सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रेकिंग:: उत्तराखंड की पूरी सरकार होगी कोरेन्टीन

ब्रेकिंग:: उत्तराखंड की पूरी सरकार होगी  कोरेन्टीन   राज्य में कोरोना मरीज 1 हज़ार पर आज नैनीताल से 227 नए मरीज: हेल्थ बुलेटिन का इंतज़ार पंडित विनय कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उनकी पूरी कैबिनेट, अधिकारी, मंत्री सुरक्षा कर्मी सभी होंगे कोरेन्टीन।  राज्य के कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज और उनके परिजनों व स्टाफ सहित 22 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार ने लिया फैसला। 29 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैबिनेट मंत्री कैबिनेट की बैठक में हुए थे शामिल। राज्य सचिवालय के चौथे फ्लोर पर बैठक हुई थी। सचिवालय को सेनेटाइज किया जा रहा है। बैठक के वक्त मौजूद रहे सीएम, मंत्रियों, अधिकारियों सुरक्षा कर्मियों सभी के सेंपल टेस्ट के लिये भेजे जा रहे है । सूत्रो से मिल रही जानकारी के हिसाब से सतपाल महाराज ने हाल मे ही  UP में मुरादनगर की एक दिवसीय यात्रा भी की थी।

सावधान.....सोनभद्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची इकाई के अधिकतम अंक तक

सावधान.....सोनभद्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची इकाई के अधिकतम अंक तक    सुर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। आज 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर पुरना कला गांव का रहने वाला  कोरोना पॉजिटिव  निकला और इसी के साथ सोनभद्र दस से एक कदम पीछे पहुंच गया।    प्रशासन ने गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया तथा इसको  सभी तरफ से सील कर दिया गया। 45  वर्षीय मरीज के को इलाज के लिए covid-19के L-1 हॉस्पिटल विंध्याचल भेजा गया। जिले में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 9 हो गई है और एक मरीज ठीक हो कर घर वापस आ गया है इस प्रकार वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 8 है।

अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला के सौजन्य से मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट

अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला के सौजन्य से मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट पूनम सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डाला,सोनभद्र ।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है। और हर कोई एक योद्धा की तरह इस वायरस से लड़ने का प्रयास कर रहा है। पूरे देश में कोरोना यौद्धओं के वजह से इस लड़ाई को लड़ने में सहायता मिल रही है इसी कड़ी में डाला सीमेंट वर्क द्वारा मजदूरों की लगातार मदद की जा रही है। आज अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क डाला यूनिट हेड राहुल सहगल , टेक्निकल एफ एच नवीन कुकरेती ,एच आर एफ एच रमेश ओझा, टीपीपी एच एफ जगदीश तिवारी के नेतृत्व में गरीब असहाय मजदूरों को 35 पैकेट राहत सामग्री बांटा गया।इस मौके पर इंस्ट्रूमेंट डी एच धर्मेश ठाकुर, इलेक्ट्रिकल डी एच जे बी राव, डॉक्टर पंत , टीपू सिंह नीरज कुमार, अनूप पाण्डेय ,रमेश सिंह दीपक गौड़ उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक जख्मी

ब्रेकिंग न्यूज: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक जख्मी   राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बकरिहवाँ,सोनभद्र ।स्थानीय थाना बभनी के सीमा पर लगे ग्रामपंचायत सेंदुर में चंदन मेहता उम्र 28 पुत्र लखन मेहता सेंदुर (ठुरक्की)निवासी जो आपने घर मे बैठा था कि अचानक बारिस और चमकने गरजने से आकाशीय बिजल के गिरने से चंदन मेहता का दाहिना पैर गंभीर रूप से झुलस गया।     सूचना मिलते ही मौके पे पहुँचे ग्राम प्रधान सेंदुर श्यामलाल जी ने डायल108 पर कॉल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजवाया।

ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित परिवार व कई कर्मचारी पर कोरोना की मार

ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित परिवार व कई कर्मचारी पर कोरोना की मार पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार ।कोरोना ने मानो उत्तराखंड के मंत्रियो को कब्जे मे लेना शुरु कर दिया है कोरोन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आज महाराज सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त घर में काम करने वाले कई कर्मचारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सूत्रो के मुताबिक सतपाल महाराज के घर से 41 सैंपल मे से 35 कर्मचारी भी बताये जा रहे हैं। इनमे से भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। महाराज के एक बेटे की रिपोर्ट में संशय होने की वजह से उनका सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।

अखिलेश हो या योगी सरकार वनकर्मी और वन माफिया है सब पर भारी, धरतीडाँड़ के जंगलो मे अंधाधुंध वन कटान से वन्य प्राणी विलुप्त होने के कगार पर

अखिलेश हो या योगी सरकार वनकर्मी और वन माफिया है सब पर भारी, धरतीडाँड़ के जंगलो मे अंधाधुंध वन कटान से वन्य प्राणी विलुप्त होने के कगार पर सुर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   बखरिहवां, सोनभद्र। एक ओर पर्यावरण संरक्षण अभियान को बचाने के लिए लगवाए जाते है लाखो पौधें तो दूसरी ओर साल भर में लकङी विक्रेताओं के द्वारा लाखों पौधों की ही कटाई हो जाती है। रातो रात कई गोपनीय रास्तो से जान बूझकर चैन की कुम्भकर्णी नीद सोते वन कर्मी व विभाग के इशारे पर ठिकाने लगाने के लिये यह लकड़ियाँ पार करा दी जाती है। बकरिहवाँ, जरहा वन क्षेत्र की दशा बहुत ही दयनीय हो चुकी है।जहाँ दो वर्षों पूर्व जब इस जंगल मे हिरण, भेंड़ ,बंदर,मोर,नील गाय आदि पशु पक्षियां मिलते थे। वही आज वन्य प्राणी सड़को पर आने को मजबूर हो जा रहे है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। जिसका कारण है। वनों की अन्धाधुन्ध कटाई जिसके कारण वनों से वन्य जीव आज विलुप्ति के कगार पर है। यहाँ गोपनीय रास्ते से रात के समय मे लकङिया पार की जाती है। और वनों के कटान का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कभी कभी तो लकङी माफियाओं द्वारा रात के बजाय...

यूपी भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देश पर शिवम् संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में बांटा गया मास्क और कोरोना से बचाव के बताये गए उपाय

यूपी भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार  सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देश पर शिवम् संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में बांटा गया मास्क और कोरोना से बचाव के बताये गए उपाय  राकेश दुबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बखरिहवां, बीजपुर। कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगट रखते हुए  उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार  सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देशानुसार शिवम संकल्प इण्टरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां(अन्जानी) सोनभद्र के प्रधानाचार्य  रामप्रकाश पाण्डेय व स्काउट प्रभारी  दीपक कुमार यादव के द्वारा बखरिहवां , बीजपुर , बभनी क्षेत्र में जरूरतमंदों को लगभग 120 मास्क वितरित किया गया। तथा कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया व  लाकड़ाउन के महत्व को समझाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि बिना जरूरत बाहर नहीं निकले इसमें आपका हित होगा।

संस्कृति विश्वविद्यालय वेबिनार : समस्या से मुक्ति, समस्या को हल करने से हीः अरुणाचलम

संस्कृति विश्वविद्यालय वेबिनार : समस्या से मुक्ति, समस्या को हल करने से हीः अरुणाचलम   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आर्गेनाइजेशन एक्सपेटेशनः टूल्स आफ सेल्फ डवलपमेंट विषय को लेकर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता थे आईएफबी आटोमोटिव्स लिमिटेड के प्लांट हेड, एस अरुणाचलम। उन्होंने वेबिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी समस्या से भागना भी समाधान से दूरी को बढ़ाता है। समस्या से बचने का सबसे आसान तरीका इसे हल करना है।  वेबिनार का संचालन जूम एप के माध्यम से किया गया और इसका यू ट्यूब पर अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण किया गया। दक्षिण के जाने माने विशेषज्ञ अरुणाचलम ने वेबिनार में सम्मलित विद्यार्थियों और शिक्षकों को उन बुनियादी अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जो कोई भी संस्थान अपने कर्मचारियों से करता है। उन्होंने संस्थान और कर्मचारी के बीच के संबंधों पर भी प्रकाश डाला। इस संबंध में उन्होंने जापान के फाइव एस सिस्टम की जानकारी देते हुए...

संस्कृति आयुर्वेद कालेज ने सौंपा अधिकारियों को काढ़ा

संस्कृति आयुर्वेद कालेज ने सौंपा अधिकारियों को काढ़ा   संस्कृति आयुर्वेद कॉलेज की डॉक्टर सुपर्णा एडीएम (ई) सतीश कुमार त्रिपाठी को काढ़े के पैकेट सौंपती हुई।   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की टीम द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों  सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में संस्कृति आयुर्वेद कालेज एवं हास्पिटल में निर्मित काढ़े का वितरण किया गया।   संस्कृति आयुर्वेद कॉलेज की डॉक्टर सुपर्णा एडीएम (एफ एंड आर) बृजेश कुमार को काढ़े के पैकेट सौंपती हुई। टीम का नेतृत्व कर रहीं डा. सुपर्णा ने बताया कि शुक्रवार को संस्कृति आयुर्वेद कालेज की टीम ने एडीएम(ई)सतीश कुमार त्रिपाठी, एडीएम(एफ एंड आर) ब्रजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह को काढ़े के पैकेट वितरित किए। इससे पूर्व गुरुवार को संस्कृति आयुर्वेद कालेज की टीम ने एसडीएम छाता, सीओ छाता, अकबर पुर पुलिस चौकी, नगला बिरजा, गांव नरी, गांव सैमरी में जरूरतमंदों को काढ़े के पैकेटों का निशुल्क वितरण किया। उलेखनीय है कि संस्कृति विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा आयुष मंत्रा...

प्रशासन की आंख में धूल झोंक समाज को मानसिक रोगी बनाने में कामयाब बने जा रहे गाँजा व्यवसायी। या प्रशासन की है इनके प्रति मौनव्रत।

प्रशासन की आंख में धूल झोंक  समाज को मानसिक रोगी बनाने में कामयाब बने जा रहे गाँजा व्यवसायी। या प्रशासन की है इनके प्रति मौनव्रत    राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बखरिहवाँ,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के अंतर्गत लीलाडेवा, सेवकाडांड समेत कई स्थानीय निकायों पर खुलेआम भाजी मुली की भांति अवैध गाँजे का कारोबार ज़ोरों पर चल रहा है।   इससे साफ जाहिर होता है कि या तो प्रशासन की आंख में धूल झोंका जा रहा है या तो प्रशासन का सह मिल रहा है। इन व्यवसायी के द्वारा नावालिक बच्चों तक को भी चन्द पैसों की लालच में गाँजे की पुड़िया दे दी जाती है।जो सामाजिक और मानसिक रूप से विक्षिप्त होते जा रहे है खुलेआम धड़ल्ले से व्यवसाय करने वाले समाज के ये दुश्मन बनके बैठे हैं। आज जिन मासूमो के हाथों में कलम होनी चाहिए उनके हाँथो में चिलम नजर आ रही है इसका उत्तरदायी जो भी हो इन सामाजिक शत्रुओं पर जरा सी नकेल कसे ताकि ये गोरखधंधा बन्द हो सके और  किसी का घर ना उजडे।

"बिग ब्रेकिंग" "जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"

"बिग ब्रेकिंग"    "जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"    'जाति सूचक' शब्दों का प्रयोग कर भद्दी एवं अपमानजनक गाली देने वाले थानाध्यक्ष हुए निलंबित! प्रतापगढ़ के 'जेठवारा थाना'का है मामला, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा' ने की थी, उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ बर्खास्तगी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग।   लोकल न्यूज आफ इंडिया बीजपुर,सोनभद्र। कई  विषाद,आरोप, झगड़े एवं राजनीति के बनते बिगड़ते सफल समीकरणों का गवाह रही खाकी वर्दी को जिस संयम बरतने एवं आवेगो पर काबू रखने के लिए 'इंसानियत का फरिश्ता'जैसे अलंकरण से नवाजा जाता है तो  'राह से भटके हुए'मुसीबत का सबब बने कुछ लोगों की वजह से इस विभाग को समय-समय पर समाज के मुखर विरोध का सामना भी करना पड़ा है।   इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला प्रतापगढ़ के 'जेठवारा'पुलिस चौकी का है।   फाइल फोटो  प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय पीड़ित विकास पांडेय ने थानाध्यक्ष को फोन द्वारा सूचित किया कि, उनकी बहन को बुरी तरह पीटा गया है, वह अधम...

प्रस्तावित बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 की अधिसूचना के खिलाफ 01 जून 2020 को राष्ट्रव्यापी एवम प्रदेशव्यापी विरोध दिवस

प्रस्तावित बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 की अधिसूचना के खिलाफ 01 जून 2020 को राष्ट्रव्यापी एवम प्रदेशव्यापी विरोध दिवस   राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र।  NCCOEEE (नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स) के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित *बिजली (संशोधन) विधेयक-2020 और निजीकरण* के विरोध में देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ उप्र के बिजली कर्मचारी (कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए)01 जून को विरोध/काला दिवस मनाएंगे। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 'आल इंडिया फेडरेशन ऑफ पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स(AIFOPDE)' एवं 'विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ०प्र०' द्वारा देश एवम प्रदेश के विभिन्न भागों में 01 जून 2020 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया जाएगा। बिजली के निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में देशभर के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता...

संदीप राय बने भाजपा किसान मोर्चा (जल संरक्षण)के जिला मीडिया प्रभारी, ग्रामीणों में अपार हर्ष

संदीप राय बने भाजपा किसान मोर्चा (जल संरक्षण)के  जिला मीडिया प्रभारी, ग्रामीणों में अपार हर्ष   राकेश दूबे  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर/सोनभद्र।  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जल संरक्षण काशी क्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश मिश्रा  एवं काशी क्षेत्र प्रभारी संदीप सिंह के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष सोनभद्र उमेश कुमार ओझा ने सोनभद्र भाजपा किसान मोर्चा जल संरक्षण के पदाधिकारियों की नियुक्ति की। जिसमें वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष शशांक पांडेय, व अमित मिश्रा,जयप्रकाश वर्मा,रविकुमार दुबे,अमरजीत सिंह,मनीष सिंह को जिलाउपाध्यक्ष और सुनील कुमार तिवारी,कमलेश पांडेय,राजकुमार विश्वकर्मा,मुकेश द्विवेदी को महामंत्री व मनीष पटेल, शुभम पाठक,जितेंद्र सिंह,किशन जायसवाल, प्रद्दुम्न त्रिपाठी को जिलामंत्री संतोष पाठक को कोषाध्यक्ष ,रवि तिवारी को प्रवक्ता ,सन्दीप कुमार राय को मीडिया प्रभारी,व विशाल अग्रवाल ,अजय सिंह धीरेंद्र सिंह,शुभम सिंह,अनूप जायसवाल को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।सभी पदाधिकारियों को विडियो कान्फ्रेसिंग और ई-मेल द्वारा नियुक्ति की सूचना दी गई काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष जय...

पुरखो द्वारा स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति चोरी से ग्रामीण आक्रोश मे, 24 घन्टे की प्रशासन को चेतावनी वर्ना होगा आन्दोलन

कोरोना मे चोर माता की मूर्ति  ही उड़ा ले गये नीरज देव पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र ।सदर ब्लाक के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा लसड़ा में मां दुर्गा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में स्थापित मन्दिर में मां दुर्गा की गुरुवार देर रात मूर्ति चोरी हो गई। शुक्रवार की भोर में 5 बजे के करीब पूजा के लिए मन्दिर पहुंची महिलाओं ने मां की मूर्ति गायब देखकर शोर मचाना शुरू किया।वहीं ग्रामीणों को कहना है कि पूर्वजों के द्वारा स्थापित की गई मूर्ति थी वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में मूर्ति बरामद नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।

नशा मुक्ति अभियान में 174 ग्राम हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

नशा मुक्ति अभियान में 174 ग्राम हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार गंगासागर लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डाला, सोनभद्र । डाला में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान जिसमें पुलिस प्रशासन को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है डाला चौकी क्षेत्र के रेक्साहवा गांव में एक महिला हेरोइन तस्कर सुनीता उर्फ प्रिया(35 वर्ष )पत्नी लल्लू भारती द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर हीरोइन का कारोबार किया जा रहा था जिससे कि डाला में काफी लोग उसके चपेट में आ गए थे जिस कारण लगातार लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को उसकी शिकायत दी जा रही थी लेकिन वह बच निकल रही थी लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद डाला चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह व महिला प्रभारी द्वारा 174 ग्राम हीरोइन के साथ उसे दबोचा गया और जेल भेज दिया जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और जो भी इस नशे के कारोबार को बढ़ावा देंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला आवासीय परिसर किया गया सेनीटाइज 

अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला आवासीय परिसर किया गया सेनीटाइज  पूनम सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डाला,सोनभद्र। सीमेंट फैक्ट्री डाला युनिट हेड राहुल सहगल के निर्देशानुसार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सी एस आर के द्वारा अल्ट्राटेक आवासीय परिसर को सेनीटाइज किया गया। सी एस आर के हेड संजीव शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे।इस कोरोना काल में सी एस आर द्वारा हर सम्भव कार्य किया जा रहा है। वह अपने आवासीय परिसर से लेकर आस पास के बस्तियों के लिए लगातार सहायता का कार्य किया जा रहा है। सी एस आर के हेड शर्मा जी का कहना है कि हमारे क्षेत्र के आस पास कोई भूखा न रह जाए। कोरोना वायरस से बचने के लिए युद्ध स्तर पर पर कार्य किया जा रहा है।

एक विद्रोही का ऐसे असमय जाना !

एक विद्रोही का ऐसे असमय जाना ! अंबरीश कुमार अजीत जोगी अचानक ऐसे चले जाएंगे यह उम्मीद तो नहीं थी .अपना नाता दो दशक से पुराना रहा .इंडियन एक्सप्रेस ने सन 2000 में छतीसगढ़ राज्य बनने के बाद मुझे ब्यूरो के वरिष्ठ संवाददाता की जिम्मेदारी देकर भेजा था .नया राज्य आकार ले रहा था .राजनैतिक गतिविधियां भी तेज थी .विद्याचरण शुक्ल जैसे कांग्रेसी दिग्गज रायपुर में ही रहते थे .उनका दबदबा था और वे मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार थे .कांग्रेस के सामने भी बड़ा संकट था इस नए राज्य का नेतृत्व तय करने का .इस बीच इंडियन एक्सप्रेस में मैंने रायपुर से एक खबर दी कि मुख्यमंत्री अजीत जोगी बन सकते हैं .खबर में छतीसगढ़ के सामाजिक समीकरण और अजीत जोगी के सतनामी समाज के संबंध का भी हवाला था .यह खबर उस समय आई जब छतीसगढ़ में मीडिया विद्याचरण शुक्ल को भावी मुख्यमंत्री मान चुका था .अजीत जोगी दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता थे वे रायगढ़ से सांसद भी थे .पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में उन्हें मीडिया बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा था .अपना संवाद उनसे पहले से था .इस खबर को लेकर जब उनसे बात की तो उन्होंने कोई टिपण्णी करने से मना कर दि...

वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा की शिक्षा नीति ने यूपी की बिगाड़ी हालत

वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा की शिक्षा नीति ने यूपी की बिगाड़ी हालत   जिसका था सहारा, वहीं हुआ बेसहारा   लालफीताशाही डुबाएगी योगी सरकार  शिक्षक मजबूर हुए, करेंगे आत्महत्या  राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।माध्यमिक शिक्षा में 85 फीसद के भागीदार वित्तविहीन शिक्षकों की रोटी छिनने में यूपी हुकूमत ने महारथ हासिल कर ली है। 2022 के यूपी के चुनाव में मजबूर वित्तविहीन शिक्षक वर्तमान की हुकूमत को उखाड़ फेकेंगे। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कही है।  पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि तीन लाख से अधिक वित्तविहीन शिक्षकों को जान बूझकर मरने के लिए छोड़ दिया है। कोरोना वैश्विक महामारी में माध्यमिक शिक्षा को ऑन लाइन पढ़ाई में 85 फीसद की भागीदारी करने वाला शिक्षक पेट की भूख मिटाने में यूपी हुकूमत के तुगलकी फरमान से असमर्थ हो गया है। बच्चों से मिलने वाले शुल्क से वित्तविहीन शिक्षकों को सूक्ष्म धनराशि मिल जाती थी। हुकूमत की ओर से फीस नहीं लेने और लेने जैसे अलग-अलग भ्रम की स्थिति बना दी गई, जिससे फीस नहीं आई। बच्चों की फीस प...

भूख और प्यास से मजबूर आदिवासी पीते हैं नाले का गन्दा पानी

सोनभद्र का है अधिकार बिजली-पानी रोजगार लेकिन ना तो पानी मिला और ना ही बिजली   यह स्लोगन हमारे सोनभद्र के माननीय विधायक भूपेश चौबे जी का है लेकिन कुछ लोग अपनी जेब भरने के चक्कर में नहीं होने देना चाहते हैं विधायक जी के सपनों को पूरा।   भूख और प्यास से मजबूर आदिवासी पीते हैं नाले का गन्दा पानी गंगासागर चौधरी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया डाला, सोनभद्र। कोटा ग्राम सभा के डाला गांव में मुन्नीलाल पौधशाला के पास रहने वाले आदिवासी मजदूर आज भी पीते हैं नाले का पानी नहीं है उनके आसपास सौ दो सौ मीटर तक कोई हैंडपंप जबकि डाला में एक अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी है जिनके एजेंडे में यह दर्शाया जाता है कि इनके फैक्ट्री के 10 किलोमीटर के एरिया में बिजली-पानी रोजगार देना है लेकिन कंपनी कहती है की टैंकर से आसपास के सभी गांवों में पानी भेजा जाता है लेकिन इनके यहां नहीं पहुंचता इसलिए लोग पी रहे हैं नाले का पानी और डाला में बड़े पैमाने पर खनन का कारोबार होता है और सरकार को सबसे अधिक राजस्व सोनभद्र जिले से जाता है लेकिन फिर भी आदिवासी मजदूरों को नाले का पानी पीना पड़ रहा है शायद इसीलिए सबसे अधिक कुपोषण के शिका...

रेनुकुट मुर्धवा हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास गैस सिलेंडर में आग लगने से झोपड़ी हुई जल के राख

प्रेम प्रकाश गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात साढ़े 9बजे सलीम अंसारी के झोपड़ी में उस वक्त आग लग गई जब वह घर में अकेले होने के कारण खुद खाना बना रहे थे तभी अचानक गैस की पाइप चूल्हे से अलग हो जाने से सिलेंड मे आग लग गयी आग की फोर्स इतना तेज था कि पास में रहे सामानों में आग लगते हुए तुरंत झोपड़ी की छत तक पहोंच गई और झोपड़ी धु धु कर जलने लगी तभी आस पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल मच गया यह देखते हुए वहीं पास मे रह रहे पड़ोसियों ने तुरंत अपने घरों से पानी लेकर पहुंचे और आग को काबू में करने की कोशिश करनेे लगे पर सिलेंडर में आग लगे होने के कारण पानी का कोई असर नहीं हो रहा था तभी वहीं पड़ोस में रह रहे आशीष कुमार मिश्रा ने अपनी जान पर खेलते हुये सूझबूझ के साथ सिलेंडर पर गिला चादर डालते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला। तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग पर काबू पाने में रोहित मिश्रा, छोटू ,अमरेश ,मारकंडे, इन सब का भी बड़ा योगदान रहा अगर यह नहीं होते तो पड़ोस की और भी कई झोपड़ियां आग की चपेट मे आ ...

विधायक ने अन्नपूर्णा भोजनालय के पास खराब पड़े हैण्ड पम्प को तत्काल रिबोर कराने का निर्देश

विधायक ने अन्नपूर्णा भोजनालय के पास खराब पड़े हैण्ड पम्प को तत्काल रिबोर कराने का निर्देश जीतेन्द्र कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बभनी। दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने बभनी मोड़ यात्री प्रतिक्षालय पर सेवा समर्पण संस्थान ,पुलिस ,व्यापारी एंव ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे अन्नपूर्णा भोजनालय को देखा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।भोजनालय से राहगीरों को काफी सहुलियत मिल रही है।भोजनालय के समीप खराब पडे़ हैण्ड पम्प पर नजर पड़ी तो तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को फोन कर निर्देश दिया की हैण्ड पम्प को रिबोर किया जाए। दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने गुरूवार को बभनी यात्री प्रतिक्षालय मे चल रहे लंगर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान भोजन मे लगें लोगो से बात किया और कार्य को सराहा भी। लाकडाउन वैश्विक महामारी के दौरान दुसरे लोगों को भोजन कराना पुण्य का काम है ।प्रतिक्षालय के बाहर खराब पड़े हैण्ड को देखकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को फोन किया और कहा कि दो दिनो के अन्दर हैण्डपम्प रिबोर हो जाए राहगीरों को समस्या हो रहा है।

दबंग या कुंठित है योगी जी का यह अहीर थानाध्यक्ष जेठवारा प्रतापगढ़ , पीड़ित को बोलता है बाभन साले मादर.........

दबंग या कुंठित है योगी जी का यहअहीर थानाध्यक्ष जेठवारा, पीड़ित को बोलता है बाभन साले मादर.........   नीरज देव पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। पीड़ित द्वारा मदद मांगने के बाद थानाध्यक्ष जेठवारा द्वारा पीड़ित को ही जातिसूचक शब्द(बाभन साले मादर.......)का प्रयोग कर भद्दी और अपमानजनक गाली देना और धमकाने के मामले में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा सोनभद्र टीम इसकी घोर निंदा करती है व उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ बर्खास्तगी व कार्यवाही की मांग करती है ।  सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि एक पीड़ित द्वारा थाना अध्यक्ष जेठवारा विनोद यादव से फोन पर मदद मांगी गई । पीड़ित ने थानाध्यक्ष से बताया कि उसकी बहन को बहुत ही बुरी तरह पीटा गया है । वह अधमरी हो गई है और सड़क पर पड़ी है। सूचना देते ही थानाध्यक्ष जेठवारा ने फोन करने वाले युवक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने पीड़ित युवक को ही धमकी दी गई । थानाध्यक्ष द्वारा ये कृत्य बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन है। जिस प्रकार किसी दलित के खिलाफ जातिसूचक शब्द के प्रयोग पर मुकदमा द...

आखिर कब तक टिकेगा मुर्गी जाल और घटिया सामग्री से बन रहा यह शौचालय, ऐसे तो योगी जी और मोदी जी का सपना कभी ना होगा पूरा 

आखिर कब तक टिकेगा मुर्गी जाल और घटिया सामग्री से बन रहा यह शौचालय, ऐसे तो योगी जी और मोदी जी का सपना कभी ना होगा पूरा  राकेश दूबे  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  जरहां, म्यौरपुर । सोनभद्र जनपद के ब्लॉक म्योरपुर के जरहा न्याय पंचायत अन्तर्गत लीलाडेवा ग्राम पंचायत में भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों की योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019- 20 में जितने भी शौचालयों का निर्माण ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गये है सभी प्रयोग विहीन और घटिया किस्म का है सभी शौचालयों का छत व गड्ढे का छत मुर्गी के जाली का ढालकर बनाये गए है और शौचालय का दीवार का बुनियाद केवल एक ईंट का है।   तथा शौचालय का दरवाजा घटिया किस्म का है अधिकांश शौचालयों का दरवाजा तो चन्द दिनों में ही टूट गया।लाभार्थी एक बार से दो बार शौच करने गया ही नहीं कारण की उक्त शौचालयों में शौच व पानी गड्ढे में नीचे जाता ही नहीं। सारे शौचालय प्रयोग विहीन है।इस प्रकार ग्राम प्रधान के द्वारा ऐसे घटिया किस्म का शौचालय बनवाकर गरीब आदिवासियों के साथ घोर छल किया गया है और भारत सरकार के प्रति शौचालय 12000 का गमन किया ...

हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जताया विरोध,घण्टों घण्टों बिजली गुल होने से लोगों में मची अफरा-तफरी

हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जताया विरोध,घण्टों घण्टों बिजली गुल होने से लोगों में मची अफरा-तफरी राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं व रहवासियों ने गुरुवार को अघोषित बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ सैद्धांतिक विरोध प्रदर्शन किया। संगठन कार्यकर्ताओं ने गाँधीवादी तरीके से हाथों में तख्तियां लेकर बिजली की व्यवस्था को दूरस्त बनाने की अपील उच्चाधिकारीयों से की। हिंदू युवा वाहिनी के जिला कार्य समिति सदस्य समीर माली ने बिजली विभाग के मनमाने रवैये पर विरोध जताते हुए कहा कि क्षेत्र के ओबरा नगर व बिल्ली गांव में आये दिन बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। इन दिनों देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती के कारण गर्मी के मौसम में घरों में लोगों को परेशानी हो रही है। अधिकारियों द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है ऐसे में बिजली कटौती लोगों की परेशानी को और बढ़ा ...

ब्रेकिंग न्यूज़ - सोनभद्र जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप इनकी संख्या बढ़कर हुई 7

ब्रेकिंग न्यूज़ - सोनभद्र जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप इनकी संख्या बढ़कर हुई 7 सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    कोन,सोनभद्र । कोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खेमपुर के लाऊंगा टोला मे एक करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में मचा हड़कंप ।बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर कौसर अली पुत्र हकीमुद्दीन 14 दिन पहले सूरत से ट्रक के माध्यम से सोनभद्र अपने स्थायी निवास खेमपुर आया था। जब उनको सैंपलिंग जांच के लिए भेजा गया तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव  आई। जिससे लोगों में खलबली मचा दी और इस तरीके से सोनभद्र में मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एरिया को सील किया जा रहा है। और साथ ही साथ संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।

वन विभाग के नाक के नीचे हो रहा है अवैध पत्थर खनन

वन विभाग के नाक के नीचे हो रहा है अवैध पत्थर खनन    गंगासागर  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया डाला, सोनभद्र। कोटा ग्राम सभा के डाला में मुन्नीलाल पौधशाला के पास एक पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि विकास के लिए बहुत ही अच्छा है। डाला में मुन्नीलाल पौधशाला के पास कोटा ग्राम सभा द्वारा बनाई जा रही है पुलिया  अवैध खनन कर निर्माण कराए जा रहे है कोटा ग्राम पंचायत में पुलिया   लेकिन पुल के निर्माण में लगाए जा रहे हैं अवैध खनन कर पत्थर और मोटी रकम की धन उगाही की जा रही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि कि क्या वन विभाग के मुन्नीलाल पौधशाला के बगल में अवैध खनन चल रहा है और वन विभाग को इसकी जानकारी अभी तक नहीं है क्या वन विभाग के कर्मचारी वहां आंख बंद करके रहते हैं इसके पीछे क्या कारण है कहीं सेटिंग तो नहीं। कभी पेड़ कटते हैं तो कभी पत्थर खनन होता है। आखिर क्यों नहीं काबू हो पा रहा है अवैध खनन?

मुफ्त प्याऊ का शुभारंभ कर संघर्ष फ्रेंडस क्लब ने  राहगीरो को दिया नायाब तोहफ़ा 

मुफ्त प्याऊ का शुभारंभ कर संघर्ष फ्रेंडस क्लब ने  राहगीरो को दिया नायाब तोहफ़ा  राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। प्रचंड धूप नवतपा में तपती धरा पर गर्मी से व्याकुल प्यासे पथिकों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा के सौजन्य से स्थानीय बाजार सेवकामोड़ तिराहे व आर्यावर्त बैंक के पास निःशुल्कप्याऊ का शुभारंभ बुधवार को क्लब के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव द्वारा स्वर्गीय डॉ लाल मोहन श्रीवास्तव के स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी मनीराम गुप्ता एडवोकेट,शुशील कुमार जायसवाल,बनारसी जायसवाल सयुक्त रूप से प्याउ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।l वही 100 मास्क भी वितरण किया गया।   लॉकडाउन के कारण होटलो व बाजारों में पहुचने वाले ग्रामीण इलाकों से पहुंचने वाले ग्रामीणों जनता को तपती गर्मी में पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था l वर्तमान समय में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी सीमावर्ती मध्य प्रदेश से बीजपुर होते छत्तीसगढ़ झारखंड के लिए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं ।   ऐसी स्थिति में सभी को शुद्ध...

अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग से सटे बस्ती के घरों में और छत पर गिरे पत्थर के टुकड़े लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल

अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग से सटे बस्ती के घरों में और छत पर गिरे पत्थर के टुकड़े लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   ओबरा, सोनभद्र। आज खनन के क्षेत्र में पास से सटे लोगो मे कौफ है,बताते चले कि अभी 20 मई को सर्वेयर महोदय द्वारा इस खनन क्षेत्र एरिया में सब कुछ शकुशल पाया गया था ।जिस खदान में बेंच नही थी,और पत्र के द्वारा हैवी अनियंत्रित ब्लास्टिंग के बारे में भी सूचना दी गई थी। आज दोपहर करीब 1.20 मिनट पर इतनी तेज ब्लास्टिंग डियफ और जेलेटिन से की गई कि लोगों के घरों में पत्थर के कई टुकड़े छतो पर ओर उनके गौशाले के नजदीक टुकड़े टुकड़े में गिरे। दोपहर का वक्त होने के नाते सब कोई अपने घरों में थे।अन्यथा आज कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो जाती। जिसके लिए। पूर्ण जिमेदार खनन कर्ता और ब्लास्टर होते अतः श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से विनम्र आग्रह है। कि तत्काल कार्यवाही करें और हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाए।जिससे कोई घटना दुर्घटना न होने पाए। शुभम पटेल पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य हिन्दू युवा वाहिनी, सोनभद्र द्वारा कई बार यह मामला उठाया गया और कहा गया कि गाँव के लोगो मे डर हमेश...