सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दर्दनाक हादसा: नाडी में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत

राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मसूदा। शेरगढ़ पंचायत के बाड़ोता का बाडिया गांव में शुक्रवार को मासूम भाई-बहन की नाडी में डूबने से मौत हो गई। दोनों नाडी के पास गए थे जहां पैर फिसलने से दोनों पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने मसूदा पुलिस ने बच्चों को पानी से निकालकर मसूदा राजकीय सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया  जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्राम बाडोता का बाड़िया में शुक्रवार को बारह वर्षीय पुत्री कंचन एवं आठ वर्षीय पुत्र शिवराज को अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित नाडी पर  घर पर बिना बताए चले गए। जहां बरसात होने से मिट्टी के गीली होने से दोनों भाई बहन अचानक फिसल गए एवं नाडी में गिर गए जहां दोनों भाई बहन पानी में डूब गए। मसूदा से वह घर लौटा तो बच्चे घर पर नहीं मिले। जिस पर बच्चों को ढूंढने के लिए नाडी के पास गया तो मौके पर बच्चे की चप्पल दिखाई देने से पानी में तलाश करने पर बच्चे पानी में डूबे मिले। जिस पर ग्रामीणों की मदद से बच्चों को नाडी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मसूदा पुलिस दोनों बच्चों को मसूदा चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने  दोनों मृत घोषित कर दिया। शाम होन

नारी शक्ति को 1500 रूपये देना सरकार की प्राथमिकता

   भाजपा को आटे दाल का भाव लोकसभा चुनाव में लग रहा  पता  विवेक अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   शिमला:  हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं को ₹1500 देना कांग्रेस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में महिलाओं को ₹1500 मिलना शुरू हो गए हैं, शेष हिमाचल में फॉर्म भरे जा रहे हैं, चुनाव के संपन्न होते ही महिलाओं के खाते में ₹1500 सरकार डालेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो यह पूछ रही थी कि ₹1500 कब मिलेंगे अब जब मिल रहे हैं तो चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर गई है, कि यह पैसे महिला को नहीं मिलने चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि भाजपा के नेता बताएं कि क्यों गए महिलाओं के विरोध में चुनाव आयोग के पास?  मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा है और फॉर्म भरे जा रहे हैं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा तो कर्मचारी विरोधी चेहरा दिखा रही है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कुटलैहड़ क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा के समर्थन में वो

इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है जो विश्वनीय है और कोई भी साइड इफेक्ट व दुष्प्रभाव नही है। डॉक्टर ललित गोला

सतबीर शर्मा,   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम । गुरुग्राम में इलेक्ट्रोपैथी विज्ञान द्धारा  सभी को विश्वसनीय चिकत्सा  दी जाती है डॉक्टर ललित गोला का कहना है की मानव इलाज की  सबसे ज्यादा कारगर विधि है मानव शरीर को बिना कोई नुकसान किए पूर्ण  इलाज करती है विधि नई है मगर मरीजों को बहुत भा रही है जो भी मरीज एक बार इलाज करवा कर जाता है वह पूर्ण रूप से ठीक होकर जाता हैं इलेक्ट्रोपैथी विधि को अभी तक की सबसे  उन्नत चिकत्सा विधि  माना जाता है इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा विज्ञान की सबसे कम उम्र की प्राकृतिक चिकत्सा है  इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट दुष्प्रभाव नहीं है इलेक्टोपैथी दवाई कम खर्चीली है गलती से दी गई इलेक्टोपैथी दवा भी शरीर को कोई हानि नहीं करती है इलेक्टोपैथि  दवाई आसानी से ली जाती है   यह सरल है  अधिक  परहेज नहीं है प्रकृति से जुड़ी हुई ऑर्गेनिक चिकित्सा है इलेक्ट्रोपैथी सस्ती है  एलोपैथिक पर  पानी की तरह पैसा बहता है गरीब इंसान भी इलेक्ट्रोपैथी इलाज आसानी से करा सकता है इलाज विश्वनीय है सस्ता है मरीज को कोई भी दवाई के साथ कोई भी परहेज

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का किया स्वागत :मुकेश डागर कोच

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरुग्राम आज कोर्ट परिसर में स्थित बार एसोसिएशन ऑफिस में आम आदमी पार्टी की टीम ने मुकेश डागर की अध्यक्षता में नव निर्वाचित बार एसोसिएशन की टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने आज अपने साथियों के साथ गुड़गांव कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव, वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव, सचिव सत्यनारायण राव और जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका खन्ना के साथ बार काउंसिल के अन्य सदस्यों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया| मुकेश डागर कोच ने नवनिर्वाचित टीम से यह उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित टीम बार काउंसिल की भलाई के साथ-साथ सामान्य जनता के लिए न्याय को सुलभ, सस्ता और सरल करने पर भी जोर देगी। नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव ने पूरी टीम की तरफ से विश्वास दिलाया की यह नवनिर्वाचित टीम अधिवक्ताओं की भलाई के साथ-साथ आम आदमी को सस्ता और सुल

गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राहुल धनखड़ के प्रचार में भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव फूले । मुकाबले में दूर दूर कोई नही ।

  सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  गुरुग्राम   जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव   15 दिसम्बर को होने जा रहे है । सभी अपने अपने साथियों के साथ प्रचार में लगे है गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव  में राहुल  धनखड़  के प्रचार में  भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव  फूले ।  मुकाबले में दूर दूर कोई  नही ।  आज राहुल धनखड़ के साथियों इकट्ठे होकर  एक जुटता का संदेश दे दिया। आज गुरुग्राम बार की 300 से भी ज्यादा महिला अधिवक्ता राहुल के साथ  खड़ी दिखाई दी। राहुल धनखड़ गुरुग्राम बार में सेक्रेट्री का चुनाव लड़ रहे है । उन्होंने आज दिखा दिया की उसके साथी वह साथी है जो लास्ट तक उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में साथ देंगे। राहुल का हर साथी अपने दस दस साथियों के वोट भी डलवाएगा। अब मंजिल दूर नहीं है इंतजार है गुरुग्राम बार के अधिवक्ताओं को इंतजार है 15 दिसंबर का जिस दिन जीत की ओपचारिक घोषणा के साथ राहुल बाहर निकलेंगे। राहुल धनकड़ सेक्रेटरी उम्मीदवार का कहना है की  के सेक्रेटरी का चुनाव अब मेरे अधिवक्ता मित्रो ने  एक तरफा कर दिया  है  उन्हे लगता है उनके मुकाबले में कोई भी दूर दूर तक नहीं है

गुडग़ांव विकास मंच के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए राजकुमार त्यागी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम: सामाजिक संस्था गुडग़ांव विकास मंच के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें बादशाहपुर निवासी समाजसेवी राजकुमार त्यागी को अध्यक्ष चुना गया। मंच के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा समेत अनेक लोगों ने राजकुमार त्यागी को शुभकामनाएं दीं।  राजकुमार त्यागी 1998 से संस्था के साथ निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उनका चयन संस्था के संरक्षक कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस द्वारा किया गया है। जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे समाज ने गुडग़ांव के विकास के लिए दी है, उसको मैं बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। इसके लिए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि हमारे यहां प्रत्येक वर्ष सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव होते हैं। हेड़-हेड़ी पटौदी गौशाला के संचालक श्री श्री 1008 राजगिरी जी महाराज मुख्य रूप से मौजूद थे।  कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस ने गुरुग्राम के निर्माण में गुडग़ांव विकास मंच की क्या भूमिका हो

किन्नू की छात्रा दिव्यंका ने अंडर-19 छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता मेंकिया ऑल राउंड प्रदर्शन।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू की छात्रा दिव्यंका ने अंडर-19 छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए । चक्का फेंक में गोल्ड मेडल । 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल लिया । इसके साथ-साथ  ताई  कमांडो में सिल्वर मेडल और बॉक्सिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस छात्रा ने वॉलीबॉल में भी अपने दमदार खेल से रामपुर जॉन को सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई । दिव्यंका राज्य स्तर में जिला शिमला का प्रतिनिधित्व एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में करेगी । यह छात्रा सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है । इस छात्रा के ऑलराउंड प्रदर्शन से जिला शिमला एडीपीओ श्री संतोष चौहान जी भी बहुत प्रभावित हुए । प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम कुमार जी ने इस छात्रा  के  उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दि  है। यह जानकारी स्कूल के डीपी दुर्गा प्रसाद ने दी ।

खरगा स्कूल की छात्रा गुनगुन का राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   निरमंड :  रा0व0मा0वि0 गडसा कुल्लू में संपन्न हुई 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं के जिला स्तरीय  खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा की छात्रा गुनगुन का वॉलीबॉल में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है! विद्यालय के प्रधानाचार्य नरोत्तम राम, एसएससी के प्रधान सुभाष ठाकुर, ने गुनगुन को बधाई दी है!  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बात करने पर गुनगुन ने इस उपलब्धि का  श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय  विद्यालय के डीपीई संतोष चौहान,पीईटी बलदेव नेगी व सभी अध्यापकों को दिया! विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक  अजीत डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय पहुंचने पर गुनगुन का जोरदार स्वागत किया गया!

मजदूरों के हक-हकुक की रक्षा करना इंटक की प्राधमिकता :- बाबा हरदीप सिंह

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:  इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि मजदूरों के हक-हकूक की रक्षा करना इंटक की प्राथमिकता रहेगी। इंटक मजदूर हित में निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इंटक मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी। बाबा हरदीप शनिवार को लाहुल घाटी का दौरा करने के बाद मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को केलंग में उप मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री को ट्रांसपोर्ट से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। बाबा हरदीप ने कहा कि जल्द ही शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों के हित में निणर्य लिए जाएंगे। बैठक में मजदूरों के लिए स्थायी नीति बनाने के करेंगे प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि मजूदरों के हितो की रक्षा की जाएगी।  कर्मचारियों को न्याय दिलवाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी। इंटक प्रदेश प्रवक्ता डीआर जोशी ने कहा कि अध्यक्ष बाबा हरदीप के नेतृत्व में इंटक मजबूत है और कांग्रेस

गुड़गांव में एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन

ईएनटी, बालचिकित्सक, छाती विशेषज्ञ 200 डॉक्टरों ने भाग लिया  प्रिया पट वाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव  1 अक्टूबर एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इनका इलाज तभी हो सकता है अगर चिकित्सकों को नवीनतम उपचार की जानकारी हो l रविवार 1 अक्टूबर को ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव ने एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन कियाl ईएनटी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने बताया विविध स्पेशलिटी से 200 से अधिक डॉक्टर ने दिल्ली,गुड़गांव, फ़रीदाबाद से आकर सीख लीl बढ़ते प्रदूषण, गतिहीन जीवन शैली, इनडोर एलर्जी की वजह से एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इसका इलाज और रोकथाम दोनो बेहत जरूरी है। ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने खुशी जताई कि गुड़गांव अब मेडिकल हब बन गया है और लोग दूर दूर से इलाज के लिए यहां आते हैंl गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र राय ने एलर्जिक फंगल राइनो साइनसाइटिस के बारे में बताया, डॉ संदीप नायर छाती विशेषज्ञ और बाल चिकित्सक डॉ धीरेन गुप्ता ने दमा का इलाज और रोक्थाम की जानकारी दी l  डॉ सारिका वर्मा ने एलर्जी और इम्यूनोथेरेपी के बारे में जाग्रुक कियाl डॉ. आलोक अग्रवाल ने कान की बिमारी के बारे में ले

एसएफआई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में हुआ सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को एस एफ आई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में संपन हुआ। जिसमें जिला सचिव साथी अनिल ठाकुर तथा लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी शामिल रहे ,सम्मेलन में 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।    सम्मेलन का आरंभ "स्वाधीनता जनवाद व समाजवाद" के नारों के साथ हुआ साथ ही भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्धघाटन जिला सचिव अनिल ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी डेलिगेट साथियों को देश दुनिया में हो रही घटनाओं से अवगत करवाया और उन घटनाओं का छात्रों से क्या संबंध है इसपर चर्चा करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया। साथ ही लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी ने आनी कॉलेज में एसएफआई के इतिहास के बारे में पूरी बात रखी। राहुल विद्यार्थी ने कहा की आनी महाविद्यालय में एसएफआई ने हमेशा से छात्रों के मुद्दों को उठाते हुए आंदोलन खड़ा किया है।    सम्मेलन में छात्राओं की छात्र आंदोलन में भूमिका , न्यू एजुकेशन पॉलिसी , महाविद्यालय के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को लेकर गहन चर्च

कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली में किया गया वृक्षारोपण

   सुशील कुमार, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, कुमारसैन शिमला:  हिमाचल प्रदेश, शिमला तहसील कुमारसैन की जंजैली  पंचायत में वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान  शिव राम बाली , वन रक्षक कुसुम शर्मा, मदन लाल, बलबीर ,अशोक कुमार,आशु व स्थानीय महिलाओं ने वृक्षारोपण किया, जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे-बान, दाडु,देवदार आदि के पौधे डी पी एफ आहार सी/32 में लगाए गए। इस मौके पर प्रधान शिव राम बाली नें लोगों को वनों के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया और जंगल को आग से बचाने की अपील की। जबकि वन रक्षक कुसुम शर्मा ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। कुसुम शर्मा नें कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार है और यही वह धन है जो हम आने वाली पीढ़ी को धन व जीवन के रुप दे सकते हैं। कुसुम नें यह भी लोगों से अपील की कि वे वृक्षारोपण के दौरान लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल व सुरक्षा अपने परिवार की तरह करें। इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी लोगों  व पंचायत प्रधान का वन रक्षक ने विशेष रूप से धन्यवाद किया।

अधिवक्ता पंकज दहिया को मिली करणी सेना में युवा शक्ति गुरुग्राम जिला अध्यक्ष की कमान

गुरुग्राम : राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले अधिवक्ता पंकज दहिया को करणी सेना राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल और  प्रदेश युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल राणा की अनुशंसा पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने युवा शक्ति का जिला अध्यक्ष गुरुग्राम नियुक्त किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा शक्ति जिला अध्यक्ष गुरुग्राम के नाते पूरे जिले में करणी सेना का गठन करने का कार्य अधिवक्ता पंकज दहिया को दिया है। और आशा की  है कि सभी करणी सैनिकों को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  गुरुग्राम के बसई गांव निवासी अधिवक्ता पंकज दहिया ने कहां की मुझे जो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूर्ण निष्ठा और इमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा। संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। मुझे आज प्रसंता है और मैं सभी अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।

ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय समागम जोधपुर में होगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समापन संबोधन और भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन- डॉ०के० लक्ष्मण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जोधपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण की अध्यक्षता में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के इस राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के 9 सितंबर को होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव होंगे, वही 10 सितंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी मौजूद रहेंगे। 8 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहां आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। समापन सत्र के बाद अमित शाह जी जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।  भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ० के० लक्ष्मण ने बताया कि 2015 में गठन के बाद से ओबीसी मोर्चा ने अपने 7 सालों की विकास यात्रा में बहुत प्रगति की है और आज देश के 818 संगठन जिलों के 12705 मंडलों तक अपनी पहुंच स्थापित किए

संघर्षों से भरा रहा है महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जीवन: नवीन गोयल

  द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मनाई गई खुशी नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सेक्टर-38 में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, राहगिरों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं। आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रमाण है। यह विजय अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ करने वाली है। निश्चित रूप से उनका राष्ट्रपति बनना जनजातीय समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दुखों, संघर्षों और समर्पण से भरी रही है। पति और दो बच्चों की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी संघषपूर्ण रही है। एक

मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव

  सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ को दिखाई झंडी प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।  समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्राध्यापक से पदोन्नत हुए चार प्राचार्यों ने संभाला कार्यभार

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरूग्राम:  हरियाणा सरकार ने हाल ही में 73 कॉलेज प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर नियुक्ति दी थी जिनमे 5 नवनियुक्त प्राचार्य द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम से हैं। आज इस महाविद्यालय के चार प्राचार्यों  ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ रणधीर सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम के प्राचार्य का पदभार संभाला। डॉ रीटा शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय बादली,अलका गुलाटी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ तथा अशोक वर्मा ने राजकीय महाविद्यालय छारा के प्राचार्य का पदभार संभाला।मीनाक्षी गिरि  राजकीय महाविद्यालय बावल के प्राचार्य का कार्यभार संभालेगी।बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने क्लास सी कर्मचारियों का तबादला भी साथ साथ कर दिया है।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 न गुरुग्राम स्थानांतरित किया गया है।आज इन महाविद्यालयों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी से उत्साहित वैश्य समाज अब पंचायत चुनाव में भी उतरेगा जोर-शोर से : प्रदीप अग्रवाल

निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक ही संभालेंगे पंचायत चुनाव का कार्यभार : राजेश सिंगला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़। निकाय चुनाव के शोर के बीच प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही पंचायत चुनाव के संकेत भी दे दिए है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, हालांकि अभी तारीखों की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। अग्रवाल वैश्य समाज चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने निकाय चुनाव के उपरांत ही होने वाले पंचायत चुनावों का समर्थन करते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में 4 सीट बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित रहेंगी और 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में आरक्षित सीटों के अलावा 1 से भाग होने वाली सीट पुरुष की रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति में 1 से भाग होने वाली सभी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगी और पिछले 2 चुनाव से जो सीट एक ही वर्ग में है उसमें बदलाव अनिवार्य होगा। वहीं ग्

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने ट्रायोन-जैडएफएैस लाँच किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ ।सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की पीला तना छेदक कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होते रहे हैं। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित- ट्रायोन-जैडएफएैस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।  ट्रायोन-जैडएफएैस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉम्र्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन-जैडएफएैस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक डब्ल्यूडीजी फॉम्र्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका  उपयोग  करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जड़ों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होती है।  ट्रायोन-जैडएफएै

अमेजन ट्रकिंग पार्टनर सुनिश्चित कर रहे हैं समय पर डिलीवरी

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।जैसे-जैसे देश भर में लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ और बढ़ रहें  हैं, अमेजऩ जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कई बिजनेस करने वाले अमेजन के साथ अपने व्यवसाय का निर्माण करने और उसे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। खुर्शीद अहमद भट् अमेजऩ के लिए लेह स्थित थर्ड- पार्टी ट्रकिंग सेवा प्रदान करने व अमेजन से जुड़ कर अपने व्यवसाय बढ़ाने वालों में से एक है।  लेह में निरंतर ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करने के सपने को साकार करने के लिए, ईटीएन सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर खुर्शीद ने 2020 में अटल टनल के माध्यम से मानेसर से लेह तक अमेजन के साथ मिल कर डिलीवरी पैकेज पहुंचाने में अमेजन की मदद करने की। देश में सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों में से एक होने के बावजूद, उन्होंने लेह के लोगों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करना और उन्हें देश के बाकी हिस्सों से जोडऩा जारी रखा। इसने उनको न केवल हिमालय की गोद में समय पर डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हिम्मत दी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा किए।