सुशील कुमार,
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया,
कुमारसैन शिमला: हिमाचल प्रदेश, शिमला तहसील कुमारसैन की जंजैली पंचायत में वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान शिव राम बाली , वन रक्षक कुसुम शर्मा, मदन लाल, बलबीर ,अशोक कुमार,आशु व स्थानीय महिलाओं ने वृक्षारोपण किया, जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे-बान, दाडु,देवदार आदि के पौधे डी पी एफ आहार सी/32 में लगाए गए। इस मौके पर प्रधान शिव राम बाली नें लोगों को वनों के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया और जंगल को आग से बचाने की अपील की। जबकि वन रक्षक कुसुम शर्मा ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। कुसुम शर्मा नें कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार है और यही वह धन है जो हम आने वाली पीढ़ी को धन व जीवन के रुप दे सकते हैं। कुसुम नें यह भी लोगों से अपील की कि वे वृक्षारोपण के दौरान लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल व सुरक्षा अपने परिवार की तरह करें। इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी लोगों व पंचायत प्रधान का वन रक्षक ने विशेष रूप से धन्यवाद किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें