के पेड़ गिरने से भारी क्षति।

जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश/सिंगरौली/सरई/पोखरीटोला:  स्थानीय तहसील व थाना सरई अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरीटोला के झुरहा नार में विगत रात्रि को एक व्यक्ति के घर पर एक पुराना महुआ के पेंड गिर जाने से भारी क्षति हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोखरीटोला के टोला झुरहा नार निवासी राम जनम कोल  पुत्र स्व बबऊ कोल अपने पूरे परिवार सहित अपने घर में सोया था कि रात्रि बारह बजे लगभग घर के  पास स्थित पुराना महुआ का पेंड अचानक घर पर गिर गया जिससे काफी क्षति हो गया है।बरसात के दिन में  घर पर पेंड गिर जाने से पुरा घर क्षति ग्रस्त हो गया है,   जिससे उक्त राम जनम कोल के परिवार जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त घटना की जानकारी आज तत्काल ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, और तहसील प्रशासन के हलका पटवारी  को दिया गया।तत्काल प्रभाव से उक्त को गंभीरता से लेते हुए राजस्व की क्षति पूर्ति हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन को भेंज दिया गया है।