सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी रामराज्य सरकार में नदारद है सहायक अध्यापक अपना राज्य बना लिए है अध्यापक

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र बीजपुर पिण्डारी (बुण्डा़ ):  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर लगातार लापता है अध्यापक बच्चों का भविष्य अन्धकार में डाल रहे हैं अध्यापक  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे सहायक अध्यापक लापता है बच्चे गेम खेल रहे हैं कुछ बच्चे गोटी व लूडू खेल कर टाईम पास कर रहे हैं बता चले कि प्राथमिक विघालय (बुण्डा़ )में 30/8/2022 को सहायक अध्यापक लापता थे तो कल खबर चला और इसका असर नहीं पड़ा क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी नीद का गोली खा कर सो रहे है सायद उनको यह पता नहीं है कि 3 दिन से विघालय बंन्द पडा हुआ है बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है न ही बच्चे पढाई कर पा रहे हैं और न ही मीनू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है यह है सायद अब शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराना पडेगा आनलाईन कब तक चलेगा अध्यापको का राज ए तो जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी जबाब देगे

ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने कोर्ट में दी अर्जी,लगाई सुरक्षा की गुहार

  शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने होने वाले बच्चे की जान को हिफाजत की गुहार लगाई। साथ ही अपने साथ हो रही ज्यादितियो को लेकर सुसरालियो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। थाना पथरी अन्तर्गत गांव भगतनपुर, आबिदपर उर्फ इब्राहिमपुर निवासी शाहनजर पुत्र नवाब ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोर्ट को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में जैदी पुत्री जमील के साथ हुआ। शादी बिना किसी दहेज के हुई। बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव मेे आकर उसके विरूद्ध चली आ रही है। आरोप है कि मायके वालों के बहकाने में आकर आये दिन झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करती रहती है। जिसमे उसके परिवार वालों ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उससे नगद राशि, भूखंड व एक मकान भी अपने नाम करा लिए। इन सबके बावजूद भी उसकी पत्नी व उसके परिवार वाले प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते है। कई बार प्रार्थी के मनाने के बावजूद अब उ

अश्लील हरकते व राह चलते लोगो से इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिलाओ को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आईं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं, इससे पहले भी कई बार इस तरह की महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।

सेब आढ़तियों को 2 करोड़ का चूना लगाकर फरार हुए व्यापारी

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,  हिमाचल । इन दिनों सेब सीजन का कार्य चरम पर है। ऐसे में सेब बागवानों के साथ ठगी होने में मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आनी की खेगसू मंडी में सामने आया है जहां बिना पैसा दिए दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर तेलंगाना का एक व्यापारी फरार हो गया है। आरोपी व्यापारी आनी की खेगसू मंडी में डेढ़ महीने से रुका हुआ था। पैसे बाद में देने की बात कर हर रोज आढ़तियों से खरीदारी के बाद यह सेब को बाहर भिजवाता रहा। रविवार रात को आरोपी किसी आढ़ती के साथ कमरे में रुका हुआ था। मौका देखकर यह कमरे की खिड़की से भाग निकला।  अब आढ़तियों के साथ बागवानों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। शिकायतकर्ता आढ़ती कुमार सिंह, सुरेश कुमार और राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आरोपी व्यापारी नहीं दिखा तो आढ़तियों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी लूहरी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी का नाम ईशाक इब्राहिम अतनूकर है। यह तेलंगाना के महबूबनगर का रहने वाला है। खेगसू सेब मंडी एसोसिएशन के अध

सावधान हिमाचल! आज 196 सरकारी बस मुख्यमंत्री जी की चाकरी पर हैं, खास दौरा हैं आज आनी और रामपुर विधानसभा का

वेद जोशी   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,हिमाचल ।मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर साहेब आज आनी विधानसभा ब रामपुर विधानसभा के दौरे पर हैं और  उनके दौरे में विधानसभा में घरों में बैठी जनता को 196 सरकारी बसों में भरकर लाने की तैयारी में जुटे हैं स्थानीय नेता। इस दौरे से आनी विधानसभा और रामपुर विधानसभा के लोगों को कितना फायदा होगा और कितना नुकसान इसका आंकड़ा तो शायद बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल सूचना के मुताबिक पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साहब की सभा में लोगों को लाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 196 से भिन्न-भिन्न जगह से लगाई है। रामपुर यूनिटों के पास पर्याप्त बसे ना होने के कारण अन्य डिपो से जैसे करसोग, सोलन, तारा देवी ,रोहड़ू, रिकांग पिओ व ग्रामीण क्षेत्र शिमला से मंगवाई गई है । मुख्यमंत्री का प्रोग्राम पहले रामपुर बुशहर में होगा इसके लिए रामपुर ब्लाक में 73 स्पेशल बसें लोगों को सीएम साहब के पंडाल तक लाएगी। दोपहर बाद साहब का प्रोग्राम मेला ग्राउंड आनी में है ।  (रैली को जाती जनता) आनी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से जनता को मेला ग्राउंड आनी में लाने के लिए निगम ने 123 बसों

जिला शिमला रामपुर बुशहर में सत्यनारायण मंदिर में संच सराहन एकल अभियान वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का मुख्य अतिथि राम कृष्ण ने किया समापन

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर बुशहर।  रामपुर सत्यनारायण मंदिर में चल रहे संच सराहन के एकल अभियान के वार्षिक आचार्य अभ्य्यास वर्ग का समापन सोमवार मुख्य अतिथि राम कृष्ण प्रदेश सचिव अनुसीचित जाती मोर्चा द्वारा हुआ। पिछले 8 दिनों से सत्यनारायण मंदिर में एकल अभ्य्यास वर्ग चल रहा था। इस वर्ग में संच सराहन की लगभग 50 आचार्य बहनों ने हिस्सा लिया। रामकृष्ण ने बहनों का मार्गदर्शन करते हुए संगठन में उनके दायित्व और समाज मे एकल की सशक्त भूमिका के बारे में बताया। साथ ही मुख्य अतिथि ने भविष्य में एकल के सहयोग की बात कही।   इस अवसर पर उमा दत्त शर्मा उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर समिति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एकल की ओर से महेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, रविंदर शर्मा, राजेश मेहता, अमोलक चंद, विनोद नेगी, मान सिंह, कुमारी सुनीता, कुमारी कमलेश आदि उपस्थित रहे।

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियमों को ताक पर रख नियुक्ति देने के लगे गंभीर आरोप

   त्रिलोक रावत, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, उत्तराखण्ड:  विधानसभा में अपनों अपनों के लिए नौकरी का जुगाड़  जो  कुंजवाल  नें किया वही प्रेमचंद   अग्रवाल कर गए....   स्पीकर रहते गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियुक्ति देने के लिए  नियमों को ताक पर रख  गंभीर आरोप लगे... थे ओर तो ओर गोविंद सिंह कुंजवाल की पुत्रवधू स्वाति का नाम भी इन 158 नियुक्तियों की सूची में शुमार था... उस दौरान  कुंजवाल पर आरोप लगे कि  उन्होंने  पहले 131 लोगों को उपनल के माध्यम से विधानसभा सचिवालय में तैनाती दिलवाई, फिर चुनाव आचार संहिता से पहले 16 दिसंबर को इन सभी 131 कर्मियों का उपनल से सामूहिक इस्तीफा कराया और जल्द ही सभी को विधानसभा में तदर्थ नियुक्ति दे दी।  उपनल से सामूहिक इस्तीफे हुए 131 कर्मियों के और तदर्थ नियुक्तियां करा दी गई 158 लोगों की। ओर उस दौरान ये 27 खिलाड़ी उनके थे जिनको कुंजवाल के जंगलराज की हवा  लग चुकी  थी. तब तत्कालीन स्पीकर कुजवाल  ने बाते बाहर  ना आये  इस  फेर मे अन्य 27 लोगो के  सगे-संबंधी भी  नौकरियां पा  गए  कुजवाल  के समय भी  तत्कालीन वित्त सचिव अमित नेगी ने इन 158 तदर्थ नियुक्ति वाले कर्मिय

जिला शिमला रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डन्सा धार व कराली में भांग उखाड़ी और नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम शुरू किया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  आज रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डन्सा में नोगी-धार वार्ड व कराली वार्ड में  में  भांग उखाड़ी अभियान चलाया गया ।।इस अभियान में ग्राम पंचायत डन्सा  के प्रधान श्री देश राज हुड़न जी  विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस के समाज सेविका सीमा मानटा जी महिला मंडल प्रधान कराली व महिला  मंडल प्रधान नोगी -धार महिला मंडल की प्रधान ज्वाला देवी और राम प्यारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ,लोगो को नशे के बारे में जागरूक करवाया , सीमा मानटा ने कहा कि यदि नौजवान युवा अपने कार्य, पढ़ाई में मन लगाकर काम करेंगे तो नशा से दूरी हो सकती है, युवा नौजवान साथियों  युवा पीढ़ी खेल कूद में आगे बढ़ो इसी तरह युवक नौजवान भाई नशा से दूरी बनाए और रामपुर बुशहर नहीं बल्कि पूरा हिमाचल नशा मुक्त होगा, उस के साथ ग्राम पंचायत प्रधान देश राज हुडन ने कहा कि पंचायत की तरह से नौजवान युवा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी पूरी सहायता करेंगी यदि कोई नशा करते हुए पकड़ा गया तो एक बार हम ऐसे व्यक्ति को एक बार समझाते हुए माफ करेंगे,  दूसरी बार यदि वैसे ही नशा करते हुए नजर आए, तो

बच्चे बेहाल है शिक्षा से वंचित है! खाना और फल का बात छोडिए

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी,सोनभद्र:  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर ब्लाक म्योरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ प्राथमिक विघालय बुण्डा़ मे आज 29/8/2022 को बच्चे शिक्षा से वंनचित हैं खाना और फल का वितरण का आज नाम और निशान मिट गया बुण्डा़ प्राथमिक विघालय में सहायक अध्यापक सूर्य कान्त गुप्त लापता है बच्चे जब घर जा कर बताया कि आज गुरूजी नहीं आए है तो बच्चों के गार्जियन स्वयं विघालय आए तो देखा कि 11.00 बजे तक विघालय का ताला लाक है अध्यापक महोदय को फोन किया गया तो अपना फोन बंन्द किए हैं विघालय में मौजुद ग्राम पंचायत पिण्डारी (वार्ड मेम्बर सदस्य) के जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन के माध्यम से अवगत कराया तो (BSA) साहब बोले हैं कि जांच चल रहा है।बनवारीलाल, विजय जायसवाल, दाई लोग खाना बनाने के लिए विघालय में 11 बजे तक इंतजार किए फिर घर चली गई बच्चे भी सर जी का इंतजार कर रहे है कि सर जी कब आए कि हम लोग अपना अपना होमवर्क दिखाए और साथ ही साथ फल और खाना का इंतज़ार कर रहे हैं  . कितना भी योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है

ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश

  ईश्वरी प्रसाद, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बीजपुर( सोनभद्र):  म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश ब्याप्त है।गौरतलब हो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से म्योरपुर ब्लाक बहुत बड़ा है। यहाँ 123 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। जरहा न्याय पंचायत के सदस्यों में ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कहीं पुलिया निर्माण तो कहीं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत सदस्य से न तो कार्य के बारे में प्रस्ताव मांगा जाता है और नहीं टेंडर होने की जानकारी दी जाती हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद जब बोर्ड लगता है तो पता चलता है कि उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्मित करवाया गया है। लोगों का कहना है कि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसका पति एक फर्म द्वारा ठेकेदारी करता है उसी को सभी कार्यों का आवंटन किया जाता है। और मनमानी मानक के विपरित घटिया सामग्री लगाकर विकास कार्यो में लीपापोती किया जाता है। ग्राम पंचायत अंजानी में एक पुलिया नेमना में एक पुलिया व दो सी सी रोड का निर्माण हुआ लेकिन खराब गुड़वत्ता के कारण वह जो आने

भव्य दिव्य रामलीला का वर्णन करेगा श्री रामलीला रंगमंच मायापुर - सुनील सेठी

                  शिवम गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर आज सभी पदाधिकारीयो और पात्रों ने मिलकर भूमि पूजन किया और भगवान श्री गणेश जी, श्री राम जी, सभी देवी देवताओं से श्री रामलीला रंगमंच मायापुर के इस 47वे वार्षिकोत्सव में सभी कार्यों एवम रामलीला मंचन के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना पण्डित श्री पोखरियाल जी ने मंत्रोचारण द्वारा की। जिसमे अध्यक्ष एडवोकेट राजीव त्यागी , संरक्षक सुनील सेठी संरक्षक चोखेलाल , कार्यवाहक अध्यक्ष नीरव साहू , महामंत्री कमल अग्रवाल, मुख्य संयोजक जितेंदर चौरसिया , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महेश वैश्य , पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक गौतम , मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा , उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल , अनिल कुमार शर्मा , पूर्व पार्षद अशोका शर्मा , पार्षद राजीव भार्गव ,उपमंत्री दिनेश शर्मा , मंच संचालक नाथी राम सैनी , शिवम त्यागी , सुनील मनोचा , संगीत दिग्दरशक चंद्र मनी शर्मा , मंच साज सज्जा प्रमुख देवेंदर गुप्ता , संजीव बोरी , मिडिया प्रभारी मयूर उप्रेती , मॉल मंत्री प्रवीन कुमार , मनोज गोस्वामी , उमेश चौधरी , आशीष भारद्वाज,गौरव बग्गन,

रामपुर बुशहर झाकडी वार्ड जिला परिषद बिमला शर्मा जी जीत के बाद पहली बार पहुंचे , गौरा- गोपालपुर जोन में सभी कार्यकर्ता जनता ने जोर दार स्वागत किया,

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड में जिला परिषद सदस्या श्रीमती बिमला शर्मा जी  झाकडी वार्ड में जीत के बाद सभी जनता, नौजवान युवा महिलाएं बुजुर्ग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद केलिए पहली बार पहुंचे बिमला शर्मा की का  जनता ने जगह-जगह जोर दार स्वागत किया बिमला शर्मा जी को जीत के लिए बधाई दी, गौरा- गोपालपुर कांग्रेस जोन के हर गांव में जाकर सभी जनता का व युवक मंडल महिला मंडल बुजुर्ग नौजवान युवा कार्यकर्ताओं का जिला परिषद सदस्य बनने पर इस शानदार जीत  के लिए धन्यवाद किया। और इसके साथ यहां की जनता की समस्या व शिकायतों को भी सुना, कहा इस क्षेत्र के सभी जनता की समस्या जल्दी से जल्दी कार्य करने की कोशिश करूंगी और पंचायत कार्य पर भी कार्रवाई के साथ कार्य करेंगे उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां की जनता की सेवा और महिला मंडल व युवक मंडल बुजुर्ग नौजवान युवा के कार्य, विकास कार्य के लिए दिन रात प्रयास करूंगी जिन के आशीर्वाद से मुझे जिला परिषद चुनाव में समर्थक के साथ सभी जनता का सहयोग मिला और यह सपना पूरा हुआ शानदार जीत हुई फिर से इस के लिए मै

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत सनारसा पंचायत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बॉय और हैंड गर्ल चुने गए

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनारसा में हैड बाॅय और हैड गर्ल चुने गए। प्रधानाचार्य निर्मल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यशिका को हैड गर्ल और सौरभ शर्मा हैड बाॅय चुने गए।महा सचिव कार्तिक को चुना गया। हाल ही में स्तरोन्नत विद्यालय में 145 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। आज भी छात्रों ने विद्यालय कैम्पस की सफाई की और स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ साथ नशे के प्रति जागरूकता कराया गया। इसमें प्रवक्ता शमशेर सिंह एवम नीता नेगी, विज्ञान स्नातक जी  दिक्षिता, कला स्नातक ओ पी ठाकुर,कला अध्यापक सुरेश कुमार शास्त्री हेमंत शर्मा, भाषा अध्यापिका अनिका ठाकुर, शारीरिक शिक्षक कुलदीप उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने स्वच्छता अपनाने एवम् नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने बताया  जिस समुदाय में हम रह रहे हैं , उसे समझना।समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना। आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सदैव जा

हरिद्वार की पल्लवी अरोरा बनाई गई हरिद्वार की प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा स्नातक संघ

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । उत्तराखंड मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय जी ने उत्तराँचल महिला मोर्चा संघ के उपाध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी पल्लवी अरोरा को दी है।  प्रदेश प्रभारी ने यह जिम्मेदारी उनके राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यों को देखते हुए दी है। इस प्रोग्राम में श्रीमती कविता कुमारी जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, बिहार, श्रीमती दीप्ती  पारासर जी अध्यक्ष, महिला मोर्चा संघ, उत्तराखंड एवं श्री उमा शंकर सिंह जी, महानगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्नातक संघ, गाज़ियाबाद महानगर उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन का आभार जताया और उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयाश करेंगी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ एक गैर राजनितिक स्नातकों का संगठन है जो स्नातकों कि समस्याओं पर कार्य कर रही है। जैसे रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलोपमेन्ट, लीडरशिप डेवलेपमेंट और शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर कार्य कर रही है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं कि

हरतालिका तीज पर महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, शुभ मुहूर्त में करें इस पूजा विधि का पालन

हर्ष वत्स  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  वाराणसी । हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यूं तो यह पर्व सुहागिनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं व्रत रख पूर्ण विधि विधान के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं और अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.  हरतालिका तीज 2022 शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि के दिन रखा जाना है. ऐसे में तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, दिन सोमवार को शाम 3 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 30 अगस्त, दिन मंगलवार को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर होगा.  वहीं, प्रातः काल के पूजा मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 5 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा, संध्या काल का पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से आरंभ होकर रात को 8

जिला शिमला रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत ग्राम खडकाग में एकल अभियान के महिला समाज सेविका कार्यकर्ता सीमा मानटा ने महिला मंडल व युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी का अभियान शुरू किया

  महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया आज रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत खडकाग में एकल अभियान समाज सेवी सीमा मानटा जी के साथ महिला मंडल खडकाग और युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान कार्य शुरू किया इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं व युवक मंडल के सदस्य ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इस के साथ झाकडी पुलिस अधिकारी विभाग भी मौजूद रहें,      उनके साथ जई और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे सीमा मानटा ने कहा कि इस तरह सभी महिला मंडल व युवक मंडल एकल अभियान सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान हर गांव में मिलकर समाज कार्य करेंगी , सभी लोगों को  नशा मुक्त अभियान करने का संदेश के साथ सभी नौजवान युवा को नशा से दूर रहने का पाठ्यक्रम समझने का प्रयास करेंगे।     ताकि युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो और नौजवान युवा पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ेंगे और अपना रोजगार व स्वरोजगार प्रशिक्षण पर ध्यान दें सके , इस के साथ एकल अभियान सदस्य सीमा मानटा, युवक मंडल प्रधान नानक जी, महिला मंडल प्रधान रससु देबी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाएं पुलिस अधिकारी अन्य विभाग के अधिकारी का सीमा मानटा जी ने सभी महिलाओं ग्र

रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेन्द्र मोहन को ज्ञापन सौंपा हुए कार्यकर्ता

         महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत से बसपा पार्टी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री , अन्य कार्यकर्ता एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य के जालौर जिले के सायला उप उपखंड के सुराणा गांव में हुई, नृशंस घटना में छात्र इन्द्र मेघवाल की जान चल गई जो कि असहनीय है उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की स्थापना लोकतांत्रिक सरकार अनुसूचित जाति एवं जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की वैधानिकता के बाद भी शैक्षणिक संस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा घड़े से पानी पी लेने मात्र अध्यापक के द्वारा उन को पिट पिट कर हत्या कर देना दुर्भाग्य पूर्ण पीड़ादाई मान्यता कलंक है उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार इस अध्यापक और ऐसे हत्याकांड मामले पर उच्च कारवाई करने की मांग की, उन के परिजनों को उच्च राशि सरकार द्वारा मिलनी चाहिए , राष्ट्रपति के द्वारा राजस्थान सरकार को आदेश जारी करने की मांग करते हैं

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों ने किया फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण

अमित कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंदौली।  कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमे एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है वहीं दूसरी तरफ फसलों एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों में जैसे लौकी,करेला की फफूदी से रोगग्रस्त फसल में कवकनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें पैटुआ (कटारिया )  एवं तेतरिया गांव  में फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र मैं आदम चीनी और स्वर्णा 7029, HUR-917, तेलंगाना सोना प्रक्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत प्रगतिशील किसान अनुज, हरिशंकर यादव  अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र  सिंह एवं महावीर सिंह यादव  एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार यादव एवं वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

जिला शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज रामपुर बुशहर मिनी सचिवालय में सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर।उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर बुशहर के मिनी सचिवालय सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली। उन्होंने परियोजना प्रबंधन एवं स्थानीय परियोजना प्रभावित हितधारकों से विस्तृत चर्चा की और स्थानीय लोगों के प्रदूषण से फसल संबंधित मुआवजे पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधन को ब्लास्टिंग द्वारा हुए मकानों में नुकसान की भरपाई संबंधित आदेश दिए और राष्ट्रीय उच्च मार्गों एवं सम्पर्क मार्गों के उचित रख-रखाव पर गहनता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा परियोजना प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया और हितधारकों से सीधा संवाद स्थापित किया। इसके उपरांत उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडा की बैठक ली और क्षेत्र की विभिन्न प्रभावित पंचायतों को राशि प्रदान की और विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे लाडा के तहत राशि शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लाडा राशि से प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्य करवाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि

बंजारा बिरादरी ने बनाया अपना सदर

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  ज्वालापुर पांवधोई मोहल्ला ईदगाह रोड पर बंजारा समाज की अहम बैठक हुई जिसमें बंजारा समाज के लोगों ने बिरादरी के अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा की । और युवाओं को नई ऊर्जा प्राप्त करने के साथ सभी बंजारा समाज के वरिष्ठ लोगों ने सहमति जताते हुए डॉक्टर मैहरबान को अपना सदर बनाया । बैठक में मौजूद शौकत बंजारा,टीपू बंजारा,असलम बंजारा,रईस बंजारा,आजम बंजारा,सानू बंजारा,सद्दाम बंजारा,नसीम बंजारा, इरफान पॉली बंजारा, मोहसीन बंजारा,सलीम बंजारा,इकराम बंजारा, इस्लाम बंजारा,शहजाद टीटू, अफजल पोली,हाफिजुर्रहमान,डॉक्टर फरमान,एडवोकेट सलमान

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश:  हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों के संबंध में अवगत करवाया। यह जानकारी देते हुए महासंघ के महासचिव एच.एल. गेज्टा ने बताया कि विशेष रूप से तहसीलदारों को वाहन सुविधा की उपलब्धता, तहसीलदारों की केडर स्ट्रैंथ रिव्यु तथा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में कोटा बढ़ाने बारे मांग प्रस्तुत की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि तहसीलदारों के पास गाड़ियों की उपलब्धता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना घटने अथवा प्रोटोकाॅल ड्यूटी में तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सतत् कार्य करना पड़ता है, जिसमें गाड़ी की उपलब्धता से जहां कार्यों में सुगमता होगी वहीं लोगो को भी तुरन्त प्रभाव से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा कुछ तहसीलदारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई थी, शेष को चरणबद्ध तरीके से गाड़ियों की उपलब्धता का निर्णय तत्कालीन मंत्रिमण्डल मंे लिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि विगत में भी इन मांगों के प्रति अश

जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में वीरवार शिमला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में वीरवार शिमला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 में 87 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है जबकि 261 अन्य सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के दूसरे चरण में वित्त वर्ष 2021-22 में प्राप्त 1524 के लक्ष्य में से 1495 घरेलू शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में 1125 का लक्ष्य निर्धारित कर 769 को चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त गांव योजना के अंतर्गत अब तक 60 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, जिसे जल्द से जल्द 100 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन योजना के अंतर्गत विकासखंड बसंतपुर, ठियोग, मशोबरा एवं चौपाल में बेलर मशीन तथा शरेडिंग मशीनों को स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने कहा

बेयर ने लॉन्‍च की इनोवेटिव मेडिसिन फिनरेनॉन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   चंडीगढ़:  बेयर ने भारत में केरेन्डिया ब्रैंड के तहत् फिनरेनॉन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। फिनरेनॉन अपनी तरह की पहली नॉन-स्‍टेरॉयडल, सलेक्टिव मिनिरलोकॉर्टिकॉयड रिसेप्‍टर एंटागोनिस्‍ट है जो क्रोनिक किडनी रोगों तथा टाइम 2 डायबिटीज़ मरीज़ों को दी जाती है। हाल में कराए गए इंडियन क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ (सीकेडी) अध्‍ययन से यह सामने आया है कि मधुमेह भारत में क्रोनिक किडनी रोगों तथा एंड-स्‍टेज किडनी डिज़ीज़ के लिए प्रमुख रूप से जिम्‍मेदार है। मधुमेह से ग्रस्‍त 40 प्रतिशत से अधिक रोगी आगे चलकर क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ के भी शिकार बनते हैं। भारत में 7.4 करोड़ लोग मधुमेह पीड़ित हैं और 2030 तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी होकर 9.3 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, और यह महामारी का रूप ले लेगी। देश में मधुमेह ग्रस्‍त लोगों की संख्‍या के हिसाब से चीन के बाद भारत का दूसरा स्‍थान है।   श्री मनोज सक्‍सेना, प्रबंध निदेशक, बेयर ज़ायडस फार्मा ने कहा कि क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ और डायबिटीज़ रोगियों में थेरेपी का मुख्‍य ज़ोर एंड स्‍टेज रीनल डिज़ीज़ या किडनी फेलियर से बचाव करने पर रहता

आजादी के बाद 84 से घट कर 45 फीसदी रह गया वन क्षेत्र

प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  सर्वे सेटलमेंट के दौरान न्याय दरवाजे तक पहुंची ,था एतिहासिक फैसला- बनवासी सेवा आश्रम के चार ब्लॉको के 236 राजस्व गांव और 435 ग्राम स्वराज्य सभाओं के माध्यम से त्रिस्तरीय ढांचे के माध्यम से कार्य करने की पद्धति को गहराई से समझने के लिए  गुरुवार को मिर्जापुर और अपने जिले के चोपन क्षेत्र के 35 युवाओं ने ग्रामीण युवा मंच के बैनर तले आश्रम का भ्रमण कर खादी ग्रामोद्योग जैविक खेती,सिंचाई व्यवस्था और ग्रामीण आजीविविका के स्रोत, पर्यावरण संरक्षण के कार्य देखा और विशेषज्ञों से जानकारी हासिल की।इस दौरान जैविक खेती के जानकार और प्रयोग कर्ता शिव शरण सिंह ने बताया की आजादी के बाद सोनभद्र  तत्कालीन मिर्जापुर जिले में 84 फीसदी जंगल था जो घट कर अब 45 फीसदी रह गया है।जंगलों का सरंक्षण करने से ही प्रकृति का स्वास्थ्य सही रहेगा।उन्होंने  जैविक खेती के तरीके और जैविक खाद बनाने की जानकारी दी।साथ ही बाल वाली खाद से घरू बगिया में सब्जी उगाने की सलाह दी।विमल भाई और देवनाथ सिंह ने भूमि हकदारी मोर्चा आंदोलन शराब बंदी आंदोलन की जानकारी दी और बताया की कानून खुद पीड

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया प्रक्षेत्र भ्रमण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है,वहीं दूसरी तरफ फसलों में विभिन्न प्रकार के रोग एवं पोषक तत्व की कमी प्रदर्शित हो रही है ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें बरौनी खुर्द गांव के विभिन्न प्रक्षेत्रों में धान की फसल में खैरा रोग के लक्षण प्रदर्शित हुए वैज्ञानिकों की तरफ से खैरा रोग उपचार में यूरिया के साथ जिंक सल्फेट की 12-15 किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से टॉप ड्रेसिंग के रूप में प्रयोग करने की सलाह दी गई साथ ही साथ वैज्ञानिकों द्वारा अरहर फसल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें पत्ती छेदक कीटों का प्रकोप दिखा जिस की रोकथाम के लिए क्लोरोपायरीफास (20 ईसी) 1.5-2.0 लीटर दवा 500 से 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें प्रक्षेत्र भ्रमण दौरान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ अभय दीप गौतम,‌ डॉ हनुमान प्रसाद पांडे, डॉ प्रतीक सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा:लाहौल स्पीति में कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर निकाली पदयात्रा

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति उपमंडल मुख्यालय काजा में कांग्रेस सेवा दल ने वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सद्भावना यात्रा निकाली। इस पद यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सेवा दल ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी और प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल की जागो हिमाचल सद्भावना पदयात्रा स्पीति के मुख्यालय काजा में आयोजित की गई। इस मौके पर महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर प्रहार किया गया। कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने जमकर किया प्रदर्शन । इस पदयात्रा में विशेष तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने जहां शिरकत की वहीं कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी अनुराग शर्मा की अगुवाई में इस यात्रा को निकाला गया। इस दौरान घाटी के स्थानीय लोगों को सरकार की

बनवासी सेवा आश्रम में एक दिवसीय महिला उद्यमी प्रबन्धन परिचय कार्यशाला

प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  बनवासी सेवा आश्रम  के विचित्रा महा कक्ष में बुधवार को अति पिछले जिलों में महिला उद्यमियों के रोजगार सृजन और स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका  निभाने की तैयारी को लेकर इंडियन  सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर प्रोडक्शन संस्थान नई दिल्ली  द्वारा व्यवसायिक कार्य से जुड़ी महिला उद्यमियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाल में सोनभद्र के दक्षिणांचल से 132 महिलाए भाग लिए।मुख्य अतिथि शुभा प्रेम ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए दहेज  और शादी में फिजूल खर्ची और दिखावे से दूर रहने की सलाह दी।, कहा की महिलाओ के सम्मान को केवल सुशोभित करना और समाज में महिमा मड़प कर घरेलू और सामाजिक हिंसा करना अपमान है।कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डा रश्मि सिंह ने महिलाओ का आह्वान किया कि मोटे अनाज  की पहचान और खुबिया पूरी दुनिया को है।उसे अपने भोजन में शामिल करे।  उन्होंने कहा की सावा कोदो, मेड़ों, मेझरी,जैसे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। साथ में मूंगा की साग महिलाओ के लिए राम बाण है।जबकि बाजार के खाद्य पदार्थो में पौष्

रामपुर-रचोली सड़क पर जाम की समस्या

रमेश चंद कश्यप, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  8 पंचायतों के हजारों लोग परेशान, SDM को ज्ञापन सौंपा लगाई गुहार  रामपुर शहर के साथ सटी रचोली पंचायत और यहां से गुजरने वाले हजारों लोग रोजाना जाम की समस्या से परेशान है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बचो के स्कूल जाने और स्कूल से वापिस आने पर होती है।रामपुर रचोली सड़क पर क़रीब 2–2 घण्टे तक जाम लगा रहता हैं। ऐसे में आठ पंचायतों के हजारों लोगों को आवाजाई करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ा है।इस समस्या को लेकर रचोली के लोगों ने एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रामपुर रचोली मार्ग तंग होने के कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती हैं, ज्यादातर प्लम अौर सेब सीजन के दौरान जाम की स्थिति अधिकतर बनी रहती है, इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की अधिकतर आवाजाही हो बनी रहती है। हर वर्ष अप्रैल और मई में प्लम अौर अगस्त और सितंबर माह में सेब सिजन के दौरान यहां लोगों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रोजाना दिन में कई मर्तबा जाम की समस्या खड़ी हो

बुधवार को रामपुर में भाजपा मंडल पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक मंडल अध्यक्ष कुलबीर खुद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

  रमेश चंद कश्यप, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  वीरवार को रामपुर में भाजपा मंडल पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक मंडल अध्यक्ष कुलबीर खुद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  जिसमे विभिन्न पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई व 30 अगस्त को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के रामपुर के एक दिवसीय दौरे के बारे में भी चर्चा की गई। आज की इस विशेष बैठक में हिमकोफैड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी जी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक नंद लाल बुशैहरी जी,मंडल महामंत्री अनील चौहान जी व विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत समिति अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य,प्रधान ,उपप्रधान व नगर परिषद के पार्षद गण उपस्थित रहे।

30 अगस्त को रामपुर दौरे पर CM जयराम

कौल सिंह नेगी ने दी जानकारी, शिंगला गांव में संस्कृत कॉलेज खोलने को मिली मंजूरी।      रमेश चंद कश्यप, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  हिमाचल:  हिमाचल के रामपुर को जयराम सरकार ने कई बड़ी सौगात दी है जिसके बारे में हिमकोफेड़ चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामपुर के समीप शिंगला गांव में संस्कृत कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी गई है और साथ में ही 5 करोड़ का प्रावधान कर इस कॉलेज को जल्द बनाने की भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा ज्यूरी में स्तिथ इंजीनियरिंग कॉलेज को चालू करने की घोषणा भी सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में की गई ।नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रामपुर में कुल 19 कार्य कि घोषणा रामपुर में जनसभा के दौरान की थी। जिसमें से 6 कार्य को पूरा कर जन समर्पित कर दिया गया है। कॉल सिंह नेगी ने बताया कि ननखड़ी क्षेत्र में जनता को भविष्य में सड़क व अन्य कार्यों सम्बंधी कोई दिकत न हो इसके लिए ननखड़ी में लोक निर्माण व खोलीघाट में सब डिवीजन खोलने की मांग को पूरा कर दिया गया है और जल्द ही यहां पर अधिशासी अभियंता व अन्य स्टॉफ की तैनाती सितंबर माह में हो जायेगी। इसके बा