सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय समागम जोधपुर में होगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समापन संबोधन और भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन- डॉ०के० लक्ष्मण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जोधपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण की अध्यक्षता में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के इस राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के 9 सितंबर को होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव होंगे, वही 10 सितंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी मौजूद रहेंगे। 8 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहां आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। समापन सत्र के बाद अमित शाह जी जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।  भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण ने बताया कि 2015 में गठन के बाद से ओबीसी मोर्चा ने अपने 7 सालों की विकास यात्रा में बहुत प्रगति की है और आज देश के 818 संगठन जिलों के 12705 मंडलों तक अपनी पहुंच स्थापित किए

संघर्षों से भरा रहा है महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जीवन: नवीन गोयल

  द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मनाई गई खुशी नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सेक्टर-38 में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, राहगिरों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं। आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रमाण है। यह विजय अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ करने वाली है। निश्चित रूप से उनका राष्ट्रपति बनना जनजातीय समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दुखों, संघर्षों और समर्पण से भरी रही है। पति और दो बच्चों की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी संघषपूर्ण रही है। एक

मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव

  सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ को दिखाई झंडी प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।  समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्राध्यापक से पदोन्नत हुए चार प्राचार्यों ने संभाला कार्यभार

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरूग्राम:  हरियाणा सरकार ने हाल ही में 73 कॉलेज प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर नियुक्ति दी थी जिनमे 5 नवनियुक्त प्राचार्य द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम से हैं। आज इस महाविद्यालय के चार प्राचार्यों  ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ रणधीर सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम के प्राचार्य का पदभार संभाला। डॉ रीटा शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय बादली,अलका गुलाटी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ तथा अशोक वर्मा ने राजकीय महाविद्यालय छारा के प्राचार्य का पदभार संभाला।मीनाक्षी गिरि  राजकीय महाविद्यालय बावल के प्राचार्य का कार्यभार संभालेगी।बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने क्लास सी कर्मचारियों का तबादला भी साथ साथ कर दिया है।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 न गुरुग्राम स्थानांतरित किया गया है।आज इन महाविद्यालयों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी से उत्साहित वैश्य समाज अब पंचायत चुनाव में भी उतरेगा जोर-शोर से : प्रदीप अग्रवाल

निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक ही संभालेंगे पंचायत चुनाव का कार्यभार : राजेश सिंगला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़। निकाय चुनाव के शोर के बीच प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही पंचायत चुनाव के संकेत भी दे दिए है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, हालांकि अभी तारीखों की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। अग्रवाल वैश्य समाज चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने निकाय चुनाव के उपरांत ही होने वाले पंचायत चुनावों का समर्थन करते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में 4 सीट बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित रहेंगी और 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में आरक्षित सीटों के अलावा 1 से भाग होने वाली सीट पुरुष की रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति में 1 से भाग होने वाली सभी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगी और पिछले 2 चुनाव से जो सीट एक ही वर्ग में है उसमें बदलाव अनिवार्य होगा। वहीं ग्

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने ट्रायोन-जैडएफएैस लाँच किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ ।सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की पीला तना छेदक कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होते रहे हैं। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित- ट्रायोन-जैडएफएैस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।  ट्रायोन-जैडएफएैस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉम्र्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन-जैडएफएैस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक डब्ल्यूडीजी फॉम्र्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका  उपयोग  करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जड़ों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होती है।  ट्रायोन-जैडएफएै

अमेजन ट्रकिंग पार्टनर सुनिश्चित कर रहे हैं समय पर डिलीवरी

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।जैसे-जैसे देश भर में लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ और बढ़ रहें  हैं, अमेजऩ जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कई बिजनेस करने वाले अमेजन के साथ अपने व्यवसाय का निर्माण करने और उसे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। खुर्शीद अहमद भट् अमेजऩ के लिए लेह स्थित थर्ड- पार्टी ट्रकिंग सेवा प्रदान करने व अमेजन से जुड़ कर अपने व्यवसाय बढ़ाने वालों में से एक है।  लेह में निरंतर ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करने के सपने को साकार करने के लिए, ईटीएन सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर खुर्शीद ने 2020 में अटल टनल के माध्यम से मानेसर से लेह तक अमेजन के साथ मिल कर डिलीवरी पैकेज पहुंचाने में अमेजन की मदद करने की। देश में सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों में से एक होने के बावजूद, उन्होंने लेह के लोगों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करना और उन्हें देश के बाकी हिस्सों से जोडऩा जारी रखा। इसने उनको न केवल हिमालय की गोद में समय पर डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हिम्मत दी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा किए।

11/06/2022 को पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छबील एवं प्रसाद वितरण

  गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम ।पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा 11-06-2022 (शनिवार) को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री बोधराज सीकरी, प्रधान, श्री ओम प्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ उप-प्रधान और रामलाल ग्रोवर, महासचिव एवं संगठन के अन्य सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा गुरुग्राम शहर के विभिन्न स्थानो पर, जिनकी सूची इस प्रकार है, पर छबील और भण्डारे का आयोजन किया गया : (1) कृष्ण मंदिर, 4/8, मरला (2) कृष्ण मंदिर, अर्जुन नगर (3) गीता भवन, न्यू कॉलोनी (4) श्याम मंदिर, न्यू कॉलोनी (5) सुशांत लोक, सी-ब्लाक, मेन गेट (6) पंचमुखी मंदिर, सेक्टर-7, एक्सटेंशन (7) चिंतपूर्णी मंदिर, ओल्ड रेलवे रोड (8) हनुमान मंदिर, मदनपुरी (9) राम मंदिर, प्रताप नगर (10) उदयभान देवी मंदिर, भीम नगर (11) ज्योति पार्क रोड (श्री राजकुमार कथूरिया जी का ऑफिस) (12) गंगा गिरी कुटिया, बसई रोड (13) सेक्टर-38 (आयोजक – श्री लोकेश आहूजा) (14) सेक्टर-23 (आयोजक-श्री यशवंत चुघ) (15) मंदिर श्री बाला जी (हनुमानजी) महाराज, शिवाजी नगर  और 16) वाटिका सोसाययटी सेक्टर 49  में संगठन द्वारा शर्बत एवं भै-आलू प्रसाद का वितरण किया गय

मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूकता और शुरुआती जांच कराने के लिए समर्पित केंद्र खोला गया

भारतीय युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है तंबाकू का सेवन अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। तंबाकू का सेवन कैंसर, कार्डियक समस्याएं और स्ट्रोक समेत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर की रुग्णता और मृत्यु दर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और लोगों को कई सारी बीमारियों के इस बड़े बचावकारी कारण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी तरह का पहला 'टोबैको अवेयरनेस एंड अर्ली डिटेक्शन केयर' शुरू करने की घोषणा की।  यह विशेष क्लिनिक धूम्रपान करने वालों को भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए शुरुआती जांच कराने और डायग्नोसिस कराने के लिए समर्पित रहेगा। यह क्लिनिक अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. रविंदर गेरा तथा मेडिकल आॅन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. भुवन चुघ के अलावा कई अन्य हस्तियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को धूम्रपान तथा चबाने वाले तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बत

हसीजा हॉस्पिटल ने टाका हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित अग्रणी ट्रॉमा केयर सेंटर हसीजा हॉस्पिटल ने सोनीपत एवं आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता की किफायती सर्जिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए हेल्थकेयर स्टार्ट-अप टाका हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। अब से अस्पताल मरीजों को कई तरह की सर्जरी जैसे गॉल ब्लैडर स्टोन रिमुवल, हर्निया रिपेयर या रिमुवल  अपेन्डिक्स रिमुवल, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ये सभी सर्जरियां आधुनिक लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएंगी। इस तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और मरीज जल्दी ठीक होता है। डॉ ईश हसीजा, हसीजा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि हमने मरीजों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की है। हम सोनीपत एवं आस-पास के लोगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हम पर भरोसा बनाए रखा है। स्वास्थ्यसेवाओं में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो इस क्षेत्र में कई खामियां थीं, लेकिन हमने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाकर इन खामियों को दूर किया है

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विजन 2025 का अनावरण किया

    लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़। भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।  कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।  डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है। डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर भी साइन किया है

माइंडरे इंडिया के नए इनोवेशन एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन के साथ ट्यूलिप हॉस्पिटल में रोगी की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत ।माइंडरे, मेडिकल उपकरणों और समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाताओं में से एक, सोनीपत, हरियाणा के ट्यूलिप हॉस्पिटल में अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन को संचालित किया है, जो आईसीयू को डिजिटल बनाने के मामले में एक आदर्श और बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस प्रयास का उद्देश्य महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेवाओं को विस्तार प्रदान करना है ताकि मरीजों के लिए उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। एम-कनेक्ट समाधान से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाने के माध्यम से सोनीपत के दूरस्थ क्षेत्र में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं पर करीबी नजर रख सकते हैं ताकि मरीज को पूरी तरह से सुरक्षा और हेल्थकेयर उपलब्ध हो सके। ट्यूलिप हॉस्पिटल, सोनीपत के केंद्र में स्थित अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दो यूनिट्स और 200 से अधिक बेड के साथ समुदाय की सेवा करने वाले प्रमुख चिकित्सा देखभाल प्रदाताओं में से एक है। हाल ही में हॉस्पिटल ने अपने सेंटर में एक नए ई-आईसीयू का उद्घाटन किया, जिसमें माइंडरे इंडिया के नवीनतम हाई-एंड लाइफ-सेविंग डिवाइस शामिल हैं, को लगाया गया है, जिसमें र

महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से मिला आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मिला जो इस प्रकार से है:   परमोशन लिस्ट को तुरन्त जारी किया जाए, मेवात में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए अलग से ट्रांसफर, पॉलिसी बनाई जाए,  नर्सिंग अमले को केन्द्र की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए केंद्र की तर्ज पर 7200 रूपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए चीफ़ नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को डी एम ई आर में अध्यापन कार्य के लिए विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत कोटा के तहत मर्ज किया जाए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ, चेयर पर्सन सुनीता, महासचिव संतोष अहलावत,सह सचिव आशीष राठी,प्रेस सचिव कमल चोपड़ा, कैशियर नरेश,शारदाव अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा के 5 लाख छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में ढेरों खूबियां

अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस हैं। नामचीन कंपनी का यह टैबलेट 8.7 इंच का है जिसकी कीमत करीब साढे बारह हजार रुपए है। इस पूरी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटिरियल शामिल हैं। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) पर आधारित है ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसमें किताबें, पीडीएफ, कंटेंट वीडियो/ऑडियो तथा अन्य डिजिटल कंटेट है। इसके साथ ही इसमें असेस्मेंट और टेस्टिंग टूल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेस्ट मैटिरयल तथा ई-पाठशाला, एनओआरईआर, एनसीईआरटी सॉल्यूशन, फ्री सॉल्यूशन ऑफ एनसीईआरटी इत्यादि ऐप मौजूद हैं।   हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैबलेट में ऑनलाइन एक्टिविटी के लि

चौक चौराहों का नाम बदलने से गुरुग्राम का कितना होगा विकास

  क्या जनता को बताएगी सरकार : पंकज डावर नगर निगम ने 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है पास गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुड़गांव:  भाजपा की सरकार विकास के मुद्दे से आम जनता को भ्रमित करने के लिए सिर्फ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर का कहना है कि एक दिन पहले ही नगर निगम में हुई बैठक में आम जनता को गुमराह करने वाला बजट पास किया गया है, इसमें 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का फरमान जारी कर दिया गया, प्रदेश की सरकार से उनका सवाल है कि क्या सरकार आम जनता को बताएगी कि चौक चौराहों के नाम बदलने से आम जनता का कितना विकास होगा, पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार इस गर्मी में गुरुग्राम वासियों को बिजली पानी तक मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, बिजली के लग रहे कट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, आम जनता रोजाना नगर निगम के किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, बावजूद इसके निगम आम जनता को बिजली पानी मुहैया कराने का काम करें लेकिन

महिला शक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है सुहानी बजाज: नवीन गोयल

सुहानी की कहानी बायोग्राफी पुस्तक का किया गया विमोचन मेयर मधु आजाद के निवास पर हुआ विमोचन कार्यक्रम प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। जीवन की जद्दोजहद के बीच खुद को साबित करते हुए समाज में मजबूती के साथ खड़ी हुई एक आम महिला सुहानी द्वारा अपने जीवन में लिखी पुस्तक सुहानी की कहानी का विमोचन गुरुवार को यहां मेयर मधु आजाद के निवास पर किया गया।  इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि एक महिला का जीवन सदा संघर्ष में बीतता है। संघर्ष भरे जीवन के बाद भी बहुत कर सकती है। यह सुहानी जी ने साबित कर दिया है। हर किसी को यह पुस्तक पढऩी चाहिए, ताकि वे सुहानी के जीवन से प्रेरित होकर खुद के जीवन में बदलाव ला सकें।  अपनी पुस्तक के बारे में सुहानी बजाज ने बताया कि यह उनके व्यक्तिगत जीवन पर आधारित हकीकत पर लिखी गई है। यह मोटिवेशनल पुस्तक है। इससे औरतें बहुत कुछ सीख सकती हैं। जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। सुहानी बजाज के मुताबिक वह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं और यूपी के सहारनपुर में उनका विवाह हुआ था। शादी की 20वीं सालगिरह मनाने के दो महीने बाद वह 40

मंदिर निर्माण में सैन समाज के लोगों ने लिया बढ चढकर हिस्सा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बहादुरगढ । बहादुरगढ से कुछ दूरी पर बसे हरियाणा के महेंदीपुर डबोदा गांव मंे सैन समाज ने मंदिर का निर्माण कर समाज और धर्म के प्रति अपनी भावना प्रकट की। समाज और मंदिर की देखभाल करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि अपने समाज को एक सूत्र में पिरोने के मकशद से उन्होंने अपने परिवार के विभिन्न सदस्यों से अपने पूर्वज दादा जोहड का एक मंदिर सभी के सहयोग से बनाने को लेकर चर्चा की थी। जिसको साकार होने में लगभग 7 माह से अधिक का समय लग गया। चंदगीराम के पुत्र दयानंद के छोटे भाई महेन्द्र ने बताया कि उनके यहां परंपरा थी कि साल में एक बार दादा जोहड वाले के नाम पर   समाज के सभी परिवार के सदस्य मिलकर भंडारे का आयोजन करते थें। यह भंडारा पिछले कई सालों से नहीं हो पा रहा। इसी को सोच को रखते हुए उन्होंने दादा जोहड वाले के नाम पर मंदिर बनाने का प्रयास किया। जिसमे उनको सफलता मिली। मंदिर में दादा जोहड वाले की चरण पादुका को हरिद्वार में स्नान करवा मंदिर मैं स्थपित किया गया।  इस मौके पर गांव के पंडित जय प्रकाश ने हवन व अन्य पूजन करने का काम किया। इस शुभ अवसर पर दयानंद के पुत्र  विजय कुमार, सुल

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

पर्यावरण हित में कार्य करना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य: नवीन गोयल

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा में स्नेहलता सिंह को बनाया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने भाजपा हरियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से विचार-विमर्श करके कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता सिंह को सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।  नवीन गोयल ने स्नेहलता सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि पार्टी के हित में वे लगातार पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करेंगी, ऐसी उम्मीद है। जिस तरह से अब से पहले वे काम करती रही हैं, अब दायित्व मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उनके काम का मूल्यांकन भी होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता के रूप में हर पदाधिकारी यहां काम करता है। पार्टी की नीतियां भी हैं और देश, समाजहित में काम करने की अच्छी नीयत भी। इसलिए यहां हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है तो वहीं केंद्र में यहां के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह यहां

हजारों समर्थकों के साथ आप के हुए विनोद नंबरदार

सांसद सुशील गुप्ता ने दिलाई सदस्यता सुशील गुप्ता ने दिया बड़ा आश्वासन  कहा अशोक तंवर और विनोद नंबरदार को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव । अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजसेवी विनोद नंबरदार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी की ओर से विनोद नंबरदार की जॉइनिंग के लिए शहर में एक भव्य रैली निकाली गई।  यह रैली दिल्ली बॉर्डर से हजारों वाहनों के हुजूम के साथ शीतला माता मंदिर के नजदीक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने विनोद नंबरदार और उनके सभी समर्थकों को आम आदमी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।  इस मौके पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि विनोद नंबरदार ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी में एंट्री की है, इससे साफ है कि अब हरियाणा में भी बदलाव की आंधी चलनी शुरू हो गई है। हरियाणा में हर रोज हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी से जुड़े डॉक्टर अशोक तंवर के पास राजनीति का